![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74471969/photo-74471969.jpg)
Tuesday, March 3, 2020
इमरान संग फोटो, क्रिकेटर ने लिखा- हंसना बंद करो March 03, 2020 at 09:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74471969/photo-74471969.jpg)
भारत के खिलाफ सेमी. से पहले इंग्लैंड की कप्तान बोलीं- पूनम यादव हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा March 03, 2020 at 08:10PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/poonam-yadav_1583304142.jpg)
खेल डेस्क. भारत के खिलाफ गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड की कप्तान का अहम बयान सामने आया। इंग्लिश कप्तान हीदर नाइट के मुताबिक, भारतीय टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव उनके लिए सबसे बड़ा खतरा हैं और टीम पूनम को खेलने के लिए कड़ा अभ्यास कर रही है। हीदर का बयान पूनम के इस विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन को साफ कर देता है। इस लेग ब्रेक बॉलर ने इस टूर्नामेंट के 4 मैच में 9 विकेट हासिल किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में पूनम ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उनके प्रदर्शन के चलते ही भारतीय टीम उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हुई थी।
इंग्लैंड के खिलाफ पिछली बार नाकाम रहीं थीं पूनम
2018 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारत और इंग्लैंड का मुकाबला हुआ था। इस मैच में पूनम यादव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उस मैच में पूनम ने चार ओवर में 29 रन दिए और उनके विकेट का खाता खाली रहा। हालांकि, इस विश्वकप में अब तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के बाउंसी विकेट्स पर भी पूनम ने अपनी फ्लाइट और गुगली से विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। वो फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज हैं।
लेग ब्रेक के लिए खास तैयारी
सिडनी में टीम के प्रैक्टिस सेशन के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने कहा, “हमने पूनम को खेलने के लिए काफी अभ्यास किया है। पिछले विश्वकप में हमने उन्हें काफी बेहतर खेला था। लेकिन, इसमें कोई दो राय नहीं कि इंग्लैंड के लिए पूनम ही सबसे बड़ा खतरा हैं। हमारे असिस्टेंट कोच अली फिलहाल टीम के साथ नहीं हैं। वो बेहतरीन लेग स्पिन करते हैं। लेकिन, यहां जो गेंदबाज हमें मिल रहे हैं, वो भी काफी अच्छे हैं।” इंग्लिश कप्तान ने पूनम के साथ ही शिखा पांडे और राधा यादव की भी तारीफ की।
भारत के लिए बल्लेबाजी चिंता का सबब
इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132, बांग्लादेश के खिलाफ 142 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टीम ने चेस करते हुए 14.4 ओवर में 116 रन बनाए। सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीम में हमारा बल्लेबाजी औसत सबसे खराब है। भारत की और से एक भी अर्धशतक नहीं लगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/poonam-yadav_1583304142.jpg)
हरमनप्रीत बोलीं- शेफाली लाईं टीम में खुशी March 03, 2020 at 08:37PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74470662/photo-74470662.jpg)
T20 रैंकिंग: शेफाली की बड़ी छलांग, बनीं नंबर-1 March 03, 2020 at 07:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74470126/photo-74470126.jpg)
आईपीएल विजेता 2020 को 20 की बजाए 10 करोड़ रुपए ही मिलेंगे, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजीज को सर्कुलर भेजा March 03, 2020 at 07:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/mumbai_1583299319.jpg)
खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विनर और रनरअप टीमों की प्राइज मनी आधी कर दी गई है। बीसीसीआई ने इस बारे में सभी फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है। पिछले सीजन में विजेता को 20 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि उपविजेता को 12.5 करोड़ रुपए। इस साल यानी आईपीएल 2020 में यह रकम आधी हो जाएगी। यानी विजेता को 10 करोड़ और उपविजेता को 6.25 करोड़ रुपए मिलेंगे।
कुछ महीने पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया था कि ओपनिंग सेरेमनी बंद की जा रही है। तब बोर्ड के एक अफसर ने कहा था कि यह कदम फिजूलखर्ची रोकने के लिए उठाया गया है।
29 मार्च से शुरू होगा आईपीएल
इस साल आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से किया जा रहा है। इसके पहले बीसीसीआई ने कॉस्ट कटिंग यानी फिजूलखर्ची रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आईपीएल 2019 में विनर टीम को 20 करोड़ रुपए दिए गए थे। इस साल यह रकम आधी यानी 10 करोड़ रुपए हो जाएगी। इसी तरह, रनरअप को 12.5 करोड़ की जगह सिर्फ 6.25 करोड़ रुपए मिलेंगे। क्वॉलिफायर में हारने वाली टीमों में से प्रत्येक को 4.3 करोड़ रुपए से संतोष करना होगा।
सभी फ्रेंचाइजी आर्थिक तौर पर मजबूत
बीसीसीआई के एक अफसर ने कहा, “सभी फ्रेंचाइजी मजबूत हैं। उनके स्पॉन्सरशिप के अलावा पैसा कमाने के कई और जरिए हैं। इसलिए प्राइज मनी आधी करने का फैसला किया गया है।” आईपीएल मैचों का आयोजन करने वाले स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन्स को 1 करोड़ रुपए मिलते रहेंगे। इसमें 50 लाख रुपए बोर्ड देता है।
अफसरों पर भी सख्ती
जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई ने ये भी फैसला किया है कि मिड लेवल अफसरों को अब एशियाई देशों की यात्रा के लिए बिजनेस क्लास के हवाई टिकट नहीं मिलेंगे। बोर्ड के मुताबिक, जिन देशों का ट्रेवल टाइम 8 घंटे से कम है, वहां के लिए यह नियम लागू होगा। इन देशों में श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई शामिल हैं।
ओपनिंग सेरेमनी भी नहीं होगी
नवंबर में अंग्रेजी बेवसाइट ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने उद्घाटन समारोह पर होने वाले खर्च को फिजूलखर्ची या पैसे की बर्बादी बताया था। उन्होंने कहा था, “आईपीएल की ओपनिंग सेोमनी फिजूलखर्ची है। दर्शकों की भी इसमें कोई रुचि नहीं होती। इसके लिए हमें तगड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है।” आईपीएल 2019 का उद्घाटन समारोह रद्द किए जाने के बाद बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया था। इसमें कहा गया था, ‘समारोह पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। हमने तय किया है कि इसमें से 11 करोड़ भारतीय सेना, 7 करोड़ सीआरपीएफ और 1-1 करोड़ रुपए नौसेना और वायुसेना के राहत कोष में दिए जाएंगे।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/mumbai_1583299319.jpg)
पत्नी संग सहवाग का फोटो, गांगुली का आया कॉमेंट March 03, 2020 at 06:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74469263/photo-74469263.jpg)
शेफाली वर्मा नंबर-1 बल्लेबाज बनीं, 19 स्थान की लंबी छलांग लगाई; टॉप-10 में मंधाना और जेमिमा भी March 03, 2020 at 07:04PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/shefali-1_1583298715.jpg)
खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को महिला टी-20 की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। इसमें भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा 19 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गईं। उनके 761 पॉइंट हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एक पायदान नीचे खिसका दिया। टॉप-10 बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज को 2 स्थान का नुकसान हुआ। मंधाना छठे और जेमिमा 9वें नंबर पर पहुंच गईं।
शेफाली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो मैच में 47 और 46 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक से चूक गईं। इस प्रदर्शन का उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला। उनकी इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब टीम का मुकाबला इंग्लैंड से 5 मार्च को होगा।
पूनम 4 स्थान के फायदे के साथ 8वें नंबर पर
गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय हैं। जिनमें दीप्ति शर्मा एक स्थान फिसलकर 5वें नंबर पर पहुंच गईं। उनके 723 अंक हैं। राधा यादव को तीन पायदान का नुकसान हुआ। वे 712 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर हैं। वहीं, पूनम यादव 4 स्थान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर पहुंच गईं। उनके 704 अंक हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 779 पॉइंट के साथ शीर्ष पर पहुंच गईं। उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2 स्थान का फायदा हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/shefali-1_1583298715.jpg)
रोहित शर्मा को सौंपी रियल मैड्रिड टीम की जर्सी March 03, 2020 at 05:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74468609/photo-74468609.jpg)
गांगुली ने कहा- आईपीएल पर कोरोनावायरस का कोई असर नहीं, द. अफ्रीका सीरीज के बाद तय समय पर होगा टूर्नामेंट March 03, 2020 at 05:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/ipl-corona-virus_1583292012.jpg)
खेल डेस्क. चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस के कारण विश्वभर के 60 से ज्यादा खेल टूर्नामेंट पर असर पड़ा है। इसके बाद से ही 29 मार्च से भारत में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टलने की अफवाह भी सोशल मीडिया पर जारी हैं। इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस भारत में बिल्कुल भी नहीं है। इस कारण आईपीएल पर इसका कोई असर नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 वनडे की सीरीज के बाद टूर्नामेंट तय समय पर ही होगा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आने वाली है। दोनों टीमों के बीच 12 मार्च को धर्मशाला में पहला मैच, दूसरा वनडे 15 को लखनऊ में और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में होगा। इसके बाद 29 मार्च को आईपीएल का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल के गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी गांगुली की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोनावायरस को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम हर परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सभी मैच समय पर होंगे।’’
भारत में संक्रमण के अब तक 13 मामले
भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 13 मामलों की पुष्टि हुई। संक्रमितों के संपर्क में आए 70 व्यक्ति निगरानी में रखा गया है। इनमें आगरा के 6 लोग भी शामिल हैं। नोएडा के द श्रीराम मिलेनियम स्कूल के दो छात्रों में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद गौतमबुद्धनगर जिले के चीफ मेडिकल अफसर अनुराग भार्गव के सलाह के बाद स्कूल को शुक्रवार के लिए बंद कर दिया गया।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा, ‘‘सरकार शहर को साफ करने के लिए सारे उचित कदम उठा रही है। 25 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं, जिनमें 19 सरकारी और छह निजी अस्पताल शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि 3.5 लाख एन95 मास्क की व्यवस्था की जा रही है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/ipl-corona-virus_1583292012.jpg)
IPL में पैसे की कमी? चैंपियन के 50% पैसे कटे March 03, 2020 at 05:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74468211/photo-74468211.jpg)
फेड कप : चीन से दोनों महिला एकल मुकाबले हारा भारत March 03, 2020 at 04:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74467932/photo-74467932.jpg)
चोट के बाद वापसी कर रहे पंड्या ने 37 गेंद पर शतक लगाया, शिखर धवन शून्य पर आउट March 03, 2020 at 04:38PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/pandya_1583289971.jpg)
खेल डेस्क. चोट के कारण 5 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शानदार शतक लगाया। डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में पंड्या ने मंगलवार को 39 गेंद पर 105 रन की आक्रामक पारी खेली। रिलायंस-1 से खेलते हुए पंड्या ने पारी में 8 चौके और 10 छक्के लगाए। हालांकि ओपनर शिखर धवन एक बार फिर फेल रहे और खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।
पंड्या की इस पारी के दम पर रिलायंस-1 ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 252 रन बनाए। साथ ही विपक्षी टीम सीएजी को 151 पर रोककर मैच को 101 रन से जीत लिया। इस पारी के बाद हार्दिक ने कहा कि वह जिस तरह से वापसी कर रहे हैं, उससे काफी खुश हैं।
वापसी के लिए यह मेरे लिए शानदार मंच: पंड्या
डीवाई पाटिल स्पोटर्स अकादमी के फेसबुक पेज पर हार्दिक ने कहा, ‘‘यह मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है। मैं 6 महीनों से बाहर हूं। लंबे समय बाद यह मैं दूसरा मैच खेल रहा था। मेरे लिए यह शानदार मंच है, जहां मैं देख सकता हूं कि मैं और मेरा शरीर इस समय कैसी स्थिति में है। जिस तरह से चीजें हो रही हैं मैं उससे खुश हूं।’’
पीठ की चोट के चलते बाहर थे पंड्या
अपनी आतिशी पारी पर उन्होंने कहा, ‘‘अगर गेंद मेरे क्षेत्र में होगी तो मैं जाऊंगा और उसे मारूंगा। अधिकतर समय यह मेरे लिए अच्छा होता है। ऐसी कोई रणनीति नहीं होती कि मुझे वहां जाकर मारना ही है।’’ पांड्या लंबे समय से पीठ की चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। अब वह टीम में आने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/pandya_1583289971.jpg)
ईशांत और शमी की बढ़ती उम्र पर कोहली बोले- युवा गेंदबाजों को तैयार करना होगा March 03, 2020 at 04:22PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/team-india_1583288345.jpg)
खेल डेस्क. कप्तान विराट कोहली ने कहा हमें युवा तेज गेंदबाजों को तैयार करना होगा। ताकि वे भविष्य में योगदान दे सकें। 26 साल के जसप्रीत बुमराह के कई वर्षों तक तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। लेकिन 31 साल के ईशांत और 29 साल के मोहम्मद शमी पहले ही खेल के शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। उमेश यादव इस साल 33 के हो जाएंगे। कोहली ने कहा, ‘ये खिलाड़ी अब युवा नहीं होने वाले। इसलिए हमें जागरूक रहना होगा। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो उनकी जगह ले सकें।’ ईशांत का रिहैब अच्छा नहीं रहा, जिसके कारण चोट दोबारा उभर आई। पिछले दो साल से शमी भी काफी गेंदबाजी कर रहे हैं।
कोहली ने कहा, ‘हमें यह पहचान करने की जरूरत है कि अगले तीन-चार खिलाड़ी कौन होंगे, जो इस लेवल को बरकरार रख सकें। आप नहीं चाहते हैं कि अगर अचानक कोई बाहर हो जाए तो उसकी कमी महसूस हो।’ कोहली ने कहा, ‘सैनी मैनेजमेंट का हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा दो या तीन और खिलाड़ियों पर हमारी नजर है।’
अधिक प्रैक्टिस से रिफ्लैक्स की कमी दूर कर सकते हैं
कपिल देव ने कहा कि कोहली की न्यूजीलैंड में खराब प्रदर्शन के पीछे रिफ्लैक्स की कमी हो सकती है। पूर्व कप्तान ने कोहली को सलाह दी है कि उन्हें अधिक अभ्यास की जरूरत है। कपिल ने कहा, ‘हर बड़े बल्लेबाज के साथ ऐसा होता है। 30 साल के होने के बाद नजर कमजोर होती है और इसका आदी होने में छह महीने से एक साल का समय लगता है। कोहली को नजर के अनुसार सामंजस्य बैठाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘सहवाग, द्रविड़ को भी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/team-india_1583288345.jpg)
आक्रामकता ही है 'लेडी सहवाग' शेफाली वर्मा की यूएसपी March 03, 2020 at 04:17PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74467789/photo-74467789.jpg)
भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल कल, टूर्नामेंट में पहली बार इंग्लिश टीम को हराकर पहला फाइनल खेलने का मौका March 03, 2020 at 04:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/woman-world-cup-t-20_1583287111.jpg)
खेल डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को हराने और अपना पहला फाइनल खेलने का मौका है। भारत टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड को हरा नहीं पाया है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम को 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही 8 विकेट से हराया था। लेकिन वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। दोनों के बीच अब तक 19 टी-20 खेले गए। इनमें टीम इंडिया ने 4 जीते, जबकि 15 मैच में हार मिली। वर्ल्ड कप का फाइनल 8 मार्च को मेलबर्न में होगा।
दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अब तक 6 बार वर्ल्ड कप खेले गए हैं। भारतीय टीम अब तक कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। टीम ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है।
सबसे ज्यादा रन के मामले में शेफाली तीसरे नंबर पर
इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की नताली स्काइवर ने 4 मैच में 67.37 की औसत से सबसे ज्यादा 202 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की ही कप्तान हीदर नाइट हैं, जिन्होंने 4 मैच में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए। भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा 161 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उनका औसत 40.25 का रहा है।
पूनम यादव के सबसे ज्यादा विकेट
टूर्नामेंट में भारतीय स्पिनर पूनम यादव 4 मैच में 9 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। इस दौरान उनका औसत 9.88 का रहा है। इंग्लैंड की आन्या स्रब्सोल दूसरे और तीसरे नंबर पर सोफी एक्लेस्टोन हैं। दोनों गेंदबाजों ने 4 मैच में 8-8 विकेट हासिल किए हैं। दोनों में आन्या का औसत सबसे अच्छा 10.62 और सोफी का 6.12 का रहा है।
पिच और मौसम रिपोर्ट: गुरुवार को सिडनी का तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
- मैदान पर हुए कुल टी-20 : 7
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 2
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 4
- पहली पारी में औसत स्कोर : 156
- दूसरी पारी में औसत स्कोर : 134
टूर्नामेंट मेंभारत 150 का स्कोर नहीं बना पाई
ग्रुप मुकाबलों में भारत ने सभी चार मैच जीते हैं। टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17, दूसरे में बांग्लादेश को 18, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया था। चौथे मैच में श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132, बांग्लादेश के खिलाफ 142 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टीम ने चेस करते हुए 14.4 ओवर में 116 रन बनाए।
मंधाना-हरमनप्रीत का प्रदर्शन सबसे खराब
इस टूर्नामेंट में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। मंधाना 3 मैच में सिर्फ 38 रन बना सकीं। 17 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। हरमनप्रीत ने 4 मैच में 26 रन बनाए। 15 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। शेफाली वर्मा ने 4 मैच में टीम की ओर से सबसे ज्यादा 161 रन बनाए हैं। औसत 40 का है। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 85 और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं।
दोनों टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।
इंग्लैंड: हीदर नाइट (कप्तान), टेमी बैमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, सारा ग्लैन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नताली स्काइवर, आन्या स्रब्सोल, मेडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डानी यॉट।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/woman-world-cup-t-20_1583287111.jpg)
टिम साउदी ने विराट के जुनून पर कही यह बात March 03, 2020 at 01:25AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74458706/photo-74458706.jpg)
बारिश से मैच रुका तो मैदान पर थिरकने लगीं थाईलैंड की खिलाड़ी, स्पिनर राशिद खान बोले- मैं इनका फैन हो गया March 03, 2020 at 01:16AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/03/thailand-players_1583233038.png)
खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में थाईलैंड और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को सिडनी में हुआ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। इस मैच में थाईलैंड ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंकाया, बल्कि खिलाड़ियों के डांस ने भी सबका दिल जीत लिया। आईसीसी ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें थाईलैंड की कुछ खिलाड़ी मैदान परनाच रही हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भी आईसीसी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुएलिखा- मैं अब थाईलैंड टीम का फैन हो गया।
पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही थाईलैंड की टीम इससे पहले अपने सभी 3 ग्रुप मुकाबले हार गई थी। इस मैच से पहले टूर्नामेंट में उसका सबसे बड़ा स्कोर 82 रन था, जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ थाईलैंड ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। इस टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। यह टी-20 क्रिकेट में उसका सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले थाईलैंड ने पिछले साल नीदरलैंड्स के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे।
थाईलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की
पाकिस्तान के खिलाफ नथाकन चैंटम और नताया बूचाथम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। यह टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाजों के बीच दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। चैंटम ने 56 और बूचाथम ने 44 रन बनाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/03/thailand-players_1583233038.png)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/03/thailand-final-12344_1583234114.png)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/03/thailand-1245667-final_1583234132.png)
कपिल ने पहचानी विराट की कमजोरी, सलाह भी दी March 03, 2020 at 12:58AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74456935/photo-74456935.jpg)
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: भारत टॉप पर बरकरार, विराट नं. दो March 03, 2020 at 12:28AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74457194/photo-74457194.jpg)
13 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में प. बंगाल; कर्नाटक को 174 रन से हराया; पेसर मुकेश ने 6 विकेट लिए March 02, 2020 at 11:21PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/03/bengal_1583227137.jpg)
खेल डेस्क. पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 174 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी 2020 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में आखिरी दिन कर्नाटक टीम 177 रन पर ही सिमट गई। जीत के लिए उन्हें 352 रन बनाने थे। कर्नाटक की दोनों पारियों को बंगाल के तेज गेंदबाजों ने झकझोर दिया। पहली पारी में ईशान पोरेल ने 5 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने 61 रन देकर 6 विकेट चटकाए। बंगाल की पहली पारी में 149 रन बनाने वाले अनूस्तुप मजूमदार मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। 2006-07 सीजन के बाद पश्चिम बंगाल पहली बार फाइनल में पहुंची है।
राजकोट में सौराष्ट्र और गुजरात का मुकाबला चल रहा है। इसमें जीतने वाली टीम प. बंगाल से फाइनल खेलेगी। ये राजकोट में 9 मार्च से खेला जाएगा।
दूसरी पारी में भी नहीं चले कर्नाटक के बल्लेबाज
बंगाल के सामने 352 रन का लक्ष्य था। लेकिन, उनके बल्लेबाज तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के सामने टिक नहीं सके। मुकेश ने 21 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट लिए। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले मीडियम पेसर ईशान पोरेल ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। आकाश दीप को भी 2 विकेट मिले। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल सिर्फ 2 गेंद ही खेल पाए। उन्हें पोरेल ने 0 पर एलबीडब्लू किया। देवदत्त पडिक्कल ने 62 और अभिमन्यु मिथुन ने 38 रन बनाए। कर्नाटक के पांच बल्लेबाज दो अंकों में भी नहीं पहुंच सके।
तेज गेंदबाजों का जलवा
मुकेश कुमार ने मैच में कुल 107 रन देकर 8 विकेट लिए। ईशान पोरेल ने 97 रन देकर 7 जबकि तीसरे मीडियम पेसर आकाश दीप ने 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए। खास बात ये है कि कर्नाटक के सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। मंगलवार को कर्नाटक ने 98 रन पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरू किया। मुकेश ने सिर्फ पांच ओवर के स्पैल में चार विकेट हासिल किए। करीब दो घंटे के खेल में कर्नाटक के सात बल्लेबाज पवैलियन लौट गए। मनीष पांडे और लोकेश राहुल जैसे टीम इंडिया के बल्लेबाज युवा तेज गेंदबाजों के सामने असहाय दिखे। कर्नाटक की दोनों पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा। देवदत्त ने दूसरी पारी में 62 रन बनाए। पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 41 रन बनाने वाले 35 साल के अनूस्तुप मजुमदार मैन ऑफ द मैच चुने गए। बंगाल ने पहली पारी में 312 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक 122 पर ढेर हो गई। बंगाल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाकर कर्नाटक को 352 रन का लक्ष्य दिया। कर्नाटक की दूसरी पारी 177 रन पर सिमटी और मैच 174 रन से हार गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/03/bengal_1583227137.jpg)
रणजी: कर्नाटक को हराकर बंगाल 13 साल बाद फाइनल में March 02, 2020 at 09:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74454200/photo-74454200.jpg)
हार्दिक पंड्या ने बढ़ा लिया वजन, शेयर की तस्वीर March 02, 2020 at 11:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74456130/photo-74456130.jpg)
कपिल देव बोले- कोहली 30 की उम्र पार कर चुके, नजर कमजोर होने से उनकी टाइमिंग गड़बड़ हो रही; ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत March 02, 2020 at 10:16PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/03/kapil-virat-final_1583224827.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराटकोहली के खराब फॉर्म के लिए उम्र को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। कपिल ने कहा कि जब आप 30 की उम्र पार कर जाते हैं तो इसका असर आंखों की रोशनी पर पड़ता है। जिन गेंदों पर पहले वे आसानी से चौका लगाते थे, अभी उसी पर आउट हो रहे हैं। जब बड़े खिलाड़ी अंदर आती गेंद पर लगातार एलबीडब्ल्यू या बोल्ड होते हैं तो यह इशारा करता है कि उन्हें और प्रैक्टिस की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ औरविवियन रिचडर्सऐसे नाम हैं, जिन्हें अपने करियर में इन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन जैसे उन्होंने वापसी की, वैसे ही भारतीय कप्तान भी अपनी लय पा लेंगे।
तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में कोहली ने 204 रन बनाए
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। कोहली के क्रिकेट करियर में यह तीसरा मौका है, जब वे 69 दिन तक तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में एक भी शतक नहीं लगा सके। इस दौरान कोहली ने तीनों फॉर्मेट में 22 पारियां खेलीं। पिछला शतक उन्होंने 22 दिसंबर को कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी। तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में भारतीय कप्तान ने सिर्फ 204 रन बनाए।
कोहली ने कभी भी मैदान पर अपनी सीमा पार नहीं की : कोच
इस बीच, कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने मैदान पर आक्रामक व्यवहार को लेकर उनका बचाव किया। राजकुमार ने नवी मुंबई में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोहली ने मैदान पर कभी भी अपनी सीमा नहीं पार की है। उन्हें गुस्से और बदतमीजी के बीच का अंतर पता है। भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ज्यादा आक्रामक होने के सवाल पर भड़क गए थे। उन्होंने पत्रकार को लताड़ लगाते हुए कहा था- अधूरी जानकारी लेकर यहां क्यों आए हैं?
भविष्य में तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव होगा : कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद भारतीय कप्तान ने पेस बॉलिंग अटैक में बदलाव की बात कही है। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट को युवा तेंज गेंदबाजों की तलाश तेज करनी होगी, क्योंकि मौजूदा गेंदबाजों की उम्र बढ़ रही है। 26 साल के जसप्रीत बुमराह कई और सालों तक टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर सकते हैं। लेकिन 32 साल के इशांत और 29 साल के मोहम्मद शमी पहले ही अपने खेल के शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। वहीं, उमेश यादव भी 33 साल के हो जाएंगे। ऐसे में यह खिलाड़ी अब युवा नहीं होने वाले, इसलिए हमारे पास ऐसे गेंदबाजहोने चाहिए जो उनकी जगह ले सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/03/kapil-virat-final_1583224827.jpg)
3 मार्च: क्यों क्रिकेट इतिहास में काले अक्षरों में है दर्ज March 02, 2020 at 10:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74454945/photo-74454945.jpg)
आर्सेनल ने 3 साल बाद लगातार 11 मैच जीते, पोर्ट्समाउथ को एफए कप में 2-0 से हराया March 02, 2020 at 09:44PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/03/untitled_1583220927.jpg)
खेल डेस्क. फुटबॉल टूर्नामेंट एफए कप के 5वें राउंड में सोमवार देर रात आर्सेनल ने पोर्ट्समाउथ को 2-0 से हरा दिया। आर्सेनल की 3 साल बाद यह लगातार 11वीं जीत है। इससे पहले 2016 में टीम ने लगातार 15 मैच जीते थे। टीम के लिए पहला गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में सॉक्रेटीज पापास्टाथोपॉलोस ने (45+4वें मिनट) में किया। इसके बाद दूसरे हाफ में एडी नकेतिया ने 51वें मिनट में गोल कर मजबूत बढ़त दिलाई।
पोर्ट्समाउथ टीम 62 साल से किसी भी टूर्नामेंट में आर्सेनल को नहीं हरा सकी है। इससे पहले मार्च 1958 में एक लीग मैच में आर्सेनल को 5-4 से हराया था। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले हुए। इसमें आर्सेनल ने 13 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच ड्रॉ रहे हैं।
प्रीमियर लीग में आर्सेनल 10वें नंबर पर
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंक तालिका में आर्सेनल 37 पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर है। टीम ने 27 में से 8 मुकाबले जीते, 6 हारे और 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, पोर्ट्समाउथ फुटबॉल लीग-1 की अंक तालिका में 59 अंक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। उसने अब तक 33 में से 17 मैच में जीत दर्ज की है। 8 में उसे हार मिली, जबकि इतने ही मैच ड्रॉ खेले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/03/untitled_1583220927.jpg)