Wednesday, January 12, 2022
Video: बूम बूम-बुमराह... जानबूझकर छोड़ी गेंद, फिर जो हुआ उसे देख बैट्समैन हो गया दंग January 12, 2022 at 01:26AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88855076/photo-88855076.jpg)
केपटाउनन्यूलैंड्स में बुधवार को तीसरे और निर्णायक टेस्ट के दूसरे दिन लंच होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 35 ओवरों में तीन विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। भारत से अभी भी 123 रन पीछे है। कीगन पीटरसन (40) और रासी वान डेर डूसन (17) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से बुधवार को और उमेश यादव ने प्रोटियाज टीम को शुरुआती झटके दिए। दोनों ने मिलकर एक-एक विकेट लिए। इससे पहले दूसरे दिन के पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका 17/1 आगे खेलते हुए पहले ही ओवर के दूसरी गेंद पर का विकेट खो दिया, जब बुमराह ने उन्हें 8 रन पर बोल्ड कर दिया। पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह की गुडलेंथ गेंद को मार्करम ने छोड़ने का फैसला किया। उन्हें लगा गेंद ऑफ स्टंप्स से बाहर निकलेगी, जैसा कि पहली गेंद पर हुआ था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। गेंद पैड से चिपकते हुए निकली और स्टंप्स ले उड़ी। मार्करम एकदम भौचक्क रहे गए। उन्हें मिसजज पर अफसोस हो रहा था। इसके बाद नाइटवॉचमैच के तौर पर आए केशव महाराज ने भारतीय पेसरों पर चार चौके लगाए। लेकिन उमेश की गेंद पर महाराज 25 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इस समय तक 20.5 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 45/3 हो गया था। पांचवें स्थान पर आए रासी वान डेर डूसन ने पीटरसन के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए रन बटोरे और भारतीय तेज आक्रमण का बखूबी सामना किया। इस बीच कुछ खराब गेंदों को दोनों ने बाउंड्री तक भी पहुंचाया, जिससे दूसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100/3 पहुंच गया। पीटरसन (40) और डूसन (17) ने मिलकर 88 गेंदों ने 55 रनों की साझेदारी कर क्रीज पर मौजूद हैं। पहले दिन के आखिरी सत्र में भारतीय टीम को 223 रनों पर आउट करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 17/1 रन बना चुकी थी। फॉर्म में चल रहे कप्तान डीन एल्गर (3) को बुमराह ने पुजारा के हाथों कैच आउट कराया था।
विराट कोहली ने अपनी ईगो किट बैग में रख कर बैटिंग की: गौतम गंभीर January 12, 2022 at 01:15AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88854887/photo-88854887.jpg)
नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली के बल्ले से 79 रन की शानदार पारी निकली। कोहली ने जुझारूपन दिखाते हुए 201 गेंदों पर यह रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 223 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर कोहली के प्रदर्शन से बहुत ज्यादा प्रभावित नजर आए। गंभीर ने कहा कि कोहली ने अपनी ईगो को किटबैग में रखा। गंभीर ने कहा कि विराट ने जिस तरह बल्लेबाजी की उसने उन्हें विराट के 2018 में इंग्लैंड में किए गए प्रदर्शन की याद दिला दी। गंभीर ने स्टार स्पोर्टस के साथ बातचीत में कहा, 'विराट ने कई बार कहा है कि जब आप इंग्लैंड में खेलने जाएं तो अपनी ईगो को भारत में रखकर जाएं। आज, विराट ने अपनी ईगो को किट बैग में रखा। और उनकी इस पारी ने मुझे इंग्लैंड में उनके कामयाब दौरे की याद दिला दी, जहां वह ऑफ स्टंप के बाहर बहुत बार चूके और उन्होंने कई गेंदें छोड़ी भी।' गंभीर ने यह भी कहा कि विराट ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदें छोड़ीं और अपने अहं को हावी नहीं होने दिया। 40 वर्षीय गंभीर ने यह भी कहा कि भारतीय कप्तान ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर हावी होने का प्रयास नहीं किया। गंभीर ने कहा, 'आज, इसी तरह उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ा। वह कई बार बीट हुए लेकिन अपनी ईगो को उन्होंने खुद तक ही रखा। उन्होंने हर गेंद पर गेंदबाजों पर हावी होने का प्रयास नहीं किया।' कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी उपयोगी पारी खेली। पुजारा ने 77 गेंदों पर 43 रन बनाए। कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट लिए। इसके साथ ही मार्को यानसन ने भी तीन विकेट लिए।
बिना खेले रोहित का ICC टेस्ट रैंकिंग में जलवा कायम, कोहली हैं इस नंबर पर January 11, 2022 at 11:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88853432/photo-88853432.jpg)
दुबई चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे और कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा विश्व रैंकिंग में क्रमश: पांचवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं। रोहित के 781 रेटिंग अंक हैं जबकि कोहली 740 अंक लेकर शीर्ष 10 में बने हुए हैं। बल्लेबाजी सूची में ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन शीर्ष पर हैं। उनके 924 अंक है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (881) और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (871) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (862) हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गये हैं। गेंदबाजों की सूची में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 861 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उनके अलावा कोई भी अन्य भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स शीर्ष पर हैं। उनके बाद अश्विन और न्यूजीलैंड काइल जैमीसन का नंबर आता है। जैमीसन छह पायदान ऊपर चढ़े हैं। अश्विन टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी दूसरे स्थान पर कायम हैं। इस सूची में वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर शीर्ष पर हैं। अन्य खिलाड़ियों में चौथे एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा ने 26वें स्थान पर पहुंचकर बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से प्रवेश किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)