![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75689828/photo-75689828.jpg)
Monday, May 11, 2020
तमिल गाने पर थिरके केविन पीटरसन, एआर रहमान ने शेयर किया वीडियो May 11, 2020 at 08:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75689828/photo-75689828.jpg)
फैन्स के लिए खुश खबरी, जानें कब से शुरू होगा EPL May 11, 2020 at 07:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75689400/photo-75689400.jpg)
डिविलियर्स ने कोहली की तुलना फेडरर से की, स्मिथ को नडाल जैसा बताया; कहा- सचिन से ज्यादा बेहतर हैं विराट May 11, 2020 at 07:52PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/kohli-deviliars_1589262097.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना टेनिस स्टार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से की। डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल की तरह बताया। इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग के दौरान डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं, जबकि स्मिथ मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं।
डिविलियर्स और कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए 9 साल से साथ खेल रहे हैं। कोहली आरसीबी के कप्तान भी हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ नंबर-1 और कोहली दूसरे स्थान पर हैं।वहीं, फेडरर ने टेनिस में सबसे ज्यादा 20 और नडाल ने 19 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।
‘स्मिथ का खेल नेचुरल नहीं लगता’
डिविलिर्स ने 2018 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली काफी ज्यादा नेचुरल बॉल स्ट्राइकर हैं। वे फेडरर की तरह हैं। स्मिथ की बात करें तो वे बिल्कुल नडाल के जैसे हैं। स्मिथ मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं। वे रन बनाने का तरीका निकाल ही लेते हैं। उनका खेल नेचुरल नहीं लगता, लेकिन वे रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखते हैं। वहीं, कोहली ने दुनियाभर में रन बनाए हैं।’’
‘कोहली के आगे कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं’
द.अफ्रीकी क्रिकेटर डिविलियर्सने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर हम दोनों के लिए आदर्श हैं। जो उपलब्धियां उन्होंने हासिल की हैं, वे हमारे और हर एक युवा के लिए उदाहरण हैं। कोहली ने खुद भी सचिन को महान और क्रिकेट में नए मानक निर्धारित करने वाला बताया है। हालांकि, मेरा खुद का व्यक्तिगत मानना है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली सबसे शानदार होते हैं। तेंदुलकर हर एक परिस्थित में बेहतरीन थे, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने की बात हो तो, ऐसी स्थिति में कोहली शीर्ष पर रहते हैं। जब विराट बल्लेबाजी करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं रह सकता।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/kohli-deviliars_1589262097.jpg)
बॉल टेम्परिंग को मंजूरी मिले, लार की जगह इस्तेमाल के लिए कानूनी और गैरकानूनी चीजों की लिस्ट बनाई जाए: चैपल May 11, 2020 at 06:08PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/ian-chappell_1589256228.jpg)
कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट जगत में गेंद को चमकाने के लिए लार और पसीने के इस्तेमाल को लेकर बहस जारी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि कोरोना के बाद बॉल टेम्परिंग को मंजूरी मिलनी चाहिए। साथ ही लार की जगह इस्तेमाल करने के लिए कानूनी और गैरकानूनी चीजों की लिस्ट भी बनाई जानी चाहिए।
चैपल ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के लिए एक कॉलम लिखा। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘फैन्स गेंद और बल्ले की लड़ाई देखना चाहते हैं। कोरोना के कारण क्रिकेट भी रुक गया है। ऐसे में यह प्रयोग का सही समय है। लार और पसीने का उपयोग करना अब जोखिम से कम नहीं है, ऐसे में गेंद को चमकाने के लिए पारंपरिक उपायों के विकल्प दिए जाने चाहिए।’’
सभी टीम के कप्तान गेंद चमकाने वाली चीजों लिस्ट बनाएं
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड ने कहा, ‘‘बॉल टेम्परिंग हमेशा से एक विवादित मुद्दा रहा है। इसे मंजूरी मिलनी चाहिए। मैंने पहले भी कहा है कि प्रशासन इंटरनेशनल टीम के कप्तानों से ऐसी चीजों की एक ऐसी सूची बनाने के बारे में कहे, जिनसे गेंद को स्विंग कराने में मदद मिले। इसकी मदद से प्रशासक गेंद को चमकाने में इस्तेमाल करने वाली कानूनी और गैरकानूनी चीजों की लिस्ट तैयार कर सकते हैं।’’
‘एलबीडब्ल्यू नियम में बदलाव किए जाने चाहिए’
चैपल ने कहा, ‘‘एलबीडब्ल्यू के भी नए नियम बनाने चाहिए। इसके मुताबिक, गेंद पैड पर लगती है तो अंपायर का फैसला इस बात पर निर्भर होना चाहिए कि गेंद स्टम्प पर लग रही है या नहीं चाहे खिलाड़ी ने गेंद को खेलने का प्रयास किया हो या नहीं। साथ ही गेंद की लाइन पर भी ध्यान नहीं जाए चाहें गेंद स्टंप के बाहर हो या नहीं हो, यदि यह स्टंप पर पड़ रही है तो आउट है। क्रिकेट प्रशासकों की कोशिश खेल में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने की होनी चाहिए।’’
वॉर्नर ने कहा था कि लार के इस्तेमाल को रोकना जरूरी नहीं
इससे पहले सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग और पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनुस भी लार इस्तेमाल का समर्थन कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने कहा था कि भविष्य में गेंद पर लार के इस्तेमाल को रोकने की जरूरत है। उन्हें लगता है कि इससे ज्यादा खतरनाक खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम और अन्य चीजें शेयर करना है।
बॉल टेम्परिंग के कारण स्मिथ-वॉर्नर पर 1-1 साल का प्रतिबंध लगा था
दक्षिण अफ्रीका में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्च 2018 में बॉल टेम्परिंग के कारण शर्मसार होना पड़ा था। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों ने खिलाड़ियों की आलोचना की थी। केपटाउन टेस्ट में हुई इस घटना के बाद स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगा था, जबकि कैमरून बेनक्राफ्ट को 9 महीने के लिए निलंबित किया गया था। यह तीनों खिलाड़ी सैंडपेपर का इस्तेमाल करके गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/ian-chappell_1589256228.jpg)
आईसीसी ने पोस्ट की आइकॉनिक तस्वीर, फैंस ने बताई चूक May 11, 2020 at 04:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75686849/photo-75686849.jpg)
- सबसे ज्यादा बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप किसने जीता है?सबसे ज्यादा बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता है।
- ऑस्ट्रेलिया ने कितनी बार आईसीसी वर्ल्ड कप जीता है?ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है?
- ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप किस कप्तान ने जीता है?ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पॉन्टिंग ने दो बार वर्ल्ड कप जीता है?
सानिया ने रचा इतिहास, फेड कप हर्ट अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं; ईनामी राशि तेलंगाना सरकार को दान दी May 11, 2020 at 04:57PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/sania-fed-cup-team1_1589251826.jpg)
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को सोमवार को फेड कप हर्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वे यह अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने ईनाम के तौर पर मिले 2 हजार डॉलर (करीब 1.50 लाख रुपए) तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे दिए हैं।
सानिया को इंडोनेशिया की प्रिस्का मेडेलिन नयुग्रोहो के साथ एशिया-ओसिनिया जोन से नामित किया गया था। 1 से 8 मई तक चली ऑनलाइन वोटिंग में सानिया ने बाजी मारते हुए अवार्ड जीत लिया। वोट करने के लिए सानिया ने फैन्स को धन्यवाद भी दिया।
‘यह अवार्ड मेरे लिए सम्मान की बात’
सानिया ने कहा, ‘‘फेड कप हर्ट अवार्ड जीतना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं यह अवार्ड देश और अपने प्रशंसकों को समर्पित करती हूं। साथ ही जिन लोगों ने मुझे वोट दिया, उनका शुक्रिया। उम्मीद है कि मैं अपने देश को भविष्य में भी गौरवान्वित करती रहूंगी। कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में, मुझे जो इनामी राशि मिली है मैं उसे तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में देना चाहती हूं।’’
भारत को फेड कप के प्लेऑफ में पहुंचाया था
सानिया ने मां बनने के दो साल बाद जनवरी में कोर्ट में वापसी की थी। उन्होंने होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीता था। पूर्व डबल्स की नंबर-1 सानिया 2016 के बाद पहली बार इस साल के लिए फेड कप टीम में शामिल हुईं। उन्होंने अंकिता रैना से साथ मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को फेड कप के प्लेऑफ में पहुंचाया था।
सानिया ने 6 ग्रैंडस्लैम जीते
सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से शादी की थी। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में बेटे को जन्म दिया था। सानिया ने 6 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। वे जनवरी में होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिका के राजीव राम के साथ मिक्स्ड डबल्स में खेलने वाली थीं, लेकिन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/sania-fed-cup-team1_1589251826.jpg)
गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में नंबर-1 होने पर सवाल उठाए, कहा- कुछ सालों में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया May 11, 2020 at 03:56PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/gautam-gambhir1494226470_1589249158.jpeg)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के रैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर पहुंचा है। जबकि भारतीय तीसरे नंबर पर फिसल गई है। गंभीर का कहना है कि हमारी टीम ने कुछ सालों में टेस्ट में काफी प्रभाव छोड़ा है। हमने घर से बाहर भी जीत हासिल की है। लेकिन उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड निराशाजनक है।
भाजपा सांसद गंभीर ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट सिस्टम पर भी सवाल खड़े किए। गंभीर के मुताबिक घर और विदेश में मिली जीत पर बराबर अंक नहीं मिलने चाहिए। दोनों के लिए अलग नियम बनने चाहिए।
टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत टॉप पर
भारतीय टीम ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान गंवाया है। टीम अब 114 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से 2 और न्यूजीलैंड से 1 अंक पीछे है। हालांकि, भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अब भी 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में भी पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम यहां भी तीसरे स्थान पर है।
ताजा रैंकिंग में 2016-17 के रिकॉर्ड हटाने से ज्यादा बदलाव हुआ
आईसीसी ने कहा कि भारतीय टीम ने 2016-17 में रिकॉर्ड 12 टेस्ट में जीत दर्ज की थी और सिर्फ एक मुकाबला हारा था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टेस्ट सीरीज जीती थीं। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और भारत से सीरीज गंवाई थी। आईसीसी ने नए चार्ट में 2016-17 के रिकॉर्ड हटा दिए हैं, इस कारण रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को मिले। मई 2019 से अब तक के सभी 100 प्रतिशत और पिछले 2 साल के आधे टेस्ट को काउंट किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/gautam-gambhir1494226470_1589249158.jpeg)
मेडल जीतना सबसे बड़ी उपलब्धि नहीं, पैरा स्पोर्ट्स के लिए जागरूकता ला सकी यही मेरी सबसे बड़ी कामयाबी: दीपा May 11, 2020 at 02:45PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/1111_1589229106.jpg)
दिग्गज पैरा एथलीट और पैरालिंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक ने संन्यास की घोषणा कर दी है। 50 साल की दीपा अब बतौर पीसीआई अध्यक्ष युवा खिलाड़ियों के लिए काम करना चाहती हैं। दीपा को भारत के पैरा स्पोर्ट्स का एक बड़ा चेहरा माना जाता है और अब वे पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) की अध्यक्ष के तौर पर काम करने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर उनका शरीर साथ देता है तो वे 2022 में एशियन गेम्स से वापसी कर सकती हैं। उनसे इंटरव्यू के अंश...
संन्यास का निर्णय चौंकाने वाला है। कोई इस बारे में सोच नहीं रहा था?
मुझे नहीं पता कि ये फैसला सभी को हैरान क्यों कर रहा है, क्योंकि ये फैसला सितंबर में ही ले लिया जाना था। पैरालिंपिक कमेटी की अध्यक्ष बनने के लिए संन्यास तो लेना ही था।
अब बतौर अध्यक्ष आपकी आगे की क्या योजना है?
हमारा पहला काम यही है कि हम खेल मंत्रालय से मान्यता हासिल करें। ये बड़ा काम है। कोई एक्टिव खिलाड़ी आधिकारिक पद पर नहीं हो सकता। मैंने अपने देश की अभी तक मेडल जीतकर सेवा की है। एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, पैरालिंपिक में देश को सम्मान दिलाया है। अब मेरी बारी है कि मैं अलग तरह से देश की सेवा करूं। दूसरों को ऐसे ही मेडल जीतने का मौका दूं।
क्या पैरा स्पोर्ट्स को आगे लेकर जाने के लिए दीपा अपने व्हील्स रोक रही हैं?
ये कोई बलिदान नहीं है। मैं 50 साल की हो गई हूं। मुझे लगता है कि पैरा स्पोर्ट्स को आगे लेकर जाने के लिए मेरा अनुभव काम आएगा। मैं अब अपनी ड्यूटी करने पर ध्यान लगा रही हूं। सबकुछ ठीक रहा और शरीर ने साथ दिया तो मैं 2022 एशियन गेम्स में वापसी कर सकती हूं।
आप अपने करिअर को कैसे देखती हैं?
मैंने पूरी ईमानदारी के साथ इस खेल को दिया। जो संकल्प लिया, उसे मेहनत के साथ पूरा किया। किसी फैन को, किसी स्पॉन्सर को निराश नहीं किया। जिस मेडल का देश को इंतजार था, महिला पैरालिंपिक मेडल, वो भी देश के लिए जीता। मैंने वीमन डिसेबिलिटी की परिभाषा को बदला। साबित किया कि इसके साथ भी जिंदगी है। करिअर में पैरा स्पोर्ट्स को दिया भी बहुत कुछ और उससे मुझे मिला भी बहुत कुछ। ये सफर अभी भी जारी रहेगा, सिर्फ रोल बदलेगा, रास्ता वही रहेगा।
करिअर की सबसे बड़ी उपलब्धि किसे मानती हैं?
सबसे बड़ी उपलब्धि कोई मेडल नहीं है, क्योंकि हर मेडल स्पेशल होता है। सबसे बड़ी कामयाबी ये है कि मैं पैरा स्पोर्ट्स के लिए पूरे देश में जागरूकता ला सकी। अच्छा लगता है, जब लोग दीपा मलिक का नाम लेते हैं तो वे पैरा स्पोर्ट्स को भी याद करते हैं। ये गर्व की बात है। खुशी है कि डिसेबिलिटी को पहचान दिला पाई हूं। चाहती हूं कि कई यंग दीपा मलिक देश के लिए मेडल जीतें।
परिवार का बड़ा रोल आपके करिअर में रहा है, इस बारे में क्या कहेंगी?
जो मेडल का सपना आपका होता है, वही पूरी टीम का ड्रीम होता है। कोच, फिटनेस, जिम ट्रेनर, न्यूट्रीशियनिस्ट, सपोर्ट स्टाफ सभी परिवार का हिस्सा हैं, जिन्होंने मेरे साथ कड़ी मेहनत की है। पेरेंट्स, पति, बच्चों ने मेरे ड्रीम को मेरे साथ जिया है और हर कदम पर साथ दिया। मेरे दोस्त जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया, मेरे फैंस जिन्होंने मेरे लिए दुआएं मांगी। ये सभी मेरे परिवार का हिस्सा हैं और उनका इस पूरे सफर में अहम योगदान रहा है।
सबसे कठिन कार रैली में भी हिस्सा ले चुकी हैं दीपा
- पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला। 2016 गेम्स में सिल्वर जीता था।
- खेल रत्न अवॉर्ड (2019) पाने वाली पहली महिला पैरा एथलीट।
- जैवलिन की एफ-53 कैटेगरी में दुनिया की नंबर-1 महिला हैं।
- 2012 में अर्जुन अवॉर्ड और 2017 में पद्मश्री मिल चुका है।
- मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया की ओर से ऑफिशियल रैली लाइसेंस पाने वाली देश की पहली दिव्यांग थीं।
- देश की सबसे कठिन कार रैली रेड डि हिमालया और डेजर्ट स्टॉर्म में हिस्सा ले चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/1111_1589229106.jpg)
खेल रत्न पाने वालीं देश की पहली महिला पैरा एथलीट दीपा मलिक ने संन्सास लिया, पैरालिंपिक कमेटी की अध्यक्ष बनेंगी May 11, 2020 at 12:52AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/deepa-final_1589195395.png)
देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान खेल रत्न पाने वालीं पैरा एथलीट दीपा मलिक ने संन्यास का ऐलान किया। दीपा देश के लिए पैरालिंपिक में मेडल हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी हैं।
उन्होंने पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया(पीसीआई) का अध्यक्ष बनने के लिए खेल को अलविदा कहा।
अब पैरा एथलीट के लिए काम करूंगी: दीपा
इस मौके पर उन्होंने कहा- मैंने पिछले साल 16 सितंबर को ही संन्यास से जुड़ी चिठ्ठी पीसीआई को सौंपी थी। लेकिन आज मैंने यह पत्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग को भी दे दिया। मैं पीसीआई में नई कमेटी के गठन के लिए हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही थी। जो हमारे पक्ष में आया।दीपा ने कहा कि मुझे बड़ी तस्वीर देखनी होगी ताकि देश में पैरालिंपिक खिलाड़ियों को आगे लाने का काम कर सकूं।
'नेशनल स्पोर्ट्स कोड का पालन करूंगी'
नेशनल स्पोर्ट्स कोड के मुताबिक, एक सक्रिय एथलीट किसी भी फेडरेशन में आधिकारिक रूप से पद पर नहीं रह सकता है। इसी नियम का हवाला देते हुए हुए मलिक ने संन्यास लिया है। उन्होंने कहा कि संन्यास की घोषणा करना महत्वपूर्ण है।मुझे देश के नियमों के मुताबिक ही चलना होगा। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं 2022 के एशियन गेम्स के वक्त अपने फैसले की समीक्षा कर सकती हूं। मुझे नहीं पता कि मेरे अंदर का खिलाड़ी कभी खत्म होगा भी या नहीं।
मैंने भारी मन से यह फैसला लिया: दीपा
उन्होंने आगे कहा कि मैंने बहुत भारी मन से यह फैसला लिया है। लेकिन खेल की बेहतरी के लिए मुझे ऐसा करना था। अगर मुझे पीसीआई में पद संभालना है तो मुझे कानून मानना होगा।
दीपा को पदमश्री भी मिल चुका
देश में पैरालिंपिक खेलों को बढ़ावा देने में उनका नाम सबसे आगे है। उन्हें पिछले साल खेल दिवस के मौके पर देश का सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न मिला था। उन्हें पदमश्री और अजुर्न अवॉर्ड भी मिला है। वे अब तक 23 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/deepa-final_1589195395.png)
न्यूजीलैंड में 13 जून से शुरू होगा सुपर रग्बी May 11, 2020 at 12:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75673763/photo-75673763.jpg)
खेल मंत्रालय ने 54 खेल संघों को सितंबर तक दी मान्यता May 11, 2020 at 12:26AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75674130/photo-75674130.jpg)
कोहली ने दिया था आश्वसन पर कुछ नहीं हुआ: मिश्रा May 10, 2020 at 11:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75673521/photo-75673521.jpg)
धोनी ने कभी पक्षपात से टीम नहीं चुनी: आरपी सिंह May 10, 2020 at 11:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75673412/photo-75673412.jpg)
अचानक मिला यह ब्रेक लक्ष्यों की समीक्षा का मौका: बद्रीनाथ May 10, 2020 at 11:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75673134/photo-75673134.jpg)
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले शफीकुल्लाह 6 साल के लिए बैन, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए May 10, 2020 at 11:05PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/shafi1-final_1589187512.png)
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकुल्लाह शफाक को 6 साल के लिए बैन कर दिया है। इस प्रतिबंध के बाद वे किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल सकेंगे।
शफाक ने अहमद शाह अब्दाली 4 डे टूर्नामेंट के एक मैच में काबुल रीजन की तरफ से खेलते हुए बूस्ट रीजन के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। तब उन्होंने मैच की दूसरी पारी में 89 गेंद पर नाबाद 200 रन बनाए थे। इसमें 22 छक्के और 11 चौके शामिल हैं। उन्होंने 103 में अपने 200 रन पूरे किए थे।
शफाक ने भ्रष्टाचार के सभी आरोपों को स्वीकार किया
शफाक ने 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग(एपीएल) और 2019 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग(बीपीएल) के दौरान एसीबी के एंटी करप्शन कोड की 4 धाराओं का उल्लंघन किया था। उन्होंने एसबीबी द्वारा लगाए गए बैन को स्वीकार कर लिया है। एसीबी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
बीपीएल में भी शफाक ने फिक्सिंग की कोशिश की: एसीबी
एसीबी के सीनियर एंटी करप्शन मैनेजर सैयद अनवर शाह कुरैशी ने कहा- शफाक पर गंभीर आरोप हैं। उन्होंने 2018 में एपीएल टी-20 लीग के एक मैच में फिक्सिंग की थी। उन्होंने बीपीएल 2019 में अपनी टीम के एक और साथी को इसमें शामिल करने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए थे।
यह उन सभी खिलाड़ियों के लिए एक चेतावनी है, जिनको यह लगता है कि उनकी गैरकानूनी गतिविधियां हमारी एंटी करप्शन यूनिट के सामने कभी नहीं आएंगी। हमारी पहुंच उनकी सोच से आगे है।
शफाक एंटी करप्शन कोड के चार आर्टिकल के उल्लंघन के दोषी
शफाक पर एसीबी के एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 के उल्लंघन के आरोप हैं। आर्टिकल 2.1.1 सीधा फिक्सिंग और इसकी कोशिश करने या जानबूझकर खराब खेलने या फिर किसी और तरीके से लोगों को इसके लिए प्रभावित करने से जुड़ा है।
शफाक पर घूस लेने के आरोप
आर्टिकल 2.1.3 के उल्लंघन का मतलब। किसी तरह की घूस देने की कोशिश करना या इसे स्वीकार करना या किसी और से इनाम का लालच रखनाया किसी मैच को फिक्स करने या फिर इसके लिए किसी तरह से प्रयास करना शामिल है।
शफीकुल्लाह ने अब तक 24 वनडे खेले हैं
शफाक ने अफगानिस्तान के लिए 24 वनडे और 46 टी-20 खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 430 और 494 रन बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/shafi1-final_1589187512.png)
ऑस्ट्रेलिया नंबर वन, जानें गंभीर क्यों हुए हैरान May 10, 2020 at 10:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75672187/photo-75672187.jpg)
लॉकडाउन हटते ही शुरू होगी ऐथलीट्स की प्रैक्टिस: किरण रिजिजू May 10, 2020 at 10:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75671856/photo-75671856.jpg)
ईसीबी ने कहा- दोबारा क्रिकेट शुरू करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे, 1 जुलाई तक हर तरह के टूर्नामेंट पर रोक May 10, 2020 at 09:40PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/england-final_1589183549.png)
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि कोरोनावायरस के बीच क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के लिए वह ब्रिटिशसरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। ईसीबी ने पहले ही हर तरह के क्रिकेट पर 1 जुलाई तक रोक लगा रखी है।
ईसीबी ने बयान जारी कर कहा कि हमारी हालात पर नजर है। हम यह देख रहे हैं कि कैसे और कब क्रिकेट की बहाली हो सकती है। हम जल्द ही अपना प्लान सरकार से साझा करेंगे। हमें सरकार की घोषणा के बारे में पता है और हम उनकी सलाह के हिसाब से आगे की रणनीति तय करेंगे।
इंग्लैंड में 1 जून तक लॉकडाउन रहेगा
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को ही ऐलान किया था कि कोरोना की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन 1 जून तक जारी रहेगा।
वेस्टइंडीज टीम के दौरा को भी आगे बढ़ाया गया
कोरोना की वजह से जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज को भी आगे बढ़ा दिया गया है। पाकिस्तान को भी जून के आखिर में इंग्लैंड दौरे पर आना था। इसे भी कम से कम एक जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है।
3600करोड़ के नुकसान का अनुमान
कोविड-19 की वजह से अगर इस सीजन में मैच नहीं होते हैं तो ईसीबी को करीब 3600 करोड़ का नुकसान हो सकता है। ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने बीते हफ्ते सांसदों को यह जानकारी दी थी।
देश में 800 दिन के प्रोफेशनल क्रिकेट का नुकसान
हैरिसन के मुताबिक, कोरोना के कारण 1 जुलाई तक देश में प्रोफेशनल क्रिकेट पर पूरी तरह रोक है। 'द हंड्रेड' (100-100 गेंद का टूर्नामेंट) को भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है। वहीं, लॉकडाउन की वजह से प्रोफेशनल क्लब को 800 दिन के क्रिकेट का नुकसान भी होगा।
अब तक 31 हजार लोगों की मौत
कोरोना के कारण ब्रिटेन में 31 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दो लाख से अधिक संक्रमित हैं। अब तक पूरी दुनिया में इस वायरस से 41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 3 लाख से ज्यादा दम तोड़ चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/england-final_1589183549.png)
'जब बाकी करते हैं डिफेंड, विराट स्लेजिंग करते हैं' May 10, 2020 at 09:26PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75670865/photo-75670865.jpg)
मेरे लिए बैगी ग्रीन कैप के मायने नहीं: शेन वॉर्न May 10, 2020 at 09:17PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75670609/photo-75670609.jpg)
इंग्लैंड दौरा होने पर अधिक टेस्ट मैच खेल सकता है पाक May 10, 2020 at 07:25PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75668999/photo-75668999.jpg)
खेल मंत्री रिजिजू बोले- लॉकडाउन खत्म होते ही टॉप एथलीट्स की ट्रेनिंग शुरू होगी, इसके लिए 6 सदस्यों की कमेटी बनाई May 10, 2020 at 08:58PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/rijiju-final_1589179743.png)
खेल मंत्री किरन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन खत्म होते ही देश के शीर्ष एथलीट्स की ट्रेनिंग दोबारा शुरू हो जाएगी। फिलहाल खिलाड़ियों और बाकी पक्षों को थोड़ा सब्र रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसकी योजना तैयार करने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) ने 6 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी के सदस्य अलग-अलग खेल संगठनों और खिलाड़ियों से बात करके योजना तैयार करेंगे।
कमेटी की अगुआई साई के सचिव कर रहे
6 सदस्यीय कमेटी की अगुआई साई के सचिव रोहित भारद्वाजकरेंगे। इसके अलावा टारगेट ओलिंपिक पोडियम (टॉप) के अध्यक्ष राजेश राजागोपालन, एसएस रॉय, एस सारला, बीके नायक और टॉप के असिस्टेंट डायरेक्टर सचिन कुमार शामिल हैं।कोविड-19 के कारण 14 मार्च से ही ट्रेनिंग सेंटर बंद हैं।
खिलाड़ियों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं: रिजिजू
रिजिजू खेलों के दोबारा शुरू करने के मामले मेंअपने पुराने बयान पर कायम है। जो उन्होंने तीन मई को दिया था। इसमें उन्होंने कहा था खिलाड़ियों का स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ट्रेनिंग लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगी। पहले ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ी अपना अभ्यास शुरू करेंगे। इसके बाद साई के ट्रेनिंग सेंटर्स शुरू होंगे।
खेल मंत्री वेटलिफ्टर्स से बात करेंगे
खेल मंत्री ने कहा किवह पटियाला एनआईएस में रूके वेटलिफ्टिर्स से भी बात करेंगे, ताकि जल्द से जल्द उनकी ट्रेनिंग शुरू हो सके।
खिलाड़ियों की मांग- साई सेंटर्स में ट्रेनिंग करने दी जाए
इधर, ट्रैक एंड फील्ड से जुड़े एथलीट्स खेल मंत्रालय से लगातार गुजारिश कर रहे हैं कि उन्हें साई सेंटर्स के भीतर ही ट्रेनिंग की इजाजत दी जाए। हालांकि, अब तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है। इस बीच, मंत्रालय भी बॉक्सिंग और कुश्ती जैसे खेल, जिसमें खिलाड़ियों का एकदूसरे सेसम्पर्क ज्यादा होता है। उसकी ट्रेनिंग शुरू करने के रास्ते तलाश रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/rijiju-final_1589179743.png)