![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87544637/photo-87544637.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के () आज (5 नवंबर) 33 साल के हो गए। कोहली के बर्थडे के मौके पर टीम इंडिया ने उन्हें जीत का तोहफा दिया। भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड (IND vs SCO T20 World Cup) को 81 गेंद बाकी रहते हरा दिया। यह टीम इंडिया का टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में बॉल के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले स्कॉटलैंड को 17 . 4 ओवर में 85 रन पर आउट कर दिया और उसके बाद 6 . 3 ओवर में मैच जीत लिया। जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में विराट का बथर्ड का केक काटा गया। इस 9 सेकेंड के वीडियो को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड किया है जिसमें कोहली के चेहरे और माथे पर केक का लगा हुआ है। विराट के नजदीक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिखाई दे रहे हैं। विराट के बर्थडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस अपने कॉमेंट के जरिए विराट को बर्थडे विश कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ' मेरी नजर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ढूढ रही हैं, वह कहां हैं?' इस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत से भारत का नेट रनरेट प्लस 1 . 619 हो गया जो ग्रुप की छह टीमों में सर्वश्रेष्ठ है।पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तान का नेट रनरेट भी प्लस 1 . 065 है। अफगानिस्तान के नेट रनरेट प्लस 1 . 481 को पीछे छोड़ने के लिए भारत को लक्ष्य 7 . 1 ओवर में हासिल करना था। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले पांच ओवर में ही 70 रन बना डाले। राहुल ने 19 गेंद में 50 और रोहित ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। भारत के 50 रन चार ओवर में बन गए जो इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है। भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 11 चौके और चार छक्के लगाए। सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदें हालांकि अफगानिस्तान पर टिकी है जिसे रविवार को न्यूजीलैंड से खेलना है।अफगानिस्तान की जीत के मायने हैं कि भारत को पता होगा कि नामीबिया को कैसे हराना है। न्यूजीलैंड की जीत से हालांकि भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।