Thursday, August 5, 2021
वीडियो: हॉकी में भारत की दीवार ऐसे ही नहीं है श्रीजेश, वीडियो देख लीजिए August 05, 2021 at 05:05AM
वीडियो: कोहली को पहली ही गेंद पर एंडरसन ने यूं किया आउट, 5वीं बार गोल्डन डक August 05, 2021 at 04:31AM
- vs ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी 2011/12 (गेंदबाज- बेन हिल्फेनहास)
- vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स 2014 (लियाम प्लंकेट)
- vs इंग्लैंड, ओवल 2018 (स्टुअर्ट ब्रॉड)
- vs वेस्टइंडीज, किंगस्टन 2019 (केमर रोच)
- vs इंग्लैंड ट्रेंट ब्रिज (जेम्स एंडरसन)
वो सितारे जिनकी चमक से रोशन हुई भारतीय हॉकी, उन्हें दुनिया से मिलवा रहे पीएम मोदी August 05, 2021 at 04:05AM
भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने तोक्यो में जर्मनी को हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक जीता तो हिंदुस्तान में खुशी की लहर दौड़ गई। अतीत के सुनहरे दौर के साक्षी रहे पूर्व खिलाड़ियों के आंखों से आंसू बहने लगे। खुद पीएम मोदी ने फोन कर कप्तान मनप्रीत सिंह को बधाई दी।
नई दिल्ली
इतने सालों की मेहनत रंग लाई। उस तपस्या का फल मिल गया, जो साधना भारतीय पुरुष हॉकी टीम लंबे अरसे से कर रही थी। ओलिंपिक में 41 साल का मेडल सूखा खत्म हो गया। इस कांस्य पदक की चमक फाइनल वाले गोल्ड से कम नहीं है। देश भर में जश्न का माहौल है। मैच के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कप्तान और कोच से फोन पर बातचीत की। अब ट्विटर के सहारे दुनिया से उन सितारों को मिला रहे, जिनकी चमक से हॉकी दोबारा रोशन हो रही।
पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट रूपिंदर पाल सिंह
मूल रूप से फरीदकोट के रहने वाले रूपिंदर पाल सिंह ने अपना लगातार दूसरा ओलिंपिक खेला। जर्मनी के खिलाफ इस मैच में उन्होंने एक गोल भी दागा। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपके विश्व स्तरीय पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ कौशल ने एक कीमती पदक घर लाकर हम सभी को गौरवान्वित किया है। भारत आप पर विश्वास करता है और आप जैसे भारतीय हॉकी के अभिभावकों से ऐसे ही खेल की उम्मीद करता है। मेरी शुभकामनाएं'
ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह
पंजाब के अमृतसर के छोटे से गांव तीमोवाल के रहने वाले हरमनप्रीत जितने अच्छे डिफेंडर हैं, उतने ही अच्छे ड्रैग फ्लिकर भी हैं। पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में माहिर हरमन ने करियर की शुरुआत बतौर फारवर्ड खिलाड़ी की थी। इस मैच में एक गोल करने वाले हरमन के बारे में पीएम मोदी ने लिखा, 'हमने आपके पावर-पैक गेम का आनंद लिया! आपने जो महत्वपूर्ण गोल किए हैं, उनके साथ आपने वास्तव में भारतीय हॉकी को सभी के ध्यान के केंद्र में ला दिया है। प्रभावशाली प्रदर्शन! तुम पर गर्व है।'
महावीर, अमित... रवि दहिया के सिल्वर जीतने पर पढ़िए उनके गांव की कहानी, यहां की मिट्टी में ही पहलवानी है August 05, 2021 at 04:13AM
रवि के लिए हरियाणा सरकार ने खोला खजाना, मिलेंगे 4 करोड़ और क्लास-1 नौकरी August 05, 2021 at 02:48AM
ब्रॉन्ज मेडल से चूके दीपक पूनिया, पीएम मोदी बोले- टैलेंट का पावरहाउस हैं आप August 05, 2021 at 02:46AM
भारत को आज दीपक पूनिया से पदक की उम्मीद थी और वो उम्मीद पूरी होती भी दिख रही थी मगर आखिरी 10 सेकंड में खेल पूरा पलट गया। दीपक पूनिया को तोक्यो ओलिंपिक में कुश्ती के 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
पहलवान दीपक पूनिया ने सैन मारिनो के पहलवान माइलेस नाजिम अमीन के खिलाफ शुरुआत में बढ़त भी ले ली थी, लेकिन आखिरी के 10 सेकंड में अमीन ने बाजी पलटते हुए भारतीय पदक की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस तरह ओलिंपिक से इनका सफर अब समाप्त हो गया है।
Well played, Deepak Punia!! 👏😁 Winning & losing are part of the game but you will always be our HERO!! 🇮🇳 Let's c… https://t.co/vuszn4xtXP
— MyGovIndia (@mygovindia) 1628164213000
Miles to go Deepak Punia! Your devotion towards the game at this young age is India’s real victory. I am sure you… https://t.co/DnGsAUrU1V
— Amit Shah (@AmitShah) 1628164980000
You may have lost the fight but definitely won the hearts of billions! Deepak Punia, India is proud of your feat at… https://t.co/z501RsNqav
— Times Internet (@TimesInternet) 1628167159000
You may have lost the fight but definitely won the hearts of billions! Deepak Punia, India is proud of your feat at… https://t.co/z501RsNqav
— Times Internet (@TimesInternet) 1628167159000
Delhi | Deepak Punia's match was also quite close. But winning or losing is a part of the game. I think they (athle… https://t.co/DfZYYnDFCZ
— ANI (@ANI) 1628165434000
Deepak Punia lost the Bronze narrowly but he has won our hearts. He is a powerhouse of grit and talent. My best wis… https://t.co/xEJ3Cm7lSF
— Narendra Modi (@narendramodi) 1628163787000
हार-जीत तो लगी रहती है, जरूरी है लड़नाहार-जीत खेल का हिस्सा है। कोई खिलाड़ी हारेगा तो कोई जीतेगा। बेशक जीत की खुशी अलग ही होती है मगर हार भी कुछ सिखा के जाती है। युवा पहलवान दीपक पूनिया भले ही कोई पदक न जीत पाए हों मगर उनके यहां तक पहुंचने से ये तो पता चलता है कि वो आगे चलकल जरूर एक बड़े खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे।
मलाल किस बात का है...
एक खिलाड़ी जीत के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर देता है। अपना घर परिवार सब कुछ छोड़कर दिन-रात मेहनत करते हैं। उसके बाद कुछ मिनटों का मुकाबला होता है सालों की मेहनत का नतीजा निकल आता है। पूनिया क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे और फिर उसके बाद वो हार गए। दुख जरूर होता है मगर इस दुख से आगे निकलने का वक्त है।
सिल्वर मेडल जीते रवि दहिया...लोग बोले- क्या खूब लड़े तुम, पीएम मोदी ने भी कुछ इस तरह दी बधाई August 05, 2021 at 01:32AM
भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया तोक्यो ओलिंपिक के अपने फाइनल मुकाबले में हार गए। उन्होंने खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस तरह वह सुशील कुमार के बाद कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान बन गए हैं।
130 करोड़ भारतीयों की गोल्ड मेडल उम्मीद के साथ उरते रवि ने वर्ल्ड चैंपियन के आगे अपना शतप्रतिशत दिया। वह अंत तक लड़े, लेकिन 7-4 से हार गए। वर्ल्ड चैंपियन जावुर ने आक्रामक शुरुआत की और भारतीय पहलवान के खिलाफ दो पॉइंट ले लिए। हालांकि, रवि ने भी जावुर के पैरों पर हमला किया और दो पॉइंट लेकर स्कोर 2-2 से बराबर किया, लेकिन जावुर ने राउंड खत्म होने से ठीक पहले दो पॉइंट लेकर 4-2 से बढ़त ले ली।
Ravi Kumar Dahiya is a remarkable wrestler! His fighting spirit and tenacity are outstanding. Congratulations to hi… https://t.co/iuzLXSiumT
— Narendra Modi (@narendramodi) 1628162181000
Great going, Ravi Dahiya! Congratulations on wrestling your way to the #Silver . #Olympics
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) 1628162494000
Congratulations bhai #Ravikumar for the medal. You are a true warrior 💪💪 #Tokyo2020 #Silver https://t.co/18ocC1smTn
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) 1628162254000
Congratulations to Ravi Kumar Dahiya for his #Silver in #Wrestling. The fact that he is only the second Indian wr… https://t.co/Q0zyIBF3Z1
— M.K.Stalin (@mkstalin) 1628163450000
Ravi Kumar Dahiya wins the #Silver medal in Men’s freestyle #wrestling 57 Kg category at #Tokyo2020! We are extre… https://t.co/vs06g8WyIm
— Pratap Sarangi (@pcsarangi) 1628163414000
Congratulations to Ravi Kumar Dahiya for this historic victory and making India Proud! #Cheers4India #Silver https://t.co/ouaE9STaVP
— Sambit Patra (@sambitswaraj) 1628163078000
#Silver with a SWAG! 😎 Congratulations Ravi Kumar Dahiya for your remarkable performance at the @Olympics. You've… https://t.co/6aVe0nYJO8
— NITI Aayog (@NITIAayog) 1628163069000
Ravi Kumar Dahiya wins Silver for India in Wrestling. 🥈 On behalf of Hockey India, congratulations to Ravi Kumar D… https://t.co/gco7RiZULf
— Hockey India (@TheHockeyIndia) 1628162527000
Congratulationsssssss Ravi Kumar.. Our Indians are killing it at the olympics this time! 🔥💃🏻 #TokyoOlympics2020… https://t.co/yGSKYMZad5
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) 1628162550000
सिल्वर मेडल जीते रवि दहियातोक्यो ओलंपिक में भारत का चौथा पदक पक्का करते हुए रवि दहिया (Ravi Dahiya Gold Medal) कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को ‘ पिन फॉल’ पर हराकर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने थे। हरियाणा के एक किसान के बेटे दहिया से पहले सुशील कुमार ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाले अकेले भारतीय थे जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
ऐसे ही नहीं बनते पहलवान! एक माह से मां ने नहीं सुनी आवाज, बेटे रवि को याद कर निकले आंसू August 05, 2021 at 01:25AM
ओह! आखिरी 12 सेकेंड में पलटी बाजी.... बढ़त बनाने के बाद हारे पहलवान दीपक पूनिया August 05, 2021 at 01:36AM
खूब लड़ा 'सुलतान'... देश के लिए रवि दहिया लाए सिल्वर, 6 की उम्र से शुरू कर दिया था दंगल August 05, 2021 at 01:05AM
दहिया से पहले सुशील कुमार फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र पहलवान थे। उन्होंने लंदन ओलिंपिक 2012 में रजत पदक हासिल किया था। पूरे देश के साथ नाहरी गांव में रवि के परिजन और रिश्तेदार उनसे गोल्ड लाने की उम्मीद लगाए हुए थे। किसान के पुत्र रवि दहिया इस गांव के तीसरे ओलिंपियन हैं। उनसे पहले महावीर सिंह (मास्को 1980 और लास एंजिल्स 1984) और अमित दहिया (लंदन 2012) भी इसी गांव के थे।
पहलवान रवि दहिया गुरुवार को गोल्ड लाने से चूक गए। तोक्यो ओलिंपिक फाइनल में पहुंचकर उन्होंने भारत के लिए पहले ही पदक पक्का कर दिया था। पूरा देश उनसे गोल्ड की उम्मीद कर रहा था। दहिया के गांव में जश्न का माहौल है। दहिया बुधवार को ओलिंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने। उन्होंने 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखिस्तान के नूरिस्लाम सनायेव को पटखनी दी।
छह साल की उम्र से गांव के अखाड़े में कुश्ती शुरू की
सोनीपत में पहलवान रवि कुमार दहिया के परिवार के सदस्यों में खूब उत्साह है। फाइनल मुकाबले से पहले रवि के पिता राकेश दहिया ने कहा, 'देश को विश्वास है कि वह स्वर्ण जीतेगा। यहां उत्सव का माहौल है। वह देश का नाम रोशन करेगा।' यह अलग बात है कि रवि को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। फाइनल में वह रूस के पहलवान Zavur Uguev से हार गए। राकेश ने बताया कि छह साल की उम्र से रवि ने गांव के अखाड़े में कुश्ती शुरू कर दी थी। बाद में वह दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चले गए थे। वह प्रत्येक दिन गांव से अपने बेटे के लिए दूध और मक्खन लेकर जाते थे ताकि उनके बेटे को पोषक आहार मिल सके।
गांव के तीसरे ओलिंपियन हैं रवि
दहिया की दादी सावित्री ने कहा कि वह अपने पोते की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। एक अन्य रिश्तेदार रिंकी ने कहा, 'रवि ने मुझसे कहा था कि मौसी मैं पूरे देश को गौरवान्वित करूंगा और उसने ऐसा कर दिखाया।' इस गांव की जनसंख्या 15000 है। किसान के पुत्र रवि दहिया इस गांव के तीसरे ओलिंपियन हैं। उनसे पहले महावीर सिंह (मॉस्को 1980 और लॉस एंजिल्स 1984) और अमित दहिया (लंदन 2012) भी इसी गांव के थे।
तोक्यो ओलिंपिक में भारत का दूसरा सिल्वर
भारतीय पहलवान रवि दहिया गुरुवार को तोक्यो में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से चूक गए। उन्हें तोक्यो ओलिंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रूसी ओलंपिक समिति के जावुर युवुगेव से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। युवुगेव ने अपने बेहतरीन डिफेंस का प्रदर्शन किया। उन्होंने अंकों के आधार पर यह मुकाबला 7-4 से जीता। कुश्ती में भारत का यह दूसरा रजत पदक है। इससे पहले सुशील कुमार लंदन ओलंपिक 2012 के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भी रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था। तोक्यो खेलों में भारत ने अपना दूसरा रजत पदक हासिल किया। इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा भार वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया था। भारत को कुश्ती में पदक दिलाने वाले पहले पहलवान खशाबा जाधव थे। उन्होंने हेलसिंकी ओलंपिक 1952 में कांस्य पदक जीता था। उसके बाद सुशील ने बीजिंग में कांस्य और लंदन में रजत पदक हासिल किया। सुशील ओलंपिक में दो व्यक्तिगत स्पर्धा के पदक जीतने वाले अकेले भारतीय थे और अब बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने यहां कांस्य जीतकर इसकी बराबरी की। लंदन ओलिंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी कांस्य पदक जीता था। वहीं, साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में कांसे का तमगा हासिल किया था।
पीएम ने दी पहलवान को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलिंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान रवि दहिया को बधाई दी। पीएम ने कहा कि उनका जुझारूपन और उनकी दृढ़ता उत्कृष्ट हैं। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'रवि कुमार दहिया एक शानदार पहलवान हैं। उनका जुझारूपन और उनकी दृढ़ता उत्कृष्ट हैं। तोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाइयां। उनकी इस उपलब्धि पर भारत को गर्व है।' कुश्ती में भारत का यह दूसरा रजत पदक है। इससे पहले सुशील कुमार लंदन ओलिंपिक 2012 के फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन, उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भारत की तरफ से ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। उन्होंने बीजिंग ओलिंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में सोने का तमगा हासिल किया था।