![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/09/finch_1578554679.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन वनडे की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। पहला मैच मुंबई में 14 जनवरी, दूसरा राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा बेंगलुरु में 19 जनवरी को खेला जाएगा। दौरे पर आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने गुरुवार को सिडनी में कहा, ‘जब आप भारत, पाक या श्रीलंका में जब खेलते हैं तो अपनी काबिलियत पर शक होने लग जाता है।’
ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल भारत दौरे पर पांच वनडे की सीरीज 3-2 से जीती थी। पहले दो मैच में हार के बाद कंगारू टीम वापसी करते हुए सीरीज जीती थी। इस पर फिंच ने कहा, ‘यह सिर्फ हमें विश्वास दिलाता है कि उन परिस्थितियों में हमारा गेम प्लान काफी अच्छा है।’
उपमहाद्वीप की टीमें बहुत प्रभावी होती हैं: फिंच
फिंच ने कहा, ‘जब आप उपमहाद्वीप में खेलते हैं तो आप अपने गेम प्लान पर संदेह करना शुरू कर देते हैं। क्योंकि वे बहुत प्रभावी होते हैं। जब हमें पता होता है कि हमारा गेम प्लान काफी अच्छा है और भारत में भारत को हराने के लिए हमारे पास क्षमता है। तब हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है।’
‘लबुशाने अविश्वसनीय हैं’
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज मार्नश लबुशाने ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें भारत दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। फिंच को लगता है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि वे टेस्ट के फॉर्म को वनडे में भी जारी नहीं रख सकते। उन्होंने कहा, ‘वे एशेज के शुरुआती मैच में नहीं खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापस आ गए हैं। वे अविश्वसनीय हैं।उम्मीद है कि इसे जारी रख सकते हैं।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नश लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today