Wednesday, January 6, 2021
टेस्ट में कैच टपकाने के मामले में टॉप पर हैं ऋषभ पंत! सिडनी में भी दिखाया 'कमाल' January 06, 2021 at 08:30PM
ब्लॉगः दर्जन में पहुंचेगी ओलिंपिक मेडल की गिनती January 06, 2021 at 08:51PM
Australia vs India: 4 साल में पहली बार घरेलू मैदान पर 10 से कम रन बनाकर आउट हुए वॉर्नर January 06, 2021 at 08:10PM
BCCI अध्यक्ष अपने घर पहुंचे, कहा- जैसा बॉडी रिएक्ट करेगी, आगे वैसा ही करेंगे January 06, 2021 at 07:56PM
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्हें 2 जनवरी को कार्डिएक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गांगुली अस्पताल से सीधे घर पहुंचे।
रेस्ट लेने के सवाल पर उन्होंने मीडिया से कहा कि उनकी बॉडी जैसे रिएक्ट करेगी वैसा करेंगे। अस्पताल से छुट्टी के बाद गांगुली ने कहा, 'मैं डॉक्टर्स को धन्यवाद कहता हूं। उन्होंने मेरी अच्छे से देखभाल की। मैं अब पूरी तरह ठीक हूं।'
बुधवार को अस्पताल प्रशासन ने कहा था कि गांगुली पूरी तरह फिट हैं। डिस्चार्ज किए जाने के बाद भी डॉक्टर्स की टीम समय-समय पर गांगुली के घर विजिट करेगी और देखभाल करेगी।
गांगुली से मिलने सीनियर कार्डिएक सर्जन पहुंचे
इससे पहले मंगलवार को सीनियर कार्डिएक सर्जन डॉक्टर देवी शेट्टी गांगुली से मिलने के लिए कोलकाता पहुंचे थे। उन्होंने गांगुली का इलाज कर रहे 9 डॉक्टर्स की मेडिकल टीम से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, 'गांगुली को कोई बड़ी समस्या नहीं है। कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज की दिक्कत सभी भारतीय को आती है। उनके दिल में कोई प्रॉब्लम नहीं है। 48 साल के गांगुली का दिल 28 साल पहले जैसा था, आज भी वैसा ही है।
एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी हुई
अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया था कि गांगुली की ECG की गई, ताकि उनके हार्ट फंक्शन के बारे में जाना सके। रेस्पिरेटरी रेट 15 प्रति मिनट है। गांगुली की एंजियोप्लास्टी भी की गई। गांगुली का इलाज कर रही मेडिकल टीम के हेड सरोज मोंडल ने बताया था कि दादा की हालत स्थिर है। जल्द ही वे अपनी डेली एक्टिविटीज में हिस्सा ले पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने भी परिजनों से की थी बात
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गांगुली की पत्नी से बात की थी और गांगुली के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। इससे पहले होम मिनिस्टर अमित शाह ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी उनको देखने के लिए हॉस्पिटल गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसक ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में फोर्थ अंपायर नियुक्त January 06, 2021 at 07:43PM
ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसक पुरुष टेस्ट में ऑफिशियल बनने वाली पहली महिला बन गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से सिडनी में शुरु हुई तीसरे टेस्ट मैच के लिए फोर्थ अंपायर नियुक्त किया गया है।वे पुरुष वनडे में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला भी हैं।
उन्होंने 2019 में ICC की डिविजन-2 लीग में नामीबिया और ओमान के बीच खेले गए वनडे में अंपायरिंग की थी।पोलोसक को पॉल राफेल, पॉल विल्सन , ब्रॉक्स ऑक्सनफोर्ड और डेविड बून के साथ सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए ऑफिशियल्स की टीम में शामिल किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है नियुक्ति
राफेल और विल्सन फील्ड अंपायर है। जबकि ब्रॉक्स ऑक्सनफोर्ड तीसरे अंपायर हैं ओर डेविड बून मैच रेफरी हैं। वहीं पोलोसक फोर्थ अंपायर हैं। ICC नियमों के अनुसार चौथे अंपायर को मेजबान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अपने ICCअंतरराष्ट्रीय पैनल से नियुक्त कर सकता है।
वुमेन वर्ल्ड कप में भी कर चुकी हैं अंपायरिंग
पोलोसक का अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर 2015 से शुरु हुआ है। थाईलैंड में ICC वुमेन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुए क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में भी वह अंपायरिंग कर चुकी है। उन्होंने वनडे में अंपायरिंग डेब्यू 2017 में नवंबर में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया वुमेन टीम के बीच कैनबेरा में हुए वनडे मैच से की है। 2017 में यूके में हुई वुमेन वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्हें अंपायर नियुक्त किया गया था।
अब तक 33 टी-20 और 17 वनडे मैचों में कर चुकी हैं अंपायरिंग वे 2018 में वेस्ट इंडीज में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी अंपायरिंग कर चुकी हैं। वे अब तक 17 वुमेन वनडे मैच में फील्ड अंपायरिंग और 3 मैचों में थर्ड अंपायरिंग कर चुकी हैं। इनके अलावा 33 वुमेन टी-20 मैचों में भी फील्ड अंपायरिंग और 5 मैचों में थर्ड अंपायर की भूमिका निभा चुकी हैं।
पोलोसक ICC डवलपमेंट पैनल में 2018 और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सप्लीमेंट्री अंपायर पैनल में 2014-15 से शामिल हैं। वहीं बिग बैश में 13 बार थर्ड अंपायर की भूमिका निभा चुकी है।
चौथे अंपायर की भूमिका
चौथे अंपायर का काम मैच के दौरान ग्राउंड पर नई गेंद लेकर जाना और फील्ड अंपायरों के लिए ड्रिंक ले जाना और लंच और चाय के दौरान पिच की देखभाल और लाईमीटर से रोशनी की जांच करना शामिल हैं। वहीं अगर फील्ड अंपायर में से कोई किसी विशेष परिस्थिति में बाहर हो जाता है और थर्ड अंपायर फील्ड अंपायर की भूमिका निभाते हैं, तो उस समय फोर्थ अंपायर थर्ड अंपायर का काम देखते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 जनवरी से पहले सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट देना जरूरी January 06, 2021 at 07:38PM
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी 11 फरवरी को हो सकती है। IPL गवर्निंग काउंसिल ने सभी 8 फ्रैंचाइजी को 20 जनवरी तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने को कहा है। काउंसिल ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग के जरिए इस पर बात की। हालांकि टूर्नामेंट के 14वें सीजन की तारीख और वेन्यू पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएल क्रिकइंफो के मुताबिक, ऑक्शन के वेन्यू पर भी अभी निर्णय नहीं लिया गया है। इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत दौरे पर आ रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी और दूसरा टेस्ट 13 से 17 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
भारत में IPL पर भी अभी फैसला नहीं
तीन सदस्यीय IPL गवर्निंग पैनल में शामिल बृजेश पटेल और प्रज्ञान ओझा ने वेन्यू को लेकर भी चर्चा की, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हो सका। कोरोना की वजह से इसे एक बार फिर भारत की बजाय UAE में कराए जाने की भी बात कही जा रही है। IPL 2020 भी सितंबर-नवंबर के बीच UAE में ही खेला गया था।
होम-अवे बेसिस पर मैच कराने में हो सकती है मुश्किल
भारत में IPL कराने का मतलब है कि सभी टीमों का होम-अवे (होम ग्राउंड और बाहर) बेसिस पर मैच कराना। यानी कि कुल 8 टीमों के लिए 8 वेन्यू होंगे। कोरोनाकाल में 8 जगहों पर बायो-बबल तैयार कर खिलाड़ियों को रखने में भी मुश्किल हो सकती है। ऐसे में BCCI को इस पर भी फैसला लेना है। साथ ही 2 स्टेडियम के बीच दूरी को कम करने को लेकर भी फैसला लिया जाना है, ताकि कोरोनाकाल में खिलाड़ियों को कम दूरी तय करनी पड़े।
मुंबई और दिल्ली फ्रैंचाइजी को फायदा
फिलहाल सभी फ्रैंचाइजी अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। साथ ही उन्हें 20 जनवरी तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी देनी है। ऐसे में टीमें अपने-अपने बैलेंस पर भी नजर बनाए हुए है। इसमें सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली और मुंबई जैसी फ्रैंचाइजी को हो सकता है, क्योंकि उनके पास अच्छे प्लेयर्स और रिटेन करने के बेहतर ऑप्शन हैं। वहीं, चेन्नई फ्रैंचाइजी को सबसे ज्यादा नुकसान होगा।
किस फ्रैंचाइजी के पास कितने रुपए?
हर बार की तरह इस IPL में भी सभी फ्रैंचाइजी के ऑक्शन पर्स में 3 करोड़ रुपए जोड़े जाएंगे। चेन्नई की टीम जो पिछले IPL में 7वें नंबर पर रही थी, उसको सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। चेन्नई के पर्स में फिलहाल सिर्फ 0.15 करोड़ रुपए बचे हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के पर्स में सबसे ज्यादा 16.5 करोड़ रुपए हैं।
टीम | पर्स में फिलहाल कितने पैसे |
किंग्स इलेवन पंजाब | 16.5 करोड़ रुपए |
राजस्थान रॉयल्स | 14.75 करोड़ रुपए |
सनराइजर्स हैदराबाद | 10.1 करोड़ रुपए |
दिल्ली कैपिटल्स | 9 करोड़ रुपए |
कोलकाता नाइटराइडर्स | 8.5 करोड़ रुपए |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 6.4 करोड़ रुपए |
मुंबई इंडियंस | 1.95 करोड़ रुपए |
चेन्नई सुपर किंग्स | 0.15 करोड़ रुपए |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BCCI प्रेजिडेंट सौरभ गांगुली अस्पताल से डिस्चार्ज, दिल का दौरा पड़ने के बाद हुई थी एंजियोप्लास्टी January 06, 2021 at 07:29PM
Australia vs India: मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रहाणे, गिल और जडेजा से सबक लेने को कहा January 06, 2021 at 03:56PM
AUS vs IND: केन विलियमसन ने कहा, 'भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने से ज्यादा जरूरी बच्चों के डायपर बदलना' January 06, 2021 at 06:22PM
एक सीरीज ही में 35 साल बाद 4 ओपनर आजमाए, 11 साल बाद दो अंडर-23 प्लेयर्स का डेब्यू January 06, 2021 at 06:01PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच के शुरु होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में दो रिकॉर्ड बदलाव किए हैं। पहला-11 साल बाद एक ही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो अंडर-23 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया। दूसरा 35 साल बाद एक ही सीरीज में 4 ओपनर को मौका मिला।
पुकोव्स्की ने टेस्ट डेब्यू किया
तीसरे टेस्ट मैच में पुकोव्स्की ने टेस्ट डेब्यू किया। वे ऑस्ट्रेलिया के 460 वें टेस्ट खिलाड़ी हैं। पुकोव्स्की की उम्र 22 साल 339 दिन हैं। वहीं सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कैमरून ग्रीन ने भी डेब्यू किया। उनकी उम्र उस समय 21 साल 197 दिन था। हालांकि कैमरून पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 45 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पुकोव्स्की ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट टीम में जगह बनाई है। पुकोव्स्की ने 23 फर्स्ट क्लास मैच में 6 शतक के साथ 1744 रन बनाए हैं।
2011-12 में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार्क और पेटिंसन ने किया था टेस्ट डेब्यू
इसी तरह दो खिलाड़ियों ने 2011-12 में न्यूजीलैंड के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था। उनमें मिचेल स्टार्क और दूसर जेम्स पेटिंसन है। दोनों ही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के टीम के सदस्य हैं। हालांकि पेटिंसन मांस पेशियों में खिंचाव के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर है। जबकि स्टार्क टीम में शामिल हैं। उस समय स्टार्क की उम्र 21 साल 305 दिन थी, जबकि पेटिंसन 21 साल 212 दिन के थे।
शुरुआती दो मैचों में मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ने की पारी की शुरुआत
भारत के साथ खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने विल पुकोव्स्की के साथ पारी की शुरुआत की।
पुकोव्स्की का पहला टेस्ट है ,जबकि वॉर्नर चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वॉर्नर को तीन वनडे मैच की सीरीज के दूसरे मैच में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह तीन टी-20 मैचों की सीरीज और टेस्ट के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई है। हालांकि वे पारी के लिए अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें पांच रन पर आउट कर दिया।
1985-86 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चार ओपनर आजमाए थे
वहीं आस्ट्रेलिया ने 1985-86 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही सीरीज में चार ओपनर आजमाए थे। पर्थ टेस्ट में जहां एंड्रयू हिल्डिच और कैपलर वेसेल्स ने पारी की शुरुआत की थी वहीं सिडनी टेस्ट में रोबी केर और वेन फिलिप्स ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज इमोशनल हुए, आंख से आंसू आने लगे; वीडियो वायरल January 06, 2021 at 04:50PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में गुरुवार से खेला जा रहा है। मैच में राष्ट्रगान के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इमोशनल हो गए। उनकी आंख से आंसू आने लगे थे। उनका यह वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद शेयर किया है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने ही दिया। उन्होंने दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर को 5 रन पर पवेलियन भेजा। सिराज ने इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट से डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लिए थे। सिडनी टेस्ट सिराज के करियर का दूसरा मैच है।
सिराज पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके
सिराज ने IPL के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे। यहां से वे सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आ गए थे। इसी दौरान उनके पिता मोहम्मद घोस (53) का हैदराबाद में इंतकाल हो गया था। वे काफी समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। सिराज ऑस्ट्रेलिया में क्वारैंटाइन पीरियड के कारण पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि, इसके बाद भी देश नहीं लौटे और टीम के साथ बने रहे।
पिता ने रिक्शा चलाकर मेरा सपना पूरा किया
हैदराबाद की छोटी सी बस्ती टोली चौकी से आने वाले सिराज ने 7 साल की उम्र में अपने बड़े भाई को भी खो दिया था। पिता के निधन के बाद उन्होंने कहा था- मैं जानता हूं कि पिता ने मेरा सपना पूरा करने के लिए काफी मेहनत की है। वे रिक्शा चलाते थे। उनके इंतकाल की खबर मेरे लिए बड़ा झटका है। मैंने अपने जीवन का सबसे बड़ा सपोर्ट खो दिया। पिता की हमेशा एक ही इच्छा थी और वे हमेशा यही कहते थे कि मेरा बेटा देश का नाम रोशन करेगा। मैं पिता की इच्छा पूरी करूंगा।
IPL में सिराज ने 35 मैच में 39 विकेट लिए
सिराज ने 2016-17 के रणजी सीजन में 41 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें IPL में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। सिराज ने लीग में 35 मैच खेले, जिसमें 39 विकेट लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टी-20 में 3 विकेट लिए। सिराज ने एक वनडे भी खेला, जिसमें कोई विकेट नहीं ले सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डर रहे थे, भारत ने इसका फायदा उठाया: मैक्ग्रा January 06, 2021 at 04:32PM
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है। सभी की नजरें तीसरे टेस्ट पर हैं। फैंस 7 जनवरी से सिडनी में होने वाले इस मैच को सोनी टेन-3 पर सुबह 5 बजे से देख सकते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को इस मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है। उनका मानना है कि मेजबान बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे दूसरे टेस्ट में डर रहे थे और उन पर हावी नहीं हो सके। भारतीय टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया। पेश है मैक्ग्रा के साथ बातचीत के अंश..
.पहले टेस्ट में टीम इंडिया 36 पर सिमट गई थी। लेकिन दूसरे में शानदार वापसी कर जीती। आप भारतीय बॉलिंग को कैसे आंकते हैं?
भारत ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया। रहाणे ने मौकों को भुनाया। वे कप्तानी का मजा ले रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वो काफी मजबूत दिखे। एडिलेड टेस्ट के मुकाबले वे ज्यादा फोकस्ड थे। गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डरे दिखे। वे गेंदबाज पर हावी होने के बजाए बचते हुए नजर आ रहे थे। भारत ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने जो बदलाव किए थे, वो उनके पक्ष में रहे।
मौजूदा परिदृश्य में कौन सा भारतीय गेंदबाज आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करता है?
भारतीय गेंदबाजी इस समय कमाल की है। बुमराह ने जिस तरह से सीरीज में बॉलिंग की है, वो अद्भुत है। मैं बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने उनसे कई बार बात की है और मुझे उनके सोचने का तरीका बेहद पसंद है। सिराज ने भी बेहतरीन लेंथ पर बॉलिंग की। बल्लेबाजी में शुभमन गिल को अधिक देखने के लिए उत्साहित हूं। जब मैंने उन्हें खेलते देखा तो मुझे लगा कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए ही बने हैं। नई बॉल से स्टार्क और कमिंस को खेलना कभी आसान नहीं होता। लेकिन गिल ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी थी।
क्या विराट की गैरमौजूदगी भारतीय टीम को अधिक जिम्मेदार और मजबूत बनाती है?
तीसरा टेस्ट रोमांचक होगा क्योंकि सीरीज अब 1-1 से बराबर है। विराट के जाने से टीम पर असर तो पड़ा है। लेकिन ये अन्य खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका भी है। टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। आप कभी भी एक खिलाड़ी पर केंद्रित नहीं रह सकते। टीम के पास रहाणे, पुजारा जैसे क्वालिटी बल्लेबाज हैं।
रहाणे की कप्तानी को कैसे आंकते हैं? रोहित पर क्या कहना है?
रहाणे ने बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों काे भी सपोर्ट किया। उन्होंने चार स्लिप के साथ एक गली भी गेंदबाज को दी, जब स्मिथ बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने बुमराह को बुलाकर दबाव भी बनाया। उनकी कप्तानी कमाल की रही है और यही कारण है कि दूसरे टेस्ट में भारतीय अटैक ने असाधारण प्रदर्शन किया। वहीं, रोहित एक क्वालिटी बल्लेबाज हैं। हालांकि वे टेस्ट में ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाए हैं। वे यहां पर बहुत कुछ हासिल करना चाहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड बोर्ड का रेवेन्यू 270 करोड़, बीसीसीआई से 14 गुना कम फिर भी टीम टेस्ट में नंबर-1 बनी January 06, 2021 at 04:16PM
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 176 रन से हराया। टीम ने दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टीम दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम भी बन गई है। न्यूजीलैंड अपने 90 साल के इतिहास में पहली बार टॉप पर पहुंचा है। इसके लिए खिलाड़ियों के अलावा बोर्ड की भी सराहना हो रही है। एेसा इसलिए क्योंकि दुनिया के अन्य क्रिकेट बोर्ड के मुकाबले कम रेवेन्यू के बाद भी टीम इस मुकाम तक पहुंची है। न्यूजीलैंड बोर्ड का सालाना रेवेन्यू लगभग 270 करोड़ रु. है, जो बीसीसीआई से 14 गुना कम है। बीसीसीआई का रेवेन्यू 3730 करोड़ रु. है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया बोर्ड का रेवेन्यू 2290 करोड़ है। न्यूजीलैंड बोर्ड का रेवेन्यू इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे से भी कम है। सरे का रेवेन्यू 315 करोड़ सालाना है।
बोर्ड और खिलाड़ियों का रिश्ता अच्छा, विदेशी लीग में खेलने की अनुमति
खिलाड़ी और बोर्ड के बीच का रिश्ता अच्छा है। खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने से नहीं रोका जाता है, जिससे वे कमाई कर लेते हैं। ए टीम को बेहतर बनाने के लिए बोर्ड ने घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट को 2018 में 10 से 8 राउंड का कर दिया। इसका असर भी दिख रहा है और काइल जेमिसन जैसे खिलाड़ी मिले हैं। वे छह टेस्ट में 4 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। क्रिकेट आयरलैंड भी न्यूजीलैंड के मॉडल को अपनाने की तैयारी में है। दूसरी ओर, इस बार भारत में फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट लगभग स्थगित है। बोर्ड ने कमाई के लिए आईपीएल का आयोजन यूएई में कराया था।
ICC के सभी बड़े इवेंट्स की मेजबानी बिग थ्री के पास ही है
बिग थ्री यानी भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड। 2016 से 2023 के बीच बड़े आईसीसी इवेंट्स की मेजबानी इनके पास है। सबसे अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर भी इन्हीं का है। युवा खिलाड़ियों को पहचानने और उन्हें तैयार करने में काफी खर्च होता है। लेकिन न्यूजीलैंड ने सीमित इंफ्रास्ट्रक्चर में ऐसा करके दिखा दिया है। आईपीएल के कोच को कमाई में भी बिग-3 के कोच ही टक्कर देते हैं।
न्यूजीलैंड लगातार दो वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचा है
न्यूजीलैंड के अच्छे प्रदर्शन को अपवाद नहीं माना जा सकता है। टीम लगातार दो बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। पाक के खिलाफ जीत उनकी घर में लगातार 8वीं सीरीज जीत है। इस दौरान उन्होंने 11 मैच जीते हैंै। 2009 के बाद पाक टीम को यूएई में सिर्फ एक नॉन एशियाई टीम से टेस्ट सीरीज में हार मिली है। उन्हें न्यूजीलैंड ने ही 2018 में मात दी थी।न्यूजीलैंड टीम ने घर में लगातार आठवीं सीरीज जीती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देखें- सिडनी टेस्ट से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए मोहम्मद सिराज, रोक नहीं पाए आंसू January 06, 2021 at 04:48PM
ISL 2020: ईस्ट बंगाल ने 10 खिलाड़ियों के साथ गोवा को बराबरी पर रोका January 06, 2021 at 04:53PM
इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेंगे 'कंगारू' January 06, 2021 at 07:50AM
पेन ने कहा- अश्विन को ज्यादा ओवर फेंकने के लिए मजबूर करेंगे, सिराज-सैनी के खिलाफ स्पेशल प्लान January 06, 2021 at 01:27AM
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पिछले 2 टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स के सामने परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेलबर्न में खेले गए पिछले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स को खेलने के लिए तैयार है।
पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अश्विन को ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकने के लिए मजबूर करेंगे। साथ ही उनकी टीम ने मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के लिए स्पेशल प्लान बनाया है।
भारतीय स्पिनर्स के लिए प्लान तैयार
टिम पेन ने कहा, 'हमारे पास कुछ अच्छे प्लान हैं। हम उम्मीद कर रहे कि इस प्लान को हम मैदान पर लागू कर सकेंगे। भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ हम गेंद को हवा में खेलने की बजाय स्वीप या रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश करेंगे। टीम ने इन शॉट्स पर मेहनत भी की है।'
बैट्समैन को अपना नैचुरल गेम खेलना चाहिए
पेन ने माना कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का मौका दिया। उन्होंने कहा, 'बैट्समैन को हमेशा अपना नैचुरल गेम खेलना चाहिए। मैंने अपनी टीम के बैट्समैन को भी यही सलाह दी है। मुझे लगता है कि हमने कई बार विपक्षी टीम के बॉलर्स को अपने ऊपर हावी होने दिया और उन्हें हमारे ऊपर दबाव बनाने दिया। दबाव के साथ आप विकेट भी गंवाते हैं और यही हमारे साथ हुआ।'
सैनी और सिराज के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाएंगे
पेन ने कहा कि उनकी टीम तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के नए गेंदबाजों को बिलकुल भी हावी होने का मौका नहीं देगी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आक्रमक रवैया अपनाएंगे। साथ ही कोशिश करेंगे कि जसप्रीत बुमराह और अश्विन को थका दिया जाए।
पेन ने कहा, 'हम चाहते हैं कि बुमराह और अश्विन ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकें और हम भारतीयों के खिलाफ ढेर सारे रन बनाएं। टीम इंडिया की बल्लेबाजी और बॉलिंग दोनों काफी अच्छी है। ऑस्ट्रेलिया-A से खेलते हुए हमने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा है।'
SCG की पिच में पेस होगा : क्यूरेटर
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर लुइस ने बुधवार को कहा कि पिच काफी सामान्य रहने वाली है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि शुरुआती ओवर्स में विकेट में पेस रहेगा और बॉल स्विंग होगी। इसके बाद यह पारंपरिक SCG विकेट बन जाती है। मेरी चिंता इस हफ्ते का मौसम है। हम पहले दिन बेस्ट विकेट देने की कोशिश करेंगे। इसके बाद यह हमारे हाथ से निकल जाती है।'
SCG की पिच हार्ड होने के साथ उसपर घास भी होगी
पिछले साल इसी ग्राउंड पर नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लिए थे। लुइस ने कहा, 'हर साल मौसम अलग होता है। हमने भारत के खिलाफ मैच के लिए हार्ड विकेट देने की कोशिश की है, जिस पर अच्छी घास होगी।'
उन्होंने कहा, '3 साल पहले इंग्लैंड ने यहां मैच खेला था। उन दिनों तापमान 30-40 डिग्री सेल्सियस रहा करता था और गर्म हवाएं भी चल रही थीं। वहीं, इस साल मौसम काफी अलग है। अगल कुछ दिन बारिश के आसार हैं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कपिल देव हुए 62 के, सचिन से विराट तक ने कहा- Happy Birthday January 06, 2021 at 01:08AM
भारत को क्रिकेट में पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कपिल देव आज 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और महान सचिन तेंडुलकर समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें Happy Birthday कहा है।
वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम के पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव बुधवार को 62 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन पर सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है। कपिल देव ने वर्ष 1983 में अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार विश्व कप जिताया था। वह छह वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। कपिल देव ने 1978 से 1994 तक भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं।
Happy Birthday @therealkapildev 🎂. Wishing you happy times ahead for you and your family. Have a wonderful and a healthy year ahead.
— Virat Kohli (@imVkohli) 1609907610000
Happy birthday @therealkapildev paaji! Wishing you a year full of happiness & health. https://t.co/J86R25hb8g
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 1609911777000
Absolute legend of the game, but most importantly a great human being. @therealkapildev paaji wishing you a grea… https://t.co/HgtfxxUvGH
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) 1609914084000
You’re an inspiration to cricketers everywhere 😊 Wishing you the best birthday @therealkapildev pajhi! https://t.co/Se1d3ml1Mg
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) 1609908196000
Happy birthday @therealkapildev Paji.. you are the reason for many of us playing this game..Thank you for all the l… https://t.co/RAp3MosT6y
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) 1609912473000
Wishing a very Happy Birthday to the legendary champion & greatest all-rounder @therealkapildev paaji 🎂 May you con… https://t.co/xFDF44zRDJ
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) 1609908226000
9031 intl. runs 💪 687 intl. wickets ☝️ First player to take 200 ODI wickets 👌 Only player to pick over 400 wickets… https://t.co/jyVqhjIYLu
— BCCI (@BCCI) 1609903800000
Warm birthday wishes to a man who has touched and inspired so many lives with joy. Wishing you a blessed, healthy,… https://t.co/vMaNK5MoAs
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) 1609911195000
ऑस्ट्रेलिया ने निकाला भारतीय स्पिनरों का तोड़? कप्तान टिम पेन ने किया यह दावा January 06, 2021 at 12:46AM
लक्ष्मण बोले- सिडनी में अंपायर के गलत फैसले से टेस्ट हारे; हरभजन-साइमंड्स की भिड़ंत की वजह से चर्चित हुआ था टेस्ट January 05, 2021 at 11:56PM
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से टीम इंडिया का नाता बेहद गहरा रहा है। इस साल जहां सिडनी टेस्ट से पहले 5 खिलाड़ियों के कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर विवाद हुआ। वहीं, इससे पहले भी कई बार ऐसे ही छोटे-छोटे विवाद जुड़े रहे हैं। भारतीय टीम द्वारा 2008 में किए गए ऑस्ट्रेलियाई दौरे को कौन भूल सकता है।
इस टूर पर मंकीगेट स्कैंडल ने खूब तूल पकड़ा था। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि 2008 में खराब अंपायरिंग की वजह से टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में हार मिली थी। वहीं, मंकीगेट विवाद के लिए स्पिनर हरभजन सिंह पर 1 मैच का बैन भी लगाया गया था।
सिडनी टेस्ट और मंकीगेट स्कैंडल
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि भारत के पास सिडनी टेस्ट को जीतने का मौका था। उन्होंने कहा, 'मैं इसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उद्दंडता नहीं कहूंगा। 2008 में मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद हमारे पास सिडनी में भी जीतने का अच्छा मौका था। मैं जानता हूं सिडनी टेस्ट को मंकीगेट स्कैंडल के लिए जाना जाएगा, लेकिन हम उस टेस्ट को जीत सकते थे।'
अंपायर ने साइमंड्स के 2-3 बार नहीं दिया आउट
लक्ष्मण ने कहा, 'पहली पारी में हमने ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती विकेट आसानी से गिरा दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम अंडर प्रेशर थी। इसके बाद एंड्र्यू साइमंड्स 2 से 3 बार आउट हुए, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। मैं यह कभी नहीं भूल सकता जिस प्रकार आरपी सिंह ने साइमंड्स को कैच आउट कराया था।'
स्टीव बकनर और मार्क बेंसन की खराब अंपायरिंग
लक्ष्मण ने कहा, 'साइमंड्स के बैट में बॉल लगने की आवाज आई थी, जिसे अंपायर स्टीव बकनर और मार्क बेंसन ने नकार दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि साइमंड्स ने शतक लगाया। टेस्ट के अंतिम दिन जिस प्रकार सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को आउट दिया गया, वह दुखद था।'
मामला कंट्रोल से बाहर हो गया था
मंकीगेट विवाद को लेकर लक्ष्मण ने कहा कि यह मामला कंट्रोल के बाहर हो गया था। उन्होंने कहा, 'एक समय हमने टेस्ट सीरीज बीच में छोड़ने का फैसला कर लिया था। अनिल कुंबले डिप्लोमैट की तरह पेश आ रहे थे। मुझे लगता है कि BCCI ने सही फैसला लिया और सीरीज जारी रखा।'
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 122 रन से हराया था
ऑस्ट्रेलिया ने 2008 में खेले गए इस मैच में भारत को 122 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में साइमंड्स के 162 रन की बदौलत 463 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सेंचुरी की बदौलत पहली पारी में 532 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 69 रन की बढ़त ली।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 401 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। 332 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 210 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
हरभजन-साइमंड्स के विवाद ने तूल पकड़ा था
इस टेस्ट में हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स की भिड़ंत भी हुई थी। साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन ने उन्हें बंदर कहा। यह मामला इतना बढ़ा कि टीम इंडिया दौरे के बहिष्कार के बारे में सोचने लगी थी। सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माय वे' में भी इस विवाद का जिक्र किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AUS vs IND: क्यूरेटर ने बताया कैसा होगी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच January 05, 2021 at 11:14PM
Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कब और कहां देखें January 05, 2021 at 10:41PM
डॉक्टरों ने कहा- पूरी तरह फिट हैं दादा; घर पर भी मेडिकल टीम करेगी देखभाल January 05, 2021 at 09:54PM
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष (BCCI)सौरव गांगुली गुरुवार को डिस्चार्ज होंगे। वे पूरी तरह से फिट हैं। उनका इलाज फिलहाल कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में चल रहा है। गांगुली को शनिवार को कार्डिएक अरेस्ट से जुड़ी दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई की गांगुली को बुधवार को डिस्चार्ज किया जाना था। लेकिन उन्होंने एक दिन और अस्पताल में रुकने का फैसला लिया। है। हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि गांगुली का इलाज कर रहे डॉक्टर्स की मेडिकल टीम समय- समय पर उनके घर पर विजिट करेगी और उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखेगी।
इससे पहले मंगलवार को हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि ब्लड टेस्ट रिपोर्ट संतोषजनक है। उन्हें बुधवार को डिस्चार्ज किया जाएगा
गांगुल से मिलने सीनियर कार्डिएक सर्जन डॉक्टर देवी शेट्टी पहुंचे
मंगलवार को गांगुली से मिलने के लिए सीनियर कार्डिएक सर्जन डॉक्टर देवी शेट्टी पहुंचे थे। उन्होंने गांगुली का इलाज कर रहे 9 डॉक्टर्स की मेडिकल टीम से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, 'गांगुली को कोई बड़ी समस्या नहीं है। कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज की दिक्कत सभी भारतीय को आती है। उनके दिल में कोई प्रॉब्लम नहीं है।48 साल के गांगुली का दिल 28 साल पहले जैसा था, आज भी वैसा ही है।
एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी हुई
हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि गांगुली की ECG की गई है, ताकि उनके हार्ट फंक्शन के बारे में जाना सके। रेस्पिरेटरी रेट 15 प्रति मिनट है। गांगुली की एंजियोप्लास्टी भी की गई है।
इससे पहले गांगुली का इलाज कर रही मेडिकल टीम के हेड सरोज मोंडल ने रविवार को बताया था कि दादा की हालत स्थिर है। रविवार को उनकी ECG टेस्ट की रिपोर्ट भी नॉर्मल आई थी। जल्द ही वे अपनी डेली एक्टिविटीज में हिस्सा ले पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने भी परिजनों से की थी बात
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गांगुली की पत्नी से बात की थी और गांगुली के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। इससे पहले होम मिनिस्टर अमित शाह ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी उनको देखने के लिए हॉस्पिटल गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today