![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78614018/photo-78614018.jpg)
Sunday, October 11, 2020
IPL 2020: विराट कोहली और दिनेश कार्तिक में भिड़ंत, दोनों टीमें हैं दमदार October 11, 2020 at 07:26PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78614018/photo-78614018.jpg)
चेन्नई की पांच हार के बाद धोनी की आलोचना पर पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी बोले- जो लोग धोनी की आलोचना कर रहे हैं, उन पर दया आती है October 11, 2020 at 06:58PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/12/dhoni_1602478446.jpg)
तीन बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल-13 में अब तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। सीएसके पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। चेन्नई ने 7 में से 5 मैच हारे हैं। टीम ने ओपनिंग मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैच हारे। अपना 5वां मुकाबला जीतने के बाद टीम ने फिर लगातार दो मैच गंवा दिए। वहीं धोनी सात मैचों में सिर्फ 112 रन बना सके हैं , जिनमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। धोनी और चेन्नई की खराब प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है।
इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धोनी की आलोचना करने वालों पर मुझे दया आती है। किरमानी ने कहा- बढ़ती उम्र और लंबे ब्रेक के कारण प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ता है। हर खिलाड़ी के करियर में यह दौर आना जरूरी है। जिस तरह खिलाड़ी के ऊंचाई पर पहुंचने का समय होता है। उसी तरह खिलाड़ी के करियर में नीचे आने का भी समय होता है। यह सब समय के साथ बदल जाती है।
नहीं भूलना चाहिए धोनी एक समय में बेस्ट फिनिशर
उन्होंने कहा- हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि धोनी एक समय में इस खेल के बेस्ट फिनिशर थे । इस सीजन में वह काफी लंबी ब्रेक के बाद खेल रहे हैं। इसलिए उनके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ रहा है। वह 39 साल के हो चुके हैं। युवाओं की तरह उनमें उतनी फुर्ती नहीं होगी। वहीं खिलाड़ी अपने करियर में बेहतर बनाने के दौरान काफी तनाव में रहता है। इसे हमें स्वीकार करना चाहिए।
धोनी एक साल क्रिकेट से दूर रहने के बाद आईपीएल से वापसी की है
धोनी करीब एक साल बाद क्रिकेट में आईपीएल से वापसी की है। वह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/12/dhoni_1602478446.jpg)
चोट की वजह से ऋषभ एक हफ्ते के लिए बाहर: हार पर श्रेयस अय्यर बोले- पावर प्ले के बाद विकेट लेते तो हालात कुछ और होता October 11, 2020 at 05:19PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/12/pant_1602472592.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर है कि विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल के कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे। ऋषभपंत रविवार रात को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेले थे। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में मुंबई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पंत को डॉक्टरों ने एक हफ्ते आराम की सलाह दी है। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स खिलाफ के मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। दिल्ली के कप्तान अय्यर के अनुसार पंत को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है। इसलिए उन्हें डॉक्टरों ने करीब एक हफ्ते के लिए आराम की सलाह दी है। पंत ने इस सीजन में दिल्ली के लिए अब तक 6 मैच में 35.70 की औसत से 176 रन बनाए हैं।
अय्यर ने मुंबई के खिलाफ मैच के बाद कहा- डॉक्टरों ने पंत को एक हफ्ते आराम की सलाह दी है। मुझे उम्मीद है कि ब्रेक के बाद वह जोरदार वापसी करेंगे।
फील्डिंग खराब रही
अय्यर ने मुंबई से हार पर कहा- मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि 10-15 रन कम थे। अगर स्कोर 170-175 होता तो शायद मैच अलग होता। हम मार्कस स्टोइनिश के आउट होने के बाद चूक गए। वहीं फील्ड पर हमारा प्रयास भी काफी खराब रहा। हमने कुछ कैच ड्रॉप किए और फील्डिंग भी खराब की। हमें अगले मैच में सभी क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है।
अय्यर ने कहा- ब्रेक में कमियों को दूर करने पर काम करना होगा
अय्यर ने आगे कहा- आईपीएल में हम इस सीजन में टॉप टीमों में से एक हैं। लेकिन उसके बावजूद भी हमें अभी कई क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है। अगर मुंबई के खिलाफ मैच में पावर प्ले के बाद दो विकेट ले लेते तो हम पॉइंट टेबल में टॉप पर होते। हमारे लिए जरूरी है कि हम किसी भी टीम को हल्के में न लें। और सकारात्मक सोच के साथ खेलें। हमें ब्रेक में अपनी कमियों पर काम करने की जरूरत है।
दिल्ली पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर
दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के अभी 10 अंक है। दिल्ली ने अब तक खेले 7 मैचों में 5 मैचों में जीत दर्ज की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/12/pant_1602472592.jpg)
IPL 2020: जीत से खुश रोहित बोले, हमने हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया October 11, 2020 at 06:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78613223/photo-78613223.jpg)
पिछले 5 मैच में एक बार ही नाइट राइडर्स को हरा सकी रॉयल चैलेंजर्स; कोलकाता के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका October 11, 2020 at 02:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/12/gfx-1-12_1602434762.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/11/gfx-2-long-vertical-13_1602434748.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच आज शारजाह में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में केकेआर तीसरे और आरसीबी चौथे स्थान पर है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें, तो बेंगलुरु ने सिर्फ एक बार ही कोलकाता को हराया है।
मैच में कोलकाता के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका रहेगा। केकेआर ने पिछले दोनों मैच आखिरी ओवरों में रोमांचक तरीके से जीते हैं। पहले उसने चेन्नई को 10 रन और फिर पंजाब को 2 रन से हराया था। वहीं, बेंगलुरु ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
रसेल और नरेन के खेलने पर संशय
केकेआर के लिए चोटिल आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का संदिग्ध एक्शन चिंता का सबब बनी हुई है। ऐसे में दोनों को टीम में जगह न मिलने की हालत में टॉम बेंटन और लॉकी फर्ग्युसन को जगह मिल सकती है।
पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान नरेन को मिली वार्निंग
शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नरेन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया था। इसकी शिकायत पर अंपायर उल्हास गांधे और क्रिस गैफनी ने वार्निंग दी। ये दोनों ही अंपायर शनिवार के मैच में ग्राउंड अंपायरिंग कर रहे थे। बाद में बीसीसीआई की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कमेटी ने नरेन का नाम अपनी वॉर्निंग लिस्ट में शामिल कर लिया। नरेन को यही कमेटी आगे गेंदबाजी के लिए हरी झंडी देगी।
कोहली की शानदार फॉर्म से आरसीबी को उम्मीद
शुरुआती मुकाबलों में रन के लिए तरस रहे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पुराने रंग में दिख रहे हैं। कोहली ने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ शानदार 90 रन की पारी खेली थी। इससे पहले भी कोहली ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद फिफ्टी लगाई थी।
दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131
कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन, एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी।
कोलकाता का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.98% है। केकेआर ने अब तक कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 96 जीते और 88 हारे हैं। वहीं, बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.81% है। वहीं, आरसीबी ने अब तक कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 88 जीते और 95 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/11/gfx-1-12_1602434762.jpg)
कप्तान धोनी बोले- आईपीएल में टीम की बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता; बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने होंगे, भले ही आउट हो जाएं October 10, 2020 at 09:10PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/11/dhoni-1_1602399270.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आईपीएल में उनकी टीम की सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी है। शनिवार रात धोनी की टीम को विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 170 रन का टारगेट दिया। चेन्नई 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। यह चेन्नई की सात मैचों में पांचवी हार है।
उन्होंने कहा कि टीम में कई कमियां है। जब हम मैच में एक गलती सुधारते हैं तो दूसरी तरफ दूसरी गलती कर देते हैं। हमें जीतने के लिए एक साथ सभी गलतियों को सुधारने का प्रयास करना होगा। ,तभी हम मैच में जीत सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि जब एक बार रिजल्ट हमारे फेवर में आने लगेगा तो परिस्थितियां कुछ और होगी।
बड़े शॉट खेलने होंगे- धोनी
धोनी ने माना कि बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने कहा- बल्लेबाजी हमारी चिंता की विषय है। आज यह स्पष्ट हो गया। हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमें अलग तरीके से खेलना होगा। हमें आउट होने की चिंता किए बिना बड़े शाॅट्स खेलने होंगे। हमें 15-16 ओवर से पहले ही बड़े शॉट खेलने होंगे। क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बनता है।
पिछले मैच में केकेआर ने चेन्नई को 10 रन से हराया था
पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई 167 रन का पीछा करते हुए 157 रन ही बना सकी थी। धोनी ने कहा- हमारी बल्लेबाजी में कमी है। हमें 6 ओवर तक और पावर के साथ खेलने होंगे। 6-14 ओवर के दौरान गेंदबाजों को खेलने के लिए प्लान तैयार नहीं कर पा रहे हैं। वहीं अंतिम ओवरों में हम ज्यादा रन दे रहे हैं। इस पर भी हमें काम करना होगा।
बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 66 रन बनाए थे। जिसके कारण वह 169 रन बना पाई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/11/dhoni-1_1602399270.jpg)
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला ये 5 खिलाड़ी होंगे अहम October 10, 2020 at 08:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078600678/photo-78600678.jpg)
आईपीएल 2020 में आज दो मुकाबले हैं। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें।
![IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला ये 5 खिलाड़ी होंगे अहम IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला ये 5 खिलाड़ी होंगे अहम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78600678,width-255,resizemode-4/78600678.jpg)
दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी। एक ही विवाद में फंसे। एक साल के लिए बैन हुए। लेकिन दमदार वापसी। दोनों दमदार बल्लेबाज। एक बेहद आक्रामक और दूसरा लीक से हटकर बैटिंग करने वाला। आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा।
जोफ्रा आर्चर
![जोफ्रा आर्चर जोफ्रा आर्चर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78600740,width-255,resizemode-4/78600740.jpg)
आर्चर फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास रफ्तार और सटीकता दोनों हैं। आर्चर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आर्चर की कोशिश सनराइजर्स के अनुभवी टॉप ऑर्डर पर दबाव डालने की होगी। (फोटो- BCCI/IPL)
जोस बटलर
![जोस बटलर जोस बटलर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78600738,width-255,resizemode-4/78600738.jpg)
इंग्लैंड के ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर राजस्थान रॉयल्स की जीत का बड़ा दारोमदार है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदपर 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद वह बल्ले से अधिक कमाल नहीं दिखा पाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर का चलना बेहद जरूरी है। (फोटो- BCCI/IPL)
जॉनी बेयरस्टो
![जॉनी बेयरस्टो जॉनी बेयरस्टो](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78600739,width-255,resizemode-4/78600739.jpg)
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में वह 97 रन बनाकर आउट हुए। वह शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। बेयरस्टो की खूबी है कि वह तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी का सामना अच्छी तरह कर सकते हैं। उनकी गिनती सीमित ओवरों के प्रारूप में सबसे अच्चे बल्लेबाजों के रूप में होती है। आईपीएल में उनका औसत 49 का है। (फोटो- BCCI/IPL)
राशिद खान
![राशिद खान राशिद खान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78600737,width-255,resizemode-4/78600737.jpg)
राशिद खान की इस आईपीएल में इकॉनमी रेट 4.83 की है। यानी पांच रन प्रति ओवर से भी कम। राशिद खान बीच के ओवरों में आकर रनगति पर ऐसी लगाम लगाते हैं कि सामने वाली टीम के लिए कुछ कर पाना चुनौतीपूर्ण होता है। इस दबाव में विपक्षी टीम विकेट खो देती है। (फोटो- BCCI/IPL)
डेविड वॉर्नर
![डेविड वॉर्नर डेविड वॉर्नर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78600736,width-255,resizemode-4/78600736.jpg)
वॉर्नर आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से सिर्फ 67 रन दूर हैं। बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज सनराइजर्स की जीत में अहम भूमिका निभाता है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई जो आईपीएल में उनका 50वां 50+ स्कोर था। इसके साथ ही पंजाब की टीम के खिलाफ लगातार 9वीं बार उन्होंने 50+ स्कोर बनाया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी वॉर्नर की कोशिश बड़ा स्कोर बनाने की होगी। (फोटो- BCCI/IPL)
हैपी बर्थडे हार्दिक पंड्या: करियर से लेकर निजी जीवन तक, भरपूर है उतार-चढ़ाव October 10, 2020 at 08:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78600252/photo-78600252.jpg)
Head to Head SRH vs RR: आईपीएल में आज ऑस्ट्रेलियाई जंग, कौन पड़ेगा किस पर भारी October 10, 2020 at 05:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78599053/photo-78599053.jpg)
IPL: हार से बाद बोले निराश धोनी, इस बारे में कुछ करना ही होगा October 10, 2020 at 04:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78598472/photo-78598472.jpg)
इगा स्वियातेक- 19 साल की लड़की ने फ्रेंच ओपन जीत रचा इतिहास, जानें उनकी खास बातें October 10, 2020 at 06:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078599660/photo-78599660.jpg)
टूर्नमेंट शुरू होने से पहले यह नाम किसी ने नहीं सुना था। और आज इगा स्वियातेक का नाम हर अखबार की सुर्खियों में छाया है। 19 साल की इस लड़की ने टेनिस की दुनिया मे इतिहास रच दिया। आज उसे टेनिस सनसनी कहा जा रहा है।
![इगा स्वियातेक- 19 साल की लड़की ने फ्रेंच ओपन जीत रचा इतिहास, जानें उनकी खास बातें इगा स्वियातेक- 19 साल की लड़की ने फ्रेंच ओपन जीत रचा इतिहास, जानें उनकी खास बातें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78599660,width-255,resizemode-4/78599660.jpg)
इगा स्वियातेक ने 54वीं वरीयता के साथ टूर्नमेंट की शुरुआत की। 19 साल की इस पोलिश खिलाड़ी से लोगों को ज्यादा उम्मीद नहीं थी। हालांकि स्वियातेक ने सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए शनिवार को इतिहास रच दिया। वह फ्रेंच ओपन चैंपियन थीं। अपने देश की पहली ग्रैंड स्लैम विजेता। उनसे पहले कोई दूसरी पोलिश खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम की ट्रोफी को हाथ में लेकर नहीं खड़ी हुई थी।
एक भी सेट नहीं हारीं
![एक भी सेट नहीं हारीं एक भी सेट नहीं हारीं](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78599693,width-255,resizemode-4/78599693.jpg)
फाइनल में उन्होंने अमेरिका की सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6 4, 6 1 से हराया। कमाल की बात यह रही कि पूरे टूर्नमेंट में इगा ने एक भी सेट नहीं हारा। वह 1992 में मोनिका सेलेस की जीत के बाद सबसे युवा ग्रैंड स्लैम विजेता भी बनीं। सेलेस की उम्र भी तब 19 साल की ही थी। परिवार के सामने ट्रोफी हाथ में लिए इगा भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैं बहुत खुश हूं मेरे परिवार आखिर यहां है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।'
विरासत में मिला खेल
![विरासत में मिला खेल विरासत में मिला खेल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78599698,width-255,resizemode-4/78599698.jpg)
31 मई 2001 को पोलैंड के वरसॉ मे जन्मीं इगा को खेल विरासत में मिला। उनके पिता तॉमरेज स्वियातेक ओलिंपिक में भाग ले चुके हैं। 1988 के सोल ओलिंपिक में वह नाविक टीम का हिस्सा थे।
2 साल पहले जीता था जूनियर विंबलडन
![2 साल पहले जीता था जूनियर विंबलडन 2 साल पहले जीता था जूनियर विंबलडन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78599713,width-255,resizemode-4/78599713.jpg)
वह साल 2018 था जब लोगों ने पहली बार इगा के खेल को नोटिस किया। वह जूनियर विंबलडन चैंपियन बनी थीं। लेकिन फ्रेंच ओपन 2020 में उन्हें किसी से खास तवज्जो नहीं दी थी। लेकिन 54 वरीय इस खिलाड़ी ने ट्रोफी जीतकर इतिहास रच दिया। वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली लोएस्ट रैंकिंग (54) खिलाड़ी हैं।
13 साल में पहली बार...
![13 साल में पहली बार... 13 साल में पहली बार...](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78599720,width-255,resizemode-4/78599720.jpg)
फ्रेंच ओपन के अपने पूरे सफर में उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया। साल 2007 में बेल्जियम की जस्टिन हेनिन के बाद वह पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने कोई सेट गंवाए बिना ग्रैंड स्लैम जीता हो।
चार साल पहले भी दी थी मात
![चार साल पहले भी दी थी मात चार साल पहले भी दी थी मात](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78599733,width-255,resizemode-4/78599733.jpg)
चार साल बाद इगा और सोफिया की यह एक और भिड़ंत थी। 2016 में फ्रेंच ओपन जूनियर के तीसरे राउंड में दोनों आमने सामने थीं। तब भी पोलिश खिलाड़ी ने ही जीत हासिल की थी। इगा ने वह मुकाबला 6-4, 7-5 से जीता था।