![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78652609/photo-78652609.jpg)
Tuesday, October 13, 2020
महेंद्र सिंह धोनी ने सैम करन को बताया कम्प्लीट क्रिकेटर, दिल खोलकर की तारीफ October 13, 2020 at 05:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78652609/photo-78652609.jpg)
क्या महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया अंपायर पर 'दबाव', फैंस हुए नाराज October 13, 2020 at 04:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78651850/photo-78651850.jpg)
सीएसके के ऑलराउंडर ने कहा- डु प्लेसिस के साथ बैटिंग की शुरुआत करना सरप्राइज; मनीष पांडे का रन आउट रहा टर्निंग पॉइंट October 13, 2020 at 06:14PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/bravo-curran_1602648634.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने फैसलों से सभी को चौंकाते रहते हैं। ऐसा ही उन्होंने आईपीएल के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया। धोनी ने फाफ डु प्लेसिस के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए शेन वॉटसन की जगह युवा ऑलराउंडर सैम करन को भेजा। मैच में शेन वॉटसन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उनका फैसला सही साबित हुआ। करन और वॉटसन दोनों ने टीम के लिए उपयोगी पारियां खेलीं।
धोनी के फैसले पर करन ने कहा कि डु प्लेसिस के साथ बैटिंग की शुरुआत करना मेरे लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हमारे लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी था। मुझे खुशी है कि रिजल्ट हमारे फेवर में रहा। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के मनीष पांडे का रन आउट टर्निंग पॉइंट रहा।
ब्रावो की फील्डिंग की तारीफ की
मैच के बाद चेन्नई के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रावो द्वारा किया गया रन आउट काफी अहम साबित हुआ। मुझे पहले भी टॉप ऑर्डर पर बैटिंग के लिए भेजा गया, लेकिन यहां ओपनिंग करते हुए मैंने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया, यह मेरे लिए खुशी की बात है।
धोनी बोले- करन कम्पलीट क्रिकेटर
धोनी ने करन की तारीफ करते हुए कहा कि सैम करन एक कम्पलीट क्रिकेटर हैं। टीम को हमेशा एक सीमिंग ऑलराउंडर की जरूरत होती है और करन स्पिन को भी अच्छा खेलते हैं। वे हमें अहम 15 से 45 रन भी बनाकर देते हैं, जो रिजल्ट के लिए अहम साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज का होना टीम के लिए हमेशा अच्छा होता है।
सीजन में पहली बार टारगेट देकर जीती चेन्नई
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई पहली बार टारगेट देकर जीती है। इससे पहले उसने दोनों मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बाद में बैटिंग करते हुए हासिल किया था। करन ने मैच में 21 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के समेत 31 रन की पारी खेली। वहीं, बॉलिंग में करन ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/bravo-curran_1602648634.jpg)
सीएसके के कप्तान धोनी बोले- पावर-प्ले में फास्ट बॉलर्स ने जीत की नींव रखी; वॉर्नर ने कहा- हमें एक अतिरिक्त बैट्समैन की कमी खली October 13, 2020 at 05:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/ms-dhoni_1602645796.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआएच) के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। जीत के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि पावर-प्ले के 6 ओवरों में फास्ट बॉलर्स ने हमारी जीत की नींव रखी। इसके बाद स्पिनर्स ने अपना रोल अच्छे से निभाया। उन्होंने कहा कि जो चीज सबसे ज्यादा अहम है, वो है 2 पॉइंट्स। हमने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि विकेट बहुत ही धीमा था, हमें एक अतिरिक्त बैट्समैन की कमी खली। उन्होंने कहा कि हमने मैच को अंत तक ले जाने की कोशिश की। हमें अपने खेल में और सुधार करना होगा।
पहले 6 ओवर ओवर में मिसफील्ड न करना अहम
धोनी ने मैच के बाद कहा कि पहले 6 ओवरों में मौके न गंवाने की वजह से ही हम 160 रन का टारगेट बचा पाए। अगर हम शुरुआती ओवरों में मौके गंवाते हैं, तो 160+ का स्कोर मैच जीतने के लिए कम पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस मैच में हमने काफी अच्छा किया। बल्लेबाजों ने भी अपने रोल को समझा और टीम को एक चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचाया।
वॉर्नर बोले- दुबई की पिच पर 160+ चेज करना मुश्किल
वॉर्नर ने कहा कि दुबई की धीमी पिच पर 160 रन का टारगेट काफी अच्छा है, लेकिन यहां इससे ज्यादा चेज करना हमेशा से ही मुश्किल रहा है। टीम में 6-7 बॉलर होने से हमेशा मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि अगर शुरुआती ओवरों में बॉलर्स को स्विंग मिले, तो उन्हें खेलना मुश्किल हो जाता है। शुरुआत में जल्दी 2 विकेट गंवाने के बाद यह चेज हमारे लिए मुश्किल होता चला गया। पॉइंट्स टेबल को लेकर उन्होंने कहा कि बीच टूर्नामेंट में हमेशा बदलाव होते रहते हैं।
रविंद्र जडेजा रहे मैन ऑफ द मैच
इससे पहले लीग के 29वें मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया था। सीजन में चेन्नई की यह 8 मैच में तीसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर पहुंच गई। चेन्नई ने अब तक हैदराबाद को 14 मैच में 10वीं बार शिकस्त दी है। रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 10 बॉल पर 25 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/ms-dhoni_1602645796.jpg)
पहले दिन किसी फ्रेंचाइजी ने ट्रांसफर का अनुरोध नहीं किया, कोई भी टीम बड़े प्लेयर्स को देने के लिए तैयार नहीं October 13, 2020 at 04:46PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/tahir-dhoni-final_1602622168.jpg)
आईपीएल 2020 में सोमवार को सभी टीमों के 7-7 मैच पूरे हो गए। जिसके बाद मंगलवार से मिड सीजन ट्रांसफर विंडो ओपन हो गई है, जो 5 दिन तक रहेगी। इसमें फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को लोन पर दे सकती हैं। उन्हीं खिलाड़ियों का ट्रांसफर हो सकता है, जिन्होंने अभी तक दो या उससे कम मैच खेले हैं।
किस टीम की नजर किस खिलाड़ी पर
क्रिस लिन : (मुंबई से राजस्थान) रोहित-डी कॉक की वजह से लिन को मौका नहीं मिला है। बटलर के साथी के रूप में राजस्थान उन्हें टीम से जोड़ना चाहेगी।
इमरान ताहिर : (चेन्नई से केकेआर) नरेन का एक्शन संदिग्ध पाए जाने के बाद कोलकाता ताहिर जैसे अनुभवी स्पिनर को टीम में शामिल कर सकती है।
मोइन अली : (बेंगलुरु से चेन्नई) चेन्नई के मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाज की कमी है। टीम मोइन अली को जोड़ना चाहेगी, जो बड़ा शॉट खेल सकते हैं।
कुल्टर नाइल : (मुंबई से पंजाब) पंजाब शमी का साथी गेंदबाज नहीं ढूंढ पाई है। कॉट्रेल बेअसर रहे हैं। टीम कुल्टर नाइल को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
मयंक मारकंडे : (राजस्थान से दिल्ली) अमित मिश्रा के चोटिल होने के बाद दिल्ली भारतीय लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को शामिल करना चाहेगी।
कैप्ड खिलाड़ियों के ट्रांसफर की उम्मीद नहीं
मुंबई के 13, दिल्ली के 9, कोलकाता के 10, बेंगलुरू के 11, के 13, राजस्थान के 11, चेन्नई के 10 और पंजाब के 13 समेत कुल 90 खिलाड़ी ट्रांसफर के योग्य हैं। इसमें गेल, रहाणे, ताहिर, मोइन अली, लिन और स्टेन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि, पहले दिन किसी फ्रेंचाइजी ने ट्रांसफर के लिए अनुरोध नहीं किया। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि कैप्ड खिलाड़ियों के ट्रांसफर की उम्मीद नहीं के बराबर है। अधिकारी ने कहा, ‘लीग पूरी तरह खुली हुई है और कौन अपने बड़े खिलाड़ियों को देना चाहेगा? आप नीलामी में प्लानिंग के साथ जाते हैं। बिना बड़ी चोट या कैलकुलेशन के पूरी तरह गलत होने के बिना शायद की कोई अपने टॉप खिलाड़ियों को छोड़ेगा।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/tahir-dhoni-final_1602622168.jpg)
पिछले सीजन की तुलना में 4 टीमों के प्रदर्शन में सुधार हुआ, 2 में गिरावट आई; जबकि 2 टीमों का खेल पहले जैसा ही रहा October 13, 2020 at 04:43PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/43_1602619588.jpg)
आईपीएल-13 का आधा सीजन खत्म हो गया है। सभी 8 टीमों ने अपने 14 लीग मुकाबलों में से 7 मुकाबले खेल लिए हैं। अब सभी टीम का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में देखें तो 4 टीमों के खेल में बढ़ोतरी हुई है। दो में गिरावट जबकि दो टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया है। सबसे ज्यादा गिरावट महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स में देखने को मिला।
वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रदर्शन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो दोनों के टाॅप-5 में 3-3 विदेशी खिलाड़ी हैं। यानी विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन हमारे खिलाड़ियों की तुलना में अब तक अच्छा रहा है।
पिछले सीजन के पर्पल कैप इमरान ताहिर को खेलने का मौका नहीं मिला
लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए थे। लेकिन मौजूदा सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। चेन्नई टीम में शामिल ताहिर ने पिछले सीजन में दो बार 4 विकेट लेने का भी कारनामा किया था। वहीं पंजाब टीम में शामिल क्रिस गेल को भी अब तक मौजूदा सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला है। टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेल ने पिछले सीजन के 13 मैच में 41 की औसत से 490 रन बनाए थे।
स्पिन गेंदबाज सबसे कंजूस, विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज उनसे आगे रहे हैं
अब तक 11 पारियों में 200+ रन बने हैं। इसके बाद भी स्पिनर कंजूस रहे हैं। 15+ ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (4.9) की इकोनॉमी सबसे कम है। इसके बाद लेग स्पिनर राशिद खान (5.03), बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (5.05), तेज गेंदबाज आर्चर (6.8) और लेग स्पिनर चहल (7.07) हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/14/44_1602619524.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/14/45_1602619571.jpg)
तेज रन बनाने के मामले में विदेशी आगे, पोलार्ड हर 100 गेंद पर 189 रन बनाते हैं
टी20 में स्ट्राइक रेट काफी अहम होता है। लीग में 100+ रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विंडीज के कीरोन पोलार्ड का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है। वे हर 100 गेंद पर 189 रन बनाते हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स (185), विंडीज के पूरन (177), ऑस्ट्रेलिया के स्टोइनिस (175) और भारत के सैमसन (164) हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/43_1602619588.jpg)
लीग के 13वें सीजन तक कुल 12 खिलाड़ी हिट विकेट हुए; इस सीजन में हार्दिक के बाद राशिद खान भी ऐसे ही आउट हुए October 13, 2020 at 04:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/rashid-khan_1602642403.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान आईपीएल में हिट विकेट होने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मंगलवार को खेलते हुए वे हिट विकेट आउट हुए। इससे पहले इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी हिट विकेट आउट हुए थे। हार्दिक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इस तरह आउट हुए थे।
शार्दुल के ओवर में हुए आउट
चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के ओवर में बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में राशिद खान क्रीज में कुछ ज्यादा ही अंदर चले गए और अपना पैर स्टंप में लगा बैठे। हालांकि इस बॉल पर बाउंड्री पर दीपक चाहर ने उनका कैच भी पकड़ लिया था, लेकिन पहले स्टंप में पैर लगने की वजह से उन्हें हिट विकेट आउट करार दिया गया। राशिद के विकेट के साथ ही चेन्नई ने मैच अपनी पकड़ में कर लिया।
पिछले सीजन में रियान पराग हुए थे हिट विकेट
पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हिट विकेट आउट हुए थे। केकेआर के आंद्रे रसेल की बॉल पर हुक शॉट लगाने के चक्कर में वे आउट हुए थे। इससे पहले 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के शेल्डन जैक्सन केकेआर के खिलाफ हिट विकेट हुए थे।
सबसे ज्यादा हैदराबाद के बैट्समैन हुए हिट विकेट
प्लेयर | टीम | सीजन |
मुसविर खोटे | मुंबई इंडियंस | 2008 |
मिसबाह-उल-हक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 2008 |
स्वपनिल अस्नोडकर | राजस्थान रॉयल्स | 2009 |
सौरभ तिवारी | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 2012 |
रविंद्र जडेजा | चेन्नई सुपर किंग्स | 2012 |
युवराज सिंह | सनराइजर्स हैदराबाद | 2016 |
डेविड वॉर्नर | सनराइजर्स हैदराबाद | 2016 |
दीपक हुड्डा | सनराइजर्स हैदराबाद | 2016 |
शेल्डन जैक्सन | राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स | 2016 |
रियान पराग | राजस्थान रॉयल्स | 2019 |
हार्दिक पंड्या | मुंबई इंडियंस | 2020 |
राशिद खान | सनराइजर्स हैदराबाद | 2020 |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/rashid-khan_1602642403.jpg)
क्या महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया अंपायर पर 'दबाव', फैंस हुए नाराज October 13, 2020 at 04:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78651850/photo-78651850.jpg)
वीडियो: एक ही गेंद पर 'दो बार' आउट हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राशिद खान October 13, 2020 at 04:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78651663/photo-78651663.jpg)
दुबई में दिल्ली सीजन का कोई मैच नहीं हारी, राजस्थान के साथ 50-50 का मामला; रॉयल्स पिछले 4 मैच में कैपिटल्स को हरा नहीं सकी October 13, 2020 at 02:35PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/gfx-13102020_1602617758.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/14/gfx-2-long-vertical-13102020_1602617454.jpg)
आईपीएल सीजन-13 का 30वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आज दुबई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली ने इस सीजन में दुबई के मैदान पर अब तक 3 मैच खेली और सभी जीते हैं। जबकि राजस्थान ने यहां दो मैच खेले, जिनमें से एक जीता और एक में हार मिली है।
सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ रहीं हैं। शारजाह में खेले गए पहले मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 46 रन से हराया था। इससे पहले भी रॉयल्स टीम दिल्ली के खिलाफ 3 मैच हार चुकी है।
शारजाह में सीजन का सबसे छोटा टारगेट देकर जीती थी दिल्ली
पिछले मैच में दिल्ली ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 185 रन का टारगेट दिया था। यह शारजाह में सीजन का सबसे छोटा टारगेट था, जिसे राजस्थान हासिल नहीं कर पाई और 19.4 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हुई थी।
बटलर, सैमसन पर रहेगी नजर
राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग टॉप-4 बल्लेबाजों पर निर्भर है। कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और संजू सैमसन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के साथ बाकी गेंदबाजों को भी विकेट निकालने होंगे। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में स्टोक्स नहीं खेले थे। हालांकि, बाकी तीन प्लेयर भी असफल ही रहे थे।
दिल्ली की टीम शानदार फॉर्म में
दिल्ली के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस भी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी शानदार फॉर्म में हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
पॉइंट टेबल में दिल्ली दूसरे और राजस्थान छठवें नंबर पर
दिल्ली और राजस्थान अब तक 7-7 मैच खेल चुकी है। इनमें से दिल्ली के 5 मैच जीत के साथ 10 पॉइंट हैं और वह टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, राजस्थान सिर्फ 3 ही मैच जीत सकी। वह 6 पॉइंट के साथ छठवें नंबर पर काबिज है।
दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में रविचंद्रन अश्विन 7.60 करोड़ और कप्तान श्रेयस अय्यर 7 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। यह मैच जीतने के साथ ही दिल्ली टॉप पर पहुंच जाएगी।
दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा है। दिल्ली ने अब तक कुल 184 मैच खेले हैं। 83 मैच में उसे जीत मिली और 100 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली का लीग में सक्सेस रेट 44.78% है। वहीं, राजस्थान ने अब तक कुल 154 मैच खेले हैं। 78 में उसे जीत मिली और 74 में उसे हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान का लीग में सक्सेस रेट 50.98% है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/gfx-13102020_1602617758.jpg)
पेट दर्द से उबरे गेल, बैंगलोर के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद October 13, 2020 at 01:15AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78639451/photo-78639451.jpg)
एबी की पारी देख बोले रवि शास्त्री, संन्यास तोड़ देना चाहिए October 13, 2020 at 01:02AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78639336/photo-78639336.jpg)
डेनमार्क ओपन: युवा शटलर लक्ष्य सेन दूसरे दौर में पहुंचे October 13, 2020 at 01:23AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78639779/photo-78639779.jpg)
एबी डि विलियर्स ने लगाया ऐसा शॉट, शारजाह की सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम October 13, 2020 at 12:04AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78637947/photo-78637947.jpg)
युजवेंद्र चहल की तस्वीर पर युवराज सिंह का कॉमेंट, लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा October 12, 2020 at 11:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78637389/photo-78637389.jpg)
IPL की मिड-सीजन ट्रांसफर विंडो खुली, किस टीम से कौन से खिलाड़ी हैं योग्य October 12, 2020 at 10:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78635974/photo-78635974.jpg)
SRH vs CSK: इस मुकाबले में काफी अहम साबित होंगे 5 खिलाड़ी October 12, 2020 at 08:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078634475/photo-78634475.jpg)
चेन्ने सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 का सफर काफी मुश्किल होता जा रहा है। टीम ने सिर्फ दो मैच जीते हैं और पांच हारे हैं। ऐसे में प्लेऑफ की उसकी राह काफी मुश्किल नजर आ रही है।
![SRH vs CSK: इस मुकाबले में काफी अहम साबित होंगे 5 खिलाड़ी SRH vs CSK: इस मुकाबले में काफी अहम साबित होंगे 5 खिलाड़ी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78634475,width-255,resizemode-4/78634475.jpg)
IPL 2020 में आज चेन्नै सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है। आज से राउंड-2 की शुरुआत हो रही है। सभी टीमे 7-7 मैच खेल चुकी हैं और यहां से प्लेऑफ का काउंट डाउन शुरू हो गया है।
अंबाती रायुडू
![अंबाती रायुडू अंबाती रायुडू](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78634527,width-255,resizemode-4/78634527.jpg)
चेन्नै के लिए रायुडू ने इस सीजन में कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। लेकिन पहले मैच मे 70 रन की नाबाद मैच-जिताऊ पारी खेलने वाले रायुडू को इसके बाद चोट के चलते बाहर बैठना पड़ा। वापसी के बाद रायुडू अपने पुराने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। चेन्नै की बल्लेबाजी काफी हद तक रायुडू पर निर्भर करती है। वह प्रॉपर क्रिकेटीय शॉट्स के साथ आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। (फोटो- BCCI/IPL)
दीपक चाहर
![दीपक चाहर दीपक चाहर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78634522,width-255,resizemode-4/78634522.jpg)
दीपक चाहर ने चेन्नै के लिए गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका मुकाबला जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर की मजबूत सलामी जोड़ी से होगा। चाहर अगर हैदराबाद की सलामी जोड़ी को पावरप्ले में आउट कर पाते हैं तो चेन्नै के लिए काफी अच्छा होगा। इससे चेन्नै की टीम को सनराइजर्स के कम अनुभवी मिडल-ऑर्डर पर दबाव बनाने का अवसर होगा। (फोटो- BCCI/IPL)
डेविड वॉर्नर
![डेविड वॉर्नर डेविड वॉर्नर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78634524,width-255,resizemode-4/78634524.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छी पारी खेली। हालांकि वह अर्धशतक नहीं बना पाए लेकिन अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत उन्होंने जरूर दी। डेविड वॉर्नर अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा हैं। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज की कोशिश चेन्नै के खिलाफ भी उपयोगी पारी खेलकर अपनी टीम को प्लेऑफ की दौड़ मे आगे बढ़ाने पर होगी। (फोटो- BCCI/IPL)
केन विलियमसन
![केन विलियमसन केन विलियमसन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78634519,width-255,resizemode-4/78634519.jpg)
केन विलियमसन ने भले ही इस टूर्नमेंट में बहुत ज्यादा गेंद नहीं खेली हैं लेकिन उन्होंने इसमें भी अपनी उपयोगिता साबित की है। वह क्लासिक बल्लेबाज हैं और इस बात को कई बार साबित कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान की कोशिश एक बार फिर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। सनराइजर्स का मिडल ऑर्डर इतना अनुभवी नहीं है ऐसे में विलियमसन पर बड़ा दारोमदार होगा। (फोटो- BCCI/IPL)
राशिद खान
![राशिद खान राशिद खान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78634517,width-255,resizemode-4/78634517.jpg)
राशिद खान की सबसे बड़ी खूबी उनका किफायती होना है। वह बीच के ओवरों में आते हैं और लगातार विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं। उनके पास कई वैरायटी हैं। लेग स्पिनर की इकॉनमी 5 रन प्रति ओवर से जरा ऊपर है। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। (फोटो- BCCI/IPL)
बेन स्टोक्स बोले- डीविलियर्स की बजाए चहल को मिलना था मैन ऑफ द मैच; पीटरसन ने कहा- सुनील नरेन पहले जैसे खतरनाक गेंदबाज नहीं रहे October 12, 2020 at 09:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/13/chachal_1602570299.jpg)
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि सोमवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच में हुए मैच में स्पिनर यजुवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच दिया जाना चाहिए था। इस मैच को आरसीबी ने 82 रन से जीता। चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर दिनेश कार्तिक का विकेट लिया था। दरअसल, स्टोक्स का बयान चहल की किफायती बॉलिंग के संदर्भ में है। इस मैच में आरसीबी के डिविलियर्स को 33 गेंद पर 73 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया था।
आरसीबी की ओर से क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2, वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 और मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
मैच के बाद स्टोक्स ट्वीट किया। कहा- शारजाह की विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। इसके बावजूद युजवेंद्र चहल ने यहां अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलना चाहिए था। शारजाह में यह गेंदबाजी के बहुत अच्छे आंकड़े कह जा सकते हैं।
डीविलियर्स ने बनाए 73 रन
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया। केकेआर ने 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से एबी डीविलियर्स ने 33 गेंद पर 73 रन बनाए। उन्होंने 23 गेंद पर फिफ्टी लगाई। जबकि कोहली ने 28 गेंद पर 33 रन बनाए।
चहल ले चुके हैं 10 विकेट
चहल ने आईपीएल के इस सीजन में बेहतर गेंदबाजी की है। उन्होंने 7 मैच खेले हैं और 19 ओवर में 10 विकेट लिए हैं। चहल का यह आरसीबी के साथ पांचवां सीजन है। इसके पहले वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। 2011 में मुंबई इंडियंस की चैम्पियंस लीग में खेली टीम का हिस्सा ररहे। 2015 में आरसीबी के लिए उन्होंने 23 और 2016 में 21 विकेट लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/13/chachal_1602570299.jpg)
IPL 2020: चेन्नै के बल्लेबाजों के सामने हैदराबाद के गेंदबाजों की चुनौती October 12, 2020 at 06:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78632190/photo-78632190.jpg)