Friday, September 18, 2020
IPL 2020: चेन्नै सुपर किंग्स की पूरी टीम, शेड्यूल, ताकत-कमजोरी और सपॉर्ट स्टाफ September 18, 2020 at 07:20PM
IPL: मुंबई-चेन्नै में पहली भिड़ंत आज, जानें पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग XI September 18, 2020 at 07:07PM
टेनिस स्टार गेल मोनफिल्स इटैलियन ओपन में हारे; फैन्स ने कहा- बेवकूफ ब्लैक बंदर और दास September 18, 2020 at 06:55PM
फ्रांस के टेनिस स्टार गेल मोनफिल्स को इटैलियन ओपन में हार के बाद फैन्स के गुस्सा का सामना पड़ा। उन्हें डोमिनिक कोएफर ने 6-2, 6-4 से हराया था। गेल मोनफिल्स ने कहा कि इटैलियन ओपन मे हारने के बाद उन पर फैन्स ने नस्लीय टिप्पणी की। इंस्टग्राम पर एक फैन्स ने उन्हें बेवकूफ, ब्लैक बंदर और दास कहा। मोनफिल्स ने कहा “मैने सबकुछ किया, लेकिन यह बुरी है। शाम ठीक नहीं रहा। वह फिर से मजबूती के साथ वापसी करेंगे”।
इटैलियन ओपन 27 सितंबर से चल रहा है। यह फ्रेंच ओपन से पहले खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस टूर्नामेंट है।
डोमिनिक कोएफर से हार का सामना करने के बाद फैन्स ने गुस्से में आकर की नस्लीय टिप्पड़ी
फैन्स ने कहा-आप टॉप टेन में रहने के योग्य नहीं
एक अन्य फैन ने मोनफिल्स के हार के बाद कहा कि आप टॉप टेन में रहने के योग्य नहीं है। मोनफिल्स का भी वर्तमान वर्ल्ड रैंकिंग 9 है। वे 2016 में अपने करियर के बेस्ट रैंकिंग 6 पर थे। उन्होंने अपने करियर में 10 टाइटल भी जीते हैं।
मोनफिल्स से पहले भी टेनिस खिलाड़ियों को फैन्स का तंस झेलना पड़ा है
ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी डोमिनिक थिएम को पिछले साल चैलेंजर टूर में फैन्स के टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा था, चैलेंजर टूर के पहले मैच से मुझे बहुत ही खराब टिप्प्णी मिल रही है। लेकिन मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता। आपको इसकी परवाह नहीं करनी चाहिए।”
केविड एंडरसन को भी नकारात्मक टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। साल 2016 में उन्होंने कहा था कि विंबलडन में पहले दौर में ही हार का सामना करने पर मौत की धमकी मिल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के 13वें सीजन में स्टेडियम में मीडिया की नो एंट्री, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए लिया गया निर्णय September 18, 2020 at 06:39PM
शनिवार को शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन में बीसीसीआई ने स्टेडियम में मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए लगाए गए सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मीडिया को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं होगी। शुक्रवार देर शाम बीसीसीआई गाइडलाइन जारी की है। आईपीएल का पहला मैच शनिवार को शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
यह पहला सीजन होगा, जिसमें फ्रेंचाइजी को मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस कराने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि हर मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस कराना जरूरी होगा।
स्टेडियम में नो एंट्री
बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, ‘ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में बंद स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए मीडिया कर्मियों को मैच कवर करने के लिए या टीम के अभ्यास सत्र को कवर करने के लिए स्टेडियम में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहली बार खेलेंगे IPL, इन पांच युवा खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर September 18, 2020 at 06:07PM
पहली बार ये युवा खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। इन पांच युवाओं पर होगी दुनिया की खास नजर। भारत के रवि बिश्नोई के साथ-साथ इंग्लैंड के टॉम बैंटन तक। पहली बार IPL में खेलेंगे। इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी सबकी नजरें। इनके अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल में अपना दम पहली बार ही दिखाएंगे।
IPL में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है। कई युवा खिलाड़ी इस लीग में प्रदर्शन करने के बाद बड़ा नाम बने हैं। दुनियाभर की नजर इस लीग पर होती है। यहां टैलेंट को निखारा जाता है। क्योंकि दुनिया के चोटी के खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं इसलिए कॉम्पीटिशन तगड़ा होता है। और यही कॉम्पीटिशन युवा खिलाड़ियों को निखारता है और उन्हें तैयार करता है। तो देखते हैं पांच ऐसे युवा खिलाड़ी जो पहली बार इस लीग में खेलेंगे और इनके प्रदर्शन पर होंगी खास नजरें।
इशान पोरेल, किंग्स इलेवन पंजाब
22 साल का गेंदबाज लगातार 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करता है। 2018 में भारत की अंडर-19 टीम के लिए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद लोगों की नजर उन पर पड़ी। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 17 रन देकर चार विकेट लिए। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा। इसके बाद वह बंगाल की रणजी टीम का अहम हिस्सा बन गए। 2019-20 के रणजी सीजन में बंगाल के फाइनल में पहुंचने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स
जायसवाल की कहानी बहुत प्रेरक है। अपने क्रिकेट के सपने को जिंदा रखने के लिए उन्होंने गोलगप्पे तक बेचे। मुंबई के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 133 के औसत से 400 रन बनाए। उन्होंने इस टूर्नमेंट में चार हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी बनाई। वह मुंबई की सीनियर टीम में भी अपनी जगह बना चुके हैं। विजय हजारे टूर्नमेंट में उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक लगाया। जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। अजिंक्य रहाणे इस सीजन में रॉयल्स के साथ नहीं हैं और ऐसे में वह सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे।
जोश फिलिप, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फिलिप ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। बिग बैश लीग के 2019-20 के सीजन में उन्होंने बल्ले से खूब धमाल मचाया। उन्होंने पर्थ स्क्रॉचर के खिलाफ पहले ही मैच में 81 रन बनाए। इस मैच में उन्होंने ऐसा छक्का लगाया जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पविलियन की छत पर गिया। सिडनी सिक्सर्स के इस बल्लेबाज ने इस टूर्नमेंट में चार हाफ सेंचुरी और लगाई। 23 साल के इस बल्लेबाज के पास गजब की टाइमिंग है। वह मैदान के चारों कोनो में शॉट खेल सकते हैं। बैंगलोर की टीम ने सिर्फ 20 लाख रुपये में इस खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीदा। हालांकि यह नीलामी बिग बैश लीग के सीजन से पहले ही हो गई थी। फिलिप को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए शामिल किया गया था लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए।
रवि बिश्नोई, किंग्स इलेवन पंजाब
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में दमदार खेल दिखाया। वह इस टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। छह मैचों में उन्होंने अपने नाम 17 विकेट लिए। राशिद खान और युजवेंद्र चहल को अपना आदर्श मानने वाले बिश्नोई लेग स्पिन से ज्यादा गुगली का इस्तेमाल करते हैं। उनकी उम्र सिर्फ 20 साल है और किंग्स इलेवन में उन्हें अनिल कुंबले बतौर मुख्य कोच मिले हैं। इस युवा स्पिनर के लिए कुंबले से सीखने का बड़ा मौका होगा।
टॉम बैंटन, कोलकाता नाइट राइडर्स
इंग्लैंड के टॉम बैंटन की उम्र सिर्फ 21 साल है लेकिन टी20 क्रिकेट में वह एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। 40 टी20 मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत करीब 30 का है और स्ट्राइक रेट 154 से ज्यादा। समरसेट के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के रॉयलवनडे कप में 454 रन बनाए। तीन नॉक-आउट मैचों में उन्होंने 112, 59 और 69 रन बनाए। बैंटन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपरलीग में भी प्रभावी खेल दिखा चुके हैं। बैंटन बचपन से हॉकी खेलते हुए बड़े हुए हैं और इस वजह से वह रिवर्स स्वीप और स्कूप खेलने में काफी माहिर हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड विली ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी, डेविड विली इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट लीग का हिस्सा थे September 18, 2020 at 05:47PM
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेविड विली को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डेविड विली की वाइफ भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। गुरुवार को खुद डेविड विली ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी कि वे और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डेविड विली मौजूदा समय में इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 लीग टी20 ब्लास्ट में खेल रहे थे।
डेविड विली ने क्या कहा
बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड विली ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "सभी तरह के संदेशों के लिए धन्यवाद। मेरी पत्नी और मुझे कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। बचे हुए मैचों को मिस करने पर दुख हो रहा है। इससे भी अधिक दुखी करने वाली स्थिति यह है कि मैं 3 अन्य खिलाड़ियों के संपर्क में आ गया (इससे पहले कि हमारे लक्षण थे) था, इसका अर्थ है कि वे जोखिम में हैं और उपलब्ध भी नहीं हैं।"
अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा
30 वर्षीय डेविड विली आखिरी बार पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड की टीम के लिए खेले थे। उन्होंने अपने करियर में अब तक 49 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं। वहीं, घरेलू क्रिकेट में उनका करियर लंबा रहा है और वे अब तक 71 फर्स्ट क्लास मैच और 132 लिस्ट ए मैच अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। विली ने वनडे क्रिकेट में 60 और टी20 क्रिकेट में 34 विकेट चटकाए हैं।
इससे पहले यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब ने घोषणा की कि डेविड विली, टॉम कोहलर-कैडमोर, जोश पोयसडेन और मैथ्यू फिशर अपने शेष विटालिटी ब्लास्ट ग्रुप मौचों को मिस करेंगे। काउंटी क्लब ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "YCCC पुष्टि कर सकता है कि एक कोरोना वायरस टेस्ट के पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद मैथ्यू फिशर, टॉम कोहलर-कैडमोर, जोश पोयसडेन और डेविड विली शेष विटालिटी ब्लास्ट ग्रुप मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिकेट का एल क्लासिको:मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स;दोनों लीग की सबसे सफल टीमें, मुंबई सबसे ज्यादा 4, चेन्नई 3 बार विजेता बने September 18, 2020 at 04:28PM
आईपीएल का 13वां सीजन शनिवार से शुरू हो रहा है। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला रनरअप चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। दोनों के बीच होने वाले मैच को लीग का एल क्लासिको कहा जाता है क्योंकि दोनों लीग की सबसे सफल टीमें हैं। एल क्लासिको स्पेनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है उत्कृष्ट। स्पेनिश फुटबॉल में बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के मैच को एल क्लासिको कहा जाता है, क्योंकि दोनों ला लिगा के सबसे सफल क्लब हैं। मुंबई का पलड़ा भारी माना जा रहा है। दोनों के अंतिम 5 मुकाबले मुंबई ने ही जीते हैं। पिछले सीजन में फाइनल सहित 4 मैच में टीमें आमने-सामने हुईं, सभी मुंबई ने जीते। लीग यूएई में खेली जा रही है। ऐसे में दोनों टीमें नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगी।
यह रहता है टर्निंग पॉइंट
चेन्नई की स्पिन गेंदबाजी अच्छी है। मुंबई जल्द विकेट गिरने पर हार्दिक और पोलार्ड से पहले क्रुणाल को भेजती है। ताकि अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए जा सकें। डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट ब्रावो पर भी हार्दिक-पोलार्ड भारी पड़ते हैं। दोनों उनके खिलाफ 185 रन बना चुके हैं।
टाॅस महत्वपूर्ण, पर चेन्नई के कप्तान धोनी के लिए निर्णय आसान नहींअबु धाबी की पिच धीमी मानी जाती है। ऐसे में टाॅस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। लेकिन ओस पड़ने की संभावना है। ऐसे में चेन्नई के स्पिनर्स के लिए गेंदबाजी मुश्किल हो सकती है। धोनी यदि टाॅस जीतते हैं तो उनके लिए निर्णय लेना आसान नहीं होगा
चेन्नई के लिए बल्लेबाजी तो मुंबई के स्पिन गेंदबाज चिंता का विषय
चेन्नई के लिए बल्लेबाजी चिंता का कारण है। पिछले सीजन में टीम ने पहले 6 ओवरों में सबसे ज्यादा 30 विकेट गंवाए। इस दौरान सबसे कम 6.44 के रनरेट से रन बनाए। मुंबई के स्पिनर पिछले दो सीजन में टीम के 190 में से 55 विकेट ही ले सके। यानी सिर्फ 29%। यह 8 टीम में सबसे कम है। चेन्नई के स्पिनर्स ने 210 में से 90 विकेट लिए। यानी 43%। पिछले दो सीजन की बात की जाए तो चेन्नई के गेंदबाजों ने पहले 6 ओवर में सबसे ज्यादा 56 विकेट लिए। यह दूसरे नंबर पर काबिज राजस्थान से 11 विकेट अधिक है। मुंबई 40 विकेट लेकर चौथे पर रहा।
मुंबई के गेंदबाज पहले छह ओवर में ही चेन्नई पर दबाव बना लेते हैं
चेन्नई ने पिछले सीजन में होम ग्राउंड पर 6 टीमों को हराया लेकिन मुंबई से दोनों बार हार मिली। 2019 में दोनों टीमें 4 बार भिड़ीं। मुंबई ने इस दौरान पहले 6 ओवर में चेन्नई के 10 विकेट झटके। स्पिनर क्रुणाल ने अंतिम 3 मैच में ओपनिंग गेंदबाजी की। उन्होंने हर बार एक ओपनर का विकेट झटका। बीच के ओवरों में लेग स्पिनर राहुल चाहर ने रन नहीं बनाने दिए और सिर्फ 4.28 की इकोनॉमी से रन दिए। चेन्नई के गेंदबाज 2013 से औसतन पहले 6 ओवर में मुंबई का एक ही विकेट ले पाते हैं, जिससे टीम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बना पाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
152 रन देने के बाद भी विराट कोहली को आउट नहीं कर पाए हैं अश्विन September 18, 2020 at 03:35PM
आईपीएल 2020 की शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच से हो रही है। अभी तक 12 सीजन में कई अनोखे रिकॉर्ड बने हैं। सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन बेंगलुjरु के कप्तान विराट कोहली को आउट नहीं कर पाए हैं। विराट ने उनकी गेंदबाजी पर 152 रन बनाए हैं। इसी तरह से कई और रिकॉर्ड हैं।
- धोनी ने अपने 49.79% रन अंतिम चार ओवरों में बनाए हैं जो 2206 रन हैं।
- शिखर धवन ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 1378 रन बनाए हैं। किसी बल्लेबाज की ओर एक मैदान पर बिना जीरो पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन।
- धोनी ने करिअर के 22% छक्के (46) 20वें ओवर में लगाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई और चेन्नई चौथी बार ओपनिंग मैच में आमने-सामने, डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई यूएई में एक भी मैच नहीं जीती, 6 साल पहले सभी 5 मैच हार गई थी September 18, 2020 at 02:28PM
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की आज से यूएई में शुरुआत होगी। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इतिहास में यह चौथी बार है, जब दोनों टीमें ओपनिंग मैच खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए तीन ओपनिंग मैच में से 2 मुंबई इंडियंस और 1 सीएसके जीती है।
आईपीएल का फाइनल दीपावली से 4 दिन पहले यानि 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस दौरान 53 दिन में 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट में एक एलिमिनेटर, 2 क्वालिफायर और फाइनल समेत 60 मैच होंगे। यह सभी मुकाबले दुबई (24), अबु धाबी (20) और शारजाह (12) में होंगे।
यूएई में मुंबई का खराब रिकॉर्ड
डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई ने पिछले सीजन के फाइनल में सीएसके को 1 रन से शिकस्त दी थी। इस बार टीम फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत से आगाज करना चाहेगी। वैसे यूएई में मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण 2014 में आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब मुंबई ने यहां 5 मैच खेले और सभी में उसे हार मिली थी।
चेन्नई ने यूएई में 6 में से 5 मैच जीते
सीएसके ने 6 साल पहले यूएई में 5 मैच खेले थे। टीम को 4 में जीत मिली और 1 मैच हारी थी। अबु धाबी में सीएसके ने 2 मैच खेले थे, जिनमें से एक में जीत और एक में शिकस्त मिली थी। वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर एक ही मैच खेला, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 41 रन से हराया था।
2018 में हुए ओपनिंग मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराया था
इस मैच में उतरने के साथ ही मुंबई सबसे ज्यादा 7 बार आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम बनेगी। उसने अब तक 6 ओपनिंग मैच खेले हैं, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी इतनी ही बार पहला मैच खेला है। मुंबई-चेन्नई के बीच आईपीएल का पिछला ओपनिंग मैच 2018 में हुआ था। तब चेन्नई सुपरकिंग्स रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती थी।
12 में से 7 खिताब मुंबई और चेन्नई ने ही जीते
अब तक हुए 12 सीजन में से मुंबई और चेन्नई ने 7 बार खिताब जीते हैं। इसमें सबसे ज्यादा मुंबई 4 और सीएसके 3 बार चैम्पियन रही है। सभी खिताब सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 18 और चेन्नई ने 12 मुकाबले जीते हैं। इनमें दो मुकाबले चैम्पियंस लीग टी-20 के भी शामिल हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट: अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 29 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जाएद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.8% रहा है।
- कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
इस सीजन में रैना-हरभजन के बिना उतरेगी चेन्नई
इस बार धोनी की सीएसके टीम अपने टॉप स्कोरर सुरेश रैना और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हरभजन सिंह के बगैर उतरेगी। इस महीने की शुरुआत में सीएसके के दो प्लेयर दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। रितुराज को छोड़कर सभी ठीक हो चुके हैं। इस मामले के बाद रैना टूर्नामेंट छोड़कर देश लौट गए, जबकि हरभजन यूएई आए ही नहीं और नाम वापस ले लिया।
रैना ने अब तक 193 मैच में 5368 रन बनाए हैं। वे विराट कोहली (5412) के बाद दूसरे टॉप स्कोरर हैं। वहीं, हरभजन सिंह टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने अब तक 160 मैच में 150 विकेट लिए हैं।
मुंबई इंडियंस में मलिंगा की कमी बुमराह पूरी करते नजर आएंगे
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 122 मैच में सबसे ज्यादा 170 विकेट लेकर टॉप पर काबिज हैं। हालांकि, वे कोरोना के कारण पहले ही टूर्नामेंट से हट चुके हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह से पूरी उम्मीद है कि वे मलिंगा की कमी को पूरा करेंगे। बुमराह ने 77 मैच में 82 विकेट लिए हैं।
इस मैच में धोनी-रोहित सबसे मंहगे खिलाड़ी रहेंगे
इस मुकाबले में दोनों टीम की ओर से धोनी और रोहित ही सबसे मंहगे खिलाड़ी रहेंगे। दोनों को अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी 15-15 करोड़ रुपए देंगी। इनके बाद चेन्नई के सुरेश रैना और मुंबई के हार्दिक पंड्या हैं। इनकी कीमत 11-11 करोड़ रुपए हैं। हालांकि, रैना पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूरोपा टॉटेनहम, एसी मिलान ने यूरोपा लीग क्वॉलिफाइंग में जीत दर्ज की September 17, 2020 at 11:56PM
ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, नवंबर में एशिया चैम्पियनशिप में खेल सकती हैं September 17, 2020 at 10:49PM
भारतीय शटलर और ओलिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने डेनमार्क ओपन से नाम वापस ले लिया है। हालांकि, कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। पहले यह टूर्नामेंट 13 से 18 अक्टूबर तक ओडेंस में होने वाला था।
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बाई) ने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए खिलाड़ियों की राय मांगी है। इसी दौरान सिंधु ने टूर्नामेंट में नहीं खेलने की बात कही। हालांकि वह नवंबर में होने वाले एशिया ओपन- I और एशिया ओपन- II में खेल सकती हैं।
साइना समेत दूसरे भारतीय खिलाड़ी डेनमार्क ओपन खेलेंगे
बाई ने डेनमार्क ओपन के लिए खिलाड़ियों को इंट्री फॉर्म भेजकर सहमति मांगी थी। इसमें उन्हें यह लिखकर देना था कि कोरोना के बीच वह टूर्नामेंट के लिए यात्रा करने के लिए तैयार है। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, साइना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप और सुभंकर डे ने अपनी सहमति भेज दी है। जबकि सिंधु ने अपनी सहमति नहीं दी है।
सिंधु ने थॉमस कप से भी नाम वापस ले लिया था, लेकिन बाद में राजी हो गईं
2021 तक के लिए टल चुके थॉमस और उबेर कप से भी सिंधु ने अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया(बाई) के अध्यक्ष हेमंत बिस्वा के अनुरोध पर खेलने के लिए तैयार हो गई थी।पहले यह टूर्नामेंट 3 से 12 अक्टूबर तक होना था। इंडोनेशिया समेत कोरिया, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ताईवान, सिंगापुर और हांगकांग जैसे बड़े देश भी टूर्नामेंट से हट चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फेडरर ने कमर्शियल के लिए रॉक बैंड बीटल्स का गाना गया, करियर का दूसरा साल जब वो कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीतेंगे September 17, 2020 at 10:31PM
20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर ने एक कमर्शियल के लिए रॉक बैंड बीटल्स का क्लासिक गाना 'विद ए लिटिल हेल्प फ्रॉम माई फ्रेंड्स' गाया। उन्होंने यह गाना ज्यूरिख स्थित स्विस टेलीकॉम कंपनी के लिए रिकॉर्ड किया। यह उनके करियर का दूसरा साल है, जब वो कई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीतेंगे।
पिछले साल भी फेडरर कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए थे। उन्होंने मियामी मास्टर्स के अलावा दुबई ओपन जीता था।
फेडरर ने तीन साल पहले भी गाना रिकॉर्ड किया था
यह पहला मौका नहीं है, जब स्विटजरलैंड के इस टेनिस खिलाड़ी ने कोई गाना रिकॉर्ड किया है। इससे पहले, 39 साल के फेडरर ने 2017 में ग्रिगोर दिमित्रोव और टॉमी हास के साथ इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के दौरान बैकहैंड बॉएज ग्रुप का एक गाना गाया था। तीनों खिलाड़ियों ने 1982 के हिट एल्बम शिकागो का गाना 'हार्ड टू से आय एम सॉरी' गाया था। इस दौरान हास के ससुर और म्यूजिशियन डेविड फोस्टर प्यानो पर थे।
फेडरर ने इस साल यूएस ओपन नहीं खेला
इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से ही फेडरर टेनिस कोर्ट से दूर हैं। वे घुटने की चोट से उबर रहे हैं। फेडरर ने कहा कि वे 2021 में टेनिस कोर्ट में वापसी करेंगे और इस तरह का यह उनके करियर का दूसरा साल होगा, जब वह एक भी खिताब नहीं जीतेंगे।
फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं
फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक बार फ्रेंच ओपन जीता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL: कोरोना काल में कल से शुरू होगा भारतीय क्रिकेट का जलसा September 17, 2020 at 10:16PM
दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी कोरोना वारियर्स को समर्पित September 17, 2020 at 10:40PM
सिल्वर में बदल सकता है ऐथलीट मुरली कुमार का एशियन चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज September 17, 2020 at 10:35PM
ओपन डि फ्रांस: पहले राउंड के बाद गोल्फर त्वेसा मलिक सातवें स्थान पर September 17, 2020 at 10:28PM
वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी के बाद जापान की ओसाका भी फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगी, चोट के कारण हटीं; मेंस सिंगल्स में फेडडर भी नजर नहीं आएंगे September 17, 2020 at 09:57PM
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार एश्ले बार्टी के बाद जापान की नाओमी ओसाका ने भी फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है। चोट के कारण वर्ल्ड नंबर-9 ओसाका ने टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है। हाल ही में उन्होंने यूएस ओपन का खिताब जीता। यह उनका तीसरा गैंड स्लैम था। उन्होंने फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हराया था।
वहीं स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर भी फ्रेंच ओपन में नजर नहीं आएंगे। वे सर्जरी कराने के कारण यूएस ओपन में भी नहीं खेले थे। फेडरर के नाम सबसे ज्यादा 20 ग्लैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।
ओसाका ने कहा- मैं इस फ्रेंच ओपन नहीं खेल पाऊंगी
ओसाका ने ट्वीट किया, “दुख की बात है कि मैं इस साल फ्रेंच ओपन में नहीं खेल पाऊंगी। चोट के कारण मैं क्ले कोर्ट पर तैयारी नहीं कर पा रही हूं। ये दो टूर्नामेंट (फ्रेंच- यूएस) इस बार मेरे लिए एकदूसरे के बहुत करीब है।’’
यूएस ओपन में रंगभेद के खिलाफ अलग- अलग मास्क पहन उतरी थी
ओसाका ने यूएस ओपन के दौरान रंगभेद के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए अलग-अलग अश्वेतों के नाम के मास्क पहनकर खेली थी।
वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी भी फ्रेंच ओपन नहीं खेलेंगी
वर्ल्ड की नंबर-1 और डिफेंडिंग चैम्पियन एश्ले बार्टी ने कोरोना के कारण पहले ही फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा था कि यह मेरे लिए कठिन फैसला है, लेकिन परिवार और टीम पहले है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बार्टी ने कहा था, ‘‘पिछले साल का फ्रेंच ओपन मेरे करियर का सबसे खास टूर्नामेंट था इसलिए यह फैसला कोई ऐसा-वैसा नहीं था, जिसे मैंने इतने हल्के में लिया है।’’
सेरेना विलियम्स के पास 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका
ओसाका और बार्टी की गैरमौजूदगी में अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स के पास 24वां ग्रैंड स्लैम जीतकर रिकॉर्ड बनाने का मौका है। सेरेना को यूएस ओपन के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका से हार का सामना करना पड़ा था।
फ्रेंच ओपन की शुरुआत 27 सितंबर से होगी
फ्रांस में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद इस महीने फ्रेंच ओपन की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। फ्रेंच ओपन में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। यह टूर्नामेंट मई के महीने में खेला जाता है, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था। इससे पहले भी कई शीर्ष खिलाड़ी कोरोना के डर से यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले
स्टेडियम में रोज 5 हजार दर्शक आ सकेंगे
फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के प्लान के मुताबिक, स्टेडियम में रोजाना 5 हजार दर्शकों को एंट्री दी जाएगी। फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा कि यह टेनिस की बहाली के बाद पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें दर्शक मौजूद होंगे। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, पेरिस जैसे शहर में किसी भी तरह के स्पोर्ट्स, कल्चरल इवेंट में 5 हजार दर्शक मौजूद रह सकते हैं। फेडरेशन ने इसी हिसाब से फ्रेंच ओपन के लिए प्लान तैयार किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today