![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75710290/photo-75710290.jpg)
Tuesday, May 12, 2020
विराट कोहली का कोई जवाब नहीं: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ May 12, 2020 at 08:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75710290/photo-75710290.jpg)
देखें: जब एमएस धोनी और जॉन अब्राहम बने नाई May 12, 2020 at 08:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75710398/photo-75710398.jpg)
रोहित ने सुरेश रैना से कहा- मैं आपको टीम में खेलते देखना चाहता हूं, धोनी में भी काफी क्रिकेट बाकी May 12, 2020 at 07:42PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/13/suresh-rohit_1589349239.jpg)
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने सुरेश रैना से कहा की आपको भारतीय टीम में होना चाहिए। रोहित ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कहा कि वे रैना को फिर से टीम में खेलते हुए देखना चाहते हैं। रोहित ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिर से वापसी करेंगे। उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
भारत के लिए 226 वनडे और 78 टी-20 के अलावा 18 टेस्ट खेल चुके रैना ने पिछला मैच जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, धोनी ने पिछला मैच वनडे वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइल खेला था। माही ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं।
‘रैना टीम के लिए अहम खिलाड़ी’
रोहित ने कहा, ‘‘मैं हमेशा यही कहता हूं कि आप (रैना) टीम के लिए उपयोगी है। आपको टीम में होना चाहिए। आप अनुभवी और तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं। हालांकि इतने लंबे समय से टीम से दूर रहने के बाद वापसी करना आसान नहीं है, लेकिन मुझे विश्वास है कि आप टीम में वापसी करेंगे। आपके अंदर फिल्डिंग और बॉलिंग करने की भी क्षमता है। मुझे उम्मीद है कि आपको लंबे समय बाद फिर से खेलते हुए देख पाउंगा।’’
रैना ने जवाब में कहा, ‘‘मैं वापसी की कोशिश करुंगा। मैं इंजरी और सर्जरी के कारण इंडिया टीम में अपनी जगह नहीं बना पाया। मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। हालांकि टीम में चयन होना या नहीं होना, यह सब अपने हाथ में नहीं होता है। लेकिन आप अपना बेस्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। मैंने हमेशा अपने क्रिकेट को एंजॉय किया है।’’
धोनी पूरी तरह फिट हैं: रैना
रोहित-रैना ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की वापसी के चांस बने हुए हैं। रैना ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से प्रैक्टिस करते हुए मैंने धोनी को देखा, वे बल्लेबाजी में और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। वे पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि सिर्फ वही जानते हैं कि उनकी क्या योजना है। उनके अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है। वहीं, रोहित ने कहा कि यदि धोनी खेलते हैं, तो वे दोबारा प्लेइंग में आ सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/13/suresh-rohit_1589349239.jpg)
रोहित से बोले रैना, अभी मुझमें क्रिकेट बाकी है May 12, 2020 at 07:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75709798/photo-75709798.jpg)
महान ओलिंपियन बलबीर सिंह की हालत नाजुक May 12, 2020 at 07:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75709926/photo-75709926.jpg)
पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान खिला रहे हैं प्रवासी मजदूरों को खाना May 12, 2020 at 06:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75708197/photo-75708197.jpg)
टायसन में अब भी है दम, देखें खतरनाक वीडियो May 12, 2020 at 06:47PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75708986/photo-75708986.jpg)
कोषाध्यक्ष धूमल ने कहा- आईपीएल रद्द होने से 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा, टूर्नामेंट के लिए नई विंडो तलाश रहे May 12, 2020 at 06:44PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/13/ipldhoni-rohit2_1589344708.jpg)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रद्द होने से करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। मंगलवार को धूमल ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से कहा कि नुकसान से बचने और आईपीएल कराने के लिए विंडो तलाश की जा रही है।
कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई आईपीएल के लिए अगस्त-सितंबर और अक्टूबर-नवंबर की दो विंडो पर विचार कर रही है।
क्रिकेट शुरू होने के बाद सही नुकसान पता चलेगा
धूमल ने कहा, ‘‘नुकसान का आकलन सही मायने में तभी होगा, जब क्रिकेट पटरी पर लौटेगा। फिलहाल, हमें हर एक द्विपक्षीय सीरीज के नहीं होने से हमें बड़ा नुकसान हो रहा है। यदि हम आईपीएल कराने में भी सक्षम नहीं हुए, तो करीब 4 हजार करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।’’
सभी क्रिकेट बोर्ड को मिलकर बात करने की जरूरत
धूमल ने कहा, ‘‘अभी हमारे पास काफी सारे आइडिया हैं। इन सभी पर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अन्य सभी क्रिकेट बोर्ड को साथ मिलकर बात करने की जरूरत है। बीसीसीआई के लिए खिलाड़ियों और अन्य लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज हर क्रिकेट बोर्ड कोरोना के कारण संघर्ष कर रहा है। हर किसी को इस बारे में सोचना होगा कि क्रिकेट को किस तरह वापस लाया जा सकता है और कैसे अपने नुकसान की भरपाई की जा सकती है, क्योंकि हर बोर्ड को नुकसान होगा।’’
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम क्वारैंटाइन के लिए तैयार
हाल ही में धूमल ने कहा था कि इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 2 हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन होने को तैयार है। उन्होंने सीरीज में 1 टेस्ट बढ़ाने के ऑस्ट्रेलियाई प्रस्ताव पर कहा था- वे (ऑस्ट्रेलिया) रेवन्यू चाहते हैं और यह टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी-20 से ज्यादा आता है।
‘आईपीएल को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया’
बोर्ड कोषाध्यक्ष ने आईपीएल को लेकर कहा था कि अब तक इसके लिए कोई फॉर्मेट या प्लान नहीं बनाया गया है। टूर्नामेंट के लिए विदेशी खिलाड़ियों को भी आना है। क्या वे इसके लिए तैयार होंगे और 2 हफ्ते अलग (क्वारैंटाइन) रह सकेंगे? इसके बाद भी वे आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं, यह कह पाना मुश्किल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/13/ipldhoni-rohit2_1589344708.jpg)
हार्दिक, ऋषभ, पृथ्वी को मेंटॉर की जरूरत: युवराज May 12, 2020 at 06:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75708532/photo-75708532.jpg)
मिसबाह ने तैयार की नई कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट, मंजूरी की देरी; चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान सरफराज बाहर May 12, 2020 at 05:28PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/13/misbah_1589341063.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने नई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट तैयार कर ली है। मंजूरी के लिए यह लिस्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी के पास भेजी गई। सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट से पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान सरफराज अहमद को बाहर कर दिया गया है।
मिसबाह के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने भी लिस्ट तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। इस बार लिस्ट से सरफराज के अलावा सीनियर खिलाड़ी वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को भी बाहर कर दिया गया है।
कोरोना के कारण 2 महीने पहले लिस्ट जारी होगी
आमतौर पर पीसीबी इस कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट को जुलाई में जारी करता है। वसीम ने कहा कि इस साल कोरोनावायरस के कारण ज्यादातर खिलाड़ियों में असुरक्षा को लेकर डर बना हुआ है। इसे दूर करने के लिए केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा जल्दी की जा रही है। उनके मुताबिक, पीसीबी चाहता था कि खिलाड़ी सहज महसूस करें और जानें कि वैश्विक आर्थिक संकट से उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा।
सीनियर खिलाड़ी टेस्ट नहीं खेलना चाहते
सूत्र के मुताबिक, नई लिस्ट से वहाब, आमिर, फखर जमान, उस्मान शिनवारी और हसन अली जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। इनकी जगह नसीम शाह, आबिद अली और मोहम्मद हसनैन जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है। पीसीबी ने कहा, नए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके कारण उन्हें पुरस्कार मिल रहा है। वहीं, कुछ सीनियर खिलाड़ी टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए उन्हें बाहर कर दिया।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/13/misbah_1589341063.jpg)
कैप्टन विराट कोहली ने चहल को फिर किया ट्रोल May 12, 2020 at 05:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75707952/photo-75707952.jpg)
टेस्ट क्रिकेट का भविष्य भारत पर टिका: चैपल May 12, 2020 at 04:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75707553/photo-75707553.jpg)
टेस्ट को भारत ने होल्ड किया है, अगर भारत खेलना छोड़ दे तो यह खत्म हो जाएगा: चैपल May 12, 2020 at 04:36PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/13/dhoni-chappell-1466175705-800_1589337934.jpg)
पूर्व भारतीय कोच और ऑस्ट्रेलियन दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने टेस्ट क्रिकेट पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट को भारत ने ही होल्ड किया है, जिस दिन भारत खेलना छोड़ देगा उस दिन टेस्ट क्रिकेट भी मर जाएगा।’ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी जमकर तारीफ की और उन्हें बेस्ट फिनिशर बताया।चैपल ने कहा, ‘मैंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के अलावा किसी अन्य देश को नहीं देखा, जो अपने युवा खिलाड़ियों को टेस्ट खेलने के लिए प्रेरित करता हो। मैं टी20 के खिलाफ नहीं हूं, ये आसानी से बेचा जा सकता है। कोहली टेस्ट क्रिकेट को एक बेहतरीन फॉर्मेट बता चुके हैं, इसलिए उम्मीद है कि ये जीवित रहेगा। टेस्ट शानदार क्रिकेट है क्योंकि इसमें आप गेंदबाज और बल्लेबाज को जज कर सकते हैं।’
धोनी किसी भी गेंद पर तेज हिट लगा सकते हैं: ग्रेग
चैपल ने प्लेराइट फाउंडेशन के लाइव सेशन में धोनी की जमकर तारीफ की। चैपल की कोचिंग में ही धोनी ने करिअर की सबसे बड़ी 183 रन की पारी खेली थी। चैपल ने कहा, ‘धोनी किसी भी बॉल पर तेज हिट लगा सकते हैं। वे सबसे पावरफुल बल्लेबाज हैं। निश्चित रूप से वे दुनिया के बेस्ट फिनिशर हैं।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/13/dhoni-chappell-1466175705-800_1589337934.jpg)
समर कैंप नहीं होने से राज्यों को 230 करोड़ रु. का घाटा; टैलेंट सोर्स भी खत्म, 10 लाख नए खिलाड़ियों को नुकसान May 12, 2020 at 04:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/13/kolkata-summer-camp_1589336932.jpg)
पिछले साल तक अप्रैल, मई, जून इन तीन महीनों में पूरे देश के खेल मैदान पर छोटे-छोटे बच्चों की भीड़ दिखती थी। सभी उभरते हुए खिलाड़ी अपने टैलेंट को तलाशने और तराशने के लिए जुट जाते थे। समर कैंप एक तरह से टैलेंट का सोर्स था, क्योंकि कुछ राज्य यहां से प्रतिभा चुनकर फिर उनकी ट्रेनिंग कराते थे। लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस साल उभरती हुई प्रतिभाओं का गढ़ यानी समर कैंप शुरू नहीं हो सका है।
इस बार कैंप होने की उम्मीद भी नहीं दिख रही है। इससे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, चंडीगढ़ आदि राज्यों के 10 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है। इन राज्यों में हर साल करीब इतने खिलाड़ी एक से तीन महीने तक चलने वाले कैंप में हिस्सा लेते थे। कैंप न होने से इन राज्यों को करीब 220 से 230 करोड़ रुपए का घाटा भी उठाना पड़ रहा है।
- छत्तीसगढ़: आर्थिक नुकसान हो रहा, नई प्रतिभाएं भी नहीं मिलेंगी
यहां कैंप एक महीने से तीन महीने तक चलते हैं। इसमें 17 हजार से अधिक बच्चे शामिल होते हैं। खेल मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि कोरोना के खत्म होने की स्थिति स्पष्ट होने के बाद अधिकारियों से चर्चा कर कैंप की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। नुकसान की बात करें तो प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं मिलेंगे। खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों को समझने, सुधारने का मौका नहीं मिलेगा।राज्य के स्पोर्ट्स मार्केट को 15-20 करोड़ रु. का घाटा हुआ।
- चंडीगढ़: हाई-एल्टीट्यूड ट्रेनिंग नहीं ले पाएंगे खिलाड़ी
हाई-एल्टीट्यूड कैंप होता है जिसमें एथलीट्स को शिलारू (हिमाचल) भेजा जाता है। इसके अलावा दूसरा कैंप अन्य एकेडमी के लिए होता है। एक महीने के इस कैंप में 30 कोर खिलाड़ी होते हैं। प्राइवेट और क्लबों के अन्य छोटे-बड़े कैंप भी आयोजित होते हैं। नुकसान यह है कि खिलाड़ियों को हाई-एल्टीट्यूड ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही। खिलाड़ियों को घर पर प्रैक्टिस करनी पड़ रही है।एकेडमी का कैंप न होने से नए खिलाड़ी अपनी गलतियां नहीं समझ सकेंगे।
- गुजरात: रैकेट स्पोर्ट्स में 15 हजार खिलाड़ियों को नुकसान
रैकेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अनुसार, कैंप न होने से करीब 15 हजार खिलाड़ियों पर असर पड़ा है। टेबल टेनिस के 50 से ज्यादा कैंप होते थे। गुजरात राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के अनुसार, अगस्त तक खेल शुरू होने की संभावना नहीं है। नुकसान होगा कि प्रदेश में रैकेट स्पोर्ट्स का कैंप न होने से करीब 1400 कोच के रोजगार पर असर पड़ा है।रैकेट स्पोर्ट्स के कैंप न होने से आयोजकों को करीब पौने 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
- झारखंड: ग्रामीण खिलाड़ी स्तरीय ट्रेनिंग नहीं ले सकेंगे
झारखंड में मई-जून में हाेने वाले कैंप लॉकडाउन से प्रभावित हो चुके हैं। इस साल किसी खेल का समर कैंप आयोजित नहीं होगा। सरकार कैंप के आयोजन पर हर साल करीब 60 लाख रुपए खर्च करती है। कई प्राइवेट कैंप भी आयोजित होते हैं। नुकसान यह होगा कि खेल समन्वयक उमा जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण नहीं मिल पाएगा।सरकार के अलावा प्राइवेट कैंप के आयोजकों को आर्थिक नुकसान होगा।
- महाराष्ट्र: 2 हजार एकेडमी लॉक, 30 हजार कोच को घाटा
महाराष्ट्र के 5 बड़े शहर मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद और अमरावती में तीन महीने समर कैंप लगता था। इनमें ढाई लाख से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेते थे। कुछ कोच ऑनलाइन वर्कआउट सेशन दे रहे हैं। सरकार कैंप के लिए करीब 70 लाख का बजट रखती है। नुकसान की बात करें तो कैंप से 50 हजार लोगों को रोजगार मिलता था। 2 हजार एकेडमी लॉक हैं। 30 हजार कोच को नुकसान हुआ है।करीब साढ़े 4 करोड़ का मार्केट प्रभावित हुआ है। आयोजकों को 4 करोड़ का नुकसान हुआ।
- राजस्थान: 60 साल से चल रहा आबू कैंप नहीं होगा
राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल एक करोड़ के बजट वाला माउंट आबू कैंप कराती है। 60 साल से चल रहा यह कैंप पहली बार नहीं होगा। काउंसिल के पीअारओ तेजराज सिंह ने कहा- इसमें 6 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। अन्य कैंप में ढाई लाख खिलाड़ी शामिल होते हैं। नुकसान यह होगा कि कैंप में खिलाड़ियों के स्किल और ओवरऑल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाता था, जो इस बार संभव नहीं दिख रहा।करीब 200 करोड़ रुपए का स्पोर्ट्स बिजनेस प्रभावित हुआ है।
- मप्र: प्रतिभाशाली खिलाड़ी फ्री सदस्यता से वंचित होगा
दो महीने के कैंप में करीब डेढ़ लाख खिलाड़ी हिस्सा लेते थे। सरकार कैंप के लिए 5 करोड़ का बजट रखती है। खेल विभाग के संयुक्त संचालक डॉ विनोद प्रधान कहते हैं- हमारी प्राथमिकता खिलाड़ी, कोच, कर्मचारियों को कोरोना से बचाना है। ऐसे में कैंप संभव नहीं है। नुकसान की बात करें तो कैंप न होने से प्रतिभाशाली खिलाड़ी एक साल की फ्री सदस्यता से वंचित होंगे। एकेडमी में ट्रेनिंग नहीं ले पाएंगे।स्पोर्ट्स इक्विपमेंट, स्पोर्ट्सवियर न बिकने से बाजार को करीब 10 करोड़ का नुकसान हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/13/kolkata-summer-camp_1589336932.jpg)
पूर्व नैशनल टेटे चैंपियन मनमीत वालिया का निधन May 12, 2020 at 12:34AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75693888/photo-75693888.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट की भी आर्थिक स्थिति खराब, कोचिंग स्टाफ के वेतन में 25% कटौती करेगा May 11, 2020 at 11:56PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/afganistan-cricket_1589278783.png)
कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टाफ के वेतन में 25 प्रतिशत कटौती करने का फैसा किया है। बोर्ड के मुताबिक, जून में जिम्बाब्वे का अफगानिस्तान दौरा नहीं होगा तो बोर्ड को वेतन में 50 प्रतिशत कटौती करनी पड़ सकती है। फिलहाल, कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को3 महीने का वेतन दिया गया है।
कोराना के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां 2 महीने से बंद हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी 80 प्रतिशत कर्मचारियों को 30 जून तक 20 प्रतिशत वेतन ही देगा। यह स्थिति अगस्त में भी तक रह सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़े सुपरमार्केट और अपने प्रायोजक वूलवर्थ जैसे बड़े संगठनों में जून तक के लिए अस्थायी तौर पर नौकरी तलाशना शुरू कर दी है।
जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज पर भी कोरोना संकट
अफगानिस्तान के हेड कोच दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर, बैटिंग कोच द.अफ्रीका के ही एचडी एकरमैन हैं। इनके अलावा सहायक कोच अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान नवाज मंगल प्रभावित हैं। बोर्ड के फैसले से इन तीनों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। टीम को जून में जिम्बाब्वे से 5 टी-20 की घरेलू सीरीज भी खेलना है। वर्तमान में एसीबी ने 32 सीनियर खिलाड़ियों और 55 घरेलू खिलाड़ियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है। जिम्बाब्वे सीरीज रद्द होने पर इनका वेतन भी काटा जाएगा।
नहीं हैं प्रायोजक
एसीबी के मुख्य कार्यकारी लुत्फुल्लाह स्टेनिकजाई ने कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास कोई लंबे समय तक का प्रायोजक नहीं है। मैच द मैच के लिए प्रायोजक ढूंढने पड़ते हैं। हमें सरकार से बोर्ड के राजस्व का 15 प्रतिशत ग्रांट मिलता है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि ग्रांट मिलेगा। वहीं कपड़े की कंपनी टायका ने भी करार खत्म कर लिया है। एशिया कप होने की भी संभावना कम है। टी-20 वर्ल्ड कप भी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में हम अगले साल का इंतजार कर रहे हैं। ताकि क्रिकेट शुरू हो पाए और बोर्ड अपने घाटे को कम कर सके।
आईसीसी के स्थायी सदस्य बनने के बाद भी नहीं मिलता ज्यादा ग्रांट
स्टेनिकजाई ने कहा कि 2017 से अफगानिस्तान आईसीसी का परमानेंट सदस्य है। हमें लगा था कि हमें ज्यादा ग्रांट मिलेगा। स्थायी सदस्य बनने के बाद लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। लेकिन उसके बावजूद उन्हें एसोसिएट सदस्य के दौरान मिलने वाली ग्रांट ही मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमने आईसीसी को भी ग्रांट देने के लिए लिखा है, लेकिन उनकी ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/afganistan-cricket_1589278783.png)
हैपी बर्थडे कायरन पोलार्ड: इस बल्लेबाज से डरते हैं दुनियाभर के गेंदबाज May 11, 2020 at 11:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75693451/photo-75693451.jpg)
वेटलिफ्टर मीराबाई ने की विदेशी कोच की मांग May 12, 2020 at 12:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75693704/photo-75693704.jpg)
'कूल धोनी भी इंसान हैं, उन्होंने भी खोया है आपा' May 11, 2020 at 11:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75692701/photo-75692701.jpg)
ICC ने पोस्ट की तस्वीर, फैंस बोले माही बेस्ट May 11, 2020 at 10:56PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75692563/photo-75692563.jpg)
F1: इस वर्ष छूट जाएगा फेरारी और चैंपियन का साथ May 11, 2020 at 11:33PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75693236/photo-75693236.jpg)
रनों का पीछा करने के मामले में सचिन से थोड़ा बेहतर हैं विराट: एबी डि विलियर्स May 11, 2020 at 10:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75691477/photo-75691477.jpg)
ICC U19 विश्व कप क्वॉलिफायर स्थगित किए May 11, 2020 at 09:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75691568/photo-75691568.jpg)
अखिल फिर से नाडा अनुशासन पैनल में शामिल May 11, 2020 at 10:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75691796/photo-75691796.jpg)
महिला वनडे और पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले टले, जुलाई में होने थे सभी मैच May 11, 2020 at 10:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/harmanpreet-kaur-twitter_1589271471.jpg)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कोरोनावायरस के कारण महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 और पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाई मुकाबलों को टाल दिया है। आईसीसी ने इन अगली तारीख नहीं बताई है। महिला वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों के बीच सभी क्वालिफाई मुकाबले 3 से 19 जुलाई के बीच श्रीलंका में होने थे। जबकि अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच 24 और 30 जुलाई को डेनमार्क में निर्धारित थे।
महिला वर्ल्ड कप अगले साल न्यूजीलैंड में 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच होना है। इसके लिए क्वालिफाई मुकाबले 10 टीमों श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, पपुआ न्यू गिनी, थाइलैंड, अमेरिका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच होना हैं।
गवर्निंग और हेल्थ अथॉरिटी से चर्चा के बाद फैसला लिया
आईसीसी के प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, ‘‘कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में यात्रा पर प्रतिबंध लगा है। स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर स्थितियां बनी हुई हैं। इन सभी पहलूओं पर गवर्निंग और पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी से चर्चा और उनकी सलाह के बाद यह फैसला लिया गया।’’ इन मुकाबलों की तारीख अगले आदेश पर बताई जाएगी।
भारतीय टीम को सीधे वर्ल्ड कप में एंट्री
भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। हाल ही में आईसीसी की टेक्नीकल कमेटी ने महिला क्वालिफायर्स चैम्पियनिशप की तीन सीरीज को कैंसिल कर दी थी। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले साल 3 मैच की सीरीज भी दोनों देशों के बीच तनाव के कारण नहीं हो सकी थी। चैम्पियनशिप रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलिया 37 पॉइंट के साथ टॉप पर रही। इंग्लैंड (29) दूसरे, दक्षिण अफ्रीका (25) तीसरे और भारत (23) चौथे पर रही। इस आधार पर टीम इंडिया को सीधे एंट्री मिली। इसके अलावा मेजबान न्यूजीलैंड को भी जगह मिली। अन्य तीन टीम का फैसला क्वालिफायर से होना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/harmanpreet-kaur-twitter_1589271471.jpg)
डि विलियर्स को भी जूनियर कोहली का इंतजार May 11, 2020 at 09:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75690565/photo-75690565.jpg)
हैवीवेट बॉक्सर माइक टायसन 15 साल बाद रिंग में लौटेंगे, पैसा जुटाकर गरीबों के लिए घर बनवाएंगे May 11, 2020 at 09:20PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/mike-tyson-return1_1589269310.jpg)
बॉक्सिंग की दुनिया में 80 के दशक में राज करने वाले हैवीवेट बॉक्सर माइक टायसन 15 साल बाद रिंग में वापसी करने वाले हैं। वे चैरिटी के लिए कुछ प्रदर्शनी मैचों में उतरेंगे। टायसन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं वापसी कर रहा हूं।’
वीडियो मे टायसन पंच मारते हुए नजर आ रहे है। उनके पावर, स्टेमिना और स्पीड को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे आज भी डब्ल्यूबीए, डब्ल्यूबीसी और आईबीएफ का खिताब जीतने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं।
2005 में टायसन ने आखिरी मैच खेला था
उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान भी वापसी की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वे चैरिटी के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं। टायसन इस पैसे से बेघर लोगों की घर बनाने में सहायता करना चाहते हैं। चैरिटी मैच के लिए टायसन लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। टायसन ने अपना आखिरी मुकाबला 2005 में केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था। उन्हें हार के साथ अपना 20 साल का करियर समाप्त करना पड़ा था।
टायसन के नाम सबसे युवा चैम्पियन का रिकॉर्ड
टायसन 50 में से 44 मैच जीत चुके हैं। उन्हें ऑल टाइम ग्रेट बॉक्सर के नाम से भी जाना जाता है। टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया का सबसे युवा हैवीवेट चैम्पियन होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था। जो आज भी कायम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/12/mike-tyson-return1_1589269310.jpg)
इंटरनैशनल नर्स डे: सचिन ने बदली डीपी, यूं कहा सलाम May 11, 2020 at 09:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75690748/photo-75690748.jpg)
फेडरर की तरह है कोहली जबकि स्मिथ की मानसिक मजबूती नडाल जैसी : डिविलियर्स May 11, 2020 at 07:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75689212/photo-75689212.jpg)