![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87653552/photo-87653552.jpg)
दुबई अगर फॉर्म में हों तो शायद ही कोई गेंद होगी, जिसपर रहम खाते होंगे। अगर गेंद डबल टप्पा मिल जाए तो क्या ही कहना। कुछ ही ऐसा हुआ 8वें ओवर की पहली गेंद पर। दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दूसरे सेमीफाइनल के ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मोहम्मद हफीज के हाथ सें गेंद छूट गई और दो टप्पा खाकर डेविड वॉर्नर के पास पहुंची। वॉर्नर भी लगभग दौड़ाकर इस गेंद पर करारा हिट लगाते हुए बाउंड्री के बाहर दर्शकदीर्घा में पहुंचा दिया। वॉर्नर जानते थे कि गेंद नोबॉल रहेगी और इसका पूरा फायदा उठाना चाहते थे। यह देखकर कॉमेंटेटर भी हंसने लगे। इस मोमेंट का वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। डेविड वॉर्नर इस मैच में 30 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट शादाब खान के खाते में गया। मैच बात करें तो सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और फॉर्म में वापसी करने वाले फखर जमां के अर्धशतकों से पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (34 गेंदों पर 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 71 और फखर जमां (32 गेंदों पर नाबाद 55, तीन चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों विशेषकर जोश हेजलवुड का अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं था। उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटाये। उसके दोनों स्पिनरों एडम जंपा (22 रन देकर एक) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन ओवर में 20 रन) ने किफायती गेंदबाजी की। मिशेल स्टार्क (38 रन देकर दो) और पैट कमिन्स (30 रन देकर एक) ने भी विकेट लिए।