![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88135189/photo-88135189.jpg)
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली बहुप्रतीक्षित एशेज टेस्ट सीरीज का मजा किरकिरा हो सकता है। खबर है कि ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के इस दिग्गज पेसर की पिंडली दोबारा चोटिल हो चुकी है। यह वही इंजरी है जिसने उन्हें 2019 में भी परेशान किया था। पांच टेस्ट मैच की ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर यानी बुधवार से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। शायद यही वजह है कि पिंडली में हल्के तनाव के चलते उन्हें आराम दिया गया है। इंग्लैंड टीम दूसरे मैच तक एंडरसन को पूरी तरह फिट देखना चाहती है, जो एडिलेड में पिंक बॉल के साथ दूधिया रोशनी (डे-नाइट) के नीचे खेला जाएगा।