![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73544920/photo-73544920.jpg)
Wednesday, January 22, 2020
जानें, कहां होगा महिला वनडे विश्व कप का फाइनल January 22, 2020 at 09:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73544920/photo-73544920.jpg)
ऑस्ट्रेलियन ओपन: चोटिल सानिया टूर्नमेंट से बाहर January 22, 2020 at 09:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73544429/photo-73544429.jpg)
क्रोएशिया की डोना पहली बार तीसरे दौर में; दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मुगुरुजा, बेलिंडा और मेदवेदेव भी जीते January 22, 2020 at 09:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/6_1579762212.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दिन गुरुवार का खेल बारिश, तेज हवाओं और धुंध के कारण करीब 4 घंटे की देरी से शुरू हुआ। क्रोएशिया की डोना वेकिस टूर्नामेंट में पहली बार तीसरे दौर तक पहुंची। उन्होंने फ्रांस की एलिज कॉर्नेट को 6-4, 6-2 से हराया। इनके अलावा महिला सिंगल्स में दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन कीगार्बिन मुगुरुजा, दुनिया की नंबर-2 चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गईं। वहीं, पुरुष सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-4 रूस के डेनियल मेदवेदेव ने भी जीत दर्ज की।
महिला सिंगल्स में गार्बिन को मैच में ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमजानोविच ने कड़ी टक्कर दी। तीन सेट तक चले मुकाबले में उन्होंने अजला को 6-3, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी। गार्बिन ने 2017 में विम्बलडन और 2016 में फ्रैंच ओपन जीता था। कैरोलिना ने जर्मनी की लौरा सीजमंद को 6-3, 6-3 से हराया। वर्ल्ड नंबर-7 स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने लात्विया की जेलेना ओस्तापेनको को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी।
मेदवेदेव दूसरी बार टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे
पुरुष सिंगल्स में चौथी बार टूर्नामेंट में उतरे मेदवेदेव ने स्पेन के पेदरो मार्टिनेज को 7-5, 6-1, 6-3 से शिकस्त दी। वे दूसरी बार टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। पिछली बार वे चौथे दौर में ही बाहर हो गए थे। वहीं, 256वीं रैंकिंग प्राप्त लात्विया के इर्नेस्ट्स गुल्बीज ने वर्ल्ड नंबर-55 स्लोवेनिया के अल्जाज बेदेने को 7-5, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/6_1579762212.jpg)
सानिया मिर्जा टूर्नामेंट से बाहर, पिंडली की चोट के कारण डबल्स के पहले राउंड का मैच बीच में ही छोड़ा January 22, 2020 at 09:03PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/sania-final_1579762589.png)
खेल डेस्क. सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं। वे आज डबल्स के पहले मैच में यूक्रेन की अपनी जोड़ीदार नादिया किचेनॉक के साथ कोर्ट पर उतरीं थी। उनका मुकाबला शिनयून हैनऔर लिन जू की चाइनीज जोड़ी से था। मैच के दौरान ही सानिया की पिंडली की चोट उभर आई, इसलिए उन्होंने मुकाबला बीच में छोड़ने का फैसला किया। जिस वक्त वे मैच से हटीं, उस समय चाइनीज जोड़ी 6-2 से एक सेट जीत चुकी थीऔर दूसरेमें 1-0 से आगे थी।
सानिया को प्रैक्टिस के दौरान दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी थी। इसलिए वे मैच में पट्टी बांधकर उतरी थीं। इससे उन्हें खेलने में परेशानी हो रही थी। सानिया ने पहले सेट के बाद मेडिकल टाइम आउट भी लिया था। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला।दूसरे सेट का पहला गेम हारने के बाद उन्होंने हटने का फैसला किया।
रोहन बोपन्ना अब नादिया किचेनॉक के साथ मिक्स्ड डबल्स में उतरेंगे
इससे पहले सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स से हटने का फैसला किया था। उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ उतरना था। अब बोपन्ना यूक्रेन की नादिया किचेनॉक के साथ दावेदारी पेश करेंगे। दो साल के ब्रेक के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते ही नादिया के साथ होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता। इन दोनों ने जैंग-पैंग शुआई की चाइनीज जोड़ी को 6-4,6-4 से हराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/sania-final_1579762589.png)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/sania-final-123_1579763221.png)
विलियमसन के सपॉर्ट में उतरे कोहली, दिया ये बयान January 22, 2020 at 08:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73542925/photo-73542925.jpg)
T20: न्यू जीलैंड में भारत कितना भारी? यहां है जवाब January 22, 2020 at 08:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73542564/photo-73542564.jpg)
- 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं , लेकिन न्यू जीलैंड में उन्होंने अभी तक एक भी टी20 नहीं खेला है
- 87 रन हाईएस्ट स्कोर है का कीवी धरती पर किसी भी फॉर्मेट में
क्रिकेटर का ट्वीट वायरल: पाक जा रहा हूं, दुआओं में याद रखना January 22, 2020 at 07:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73541258/photo-73541258.jpg)
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर ट्रैवल एजेंट से 20 लाख रु. की धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज January 22, 2020 at 07:16PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/5_1579756399.jpg)
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत 3 के खिलाफ महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ट्रैवल एजेंसी के मालिक मोहम्मद शादाब ने खिलाफ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वहीं, अजहरुद्दीन ने आरोप को नकार दिया। उन्होंने कहा कि वे शादाब के खिलाफ झूठा आरोप लगाने के लिए शिकायत दर्ज कराएंगे।
अजहरुद्दीन ने वीडियो शेयर कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यह सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए किया जा रहा है। मैं कानूनी सलाह के बाद 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दर्ज कराउंगा।’’
इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकट बुक और रद्द कराईं
शादाब की औरंगाबाद में दानिश टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी है। उन्होंने एफआईआर में कहा कि अजहरुद्दीन के पर्सनल असिस्टेंट मुजीब खान ने नवंबर 2019 में पूर्व क्रिकेटर समेत कई लोगों के लिए कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकट बुक और रद्द कराई गई थीं। जिनकी कीमत 20.96 लाख रुपए थी। उन्होंने ऑनलाइन भुगतान की बात कही थी, जो अब तक नहीं किया।
शिकायत के मुताबिक, मुजीब के सहयोगी सुदेश अवक्कल ने एक ईमेल भेजकर कहा था कि 10.6 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं, लेकिन यह रुपए शादाब को नहीं मिले। इसके बाद 24 नवंबर को मुजीब और सुदेश ने एक चेक की फोटो वॉट्सअप पर भेजी थी। लेकिन यह चेक भी शादाब को नहीं मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/5_1579756399.jpg)
पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन पर FIR, यह है आरोप January 22, 2020 at 06:25PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73540038/photo-73540038.jpg)
रोनाल्डो ने इस साल 4 मैच में 7 गोल दागे, युवेंट्स की रोमा पर जीत; ग्रिजमैन के इंजरी टाइम में गोल से बार्सिलोना जीता January 22, 2020 at 06:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/4_1579752972.jpg)
खेल डेस्क. इटली के फुटबॉल लीग सीरी ए में युवेंट्स ने गुरुवार को रोमा टीम को 3-1 से हरा दिया। तुरिन में खेले गए मैच में पहला गोल युवेंट्स के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 26वें मिनट में किया। इसी के साथ इस साल उनके 4 मैच में 7 गोल हो गए। वहीं, स्पेनिश लीग ‘ला लीग’ में बुधवार को एंटोइन ग्रिजमैन के इंजरी टाइम में किए गए निर्णायक गोल की मदद से बार्सिलोना ने आइबीआ टीम को 2-1 से हराया।
युवेंट्स के लिए रोनाल्डो के अलावा रोड्रिगो बेंटांकुर ने 38वें और लियोनार्डो बोनुकी ने 45+2वें मिनट में गोल किए। रोमा का एकमात्र स्कोर युवेंट्स के गोलकीपर जियानलुगी बफन के आत्मघाती गोल (50वें मिनट) से हुआ। वहीं, आइबीआ में खेले गए मैच में बार्सिलोना के लिए ग्रिजमैन ने 72वें और 90+4वें मिनट में दो गोल किए। जबकि आइबीआ के जोसेप काबाली मार्टिन ने 9वें मिनट में गोल किया था।
बार्सिलोना और युवेंट्स अंक तालिका में शीर्ष पर
युवेंट्स ने पिछले 5 मैचों में जीत दर्ज की है। वह सीरी ए की अंक तालिका में 51 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर काबिज है। टीम ने 20 में से 16 मैच जीते, 1 में हार मिली। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं, रोमा 38 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। उसने 20 में से 11 मुकाबले जीते हैं। 4 में हार मिली, 5 मैच ड्रॉ रहे। ला लीगा की अंक तालिका में बार्सिलोना 43 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। उसने 20 में से 13 मैच जीते, 3 में उसे हार मिली। 4 मुकाबले ड्रॉ रहे।
रोनाल्डो ने पिछले 8 मैच में 12 गोल किए
रोनाल्डो ने लगातार 8वें मैच में स्कोर किया है। इनमें उन्होंने 12 गोल दागे। वे लीग में 17 गोल के साथ पहले स्थान पर हैं। हाल ही में रोनाल्डो को यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) की चैम्पियंस लीग ‘टीम ऑफ द ईयर’ में शामिल किया गया था। उन्हें 14वीं बार टीम में जगह मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/4_1579752972.jpg)
पैसे के लिए करते हैं तारीफ: सहवाग से भिड़े शोएब January 22, 2020 at 05:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73539585/photo-73539585.jpg)
अफगानिस्तान के गफारी लगातार दो मैच में 5+ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी January 22, 2020 at 04:53PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/3_1579748223.jpg)
खेल डेस्क. अफगानिस्तान के शफीकुल्ला गफारी ने यूएई के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में 23 रन देकर पांच विकेट लिए। वे यूथ क्रिकेट में लगातार दो वनडे में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, उन्होंने पिछले शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 रन पर 6 विकेट लिए थे। अफगानिस्तान ने बुधवार को यूएई को 160 रन से हराया।
यह अफगानिस्तान की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत से अफगानिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान ने ओपनर इब्राहिम जादरान (87) और रहमनुल्ला (78) की शानदार पारियों की मदद से 6 विकेट पर 265 रन का स्कोर बनाया। जवाब में यूएई की टीम 32.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/3_1579748223.jpg)
रात में 102° बुखार, अगले दिन जड़ी ट्रिपल सेंचुरी January 22, 2020 at 04:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73538051/photo-73538051.jpg)
भारत 4 मैदानों पर टी-20 खेलेगा; टॉरंगा में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 100% मैच जीती, वेलिंगटन में रन चेज बेहतर January 22, 2020 at 04:51PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/virat44_1579694729.jpg)
खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच कल होगा। यह ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। दूसरा मैच 26 जनवरी को ऑकलैंड, तीसरा 29 को हैमिल्टन, चौथा 31 को वेलिंगटन और पांचवां टी-20 2 फरवरी को माउंट मॉनगनुई (टॉरंगा) में होगा। टॉरंगा में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 8 में से 7 (100%) मैच जीती है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, वेलिंगटन में रन चेज करने वाली टीम कुल 12 में से 7 मैच जीती। 5 में उसे हार मिली।
भारत की मजबूती
वर्तमान में भारतीय टीम की बल्लेबाजी में सिर्फ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ही फॉर्म में चल रहे हैं। फिलहाल यही टीम की मजबूती है। इनके जल्दी आउट होते ही मध्यक्रम भी सरेंडर करता नजर आता है। पिछली 3 वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 61 की औसत से 183 रन बनाए थे। वहीं, रोहित ने 57 की औसत से 171 रन और राहुल ने 48.66 की औसत से 146 रन बनाए थे।
भारत की कमजोरी
भारतीय स्पिनर पिछली कुछ सीरीज से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वे रन भी ज्यादा दे रहे हैंऔर विकेट लेने में भी नाकाम रहे। पिछली 3 वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मौका मिला। जिसमें दोनों ने मिलकर तीनों मैच में सिर्फ 7 ही विकेट लिए। इसके लिए उन्होंने 58 ओवर में 325 रन लुटाए थे।
चारों मैदान के आंकड़े
ऑकलैंड
- कुल टी-20 :20
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती :9
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 8
- पहली पारी में औसत स्कोर : 168
- दूसरी पारी में औसत स्कोर : 149
- इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है
हैमिल्टन
- कुल टी-20 : 11
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती :6
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 5
- पहली पारी में औसत स्कोर : 172
- दूसरी पारी में औसत स्कोर :160
- इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है
वेलिंगटन
- कुल टी-20 : 12
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 5
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 7
- पहली पारी में औसत स्कोर : 160
- दूसरी पारी में औसत स्कोर :133
- इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है
माउंट मॉनगनुई
- कुल टी-20 :8
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती :7
- पहली पारी में औसत स्कोर : 181
- दूसरी पारी में औसत स्कोर :145
- इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है
हेड-टू-हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में हुए 5 मुकाबलों में भारत को 1 में ही जीत मिली, जबकि 4 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी।
चोटिल धवन की जगह सैमसन को मौका
न्यूजीलैंड दौरे से ठीक भारतीय ओपनर शिखर धवन चोटिल हो गए। उन्हें 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंधे में चोट लगी थी। धवन की जगह टी-20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को 16 सदस्यीय टीम में चुना गया। जबकि 3 वनडे की सीरीज के लिए धवन की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिला है। पहला वनडे 5 फरवरी को खेला जाएगा।
टी-20 टीम : विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
वनडे टीम : विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/22/virat44_1579694729.jpg)
मानव ठक्कर ने खेल के लिए 12 साल की उम्र में घर छोड़ा; टेटे दूसरा सबसे तेज खेल इसलिए अर्चना कामथ को यह पसंद January 22, 2020 at 04:06PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/1_1579745483.jpg)
खेल डेस्क. हाल ही में इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन ने वर्ल्ड रैंकिंग जारी की थी। इसमें भारत के मानव ठक्कर अंडर-21 में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बने। वे अंडर-18 में भी टॉप पर पहुंच चुके हैं। अंडर-21 गर्ल्स कैटेगरी में अर्चना कामथ दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हैं। 19 साल के मानव और 20 साल की अर्चना पुर्तगाल में ओलिंपिक क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में हैं। पुरुष टीम का मुकाबला लग्जमबर्ग और महिला टीम का स्वीडन से होगा।
स्केटिंग और जिम्नास्टिक में भी मेडल जीत चुके हैं मानव
सवाल: अंडर-18 के बाद अब अंडर-21 में नंबर-1, ऐसे में क्या दबाव बढ़ गया है?
जवाब: मैं दोनों रैकिंग में नंबर-1 बनने वाला पहला भारतीय हूं। इसे मैंने उपलब्धि के दौर पर लिया है, दबाव के तौर पर नहीं। मैं हमेशा सकारात्मक सोचता हूं और अपने खेल पर ध्यान देता हूं।
सवाल: आपने टेबल टेनिस की शुरुआत कैसे की? इस खेल को ही क्यों चुना?
जवाब: मैं बचपन में स्केटिंग करता था। मैंने जिला स्तरीय टूर्नामेंट में स्केटिंग में मेडल भी जीते। इसके बाद जिम्नास्टिक में भी जिला और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में मेडल जीते। मेरे पेरेंट्स डॉक्टर हैं। उन्होंने कॉलेज लेवल पर टेबल टेनिस में मेडल जीते थे। ऐसे में मुझे यह खेल उन्हीं से मिला है। मैंने 6 साल की उम्र से यह खेल खेलना शुरू कर दिया था। कभी-कभी उनके साथ खेलता था। कुछ समय बाद मेरा इसी में मन लग गया और बाकी खेल छोड़ दिए।
सवाल: 2017 में अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग शुरू हुई। इससे क्या बदलाव आया?
जवाब: अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग ने मुझे अपने खेल को बेहतर बनाने में बहुत मदद की। इसके कारण मुझे टॉप खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। कई ओलिंपियन खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिला। उन्हें बारीकी से देखने का अवसर मिला कि वे मैचों के लिए कैसे तैयार होते हैं, कैसे खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखते हैं। मीडिया और कैमरे के सामने खुद को कैसे प्रजेंट करते हैं। दुनिया के बेस्ट कोच से कोचिंग लेने का मौका भी मिला।
सवाल: टेबल टेनिस में आपको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
जवाब: मुझे टेबल टेनिस के लिए 12 साल की उम्र में घर छोड़ना पड़ा। मैं अकेला बच्चा हूं और कोई भाई-बहन नहीं है। ऐसे में पेरेंट्स के लिए भी यह काफी मुश्किल रहा। मैं राजकोट (गुजरात) से हूं। खेल में रुचि देखते हुए पेरेंट्स ने अजमेर स्थित पीएसपीबी एकेडमी में एडमिशन करवा दिया। मैं वहीं हॉस्टल में रहता। अकेले यात्रा करनी पड़ती। पढ़ाई और प्रैक्टिस के बीच संतुलन बनाना पड़ता। कोई गाइडेंस देने वाला नहीं था। मम्मी-पापा की याद आने पर खूब रोता। शाकाहारी होने के कारण भी काफी समस्या होती थी। लेकिन प्रोटीन को पूरा करने के लिए मैंने अंडे-चिकन खाना शुरू कर दिया था।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/2_1579745558.jpg)
सवाल: आप यूथ ओलिंपिक गेम्स के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं। ऐसे में क्या दबाव बढ़ गया?
जवाब: यूथ ओलिंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचना मेरे लिए सपने के पूरा होने जैसा है। इसने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ऐसे प्रदर्शन से भविष्य के लिए मोटिवेशन मिलता है।
सवाल: आपने टेबल टेनिस की शुरुआत कैसे की? इस खेल को ही क्यों चुना?
जवाब: खेल से मेरे पेरेंट्स का दूर-दूर तक नाता नहीं रहा है। मेरे पापा आंखों के डॉक्टर हैं। एक बार छुटि्टयों में मैं और मेरा भाई अंकल के घर मैंगलूर गए थे। वहां पर अंकल ने टेबल टेनिस के बारे में बताया। उनके घर पर टेबल टेनिस बोर्ड था। उन्होंने ही हमें खेलना सिखाया। सच कहूं तो शुरुआत में मुझसे ज्यादा मेरे भाई को यह खेल पसंद आया था। वह जब भी फ्री होता, तो मुझे टेटे खेलने बुला लेता। मुझे यह खेल इसलिए भी बहुत पसंद है क्योंकि यह दुनिया का दूसरा सबसे तेज खेल है। इसमें स्किल की बहुत जरूरत होती है।
सवाल: अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग से आपके खेल में क्या बदलाव आया? सीनियर नेशनल में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडलिस्ट मणिका बत्रा को हराया था। उनके लिए क्या रणनीति बनाई थी?
जवाब: लीग में मुझे दुनिया के टॉप रैकिंग के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। मणिका मेरी प्रेरणा स्त्रोत रही हैं। उनसे सीनियर नेशनल और लीग में खेलने का मौका मिला, मैं जीतने में सफल रही। उनके लिए कोई खास रणनीति नहीं बनाई थी। सिर्फ अपने नेचुरल खेल पर ही फोकस किया।
सवाल: टेबल टेनिस में आपको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
जवाब: मुझे सबसे ज्यादा संघर्ष यूथ ओलिंपिक के क्वालिफाइंग के दौरान करना पड़ा। मैं अंत में जाकर क्वालिफाई कर पाई। ऐसे में मैं काफी निराश भी हो गई थी। लेकिन फेडरेशन और कोच ने मुझ पर विश्वास बनाए रखा।
सवाल: आप खुद को फिट रखने के लिए क्या करती हैं?
जवाब: हमें ट्रैवल ज्यादा करना पड़ता है। ऐसे में शेड्यूल में उसके मुताबिक परिवर्तन होता है। लेकिन सामान्य दिनों में 3 घंटे सुबह और 3 घंटे शाम को अभ्यास करती है। इसके बीच के समय में फिटनेस सेशन ज्वाइन करती हूं। वहीं मानसिक रूप से स्ट्राॅन्ग रहने के लिए पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देती हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/23/1_1579745483.jpg)
थाइलैंड ओपन: श्रीकांत और समीर पहले ही दौर में हारे January 21, 2020 at 07:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73513443/photo-73513443.jpg)
बुशफायर चैरिटी मैच: सचिन-पॉन्टिंग में हुई ये बातें January 21, 2020 at 10:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73517254/photo-73517254.jpg)
बड़े शॉट खेलने के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज का यह प्लान January 21, 2020 at 11:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73518289/photo-73518289.jpg)
बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छी शुरुआत जरूरी: रानी January 21, 2020 at 09:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73516108/photo-73516108.jpg)
भारत के दिविज डबल्स के दूसरे राउंड में, सानिया-किचेनॉक की जोड़ी का पहला मुकाबला कल January 21, 2020 at 11:40PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/22/divij-sharan-final-124_1579685434.png)
खेल डेस्क. भारत केदिविज शरण बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के अपने जोड़ीदार अर्टेम सिटेक के साथ स्पेन के पाब्लो बस्ता और पुर्तगाल के जोओ सोउसा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4,7-5 से हराया। मैचएक घंटे 28 मिनट चला।दिविज के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। वे कतर ओपन के डबल्स के पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। वहीं, ऑकलैंड ओपन में भी दिविज-सिटेक की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गई थी।
सानिया मिर्जा गुरुवार को 3 साल बादऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने डबल्स अभियान की शुरुआत करेंगी। पहले मुकाबले में सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनॉककी जोड़ी का सामना चीन कीहैन-लिन ज़ू से होगा। पिछले हफ्ते ही सानिया ने अपनीजोड़ीदार के साथ होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता था। इन दोनों ने जैंग-पैंग शुआई की चाइनीजजोड़ी को 6-4,6-4 से हराया था। सानिया मां बनने के दो साल बाद किसी टूर्नामेंट में उतरी थीं।
मंगलवार को भारत के टॉप सीड प्रजनेश ऑस्ट्रेलयन ओपन से बाहर हुए
इससे पहले भारत के टॉप सीड प्रजनेश गुणेश्वरण मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में बाहर हो गए थे। उन्हें जापान के 144वीं रैंकिंग तासुमा इटो ने 6-4 6-2 7-5 से हराया। प्रजेनश लगातार पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम का मुख्य दौर खेल रहे थे। अगर वे यह मैच जीतते तो उनका अगला मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होता। वे क्वालिफायर्स का फाइनल हारने के बाद भी कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारणटूर्नामेंट के मुख्य दौर में पहुंचेथे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/22/divij-sharan-final-124_1579685434.png)
रवि शास्त्री ने कहा- टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए वनडे सीरीज काफी अहम January 21, 2020 at 10:40PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/22/15_1579683265.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आगामी वनडे सीरीज काफी अहम हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने टीम इंडिया के माहौल और खिलाड़ियों की चोट समेत कई मामलों पर बात की। उन्होंने कहा, इस टीम में ‘मैं’ शब्द नहीं है। यहां ‘हम’ की बात होती है। यहां सभी एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं, क्योंकि जीत टीम की होती है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/22/15_1579683265.jpg)
वनडे टीम में शामिल होने के एक दिन बाद पृथ्वी शॉ ने 35 गेंद पर 48 रन बनाए, भारत-ए ने न्यूजीलैंड-ए को 5 विकेट से हराया January 21, 2020 at 10:00PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/22/shaw_1579680073.jpg)
खेल डेस्क. भारत-ए ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। बुधवार को लिंकलॉन में खेले गए मुकाबले में भारत-ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड-ए की टीम 48.3 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जबाव में भारत-ए ने 29.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए। उसके लिए पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उन्होंने 35 गेंद की पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
पृथ्वी का चयन एक दिन पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के लिए हुआ। उन्हें चोटिल शिखर धवन की जगह मौका मिला है। पृथ्वी ने इससे पहले अभ्यास मैच में 100 गेंद पर 150 रन की पारी खेली थी। वे नवंबर 2018 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके। पिछला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
टी-20 टीम में शामिल होने वाले सैमसन ने 21 गेंद पर 39 रन बनाए
टी-20 टीम में शामिल होने वाले संजू सैमसन ने 21 गेंद पर 39 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 35 रन की पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने 29 गेंद पर 29 रन, शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 30 रन, विजय शंकर ने 25 गेंद पर नाबाद 20 रन और क्रुणाल पंड्या ने 13 गेंद पर नाबाद 15 रन की पारी खेली। गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा सफल रहे। उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। खलील अहमद और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिली। विजय शंकर और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/22/shaw_1579680073.jpg)
जानें, कब और कहां खेला जाएगा इंडोर विश्व कप January 21, 2020 at 09:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73516242/photo-73516242.jpg)
आर्सेनल 64 मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेला, फिर भी अंक तालिका में 6 स्थान ऊपर चेल्सी को 2-2 की बराबरी पर रोका January 21, 2020 at 09:28PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/22/arsenal_1579678379.jpg)
खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग में मंगलवार देर रात आर्सेनल की टीम ने चेल्सी के 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। चेल्सी के होमग्राउंड स्टैमफोर्ड ब्रीज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आर्सेनल की टीम 64 मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेली। उसके डिफेंडर डेविड लुईज को 26वें मिनट में रेफरी ने रेड कार्ड दिखा दिया। वे मैच से बाहर हो गए। लुईस पहले चेल्सी के लिए खेलते थे। मैच में जब तक वे मैदान पर रहे दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। दर्शक उनके बाहर होने पर जश्न मनाते दिखाई दिए।
मैच का पहला गोल चेल्सी के जोर्गिन्हो ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर किया। हाफटाइम तक चेल्सी 1-0 से आगे था। हाफटाइम के बाद आर्सेनल के युवा खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाई। उन्होंने डिफेंड के साथ-साथ लगातार अटैक भी किए। 64वें मिनट में गैब्रियल मार्सिनेली ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। 84वें मिनट में चेल्सी के कप्तान सीजर एजपिलिकुएटा ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। ऐसा लग रहा था कि चेल्सी मैच जीत जाएगा, तभी 87वें मिनट में हेक्टर बेलेरियन ने बाएं पैर से गोल कर मैच को 2-2 से बराबर कर दिया।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/22/city_1579678332.jpg)
अगुएरो ने आर्सेनल को जीत दिलाई
दूसरी ओर, मैनचेस्टर सिटी ने सीजन की 14वीं जीत दर्ज की। उसने शेफील्ड यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया। सिटी के लिए अनुभवी सर्जियो अगुएरो ने इकलौता गोल किया। केविन डी ब्रुईने उनके लिए असिस्ट किया। वे तीन सीजन में 15 से ज्याद असिस्ट करने वाले प्रीमियर लीग इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/22/arsenal_1579678379.jpg)