![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76905241/photo-76905241.jpg)
Friday, July 10, 2020
कोरोना: टेस्ट क्रिकेट के बाद T20 लीग भी शुरू July 10, 2020 at 07:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76905241/photo-76905241.jpg)
कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीत चुके विकास समेत 3 बॉक्सर ने क्वारैंटाइन नियम तोड़ा, दो खिलाड़ी ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके July 10, 2020 at 07:10PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/boxer-satish-vikas_1594444214.jpg)
कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके विकास कृष्ण यादव समेत समेत नीरज गोयत और सतीश कुमार पर कोरोना नियम तोड़ने का आरोप लगा है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने क्वारैंटाइन नियम तोड़ने को लेकर इन एथलीट्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
सतीश ने एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, जबकि नीरज प्रोफेशनल बॉक्सर हैं। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में सोशल डिस्टेंसिंग नियम तोड़ते हुए साथी खिलाड़ियों से घुल मिलकर बात की।
सतीश और विकास ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके
साई ने कहा, ‘‘मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषी अधिकारी और खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ विकास 69 किग्रा और सतीश 91 किग्रा कैटेगरी में पहले ही टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं। कोरोना के बीच ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर बॉक्सिंग कैंप 1-2 हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है। इसमें ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके 7 दूसरे बॉक्सरों को भी क्वारैंटाइन में रखा गया है।
7 दिन रहना होता है क्वारैंटाइन
साई ने कहा, ‘‘कोरोना जांच के बाद ही खिलाड़ियों को कैंपस के होस्टल में एंट्री की अनुमति होती है। इसके बाद हमारी नई गाइडलाइंस के तहत खिलाड़ियों को होस्टल में ही 7 दिन क्वारैंटाइन में रहना होता है। छठे दिन कोरोना टेस्ट होता है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों को साथियों के साथ मिलने की अनुमति होती है।’’
तीनों खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव
गोयत ने कहा, ‘‘मैं और विकास होस्टल के मैस में नहीं गए थे। हमारा कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद हमने एनआईएस एक्जक्यूटिव डायरेक्टर राज सिंह बिश्नोई की परमिशन के बाद ही कैंपस में गए थे। सिर्फ सतीश एक बार मैस में गया था, क्योंकि उसे इसके बारे में पता नहीं था। इसके बाद कुछ वेटलिफ्टर और एथलीट्स साथियों ने इसकी शिकायत की। सतीश की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/boxer-satish-vikas_1594444214.jpg)
ईडन गार्डन्स स्टेडियम के 5 ब्लॉक को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जाएगा, इमरजेंसी मीटिंग के बाद जगह का जायजा लिया July 10, 2020 at 07:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/eden-gardens-cricket-stadium_1594443480.jpg)
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने कोलकाता पुलिस के लिए ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम खोल दिया गया है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्टेडियम के 5 ब्लॉक में पुलिसकर्मियों के लिए क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स में अस्थायी क्वारैंटाइन सेंटर बनाने के लिए सीएबी से अनुमति मांगी थी। इसके लिए सीएबी अध्यक्ष अविषेक डालमिया को लेटर भी लिखा था।
पुलिस हेडक्वार्टर में हुई इमरजेंसी मीटिंग
कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर में सीएबी के सीनियर अधिकारियों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग रखी गई थी। इसके बाद सभी सीनियर अधिकारियों ने ईडन गार्डन्स में जगह का जायजा भी लिया। इस दौरान सीएबी अध्यक्ष अविषेक और सचिव स्नेहाशीष भी मौजूद रहे।
‘प्रशासन की मदद और उनका सपोर्ट हमारा कर्तव्य’
डालमिया ने कहा, ‘‘यह हमारा कर्तव्य है कि इस संकट के समय में प्रशासन का सपोर्ट और उनकी मदद करें। कोविड वॉरियर्स पुलिस कर्मियों के लिए यहां क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। स्टेडियम के E, F, G और H ब्लॉक में सेंटर बनेंगे। मरीज बढ़ने पर J ब्लॉक भी इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, ग्राउंड्समैन और दूसरे स्टॉफ को स्टेडियम के अंदर ब्लॉक B, C, K और L में शिफ्ट किया जाएगा।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/eden-gardens-cricket-stadium_1594443480.jpg)
स्टोक्स ने दिल्ली के डाक्टर को किया सलाम, क्यों? July 10, 2020 at 06:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76904151/photo-76904151.jpg)
विंबलडन कैंसिल होने के बावजूद 620 खिलाड़ियों को 94 करोड़ मिलेंगे, टूर्नामेंट इस साल 29 जून से होना था July 10, 2020 at 04:50PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/wimbledon_1594435737.jpg)
विंबलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम अप्रैल में कैंसिल किया जा चुका है। लेकिन ऑल इंग्लैंड क्लब 620 खिलाड़ियों को करीब 94 करोड़ रुपए की प्राइज मनी देगा। क्लब के अधिकारियों ने कहा कि हमने इंश्योरेंस देने वाली कंपनी से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया है। टूर्नामेंट इस साल 29 जून से होना था।
दूसरे विश्व युद्ध के 75 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा। अब ग्रास कोर्ट का यह टूर्नामेंट अगले साल 28 जून से 11 जुलाई तक होगा।
डबल्स के 120 खिलाड़ियों में से प्रत्येक को 5.8 लाख रुपए मिलेंगे
मुख्य ड्रॉ के 256 खिलाड़ियों में से प्रत्येक को 23 लाख दिए जाएंगे जबकि क्वालिफाइंग खेलने वाले 224 में से प्रत्येक खिलाड़ी को 11.7 लाख मिलेंगे। डबल्स के 120 खिलाड़ियों में से प्रत्येक को 5.8 लाख, व्हीलचेयर इवेंट के 16 में से हर खिलाड़ी को 5.6 लाख, क्वाड व्हीलचेयर इवेंट के चार में से प्रत्येक खिलाड़ी को 4.6 लाख मिलेंगे।
ऑर्गनाइजर्स को 1450 करोड़ रुपए का नुकसान
टूर्नामेंट के रद्द होने से ऑर्गनाइजर्स को लगभग 2400 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। लेकिन, समझदारी यह रही कि ऑल इंग्लैंड क्लब ने 2003 में सार्स महामारी के बाद अपनी बीमा पॉलिसी को अपडेट कर लिया था। इस लिहाज से ऑर्गनाइजर्स को बीमा के तौर पर करीब 950 करोड़ रुपए मिले हैं। ऐसे में अब यह नुकसान करीब 1450 करोड़ रुपए का ही रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/wimbledon_1594435737.jpg)
अमेरिका के धावक नोआह लायल्स पहले उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, पर गलत लेन के कारण मान्य नहीं हुआ July 10, 2020 at 04:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/noah-lyles_1594434805.jpg)
200 मीटर के वर्ल्ड चैम्पियन अमेरिका के नोआह लायल्स ने पहले तो 200 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। यह रिकॉर्ड उसैन बोल्ट के नाम है। लेकिन बाद में पता चला कि वे लेन में 15 मीटर आगे खड़े थे। यानी उन्होंने सिर्फ 185 मीटर दौड़ लगाई। उन्होंने 18.91 सेकंड में यह दूरी पूरी की।
बोल्ट का 2009 में बनाया गया 19.19 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी कायम है। 22 साल के लायल्स फ्लोरिडा में इंस्पिरेशन गेम्स में हिस्सा ले रहे थे। इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी अपने-अपने देश में जहां होते हैं, वहीं ट्रैक पर दौड़ते हैं।
वीडियो दोबारा देखने पर गलती पता चली
लायल्स ने फ्लोरिडा में इवेंट में हिस्सा लिया। जब उन्होंने फिनिश लाइन पार की, उस समय 18.91 सेकंड का समय था। सबको लगा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया। वीडियो दोबारा देखने के बाद आयोजकों को एहसास हुआ कि लायल्स गलत लेन में खड़े थे, इससे दूरी कम हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/noah-lyles_1594434805.jpg)
देखें, वर्ल्ड कप बाद टीम इंडिया का रिपोर्टकार्ड July 10, 2020 at 04:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076903586/photo-76903586.jpg)
पलभर में दिल ऐसे कचोटता है मानो टीम इंडिया आज फिर न्यूजीलैंड से हार गई हो। लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा उसे सबसे बड़ी हार बता चुके हैं तो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर एक वर्ष पूरे होने पर अपने दर्द का इजहार किया।
We try our best but still fall short sometimes 😔 One of the saddest days! #oneyearagotoday https://t.co/1U3N3VYyYj
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) 1594362694000
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रनों की हार के बाद भारत का वनडे वर्ल्ड कप-2019 जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था और उसके दिग्गज खिलाड़ियों की खूब आलोचनाएं हुईं। पूर्व कप्तान एमएस धोनी उसके बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं।
खैर, अब जब उस हार को एक वर्ष हो गए हैं तो पिछले 12 महीनों में किए गए टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा तो बनती ही है। बता दें बीते 100 से अधिक दिनों से टीम इंडिया कोरोना वायरस की वजह से कोई मैच नहीं खेल सकी है और खिलाड़ी पूरी तरह से आउटडोर अभ्यास की छूट मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
देखा जाए तो भारतीय टीम ने उस मैच के बाद से अब तक यानी 12 महीनों में कुल 12 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उसने 50% यानी 6 मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि 5 मैच हारी। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका। इन 12 में से अंतिम 3 मुकाबलों में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से ही हारी। ये तीनों मैच न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गए थे।
दूसरी ओर, अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया का प्रदर्शन दमदार रहा है। उसने कुल 9 मैच खेले, जबकि 7 में जीत हासिल की और दो में हार मिली। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 (वेस्टइंडीज की मेजबानी में), साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 और बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच जीते। ये सभी जीत लगातार रही। आखिरी के दो टेस्ट में उसे न्यूजीलैंड से पराजय झेलनी पड़ी। ये दोनों मैच कीवी टीम की मेजबानी में हुए थे।
फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 की बात करें तो भारत ने कुल 19 मुकाबले खेले। इस दौरान उसने 15 में जीत हासिल की, जबकि 3 में उसे हार मिली। इसमें दो टाई मैच (न्यूजीलैंड में उसी के खिलाफ) भी शामिल हैं, जो सुपर ओवर तक गए थे और भारत ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी। अन्य एक मैच का परिणाम नहीं निकला।
चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी प्री क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में रियाल की मेजबानी करेगा July 10, 2020 at 04:22PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/manchester-city-vs-real-madrid_1594434089.jpg)
मैनचेस्टर सिटी चैम्पियंस लीग में रियाल मैड्रिड के खिलाफ अपना प्री क्वार्टर फाइनल का दूसरा लेग घरेलू एतिहाद स्टेडियम में खेलेगा। यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने पुष्टि की है कि चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के प्री क्वार्टर फाइनल के जो दूसरे लेग बाकी हैं, वे टीमों के घरेलू मैदान पर होंगे। सिटी 7 या 8 अगस्त को रियाल मैड्रिड से भिड़ेगी जबकि चेल्सी अवे मुकाबले में जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख का सामना करेगी।
वहीं, यूरोपा लीग में 5 और 6 अगस्त को वोल्व्स का सामना ओलिंपियाकोस से जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड की भिड़ंत लिंजर एथलेटिक क्लब से होगी। दोनों लीग के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल लिस्बन में 12 से 23 अगस्त तक होंगे।
यूनाइटेड प्रीमियर लीग में लगातार 4 मैच 3+ गोल से जीतने वाली पहली टीम
इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एस्टन विला को 3-0 से हराया। फर्नांडेज, ग्रीनवुड और पॉल पोग्बा ने गोल किया। यूनाइटेड लीग में लगातार 4 मैच 3+ गोल के अंतर से जीतने वाली पहली टीम बनी। इससे पहले टीम ने बोर्नमाउथ, ब्राइटन, शेफील्ड को हराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/manchester-city-vs-real-madrid_1594434089.jpg)
न्यू साउथ वेल्स ने 47वीं बार घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड जीता, सोशल डिस्टेंसिंग के बीच ट्रॉफी दी गई July 10, 2020 at 04:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/sheffield-shield_1594433208.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के मौजूदा चैम्पियन न्यू साउथ वेल्स को शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग के बीच ट्रॉफी दी गई। कोविड-19 के कारण मार्च में टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था। 10 राउंड के टूर्नामेंट में 9 राउंड के बाद न्यू साउथ वेल्स की टीम टॉप पर थी।
पॉइंट टेबल के आधार पर ही टीम को चैम्पियन घोषित कर दिया गया था। यह टूर्नामेंट का 118वां सीजन था। वेल्स की टीम 47वीं बार चैम्पियन बनीं।
शेफील्ड शील्ड 1946 के बाद पहली बार टाला गया था
1892 से खेला जा रहा यह टूर्नामेंट 1946 के बाद मार्च में पहली बार टाला गया था। इसके पहले 1915 से 1919 के बीच पहले वर्ल्ड वार के कारण और 1940 से 1946 के बीच दूसरे वर्ल्ड वार के कारण इसे रद्द करना पड़ा था। 1963-64 में शेफील्ड शील्ड के क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के मैच में सिर्फ एक दर्शक आया था। क्रिसमस होने की वजह से पूरा स्टेडियम खाली था।
टूर्नामेंट में अब देसी कूकाबुरा बॉल से खेलेंगे खिलाड़ी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अब से शेफील्ड शील्ड में ड्यूक बॉल का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है। इसकी जगह इस सीजन 2020-21 में सिर्फ देशी कूकाबुरा बॉल से ही सभी टूर्नामेंट खेले जाएंगे। ड्यूक बॉल इंग्लैंड में, जबकि कूकाबुरा ऑस्ट्रेलिया में ही बनती है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की कंडीशन में खेलने की तैयारी को लेकर घरेलू क्रिकेट में 2016 से ड्यूक बॉल इस्तेमाल कर रहा था। सीए के क्रिकेट ऑपरेशंस के हेड पीटर रोच ने कहा कि ड्यूक को छोड़ने का फैसला सही समय पर लिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/11/sheffield-shield_1594433208.jpg)
ओनली दिल, नो बिल: 35 बच्चों के लिए 'भगवान' बने सुनील गावसकर July 10, 2020 at 02:46AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76894732/photo-76894732.jpg)
पीसीबी ने दानिश कनेरिया को बताया- ऐसे संभव है वापसी July 10, 2020 at 02:24AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76894256/photo-76894256.jpg)
लाइव शो में बोलते हुए रो दिए होल्डिंग, कहा- पिता के अश्वेत होने पर मां के परिवार ने बात करना बंद कर दिया था July 10, 2020 at 02:04AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/holding-final_1594382474.png)
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग नस्लभेद पर भाषण देने के एक दिन बाद लाइव शो के दौरान अपने माता-पिता के साथ हुए नस्लीय भेदभाव पर बात करते हुए भावुक हो गए। घटना स्काय न्यूज के चैट शो में हुई।
होल्डिंग ने स्काई न्यूज से कहा कि यह भावनात्मक पक्ष तब सामने आया, जब मैंने अपने माता-पिता के बारे में सोचना शुरू किया।मैं यह जानता हूं कि मेरे माता-पिता ने कितना झेला है और वे किस दौर से गुजरे हैं। मेरी मां की फैमिली ने उनसे इसलिए बात करना बंद कर दिया था, क्योंकि उनके पति का रंग डार्क था। मैं जानता हूं उन्होंने किस तरह की मुश्किलों का सामना किया और मुझे यह सब अचानक याद आया।
रंगभेद के खिलाफ लड़ाई आसान नहीं: होल्डिंग
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि रंगभेद के खिलाफ लड़ाई आसान नहीं है। भले ही हम धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हों। लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह सही दिशा में आगे बढ़ता रहेगा।
एजुकेशन सिस्टम ने अश्वेतों के खिलाफ नकारात्मकता बढ़ाई
इससे पहले होल्डिंग ने कहा था कि जब मैं एजुकेशन की बात करता हूं तो मेरा मतलब इतिहास से है। लोगों को यह बात समझनी होगी कि ये चीजें 100 साल पुरानी हैं। उन्होंने कहा कि एजुकेशन सिस्टम ने लोगों के दिमाग में अश्वेतों के खिलाफ नकारात्मक बातें भर दी हैं और मानवता के विकास में उनके योगदान को कभी वह स्थान नहीं मिला।
'ब्लैक लाइव्स मैटर'मूवमेंट का खिलाड़ी समर्थन कर रहे
अमेरिका में अफ्रीकी मूल के नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड के एक श्वेत पुलिस अफसर के हाथों मौत के बाद से ही रंगभेद का विरोध तेज हो गया है। इसके बाद से ही दुनियाभर में ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट चला और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी पहले टेस्ट से पहले घुटने के बल बैठकर इसका समर्थन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/holding-final_1594382474.png)
आज ही के दिन मैदान में आखिरी बार दिखे थे धोनी July 10, 2020 at 01:07AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76892610/photo-76892610.jpg)
जब गावसकर से पहली बार मिले सचिन, ऐसा था रिऐक्शन July 10, 2020 at 01:06AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076892863/photo-76892863.jpg)
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">I got to meet my idol Gavaskar Sir for the first time in 1987.<br /><br />As a 13 year old, I couldn’t believe my luck that I was meeting the person I looked up to & wanted to emulate. What a day that was.😍<br /><br />Wishing you a very happy 71st birthday Sir. Have a healthy & safe year ahead. <a href="https://t.co/u06c37ouDh">pic.twitter.com/u06c37ouDh</a></p>— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) <a href="https://twitter.com/sachin_rt/status/1281491821164523521?ref_src=twsrc%5Etfw">July 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Why did I want to be batsman & play for India? <br />Answer : Sunil Gavaskar. <br /><br />Happy Birthday sir! 🙏🙏🙏</p>— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) <a href="https://twitter.com/sanjaymanjrekar/status/1281422855679311872?ref_src=twsrc%5Etfw">July 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Wishing a very happy birthday to Sunil Gavaskar Sir. Wish him loads of happiness!</p>— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) <a href="https://twitter.com/ajinkyarahane88/status/1281460535964299265?ref_src=twsrc%5Etfw">July 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy Birthday to one the best opening batsmen the world has ever seen! Sunny bhai wishing you the best of health & happiness!! Have a wonderful day! <a href="https://twitter.com/hashtag/SunilGavaskar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SunilGavaskar</a> <a href="https://t.co/d5FbWEZBXE">pic.twitter.com/d5FbWEZBXE</a></p>— Madan Lal (@MadanLal1983) <a href="https://twitter.com/MadanLal1983/status/1281491807503704064?ref_src=twsrc%5Etfw">July 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy Birth Day Sunny Sir<br />This is one of the very rare video of One of the most Iconic moment of Test match cricket and has been released in YouTube for the first time.<br />First time in Test match cricket history Some one crossed the 10000th run.<a href="https://twitter.com/rohangava9?ref_src=twsrc%5Etfw">@rohangava9</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/BCCI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BCCI</a> <a href="https://t.co/jZigEBVc6X">pic.twitter.com/jZigEBVc6X</a></p>— JKP (@MrJatindra) <a href="https://twitter.com/MrJatindra/status/1281337783626465280?ref_src=twsrc%5Etfw">July 9, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">From being the first Batsman to score 10,000 Test runs to India's batting mainstay in the 70's & 80's, his contribution to Indian cricket is unparalleled. Wishing the legend, Shri Sunil Gavaskar ji a very happy birthday. Praying for his good health & longevity. 🙏 <a href="https://t.co/KWvO4eJAVB">pic.twitter.com/KWvO4eJAVB</a></p>— Jay Shah (@JayShah) <a href="https://twitter.com/JayShah/status/1281414633794887682?ref_src=twsrc%5Etfw">July 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Gavaskar holds the record of scoring four centuries in the fourth innings – the most by an Indian in Tests 😮 <a href="https://t.co/XWGEmYQFiN">pic.twitter.com/XWGEmYQFiN</a></p>— ICC (@ICC) <a href="https://twitter.com/ICC/status/1281498299657146368?ref_src=twsrc%5Etfw">July 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
59524428
‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के सपॉर्ट में क्रिकेट साउथ अफ्रीका July 10, 2020 at 12:55AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76892515/photo-76892515.jpg)
खेल मंत्रालय के आदेश के बाद मुश्ताक अहमद ने पद छोड़ा, मणिपुर के निगोमबाम होंगे कार्यवाहक अध्यक्ष July 10, 2020 at 12:53AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/ahmed-hockey_1594377551.png)
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने खेल मंत्रालय के आदेश के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को हॉकी इंडिया की एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने मंजूर कर लिया है। बोर्ड ने नए अध्यक्ष के चुनाव होने तक मणिपुर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ज्ञानेन्द्रो निगोमबाम को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
मुश्ताक ने एग्जीक्यूटिव बोर्ड को अपना इस्तीफा मंत्रालय के आदेश के एक दिन बाद 7 जुलाई को ही सौंप दिया था। शुक्रवार को एग्जीक्यूटिव बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंगमें उनके इस्तीफे को मंजूर किया गया।
मुश्ताक ने निजी वजहों का हवाला देकर पद छोड़ा
हॉकी इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, 'हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड की आज इमरजेंसी मीटिंग हुई और मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निमोमबाम को हॉकी इंडिया का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया।' मुश्ताक ने 7 जुलाई को हॉकी इंडिया को इस्तीफा भेजा था।
इसमें उन्होंने निजी और पारवारिक वजहों से पद छोड़ने की बात कही थी। आज बुलाई गई बैठक में मुश्ताक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।' खेल मंत्रालय ने पाया था कि 2018 में हुए चुनावों में अहमद ने स्पोर्ट्सकोड की गाइडलाइन का उल्लंघन किया था। इन चुनावों के बाद ही उन्होंने अध्यक्ष पद संभाला था।
खेल मंत्रालय ने 6 जुलाई को इस्तीफा देने के लिए भेजा था पत्र
दिल्ली हाईकोर्ट को ओर से 57 खेल फेडरेशन को मान्यता नहीं दिए जाने के बाद खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संघों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया हुआ है। खेल मंत्रालय ने 6 जुलाई को पत्र भेजकर मुश्ताक अहमद को पद से इस्तीफा देने को कहा था।
मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा था कि 2018 में उनका चुनाव नेशनल स्पोर्ट्स कोड की गाइडलाइन का उल्लंघन है। वहीं, खेल मंत्रालय ने हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह को 6 जुलाई को भेजे पत्र में अध्यक्ष पद के चुनाव 30 सितंबर तक नए सिरे से कराने के लिए कहा था।
नियमों पर खरा नहीं उतरता अध्यक्ष का चुनाव
खेल मंत्रालय की ओर से हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल को भेजे गए पत्र में कहा गया था कि मुश्ताक अहमद 2010 से 2104 तक हॉकी इंडिया कोषाध्यक्ष और 2014 से 2018 तक महासचिव रहे हैं। उसके बाद वह 2018 से 2022 तक के लिए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष बन गए। यह बतौर पदाधिकारी उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है, जोकि नेशनल स्पोर्ट्सकोड की उम्र और कार्यकालसंबंधी गाइलाइनका उल्लंघन है।
संशोधन के बाद केवल अध्यक्ष लगातार तीन कार्यकाल तक पद पर रह सकता
नेशनल स्पोर्ट्स कोड(2011) के तहत स्पोर्ट्स फेडरेशन के पदाधिकारी लगातार दो बार 4-4 साल के लिए पद संभाल सकते हैं। हालांकि, संशोधन के बाद केवल अध्यक्ष लगातार तीन कार्यकाल पूरे कर सकता है। अहमद के 2018 में अध्यक्ष बनने के बाद से इस मसले पर फेडरेशन और खेल मंत्रालय के बीच विवाद है।
एक आरटीआई के जवाब में खेल मंत्रालय नेअहमद के अक्टूबर 2018 में हॉकी इंडिया अध्यक्ष पद पर चुने जाने को स्पोर्ट्स कोड का उल्लंघन बताया था। मंत्रालय ने उन्हें 13 फरवरी 2019 को लिखे पत्र में पद छोड़ने और हॉकी इंडिया को नए सिरे से चुनाव कराने के लिए कहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/ahmed-hockey_1594377551.png)
इंग्लैंड में अपनी ही टीम के क्रिकेट मैच नहीं दिखाएगा पीटीवी, कहा- इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर को देने के लिए हमारे पास पैसा नहीं July 10, 2020 at 12:45AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/13_1594376750.jpg)
करीब चार महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू हो चुका है। वेस्ट इंडीज टीम इंग्लैंड दौर पर है। पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इसके बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज होगी। दुनिया के कई देशों में लोग इस सीरीज का लाइव टेलिकास्ट देखेंगे। लेकिन, पाकिस्तान के लोग शायद अपने ही देश की टीम के मैच न देख पाएं।दरअसल, पाकिस्तान के डोमेस्टिक ब्रॉडकास्टर पीटीवी ने साफ कर दिया है कि उसे मैच दिखाने के लिए जो पैसा इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर को देना है, उतना अमाउंट उसके पास नहीं है।
लाखों फैन्स को मायूसी होगी
पीटीवी सरकारी नेटवर्क है। यही नेटवर्क पाकिस्तान के क्रिकेट मैचों का लाइव टेलिकास्ट करता है। लेकिन, इसे इस टेलिकास्ट के लिए लिंक इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर से लेना होता है। इसके बदले में पीटीवी इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर को तय रकम देता है। इन दिनों पाकिस्तान की इकोनॉमी बेहद खराब हालत में है। यही हाल पीटीवी का भी है। ‘द डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीवी ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे के मैच नहीं दिखा पाएगा। वजह ये बताई गई है कि पीटीवी के पास इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर को देने के लिए पैसा नहीं है।
पहले का भी बकाया, पीसीबी ने हाथ खींचे
रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीवी को सिर्फ इस सीरीज के लिए ही पेमेंट नहीं करना बल्कि उसे पहले का भी कर्ज उतारना है। जब तक ये ड्यूज क्लियर नहीं हो जाते, तब तक इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर पाकिस्तान को मैचों के सिग्नल नहीं देगा। पीटीवी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से भी मदद मांगी। लेकिन, पीसीबी ने साफ कह दिया कि अपनी परेशानी वे खुद सुलझाएं।
पीसीबी को स्पॉन्सर तक नहीं मिला
पाकिस्तान क्रिकेट कितनी खस्ता हालात में है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम को कोई स्पॉन्सर तक नहीं मिल पाया। पीसीबी ने यूएई और दूसरे देशों के स्पॉन्सर्स से तक संपर्क किया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। आखिरकार पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन का लोगो लिया गया और इसे चैरिटी का नाम दिया गया।
पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. इंग्लैंड दौरे पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो लगाकर खेलेगी पाकिस्तान टीम, 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/13_1594376750.jpg)
LIVE: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, दिन 3 @ साउथैम्पटन July 09, 2020 at 11:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76891633/photo-76891633.jpg)
गावसकर का वह रेकॉर्ड, जिसे कोई तोड़ न सका July 10, 2020 at 12:34AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076892291/photo-76892291.jpg)
गावसकर ने अपने करियर में चार दोहरे शतक लगाए लेकिन इनकी विशेषता यह है कि ये सभी शतक उन्होंने अलग अलग पारियों में लगाए। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक (220 रन) अपनी पदार्पण सीरीज में ही 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में मैच की तीसरी पारी में बनाया था। इसके बाद इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मुंबई में मैच की पहली पारी में 205 रन बनाए और इसके एक साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में मैच की चौथी पारी में 221 रन की मैराथन पारी खेली थी। उन्होंने अपना आखिरी दोहरा शतक (नाबाद 236) 1985 में चेन्नै में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में बनाया था।
ब्रैडमैन उन छह बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने तीन पारियों में दोहरे शतक लगाए हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने सभी 12 दोहरे शतक पहली तीन पारियों में लगाए लेकिन मैच की चौथी पारी में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 173 रन रहा। गावसकर के रेकॉर्ड की बराबरी करने के सबसे करीब श्रीलंका के कुमार संगकारा पहुंचे थे जिन्होंने अपने करियर के सभी 11 दोहरे शतक पहली तीन पारियों में लगाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में होबार्ट में वह चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने के करीब पहुंच गए थे लेकिन जब वह 192 रन पर खेल रहे थे तब अंपायर के विवादास्पद निर्णय के कारण उन्हें पविलियन लौटना पड़ा था।
तीन पारियों में दोहरे शतक जड़ने वाले अन्य बल्लेबाजों में यूनिस खान, एलिस्टर कुक, ब्रैंडन मैकलम और गोर्डन ग्रीनिज शामिल हैं। इनमें ग्रीनिज ने चौथी पारी में दोहरा शतक लगाया है लेकिन मैच की दूसरी पारी में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 154 रन है। टेस्ट क्रिकेट में अभी चौथी पारी में कुल 247 शतक बने हैं, लेकिन इनमें केवल पांच दोहरे शतक शामिल हैं। गावसकर और ग्रीनिज के अलावा जार्ज हैडली, बिल एड्रिच और नाथन एस्टल ने मैच की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाया है।
इनमें से हैडली दूसरी और तीसरी पारी में शतक तक नहीं लगा पाए थे जबकि एड्रिच और एस्टल ने अपने करियर में केवल एक दोहरा शतक बनाया। जिन बल्लेबाजों ने अपने करियर में चार या इससे अधिक दोहरे शतक लगाए हैं उनमें से अधिकतर ने मैच की पहली और दूसरी पारी में ही यह कारनामा किया। इनमें वॉली हैमंड, सचिन तेंडुलकर, ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग, माहेला जयवर्धने और मार्वन अटापट्टू भी शामिल हैं। मोहम्मद यूसुफ ने अपने चारों दोहरे शतक मैच की दूसरी पारी में लगाए हैं।
75313971
आज का दिन- भारतीय टीम का टूटा था सपना, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली थी हार July 10, 2020 at 12:27AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76892039/photo-76892039.jpg)
तीसरे दिन का खेल शुरू, वेस्टइंडीज के पहली पारी में 1 विकेट पर 58 रन; ब्रैथवेट और होप क्रीज पर July 10, 2020 at 12:10AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/anderson-final_1594372807.png)
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेलरोकना पड़ा था। इसकी भरपाई के लिए आज आधे घंटे का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है। गुरुवार को जबमैच रोका गया, तब वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए ते। क्रैग ब्रैथवेट(20) और शाई होप(3) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
दूसरे दिन वेस्टइंडीज का इकलौता विकेट जॉन कैम्पबेल के रूप में गिरा। वे 28 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। मेहमान टीम अभी भी इंग्लैंड से 147 रन पीछे है और उसके 9 विकेट बाकी हैं।
होल्डर सीरीज में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
इससे पहले, दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम कल के 35 रन पर 1 विकेट के स्कोर से आगे खेलते हुए 204 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 और जोस बटलर ने 35 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, जबकि शेनन गेब्रियल ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
वेस्टइंडीज के होल्डर साल 2000 के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे कप्तान बने। उन्होंने 42 रन देकर 6 विकेट लिए। इससे पहले रंगना हेराथ (श्रीलंका), शॉन पोलाक (दक्षिण अफ्रीका) और शाकिब उल हसन( बांग्लादेश) ऐसा कर चुके हैं।
हेराथ ने बतौर कप्तान 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 रन देकर 8 विकेट लिए थे। पोलाक ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 30 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं, हसन ने 2 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 33 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
होल्डर बतौर कप्तान 7 बार एक पारी में 5 विकेट ले चुके
इसके अलावा होल्डर बतौर टेस्ट कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। वे अब तक 56 पारी में 7 बार पांच विकेट ले चुके हैं। उनसे आगे इमरान खान(12), रिची बेनो (9) औरबिशन सिंह बेदी(8) बार पांच विकेट ले चुके हैं।
रोरी बर्न्स के टेस्ट मेंएक हजार रन पूरे
इससे पहले, रोरी बर्न्स ने दूसरे दिन बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन पूरे किए। आखिरी बार इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 2007 में यह मुकाम हासिल किया था।
पहले मैच में रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी कर रहे
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट पिता बन गए हैं। वे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बेन स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है।
दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शेनन गेब्रियल।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉवली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/anderson-final_1594372807.png)
'सहवाग जैसे टैलेंटेड हैं साव, बस यह एक कमी" July 09, 2020 at 09:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76888852/photo-76888852.jpg)
आज ही के दिन 2019 विश्व कप से बाहर हुआ था भारत July 09, 2020 at 11:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76891363/photo-76891363.jpg)
अनिश्चितता पैदा करके भारत ने विश्व कप 2019 में खुद को नुकसान पहुंचाया था : टॉम मूडी July 09, 2020 at 08:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76888047/photo-76888047.jpg)
'रहाणे को ODI से दूध में से मक्खी की तरह निकाला गया' July 09, 2020 at 09:37PM
नस्लवाद पर बोलते हुए भावुक हुए माइकल होल्डिंग, रोक नहीं पाए आंसू July 09, 2020 at 08:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76888070/photo-76888070.jpg)
जोंटी रोड्स ने कहा- आईपीएल कैलेंडर का अहम हिस्सा; लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भेजने की वकालत की July 09, 2020 at 08:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/rhodes-final_1594362828.png)
आईपीएल के आयोजन पर अभी तक स्थिति भले ही साफ नहीं है। लेकिन क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े नाम इसके आयोजन की पैरोकारी कर रहे हैं। गांगुली द्वारा सितंबर में होने वाले एशिया कप के कैंसिल होने की घोषणा के बाद टूर्नामेंट के आयोजन की उम्मीद बढ़ गई है।
इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि आईपीएल होता है तो हमारे खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा जीतने की स्थिति देखता हूं। उम्मीद है कि शेड्यूल की स्थिति साफ होगी तो खिलाड़ी जा सकते हैं।’
लैंगर चाहते हैं कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा भी करे। स्मिथ, वॉर्नर, कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों को आईपीएल खेलना है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप नहीं होने पर आईपीएल में खेलने की बात कर चुके हैं।
उम्मीद है कि हम इस साल आईपीएल देख पाएंगे: रोड्स
वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स का कहना है कि आईपीएल 2008 से क्रिकेट कैलेंडर का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। इसके बिना साल गुजारना काफी मुश्किल है। उनके अनुसार खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति के लिए भी इसके काफी मायने हैं।
खिलाड़ियों के फ्यूचर के लिए आईपीएल जरूरी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘आर्थिक स्थिति और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए यह काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। दुनिया के प्रमुख खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते हैं। मुझे उम्मीद है कि साल के अंत तक स्थिति बेहतर होगी और हम आईपीएल देख पाएंगे।’ उन्होंने माना कि महामारी को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल है।
टी-20 वर्ल्ड कप टलने की आशंका
वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है। शुक्रवार को होने वाली आईसीसी की मीटिंग में टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा की जा सकती है। बीसीसीआई पहले ही कह चुकी है कि वर्ल्ड कप की स्थिति साफ होने के बाद ही आईपीएल पर फैसला लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/rhodes-final_1594362828.png)
लिवरपूल ने ब्राइटन को 3-1 से हराया, ईपीएल में सबसे तेज 30 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया July 09, 2020 at 08:45PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/salah-final_1594363411.png)
प्रीमियर लीग का टाइटल अपने नाम कर चुकी लिवरपूल ने ब्राइटन को 3-1 से हराया। इस सीजन में क्लब की 34वें मैच में 30वीं जीत है। इसके साथ ही वह प्रीमियर लीग सीजन में सबसे कम मैचों में 30 जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है।
लिवरपूल के लिए सालाह ने दो जबकि हेंडरसन ने एक गोल किया। यह लिवरपूल की 14 अवे मैच में रिकॉर्ड 13वीं जीत है।
सुआरेज बार्सिलोना के तीसरे हाईएस्ट स्कोरर
लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने इस्पैनियोल को 1-0 से हराया। एकमात्र गोल सुआरेज ने 56वें मिनट में किया। यह क्लब के लिए उनका 195वां गोल था। वे बार्सिलोना की ओर से सबसे ज्यादा गोल के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/10/salah-final_1594363411.png)