Friday, September 17, 2021
कुंबले दोबारा बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच! ये दो दिग्गज भी रेस में शामिल September 17, 2021 at 04:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86310744/photo-86310744.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट में इस वक्त भूचाल आया हुआ है। विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा क्या दिया। अचानक टीम इंडिया में भारी फेरबदल की सुगबुगाहट होने लगी। इसी कड़ी में हेड कोच की तलाश में तेज हो गई है। दरअसल, वर्ल्ड टी-20 के बाद रवि शास्त्री और उनके स्टाफ का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। बोर्ड इस कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाने के मूड में भी नहीं है। शायद यही वजह है कि अब टीम के नए कोच को लेकर कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। द्रविड़ ने इनकार से तेज हुई तलाशभारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने पुराने टीममेट्स को हेड कोच बनाना चाहते हैं। पहले राहुल द्रविड़ को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन उनके साफ इनकार के बाद अब बोर्ड दो पूर्व दिग्गजों से बातचीत कर सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई की माने तो महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले और दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच पद के लिए आवेदन करने को कहा जा सकता है। कोहली से विवाद के बाद हटे थे कुंबले कुंबले 2016-17 के बीच एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच थे। उस समय सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और खुद गांगुली की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समति ने उन्हें शास्त्री की जगह नियुक्त किया था। हालांकि, कप्तान विराट कोहली के साथ अनबन के चलते कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल दावेदारी तय नहींनाम न जाहिर करने की शर्त पर इस नए घटनाक्रम से परिचित बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, ‘अनिल कुंबले के बाहर निकलने के प्रकरण में सुधार की आवश्यकता है। जिस तह से सीओए कोहली के दबाव में आकर उन्हें हटाया वह सही उदाहरण नहीं था। हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर है कि क्या कुंबले और लक्ष्मण कोच के लिए आवेदन करने पर राजी होंगे।’ फिलहाल क्या कर रहे तीनों दावेदार श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम की भी चर्चा है। मगर आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपनी कोचिंग में कई ट्रॉफी जीता चुके महेला श्रीलंका के कोच बनने की जुगत में हैं। ठीक वैसे ही अनिल कुंबले भी इस वक्त पंजाब किंग्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस हैं। साथ ही साथ वह आईसीसी की क्रिकेट काउंसिल कमेटी के हेड हैं। लक्ष्मण भी आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रामे पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है... September 17, 2021 at 04:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86310985/photo-86310985.jpg)
नई दिल्लीइंग्लैंड और भारत के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज का महामारी कोरोना वायरस की वजह से दुखद अंत हुआ। मैनचेस्टर में 5वां टेस्ट 10 सितंबर से होना था, लेकिन 24 घंटे तक चले ड्रामे के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में आगे थी और 5वां टेस्ट भी जीतने के लिए फेवरिट थी। सीरीज कौन जीता? इसका फैसला फिलहाल इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल को करना है। इस पूरे कोविड-19 मामले के लिए टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के किताब के विमोचन इवेंट को दोषी ठहराया जा रहा था। फिलहाल इंग्लैंड में मौजूद रवि शास्त्री ने 'द गार्जियन' को दिए इंटरव्यू में हालांकि इससे साफ इनकार किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि किताब के विमोचन इवेंट को लेकर उन्हें बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। मैं उस इवेंट में शानदार लोगों से मिला और यह टीम के लिए भी अच्छा था कि वे रूम में बंद रहने की बजाय अलग-अलग लोगों से मिले। ओवल टेस्ट के दौरान तो 5 हजार से अधिक लोगों उपस्थिति थी तो आप किताब लॉन्च पर कैसे दोषी ठहरा सकते हैं। जब टेस्ट रद्द होने में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- नहीं, क्योंकि मैं तो उस समय लंदन में क्वारंटीन था। जब उनसे टीम की आरे से फोन पर पूछने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- नहीं, मुझे नहीं पता फैसला कैसे लिया गया। चूंकि फिजियो (योगेश परमार) 5-6 खिलाड़ियों का ट्रीटमेंट कर रहे थे तो वह पूरी टीम के टच में थे। जब वह भी पॉजिटिव हुए तो टीम खौफ में आ गई, क्योंकि दौरे पर खिलाड़ियों का परिवार भी साथ था। उल्लेखनीय है कि रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के सपॉर्ट स्टाफ के तीन सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया। इसके बाद इंग्लैंड मीडिया के एक धड़े ने रवि शास्त्री पर बुक लॉन्च के कार्यक्रम का आयोजन करवाने पर निशाना साधा। यह कार्यक्रम 1 सितंबर को हुआ था। शास्त्री के अलावा बोलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर नितिन पटेल को चौथे टेस्ट से ही आइसोलेशन में भेज दिया गया था। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट से पहले सहायक फिजियो योगेश परमार भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया गया।
चार्टर्ड फ्लाइट से इस दिन पाकिस्तान से रवाना होगी न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम September 17, 2021 at 07:24AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86301086/photo-86301086.jpg)
कराची न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को चार्टर्ड फ्लाइट में पाकिस्तान से रवाना होगी जिसने अचानक सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए दौरा रद्द करने का फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने पुष्टि की कि न्यूजीलैंड टीम को लेने के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट शनिवार को आ रही है। खान ने कहा, 'आज जो हुआ, वह दुखद था।' न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले वनडे मैच शुरू होने से ठीक पहले शुक्रवार को सुरक्षा को खतरे का हवाला देते हुए पाकिस्तान का अपना वर्तमान दौरा रद्द कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसे एकतरफा फैसला करार देते हुए कहा कि मेहमान टीम की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा नहीं था। यह न्यूजीलैंड का पिछले 18 वर्षों में पाकिस्तान का पहला दौरा था। इस श्रृंखला में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने थे। कोविड-19 के कारण इस मैच को स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों के साथ खेला जाना था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने कहा कि दौरे से हटने पर न्यूजीलैंड को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को जवाब देना होगा। रमीज ने कहा, 'बेहद ही निराशाजनक दिन। मुझे प्रशंसकों और हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत खेद है। सुरक्षा खतरे पर एकतरफा फैसला लेकर दौरे से हटना बहुत निराशाजनक है। खासकर जब वे इस खतरे को साझा भी नहीं कर रहे है। न्यूजीलैंड किस दुनिया में रह रहा है ?? न्यूजीलैंड को आईसीसी में हमें जवाब देना होगा।' समस्या तब शुरू हुई जब सीमित ओवरों की सीरीज का पहला वनडे रावलपिंडी स्टेडियम में शुक्रवार को समय पर शुरू नहीं हुआ और दोनों टीमें होटल के अपने कमरों में ही रही। इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने बयान जारी करके कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी उसे देखते हुए दौरा जारी रखना संभव नहीं है। 11 सितंबर को पाकिस्ता पहुंची थी कीवी टीम न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को इस दौरे पर पहुंची थी। वाइट ने कहा, 'मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए करारा झटका होगा जो कि शानदार मेजबान रहा है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि इसके लिए यही जिम्मेदारी भरा विकल्प है।' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तरफ से कहा कि न्यूजीलैंड ने श्रृंखला स्थगित करने का एकतरफा फैसला किया। पीसीबी ने बयान में कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार सभी मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती है। हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट को भी इसका आश्वासन दिया था।' पीसीबी ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (इमरान खान) ने व्यक्तिगत स्तर पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री (जेसिंडा अर्डर्न) से बात की और उन्हें बताया कि हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया प्रणाली है और मेहमान टीम के लिए किसी भी तरह का कोई सुरक्षा खतरा नहीं है।' कप्तान बाबर हुए निराश पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी शुक्रवार की घटनाओं पर निराशा जताई। उन्होंने ट्वीट किया, 'सीरीज के अचानक स्थगित होने से बेहद निराश हूं, यह लाखों पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मुस्कान वापस ला सकता था।' उन्होंने कहा, 'मुझे हमारी सुरक्षा एजेंसियों की क्षमताओं और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है। वे हमारा गौरव हैं और हमेशा रहेंगे।' 2002 में भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द किया था इससे पहले 2002 में भी न्यूजीलैंड ने कराची में टीम होटल के बाहर बम विस्फोट के बाद दौरा बीच में रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी संघ के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने कहा कि खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ हित में दौरा रद्द करने का फैसला किया गया। मिल्स ने कहा, 'खिलाड़ी सुरक्षित हैं और प्रत्येक अपने सर्वश्रेष्ठ हितों में काम कर रहा है।' न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सुरक्षा खतरों के बारे में विस्तार से नहीं बताएगा और न ही टीम की वापसी के लिये की जा रही व्यवस्था पर टिप्पणी करेगा। कीवी टीम में विलियमसन और बोल्ट जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं थे इस दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम में कप्तान केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े सितारे नहीं थे। ये सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं। पीसीबी ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम के साथ आये सुरक्षा अधिकारी भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट थे। बयान में कहा गया है, 'पीसीबी मैचों के आयोजन जारी रखने के लिए तैयार है। पाकिस्तान और विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी आखिरी क्षणों में श्रृंखला रद्द किए जाने से निराश होंगे।'
कोहली के बाद ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया की T20 टीम के कप्तान बनने की दौड़ में September 17, 2021 at 07:37AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86301072/photo-86301072.jpg)
नई दिल्ली मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेट टीम के (Virat Kohli) ने आखिरकार टी20 टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने का फैसला सुना ही दिया। कोहली आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के बाद से टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि वह बतौर बल्लेबाज क्रिकेट के इस छोटे में फॉर्मेट में खेलते रहेंगे। कोहली ने वर्कलोड का हवाला देते हुए यह फैसला लिया। अब सबके जेहन में एक ही सवाल है कि विराट के बाद अब टीम इंडिया का टी20 में कप्तान कौन होगा? इस रेस में कई नाम हैं। आइए डालते हैं नजर: रोहित शर्मा रेस में सबसे आगे कोहली के टी20 टीम से कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद इस रेस में सबसे पहला नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आता है। रोहित इस समय लिमिटेड ओवर्स टीम के उप कप्तान हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रेकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। कोहली की अनुपस्थिति में रोहित फील्ड पर कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में होते हैं। उन्होंने मैदान पर कई फैसले लिए हैं जो भारत के पक्ष में गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित को भारत की टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। पिछले 2 साल से पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे राहुल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर भी कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में राहुल इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह आईपीएल (Indian Premier League) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पिछले 2 साल से कप्तानी कर रहे हैं। जब फील्ड पर कोहली और रोहित नहीं होते हैं तो कई मौकों पर राहुल को भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राहुल भारतीय लिमिटेड ओवर्स टीम के उप कप्तान थे जब रोहित बाहर थे। राहुल ने लिमिटेड ओवर्स टीम में खुद को बखूबी ढाला है। राहुल ने 49 टी20 इंटरनैशनल मैचों में लगभग 40 के औसत से कुल 1557 रन बनाए हैं। आईपीएल में पंत ने बतौर कप्तान छोड़ी छाप भारतीय क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक प्रतिभावान विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अकेले अपने दम पर कई मैच टीम इंडिया को जिताए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा में खेली गई उनकी शानदार पारी आज भी सबके जेहन में है। इस बेहद टैलेंटेंड विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तानी का शानदार नमूना पेश किया है। पंत आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम में बेहतरीन तरीके से संभाला था। पंत के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Rishabh Pant Delhi Capitals Captain) फ्रैंचाइजी ने श्रेयस के लौटने के बावजूद उन्हें आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में भी कप्तान के पद पर बरकरार रखा है।
मोहम्मद सिराज का छलक उठा दर्द, बोले- T20 वर्ल्ड कप में खेलना सपना था लेकिन... September 17, 2021 at 06:51AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86299634/photo-86299634.jpg)
नई दिल्ली तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम से नजरअंदाज कर दिया गया। इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। हालिया प्रदर्शन को देखते हुए सिराज को 15 सदस्यीय विश्व कप स्क्वॉड में शामिल किए जाने की उम्मीद थी। दाएं हाथ के इस पेसर ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था। सिराज ने 4 टेस्ट मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम किए। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किए जाने से सिराज ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि सेलेक्शन उनके हाथ में नहीं है। सिराज (Mohammed Siraj) ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कहा, ' इंग्लैंड दौरा एक शानदार अनुभव था। मैं खुश हूं कि कप्तान विराट भाई, हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के अलावा पूरी टीम का भरोसा कायम कर सका।' 27 वर्षीय सिराज इस समय आईपीएल 2021 (IPL 2021 UAE leg) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सिराज हाल में कप्तान विराट कोहली के साथ यूएई पहुंचे हैं। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलेंगे। बकौल सिराज, 'सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। निश्चित तौर पर टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मेरा सपना था। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सबकुछ खत्म हो गया। मेरे पास और भी कई लक्ष्य हैं। सबसे बड़ा लक्ष्य टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना है।' आईपीएल के दूसरे हाफ में सिराज की भूमिका आरसीबी के लिए अहम रहने वाली है। भारत में आयोजित आईपीएल 2021 के पहले हाफ में सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया था। आरसीबी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं सिराज सिराज पिछले साल से शानदार लय में है। उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है और वह अपनी लाइन और लेंथ पर बहुत अच्छी पकड़ बना चुके हैं। सिराज का करियर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पूरी तरह बदल गया। आईपीएल के 13वें सीजन में उनकी गेंदबाजी इकॉनोमी 8.68 रही जबकि आईपीएल 2021 के पहले हाफ के शुरुआती 7 मैचों में उन्होंने 7.34 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की। अब आईपीएल में सिराज आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आएंगे।
समंदर किनारे पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ पंड्या की फुल मस्ती, देखें वायरल Photos September 17, 2021 at 06:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86297408/photo-86297408.jpg)
अबुधाबी इनदिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे हाफ की तैयारियों में जुटे हैं। पंड्या इस समय यूएई में है जहां आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन होना है। आईपीएल का यूएई लेग 19 सितंबर से शुरू होगा। इस टी20 लीग से पहले हार्दिक अबुधाबी में समंदर किनारे पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। पंड्या ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 फोटो शेयर किए हैं। यह फोटो शाम के समय की है। उन्होंन फोटो का कैप्शन लिखा, ' माय बेबीज।' पहली तस्वीर में पंड्या (Hardik Pandya) बेटे अगस्त्य (Agastya) के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वह अगस्त्य को हवा में उछालते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में हार्दिक ने नताशा (Natasa Stankovic) और अगस्त्य के साथ सेल्फी ली है। अगस्त्य हाल में एक साल के हुए हैं। तीसरे फोटो में हार्दिक ने अगस्त्य को गोद में ले रखा है। यूएई पहुंचने के बाद हार्दिक को नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा रहा है। वह आखिरी बार भारत की ओर से श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे। हार्दिक के लिए भारत में आयोजित आईपीएल 2021 का पहला हाफ कुछ खास नहीं रहा था। वह चेन्नई की धीमी पिचों पर संघर्ष करते हुए नजर आए थे। मुंबई इंडियंस की टीम अगर खिताब जीतने में सफल रहती है तो इसमें हार्दिक का रोल अहम हो सकता है जो बल्ले और गेंद से काफी उपयोगी साबित हो सकत हैं। 7 मैचों में सिर्फ 52 रन ही बना पाए थे हार्दिक पंड्या आईपीएल सस्पेंड होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी। मुंबई को 4 में जीत जबकि 3 मुकाबलों में हार मिली थी। हार्दिक सात मैचों में सिर्फ 52 रन ही बना सके थे। उन्होंने इस दौरान गेंदबाजी नहीं की। दूसरे लेग में 31 मैच खेले जाएंगे पहले लेग में 29 मैच खेले गए जबकि दूसरे लेग में 31 मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरे लेग का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड पर आग बबूला हुए PCB अध्यक्ष रमीज राजा, ICC में घसीटने की दे डाली धमकी September 17, 2021 at 05:44AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86296327/photo-86296327.jpg)
रावलपिंडी न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए नवेले अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) खासे नाराज हैं। रमीज ने इस मामले को आईसीसी में ले जाने की धमकी दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला 3 मैचों की सीरीज का वनडे इंटरनैशनल मैच शुरू होने से ठीक पहले शुक्रवार को सुरक्षा को खतरे का हवाला देते हुए पाकिस्तान का अपना वर्तमान दौरा रद्द करने का फैसला लिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे एकतरफा फैसला करार देते हुए कहा कि मेहमान टीम की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा नहीं था। यह न्यूजीलैंड का पिछले 18 वर्षों में पाकिस्तान का पहला दौरा था। रमीज राजा ने कहा कि दौरे से हटने पर न्यूजीलैंड को इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को जवाब देना होगा। रमीज ने ट्वीट किया, 'बेहद ही निराशाजनक दिन। मुझे प्रशंसकों और हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत खेद है। सुरक्षा खतरे पर एकतरफा फैसला लेकर दौरे से हटना बहुत निराशाजनक है। खासकर जब वे इस खतरे को साझा भी नहीं कर रहे है। न्यूजीलैंड किस दुनिया में रह रहा है ?? न्यूजीलैंड को आईसीसी में हमें जवाब देना होगा।' इस सीरीज (Pakistan vs New Zealand Series) में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने थे। कोविड-19 के कारण इस मैच को स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों के साथ खेला जाना था। इंग्लैंड, विंडीज और ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी खतरे में पाकिस्तान को इस साल के आखिर में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज तथा अगले साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है। न्यूजीलैंड के निर्णय के बाद इन दौरों पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। लंदन में जारी एक बयान में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रहा है और बाद में इस पर फैसला करेगा कि टीम 13 और 14 अक्टूबर को होने वाले दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान जायेगी या नहीं। ये मैच रावलपिंडी में खेले जाने हैं। आतंकवादी हमले के बाद से टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से बचती रही हैं अंतरराष्ट्रीय टीमें 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर लाहौर में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा करने से बचती रही हैं। श्रीलंकाई टीम जब टेस्ट मैच खेलने के लिये गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी तब उस पर हमला किया गया था। इस हमले में श्रीलंका टीम के छह सदस्य घायल हो गए थे जबकि छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की जान चली गई थी।
न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने पर शोएब अख्तर बौखलाए, कीवी टीम पर लगाए गंभीर आरोप September 17, 2021 at 03:34AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86293928/photo-86293928.jpg)
रावलपिंडी न्यूजीलैंड के सुरक्षा खतरे का हवाला देकर दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह इससे बहुत निराश हैं जबकि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड पर उनके देश में खेल की हत्या करने का आरोप लगाया। न्यूजीलैंड ने एक भी गेंद खेले बिना दौरा रद्द कर दिया और यह 18 साल में उसका पाकिस्तान के खिलाफ पहला दौरा था जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज शामिल थी। कोविड-19 खतरे को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज के लिए 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। आजम ने शुक्रवार की घटनाओं पर निराशा जताई। उन्होंने ट्वीट किया, 'सीरीज के अचानक रद्द होने से बेहद निराश हूं, यह लाखों पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मुस्कान वापस ला सकता था।' उन्होंने कहा, 'मुझे हमारी सुरक्षा एजेंसियों की क्षमताओं और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है। वे हमारा गौरव हैं और हमेशा रहेंगे। पाकिस्तान जिंदाबाद।' वहीं शोएब अख्तर ने गुस्से में कहा, 'न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या कर दी।' अख्तर ने कहा कि न्यूजीलैंड को याद रखना चाहिए था कि 'क्राइस्टचर्च हमले में नौ पाकिस्तानी मारे गए थे।' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान तब न्यूजीलैंड के साथ मजबूती से खड़ा रहा। पाकिस्तान ने कोविड-19 की खराब परिस्थितियों में न्यूजीलैंड का दौरा किया जबकि उस दौरे पर न्यूजीलैंड अधिकारियों ने इतना खराब व्यवहार किया था।' लगातार दो ट्वीट में अख्तर ने लिखा, 'यह महज असत्यापित खतरा था, इस पर चर्चा की जा सकती थी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात करके आश्वासन दिया था लेकिन फिर भी इससे इनकार कर दिया गया।' उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान ने पूरी सुरक्षा के साथ दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की मेजबानी की।' एक अन्य सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने इसे ‘पूरे देश के लिए दुखद खबर’ करार दिया। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी पीएसएल में खेल चुके हैं। सैमी ने कहा कि उन्हें कभी भी पाकिस्तान असुरक्षित नहीं लगा। सैमी ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सुरक्षा कारणों से सीरीज रद्द होने की खबर सुनकर निराश हूं।' उन्होंने कहा, 'पिछले छह वर्षों से पाकिस्तान में खेल रहा हूं और वहां का दौरा करना सुखद अनुभवों में से एक रहा है। मुझे वहां हमेशा सुरक्षित महसूस हुआ। यह पाकिस्तान के लिये गहरा झटका है।' पीएसएल में खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी ग्रांट इलियट और शेरफाने रदरफोर्ड ने भी सीरीज रद्द होने पर निराशा व्यक्त की।
'मुंबई टीम धीमी शुरुआत की नहीं उठा सकती जोखिम, इस बार ये टीम कर सकती है धमाल' September 17, 2021 at 12:18AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86289793/photo-86289793.jpg)
लंदन इंग्लैंड के का कहना है कि रविवार से बहाल होने वाली आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस अपनी चिर-परिचित धीमी शुरुआत का जोखिम नहीं उठा सकती। साथ ही पीटरसन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पास 2020 के खराब सत्र के बाद खिताब जीतने का शानदार मौका है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और 2020 के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स मई तक अंक तालिका में शीर्ष चार स्थान पर मौजूद थी, लेकिन इसके बाद बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया। इससे अब यह लीग रविवार से शुरू होगी। पीटरसन ने ‘बेटवे डॉट कॉम’ में अपने ब्लॉग में लिखा, 'हर कोई टूर्नामेंट की गत विजेता मुंबई इंडियंस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा लेकिन उनका इतिहास शुरू से ही शीर्ष पर रहने का नहीं है। वे पहले कुछ मैच गंवाते हैं और फिर टूर्नामेंट के अंत में अच्छा कर वापसी करते हैं।' उन्होंने कहा, 'लेकिन अब हम पहले ही टूर्नामेंट के अंतिम छोर की ओर हैं। मुंबई की टीम तीन या चार मैच गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकती क्योंकि फिर वापसी करने का बहुत कम समय होगा।' पीटरसन ने कहा, 'अगर उन्हें अपने खिताब का बचाव करना है तो उन्हें पहली गेंद से ही दबाव बनाना होगा। यह तो साफ है कि उनकी प्रतिभाओं के देखते हुए वे ऐसा करने में सक्षम भी हैं।' चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ‘डैडी आर्मी’ भी पुकारा जाता है क्योंकि टीम में ज्यादातर खिलाड़ी 30 साल की उम्र को पार कर चुके हैं और 2020 में उनके लिए सत्र खराब रहा था जिसमें टीम संयुक्त रूप से निचले स्थान पर रही थी। लेकिन पीटरसन को लगता है कि धोनी की टीम इस बार धमाल कर सकती है। उन्होंने लिखा, 'हर किसी ने अप्रैल में आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की ‘ओल्ड ब्वाएज आर्मी’ को चुका हुआ मान लिया था इसलिए उन्हें अच्छा करते हुए देखना थोड़ा हैरानी भरा था। उनके विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली और सैम करेन ने अच्छा प्रदर्शन किया।' उन्होंने कहा, 'लेकिन नहीं पता कि इन चार महीनों में उन पर क्या असर हुआ होगा। उन्हें फॉर्म में वापसी करने के लिये थोड़ा समय लग सकता है, विशेषकर उम्रदराज खिलाड़ियों को।' पीटरसन ने कहा, 'अगर वे तैयार हैं तो फ्रेंचाइजी के लिए ये कुछ हफ्ते ऐतिहासिक होंगे। उनके पास खिताब जीतने के लिए शानदार मौका है जो हर किसी ने सोचा था कि यह उनकी पहुंच से बाहर है।'
क्या न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड करेगा पाकिस्तान का दौरा? ECB ने दिया बड़ा अपडेट September 17, 2021 at 02:24AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86292624/photo-86292624.jpg)
लंदन न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के कुछ घंटों बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि वह जमीनी स्थिति का आकलन कर अगले 48 घंटे में अपनी टीम के आतंकवाद से ग्रस्त इस देश के प्रस्तावित दौरे को लेकर फैसला करेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा संबंधी धमकी मिलने के बाद पहले वनडे से ठीक पहले अपनी टीम को शुक्रवार को पाकिस्तान दौरे से हटाने का फैसला किया। इंग्लैंड दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए अक्टूबर में रावलपिंडी की यात्रा करने वाला है। यह 2005 के बाद पाकिस्तान का उनका पहला दौरा होगा। ईसीबी से जारी बयान में कहा गया, 'हम सुरक्षा खतरे के कारण पाकिस्तान दौरे से हटने के न्यूजीलैंड के फैसले से अवगत हैं। हम स्थिति को पूरी तरह से समझने के लिए अपनी सुरक्षा टीम के साथ संपर्क कर रहे हैं जो पाकिस्तान में मौजूद हैं।' इस बयान में कहा गया, 'ईसीबी बोर्ड अगले 24 से 48 घंटों में तय करेगा कि हमारा पहले से तय दौरा कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ेगा या नहीं।' न्यूजीलैंड दौरे का रद्द होना पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए एक बड़ा झटका है। पाकिस्तान सुपर लीग और कुछ देशों के दौरे से पाकिस्तान में कुछ हद तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ है लेकिन प्रमुख टेस्ट देशों ने लंबे समय से पाकिस्तान का पूर्ण दौरा नहीं किया है। वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा दिसंबर में निर्धारित है और इसमें तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम को अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।
न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने से वॉन बोले- पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह शर्म की बात है September 17, 2021 at 02:22AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86292324/photo-86292324.jpg)
नई दिल्ली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पहले वनडे मैच के शुरू होने से ऐन पहले पाकिस्तान का दौरा रद्द करने का फैसला किया। कीवी टीम को आज (शुक्रवार) से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। इंग्लैंड के (Michael Vaughan) ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शर्मनाक बताया है। वॉन ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' पाकिस्तान के लिए यह शर्म की बात है। आखिरी समय पर इस तरह का फैसले खेल को आर्थिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचाएंगे। उम्मीद है कि पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति देने के लिए सुरक्षा मुद्दों को हल किया जा सकेगा।' न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार पाकिस्तान के दौरे पर साल 2003 में गई थी और अब 18 साल के बाद टीम को पाकिस्तान में खेलना था, लेकिन इस दौरे को रद्द करना पड़ा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, 'दोनों पक्षों के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य होटल से बाहर नहीं आए और उन्हें अपने कमरे में रहने के लिए कहा गया। दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया गया। दौरा रद्द होने में कोई स्पष्टता नहीं होने के चलते यह अफवाह फैल गई कि दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) का मामला है।' न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, 'न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरा आगे जारी नहीं रखेगी।' न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था। उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि इस समय हमारे लिए यही एकमात्र जिम्मेदारी भरा विकल्प है।'
न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने से क्या IPL पर पड़ेगा असर? September 17, 2021 at 01:22AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86290088/photo-86290088.jpg)
रावलपिंडी न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार यानी आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होनी थी। यह मुकाबला रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन टॉस से कुछ ही समय पहले मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हालांकि कहा कि न्यूजीलैंड की टीम की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा नहीं था। समस्या तब शुरू हुई जब सीमित ओवरों की सीरीज का पहला वनडे रावलपिंडी स्टेडियम में शुक्रवार को समय पर शुरू नहीं हुआ और दोनों टीमें (New Zealand vs Pakistan ODI) होटल के अपने कमरों में ही रहीं। इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने बयान जारी करके कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी उसे देखते हुए दौरा जारी रखना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए करारा झटका होगा जो कि शानदार मेजबान रहा है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि इसके लिए यही जिम्मेदारी भरा विकल्प है।' न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची थी। इस दौरे पर कीवी टीम को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी। न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने से फिन ऐलन जैसे खिलाड़ी अब आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं। ऐलन आईपीएल 2021 के पहले हाफ में आरसीबी टीम का हिस्सा थे। अब इंग्लैंड के पाक दौरे पर संशय के बादल न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड की टीम भी पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली थी। लेकिन जिस तरह से कीवी टीम ने बिना कोई मैच खेले पाकिस्तान का दौरा रद्द करने का फैसला लिया उससे अब इंग्लैंड के आगामी दौरे पर भी संशय के बादल मंडराने लगे हैं। इंग्लिश टीम को पाकिस्तान में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज और आईपीएल प्लेऑफ एक ही समय पर खेले जाने हैं। इंग्लैंड को ये टी20 सीरीज खेलने के लिए 9 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचना है जबकि आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों को लेकर इस सीरीज को बेहद अहम मान रहा था। ईसीबी नहीं चाहता था कि टीम में शामिल किया गया कोई भी खिलाड़ी इस सीरीज को मिस करें। फिर चाहे इसके लिए उन्हें आईपीएल के प्लेऑफ से हटना ही क्यों ना पड़े। इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों के आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेलने की है खबर यदि इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होता है तो आईपीएल फ्रैंचाइजी को फायदा हो सकता है। यदि चेन्नई सुपरकिंग्स टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो उसे ऑलराउंडर सैम कर्रन और मोईन अली की सेवाएं मिल सकती है जबकि केकेआर को इयोन मोर्गन और दिल्ली कैपिटल्स को टॉम कर्रन और सैम बिलिंग्स की सेवाएं मिल सकती है। क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद पंजाब किंग्स की ओर से जबकि जेसन रॉय सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल सकते हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में हो रहा है। आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप का आयोजन यूएई और ओमान में होगा।
इमरान खान के लिए तालिबान को पालना पड़ा महंगा, फोन करने के बाद भी न्यूजीलैंड का दौरा रद September 17, 2021 at 12:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86289415/photo-86289415.jpg)
इस्लामाबाद अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तानी दौरे पर आई न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने सुरक्षा खतरे को देखते हुए अचानक से अपना पाकिस्तान का दौरा रद कर दिया। यही नहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने देश को फजीहत से बचाने के लिए हर संभव कोशिश की। उन्होंने मनाने के लिए न्यूजीलैंड के पीएम को फोन तक लगाया, लेकिन बात नहीं बनी। टीम आज रात तक स्वेदश लौट जाएगी। न्यूजीलैंड ने कहा है कि उन्हें सुरक्षा का खतरा था और इसी को देखते हुए उन्होंने यह दौरा रद किया है। बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड ने तालिबानियों को पालने वाले पाकिस्तान को जोरदार तमाचा दिया है। न्यूजीलैंड ने टीम को सुरक्षा खतरे को देखते हुए पाकिस्तान को अलर्ट किया था, इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने उसे खारिज कर दिया। यही नहीं इमरान खान ने न्यूजीलैंड को फोन किया लेकिन बात नहीं बनी। जल्द से जल्द खिलाड़ियों को निकालना चाहता न्यूजीलैंड पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे लेकिन न्यूजीलैंड के अधिकारी इससे सहमत नहीं हुए। उन्होंने एकतरफा दौरा रद कर दिया। बताया जा रहा है कि अब पाकिस्तान के बड़बोले गृहमंत्री शाम को एक बयान जारी करके अपनी बात रखेंगे। जिओ न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि दोनों ही टीमों को अभी होटल में ही रहने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड को खुफिया जानकारी मिली थी कि क्रिकेट टीम को खतरा है। बताया जा रहा है कि आज रात को न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपने देश को वापस रवाना हो जाएंगे। न्यूजीलैंड अपने खिलाड़ियों को जल्द से जल्द निकालना चाहता है। पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपना बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने के बाद अब पाकिस्तान में भी कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से न्यूजीलैंड को अपनी टीम को आनन-फानन में बुलाना पड़ रहा है।
तालिबान से गले मिल रहे पाक के लिए शर्म का दिन, सुरक्षा खतरा देखा न्यूजीलैंड की टीम मैदान में ही नहीं उतरा, दौरा रद्द किया September 16, 2021 at 11:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86288905/photo-86288905.jpg)
रावलपिंडीअफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद तालिबान को गले लगाने को आतुर दिखी पाकिस्तान को इंटरनैशनल लेवल पर शर्मसार होना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच के टॉस से कुछ देर पहले ही मैदान पर उतरने से मना किया और कुछ ही देर बाद उसने दौरा भी रद्द कर दिया। सूत्रों का कहना है कि इसकी वजह न्यूजीलैंड टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। टीम ने शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसकी सूचना दी। टीम ने बोर्ड को इसकी जानकारी दी कि टीम को पाकिस्तान में खतरा है। इसके बाद पीएम इमरान खान और पीसीबी के अधिकारियों ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों से बात करनी शुरू की। तमाम मान मनौव्वल के बावजूद न्यूजीलैंड टीम ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। यह पाकिस्तान के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति है। इंटरनैशनल लेवल पर उसकी थू-थू शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर खुद पाकिस्तान के लोग भी इसे बेहद शर्मनाक बता रहे हैं। 2002 में बम विस्फोट के बाद लौट गई थी कीवी टीम उल्लेखनीय है कि 2002 में कराची में टीम होटल के बाहर बम विस्फोट के बाद में न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा छोड़ दिया था। ब्लैक कैप्स ने 2003 में पांच वनडेमैच खेला था जो कि वह पाकिस्तान का आखिरी दौरा था। 15 सितंबर से अभ्यास शुरू करने से पहले टीम को तीन दिन के आइसोलेशन में रहना होगा। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में 17, 19, 21 सितंबर को मैच खेले जाने थे।
पंत को कप्तान बनाए रखने पर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, बोले- फैसले से खुश नहीं हूं September 16, 2021 at 11:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86288198/photo-86288198.jpg)
नई दिल्लीदिल्ली कैपिटल्स ने घोषणा की कि आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 19 सितंबर से बहाल हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में टीम के कप्तान बरकरार रहेंगे। इसका मतलब है श्रेयस अय्यर पंत की कप्तानी में खेलेंगे, जो चोटिल होने से पहले इस टीम के कप्तान थे। उन्होंने टीम को पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचाया था। पंत के कप्तान बनाए रखने के फैसले से एक पूर्व सीनियर क्रिकेटर खुश नहीं हैं। पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंट्री में बड़ा नाम बन चुके आकाश चोपड़ा इससे नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स का यह फैसला पसंद नहीं आया। उन्होंने एक चैट में कहा- ऋषभ पंत कप्तान हैं। ठीक है, लेकिन मैं निजी रूप से इस फैसले को पसंद नहीं कर रहा हूं। आपने एक कप्तान नियुक्त किया। दो-तीन वर्षों तक उसके साथ रहे। इस दौरान उसने आपको फाइनल तक पहुंचाया। जब वह (श्रेयस अय्यर) चोटिल हो गया तो आपने स्टैंड अस्थाई तौर पर दूसरे खिलाड़ी को चुना। चूकी अस्थाई कप्तान इंटरनैशनल क्रिकेट में अच्छा कर रहा है तो आपने उसे पूरे सीजन में बनाए रखने का फैसला किया, जबकि श्रेयस अय्यर को इंतजार करने को कहा। उन्होंने आगे कहा- आदर्श रूप से ऐसा करना सही नहीं है, लेकिन जो है सो है। पंत को आईपीएल 2021 के शुरूआत में अय्यर के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहने के बाद दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया था। पंत के नेतृत्व में दिल्ली ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सफलता हासिल की थी और वह फिलहाल आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। टूर्नामेंट के कोरोना के कारण स्थगित होने के बाद अय्यर को चोट से उबरने का समय मिला। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हॉफ से अय्यर करीब छह महीनों के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत 22 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)