![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77734840/photo-77734840.jpg)
Monday, August 24, 2020
हार्दिक पंड्या ने शेयर की परिवार की तस्वीर, बोले 'आपको मिस कर रहा हूं' August 24, 2020 at 07:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77734840/photo-77734840.jpg)
इरफान पठान ने कहा- कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड, उनमें इसे पूरा करने की काबिलियत और फिटनेस दोनों हैं August 24, 2020 at 07:08PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/virat-and-sachin-final_1598330353.png)
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि मौजूदा दौर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोहली में यह रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत के साथ जरूरी फिटनेस भी है। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में यह बात कही।
पठान ने कहा कि मैं हमेशा यही चाहता हूं कि कोई भारतीय ही सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़े और विराट ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि वे अब तक 70 इंटरनेशनल शतक (43 वनडे, 27 टेस्ट) लगा चुके हैं। मुझे लगता है कि विराट रिटायरमेंट से पहले यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
विराट अभी 7-8 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं: पठान
इस ऑलराउंडर ने आगे कहा कि कोहली ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 साल पूरे किए हैं। वे 31 साल के हैं और उनके मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखें, तो उनमें अभी भी 7-8 साल का क्रिकेट बाकी है। मुझे यकीन है कि विराट के दिमाग में सौ शतकों की बात नहीं होगी, लेकिन आप जानते हैं कि तेंदुलकर के बाद अगर कोई बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कर सकता है, तो वे विराट ही हैं।
विराट ने 334 मैच में 70 शतक लगाए हैं
तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल शतक लगाने के लिए कुल 663 मैच (463 वनडे, 200 टेस्ट) खेले हैं, जबकि विराट ने 334 मैच (248 वनडे, 86 टेस्ट) में 70 शतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। वहीं, तेंदुलकर के टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक हैं। अगर रनों की बात करें, तो सचिन ने टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं। जबकि कोहली टेस्ट में 7240 और वनडे में 11867 रन बना चुके हैं।
कोहली अभी आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं। वे इस साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे के बाद पहला कॉम्पीटिटिव क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगे। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/virat-and-sachin-final_1598330353.png)
आईपीएल में डोपिंग रोकने के लिए नाडा का खास प्लान, कुल 50 डोप टेस्ट करेगी August 24, 2020 at 06:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77734319/photo-77734319.jpg)
उसेन बोल्ट हुए कोरोना पॉजीटिव, क्रिस गेल भी थे पार्टी में शामिल August 24, 2020 at 06:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77733995/photo-77733995.jpg)
2017 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन ओस्टापेंको भी टूर्नामेंट से हटीं, अब तक टॉप-8 में से 6 महिला खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया August 24, 2020 at 05:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/ostapenko-tennis_1598325865.png)
कोरोना के बीच इस साल यूएस ओपन 31 अगस्त से न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। लेकिन टॉप रैंक खिलाड़ियों का इससे हटने का सिलसिला जारी है। अब 2017 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन जेलेना ओस्टापेंको शेड्यूल में बदलाव का हवाला देकर टूर्नामेंट से हट गईं। अब तक टॉप-8 में से 6 महिला खिलाड़ी यूएस ओपन से नाम वापस ले चुकी हैं।
इसमें वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी, रोमानिया की वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप और वर्ल्ड नंबर-6 बियांका एंद्रेस्कू शामिल हैं। बियांका यूएस ओपन की डिंफेंडिंग चैम्पियन भी हैं। पिछले फाइनल में उन्होंने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 से हराकर खिताब जीता था। इसके अलावा सोमवार को कार्ला सुआरेज ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।
दो खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद कुरुमी नारा और व्हिटनी ओसिग्वे को टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में एंट्री मिल गई।
फेडरर और नडाल भी यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे
महिलाओं के साथ ही पुरुष वर्ग में भी कई टॉप सीड खिलाड़ी यूएस ओपन से हट चुके हैं। इसमें डिफेंडिंग चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर शामिल हैं। फेडरर ने चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। नडाल यूएस ओपन के डिफेंडिंग चैम्पियन भी हैं। उन्होंने पिछली बार फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। हालांकि, वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट में खेलेंगे।
जोकोविच ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते
जोकोविच ने इस साल की शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच 17 खिताब के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है। वर्ल्ड में रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 19 खिताब के साथ राफेल नडार दूसरे नंबर पर हैं।
विंबलडन रद्द, फ्रेंच ओपन भी टला
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन तो इस साल हो गया। लेकिन कोरोना के कारण फ्रेंच ओपन को टालना पड़ा। अब यह टूर्नामेंट 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा। वहीं, इस साल जून में होने वाले विंबलडन को तो रद्द करना पड़ा। दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार विंबलडन को रद्द हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/ostapenko-tennis_1598325865.png)
फर्राटा चैंपियन उसेन बोल्ट को कोरोना, बर्थडे पार्टी में नहीं रखी सोशल डिस्टेंसिंग August 24, 2020 at 05:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77733392/photo-77733392.jpg)
IPL: CSK ने शेयर की धोनी की मुस्कुराती तस्वीर, लिखा... August 24, 2020 at 04:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77733221/photo-77733221.jpg)
आईपीएल काउंसिल के सदस्य यूएई पहुंचे; शेड्यूल इसी हफ्ते जारी होगा, स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगेंगी August 24, 2020 at 04:30PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/dhoni-final_1598322344.png)
आईपीएल का मौजूदा सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। लेकिन अब तक इसका कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि इस हफ्ते टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हुई है। हम वैन्यू के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।
गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और इवेंट टीम यूएई पहुंच चुकी है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक पहला मैच पहले की तरह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। 10 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 दिन दो मुकाबले होने हैं। दाेपहर का मैच 3.30 बजे से जबकि रात का मैच 7.30 बजे से शुरू होगा।
स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी
इस बार मैच बिना फैंस के होने हैं। ऐसे में स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मैच के दौरान फैंस इससे लाइव मैच देख सकेंगे और खिलाड़ी भी फैंस से सीधे जुड़ सकेंगे। इसके पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग सहित कई फुटबॉल लीग में ऐसा प्रयोग किया गया था। इसके अलावा आयोजक नए इनोवेशन तैयार करने में जुटे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/dhoni-final_1598322344.png)
न्यूजीलैंड के पूर्व ओलिंपियन डोनाल्डसन केकेआर के कंडीशनिंग कोच बने, खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में फिट रखने के लिए बेडरूम वर्कआउट के टिप्स दिए August 24, 2020 at 04:16PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/donaldson-final_1598321629.png)
न्यूजीलैंड के पूर्व ओलिंपिक स्प्रिंटर क्रिस डोनाल्डसन आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कंडीशनिंग और स्ट्रेंथ कोच रहेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को वीडियो कॉल के जरिए बेडरूम में वर्कआउट करने के टिप्स भी दिए हैं।
डोनाल्डसन 1996 और 2000 के सिडनी ओलिंपिक में न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रैक पर उतर चुके हैं। इसके अलावा वे 1998 और 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स भी खेल चुके हैं।रिटायरमेंट के बाद डोनाल्डसन ने 8 साल तक न्यूजीलैंड टीम के साथ काम किया था।
खिलाड़ियों को डोनाल्डसन से काफी मदद मिलेगी: केकेआर कोच
केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर वीडियो मैसेज में कहा कि मैं खिलाड़ियों को वह करने के लिये नहीं कह सकता, जो मैं नहीं कर सकता। मैंने सुना है कि इस साल खिलाड़ियों और कोच की टी-शर्ट काफी ‘टाइट’ रहने वाली है, तो मुझे अपने वजन पर कंट्रोल रखना होगा।
डोनाल्डसन ने खिलाड़ियों को मुश्किल वर्कआउट टिप्स दिए
उन्होंने कहा कि वह ट्रेनिंग को पूरा मजा उठा रहे हैं और खिलाड़ी अभी डोनाल्डसन को जान रहे हैं। उसने शानदार वर्कआउट टिप्स दिए हैं, जो थोड़े मुश्किल हैं और अगर किसी ने लंबे वक्त से प्रैक्टिस नहीं की है, तो उन्हें इसे करने में दिक्कत आएगी।
केकेआर के बॉलिंग कोच काइल मिल्स का भी डोनाल्डसन को लेकर यही सोचना है। उन्होंने कहा कि डोनाल्डसन प्रोफेशनल स्पोर्ट्सपर्सन रह चुके हैं। ऐसे में उनके टीम से जुड़ने से खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी।
कोलकाता टीम के खिलाड़ी क्वारैंटाइन में
इस साल आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। इसके लिए कोलकाता टीम भी वहां पहुंच चुकी हैं और खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू करने से पहले होटल में 6 दिन के लिए क्वारैंटाइन हैं। ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए खिलाड़ी होटल के कमरे में ही वर्कआउट कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/donaldson-final_1598321629.png)
खो-खो टीम की पूर्व कप्तान सारिका बोलीं- मुझे भले ही आज अर्जुन अवॉर्ड मिल रहा, लेकिन जिंदगी के 10 साल ऐसे बीते जब एक वक्त का खाना ही मिलता था August 24, 2020 at 12:10AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/kho-kho-match_1598263768.png)
इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुनीं गईं खो-खो टीम की पूर्व कप्तान सारिका काले आज भी संघर्ष के दिन नहीं भूलीं हैं। इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी में 10 साल ऐसे थे, जब मैं आर्थिक तंगी के कारण दिन में एक वक्त का ही खाना खा पाती थी। लेकिन इस खेल ने मेरी जिंदगी बदल दी।
सारिका फिलहाल महाराष्ट्र सरकार में बतौर स्पोर्ट्स ऑफिसर काम कर रही हैं। उन्हें 29 अगस्त यानी राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा।
मुझे दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था: सारिका
2016 के साउथ एशियन गेम्स में टीम को अपनी कप्तानी में गोल्ड जिताने वाली काले ने कहा कि मुझे भले ही इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिये चुना गया है, लेकिन मुझे अब भी अपने पुराने दिन याद हैं। जब मुझे दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था।
'खो-खो ने मेरी जिंदगी बदल दी'
उन्होंने आगे कहा कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण ही मैं इस खेल से जुड़ी और इसने मेरी जिंदगी बदल दी और अब मैं खेल अधिकारी के पद पर काम कर रही हूं।
'13 साल की उम्र में खो-खो खेलना शुरू किया'
इस 27 साल की खिलाड़ी ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि मेरे चाचा उस्मानाबाद में खो-खो खेलते थे और वही मुझे 13 साल की उम्र में पहली बार मैदान पर ले गए थे। इसके बाद से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तब से खो-खो से जुड़ी हुईं हूं।
दादा-दादी की कमाई से ही हमारा परिवार चलता था
उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां सिलाई और घर के अन्य काम करती थी। मेरे पिताजी शारीरिक रूप से अक्षम थे। इसी कारण से ज्यादा कमा नहीं पाते थे। हमारा पूरा परिवार मेरे दादा-दादी की कमाई पर निर्भर था। उस समय मुझे तभी खास खाना मिलता था, जब मैं कैंप या किसी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जाती थी। हालांकि, परेशानियों के बावजूद परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया और कभी खो-खो खेलने से नहीं रोका।
कोच की समझाइश के बाद सारिका दोबारा मैदान पर लौटीं
सारिका ने 2016 में परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण खेल छोड़ने का फैसला कर लिया था। तब कोच चंद्रजीत जाधव उनकी मदद को आगे आए और उनकी समझाइश के बाद सारिका दोबारा मैदान पर लौंटीं।
कोच जाधव उस समय को याद करते हुए कहते हैं कि तब सारिका इतनी परेशान हो गईं थीं कि उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला कर लिया था। मुझसे बात करने के बाद वह मैदान पर लौटीं और यह उसके करियर का टर्निंग पॉइंट था। उसने अपना खेल जारी रखा और पिछले साल उसे सरकारी नौकरी मिल गई, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/kho-kho-match_1598263768.png)
धोनी पर सौरभ गांगुली आखिर क्यों बोले, काश... August 23, 2020 at 11:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77718080/photo-77718080.jpg)
ENG vs PAK LIVE: चौथा दिन, फॉलोऑन पर पाकिस्तान August 23, 2020 at 11:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77718855/photo-77718855.jpg)
भारत के लिए दोबारा खेलने का सपना अभी जिंदा है: रॉबिन उथप्पा August 23, 2020 at 11:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77718616/photo-77718616.jpg)
ड्रैग फ्लिकिंग सीखना मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट : गुरजीत कौर August 23, 2020 at 11:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77718886/photo-77718886.jpg)
5 महीने बाद कोर्ट पर लौटे भारत के रोहन बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी पहले राउंड में ही बाहर, अब यूएस ओपन में उतरेंगे August 23, 2020 at 10:58PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/bopanna-final_1598259267.png)
कोरोनावायरस के कारण 5 महीने बाद कोर्ट पर लौटे भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव की हार से शुरुआत हुई। यह जोड़ी वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के डबल्स के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गई।
इन्हें पिछले साल यूएस ओपन के डबल्स के रनर-अप रहे मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने 4-6, 6-7(1) से हराया।
मार्च के बाद बोपन्ना का पहला मैच
बोपन्ना का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला कॉम्पीटिटिव मैच था। तब वे लिएंडर पेस के जोड़ीदार के रूप में खेले थे।
यूएस ओपन में इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: बोपन्ना
बोपन्ना ने इस मैच के बाद कही कि यह काफी करीबी मुकाबला था और ईमानदारी से कहूं, तो 5 महीने बाद इस तरह के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। हमारा मुकाबला अच्छे खिलाड़ियों से था। हम हमारा लक्ष्य यूएस ओपन है। इसके लिए हम और बेहतर तैयारी करेंगे। यूएस ओपन न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/bopanna-final_1598259267.png)
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सर्वकालिक महान गेंदबाज: बेस August 23, 2020 at 09:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77716155/photo-77716155.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च के बाद पहली सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड गई, 4 सितंबर से 3 टी-20 की सीरीज शुरू होगी, तीन वनडे भी खेले जाएंगे August 23, 2020 at 10:00PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/australia-final_1598255901.png)
वेस्टइंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए इंग्लैंड गई है। दोनों देशों के बीच 4 सितंबर से 3 टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 11 सितंबर से तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च के बाद पहली बार किसी देश में सीरीज खेलने गई है। यह सभी मुकाबले बायो सिक्योर माहौल में खेले जाएंगे।
मैं मैदान पर वापसी के लिए बेकरार हूं: स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि मैं क्रिकेट की वापसी के लिए काफी उत्साहित हूं। जाहिर है कि यह पहले के मुकाबले थोड़ा अलग होगा, क्योंकि हमें बायो सिक्योर प्रोटोकॉल के तहत दर्शकों के बिना खेलना होगा। मौजूदा समय चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। मुझे इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना पसंद है, लेकिन इस बार वहां दर्शक मौजूद नहीं होंगे, जिससे वहां कोई मुझे नहीं उकसाएगा।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल खेलने यूएई जाएंगे
यह सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के कई खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे। जहां 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल के 13वां सीजन होगा। यह खिलाड़ी पहले से ही बायो सिक्योर माहौल में खेलने के कारण यूएई पहुंचने के साथ ही अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ जाएंगे। आईपीएल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के 17 और इंग्लैंड के 13 प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20: 4 सितंबर, साउथैंप्टन
दूसरा टी-20: 6 सितंबर,साउथैंप्टन
तीसरा टी-20: 8 सितंबर,साउथैंप्टन
पहला वनडे: 11 सितंबर, मैनचेस्टर
दूसरा वनडे: 13 सितंबर,मैनचेस्टर
तीसरा वनडे: 16 सितंबर, मैनचेस्टर
इंग्लैंड दौरे के लिए 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीमः
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्नस स्टॉयनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/australia-final_1598255901.png)
आशीष नेहरा ने किया याद, जब शोएब अख्तर ने पंजाबी में की थी स्लेजिंग August 23, 2020 at 09:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77716333/photo-77716333.jpg)
IPL को एक और झटका, अब इस ग्रुप ने छोड़ा साथ August 23, 2020 at 08:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77715048/photo-77715048.jpg)
रिटायरमेंट पर BCCI ने धोनी के साथ नहीं किया सही व्यवहार: सकलैन August 23, 2020 at 08:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77715801/photo-77715801.jpg)
सैंट लूसिया जोउक्स ने सैंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स को हराया August 23, 2020 at 08:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77715032/photo-77715032.jpg)