![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73184787/photo-73184787.jpg)
Thursday, January 9, 2020
ISL 6: आज घर में चेन्नैयन को चुनौती देगा हैदराबाद January 09, 2020 at 09:10PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73184787/photo-73184787.jpg)
कभी टेनिस बॉल से खेलते थे सैनी, आज घातक बोलर January 09, 2020 at 08:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73184098/photo-73184098.jpg)
आंतकी ड्रोन्स से बचने के लिए डिटेक्शन सिस्टम लगेंगे, रेंज में आते ही खत्म किया जाएगा January 09, 2020 at 08:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/14_1578636092.jpg)
खेल डेस्क. जापान की राजधानी टोक्यो में इस साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स पर आतंकी खतरा है। इससे निपटने के लिए जापान पुलिस डिटेक्शन सिस्टम लगाएगी। यह जानकारी शिनुआ न्यूज एजेंसी ने एक रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को दी। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध ड्रोन्स के डिटेक्शन सिस्टम की रेंज में आते ही सिग्नल मिलेगा। इसके बाद उसे ब्लॉक या खत्म किया जाएगा। ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे।
टोक्यो का नया नेशनल स्टेडियम ओलिंपिक गेम्स के लिए तैयार हो गया है। यहां पिछले साल मई में डिटेक्शन सिस्टम के लिए नेशनल स्टेडियम समेत 24 स्थानों को चिन्हित किया गया था। इन जगहों पर मानव रहित वाहनों या उड़ने वाले उपकरणों के आने पर प्रतिबंध लगाया गया। यदि यहां कोई संदिग्ध ड्रोन्स उड़ता पाया गया, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
साइबर हमले का भी खतरा
हाल ही में जापान की नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी ने भी आतंकी हमलों को लेकर चेतावनी जारी की थी। इसके मुताबिक, ओलिंपिक के दौरान आतंकवादी संगठन ड्रोन से हमले कर सकते हैं। साथ ही साइबर अटैकर डिजिटल इंफ्रास्टक्चर पर भी हमला कर सकते हैं। टोक्यो ओलिंपिक अधिकारियों ने कहा था कि कुछ फर्जी ईमेल डिटेक्ट किए, जो स्टाफ मेम्बर की ओर से आए थे। ये ईमेल दुनिया भर के मीडिया हाउसेज को भेजे जाने वाले थे। इन्हें खोलने वाला साइबर हमले का शिकार हो सकता है।
जापान में 56 साल बाद ओलिंपिक का आयोजन
जापान में 56 साल बाद 2020 में ओलिंपिक गेम्स का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। यहां आने वाले पर्यटकों की मदद करने के लिए 6 फीट का एक रोबोट बनाया गया है। इसका नाम एरिसा है। एरिसा लोगों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जानकारी देने के अलावा रास्ता बताने में भी मदद करेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/14_1578636092.jpg)
ओह! रोहित-विराट का बैट चोरी कर लेते हैं चहल January 09, 2020 at 07:26PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73183232/photo-73183232.jpg)
शेन वॉर्न की टेस्ट कैप 5 करोड़ रु. में नीलाम, वे इसे जंगलों में लगी आग से प्रभावितों को देंगे January 09, 2020 at 06:54PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/shan-w_1578631624.jpg)
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न की टेस्ट कैप (बैगी ग्रीन) शुक्रवार को करीब 4.88 करोड़ रुपए ( 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर) में बिकी। इस राशि का इस्तेमाल वे ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से प्रभावितों लोगों की मदद के लिए देंगे। ऑस्ट्रेलिया का एक तिहाई हिस्सा आग से प्रभावित है। 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
50 साल के शेन वॉर्न ने ट्वीट कर लिखा, "जिन लोगों ने इस बोली में हिस्सा लिया उनका धन्यवाद। यह पैसा रेड क्रॉस को चला जाएगा।" वॉर्न के कैप के लिए बोली की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हुई थी। कुछ घंटों में बोली 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रु) को पार कर गई थी।
वॉर्न ने पूरे टेस्ट करियर के दौरान यही कैप पहनी
नीलामी के लिए वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, शेन वॉर्न ने टेस्ट करियर में खेले सभी 145 मैचों के दौरान इस कैप को पहना था। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 708 विकेट लिए थे। इस कैप के लिए सर्वाधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को वॉर्न का ऑटोग्राफ किया हुआ एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
शारापोवा और जोकोविच 25-25 हजार डॉलर देंगे
आग से पीड़ितों की मदद के लिए अन्य खेलों के एथलीट भी आगे आए हैं। टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और नोवाक जोकोविच ने भी ऑस्ट्रेलिया बुशफायर रिलीफ फंड के लिए अपनी ओर से 25-25 हजार डॉलर देने का फैसला किया है। इससे पहले क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स बिग बैश लीग में अपनी ओर से मारे जाने वाले हर सिक्स पर 250 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दान देने की घोषणा कर चुके हैं।
50 करोड़ जीव-जंतु मारे गए
जंगलों में लगी आग से ऑस्ट्रेलिया में 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु मारे जा चुके हैं। आग की वजह से करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं। 30 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 5 हजार घर जलकर नष्ट हो गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/shan-w_1578631624.jpg)
मैथ्यू वेड विवादास्पद तरीके से कैच आउट हुए, आईसीसी नियमों पर सवाल उठे; ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की आलोचना January 09, 2020 at 06:05PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/12_1578628743.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में गुरुवार को होबार्ट हरीकेन टीम के कप्तान मैथ्यू वेड विवादास्पद तरीके से कैच आउट हुए। ब्रिस्बेन हीट के खिलाड़ी मैट रैनशॉ ने बाउंड्री के अंदर से बॉल को मैदान में फेंका, जिसे उनके साथी खिलाड़ी टॉम बैंटन ने कैच कर लिया। थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दिया। सोशल मीडिया पर लोग आईसीसी नियमों पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं क्रिकेट दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रैनशॉ की आलोचना कर रहे हैं।
वेड 45 गेंद पर 61 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने मैच के 15वें ओवर में चौथी गेंद पर छक्के के लिए शॉट मारा, जिसे रैनशॉ ने बाउंड्री पर पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान वे खुद का संतुलन नहीं बना पाए और बॉल को हवा में उछालते हुए बाउंड्री पार चले गए। रैनशॉ ने देखा कि बॉल सिक्स के लिए जा रही है। तब उन्होंने बाउंड्री पार से ही हवा में उछलते हुए गेंद को मैदान में फेंक दिया। जिसे बैंटन ने कैच किया। थर्ड अंपायर के फैसले से पहले ही वेड क्रीज छोड़ चुके थे।
‘अंपायर्स ने कहा कि फील्डर को ऐसा करने का अधिकार’
वेड ने कहा, ‘‘मुझे नियमों की जानकारी नहीं है। एक बार जब वह (फील्डर) बाउंड्री के पार चला गया तो मुझे नहीं पता कि उसे गेंद को छूने की इजाजत है या नहीं। अंपायरों ने कहा कि फील्डर को ऐसा अधिकार है। जब उन्होंने मुझे बताया कि वह बाउंड्री के बाहर जाकर उसे उछालकर वापस मैदान में भेज सकता है, तो मैं समझ गया कि मैं आउट हूं।’’
नियमों के 2017 के अपडेट में ‘बाउंड्रीज’ और ‘हवा में उछलने वाले फील्डर’ का प्रावधान है। क्रिकेट नियमों के संरक्षक, मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने ट्वीट किया कि ‘‘नियम 19.5 के अंतर्गत यह कैच वैध माना जाता है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/12_1578628743.jpg)
T20: बुमराह के पास चहल-अश्विन पछाड़ने का मौका January 09, 2020 at 06:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73182262/photo-73182262.jpg)
शेन वॉर्न की टेस्ट कैप ₹ 5 करोड़ रुपये में नीलाम January 09, 2020 at 05:56PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73182125/photo-73182125.jpg)
IND vs SL: कब-कहां देखें LIVE मैच और पिच रिपोर्ट January 09, 2020 at 05:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73181502/photo-73181502.jpg)
पुणे में तीसरा T20, जानें मौसम, पिच और रेकॉर्ड January 09, 2020 at 05:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73181409/photo-73181409.jpg)
- भारत 5
- श्रीलंका 7
- कुल मैच 18
- भारत जीता 12
- श्रीलंका जीता 5
- नो रिजल्ट 1
ऑस्ट्रेलिया पहले एटीपी कप के सेमीफाइनल में पहुंचा, रूस भी जीता January 09, 2020 at 04:57PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/11_1578625456.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया और रूस ने पहले एटीपी कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन को 2-1 से हराया। पहले सिंगल्स में निक किर्गियोस ने केमरोन नोरी को 6-2, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह मुकाबला 72 मिनट तक चला। दूसरे सिंगल्स में ब्रिटेन के डेन इवांस ने एलेक्स मिनयोर को 7-6, 4-6, 7-6 से हराया। यह मुकाबला 3 घंटे 24 मिनट तक चला। यह टूर्नामेंट का सबसे लंबा मैच है।
इसके बाद डबल्स के मुकाबले में किर्गियोस-मिनयोर की जोड़ी ने जेमी मरे-जो सालिसबरी को तीन सेट में 3-6, 6-3, 18-16 से हराया। अंतिम सेट में एक समय ब्रिटेन की जोड़ी 11-10 से आगे थी और मैच पॉइंट होने के बाद मरे ने आसान शॉट नेट पर मार दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने अंत में 18-16 से जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/11_1578625456.jpg)
T20: भारत-श्रीलंका में 'फाइनल' आज, जानें कौन भारी January 09, 2020 at 04:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73181207/photo-73181207.jpg)
भारत-श्रीलंका मैच आज, टीम इंडिया के पास 8 साल बाद पुणे में जीतने का मौका January 09, 2020 at 03:35PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/slind_1578620151.jpg)
खेल डेस्क. भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच में शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हुआ था। वहीं, इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। पुणे में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2016 में श्रीलंका नेभारत को यहां 5 विकेट से हराया था। वहीं, टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।
भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतकर श्रीलंका के खिलाड़ी छठी सीरीज अपने नाम करने का मौका है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच छह सीरीज में टीम इंडिया को पांच में जीत मिली। एक सीरीज 2009 में 1-1 की बराबरी पर छूटीथी। भारत 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सीरीज3-0 से जीता था।
पिच और मौसम रिपोर्ट: पुणे में मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर खेले गए 2 मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती। भारत-श्रीलंका के बीच अब तक हुए 17 टी-20 में टीम इंडिया ने 12 में जीत दर्ज की। श्रीलंका को सिर्फ 5 में जीत मिली।
बुमराह इस मैच में अश्विन-चहल को पीछे छोड़ सकते हैं
इस मुकाबले के दौरान जसप्रीत बुमराह टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं। उन्होंने 44 मैच में अब तक 52 विकेट लिए हैं। देश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 52 विकेट लेने के मामले में वे फिलहाल युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। चहल ने 52 विकेट लेने के लिए 36 और अश्विन ने 46 मैच खेले। बुमराह ने पिछले मैच में चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने एक विकेट लिए थे।
नवदीप-शार्दुल से फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
कोहली ने पहले और दूसरे मैच में मनीष पांडेय, युजवेंद्र चहल, रविद्र जडेजा और संजू सैमसन को अंतिम एकादश से बाहर रखा था। माना जा रहा है कि वे पुणे में भी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे। पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी पर सबकी नजरें रहेंगी। दोनों भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की जगह खेल रहे हैं। पिछले मैच में शार्दुल ने तीन और नवदीप ने दो विकेट लिए थे।
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डीसिल्वा, वानिंधु हसरंगा, निरोशन डिक्वेला (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कुसन रजिता, लक्षन संदकन, दासुन सनाका, इसरू उडाना।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/slind_1578620151.jpg)
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कहा- ट्रेनिंग के दौरान क्षमता से 70-75 प्रतिशत ज्यादा वजन उठा रही हूं, वेट कंट्रोल में रखने के लिए कोच अलग से हॉस्टल में खाना बनाते हैं January 09, 2020 at 02:24PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/_1578616301.jpg)
नई दिल्ली (राजकिशोर).भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का टोक्यो में ओलिंपिक खेलना तय है। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी क्वालिफायर रैंकिंग में वे 48 किग्रा कैटेगरी में आठवें नंबर पर हैं। टॉप-8 खिलाड़ियों में चीन की तीन खिलाड़ी हैं। ओलिंपिक में एक वेट कैटेगरी में एक देश से एक ही खिलाड़ी हिस्सा ले सकता है। ऐसे में मीराबाई का ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना पक्का है। उनके सिर्फ एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से वे ओलिंपिक में क्वालिफाई कर लेंगी। एशियन चैंपियनशिप अप्रैल में होनी हैं। चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर टोक्यो में क्वालिफाई करने के लिए मीराबाई इन दिनों पटियाला में ट्रेनिंग कर रही हैं। वे क्षमता से 70-75 फीसदी ज्यादा वजन उठा रही हैं। मीराबाई चानू से उनकी तैयारियों के बारे में जाना। उनसे बातचीत के प्रमुख अंश-
सवाल: एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप को लेकर तैयारी कैसी है? कोच ने आपके लिए क्या रणनीति बनाई है?
जवाब: इंजरी के बाद वापसी करते हुए भारत के चीफ कोच विजय सर की निगरानी में पटियाला में कैंप में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। विजय सर ने एशियन चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए ही मेरे लिए रणनीति बनाई है। उन्होंने ट्रेनिंग में धीरे-धीरे मेरा वर्कलोड बढ़ाना शुरू कर दिया है। ताकि मैं अप्रैल से पहले पूरी क्षमता हासिल कर सकूं। अभी मैं अपनी क्षमता से 70 से 75 फीसदी तक ज्यादा वजन उठा रही हूं। वजन उठाते समय कोच सर धीरे-धीरे वजन के बार बढ़ाते जाते हैं। ताकि अप्रैल से पहले मेरी क्षमता 90-95 फीसदी तक बढ़ जाए। फिटनेस के लिए रोजाना सुबह 7 से 8 बजे तक रनिंग और एक्सरसाइज करती हूं। फिर ब्रेकफास्ट के बाद सुबह 10 से 12 बजे तक, इसके बाद शाम 4 से 7:30 बजे तक वेट ट्रेनिंग करती हूं।
सवाल:वेटलिफ्टिंग में खिलाड़ी के लिए डाइट की क्या भूमिका है? क्या कोच ने कोई खास डाइट चार्ट तैयार किया है?
जवाब:वेटलिफ्टिंग में सही डाइट लेना बहुत जरूरी है। इसके खिलाड़ी को अपना वेट सही रखना अनिवार्य होता है। हर इवेंट के पहले खिलाड़ी का वजन नापा जाता है। वजन ज्यादा होने से खिलाड़ी डिस्क्वालिफाई हो जाता है जबकि कम होने से चुनौती कम हो जाती है। ऐसे में कोच सर ने मेरे लिए अलग से डाइट चार्ट बनाया है। मेरा और दो अन्य खिलाड़ियों का खाना मेस से अलग बनता है। पहले मैं भी मेस में ही खाती थी। लेकिन अब हम तीन लोगों के लिए जूनियर कोच अलग से हॉस्टल में खाना बनाते हैं। मुझे वजन कम करना था, इसलिए जरूरी था कि मेरे खाने में तेल-मसाला कम हो। साथ ही खाना प्रोटीनयुक्त हो। ब्रेकफास्ट में सिर्फ फल खाती हूं। लंच में मछली और सलाद ज्यादा खाती हूं। रात में नाॅनवेज लेती हूं।
सवाल:चोट के कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स में नहीं खेल सकीं। चोट से रिकवरी कैसे की?
जवाब:मैंने मुंबई में चार महीने स्पेशलिस्ट की निगरानी में रिहैब किया। लेकिन बैक की दिक्कत दूर नहीं हो पा रही थी। डॉक्टरों को दर्द का सही कारण पता नहीं चल पा रहा था। उस समय मैं नकारात्मक हो गई। लग रहा था कि करिअर खत्म हो जाएगा। नर्वस हो गई थी। लेकिन उस दौरान फेडरेशन, कोच और पेरेंट्स ने साथ दिया। पेरेंट्स रोजाना बात कर मुझे मोटिवेट करते। कोच से भी रोजाना बात होती। इन सभी के साथ से ही मेरा वेटलिफ्टिंग में वापसी करना संभव हो सका है।
सवाल:एशियन चैंपियनशिप में किस देश के खिलाड़ियों से चुनौती मिलेगी?
जवाब:एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चीन और कोरिया की वेटलिफ्टरों से कड़ी चुनौती मिलेगी। चीन के तीन खिलाड़ी क्वालिफायर के टॉप रैंकिंग में भी हैं। अगर मैंने इनसे बेहतर किया तो ओलिंपिक में भी मेडल की उम्मीद बढ़ जाती है। इसलिए मेरा पूरा फोकस इस चैंपियनशिप पर है। उसी को ध्यान में रखकर अभ्यास कर रही हूं। इस बार मेडल के लिए पूरा दम लगा दूंगी।
सवाल:पुरुष खिलाड़ियों में किससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है?
जवाब:17 साल के जेरेमी लालरिनुनगा से देश को काफी उम्मीदें हैं। वह युवा खिलाड़ी है। पिछली कुछ प्रतियोगिताओं में उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है। मुझे उम्मीद है कि एशियन चैंपियनशिप के बाद उसकी वर्ल्ड रैकिंग में सुधार होगा और वह भी टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकेगा।
सवाल:रियो में डिस्क्वालिफाई हो गई थीं। इस बाद क्या बदलाव किया है?
जवाब:मैं 2016 रियो ओलिंपिक में मेडल नहीं जीत सकी थी। क्लीन एंड जर्क में वजन नहीं उठा सकी, इसलिए डिस्क्वालिफाई हो गई थी। लेकिन गलतियों से काफी सीखने को मिला है। वह मेरा पहला ओलिंपिक था। उस समय अनुभव भी कम था और काफी नर्वस भी थी। लेकिन अब मुझे अनुभव हो चुका है। रियो की गलतियों को न दोहराऊं, इसलिए कई बदलाव किए हैं। मेरा लक्ष्य ओलिंपिक मेडल जीतना है। इसलिए कैंप से घर भी नहीं जा रही हूं। आखिरी बार सितंबर में घर गई थी। रोजाना पेरेंट्स से बात कर तरोताजा महसूस करती हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/_1578616301.jpg)
सीजन की शुरुआत जीत से करने पर मनदीप की नजर January 09, 2020 at 01:20AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73172074/photo-73172074.jpg)
ओलिंपिक में पहली बार खिलाड़ियों के लिए ‘कार्डबोर्ड’ के बेड January 09, 2020 at 01:26AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73170771/photo-73170771.jpg)
कोच रवि शास्त्री ने कहा- धोनी आईपीएल में अच्छा खेले तो टी-20 वर्ल्ड कप के दावेदार होंगे, वनडे से संन्यास ले सकते हैं January 09, 2020 at 12:52AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/09/images-3_1578567208.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बेहतर खेलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम में वापस आ सकते हैं। पूर्व कप्तान धोनी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने ब्रेक ले रखा है। शास्त्री ने सीएनएन न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘धोनी खुद को टीम पर नहीं थोपते। हमदोनों के बीच बातचीत हुई। उन्होंने टेस्ट करियर समाप्त कर लिया है। जल्द ही वनडे में संन्यास ले सकते हैं। वे टी-20 में उपलब्ध रहेंगे। धोनी निश्चित रूप से आईपीएल में खेलेंगे।’
शास्त्री ने कहा, ‘एक चीज मुझे पता है कि धोनी ऐसे हैं तो खुद को टीम पर नहीं थोपेंगे। वे आईपीएल में खेलेंगे। फिर हम देखेंगे कि उनका शरीर कैसे उनका साथ दे रहा है।’ मुख्य कोच के बयान के बाद माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम के साथ होंगे।’ वहीं, एक अन्य इंटरव्यू में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी कप्तान विराट कोहली की मदद कर सकते हैं। वे हमेशा फैसला लेने में उनकी मदद करते हैं और आगे भी ऐसा कर सकते हैं।
धोनी का करियर
धोनी ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत, 6 शतक व 33 अर्धशतक की बदौलत 4876 रन बनाए। वहीं, 350 वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत, 10 शतक व 73 अर्धशतकों की मदद से 10773 रन बनाए। 98 टी-20 में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए। आईपीएल में भी धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 190 मुकाबलों में 42.20 की औसत से 4432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.85 का रहा। उन्होंने 23 अर्धशतक लगाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/09/images-3_1578567208.jpg)
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे धोनी? January 09, 2020 at 12:45AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73171808/photo-73171808.jpg)
सेरेना ऑकलैंड क्लासिक के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं January 09, 2020 at 12:28AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73171591/photo-73171591.jpg)
विराट की टीम को हराने के लिए तैयार हैं हम: फिंच January 08, 2020 at 09:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73169154/photo-73169154.jpg)
पंड्या ने आपत्तिजनक बयान पर दी सफाई, कहा- पता नहीं था कि चैट शो में क्या होने जा रहा है January 08, 2020 at 11:23PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/09/karan-pandya-final_1578560715.png)
खेल डेस्क. हार्दिक पंड्याने 'कॉफी विद करण' चैट शो में महिलाओं पर दिए आपत्तिजनक बयान पर पहली बार चुप्पी तोड़ी। पांड्या ने एक टीवी शो में सफाई देते हुए कहा,‘‘एक क्रिकेटर के तौर पर हमें नहीं पता था कि उस शो में क्या होने जा रहा है। गेंद हमारे नहीं, किसी और के पाले में थी। वह ऐसी असुरक्षित स्थिति थी, जिसमें हमें नहीं होना चाहिए था।’’
पंड्या-राहुल ने पिछले साल जनवरी में कॉफी विद करण शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके कारण दोनों को बीसीसीआई ने निलंबित करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से घर वापस भेज दिया था।
बीसीसीआई लोकपाल ने दोनों पर भारी जुर्माना लगाया था
बोर्ड ने विवादित बयान की जांच की जिम्मेदारी लोकपाल डीके जैन को दी थी। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इस हरकत के लिए लोकपाल से मांफी मांगी थी। इसके बाद मामला खत्म हो गया था। हालांकि, लोकपाल नेहार्दिक-राहुल को अर्धसैनिक बलों के 10 जवानों की विधवाओं को एक-एक लाख रुपए जुर्माने के रूप में देने का आदेश दिया था। उन्हें ब्लाइंड क्रिकेट के प्रचार के लिए बनाए गए फंड में भी 10-10 लाख रुपएदेने को कहा था।
मैं कभी धोनी की जगह नहीं ले सकता : पंड्या
वहीं, जब महेंद्र सिंह धोनी से उनकी तुलना से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी भी उनकी जगह नहीं ले सकता। तो मैं उस बारे में नहीं सोचता हूं। हालांकि, मैं चुनौती का सामना करने के लिए उत्साहित रहता हूं। मैं जो भी करूंगा, वह टीम के लिए होगा।’’
राहुल फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं। वहीं, पंड्या पीठ की चोट से उबर रहे हैं। वे पिछले साल सितंबर से नहीं खेले हैं, लेकिन इस महीने न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में चुने गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/09/karan-pandya-final_1578560715.png)
तीसरे T20 से पहले भारत के सामने है यह दुविधा January 08, 2020 at 10:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73169621/photo-73169621.jpg)
मलयेशिया मास्टर्स: साइना, सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में January 08, 2020 at 11:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73170238/photo-73170238.jpg)
आपत्तिजनक टिप्पणी: पहली बार बोले हार्दिक पंड्या January 08, 2020 at 10:56PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73170183/photo-73170183.jpg)
सिंधु और साइना मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में, समीर वर्मा दूसरे राउंड में बाहर January 08, 2020 at 10:08PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/09/8_1578554898.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। कुआलालंपुर में गुरुवार को साइना ने कोरिया की आन से यंग को सीधे सेटों में 25-23 21-12 से हराया। कुआलालंपुर में खेला गया यह मैच 39 मिनट चला। पीवी सिंधु ने दूसरे राउंड में जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से शिकस्त दी। वहीं, पुरुष एकल मुकाबले में समीर वर्मा हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-14 ली जी जिया ने 33वीं वर्ल्ड समीर को सीधे सेटों में 21-19, 22-20 से मात दी। दोनों के बीच अब तक4 मुकाबले हुए। इनमें भारतीय शटलर को एक मैच में जीत मिली, जबकि जिया ने 3 मुकाबले जीते। वहीं,साइना और यंग के बीच अब तक दो मुकाबले हुए। दोनों ने एक-एक मैच जीते। वहीं, सिंधु ने ओहोरी के खिलाफ अब तक सभी 9 मैच जीते हैं।
साइना ने पहले राउंड मेंलियाने टान को हराया था
लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साइना ने पहले राउंड में बेल्जियम की लियाने टान को 21-15, 21-17 से हराया था। जबकि समीर ने अपने पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड के कांताफोन वांगचरोन को सीधे सेटों में 21-16, 21-15 से मात दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/09/8_1578554898.jpg)
SA vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, एंडरसन सीरीज से बाहर January 08, 2020 at 09:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73168679/photo-73168679.jpg)