![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78358175/photo-78358175.jpg)
Sunday, September 27, 2020
शशि थरूर ने संजू सैमसन को बताया अगला धोनी, भड़क गए गौतम गंभीर और श्रीसंत September 27, 2020 at 07:37PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78358175/photo-78358175.jpg)
IPL 2020 RCB vs MI: रोहित की सेना से भिड़ेंगे विराट के वीर, देखें आंकड़ों में कौन है भारी September 27, 2020 at 07:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078358615/photo-78358615.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुकाबला है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच। दोनों टीमों ने अभी तक एक मुकाबला जीता है और एक हारा है। कोहली की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत के साथ शुरुआत की लेकिन पिछले मैच में किंग्स इलेवन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चेन्नै से हार मिली और दूसरे मैच में उसने केकेआर को हराकर खाता खोला।
![IPL 2020 RCB vs MI: रोहित की सेना से भिड़ेंगे विराट के वीर, देखें आंकड़ों में कौन है भारी IPL 2020 RCB vs MI: रोहित की सेना से भिड़ेंगे विराट के वीर, देखें आंकड़ों में कौन है भारी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358615,width-255,resizemode-4/78358615.jpg)
टीम इंडिया के दो बेहतरीन खिलाड़ी। एक कप्तान, तो दूसरा उपकप्तान। एक जोशील कप्तान तो दूसरा कैप्टन कूल की राह पर। एक ट्रोफी जीतने को बेताब तो दूसरे के नाम चार-चार बार आईपीएल का खिताब। कौन है किस पर भारी यह जानते हैं आंकड़ों क जुबानी।
IPL 2020 में होंगे ये मुकाबले
![IPL 2020 में होंगे ये मुकाबले IPL 2020 में होंगे ये मुकाबले](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358671,width-255,resizemode-4/78358671.jpg)
अब तक मुंबई का पलड़ा भारी
![अब तक मुंबई का पलड़ा भारी अब तक मुंबई का पलड़ा भारी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358670,width-255,resizemode-4/78358670.jpg)
हालिया रेकॉर्ड भी मुंबई के पक्ष में
![हालिया रेकॉर्ड भी मुंबई के पक्ष में हालिया रेकॉर्ड भी मुंबई के पक्ष में](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358669,width-255,resizemode-4/78358669.jpg)
पिछला मैच भी जीता मुंबई
![पिछला मैच भी जीता मुंबई पिछला मैच भी जीता मुंबई](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358668,width-255,resizemode-4/78358668.jpg)
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
![इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358667,width-255,resizemode-4/78358667.jpg)
कप्तान रोहित पर दारोमदार
![कप्तान रोहित पर दारोमदार कप्तान रोहित पर दारोमदार](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358666,width-255,resizemode-4/78358666.jpg)
बूम-बूम बुमराह को दिखाना होगा दम
![बूम-बूम बुमराह को दिखाना होगा दम बूम-बूम बुमराह को दिखाना होगा दम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358665,width-255,resizemode-4/78358665.jpg)
बैंगलोर के पास भी हैं दमदार खिलाड़ी
![बैंगलोर के पास भी हैं दमदार खिलाड़ी बैंगलोर के पास भी हैं दमदार खिलाड़ी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358663,width-255,resizemode-4/78358663.jpg)
कोहली को खोलने होंगे हाथ
![कोहली को खोलने होंगे हाथ कोहली को खोलने होंगे हाथ](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358661,width-255,resizemode-4/78358661.jpg)
चहल की फिरकी दिखा पाएगी दम
![चहल की फिरकी दिखा पाएगी दम चहल की फिरकी दिखा पाएगी दम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78358660,width-255,resizemode-4/78358660.jpg)
पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले राजस्थान के राहुल तेवतिया बोले- एक सिक्स और लगा सकता था; युवराज ने कहा- शुक्रिया, आखिरी नहीं लगाया September 27, 2020 at 06:20PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/28/rahul-twetia_1601263812.jpg)
आईपीएल-13 में रविवार रात राजस्थान रॉयल्स ने लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 224 रन बनाए। राजस्थान ने 226 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। राहुल तेवतिया (53) जीत के हीरो रहे। राजस्थान को जीत के लिए 18 बॉल पर 51 रन चाहिए थे। तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच पलट दिया। तेवतिया को इस पारी के लिए वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह ने बधाई दी है।
युवी ने क्या कहा
युवराज ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किया। कहा- न भाई न ! अच्छा रहा तुमने एक गेंद छोड़ दी। हालांकि, तेवतिया अगर 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा भी देते तो युवराज का रिकॉर्ड नहीं टूट सकता था। दरअसल, आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दर्जा हासिल नहीं है। यह बीसीसीआई की प्राइवेट लीग है। लिहाजा, इसमें बने रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड भी नहीं माने जाते। युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए थे।
Mr @rahultewatia02 na bhai na 😅 thanks for missing one ball ! What a game congratulations to rr for a spectacular win !!! #RRvKXIP @mayankcricket great knock @IamSanjuSamson brilliant !
सहवाग ने कहा- माता आ गई थी
वीरेंद्र सहवाग ने भी तेवतिया की पारी को सराहा। कहा- तेवतिया में माता आ गई थी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और जीवन में एक ही पल में कुछ भी बदलाव हो सकता है।
Tewatia mein Mata aa gayi.
What a redemption. Such is cricket and such is life, changes within minutes.
तेवतिया बोले- 6 बॉल पर 6 छक्का लगा सकते थे
तेवतिया ने मैच के बाद कहा- मुझे बाद में अहसास हुआ कि एक गेंद मैंने मिस कर दी। 6 छक्के भी लगा सकता था। इस बात की खुशी है कि मुझे जिस रोल के लिए भेजा गया, वो मैंने निभाया। मुझे स्पिनर्स को टारगेट करने के लिए ऊपर भेजा गया था। शुरुआत ठीक नहीं हुई। लेकिन, मुझे खुद पर भरोसा था। रॉबिन उथप्पा ने भी यही भरोसा दिलाया। इसके बाद मैंने लंबे शॉट खेले।
फैन्स ने कहा- अक्षय कुमार आपके रोल के लिए तैयार हैं
राहुल की इनिंग को फैन्स ने भी हाथोंहाथ लिया और तारीफ की। एक फैन्स ने ट्वीट किया- राजस्थान रॉयल्स के लिए तेवतिया गेम चेंजर रहे। एक और फैन ने लिखा- आपके ऊपर बनने वाली फिल्म में अक्षय कुमार आपका किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।
आखिरी 12 गेंद पर राहुल ने 45 रन बनाए
तेवतिया की शुरुआत धीमी रही। शुरुआती 19 बॉल पर उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए थे। इसके बाद हाथ खोले और 12 बॉल पर 45 रन बना दिया। इसमें 7 छक्के थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/28/rahul-twetia_1601263812.jpg)
IPL 2020 RR vs KXIP: दमदार पारी देखकर बोले वीरेंदर सहवाग, 'तेवतिया में माता आ गई' September 27, 2020 at 06:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78357789/photo-78357789.jpg)
पूरन की फील्डिंग को लेकर वीरू ने लिखा- ग्रेविटी नाम की भी कोई चीज होती है; सचिन ने लिखा- मैंने अपने जीवन में इस तरह की फील्डिंग नहीं देखी September 27, 2020 at 05:58PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/28/aaaaaaa_1601265165.jpg)
सोमवार को खेले गए आईपीएल-13 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। कल के मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 223 रन को चेस कर लिया, आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ा चेस था और आईपीएल 2020 का सबसे हाई स्कोरिंग मैच था। इस मैच में बहुत शानदार फिल्डिंग भी देखने को मिली।
पंजाब के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन की फील्डिंग को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। कल के मैच में पंजाब के फील्डिंग कोच और दुनिया के सबसे शानदार फील्डर्स में शुमार, जॉन्टी रूट्स भी पूरन की फील्डिंग से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने सर झुका कर पूरन का अभिवादन किया।
पूरन की शानदार फील्डिंग को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया है।
छक्के को दो रन में बदल दिया
आठवें ओवर की तीसरी गेंद थी, पंजाब के एम. आश्विन बॉलिंग कर रहे थे। 13 गेंद पर 24 रन बनाकर राजस्थान के संजू सैमसन स्ट्राइक पर थे। आश्विन ने एक लेंथ बॉल डाली, सैमसन ने उसे ‘डाउन द ग्राउंड’ सामने की तरफ खेला, लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे पूरन ने उड़ते हुए बाउंड्री के लगभग चार फीट अंदर जाकर बड़े सफाई से गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया।
पूरन की इस फील्डिंग से बल्लेबाज संजू सैमसन भी हैरान थे, उन्हें उस शॉट के लिए सिर्फ दो ही रन मिले जो उन्होंने दौड़ कर पूरा किया था। पंजाब के फील्डिंग कोच जॉन्टी रूट्स ने पहले तो खड़े होकर तालियां बजाई उसके बाद झुककर पूरन का अभिवादन किया।
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर सहवाग और सचिन ने भी ट्वीट कर पूरन की तारीफ की। जिसपर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
सहवाग ने अपने ही अंदाज में लिखा, “ ग्रेविटा नाम की भी कोई चीज होती है भुला दी, ऐसा कैसे! ग्रेविटी को हरा दिया, शानदार सेव पूरन।"
##सचिन ने लिखा, “मेरे जीवन में अबतक मैंने जितनी फील्डिंग देखी है, उनमें से यह सबसे शानदार फील्डिंग।” सचिन के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए जॉन्टी रूट्स ने लिखा, “अगर क्रिकेट के भगवान ऐसा कह रहे हैं तो कोई सक नहीं कि यह अबतक की सबसे शानदार फील्डिंग है।”
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/28/aaaaaaa_1601265165.jpg)
IPL 2020 RR vs KXIP- रेकॉर्ड जीत के बाद वोले तेवितया, वे सबसे खराब 20 गेंदें थीं जो मैंने खेलीं September 27, 2020 at 04:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78356372/photo-78356372.jpg)
सीजन में पहली बार रोहित और विराट आमने-सामने, बेंगलुरु पिछले 10 मैचों में 2 बार ही मुंबई को हरा पाए; रोहित 5000 के आंकड़े से 10 रन दूर September 27, 2020 at 02:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/28/gfx-1-match10_1601210558.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/27/gfx-2-long-vertical-2_1601210575.jpg)
आईपीएल के 13वें संस्करण का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। इस सीजन में पहली बार टीम इंडिया के सुपरस्टार प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे। बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। दोनों के बीच हुए पिछले 10 मैचों में कोहली सिर्फ 2 बार ही मुंबई को हरा पाए हैं।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार गेंदबाजों पर होगा। इस सीजन में अब तक यहां 4 मैच खेले गए हैं। चारों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई है। दिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला जरूर सुपर ओवर तक गया था, लेकिन इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दिल्ली ही जीती थी।
रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने से 10 रन दूर हैं। वे 190 मैचों में 31.78 की औसत से 4990 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।
सीजन में दोनों टीमों ने एक मैच जीता, एक हारा
सीजन में मुंबई और बेंगलुरु का यह तीसरा मैच है। इससे पहले दोनों टीमों ने 2 मैचों में एक मैच जीता और एक हारा है। मुंबई को सीजन के पहले मैच में चेन्नई ने हराया था। वहीं, बेंगलुरु को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 3 बार फाइनल (2009, 2011, 16) खेला और तीनों बार खिताब नहीं जीत सकी।
हेड-टु-हेड
आईपीएल में मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुंबई टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए। मुंबई ने 18 और बेंगलुरु ने 9 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में बेंगलुरु एक बार भी मुंबई को नहीं हरा पाई थी।
पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
मुंबई का आईपीएल में सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
मुंबई इंडियंस ने लीग में अब तक 189 मैच खेले, जिसमें 110 जीते और 79 हारे हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 183 में से 85 मैच जीते और 94 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। मुंबई का सक्सेस रेट 58.20% और बेंगलुरु का 46.44% रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/27/gfx-1-match10_1601210558.jpg)
रन चेज करते हुए आखिरी 5 ओवर में रिकॉर्ड 86 रन बने; धोनी एक टीम को 100 मैच जिताने वाले पहले कप्तान, लेकिन एक मामले में संजू सैमसन से पीछे September 27, 2020 at 02:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/28/dhoni-ipl3_1601238502.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक हुए 9 मैच में 14 बड़े रिकॉर्ड बन चुके हैं। इनमें से 5 रिकॉर्ड तो अकेले 9वें मैच में ही बन गए। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रन चेज करते हुए आईपीएल में पहली बार आखिरी 5 ओवर में सबसे ज्यादा 86 रन बनाए।
वहीं, सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी। इसी के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक टीम को 100 मैच जिताने वाले अकेले कैप्टन बन गए। हालांकि, एक मामले में राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, सैमसन एक मैच में 70 से ज्यादा रन बनाने और बतौर 4 खिलाड़ियों को आउट करने वाले लीग के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन में चेन्नई के खिलाफ ही ऐसा किया। विकेटकीपर धोनी अब तक ऐसा नहीं कर सके हैं। इनके अलावा इस सीजन में बने 13 रिकॉर्ड कुछ इस तरह हैं...
आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ
13वें सीजन के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा 224 रन का टारगेट चेज करते हुए 226 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। इससे पहले राजस्थान ने ही 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 215 रन का टारगेट चेज करते हुए 217 रन बनाए थे।
पारी के आखिरी 5 ओवर में सबसे ज्यादा 86 रन बने
आईपीएल इतिहास में पहली बार रन चेज करते हुए आखिरी 5 ओवर में 86 रन बने हैं। राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ शारजाह में खेले गए मैच में यह रन बनाए। इससे पहले 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 77 रन बनाए थे।
पंजाब और राजस्थान के बीच 9वें मैच में यह 3 रिकॉर्ड्स बने
- किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से लगातार दूसरे मैच में शतक लगा। 2014 में भी टीम के बल्लेबाजों ने लगातार दो मैच में शतक लगाए थे। पंजाब दो बार ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।
- पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 183 रन की पार्टनरशिप की। बतौर ओपनिंग यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी 185 रन की साझेदारी हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 2019 सीजन में बेंगलुरु के खिलाफ की थी।
- राजस्थान के खिलाफ पंजाब की ओर से 13वां शतक लगा। एक टीम की ओर से सबसे ज्यादा शतक के मामले में टीम ने बेंगलुरु की बराबरी कर ली है। उनके खिलाड़ियों ने भी 13 शतक लगाए हैं।
एक ही मैच में रिकॉर्ड 33 छक्के लगे
इस सीजन के चौथे मुकाबले में छक्कों की बौछार देखने को मिली। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रन से शिकस्त दी। मुकाबले में रिकॉर्ड 33 छक्के लगे। आईपीएल में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई के मैच में सबसे ज्यादा 33 सिक्स लगे थे।
आईपीएल में रोहित के 200 छक्के
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे और ओवरऑल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस गेल 326 सिक्स के साथ टॉप पर हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/28/rohit200_1601239179.jpg)
पीयूष चावला सबसे ज्यादा 176 छक्के खाने वाले गेंदबाज बने
चेन्नई के लेग स्पिनर पीयूष चावला के नाम आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। हाल ही में चावला के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने 6 छक्के लगाए। इसी के साथ लीग में सबसे ज्यादा छक्के 176 लगने का रिकॉर्ड चावला के नाम हो गया है।
रोहित किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा आईपीएल में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 904 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके लिए रोहित ने 26 मैच खेले हैं। रोहित ने बुधवार को अबु धाबी में केकेआर के खिलाफ 80 रन बनाते हुए यह उपलब्धि हासिल की। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ 829 और तीसरे पर आरसीबी के विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ 825 रन बनाए हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/27/lokesh-rahul-1_1601212089.jpg)
आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बने राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 132 रन की पारी खेली। इसी के साथ वे लीग में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं।
कोहली एक टीम को 50 से ज्यादा मैच जिताने वाले चौथे कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया था। इसी के साथ विराट कोहली लीग में एक टीम को 50 मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स, गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को 50 से ज्यादा मैच जितवा चुके हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/27/pandya-hit-wicket_1601212281.jpg)
मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आंद्रे रसेल की बॉल पर हिट विकेट आउट हुए थे। लीग में इस तरह आउट होने वाले वे 11वें खिलाड़ी बन गए। पहले सीजन (2008) में मुंबई इंडियंस के ही मुसविर खोटे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हिट-विकेट हुए थे। वहीं, पिछली बार 2019 में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग कोलकाता के खिलाफ ही हिट-विकेट हुए थे।
धोनी 100 मैच जीतने वाले अकेले कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में बतौर कप्तान अब तक 177 में से 105 मैच जिताए हैं। इसमें उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को 100 और पुणे वॉरियर्स सुपरजॉइंट्स को 5 मुकाबले जिताए हैं। उनके बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली और कोलकाता को 129 में से 71, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 106 में से 61 और विराट कोहली ने आरसीबी को 112 में से 50 मैच जिताए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/28/dhoni-ipl3_1601238502.jpg)
शुरूआती मैच को मिस करने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम में बटलर की वापसी, रविवार को पंजाब से भिड़ेगी राजस्थान September 27, 2020 at 12:43AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/27/batlar_1601202988.jpg)
राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आज, आईपीएल-13 के 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ, इस सीजन का अपना पहला मैच खेलेंगे। बटलर अपना क्वारैंटाइन पूरा कर रहे थे, जिसके चलते चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं हो सके थे। लेकिन आज पंजाब के खिलाफ मैच में उनकी वापसी तय है। बटलर भी आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं।
किसकी जगह ले सकते हैं बटलर
अगर आज बटलर पंजाब के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो, डेविड मिलर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। बटलर की वापसी के बाद राजस्थान में स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर और टॉम कुरेन टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी होंगे।
बटलर ने क्या है
पंजाब के खिलाफ कल होने वाले मैच से पहले आज बटलर ने कहा, “मैं अपना पहला मैच खेलने को लेकर उत्साहित हूं। टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करना बेहद शानदार रहा। टीम काफी पॉजिटिव है, इसलिए मैं मैदान में उतरने के लिए उत्सुक हूं।”
शारजाह के मैदान पर नेट सत्र के बाद बटलर ने कहा कि पहले मैच में जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। प्रैक्टिस शानदार रही और हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक बहुत अच्छे मैच की उम्मीद है। बटलर ने कहा कि केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ असाधारण पारी खेली थी। हर बार की तरह इस बार भी उनका विकेट काफी अहम होगा। मुझे लगता है कि छोटे मैदान और ओस के कारण, हम बड़े स्कोर वाला एक और मैच देखेंगे।
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। राजस्थान के लिए इस मैच में स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाए थे। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं। इनमें एक मैच में उसे जीत और एक मैच में हार मिली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/27/batlar_1601202988.jpg)
IPL: जानें- ऑरेंज और पर्पल कैप पर किसका कब्जा, कोई भारतीय नहीं September 27, 2020 at 12:47AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78346990/photo-78346990.jpg)
पीएम इमरान से मिले पाकिस्तानी कोच और क्रिकेटर, इसलिए बौखलाया क्रिकेट बोर्ड September 27, 2020 at 12:47AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78347153/photo-78347153.jpg)
वैष्णो देवी मां के दर्शन को पहुंचे सुरेश रैना, शेयर की तस्वीर September 26, 2020 at 11:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078346338/photo-78346338.jpg)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना पिछले कुछ वक्त से जम्मू-कश्मीर में हैं। उन्होंने इस दौरान रियासी जिले के कटड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध वैष्णों देवी मां के दरबार में हाजिरी लगाई । रैना ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
![IPL छोड़ वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे सुरेश रैना, शेयर की तस्वीरें IPL छोड़ वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे सुरेश रैना, शेयर की तस्वीरें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78346338,width-255,resizemode-4/78346338.jpg)
दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर आने के कुछ दिन बाद ही जम्मू कश्मीर पहुंच गए थे। उन्होंने निजी कारणों से आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया था।
वैष्णो देवी दर्शन को पहुंचे सुरेश रैना
![वैष्णो देवी दर्शन को पहुंचे सुरेश रैना वैष्णो देवी दर्शन को पहुंचे सुरेश रैना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78346357,width-255,resizemode-4/78346357.jpg)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना वैष्णो देवी माता के दर्शन करने जम्मू पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की।
IPL से निजी कारणों से हट गए थे रैना
![IPL से निजी कारणों से हट गए थे रैना IPL से निजी कारणों से हट गए थे रैना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78346355,width-255,resizemode-4/78346355.jpg)
चेन्नै सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों से IPL के 13वें सीजन से हट गए थे। वह टीम के साथ यूएई गए थे, लेकिन लीग शुरू होने से पहले ही लौट आए।
Jai Badri Vishal #GARHWALUNIT #Jaihind🇮🇳 https://t.co/QHbGsWwx5t
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) 1600871887000
मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे चरणों मे जगह पाने की मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे कदमों में जगह पाने की कब से चाहत… https://t.co/vXSNv9Nvsf
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) 1601089584000
महिला पुलिस का टी20 टूर्नमेंट देखने भी पहुंचे रैना![महिला पुलिस का टी20 टूर्नमेंट देखने भी पहुंचे रैना महिला पुलिस का टी20 टूर्नमेंट देखने भी पहुंचे रैना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78346465,width-255,resizemode-4/78346465.jpg)
सुरेश रैना जम्मू कश्मीर पुलिस महिला टी20 टूर्नमेंट के उद्घाटन समारोह में भी पहुंचे थे जिसमें लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने भी शिरकत की।
जम्मू कश्मीर के क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं रैना
![जम्मू कश्मीर के क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं रैना जम्मू कश्मीर के क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं रैना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78346464,width-255,resizemode-4/78346464.jpg)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के कुछ दिन बाद ही सुरेश रैना ने जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव दिया। रैना ने कहा कि वह राज्य के वंचित तबकों से आने वाले बच्चों को मदद करेंगे। रैना ने राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह को पत्र लिखकर वॉलिंटयर करने का प्रस्ताव दिया है। रैना स्वयं एक कश्मीरी पंडित हैं। उनके पिता त्रिलोकचंद राज्य के रैनवारी इलाके के रहने वाले हैं।
युवाओं संग बिताया समय
![युवाओं संग बिताया समय युवाओं संग बिताया समय](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78346358,width-255,resizemode-4/78346358.jpg)
सुरेश रैना पिछले कुछ समय से जम्मू कश्मीर में ही हैं। उन्होंने इस दौरान युवाओं के साथ वक्त भी बिताया। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि फिटनेस और सेल्फ डिफेंस कैंप में भी हिस्सा लिया, जिसे एक एनजीओ ने आयोजित किया था।
IPL 2020: आईपीएल बड़ा ब्रांड, पाकिस्तानी खिलाड़ी गंवा रहे हैं मौका September 27, 2020 at 12:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78346573/photo-78346573.jpg)
सनराइजर्स के खिलाफ कोलकाता ने उतारे पांच युवा खिलाड़ी, तीन तो 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम से,शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा- इन बच्चों को मैच जिताते हुए देखकर अच्छा लगा September 26, 2020 at 11:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/27/kkr_1601198513.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने, 70 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच में शुभमन गिल समेत पांच यंगस्टर, टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
कोलकाता की लगभग एकतरफा जीत के बाद, केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर का एक ट्वीट आया। जिसपर टीम के मालिक शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, जिसके बाद फैंस ने भी उसपर अपनी प्रतिक्रिया दी।
केकेआर के मालिक शाहरुख और सीईओ वेंकी ने क्या कहा
सबसे पहले केकेआर के सीईओ वेंकी ने ट्विटर पर लिखा, “ 2018 के अंडर-19 विनिंग टीम से, हमने जिन तीन युवा खिलाड़ियों को ऑक्शन में लिया था,उन्हें पहली बार एक साथ खेलता देख बहुत खुश हुआ।
कौन हैं वो तीन खिलाड़ी
यहां केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर, शुभमन गिल, शिवम् मावी और कमलेश नागरकोटी के बारे में बात कर रहे हैं। ए तीनों खिलाड़ी 2018 के वर्ल्ड कप में, भारतीय टीम का हिस्सा थे।
हैदराबाद के खिलाफ गिल ने 62 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेली थी। नगरकोटी पिछले मैच का हिस्सा नहीं थे। जबकि हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में, उन्होंने 2 ओवर में 17 रन दिए और मावी ने 2 ओवर में 15 रन दिए। हालांकि, इन दोनों युवा गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला।
वेंकी के ट्वीट पर केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, “बहुत खुशी हुई! इन युवा खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेला और जीत हासिल हुई। इस दौरान शाहरुख ने इन तीनों खिलाड़ियों समेत, नीतीश राना और वरुण चक्रवर्ती का भी केकेआर में वेलकम किया।
## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/27/kkr_1601198513.jpg)
जब तक मोदी सत्ता में , तब तक भारत-पाक क्रिकेट का कोई चांस नहीं: अफरीदी September 26, 2020 at 11:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78346202/photo-78346202.jpg)
वॉर्नर ने बताया, कोलकाता नाइट राइडर्स से क्यों हारे IPL मैच September 26, 2020 at 11:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78345691/photo-78345691.jpg)
आईपीएल खेल चुके शाहिद अफरीदी बोले-आईपीएल क्रिकेट दुनिया का बड़ा ब्रांड: इसमें खेलना बाबर आजम सहित अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए गौरव की बात हाेगी September 26, 2020 at 10:09PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/27/shahid-afridi_1601191689.jpg)
आईपीएल-13 यूएई में19 सितंबर से चल रही है। शनिवार तक इसके आठ मैच हो चुके हैं।10 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका सहित टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सभी देशों के खिलाड़ी इसमें खेलते हैं। आईपीएल के पहले सीजन (2008) में 11 पाकिस्तानी क्रिकेटर भी खेले थे। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के प्लेयर्स का इस टूर्नामेंट में खेलने पर बैन लगा हुआ है। 2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले और 26/11 की घटना के बाद ये फैसला लिया गया था कि कोई भी पाक क्रिकेटर आईपीएल में नहीं खेलेगा।
पाकिस्तानी क्रिकेटर मौका गवां रहे हैं
आईपीएल के पहले सीजन में खेल चुके पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अरब समाचार को दिए इंटरव्यू में कहा- इंडियन प्रीमियर लीग वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा ब्रांड है। इसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं खेल कर बड़ा मौका गंवा रहे हैं। उन्हाेंने कहा”मैं जानता हूं कि वर्ल्ड क्रिकेट में आईपीएल एक बड़ा ब्रांड है। इसमें खेलना बाबर आजम और अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए गौरव की बात होगी। मुझे लगता है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर इसमें न खेलकर बहुत बड़ा मौका गवां रहे हैं।”
शाहिद अफरीदी ने कहा- भारत में क्रिकेट का लुत्फ उठाया
अफरीदी - इसमें कोई शक नहीं कि मैने भारत में क्रिकेट का लुत्फ उठाया है। मुझे भारत के लोगों से हमेशा प्यार और सम्मान मिला है। जब भी मैं सोशल मीडिया पर कुछ बोलता हूं, भारत के लोग मुझे मैसेज करते हैं और मैं उनमें से अधिकांश लोगों को मैसेज का जवाब भी देता हूं। मेरा मानना है कि भारत में मेरा अनुभव में काफी बेहतरीन रहा।
आईपीएल में अफरीदी
आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में आफरीदी को डेक्कन चार्जर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। अपने छोटे से आईपीएल करियर के दौरान उन्होंने बैटिंग से ज्यादा अपनी बॉलिंग का कमाल दिखाते हुए 10 मैचों में 9 विकेट लिए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/27/shahid-afridi_1601191689.jpg)
जानें, क्यों बेन स्टोक्स कभी याद नहीं करना चाहते 26 सितंबर का वो दिन September 26, 2020 at 09:54PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78345434/photo-78345434.jpg)
आईसीसी के दुबई हेडक्वॉर्टर में कई कर्मचारी संक्रमित, सभी को आईसोलेट किया गया; इसका आईपीएल पर कोई असर नहीं होगा September 26, 2020 at 08:23PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/27/icc_1601186716.jpg)
आईसीसी के दुबई स्थित हेडक्वॉर्टर के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी यह पता नहीं चल सका है कि कितने सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। संक्रमित पाए गए सभी सदस्यों को यूएई के हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत क्वारैंटाइन कर दिया गया है। हालांकि यूएई के तीन शहरों अबुधाबी, दुबई और शारजाह में 19 सितंबर से चल रहे आईपीएल के मैचों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आईपीएल-13 के अब तक आठ मैच हो चुके हैं।
पॉजिटिव पाए गए लोगों से संपर्क में आए लोगों को भी, खुद को आईसोलेट करने के लिए कहा गया है। सूत्रों के अनुसार यूएई के तीन शहर दुबई, शारजाह और अबुधाबी में चल रही आईपीएल पर फर्क नहीं पड़ेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी सहित13 स्टाफ भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ सहित 13 स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि सभी का कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आ चुका है। सभी बायो-सिक्योर माहौल में इंट्री कर चुके हैं। दीपक और रितुराज आईपीएल में मैच खेल रहे हैं।
आईपीएल के आठ मैच हो चुके हैं
आईपीएल के 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में होना है। अब तक आठ मैच हो चुके हैं। शेड्यूल के हिसाब से दुबई में 24 मैच, अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/27/icc_1601186716.jpg)
IPL 2020: KKR की SRH के खिलाफ जीत के बाद इयॉन मॉर्गन ने की शुभमन गिल की तारीफ September 26, 2020 at 08:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78344655/photo-78344655.jpg)