![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2075771180/photo-75771180.jpg)
Friday, May 15, 2020
ग्रैंड स्लैम खिताब जीत का रेकॉर्ड तोड़ सकता हूं: जोकोविच May 15, 2020 at 06:56PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75770743/photo-75770743.jpg)
कोरोना: सरकार की दरियादिली, यूएस से घर लौटा 'हीरो' May 15, 2020 at 06:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75770614/photo-75770614.jpg)
विदेश में इस साल नहीं खेलेगा कोई भारतीय ऐथलीट May 15, 2020 at 06:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75770253/photo-75770253.jpg)
कोहली फ्लैट के नीचे गार्डन में दौड़ते नजर आए, वीडियो शेयर कर लिखा- काम करना ही जीने का तरीका May 15, 2020 at 05:38PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/16/kohli2_1589598944.jpg)
कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण खेल जगत के लगभग सभी टूर्नामेंट स्थगित किए जा चुके हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी घर में परिवार के साथ समय बिता रहे। भारतीय कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन में भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं। वे अपने फ्लैट के नीचे गार्डन में दौड़ लगा रहे हैं। कोहली ने रनिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, ‘‘काम करना ही जीने का तरीका है। यह किसी प्रोफेशन की जरूरत नहीं.... पसंद आपकी है।’’ इस पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा- मस्त भाई, लगे रहो। उनके इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
कोहली लॉकडाउन के कारण मुंबई में रुके हैं
भारतीय कप्तान कोहलीपत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लॉकडाउन की वजह से मार्च से ही मुंबई में हैं।उन्होंने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। भारतीय कप्तान के नाम आईपीएल के 177 मैच में 5412 रन हैं।
18 मई से भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन शुरू होगा
देशभर में कोरोना की वजह से हालत खराब है। अकेले मुंबई में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में 18 मई के बाद भी यहां लॉकडाउन में छूट मिलने की उम्मीद नहीं है। बीसीसीआई ने भी साफ किया है कि अगर मुंबई में लॉकडाउन में छूट नहीं मिलती है तो कोहली 18 मई के बाद टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/16/kohli2_1589598944.jpg)
'सौरभ गांगुली में दिख रहा ICC का भविष्य' May 15, 2020 at 04:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75769460/photo-75769460.jpg)
श्रीलंका बोर्ड चाहे जुलाई में भारत करे दौरा, जवाब का इंतजार May 15, 2020 at 04:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75769514/photo-75769514.jpg)
स्पेनिश चैम्पियनशिप ला लिगा की वापसी पर मेसी ने कहा- दोबारा मुकाबले को लेकर उत्साहित हूं May 15, 2020 at 04:34PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/16/messi3_1589597051.jpg)
बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलरलियोनेल मेसी ने कहा है कि ला लिगा की अगर अगले महीने वापसी होती है, तो वे अन्य खिलाड़ियों के साथ सहज महसूस करेंगे। स्पेनिश ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास ने मैचों को फिर से शुरू करने के लिए 12 जून को सही समय बताया है। स्पेन में पांच खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। अन्य खिलाड़ियों ने इंडिविजुअल ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
मेसी ने कहा, ‘संक्रमण का खतरा तो हर जगह है। जब आप घर से बाहर निकलते हो तो उसमें जोखिम होता है, इसलिए मुझे लगता है कि इसके बारे में बहुत नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि फिर आप कहीं नहीं जाना चाहेंगे।’इस बीच ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग 11 जून से शुरू होगी। मार्च से ही लीग के मुकाबले स्थगित हैं। सभी 18 क्लब के खिलाड़ी 25 मई से फुल ट्रेनिंग शुरू करेंगे।
‘बगैर दर्शकों के मैच अजीब से होंगे’
अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेसी ने कहा, ‘‘लेकिन हम यह भी समझते हैं कि प्रोटोकॉल का पालन करना और बचाव के सभी उपायों को अपनाना भी जरूरी है। प्रैक्टिस पर लौटना पहला कदम है लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना होगा और हमें सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने होंगे। मुकाबले दोबारा से शुरू होने को लेकर निजी रूप से मैं बहुत उत्साहित हूं। हमें पता है कि स्टेडियम में सबकुछ बिना दर्शकों के ही होगा, जोकि कुछ अजीब सा होने वाला है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/16/messi3_1589597051.jpg)
इंग्लैंड के खिलाड़ी अगले हफ्ते से आउटडोर ट्रेनिंग करेंगे, इस दौरान के हर खिलाड़ी के पास अपनी गेंद होगी May 15, 2020 at 04:16PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/16/england-cricket_1589595847.jpg)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अगले हफ्ते से खिलाड़ियों की आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने जा रहा है। लेकिन इसके लिए उसने कड़े नियम बनाए हैं। वन स्किन पर बॉल यानी हर खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान अपनी गेंद रखेंगे। इसके अलावा वे लार का उपयोग नहीं कर सकेंगे। टीम को जुलाई से वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ 6 टेस्ट खेलने हैं।
जानकारी के अनुसार हर खिलाड़ी को अपनी गेंद को अपने बॉक्स में रखना होगा। खिलाड़ी को कोच से दो मीटर का डिस्टेंस रखना जरूरी है। सिर्फ फीजियो को पीपीई किट पहनने की इजाजत होगी। बल्लेबाजी के दौरान खिलाड़ी कोच को हाथ से गेंद नहीं दे सकेंगे।
सुरक्षा के कारण बोर्ड का खर्च कई गुना बढ़ जाएगा
जुलाई में टेस्ट सीरीज से पहले सुरक्षा को लेकर इंग्लिश बोर्ड को बड़ी राशि खर्च करनी होगी। विंडीज के करीब 30 खिलाड़ी आएंगे। इनके लिए प्राइवेट फ्लाइट पर ही करीब 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। विंडीज के खिलाड़ियों को क्वारेंटाइन में भी रहना होगा। उन्हें अतिरिक्त खिलाड़ियों का खर्च भी उठाना होगा। विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 8 जुलाई से शुरू होना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/16/england-cricket_1589595847.jpg)
इंटरनेशनल शूटर शगुन लॉकडाउन के दौरान ऑर्गेनिक खेती कर रहीं, कहा- ऑर्गेनिक चीजें सेहत के लिए फायदेमंद May 15, 2020 at 04:00PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/16/shagun-chaudhry_1589594341.png)
इंटरनेशनल शूटर शगुन चौधरी लॉकडाउन के कारण प्रैक्टिस से दूर हैं। इस कारण उन्होंने ऑर्गेनिक खेती शुरू की है। जयपुर स्थित फॉर्म हाउस पर शगुन 7 महिलाओं के साथ लहसुन, टमाटर और भिंडी की खेती कर रही हैं। ऑर्गेनिक कीनू फॉर्म भी है, जहां 800 पेड़ हैं। इनकी सप्लाई जयपुर और दिल्ली में की जाती है।
शगुन ने कहा, ‘‘शूटिंग के कारण मैं इस तरह का काम नहीं कर पाती थी। लॉकडाउन के समय में महिलाओं के साथ मिलकर काम कर रही हूं। मैं इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हूं। कीनू के बाद हम सब्जियों की कमर्शियल सप्लाई की तैयारी कर रहे हैं।’’
ऑर्गेनिक चीजें सेहत के लिए फायदेमंद
शगुन ने कहा, ‘‘ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल बढ़ रहा है, यह लोगों के लिए फायदेमंद भी है। मैं 17 साल से शूटिंग कर रही हूं।’’ 2012 लंदन ओलिंपिक में उतर चुकीं 36 साल की इस खिलाड़ी ने कहा कि शूटिंग में उम्र मायने नहीं रखती है। यह इंडिविजुअल खेल है। सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सकती है। हमें प्रैक्टिस करने की छूट मिलनी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/16/shagun-chaudhry_1589594341.png)
आमिर ने कोहली से पूछा, 'भाई यह तुम हो क्या' May 14, 2020 at 11:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75756092/photo-75756092.jpg)
भारत के खिलाफ चमका था, अब मिला बड़ा गिफ्ट May 15, 2020 at 12:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75756496/photo-75756496.jpg)
कोरोना: ऐथलीट आयोग का चुनाव 1 साल के लिए स्थगित May 14, 2020 at 11:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75756321/photo-75756321.jpg)
रन आउट: इंजमाम तो पीछे, सबसे आगे कौन May 14, 2020 at 10:54PM
कोरोना: ऐथलीट जल्द लौटेंगे ट्रेनिंग पर, साई की तैयारी May 14, 2020 at 11:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75755445/photo-75755445.jpg)
बढ़ेगा अर्जेंटीना के खिलाड़ियों का अनुबंध, रास्ता साफ May 14, 2020 at 10:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75755219/photo-75755219.jpg)
आर्थिक संकट के बीच बीसीसीआई ने कहा- खिलाड़ियों की फीस में कटौती नहीं होगी, अन्य खर्चों को कम करेंगे May 14, 2020 at 11:03PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/15/team-india1_1589532636.jpeg)
कोरोनावायरस के कारण दो महीने से क्रिकेट नहीं खेला गया। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया समेत कई क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती नहीं करने का फैसला किया है।
बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि नुकसान की भरपाई अन्य खर्चों में कटौती करके पूरी की जाएगी।
हम वित्तीय संकट पर काबू पा लेंगे: धूमल
धूमल ने कहा, ‘‘अभी हमने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने के बारे में नहीं सोचा है। हमें उम्मीद है कि वित्तीय संकट पर हमकाबू पा सकेंगे, लेकिन यह बात भी सही है कि आईपीएल के तौर पर बीसीसीआई को बड़ा नुकसान हो सकता है। जब भी इस तरह की कोई परिस्थिति बनती है, तो हम इस बारे में (वेतन कटौती) सोचने लगते हैं, लेकिन यह एक आखिरी रास्ता होता है। फिलहाल, हम इस रास्ते पर जाने की बजाय इसे दूसरे खर्चों से मैनेज करने की सोच रहे हैं।’’
कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।हाल ही में धूमल ने कहा था कि आईपीएल यदि रद्द होता है, तो बोर्ड को करीब 4 हजार करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।
कर्मचारियों के खर्चोंको कम करेंगे
कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘‘अब तक खिलाड़ियों को लेकर इस बारे में कुछ नहीं सोचा है, लेकिन कर्मचारियों और अधिकारियों के खर्चे में कटौती के बारे में विचार किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है। जहां भी खर्चे में कटौती की गुंजाइश होगी, चाहे यात्रा, आवास या कर्मचारियों से जुड़े, सभी पर ध्यान दिया जा रहा है।’’
क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए तैयारी जारी हैं
लॉकडाउन के बाद क्रिकेट को लेकर धूमल ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। फिलहाल, लॉकडाउन को देखते हुए कोचिंग और सपोर्ट स्टॉफ शारीरिक फिटनेस को लेकर जो कुछ कर सकते हैं, वे कर रहे हैं।
आगे यदि लॉकडाउन में कुछ छूट मिलती है, तो हम क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए प्लान के बारे में सोचेंगे। यदि यात्रा प्रतिबंध हटता है, तो बहुत कुछ हो सकता है। यदि यह भी संभव नहीं हुआ तो हम खिलाड़ियों को किसी एक अच्छे स्टेडियम में ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध करा सकें, इस पर भी विचार कर रहे हैं।’’
इस साल सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही हो सकती है
क्रिकेट जानकारों की मानें तो इस साल सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही संभव दिख रही है, जो नवंबर-दिसंबर में होगी। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। इस साल सितंबर में दुबई में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप और फिर 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। खेल के दिग्गज के मुताबिक, कोरोना के कारण यह दोनों टूर्नामेंट होना संभव नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/15/team-india1_1589532636.jpeg)
साई ने तैयार की गाइडलाइन, खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराने के साथ आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा May 14, 2020 at 10:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/15/traingin-final_1589531858.png)
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने लॉकडाउन के बाद खेलों की सुरक्षित वापसी को लेकर 33 पन्नों का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी एसओपी तैयार किया है। इसमें ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।
साई ने फीडबैक के लिए सभी खेल फेडरेशनों, खेल और स्वास्थ्य मंत्रालय को यह ड्राफ्ट भेज दिया है। हालांकि, अभी इसे मंजूरी नहीं मिली है। इसके मिलने के बाद ही इस महीने के आखिर में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू होने का रास्ता साफ होगा।साई से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि एसओपी तैयार करने के लिए सचिव रोहित भारद्वाज की अगुआई में 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। इसने शुरुआती ड्राफ्ट खेल और स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दिया है।
खिलाड़ियों की सेहत पर निगरानी रखने का सुझाव
इसमें ट्रेनिंग सेंटर्स में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन, यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पीपीई किट का इस्तेमाल, सैनिटाइजेन पर जोर और खिलाड़ियों की सेहत पर कड़ी निगरानी रखने जैसे सुझाव दिए गए हैं। हालांकि, गृह मंत्रालय के ग्रीन सिग्नल के बाद ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू होगी।
गृह मंत्रालय के ग्रीन सिग्नल के बाद ट्रेनिंग शुरू होेगी
साई के सूत्र ने आगे बताया कि 18 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो रहा है। गृह मंत्रालय इसके लिए नई गाइडलाइन जारी करेगा अगर इसमें खेल गतिविधियों के शुरू होने पर रोक लगा दी जाती है तो फिर खेल मंत्रालय चाहकर भी ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी नहीं दे सकेगा।
खिलाड़ियों के लिए तैयार हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर की अहम बातें
- खिलाड़ी छोटे ग्रुप्स में ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे
- कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने तक खिलाड़ी क्वारैंटाइन में रहेंगे
- खिलाड़ियों को दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने का फाइनल क्लीयरेंस साई सेंटर्स पर तैनात डॉक्टर ही देंगे
- ग्ल्वस और मास्क पहनने के बाद ही फिटनेस इक्विपमेंट के इस्तेमाल की इजाजत दी जाए
- एक बार में पांच खिलाड़ियों को ही फिटनेस रूम के इस्तेमाल की मंजूरी हो
- सभी खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन करें
- खिलाड़ियों को खुले कमरों और हवादार कमरों में ही रखा जाए
- नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन हाईजीन ऑफिसर की नियुक्ति करें
ज्यादा जरूरी होने पर ही खिलाड़ी मसाज कराएं
इसके अलावा एसओपी तैयार करने वाली कमेटी ने खिलाड़ियों को बहुत जरूरी होने पर ही फिजियोथैरेपी और मसाज के कराने का सुझाव दिया है। इस दौरान हाईजीन का खास ध्यान रखने को कहा गया है।
साई के एसओपी को अगर मंजूरी मिलती है तो प्राइवेट स्पोर्ट्स फैसिलिटी में भी इसका पालन कराना होगा। इसमें पुलेला गोपीचंद की बैडमिंटन एकेडमी के अलावा पादुकोण-द्रविड़ सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस जैसे सेंटर्स भी शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/15/traingin-final_1589531858.png)
ट्रेनिंग पर लौटें ओलिंपिक जाने वाले हॉकी प्लेयर्स: सरदार May 14, 2020 at 10:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75755144/photo-75755144.jpg)
कोरोना: इंग्लैंड में क्रिकेटरों के लिए बनाए ये नियम May 14, 2020 at 08:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75753118/photo-75753118.jpg)