हार्दिक पंड्या ने राजस्थान के खिलाफ मैच में ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में घुटने टेके। पंड्या ने आईपीएल-13 में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ 21 गेंद पर 60 रन बनाए। उन्होंने फिफ्टी पूरा करने के बाद घुटने टेक कर ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन किया। उन्होंने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया और लिखा कि ब्लैक लाइव्स मैटर।
इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने कुछ महीने पहले इंग्लैंड दौरे पर ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में घुटने टेके थे।
डैरन सैमी ने भी आईपीएल में रंगभेद का लगाया था आरोप
इस साल की शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में नस्लवाद के विरोध में ब्लैक लाइव्स मूवमेंट शुरु हुआ। कई क्रिकेट खिलाड़ियों ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन किया। वहीं डैरन सैमी की ओर से आईपीएल मे 2013 और 2014 में उनके साथ रंगभेद का आरोप लगाए जाने के बाद यह मामला क्रिकेट में तूल पकड़ लिया था। वहीं कैरेबियन लीग के पहले तीन मैचों में भी मैच शुरु होने से पूर्व खिलाड़ियों ने घुटने टेक कर ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन किया था।
जेसन होल्डर ने ब्लैक लाइव्स मैटर पर बात नहीं होने पर निराशा जताई थी
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी जेसन होल्डर ने आईपीएल में ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में कुछ नहीं किए जाने पर कहा था कि आईपीएल में इस मैटर पर बात नहीं किए जाने से वह निराश हैं।
वुमन बिग बैश लीग में खिलाड़ियों ने घुटने टेके
वहीं ऑस्ट्रेलिया में रविवार से शुरु हुई वुमन बिग बैश लीग में सिडनी थंडर ने पूरे मैच के दौरान ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में घुटने टेकने का निर्णय लिया। वहीं पहले दिन हुए मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के खिलाड़ियों ने घुटने टेक कर ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन किया।
नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स (RR) की मुंबई इंडियंस (MI) पर जीत ने चैन्ने सुपर किंग्स (CSK) फैंस का दिल तोड़ दिया। महेंद्र सिंह धोनी की टीम इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होगी। टूर्नमेंट के लीग स्टेज में बेहद बुरे दौर से गुजरी CSK ट्रैक पर लौट आई थी लेकिन तब तक गणित उसके खिलाफ हो चुका था। रविवार को धोनी की टीम ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आसानी से हरा दिया। लेकिन शाम के मैच में राजस्थान जीत गई। CSK फैंस दुखी थे, प्लेयर्स के चेहरे भी उतरे हुए थे। ऐसे में एमएस की पत्नी ने अपने शब्दों से थोड़ा मरहम लगाने की कोशिश की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'ये बस एक खेल है... आप लोग विजेता हैं... आप हमेशा हमारे जेहन में सुपर किंग्स ही रहेंगे।' 'कुछ जीत...कुछ हार... खेल में चलता है'साक्षी ने एक कविता की शक्ल में रविवार रात अपना मेसेज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा है, "यह बस खेल ही तो है... आप कुछ जीतते हैं, आप कुछ हारते हैं!! इतने सालों में हमने आपकी कई शानदार जीतें देखी हैं, कुछ दर्दभरी हार भी मिलीं। एक का हमने जश्न मनाया और दूसरे पर दिल टूट गया!! कुछ के जवाब मिले, कुछ के नहीं... कुछ जीते, कुछ हारे और बाकी चूक गए... यह बस खेल ही तो है!! उपदेश देने वाले कई हैं और प्रतिक्रियाएं भी अलग अलग! भावनाओं को खेल भावना के आड़े मत आने देना... यह बस खेल ही तो है!! कोई हारना नहीं चाहता, लेकिन हर कोई जीत भी तो नहीं सकता! जब हार हुई हो, हैरानी हो तो मैदान से लौटना भारी होता है... जोशीले नारे और आहें दर्द बढ़ाती हैं, तब भीतर की मजबूती काम आती है... यह बस खेल ही तो है!! आप तब भी विजेता थे, आप आज भी विजेता हैं! असली योद्धा लड़ने को जन्मते हैं और वो हमेशा सुपर किंग्स रहेंगे हमारे दिलों में और हमारे जेहन में!!" MS धोनी बोले, यह मैच परफेक्ट था!RCB के खिलाफ मैच खत्म होने तक चेन्नै प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई थी। तब मैच प्रजेंटेशन में धोनी ने कहा था, "मुझे लगता है कि यह हमारे परफेक्ट मैचों में से एक। हर कुछ प्लान के मुताबिक गया। हमने अपने प्लान को भी अच्छे से लागू किया। हम लगातार विकेट लेते रहे और उन्हें ऐसे टोटल पर रोक दिया जो पार स्कोर से कम था।" उन्होंने कहा, "विकेट थोड़ी धीमी थी। हमारे स्पिनरों ने अच्छा काम किया। हम बल्लेबाजी में ज्यादा निरंतर नहीं रहे। आज हमें शुरुआत भी अच्छी मिली। ऋतुराज ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने वह शॉट्स खेले जो वह खेल सकते हैं।"
आईपीएल में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराने के बाद भी प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। क्योंकि एक अन्य मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। जिससे चेन्नई की संभावना खत्म हो गई। चेन्नई ने इस सीजन में खेले 12 मैचों में से 8 मैच हारी है। जबकि 4 मैच जीते हैं। उसके आठ पॉइंट है।
आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ के दौड़ में नहीं पहुंचेगी। 2008 में आईपीएल शुरु होने के बाद से वह लगातार प्ले ऑफ में पहुंच रही है। दो सीजन में सस्पेंड रहने के कारण वह आईपीएल से बाहर थी। उसके बाद वापसी करते हुए 2018 और 2019 में फाइनल में पहुंची।
मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु का प्ले ऑफ में पहुंचना तय
वहीं मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के 11 मैचों के बाद 14- 14 पॉइंट है। इन तीनों का प्ले ऑफ में पहुंचना तय है। वहीं चौथी टीम की दौड़ में सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स,किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच था। चेन्नई अभी पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। जबकि केकेआर के 11 मैच के बाद 12 पॉइंट हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के 11 मैचों के बाद 10 और राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों के बाद 10 पॉइंट है।
साक्षी- आप सुपर किंग हैं
सीएसके के बाहर होने के बाद पहली बार धोनी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर चेन्नई टीम के लिए कविता पोस्ट किया है। चेन्नई की अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी साक्षी के पोस्ट को शेयर किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यह खेल का हिस्सा है कुछ लोग जीतते हैं, कुछ लोग हारते हैं। लेकिन आप तब भी विजेता थे और आज भी विजेता हैं। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है। कुछ जीतें और हार याद रहती हैं। लेकिन खेल में एक विजेता और एक को हारना पड़ता है। आप अपने भावनाओं पर काबू रखे। सच्चे योद्धा संघर्ष करते हैं। आप विजेता थे और विजेता ही रहेंगे। आप सुपर किंग हैं।
नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर अंतिम चार की दौड़ को और रोचक बना दिया है। हालांकि चार बार की चैंपियन टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है। टीम को अपने बाकी बचे चार मैचों में सिर्फ एक जीतना है और वह प्लेऑफ में पक्की हो जाएगी। रॉयल्स की टीम हालांकि 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। वह 14 अंकों के साथ अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। रॉयल्स के दो मैच बाकी हैं और अगर वह बाकी दोनों जीत लेती है तो अंतिम चार में पहुंचने की उसकी उम्मीद कायम रहेगी। रविवार को राजस्थान ने मुंबई को हराकर चेन्नै सुपर किंग्स को अंतिम चार की रेस से बाहर कर दिया। आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नै सुपर सिंग्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। बेन स्टोक्स की सेंचुरी की बदौलत राजस्थान की टीम ने हालांकि अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। लेकिन अब भी उसके प्लेऑफ का स्थान कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। राजस्थान रॉयल्स के बाकी दो मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैं। किंग्स इलेवन पंजाब पांचवें और कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर है। कोलकाता की टीम के तीन मैच बाकी हैं और उसके 12 अंक हैं। प्लेऑफ का स्थान सुनिश्चित करने के लिए उसके लिए बेहतर होगा कि वह तीनों मैच जीते। सोमवार को किंग्स इलेवन और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है। अगर किंग्स इलेवन कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा देती है और इसके बाद दोनों टीमें अपने अगले दोनों मैच हार जाती हैं तो राजस्थान रॉयल्स अपने बाकी दो मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर सकती है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के कुल 14 अंक हो जाएंगे औरर किंग्स इलेवन और कोलकाता के 12-12 अंक होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उसके 11 मैचों में 8 अंक हैं। उसके लिए राह थोड़ी मुश्किल है। उसके बाकी तीनों मैच टेबल में टॉप तीन टीमों से हैं। उसे यह तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतने पड़ेंगे ताकि रनरेट के आधार पर उसके लिए उम्मीद कायम रहे। अगर हैदराबाद या पंजाब के 14 अंक हो जाते हैं तो रॉयल्स के लिए चांस बहुत कम हो जाएंगे। रॉयल्स का नेट रनरेट -0.505 है और प्लेऑफ में शामिल बाकी टीमों से खराब है। हालांकि उसका मुकाबला सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स (0.476) से चौथे स्थान के लिए है। टॉप 3 में शामिल सभी टीमों- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- के 14-14 अंक हैं और प्लेऑफ की जगह पक्की करने के लिए उन्हें सिर्फ एक जीत की दरकार है। हालांकि उसके बिना भी वे अंतिम चार में पहुंच सकती हैं लेकिन कोई टीम ऐसा खतरा नहीं लेना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स के बाकी मुकाबले
नीदरलैंड की लीग इरेडीवीसी में अयाक्स ने वीवीवी वेंलो को 13-0 से हराया। घरेलू लीग में यह अयाक्स की सबसे बड़ी जीत है। 19 साल के लसीना टैरोरे ने 5 गोल और 3 असिस्ट किए। एककेलेंकैंप और हंटेलायर ने दो-दो गोल किए। वेंलो की भी यह सबसे बड़ी हार है।
इंग्लिश प्रीमियर लीग में 0-1 से पिछड़ने के बाद लिवरपूल ने शेफील्ड यूनाइटेड को 2-1 से हराया। लिवरपूल के लिए रोबर्टो फरमिनो ने 41वें और जोटा ने 64वें मिनट में गोल किया। मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी के बीच खेला गया मैच 0-0 बराबर रहा।
जर्मन लीग बुंदेसलिगा में बायर्न म्यूनिख ने एंत्राक्त फ्रैंकफर्ट को 5-0 से हराया। लेवानडोस्की ने 10वें, 26 और 60वें, साने ने 72वें और जमाल ने 90वें मिनट में गोल किए। एक अन्य मैच में डॉर्टमंड ने शाल्के को 3-0 से हराया। अकांजी ने 55वें, हालैंड ने 61वें, हमल्स ने 78वें मिनट में गोल किए।
फ्रेंच लीग में पीएसजी ने डिजोन क्लब को 4-0 से मात दी। पीएसजी के लिए मोइसे कीन ने तीसरे, 23वें और किलियन एमबापे ने 82वें, 88वें मिनट में गोल किए। यह पीएसजी की लगातार छठी जीत है। टीम टॉप पर आ गई है।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पावरप्ले के किंग बन गए हैं। शनिवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट चटकाए जिनमें एक विकेट उन्होंने पावरप्ले यानी पहले 6 ओवरों में लिया था। इस विकेट के साथ ही उन्होंने आईपीएल में विकेटों का शतक भी पूरा कर लिया है। इसके अलावा उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी बन गया है।
जब से उन्होंने आईपीएल खेलना शुरू किया है तब से पावरप्ले में उन्होंने ही सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। संदीप ने 2013 में आईपीएल खेलना शुरू किया था और अब तक वे पावरप्ले में 48 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। जोकि 2013 के बाद सबसे ज्यादा है। उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के ही भुवनेश्वर कुमार भी पावरप्ले में 48 विकेट ले चुके हैं लेकिन वे 2009 से आईपीएल खेल रहे हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान पावरप्ले में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज है। उनके नाम पावरप्ले में 52 विकेट दर्ज हैं। लेकिन अगर संदीप शर्मा की बात करें तो अपने डेब्यू के बाद यानी 2013 के बाद से आईपीएल में पावरप्ले में उनसे ज्यादा विकेट किसी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं।
87 मैचों में पूरा किया विकेटों का शतक
संदीप शर्मा ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के मंदीप सिंह को आउट कर आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा करने वाले वाले वे 15वें और छठे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनके नाम 87 मैचों में 101 विकेट हो गए हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने लिए हैं। उन्होंने 170 विकेट लिए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा हैं जिन्होंने 160 विकेट लिए हैं।आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 136 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद उमेश यादव ने 119, आशीष नेहरा ने 106, विनय कुमार ने 105 और जहीर खान ने 102 विकेट लिए हैं। संदीप के 101 विकेट हो गए हैं।
8 मेडन ओवर का रिकॉर्ड संदीप के नाम
टी-20 में एक गेंदबाज के लिए सबसे मुश्किल काम होता है मेडन ओवर करवाना लेकिन संदीप शर्मा अपने आईपीएल करियर में 8 बार मेडन ओवर फेंक चुके हैं। सबसे ज्यादा मेडन ओवर करवाने गेंदबाजों की लिस्ट में संदीप 5वें नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा 14 मेडन ओवर प्रवीण कुमार ने करवाए हैं जबकि इरफान पठान ने 10 और धवन कुलकर्णी, लसिथ मलिंगा व संदीप शर्मा 8-8 बार ये कारनामा कर चुके हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराया था। उस मैच में कोलकाता के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वे इस सीजन में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। 29 साल के वरुण ने कहा, ‘मुझे बताया गया था कि मुझे छोटे एंड से गेंदबाजी करनी है, तो मुझे गेंद को विकेट टू विकेट करना जरूरी था।
मैं मां मालिनी, पिता विनोद चक्रवर्ती और मंगेतर नेहा को धन्यवाद कहना चाहता हूं।’ वरुण मौजूदा सीजन में 10 मैच में 7.05 की इकोनॉमी से 12 विकेट ले चुके हैं। कर्नाटक के वरुण आर्किटेक्ट भी हैं। आईपीएल में उनकी एंट्री मिस्ट्री बॉलिंग के चलते हुई। वरुण दावा कर चुके हैं कि वह सात तरह से गेंद फेंक सकते हैं। इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है।
2018 में टीएनपीएल में ब्रेक मिला, किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ में खरीदा: वरुण ने 2018 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में डेब्यू किया। उन्होंने अपनी टीम मदुरै पैंथर्स को पहली बार टाइटल दिलाया था। इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों को नेट्स पर गेंदबाजी भी की थी। इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैच में 22 विकेट लिए।
साल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइज मात्र 20 लाख रुपए था। हालांकि वरुण को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। 2020 के लिए पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में वरुण को कोलकाता ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा था। वरुण कोलकाता टीम में शामिल होने से पहले दिनेश कार्तिक से विकेटकीपिंग के टिप्स ले चुके हैं।
13 साल की उम्र में खेलना शुरू किया, 17 साल तक विकेटकीपर थे
वरुण ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। 17 साल तक वे विकेटकीपर बल्लेबाज थे। उन्हें कई बार ट्रायल में रिजेक्ट होना पड़ा। इसलिए उन्होंने क्रिकेट छोड़कर आर्किटेक्ट बनने का फैसला किया। उन्हाेंने चेन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी से 5 साल का आर्किटेक्चर का कोर्स किया। पैशन को जिंदा रखने के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते। वे एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए। लेकिन दूसरे ही मैच में इंजरी हो गई और वरुण को बॉलिंग ऑलराउंडर से स्पिनर बनना पड़ा।
आईपीएल के 13वें सीजन का 46वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शारजाह में खेला जाएगा। टॉप-3 में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की हार के बाद प्ले-ऑफ की चौथी टीम के लिए जंग रोमांचक हो गई है। पंजाब और कोलकाता के बीच होने वाले मैच के विजेता के लिए प्ले-ऑफ की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
कोलकाता ने पंजाब को 2 रन से हराया था
पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो कोलकाता ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया था। दुबई में खेले गए सीजन के 24वें मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब 5 विकेट पर 162 रन ही बना पाई थी।
कोलकाता चौथे और पंजाब पांचवें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो कोलकाता 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। नेट रनरेट के मामले में पंजाब केकेआर से काफी बेहतर है।
राहुल-मयंक टॉप रन स्कोरर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल 567 रन के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए हैं। राहुल ने सीजन में एक शतक भी लगाया है। वहीं, मयंक अग्रवाल 398 रन के साथ अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर हैं।
केकेआर के लिए शुभमन गिल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 321 रन बनाए हैं। गिल के अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन ने 295 रन बनाए हैं। इसके बाद नीतीश राणा का नंबर है, जिन्होंने सीजन में अब तक 265 रन बनाए हैं।
मोहम्मद शमी पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 17 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। शमी के अलावा रवि बिश्नोई ने 10 और अर्शदीप सिंह ने 9 विकेट अपने नाम किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब ने 126 रन का टारगेट डिफेंड किया था।
केकेआर के वरुण चक्रवर्ती के नाम 12 विकेट
केकेआर के लिए स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं। वरुण ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। वरुण के अलावा टी नटराजन ने सीजन में अब तक 11 विकेट लिए हैं।
मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131
पंजाब-कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, पंजाब को अब भी इंतजार
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। 2014 में उसने फाइनल में जगह जरूर बनाई थी, लेकिन उसे कोलकाता के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.38% है। केकेआर ने अब तक कुल 189 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 98 मैच जीते और 91 हारे हैं। वहीं, पंजाब का सक्सेस रेट 45.98% है। पंजाब ने अब तक कुल 187 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 87 मैचों में जीत मिली और 100 में हार का सामना करना पड़ा।
बुराई पर अच्छाई की जीत के पावन पर्व दशहरा पर राजस्थान के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक तोहफा दिया है। राजस्थान भारत का ऐसा पहला प्रदेश बन गया है जहां कि सैफ गेम्स के मेडलिस्ट को भी आउट ऑफ टर्न सर्विस देने जा रही है सरकार।
राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए जिस तरह की आउट ऑफ टर्न पॉलिसी लागू की गई है ऐसी पॉलिसी पूरे भारत में किसी भी राज्य में नहीं है। अब ओलिंपिक, एशियन, कॉमनवेल्थ और सैफ गेम्स के मेडलिस्ट प्रदेश में नौकरी के लिए मोहताज नहीं रहेंगे।
हां, इस पॉलिसी में कुछ कमियां हैं जिससे प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस बारे में खेलमंत्री अशोक चांदना ने कहा, हम जल्द ही इस पॉलिसी में संशोधन की फाइल चलाएंगे जिससे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूनियर में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सीधे नौकरी मिल सके।
सी-ग्रेड वाले खिलाड़ियों को भी जल्द मिलेगी नौकरी
अभी सीएम ने ए ओर बी ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सीधे नौकरी को ओके किया है। जल्द ही सी ग्रेड वालों को भी सीधे नौकरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सी ग्रेड में 400 से ज्यादा खिलाड़ियों को सीधे नौकरी मिलने की उम्मीद है।
ए ग्रेड में इन खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी
राजूलाल चौधरी, रजत चौहान, ओमप्रकाश, ओमप्रकाश निठारवाल, जितेन्द्र, शालिनी पाठक, देवेन्द्र झाझड़िया, सुंदर गुर्जर, संदीप मान, कृष्णा नागर, निशा कंवर (पांचों पैरा)। इसके अलावा 18 खिलाड़ियों को बी ग्रेड में नौकरी देने का फैसला हो गया है।
प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल में खिलाड़ियों के हित मे क्या-क्या किया गया
पहली बार स्टेट गेम्स का आयोजन हुआ
पहली बार आउट ऑफ टर्न सर्विस पॉलिसी लागू हुई
राजस्थान के खिलाड़ियों का टीए-डीए डबल किया गया
राजस्थान के खिलाड़ियों 25-25 बीघा जमीन दी गई
आगे और क्या-क्या होगा खिलाड़ियों के लिए
जूनियर अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट को भी आउट ऑफ टर्न सर्विस का लाभ दिलाया जाएगा।
2016 से पहले के मेडलिस्ट को भी इस स्कीम में शामिल कराने की कोशिश होगी
पहली बार बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भी किया जाएगा।
कुछ और खेलों को भी इस पॉलिसी में शामिल कराने का प्रयास होगा।
पूरे भारत में खिलाड़ियों के लिए राजस्थान जैसी आउट ऑफ टर्न सर्विस पॉलिसी नहीं है। सैफ गेम्स तक के मेडलिस्ट को सीधे नौकरी देने की पॉलिसी एकमात्र राजस्थान में लागू हुई है। इससे प्रदेश में खेलों का वातावरण बनेगा और ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों की तरफ आकर्षित होंगे। इससे प्रदेश में नशाखोरी और क्राइम भी कम होगा। अगले 5-10 साल में खेलों में अग्रणी प्रदेश होगा राजस्थान।- अशोक चांदना, खेलमंत्री, राजस्थान सरकार
दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। कोहली ने रविवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जा रहे के आईपीएल के 13वें सीजन के 44वें मैच में चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 43 गेंदों पर 50 रनों की अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया। कोहली से ऊपर अब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। रोहित ने आईपीएल में अब तक 209 जबकि धोनी ने 216 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने अब तक 336 छक्के उड़ाए हैं। उनके बाद कोहली के टीम साथी अब्राहम डिविलियर्स हैं, जिन्होंने अब तक 231 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कोहली टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 5827 रन बनाए हैं। आईपीएल में 200 से अधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
दुबईकिंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज के लिए शनिवार का दिन काफी इमोशनल रहा। दरअसल, शुक्रवार को उनके पिता का निधन हो गया था, जबकि वह फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात में वह इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। शनिवार को पंजाब का मैच सनराइजर्स हैदराबाद से था और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण पंजाब के लिए कैप्टन लोकेश राहुल के साथ मंदीप सिंह ओपनिंग को उतरे। वह घर लौटने के बजाय टीम के साथ रुके और मैच खेलने का फैसला भी किया। इसी वजह से लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम के खिलाड़ियों बाजू पर काली पट्टी बांधे नजर आए थे। इस मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मैच में हराया भी। इस जीत के बाद उन्होंने दो तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन लिखा- यह जीत आपके लिए है पापा...। मंदीप ने मैच में 17 रन बनाए और वह पहले विकेट के तौर पर 37 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए। मंदीप ने 14 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका लगाया और राहुल के साथ 37 रन जोड़े। उन्हें पारी के 5वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर राशिद खान ने लपका। इससे पहले मंदीप के पिता के देहांत को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ट्वीट किया था लेकिन उनके भाई हरविंदर सिंह ने उन खबरों को खारिज कर दिया था क्योंकि तब वह वेंटिलेटर पर थे। मनदीप सिंह के करियर की बात करें तो वह 2010 से इस लीग में खेल रहे हैं और 1500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनके नाम 5 अर्धशतक भी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल के एक डॉक्टर अतुल माथुर के साथ कपिल देव की फोटो शेयर की। चेतन शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'डॉक्टर माथुर ने ही कपिल की एंजियोप्लास्टी की थी। कपिल अब ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।'
सीने में दर्द के बाद कपिल की हुई एंजियोप्लास्टी
बता दें कि सीने में दर्द के बाद शुक्रवार को कपिल देव को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हार्ट में ब्लॉकेज के कारण कपिल देव की एंजियोप्लास्टी भी हुई। हार्ट अटैक की खबर के बाद सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत कई फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी।
1983 में वर्ल्ड कप जिताया
पूर्व लेजेंड ऑलराउंडर कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने 131 टेस्ट में 5248 और 225 वनडे में 3783 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 434 और वनडे में 253 विकेट भी लिए।
कपिल ने 1994 में आखिरी मैच खेला था
कपिल ने 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ क्वेटा में वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पहला टेस्ट इसी साल 16 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेला था। कपिल ने 1994 में क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में वनडे खेला था।
बॉलीवुड में बन रही कपिल की बायोपिक
कपिल देव के जीवन पर बॉलीवुड में बायोपिक फिल्म ‘83’ बन रही है। इसमें लीड रोल रणवीर सिंह निभा रहे हैं। फिल्म में 1983 वर्ल्ड कप जीतने पर ज्यादा फोकस किया जाएगा, इसलिए टाइटल ‘83’ रखा गया है। कपिल को लेकर तीन बायोग्राफी ‘बाय गॉड्स डिक्री, क्रिकेट माय लाइफ और स्ट्रेट फ्रॉम द हार्ट’ पहले ही लिखी जा चुकी हैं।
शारजाहलगातार चार जीत से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाने की मजबूत दावेदार के रूप में उभरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है जबकि केकेआर के 12 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। पंजाब एक जीत से शीर्ष चार में पहुंच जाएगा जबकि केकेआर अगर जीत दर्ज करता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और इससे उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी मजबूत हो जाएगी। प्लेऑफ की दौड़ अब काफी कड़ी हो गई है और ऐसे में दोनों टीमें सोमवार को जीत के महत्व को अच्छी तरह से समझती हैं। किंग्स इलेवन की टीम शानदार फॉर्म में है। उसने लगातार पांच मैच गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और फिर चोटी की दो टीमों मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स को पराजित किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो उसने अपने छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हालांकि किंग्स इलेवन को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। गेंदबाजी किंग्स इलेवन का कमजोर पक्ष रहा था। मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज विशेषकर डैथे ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। लेकिन शनिवार को जब बल्लेबाज नाकाम रहे तब गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और उन्होंने अंतिम दो ओवरों में पांच विकेट लेकर 126 रन का बचाव किया। पंजाब के पास कप्तान के एल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में दो अच्छी फॉर्म में चलने वाले बल्लेबाज है। क्रिस गेल की उपस्थिति से टीम का उत्साह बढ़ा है। जब से गेल को टीम में शामिल किया गया है तब से उसने एक भी मैच नहीं गंवाया है। निकोलस पूरन भी खतरनाक बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म अब भी टीम के लिए चिंता का विषय है। अग्रवाल घुटने की चोट के कारण सनराइजर्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन उनके केकेआर के खिलाफ खेलने की उम्मीद है। केकेआर की टीम भी दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत टीम के खिलाफ जीत से उत्साहित है और वह विजय अभियान बरकरार रखने के लिए बेताब होगी। रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आठ विकेट की करारी शिकस्त के बाद दो बार के चैंपियन केकेआर ने सुधरा हुआ प्रदर्शन किया तथा दिल्ली को 59 रन से पराजित किया। नीतीश राणा को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया और उन्होंने 81 रन की शानदार पारी खेली। राणा और सुनील नरेन (64) के बीच 115 रन की साझेदारी ने मैच में अंतर पैदा किया। लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इसके बाद दिल्ली के मध्यक्रम को तहस नहस किया। उन्होंने पांच विकेट लिए। केकेआर को अगर अपना विजय अभियान जारी रखना है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। केकेआर की गेंदबाजी लॉकी फर्गुसन के आने के बाद मजबूत हुई है। टीमें इस प्रकार हैं...कोलकाता नाइट राइडर्स: इयान मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, टॉम बैंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक। किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह। नोट- मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
नई दिल्लीटेस्ट विशेषज्ञ और तथा भारतीय टीम का सहयोगी स्टाफ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के अन्य सदस्यों से जुड़ने के लिए अगले रविवार को दुबई रवाना होंगे। मुख्य कोच रवि शास्त्री के सोमवार को टीम से जुड़ने की संभावना है। पुजारा और विहारी के अलावा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर एक साथ दुबई जाएंगे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद वे भी उन्हीं मानक संचालन प्रक्रियाओं से गुजरेंगे जो कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए तय की हैं। इसमें दुबई में छह दिन तक क्वारंटीन पर रहना और नियमित अंतराल में कोविड-19 परीक्षण शामिल है। यह समूह हालांकि आईपीएल के जैव सुरक्षित वातावरण का हिस्सा नहीं होगा और अलग रुका रहेगा। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में सीमित ओवरों के मैच सिडनी और कैनबरा में आयोजित किए जाएंगे क्योंकि न्यू साउथ वेल्स सरकार ने मेहमान टीमों को आगमन पर अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान अभ्यास की अनुमति दे दी है। भारत को आस्ट्रैलिया दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी तक टीमों का चयन नहीं किया है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ऐसा समझा जाता है कि चयनकर्ता बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी मिलने तक टीमों का चयन नहीं करना चाहते हैं। चयनकर्ताओं के बीच औपचारिक बातचीत हुई है और उनके तीनों प्रारूपों की टीमों के चयन के लिए अगले सप्ताह बैठक करने की उम्मीद है।’ पुजारा और विहारी दो टेस्ट विशेषज्ञ ऐसे हैं जो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। ए दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गयी टीम से जुड़ेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण सीरीज जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जाएगी और ऐसे में भारत के बड़े दल के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की संभावना है। आईपीएल 10 नवंबर को समाप्त होगा।
दुबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बैंगलोर ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है इसुरु उदाना के स्थान पर मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है। वहीं चेन्नै ने मोनू सिंह और मिशेल सैंटनर को टीम में जगह दी है जबकि शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड अंतिम 11 में शामिल नहीं हैं। यूं तो गणित के लिहाज से देखें तो चेन्नै सुपर किंग्स के लिए रास्ते अभी पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। टीम अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं। पर टीम प्रबंधन भी जानता है कि उसकी संभावनाएं अब बेहद कम हैं। चेन्नै सुपर किंग्स रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एन. जगदीशन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, मोनू कुमार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), मोईन अली, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल कप्तान और कोच अब अगले सीजन की बात करने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सीजन काफी अच्छा रहा है। टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वह एक और जीत हासिल कर टॉप पर आ जाएगी साथ ही उसका प्लेऑफ क्वॉलिफिकेशन भी पक्का हो जाएगा। चेन्नै के साथ सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। टीम के सीनियर खिलाड़ियों- हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने सीजन में न खेलने का फैसला किया और बाकी खिलाड़ी उस कमी को पूरा नहीं कर सके। वहीं बैंगलोर की पूरी टीम रंग में नजर आ रही है। उसके कप्तान विराट कोहली के साथ ही युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। एबी डि विलियर्स भी दमदार खेल दिखा रहे हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन का 44वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच दुबई में थोड़ी देर में खेला जाएगा। सीजन से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नई में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। केएम आसिफ और मिशेल सैंटनर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। साथ ही बेंगलुरु पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता फैलाने के मकसद से इस मैच में हरे रंग की जर्सी में दिखेगी।
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु तीसरे और चेन्नई आखिरी स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो बेंगलुरु 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। उसने 10 में से 7 मैच जीते और 3 हारे हैं। वहीं, चेन्नई का आईपीएल के प्ले-ऑफ का सफर लगभग खत्म हो चुका है। 6 पॉइंट्स के साथ वह आखिरी स्थान पर है। चेन्नई ने 11 में से 3 मैच जीते और 8 हारे हैं।
बेंगलुरु ने चेन्नई को 37 रन से हराया था
दोनों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी 37 रन की जीत दर्ज की थी। दुबई में बेंगलुरु ने सीजन के 25वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 169 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई 8 विकेट पर 132 रन ही बना पाई थी।
कोहली-पडिक्कल बेंगलुरु के टॉप स्कोरर
बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 365 रन बनाए है। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 321 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। एबी डिविलियर्स 285 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
डु-प्लेसिस-वॉटसन चेन्नई के टॉप स्कोरर
चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 376 रन बनाए हैं। इसके बाद शेन वॉटसन 285 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अंबाती रायडू 252 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
चहल के नाम सीजन में 15 विकेट
बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल ने सीजन में अपनी टीम के लिए अब तक सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में भी चहल छठवें स्थान पर हैं। इसके बाद क्रिस मॉरिस 9 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
चेन्नई के दीपक-करन के नाम 10-10 विकेट
चेन्नई के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट दीपक चाहर और सैम करन के नाम हैं। दोनों ने अब तक 10-10 विकेट लिए हैं। इनके अलावा शार्दूल ठाकुर ने सीजन में 9 और ड्वेन ब्रावो ने 6 विकेट लिए। हालांकि ब्रावो चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
चेन्नई-बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता, बेंगलुरु का खाता अभी नहीं खुला
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे जयादा 59.14% है। सीएसके ने अब तक कुल 176 मैच खेले हैं। 103 मैच जीते हैं और 72 मैच हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, बेंगलुरु का सक्सेस रेट 48.39% है। आरसीबी ने अब तक कुल 191 मैच खेले हैं। 91 मैच जीते हैं और 96 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि टीम मे अब उनका नया नाम मियां मैजिक हो गया है। यह नाम साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने दिया है। सभी खिलाड़ी उन्हें मियां मैजिक के नाम से ही बुलाते हैं। इससे पहले साथी खिलाड़ी प्यार से मियां कहते थे। उन्होंने बताया कि हैदराबाद में एक- दूसरे को सम्मान देने के लिए मियां कहा जाता है। ऐसे में साथी खिलाड़ी उन्हें मियां कहकर बुलाते थे।
सिराज ने केकेआर के खिलाफ 2 ओवर मेडन किए
सिराज ने बुधवार को आईपीएल के खेले एक मैच में केकेआर के खिलाफ 8 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उन्होंने 4 ओवर में 2 ओवर मेडन किए थे। सिराज ने आरसीबी की ऑफिसियल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि बुधवार को मैच से एक दिन पहले उनके पिता को सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया। ऐसे में वह मैच से काफी टेंशन में थे। वहीं मैच खत्म होने के बाद जब उनकी घर पर बात हुई तो, उनके पिता घर आ चुके थे और वह उनके प्रदर्शन से काफी खुश थे।
पिता चलाते हैं ऑटो
सिराज ने कहा - पहले टेनिस बॉल से खेलते थे। प्रफेशनल क्रिकेट के बारे में कुछ भी पता नहीं था। और न ही इन स्विंग और आउट स्विंग के बारे में ही जानते थे। बस केवल एक ही चीज पता था, कि क्रिकेट खेलना है और अपना शत प्रतिशत देना है। पिता ऑटो चलाते थे। बड़ा भाई इंजीनियरिंग कर रहा था। वह केवल क्रिकेट खेलने पर ही ध्यान देते थे। उनकी मां हमेशा कहती थी, कि बाद में ये मत कहना कि नहीं पढ़ाया। उन्हें केवल क्रिकेट ही खेलना था। सुबह- शाम क्रिकेट ही खेलते रहते थे।
इनाम के तौर पर मिला था 500 रुपए
एक दिन उनके मामा ने उन्हें वनडे लीग खेलने को लेकर गए थे। वहां उन्होंने एक इनिंग में 9 विकेट लिए। पहली बार इनाम के तौर पर 500 रुपए मिले। उनके पिता उन्हें ऑटो चालने के बाद भी 70 रुपए पॉकेट मनी देते थे। उसमें से 60 रुपए खर्च बाइक के तेल में हो जाता था। उनके पास केवल10 रुपए ही बचते थे।
बाइक को धक्के मारकर घर ले गएसिराज ने बताया कि एक बार वह रणजी के लगे कैंप के लिए गए थे। जब वह स्टेडियम से निकलकर बाइक स्टार्ट कर रहे थे तो किक टूट गई। उनके साथी खिलाड़ी कार से आते थे। उन्हें बाइक को धक्के देकर लेकर जाना अच्छा नहीं लगा तो वह कुछ देर इंतजार किया, ताकि सभी साथी खिलाड़ी चले जाए। उसके बाद वे बाइक को धक्के मारकर घर लेकर गए और साथी से पैसे मांगकर बाइक को बनवाया।
भरत अरूण ने पहचानी प्रतिभा
सिराज ने बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच भरत अरूण ने उनके करियर को संवारा है। उनके मार्गदर्शन के कारण ही वह इंडिया खेल पाए। उन्होंने कहा कि वह इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से वह खासे प्रभावित है। धोनी ने कहा कि दूसरों की प्रतिक्रिया पर ध्यान न दें। केवल अपना खेल पर ही ध्यान दे।
नई दिल्ली महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। दिल का दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार को कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की गई थी। उन्हें सीने में दर्द के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका ऑपरेशन किया गया। चेतन शर्मा ने अस्पताल के डॉक्टर अतुल माथुर के साथ कपिल की एक तस्वीर पोस्ट की है। डॉक्टर माथुर ने ही कपिल की एंजियोप्लास्टी की थी। शर्मा ने डिस्चार्ज के समय कपिल देव का एक फोटो ट्वीट किया जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'डॉक्टर अतुल माथुर ने कपिल पाजी की एंजियोप्लास्टी की थी। वह अब ठीक हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।' इससे पहले चेतने शर्मा ने कपिल और उनकी बेटी का अस्पताल से एक फोटो ट्वीट किया था। उन्होंने बताया था कि कपिल का ऑपरेशन कामयाब रहा है और वह स्वास्थ्य लाभ हासिल कर रहे हैं। उस तस्वीर में कपिल देव दोनों हाथों से थम्स अप बना रहे थे। कपिल को हार्ट अटैक पड़ने के बाद सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली और अन्य कई जानी-मानी हस्तियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी। भारत को 1983 में पहला क्रिकेट विश्व कप जितवाने वाले कप्तान कपिल टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं।
दुबई (Sunrisers Hyderabad) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्लेऑफ (IPL Playoffs) में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए टूर्नमेंट की चोटी की तीन टीमों को हराना होगा लेकिन टीम के कप्तान () का भरोसा है कि पूर्व चैंपियन ऐसा करने में सफल रहेगा। वॉर्नर ने हालांकि (Kings XI Punjab) के खिलाफ बल्लेबाजों की आत्ममुग्धता की भी बात की। सनराइजर्स (SRH) की टीम शनिवार को 127 रन के अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को भी हासिल करने में नाकाम रही थी। वॉर्नर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि टीम ऐसा करने (प्लेऑफ में पहुंचने) में सफल रहेगी। हमारे सामने अब तीन चुनौतीपूर्ण मैच हैं। एक यहां और दो शारजाह में। अगर हमें टूर्नामेंट जीतना है तो इन तीनों टीमों को हराना होगा और अगले तीन मैचों के लिए हम यही लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’ सनराइजर्स के 11 मैचों में केवल आठ अंक हैं। उसे अगले तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेलने हैं। उसे प्लेऑफ (Playoffs) की संभावना बनाए रखने के लिए न सिर्फ इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि बेहतर रन रेट भी हासिल करना होगा। वॉर्नर ने कहा, ‘जहां तक हमारी बल्लेबाजी का सवाल है तो यह बेहद निराशाजनक रही। हम अपनी भूमिका सही तरह से नहीं निभा पाए। हम बीच में आत्मुगध हो गए। हमने इस मैच को पिछले मैच (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत) की तरह नहीं लिया।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज संभवत: यह सोचने लगे कि हम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे और गेंदबाज हम पर हावी हो गए। क्रिकेट में ऐसा होता है जब आप विरोधी टीम को जरा सा मौका देते हैं और वह जल्द-से-जल्द उसका पूरा फायदा उठाना चाहता है।’ वॉर्नर ने अपने गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने पंजाब को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया था। उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई और उन्हें 130 रन से कम स्कोर पर रोका।’
दुबई किंग्स इलेवन पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर की जीत के बाद उनकी टीम का मनोबल काफी बढ़ा है जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम का भाग्य बदलने में अहम भूमिका निभाई। अर्शदीप ने किंग्स इलेवन पंजाब की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को 12 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे टीम 126 रन का बचाव करने में सफल रही। इस जीत से किंग्स इलेवन की टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। अर्शदीप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम अभी बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं और एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। सुपर ओवर में उस जीत के बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। हमें विश्वास है कि टीम के लिये जो भी जरूरी है हम वह करने में सक्षम हैं। हमने केवल अपनी रणनीति के अनुरूप खेल दिखाया और इसका हमें फायदा मिला।’ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से किंग्स इलेवन अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने में सफल रहा। अर्शदीप ने अपने साथी रवि बिश्नोई के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस लेग स्पिनर ने चार ओवर में केवल 13 रन दिए और एक विकेट लिया। उन्होंने कहा, ‘रवि ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। वह वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अहम बात यह है कि उसके ओवर बेहद किफायती होते हैं। जब उसे मौका मिलता है तो वह हमें विकेट दिलाता है।’ क्रिस जॉर्डन ने भी तीन विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।