![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79525244/photo-79525244.jpg)
Tuesday, December 1, 2020
हेजलवुड के सामने विराट कोहली क्यों नहीं दिखा पाते कोई 'जोश' December 01, 2020 at 08:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79525244/photo-79525244.jpg)
SA vs ENG: चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुए कागिसो रबाडा December 01, 2020 at 08:09PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79524940/photo-79524940.jpg)
IPL में गेंदबाजी करने वाले बल्लेबाजों को मौका देना होगा, वनडे में 6वां-7वां बॉलिंग ऑप्शन जरूरी December 01, 2020 at 08:00PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/hardik_1606888678.jpg)
वनडे में भारतीय टीम की गेंदबाजी पर सवाल खड़े हो गए हैं। 2019 वर्ल्ड कप के बाद टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट की यह सबसे बड़ी वजह है। टीम के बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते और गेंदबाज बल्लेबाजी। इस टीम में कई कमियां हैं और इस तरह टीम कभी वनडे टूर्नामेंट नहीं जीत पाएगी।
कोहली के पास विकल्प की कमी है। पहले युवराज, रैना, सचिन, सहवाग जरूरत पड़ने पर गेंद डाल सकते थे। युवी 2011 वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल थे। हालांकि, पिछले 4-5 सालों में ये विकल्प समाप्त हो गए हैं। विराट और रोहित गेंदबाजी बंद कर चुके हैं।
अब कपिल देव जैसा ऑलराउंडर मिलना मुश्किल
80 के दशक में हमारे पास कई ऑलराउंडर थे। 90 में हमें 5वें गेंदबाजी विकल्प की दिक्कत हुई, लेकिन 2000 की शुरुआत से ही हमारे बल्लेबाज गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभाने लगे। अब कपिल देव जैसा ऑलराउंडर मिलना मुश्किल है क्योंकि ऐसे खिलाड़ी दशकों में एक आते हैं। इसलिए बल्लेबाज को ही आगे आकर गेंदबाजी की जिम्मेदारी उठानी होगी। श्रेयस अय्यर लेग-स्पिन कर सकते हैं। लेकिन अभी तक वे नेट्स में अभ्यास करते नहीं दिखे।
टीम इंडिया में प्लानिंग में कमी
अगर टीम को अंतिम मौके पर अनफिट हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल से गेंदबाजी करानी पड़ रही है तो प्लानिंग में कमी साफ दिखती है। इसका एक ही समाधान है कि आईपीएल में ऐसे बल्लेबाजों को प्रोत्साहित किया जाए, जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
इसके अलावा मामले का कोई समाधान नहीं दिखता। वनडे में विकेट फ्लैट हो रहे हैं, जिसकी वजह से कप्तान के पास कम से कम सात विकल्प होने चाहिए। कोहली के पास सिर्फ 5 विकल्प होते हैं।
वनडे टीम का बैलेंस खराब
दीपक चाहर और शार्दुल दोनों को इलेवन में शामिल कर शॉर्ट-टर्म समाधान निकाला जा सकता है। लेकिन क्या इससे गेंदबाजी कमजोर होगी? विराट के सामने ये सवाल होगा। भुवनेश्वर के चोटिल होने से पहले ही वनडे टीम का बैलेंस खराब हो चुका है। हार्दिक भी काफी समय से चोटिल हैं।
वहीं शिवम और विजय शंकर ने गेंदबाजी में सुधार नहीं किया है। लेकिन एक अच्छी बात है कि काफी समय बाद वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के टॉप-5 बल्लेबाज सेटल दिख रहे हैं। लेकिन कब तक? लंबे समय के लिए इन सभी सवालों का जवाब ढूंढना पड़ेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/hardik_1606888678.jpg)
सीन एबॉट को छह साल बाद मिला ODI क्रिकेट में मौका, धवन को किया आउट December 01, 2020 at 07:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79524407/photo-79524407.jpg)
विराट ने सबसे तेज 12 हजार रन बनाए, सबसे कम पारियों में 10 हजार रन भी उन्हीं के नाम December 01, 2020 at 06:35PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/kohli-record-urgent-gfx_1606883303.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया भले ही सीरीज हार चुकी है, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को खेले जा रहे तीसरे वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने मैच में 23 रन बनाते ही सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया। इस मामले में वे सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं।
सचिन ने 12 हजार रन बनाने के लिए 309 मैच खेले थे। वहीं, कोहली सचिन से 58 मैच पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले कोहली ने सबसे तेज 10 हजार बनाने का रिकॉर्ड भी विराट ने ही तोड़ा था। इस वनडे से पहले कोहली ने 250 वनडे में 59.29 की औसत से 11,977 रन बनाए।
पोंटिंग की बराबरी का भी मौका
यदि कोहली एक सेंचुरी लगा देते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पोंटिंग ने अब तक 71 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई हैं। वहीं, कोहली 70 सेंचुरी के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/02/kohli-record-urgent-gfx2_1606882729.jpg)
सचिन का एक और रिकॉर्ड निशाने पर
वनडे में एक सेंचुरी लगाने के साथ ही कोहली तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे। तेंदुलकर ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 सेंचुरी लगाई है। जबकि, कोहली और रोहित शर्मा ने 8-8 सेंचुरी लगाई। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेसमंड हेन्स का नाम है। उन्होंने 6 सेंचुरी लगाई हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/02/kohli-record-urgent-gfx3_1606882745.jpg)
कोहली 12 हजार के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय
इससे पहले कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन और 11,000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन सचिन ने बनाए हैं। कोहली वनडे में 12 हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने। साथ ही वे 12 हजार के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बन गए।
श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों ने 12 हजार से ज्यादा रन बनाए
प्लेयर | देश | मैच (इनिंग्स) | ODI रन |
सचिन तेंदुलकर | भारत | 463 (452) | 18,426 |
कुमार संगकारा | श्रीलंका | 404 (380) | 14,234 |
रिकी पोंटिंग | ऑस्ट्रेलिया | 375 (365) | 13,704 |
सनथ जयसूर्या | श्रीलंका | 445 (433) | 13,430 |
महेला जयवर्धने | श्रीलंका | 448 (418) | 12,650 |
विराट कोहली | भारत | 251 (242) | 12,000* |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/kohli-record-urgent-gfx_1606883303.jpg)
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंडुलकर का एक और रेकॉर्ड, बने ODI में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी December 01, 2020 at 06:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79523203/photo-79523203.jpg)
बल्लेबाज | बनाम | टाइम | मैच | पारी |
विराट कोहली (भारत) | ऑस्ट्रेलिया | 12 साल, 106 दिन | 251 | 242 |
सचिन तेंडुलकर (भारत) | पाकिस्तान | 13 साल, 73 दिन | 309 | 300 |
रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया/आईसीसी) | इंग्लैंड | 14 साल, 229 दिन | 323 | 314 |
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) | पाकिस्तान | 13 साल, 168 दिन | 359 | 336 |
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) | ऑस्ट्रेलिया | 17 साल, 129 दिन | 390 | 379 |
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) | भारत | 16 साल, 289 दिन | 426 | 399 |
India in Australia: सीरीज के तीसरे मैच में दोनों टीमों ने आजमाई बैंच स्ट्रैंथ December 01, 2020 at 06:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79522926/photo-79522926.jpg)
कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे, देखें- मैच का LIVE स्कोरकार्ड December 01, 2020 at 04:56PM
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे @ कैनबरा, LIVE अपडेट्स December 01, 2020 at 05:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79522028/photo-79522028.jpg)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टी नटराजन और कैमरून ग्रीन का डेब्यू December 01, 2020 at 05:27PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/toss_1606879621.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कैनबरा में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया टीम पहले ही सीरीज पर 2-0 कब्जा कर चुकी है। वहीं, भारतीय टीम विदेशी जमीन पर लगातार दूसरे क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। इससे पहले जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को कीवी टीम ने 3-0 से हराया था।
नटराजन का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
भारतीय टीम में 4 बदलाव किए गए। मयंक अग्रवाल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को बाहर किया गया। उनकी जगह टी नटराजन, शुभमन गिल, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को मौका मिला। नटराजन का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह डेब्यू मैच है।
कैमरून ग्रीन का वनडे में डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया टीम में 3 बदलाव किए गए हैं। चोटिल डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस नहीं खेल रहे, जबकि पैट कमिंस को आराम दिया गया है। उनकी जगह कैमरून ग्रीन, शीन एबॉट और एश्टन एगर को मौका दिया गया। ग्रीन का वनडे में यह डेब्यू मैच है। एरॉन फिंच के साथ मार्नस लाबुशाने ओपनिंग करेंगे।
दोनों टीमें:
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, टी नटराजन और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मार्नस लाबुशाने, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, शीन एबॉट, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
कैनबरा में भारत अब तक कोई वनडे नहीं जीता
कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम अब तक कोई वनडे नहीं हारी है। टीम ने यहां अब तक 4 वनडे खेले और सभी जीते हैं। जबकि भारत ने यहां अब तक 2 मुकाबले खेले और दोनों हारे हैं।
ऑस्ट्रेलिया से 7वीं सीरीज हारा भारत
शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज को मिलाकर कुल 13 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 और भारत ने 6 सीरीज अपने नाम कीं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने घर में भारत के खिलाफ 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलीं, जिसमें दो जीती और एक हारी है।
इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर
- कप्तान कोहली इस मैच में 23 रन बनाते ही वनडे में सबसे कम पारियों में 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 309 मैच की 300 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था। यदि इस मैच में कोहली ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे 251 मैच की 242 पारियों में ही इस आंकड़े को छू लेंगे।
- शमी को 150 विकेट लेने के लिए 2 विकेट की दरकार है। यदि वे दो शिकार करते हैं, तो वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारत और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बनेंगे। शमी के नाम अभी 79 वनडे में 148 विकेट दर्ज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया मिशेल स्टार्क (77) और पाकिस्तान के शकलेन मुश्ताक (79) यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं, भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड अजीत अगरकर के नाम दर्ज है, उन्होंने 97 मैच में यह कीर्तिमान बनाया था।
हेड-टू-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 142 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 80 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 53 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 38 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।
पिच रिपोर्ट
कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां खेले गए पिछले 9 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 77.77% है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/01/ind-vs-aus-3rd-odi_1606814720.jpg)
सीरीज में भारतीय गेंदबाजों की खराब फॉर्म
टीम की गेंदबाजी भारत की हार का सबसे बड़ी वजह रही है। भारतीय बॉलर्स शुरुआती ओवर में विकेट नहीं ले पा रहे हैं। यही नहीं, भारतीय बॉलर्स को जमकर रन पड़ रहे हैं। मोहम्मद शमी-जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज भी रन रोकने में नाकाम साबित हुए हैं। ऐसे में अगर टीम को जीतना है, तो बॉलर्स को जिम्मेदारी लेनी होगी और कंगारू टीम के विकेट निकालने होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बोलबाला
सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से भारतीय बॉलर्स पर हावी रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने पिछले दोनों वनडे में शतक जड़ा। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच ने पहले वनडे में शतक और दूसरे मुकाबले में फिफ्टी लगाई। चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने वाले डेविड वॉर्नर ने भी दोनों मुकाबलों में फिफ्टी लगाई। स्मिथ-फिंच के अलावा मार्नस लाबुशाने और ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छी फॉर्म में हैं।
अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय बल्लेबाज ढेर
भारतीय बल्लेबाज मैच में शुरुआत तो अच्छी करते हैं, लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं पा रहे। शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने पहले वनडे में फिफ्टी लगाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद दूसरे वनडे में कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान लोकेश राहुल ने फिफ्टी लगाई, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। ऐसे में तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाकर टीम को जीत दिलानी होगी।
वॉर्नर-कमिंस की गैर-मौजूदगी भारत के लिए मौका
चोट की वजह से वॉर्नर टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, पैट कमिंस को टेस्ट सीरीज की तैयारी के मद्देनजर आराम दिया गया है। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों के न होने से भारत के पास अच्छा मौका होगा। भारतीय बॉलर्स पिछले 5 मुकाबले से पावर-प्ले के दौरान चले आ रहे विकेटों के सूखे को दूर कर सकते हैं और भारतीय बल्लेबाज कमिंस की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया पर अटैक कर सकते हैं।
कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका
भले ही भारत यह सीरीज हार चुका है, लेकिन तीसरे वनडे में कोहली के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी कोहली और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 41-41 शतक दर्ज हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/01/ind-vs-aus-3rd-odi-preview-30-nov4_1606814756.jpg)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/toss_1606879621.jpg)
फोंद्रे के 2 गोल की बदौलत मुंबई FC जीता, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा; ईस्ट बंगाल की लगातार दूसरी हार December 01, 2020 at 04:46PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/isl-final-2_1606878232.jpg)
इंडियन सुपर लीग (ISL) के 7वें सीजन में मंगलवार को मुंबई सिटी FC और SC ईस्ट बंगाल के बीच मैच खेला गया। एडम ली फोंद्रे के 2 गोल की बदौलत मुंबई ने ईस्ट बंगाल को 3-0 से हरा दिया। इसके अलावा मुंबई के लिए एक गोल हरनान सेंटाना ने दागा। इस जीत के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। जबकि ईस्ट बंगाल 2 मैच में 2 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 11वें नंबर पर है।
मैच शुरू होने के बाद पहले मिनट से ही मुंबई के खिलाड़ियों ने बॉल पजेशन अपने पास रखा। मैच के 7वें मिनट में ईस्ट बंगाल के कैप्टन डेनियल फौक्स चोट के कारण सब्सटिट्यूट किए गए। उनकी जगह मोहम्मद रफीक को मैदान पर भेजा गया।
##19वें मिनट में रफीक ने एक शानदार अटैंप्ट किया। लेकिन अमरिंदर सिंह ने डाइव लगाकर बॉल को डिफ्लेक्ट कर दिया। इसका बाद 20वें मिनट में ह्यूगो बोमोस ने शानदार काउंटर अटैक किया। गोल के नजदीक आते ही उन्होंने पहले तो गोलकीपर को छकाया, फिर फोंद्रे को पास दिया और फोंद्रे ने उसे गोल में तब्दील कर दिया। फर्स्ट हाफ में मुंबई की टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई थी।
सेकंड हाफ शुरू होते ही मुंबई ने एकबार फिर अटैकिंग खेल दिखाया। इसके बाद 47वें मिनट में मुंबई ने ईस्ट बंगाल पर काउंटर अटैक किया। 48वें मिनट में ईस्ट बंगाल के गोलकीपर मजुमदार द्वारा किए गए फाउल के बाद मुंबई को पेनल्टी शूटआउट का मौका मिला। जिसे फोंद्रे ने भुनाते हुए अपना और मुंबई का दूसरा गोल दागा। वहीं 58वें मिनट में अहमद जाहू के पास पर हरनान सेंटाना ने गोल कर मुंबई को 3-0 की लीड दिला दी।
##इसके बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे पर काउंटर अटैक तो किए, लेकिन वे कोई गोल करने में नाकाम रहे। मुंबई ने मैच 3-0 से जीत लिया। इस जीत के साथ मुंबई 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ 6 पॉइंट्स के साथ टेबल में पहले पोजिशन पर पहुंच गया है। जबकि ईस्ट बंगाल 2 मैच में 2 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 11वें नंबर पर है। एटलेटिको डी कोलकाता मोहन बागान 2 मैच में 2 जीत और 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।
अपने पहले ISL सीजन में ईस्ट बंगाल की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले ATK मोहन बागान ने बंगाल को 2-0 से हराया था। मुंबई ने मैच के दौरान 60% बॉल पजेशन अपने पास रखा। जबकि ईस्ट बंगाल के पास 40% बॉल पजेशन रहा। मुंबई ने 8 शॉट अटैंप्ट किए, जिसमें से 4 ऑन टारगेट रहा। जबकि ईस्ट बंगाल ने 9 शॉट अटैंप्ट किए, जिसमें से 3 ऑन टारगेट था। हालांकि वे गोल करने में नाकाम रहे।
##मुंबई ने मैच में के दौरान 474 पास कम्पलीट किए। जबकि ईस्ट बंगाल ने 324 पास कम्पलीट किए। दोनों टीमों ने मैच के दौरान 12-12 फाउल किए। मुंबई के 5 खिलाड़ियों और ईस्ट बंगाल के 2 खिलाड़ियों को यलो कार्ड दिखाया गया। ह्यूगो ने अब तक ISL के सभी सीजन मिलाकर 19 असिस्ट किए हैं, जो कि टूर्नामेंट में एक रिकॉर्ड है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/isl-final-2_1606878232.jpg)
इंटरनेशनल कमेटी ने कहा- अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में थॉमस बाक इकलौते उम्मीदवार December 01, 2020 at 04:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/bach_1606876028.jpg)
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक का लगातार दूसरी बार IOC प्रसिडेंट बनना लगभग तय हो गया है। वे अगले साल होने वाले प्रसिडेंट चुनाव में खड़े होने वाले इकलौते उम्मीदवार होंगे। यह जानकारी IOC ने मंगलवार को दी। कमेटी ने बताया कि मार्च में होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुनौती पेश करने वाले बाक के सामने कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं होगा।
4 साल का होगा दूसरा कार्यकाल
आईओसी के 100 से अधिक सदस्यों को बताया गया कि एथेंस में होने वाली बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के चुनाव में बाक एकमात्र उम्मीदवार हैं। जुलाई में ऑनलाइन मीटिंग के दौरान वोटिंग के लिए अधिकृत 50 से अधिक सदस्यों ने बाक का समर्थन किया था। जिसके बाद बाक का चुना जाना तय हो गया था।
बाक 2013 से 8 साल के कार्यकाल के बाद 4 साल के एक और कार्यकाल पा सकते हैं। उनका आखिरी कार्यकाल 8 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक के औपचारिक रूप से खत्म होने के साथ शुरू होगा।
जुलाई में शुरू होंगे ओलिंपिक गेम्स
टोक्यो ओलिंपिक की शुरुआत 23 जुलाई, 2021 को होगी, जो कि 8 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद टोक्यो में ही पैरालंपिक गेम्स की भी शुरुआत होगी। ये टूर्नामेंट 24 अगस्त, 2021 से लेकर 5 सितंबर, 2021 तक चलेगा। IOC के मुताबिक ,ओलिंपिक और पैरालिंपिक के लिए करीब 15 हजार 400 एथलीट टोक्यो में जमा होंगे।
एथलीट्स को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा
IOC के मुताबिक कोविड-19 को देखते हुए एथलीट्स के लिए वैक्सीन और रैपिड टेस्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही एथलीट्स को कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करना होगा। IOC ने कहा था कि ओलिंपिक में लिमिटेड फैंस को भी स्टेडियम में एंट्री की परमिशन दे सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/bach_1606876028.jpg)
SA vs ENG: मलान और बटलर की रेकॉर्ड पार्टनरशिप, इंग्लैंड ने 3-0 से जीती सीरीज December 01, 2020 at 04:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79521776/photo-79521776.jpg)
साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरी हार, मलान-बटलर की फिफ्टी से 9 विकेट से जीती इंग्लिश टीम December 01, 2020 at 04:08PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/malan-buttler_1606874735.jpg)
3 मैच की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 192 रन का टारगेट दिया था। जवाब में डेविड मलान और जोस बटलर की शानदार फिफ्टी की बदौलत इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
मलान-बटलर ने की रिकॉर्ड पार्टनरशिप
मलान और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 167 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। मलान ने 47 बॉल पर नाबाद 99 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, बटलर ने 46 बॉल पर 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े। मलान को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
नोर्तजे को मिली एकमात्र सफलता
साउथ अफ्रीका की बॉलिंग की बात करें, तो इस मैच में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। टीम के लिए एकमात्र सफलता एनरिच नोर्तजे को मिली, जिन्होंने जेसन रॉय (16) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस अलावा किसी भी अफ्रीका बॉलर को विकेट नहीं मिला।
डु-प्लेसिस और डुसैन ने लगाई फिफ्टी
इससे पहले टॉस जीतकर कप्तान क्विंटन डिकॉक ने बल्लेबाजी चुनी। डिकॉक 17 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का पहला शिकार बने। फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 52 और वन डर डुसैन ने नाबाद 74 रन की पारी खेली। अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 2 और क्रिस जॉर्डन ने एक विकेट अपने नाम किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/02/malan-buttler_1606874735.jpg)
AUS vs IND: कब- कहां LIVE देख सकते हैं सीरीज का तीसरा वनडे December 01, 2020 at 03:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79521589/photo-79521589.jpg)
Australia vs India: वॉर्नर की चोट पर बोले लैंगर, एडिलेड टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद December 01, 2020 at 01:45AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79511203/photo-79511203.jpg)
खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार्क का समर्थन करते हुए फिंच ने कहा, डरने की जरूरत नहीं December 01, 2020 at 01:17AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79510506/photo-79510506.jpg)
IPL, CPL के बाद अब किंग खान ने अमेरिका क्रिकेट लीग में किया निवेश, इस टीम के होंगे मालिक December 01, 2020 at 01:07AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79510503/photo-79510503.jpg)
अय्यर बोले- वनडे फॉर्मेट में ढलने में बॉलर्स को हो रही परेशानी, उन पर वर्कलोड भी काफी बढ़ा December 01, 2020 at 12:35AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/iyer_1606818794.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बॉलर्स की खराब परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि बॉलर्स को टी-20 फॉर्मेट से वनडे क्रिकेट के माहौल में ढलने में परेशानी हो रही है। अय्यर ने माना कि भारतीय बॉलर्स पर वर्कलोड भी बढ़ा है।
3 मैच की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले में भारतीय बॉलर्स शुरुआती विकेट लेने में नाकामयाब रहे थे। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़कर टीम को 66 रन से जीत दिलाई थी। इसके बाद दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई थी और भारत को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
श्रेयस को उम्मीद- हम वापसी करेंगे
मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हम इस रूटीन और प्रोसेस पर काम कर रहे हैं, जो पिछले 2 मुकाबले में ठीक ढंग से नहीं हो पाई। मुझे पूरा यकीन है कि यह अभी टी-20 से 50 ओवर के ट्रांजिशन फेज में है। ऐसे में बॉलर्स के लिए 10 ओवर डालना काफी मुश्किल भरा होता है।
उन्होंने कहा कि गेंदबाजी के अलावा 50 ओवर तक फील्डिंग करना भी आसान नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि वे पॉजिटिव इंटेंट के साथ वापसी करेंगे।
चुनौतीपूर्ण रहा क्वारैंटाइन पीरियड
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को छठवें बॉलर के रूप में इस्तेमाल करने पर श्रेयस ने कहा कि हा! हम इस पर काम कर रहे हैं। गेंदबाजों के साथ हमारे कुछ बल्लेबाजों ने भी प्रैक्टिस में हाथ आजमा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद क्वारैंटाइन में रहना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। 14 दिन तक एक कमरे बंद रहना और सिर्फ प्रैक्टिस के लिए बाहर जाना मुश्किल भरा रहा। इस दौरान हमें कुछ मैच भी मिले, इसलिए हम हार के लिए उसे दोष नहीं दे सकते।
प्रैक्टिस और मैच की पिचों में काफी फर्क
श्रेयस ने कहा कि हम यूएई से आईपीएल खेलकर सीधे ऑस्ट्रेलिया आ गए थे। वहां और यहां की परिस्थिति में जमीन-आसमान का फर्क है। हमने जिन पिचों प्रैक्टिस की और मैच के दौरान हमें जो पिच मिली, उनमें भी काफी फर्क था। हम ऑस्ट्रेलियाई माहौल में जल्द से जल्द ढलने की कोशिश कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/iyer_1606818794.jpg)
पाकिस्तान को वीजा की टेंशन, कोरोना का बहाना बनाकर टूर्नामेंट भारत की बजाए UAE में कराने की मांग की November 30, 2020 at 11:42PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/virat-afridi-final_1606815407.jpg)
अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारतीय वीजा नहीं मिलने का डर सता रहा है। इसको लेकर उन्होंने पैंतरेबाजी भी शुरू कर दी है। PCB ने कोरोना का हवाला देकर कहा है कि वर्ल्ड कप भारत की बजाए UAE में शिफ्ट किया जा सकता है।
भारत में वर्ल्ड कप को लेकर अनिश्चितताएं
PCB के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) वसीम खान ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के भारत में होने को लेकर अभी भी कुछ अनिश्चितताएं हैं। भारत में कोरोना से हालात खराब हैं। ऐसे में टूर्नामेंट UAE में हो सकता है। अगले साल अप्रैल में सबकुछ क्लियर हो जाएगा।
ICC और BCCI से वीजा को लेकर लिखित कन्फर्मेशन मांगा
यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बाज' से बात करते हुए वसीम ने कहा कि वे फिलहाल वर्ल्ड कप के लिए वीजा मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से वीजा को लेकर एक लिखित कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे है।'
जनवरी तक वीजा को लेकर क्लियरेंस की मांग
वसीम ने कहा, 'PCB चीफ एहसान मनी ने ICC और BCCI दोनों को एक चिट्ठी भी लिखी है। उसमें भारत और पाकिस्तान के मौजूदा रिश्ते का जिक्र भी किया गया है। हमने उनसे लिखित जवाब मांगा है। बेहतर होगा कि अगले साल जनवरी तक हमें वीजा क्लियरेंस मिल जाए।'
भारत-पाकिस्तान में फिलहाल कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं
वसीम खान ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा रिश्ते को देखते हुए द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकती। ये ICC की जिम्मेदारी है कि सभी देश वर्ल्ड इवेंट्स में भाग ले सकें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में स्थिति में सुधार होगी और दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हो सकेंगे।'
2021 में भारत और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होना है टी-20 वर्ल्ड कप
अगले साल अक्टूबर-नवंबर में ICC टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। वहीं, 2020 टी-20 वर्ल्ड कप को 2022 में ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद 2023 में भारत में ICC वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/virat-afridi-final_1606815407.jpg)
अफ्रीकी बॉलर ने कहा- उम्मीद है कि IPL की फॉर्म देश के लिए भी जारी रख सकूंगा November 30, 2020 at 11:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/rabada_1606815410.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 3 मैच की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इस बारे में टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि मैं अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही वहीं लय हासिल कर लूंगा, जिसमें मैं IPL के दौरान था।
IPL में रबाडा को मिली थी पर्पल कैप
रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पर्पल कैप मिली था। उन्होंने आईपीएल में कुल 30 विकेट लिए थे। दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह मुम्बई इंडियंस के हाथों हार गई थी।
मौजूदा सीरीज में रबाडा को मिला सिर्फ एक विकेट
वनडे सीरीज से पहले स्पोर्ट्स चैनल को दिए इंटरव्यू में रबाडा ने कहा कि इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज रोमांचक होगी। मैं तो बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि आईपीएल वाला मेरा मोमेंटम यहां भी जारी रहे और मैं देश के लिए कुछ अच्छा कर पाऊं। दक्षिण अफ्रीका को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में हार मिली है। वह दो मैच हार चुकी है। रबाडा को अब तक दो मैचों में सिर्फ एक विकेट ही मिला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/rabada_1606815410.jpg)
India vs Australia- कैनबरा वनडे में जीत के साथ टी20 सीरीज का रुख करना चाहेगी टीम इंडिया November 30, 2020 at 11:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79508599/photo-79508599.jpg)
कोच लैंगर ने कहा- टेस्ट के लिए भी वॉर्नर की फिटनेस पर सस्पेंस, फिंच बोले- हमारे पास कई विकल्प November 30, 2020 at 11:12PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/langer-finch_1606813625.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने टेस्ट सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर की फिटनेस पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वॉर्नर के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं। उनकी चोट हमारे लिए बड़ा झटका है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि अगर वे पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं होते, तो हमारे पास और विकल्प नहीं है।
वहीं, वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने कहा कि वॉर्नर जैसे खिलाड़ी के बाहर होने से टीम पर असर पड़ता है। हमारे पास मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी के रूप में 3 विकल्प हैं। हमने अभी इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
ऐसा लगा कि जैसे वॉर्नर पर गोली से वार हुआ : लैंगर
लैंगर ने कहा कि वॉर्नर की ग्रोइन इंज्युरी काफी गंभीर है। जब वे मैच के बीच में चोटिल होकर ड्रेसिंग रूम में वापस आए, तो दर्द से कराह रहे थे। यह इंज्युरी बहुत ही दर्दनाक होती है। ऐसा लग रहा था कि जैसे उन पर गोली से वार किया गया हो।
उन्होंने कहा कि हम अभी कैनबरा पहुंचे हैं। ऐसे में हम अगले 5-6 दिन तक उन्हें नहीं देख सकेंगे। जब हम पहले टी-20 के लिए सिडनी पहुंचेंगे, तब हमें उनकी हालत के बारे में पता चल पाएगा।
वॉर्नर की फिटनेस पर चल रहा काम
उन्होंने कहा कि वॉर्नर के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर हमारी सांसें नहीं अटकी हुई हैं। मैंने पहले बताया है कि हमारे पास एक्सपर्ट हैं, जो वॉर्नर की चोट पर काम कर रहे हैं और उन्हें तैयार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आगे हमें पता चलेगा कि क्या होगा? लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी हमारे लिए बहुत बड़ा झटका होगी।
बर्न्स-पुकोवस्की कर सकते हैं ओपनिंग
पिंक बॉल टेस्ट में वॉर्नर के खेलने पर सस्पेंस पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि इससे हम पर से थोड़ा दबाव कम हो जाएगा। हमने पिछले मुकाबले जीते हैं, ऐसे में मुझे टेस्ट टीम के लिए प्लेयर्स को चुनने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर वॉर्नर पिंक बॉल टेस्ट से पहले फिट नहीं होते हैं, तो हमारे पास जो बर्न्स और विल पुकोवस्की हैं। वे हमारे लिए ओपनिंग बल्लेबाजों की भूमिका में नजर आएंगे।
वनडे, टी-20 में वॉर्नर से बेहतर खिलाड़ी नहीं
फिंच ने कहा कि वनडे और टी-20 में वॉर्नर से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में उनकी गैर-मौजूदगी से टीम कमजोर होगी। लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो वॉर्नर की कमी को पूरा कर सकते हैं।
आखिरी वनडे और 3 टी-20 की सीरीज से बाहर हो चुके हैं वॉर्नर
भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया टीम को रविवार को बड़ा झटका लगा था। टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर चोट के कारण सीरीज के आखिरी वनडे और 3 टी-20 की सीरीज से बाहर हो गए थे।
सीरीज के शुरुआती दो वनडे में वॉर्नर ने दो फिफ्टी के साथ 152 रन बनाए हैं। दूसरे मैच में उन्होंने 83 रन की पारी खेली थी। इन पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को 66 और दूसरे वनडे में 51 रन से शिकस्त दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/langer-finch_1606813625.jpg)
अफगानिस्तानी बॉलर से कहा- बेटा तुम्हारे जन्म से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगा चुका हूं November 30, 2020 at 10:55PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/afridi-argues-naveen_1606812844.jpg)
लंका प्रीमियर लीग (LPL) में सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को गुस्सा होते देखा गया। कैंडी टस्कर्स के खिलाफ हार के बाद गाले ग्लेडिएटर टीम के कप्तान अफरीदी की अफगानिस्तानी बॉलर नवीन उल हक से बहस हुई। उन्होंने नवीन से कहा- बेटा तुम्हारे जन्म से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगा चुका हूं।
LPL में सोमवार को कैंडी टस्कर्स ने गाले ग्लेडिएटर को 25 रन से शिकस्त दी। मैच में टस्कर्स ने 5 विकेट पर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में ग्लेडिएटर 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। सीजन में कैंडी की यह पहली जीत थी।
मैच में अफरीदी खाता भी नहीं खोल सके
मुकाबले में नवीन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया था। बल्लेबाजी में उनकी बारी नहीं आई। वहीं, अफरीदी को 4 ओवर में 25 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला। वे बल्लेबाजी में भी पहली ही बॉल पर आउट हो गए थे।
नवीन की पाकिस्तानी बॉलर आमिर से भी बहस हुई
ग्लेडिएटर की पारी के दौरान 18वें ओवर में पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद आमिर बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद नवीन के हाथों में थी। अफगानी बॉलर के इसी ओवर की चौथी बॉल पर आमिर ने चौका जड़ दिया था। अगली बॉल पर कोई रन नहीं बन सका। तभी नवीन की आमिर से बहस हो गई। इसको लेकर अफरीदी ने मैच के आखिर में नवीन से बात करते हुए शतक जड़ने वाली बात कही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/afridi-argues-naveen_1606812844.jpg)
40 के हुए कैफ, सोशल मीडिया पर जमकर मिलीं बधाइयां November 30, 2020 at 10:38PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79507612/photo-79507612.jpg)
रिकॉर्ड 7 बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन पॉजिटिव, एक दिन पहले बहरीन ग्रां प्री जीती थी November 30, 2020 at 10:05PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/hamilton_1606808998.jpg)
फॉर्मूला वन में भी कोरोना का साया छाने लगा है। रिकॉर्ड 7 बार के वर्ल्ड चैम्पियन लुइस हैमिल्टन का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने 29 नवंबर को ही बहरीन ग्रां प्री जीती थी। हैमिल्टन ने खुद को आइसोलेशन में रखा है। वहीं, फॉर्मूला वन ने कहा कि वे ठीक हैं।
हैमिल्टन फिट और स्वस्थ हैं
फॉर्मूला वन ने मर्सिडीज के हवाले से लिखा- कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लुइस आइसोलेशन में हैं। उनमें बहुत कम लक्षण दिखाई दिए हैं। बाकी वे पूरी तरह फिट और स्वस्थ हैं।
रविवार को बहरीन ग्रां प्री रेस अपने नाम की थी
हैमिल्टन ने रविवार को ही बहरीन ग्रां प्री रेस अपने नाम की थी। यह सीजन में उनकी 11वीं और करियर की 95वीं जीत थी। बहरीन रेस में हैमिल्टन के बाद रेड बुल पैर मैक्स दूसरे और एलेक्स एल्बोन तीसरे नंबर पर रहे थे।
पिछले हफ्ते ही माइकल शूमाकर की बराबरी की
मर्सिडीज टीम के ड्राइवर हैमिल्टन ने पिछले हफ्ते ही जर्मनी के लीजेंड ड्राइवर माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने यह उपलब्धि तुर्की ग्रां प्री जीतकर हासिल की थी।
लगातार तीसरे साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती
हैमिल्टन ने 2008, 2014, 2015, 2017, 2018, 2019, 2020 में फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम की। वहीं, शूमाकर ने 1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में ये खिताब अपने नाम किया था। इस साल 17 राउंड की रेस होनी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/hamilton_1606808998.jpg)
4 महीने बाद रेनबो ब्रिज पर लगाई गईं ओलिंपिक रिंग्स, कोरोना की वजह से हटाई गईं थीं November 30, 2020 at 09:33PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/olymp-ring-final_1606807791.jpg)
अगले साल जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। टोक्यो के मशहूर रेनबो ब्रिज के पास एक बार फिर से ओलिंपिक रिंग्स लगाई गईं हैं। इसे 4 महीने पहले कोरोना के कारण ओलिंपिक पोस्टपोन होने के बाद हटा लिया गया था।
क्रूज के जरिए लाई गईं ओलिंपिक रिंग्स
ओलिंपिक की पांचों रिंग मंगलवार को एक क्रूज के जरिए योकोहामा से लाई गईं। इन्हें रेनबो ब्रिज के पास एक बार्ज पर लगाया गया। ओलिंपिक रिंग 33 मीटर चौड़ा, 15.3 मीटर ऊंचा और 69 टन वजनी है। रिंग्स में लगी लाइट्स रात में जलाई जाएंगी।
कोरोना के कारण हटाए गए थे रिंग
इससे पहले जनवरी में इन रिंग्स को रेनबो ब्रिज के पास लगाया गया था। मार्च में कोरोना की वजह से ओलिंपिक टलने के बाद इन्हें हटा लिया गया था। वापस इन रिंग्स के लगने से इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने जता दिया है कि वे टोक्यो में अगले साल ओलिंपिक कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
जुलाई में शुरू होंगे ओलिंपिक गेम्स
टोक्यो ओलिंपिक की शुरुआत 23 जुलाई, 2021 को होगी, जो कि 8 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद टोक्यो में ही पैरालंपिक गेम्स की भी शुरुआत होगी। ये टूर्नामेंट 24 अगस्त, 2021 से लेकर 5 सितंबर, 2021 तक चलेगा। IOC के मुताबिक ओलिंपिक और पैरालिंपिक के लिए करीब 15 हजार 400 एथलीट टोक्यो में जमा होंगे।
एथलीट्स को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा
IOC के मुताबिक कोविड-19 को देखते हुए एथलीट्स के लिए वैक्सीन और रैपिड टेस्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही एथलीट्स को कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करना होगा। IOC ने कहा था कि ओलिंपिक में लिमिटेड फैंस को भी स्टेडियम में एंट्री की परमिशन दे सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/olymp-ring-final_1606807791.jpg)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले- मेरा बेटा बोलता है कि जब विराट बैटिंग के लिए आएं, तो मुझे उठा देना November 30, 2020 at 09:00PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/kohli-vaughn_1606805501.jpg)
वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली बच्चों या बड़ों में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बताया कि कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं। मेरा बेटा कहता है कि जब कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए, तो मुझे उठा देना। उन्होंने कहा कि पिछले मुकाबले में जैसे ही विराट मिड विकेट पर आउट हुए, वह अंदर जाकर कुछ और काम करने लगता है। वे बच्चों में भी बहुत लोकप्रिय हैं।
विराट एक स्पेशल प्लेयर : कोहली
उन्होंने कहा कि जब आप विराट के बल्ले से निकलने वाले शॉट देखते हैं, तो आपको लगता है कि कोई खिलाड़ी बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के ऐसे शॉट्स कैसे लगा सकता है। यही विराट की खासियत है। वह एक स्पेशल खिलाड़ी हैं। वे सिर्फ अपने देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं।
विराट की बैटिंग में कोई कमी नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वनडे में विराट शतक से चूक गए थे। इस पर वॉन ने कहा कि भारतीय फैंस या किसी के लिए भी यह चिंता की बात नहीं है। वे अभी भी शानदार फॉर्म में हैं। अगर वे एक शतक लगा लेते हैं, तो वे जल्द ही 3-4 शतक लगाने की क्षमता रखते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी चीज को लेकर मैं निश्चिंत हूं, तो वह है विराट की बैटिंग। उनकी बल्लेबाजी को लेकर कभी कोई चिंता थी ही नहीं। वे अपनी जेनरेशन में हर फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ हैं, इसमें कोई शक नहीं है।
कोहली के बिना भारत का जीतना मुश्किल
उन्होंने कहा कि मुझे फिक्र है उन 3 टेस्ट मैचों की, जो भारत विराट के बिना खेलने वाला है। मुझे नहीं लगता है कि कोहली फैक्टर के बिना भारत उन टेस्ट में जीत सकता है। वे टेस्ट टीम का एक बहुत अहम हिस्सा हैं। उनकी परफॉर्मेंस इस बात की गवाह है कि विदेशों में भारत की जीत विराट के प्रदर्शन पर ही निर्भर करती है।
पिछले मैच में शतक से चूक गए थे कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 वनडे हारकर भारत सीरीज हार चुकी है। कोहली ने पहले वनडे में 21 और दूसरे वनडे में 89 रन की पारी खेली थी। दोनों मुकाबलों में भारत 370 से ज्यादा रन का पीछा कर रहा था।
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच के खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौटेंगे। इससे पहले वे 3 मैच की वन-डे और टी-20 सीरीज में शिरकत करते दिखाई देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/kohli-vaughn_1606805501.jpg)
प्रभाकर ने कहा- चोट के डर से जसप्रीत का प्रदर्शन खराब, इस साल 8 मैच में 3 विकेट लिए November 30, 2020 at 08:45PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/bumrah-prabha-final_1606804752.jpg)
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस साल खराब फॉर्म जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 2 वनडे में उन्हें विकेट के लिए जूझना पड़ा है। पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने कहा कि बुमराह फिलहाल चोट से लौटे हैं और उन्हें फिर से चोट लगने का डर हो सकता है। इस वजह से भी कभी-कभी बॉलर्स की परफॉर्मेंस बिगड़ जाती है।
एकबार चोट लगने के बाद फिर से चोट लगने का डर
प्रभाकर ने कहा, 'जब आप चोट से रिकवर होकर क्रिकेट में वापसी करते हैं, तो आपके अंदर ऐसी मनोवैज्ञानिक स्थिति बन जाती है कि कहीं आपको फिर से चोट न लग जाए। आप डरते हैं और ज्यादा सावधान हो जाते हैं। मुझे नहीं पता बुमराह के साथ ऐसी स्थिति है या नहीं।'
ऑस्ट्रेलिया में बॉलिंग लेंथ एडजस्ट करना सबसे मुश्किल
प्रभाकर ने कहा, 'सभी गेंदबाज के साथ ऐसा होता है। मेरे साथ भी इसी तरह की स्थिति बनी थी। मुझे फॉर्म में वापस आने में एक साल लग गया था। जब भी गेंदबाज के मन से डर वाली बात हट जाती है, तब वह फॉर्म में लौट आता है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बॉलिंग लेंथ एडजस्ट करना सबसे ज्यादा मुश्किल है।'
प्रभाकर ने कहा, 'जब मैं ऑस्ट्रेलिया टूर पर पहुंचा था। मुझे लगा कि मेरी कुछ बॉल जो भारत के पिच पर स्टंप पर जाकर लगती थी, वो ऑस्ट्रेलिया में स्टंप के ऊपर से निकल जाती थी। मैंने इसपर काफी प्रैक्टिस की और अपने लेंथ को एडजस्ट किया। मैं काफी जल्दी इससे उबर गया था।'
वनडे की तुलना में टी-20 में बॉलिंग करना आसान
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कहा था कि वनडे की तुलना में टी-20 में बॉलिंग करना ज्यादा आसान है। उन्होंने कहा, '50 ओवर में बैट्समैन के पास समय होता है। वे एडजस्ट कर सकते हैं। आप 4 से 5 ओवर बिन स्कोर किए निकाल सकते हैं। वहीं, टी-20 में बैट्समैन को हर बॉल को हिट करना होता है।'
IPL में सेकंड हाईएस्ट विकेट टेकर
ऑस्ट्रेलिया ने भी बुमराह के खिलाफ यही रणनीति अपनाई है। कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुमराह के खिलाफ रिस्क नहीं ले रहा है। सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उन्हें संभल के खेल रहे हैं। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले बुमराह ने 27 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट के सेकंड हाईएस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे में हुई धुनाई
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 2 मैच में 2 विकेट लिए हैं। उन्होंने पहले वनडे में 10 ओवर में 73 रन और दूसरे वनडे में 79 रन दिए थे। पहले वनडे में उन्होंने पावर-प्ले के दौरान ओपनिंग स्पेल में 4 ओवर में 23 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। जबकि दूसरे वनडे में उन्हें ओपनिंग स्पेल में सिर्फ 2 ओवर मिला, जिसमें उन्होंने 9 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला।
बैक इंज्युरी के कारण 2019 के सेकंड हाफ में नहीं खेले थे
बुमराह ने 2018 में 13 वनडे मैच में 16.64 की औसत से 22 विकेट लिए थे। 2019 में उन्होंने 14 वनडे मैच में 24.60 की औसत से 25 विकेट लिए थे। 2019 के दूसरे हाफ में वे लोअर बैक की इंज्युरी के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे।
बुमराह का 2020 में खराब प्रदर्शन
इस साल जनवरी में वापसी के बाद से उन्होंने 8 वनडे मैच में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। बुमराह को 2020 में एक विकेट के लिए 152 गेंद फेंकनी पड़ी है। वहीं एक विकेट के लिए उन्होंने 146 रन दिए हैं। पिछले साल के स्ट्राइक रेट और औसत की तुलना में ये कहीं ज्यादा हैं।
साल | स्ट्राइक रेट | औसत |
2016 | 24.1 | 14.64 |
2017 | 30.6 | 26.25 |
2018 | 27.5 | 16.63 |
2019 | 31.8 | 24.6 |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/01/bumrah-prabha-final_1606804752.jpg)
अफरीदी ने अफगान बोलर से कहा, 'बेटा, तुम्हारे पैदा होने से पहले से सेंचुरी लगा रहा हूं' November 30, 2020 at 09:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79506664/photo-79506664.jpg)