![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80828971/photo-80828971.jpg)
नई दिल्ली जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने चेन्नै की पिच पर अपनी राय जाहिर की है। आर्चर (Archer) ने कहा है कि उन्होंने 'इससे खराब' पिच (Wrost Pitch of Chennai) नहीं देखी। आर्चर ने कहा कि इस पिच पर काफी रफ पैचेज थे जिन पर गेंदबाजी की जा सकती थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज (England Fast Bowler) ने कहा कि पिच की हालत देखकर उनकी टीम को भरोसा था कि मैच के आखिरी दिन वह भारतीय टीम के नौ विकेट हासिल कर सकती है। इंग्लैंड ने भारत (India All Out) को उसकी दूसरी पारी में 58.1 ओवर में ऑल आउट कर दिया था। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाए थे। भारत के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य था। नतीजतन इंग्लैंड ने यह मुकाबला 227 रन के बड़े अंतर से जीता था। इंग्लैंड के अखबार डेली मेल में आर्चर ने लिखा कि हमें विश्वास था कि इन परिस्थितियों का फायदा उठाकर भारतीय टीम को समेट सकते हैं। आर्चर (Archer) ने लिखा, 'पांचवें दिन का विकेट सबसे खराब था। मैंने इसे नारंगी रंग में देखा। कुछ हिस्से टूटे हुए थे, कई जगह पिच रफ हो गई थी। गेंदबाज इन्हें आसानी से निशाना बना सकते थे। जब हमें आखिरी दिन नौ विकेटों की जरूरत थी, मुझे पूरा यकीन था कि हम इसे हासिल कर सकते हैं। हालांकि माना जाता है कि भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है, तो हमें यह भी पता था कि वह इन परिस्थितियों का सामना बाकी खिलाड़ियों से बेहतर कर सकते हैं। मुझे उम्मीद थी कि दोपहर के ड्रिंक्स तक मैच खत्म हो जाएगा।' जोफ्रा ने कहा कि भारत जैसी टीम के सामने टेस्ट मैच जीतना वाकई शानदार फीलिंग है। आर्चर ने कहा, 'मैंने दुनियभर में टूर्नमेंट खेले हैं और कामयाबी हासिल की है लेकिन टेस्ट मैच जीतना एक शानदार फीलिंग है और खास तौर पर एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ टेस्ट जीतने से बराबर और कुछ नहीं।'