![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74805139/photo-74805139.jpg)
Tuesday, March 24, 2020
'जानी दुश्मन' अफरीदी पर क्यों फिदा हुए भज्जी March 24, 2020 at 07:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74805139/photo-74805139.jpg)
विराट बोले, एकता दिखाइए, जीवन और देश बचाइए March 24, 2020 at 07:26PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74804612/photo-74804612.jpg)
ब्राजील के फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पैराग्वे की जेल में लॉकडाउन, कोरोना के कारण कोई नहीं मिल सकेगा March 24, 2020 at 06:53PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/ronaldinho_1585111810.jpg)
खेल डेस्क. ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर और 2002 के वर्ल्ड कप विजेता रोनाल्डिन्हो और उनके भाई पैराग्वे की जेल में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन हो गए हैं। पैराग्वे पुलिस ने 5 मार्च को फर्जी पासपोर्ट के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने वकील के अलावा किसी भी व्यक्ति के मिलने पर रोक लगा दी है। साथ ही प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। जेल परिसर के कर्मचारियों को भी हाथों में दस्ताने पहनने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दुनिया के 197 देश कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे बुधवार सुबह तक 18,887 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 22 हजार 566 संक्रमित पाए गए हैं। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों ने लॉकडाउन घोषित किया है। इस वजह से करीब 230 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद हो गए हैं।
असुनसियान शहर के होटल से गिरफ्तार किए गए थे रोनाल्डिन्हो
स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्होइसी महीने एक इवेंट के लिए अपने भाई के साथ पैराग्वे की राजधानी असुनसियान पहुंचे थे। वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया था। रोनाल्डिन्हो के भाई के एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। फुटबॉलर का आरोप है कि इसी व्यक्ति ने उन्हें फंसाया है।
रोनाल्डिन्हों ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेला है। उन्होंने 2018 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था और इससे पहले भी वह कई मामलों के चलते सुर्ख़ियों में रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/ronaldinho_1585111810.jpg)
लॉकडाउन पर पीएम की अपील को केपी का साथ March 24, 2020 at 05:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74803483/photo-74803483.jpg)
मेसी ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए 82 करोड़ रुपये March 24, 2020 at 06:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74803813/photo-74803813.jpg)
यह समय कोरोना का समाधान ढूंढने का है, किसी देश को जिम्मेदार ठहराने का नहीं: अश्विन March 24, 2020 at 05:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/ashwin-jpg_1585107964.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि यह समय कोरोनावायरस के प्रकोप का समाधान ढूंढने का है, किसी देश को जिम्मेदार ठहराने का नहीं। अश्विन ने यह बात क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कही। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी से सभी को कुछ सबक मिलेगा और लोग भविष्य को लेकर सतर्क रहेंगे।अश्विन ने अब तक 71 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 खेले हैं। भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर गया। 15 दिन में संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।
कोरोना के कारण दुनियाभर में क्रिकेट समेत खेल के सभी टूर्नामेंट्स पर असर पड़ा है। टोक्यो ओलिंपिक और आईपीएल जैसे इवेंट्स टाल दिए गए हैं। वहीं, अश्विन इस समय चेन्नई स्थित अपने घर में हैं और घर में खुद को फिट बनाये रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कोरोना का खतरा समाप्त होने के बाद वह मैदान में पूरी फिटनेस के साथ उतर सकें।
‘उम्मीद है कोरोना का समाधान जल्द मिलेगा’
अश्विन ने कहा, ‘‘यह समय समाधान का पता लगाने का है न कि किसी देश को इस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराने का। फिलहाल सबसे बेहतर समाधान यही है कि सब एक दूसरे से दूरी बनाये रखे। उम्मीद है कि वैज्ञानिक जल्द इसका समाधान निकाल लेंगे। यह सभी के लिए एक सबक है। हम खेल को बहुत गंभीरता से लेते है लेकिन खेल से बहुत बड़ी चीजें हैं जो इसे बाधित कर सकती हैं।’’
ऑफ स्पिनर ने कोरोना के कारण पसरे सन्नाटे को लेकर कहा, ‘‘मुझे नहीं याद कि आखिरी बार मैंने अपने शहर में चिड़िया की इतनी आवाजें कब सुनी थीं। मुझे लग रहा है कि यह काल्पनिक है लेकिन वास्तव में यातायात बेहद कम हो गया है। हवा में नयी ताजगी है और क्या पता कई चिड़िया वापस भी आ गयी हों।’’
‘पुराने मैच देखने की भी इच्छा नहीं हो रही’
अश्विन ने कहा, ‘‘बहुत सारा समय होने के बावजूद मैंने क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। फिलहाल टीवी पर क्रिकेट के पुराने मैच देखने की भी कोई इच्छा नहीं हो रही है और न जाने क्यों लेकिन मैं यू ट्यूब पर भी कोई पुराने खेल के वीडियो भी नहीं देख रहा हूं। मैं क्रिकेट को भी ज्यादा याद नहीं कर रहा हूं। हम किसी न किसी उद्देश्य के साथ कुछ करते है। जैसे कि यदि हम अभ्यास करने जाते हैं तो हमें पता होता है कि आगे आईपीएल या किसी अन्य लीग के मैच है। लेकिन मैं अगर अभ्यास करने जाऊं और मुझे यह नहीं पता कि मैं किस लिए अभ्यास कर रहा हूं तो उसका फायदा नहीं है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/ashwin-jpg_1585107964.jpg)
मैकलम ने बताया, क्यों CSK चैंपियन और RCB नहीं March 24, 2020 at 05:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74802888/photo-74802888.jpg)
कोहली, सचिन समेत कई खिलाड़ियों ने मोदी के लॉकडाउन का समर्थन किया, पीटरसन बोले- हम एकजुट होकर सामना करेंगे March 24, 2020 at 05:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/kevin-pietersen-virat-kohli-jpg_1585104796.jpg)
खेल डेस्क. भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस को हराने के लिए खेल जगत एकजुट हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसका समर्थन विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी किया है। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा अनुरोध है कि आप इस (लॉकडाउन) निर्देश का पालन करें। हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे, कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर आएंगे। कृप्या अपने घर में रहें।’’
भारत में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। बुधवार सुबह तक संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर गया। 15 दिन में संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है। लॉकडाउन को लेकर मोदी ने कहा था, ‘‘अगर आप 21 दिन नहीं संभले तो आपका देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। निश्चित तौर पर लॉकडाउन की आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन, एक-एक भारतीय के जीवन, आपके परिवार को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।’’
कोहली ने घर में रहने की अपील की
विराट ने ट्वीट किया, ‘‘जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कीहै कि देश 21 दिन तक लॉकडाउन में रहेगा। मेरी भी आपसे अपील है कि कृप्या आप घर पर ही रहें। लोगों के संपर्क में न आएं, यही कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र उपाय है।’’
##‘लाखों जिंदगी बचाने का सबसे अच्छा उपाय’
सचिन तेंदुलकर ने लिखा-‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन के लिए घर में सुरक्षित रहने की अपील की है। यह लाखों लोगों की जिंदगी बचाने का सबसे अच्छा उपाय है। आओ हम सब इस कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हों।’’
##शास्त्री समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी ट्वीट किया
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘इस समय इसकी (घर में रहने की) जरूरत है, सबसे शानदार नेतृत्व।’’
## ## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/kevin-pietersen-virat-kohli-jpg_1585104796.jpg)
पहली बार महामारी से हारा ओलिंपिक, अभी तक सिर्फ युद्ध के कारण हुए हैं रद्द March 24, 2020 at 04:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74802200/photo-74802200.jpg)
रियाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष अल्वारेज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल टले March 24, 2020 at 04:11PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/mjezoc5qjanqthdztv4-ddikytrfeikeawojbeywehk1hywqvb_1585102035.jpg)
खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष फर्नांडो मार्टिन अल्वारेज कोरोना की चपेट में हैं। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। 72 वर्षीय मार्टिन 2006 में टीम के अंतरिम अध्यक्ष थे। पिछले हफ्ते क्लब के पूर्व अध्यक्ष लॉरेंजो सेंज की मौत हो गई थी।
यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल टले
यूईएफए ने कोरोनावायरस के कारण चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल टाल दिए हैं। 30 मई की जगह अब चैम्पियंस लीग का फाइनल 27 जून को हो सकता है। वहीं यूरोपा लीग का फाइनल 24 जून को खेला जाएगा। इस बीच यूएफा ने 24 मई को होने वाले महिला चैम्पियंस लीग के फाइनल को भी टाल दिया है।
इटली केक्लब युवेंटस को छोड़ सकते हैं रोनाल्डो, यूनाइटेड से जुड़ सकते हैं
पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2018 में इटैलियन फुटबॉल क्लब युवेंटस से जुड़े थे। वे अब इस क्लब को छोड़ सकते हैं। स्पेनिश स्पोर्ट्स वेबसाइट डियारियो गोल की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड या फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/mjezoc5qjanqthdztv4-ddikytrfeikeawojbeywehk1hywqvb_1585102035.jpg)
कोविड-19 हम सभी के लिए कड़ा सबक: अश्विन March 24, 2020 at 06:58AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74798984/photo-74798984.jpg)
ओलिंपिक: ‘सर्वोत्तम तैयारी' से स्थगन तक, कठिन राह March 24, 2020 at 05:46AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74796776/photo-74796776.jpg)
गेम्स 1 साल टलने पर भारतीय खिलाड़ियों ने कहा- जिंदगी पहले, हम इंतजार कर सकते हैं March 24, 2020 at 05:48AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/tokyo-final-1111_1585065610.png)
खेल डेस्क. आईओसी और जापान सरकार ने बढ़ते दबाव के बीच टोक्यो ओलिंपिक 1 साल के लिए टाल दिया। इस फैसले से भारतीय खिलाड़ी काफी खुश हैं। लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने कहा- अभी स्थिति अच्छी नहीं है। जिंदगी पहले है, हम गेम्स के लिए इंतजार कर सकते हैं। वहीं, साइना नेहवाल ने भी इस फैसले को सही ठहराया है।
उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी अब तक क्वालिफाई नहीं कर पाए थे। ऐसे में 2021 के लिए क्वालिफिकेशन कैसे होगा, यह समझना होगा।
खिलाड़ियों की सेहत सबसे अहम : बजरंग
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- यह अच्छा फैसला है क्योंकि हर कोई परेशान है। खिलाड़ियों की सेहत सबसे अहम है। कोई भी ठीक से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहा था। यह केवल भारत से जुड़ा मामला नहीं है, पूरे विश्व की बात है। हमें सबसे पहले इस महामारी से लोगों को बचाना होगा। पूर्व विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का भी मानना है कि यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह अच्छे के लिए हुआ। अब हमें तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा। यह मेरे प्रदर्शन के लिए अच्छा है। मैं अभ्यास जारी रखूंगी।
आईओए ने गेम्स टालने के फैसले का स्वागत किया
भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने भीटोक्यो ओलिंपिक को 2021 तक स्थगित करने केजापान और आईओसीके फैसले का स्वागत किया। आईओए के महासचिव राजीव मेहता नेकहा, ‘‘ इस फैसले से हमारे एथलीटों को काफी राहत मिली है, जो इस महामारी के दौरान अपनी ट्रेनिंग को लेकर चिंता में पड़े हुए थे कि अब से 4 महीने बाद वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कर पाएंगे।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/tokyo-final-1111_1585065610.png)
ओलिंपिक स्थगित, भारतीय खिलाड़ी बोले- जिंदगी पहले March 24, 2020 at 05:30AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74797771/photo-74797771.jpg)
अगले साल ओलिंपिक, आबे की बात पर राजी बाक! March 24, 2020 at 02:55AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74794927/photo-74794927.jpg)
बेस्ट कौन, हार्दिक या स्टोक्स? हॉग ने किसे चुना March 24, 2020 at 01:28AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74793100/photo-74793100.jpg)
कोलकाता में ऐसा माहौल, गांगुली बोले- सोचा नहीं था March 24, 2020 at 12:56AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74792556/photo-74792556.jpg)
शोएब ने लोगों से कहा- यह पिकनिक मनाने का वक्त नहीं, भारत से सीखें संयम; प्रधानमंत्री तुरंत देश को लॉकडाउन करें March 23, 2020 at 11:32PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/shoaib-final_1585046266.png)
खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने देश में कोरोनावायरस के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा- आज कुछ जरूरी काम से मैं बाहर गया था। मैंने लोगों से हाथ नहीं मिलाया और न ही किसी से गले मिला। पूरे समय मेरे कार की खिड़कियां बंद थीं और जितना जल्दी हो सके मैं घर वापस आ गया। लेकिन, इस दौरान मैंने बेहद डराने वाली चीजें देखी। एक बाइक पर चार-चार लोग घूम रहे हैं, वे दूसरे लोगों के लिए भी बीमारी फैला रहे हैं। लोग घर से बाहर एक साथ खाना खा रहे हैं। ये पिकनिक या छुट्टी मनाने का वक्त नहीं हैं।अख्तर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूरे देश में लॉकडाउन की मांग की।
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तान के लोग कोरोनावायरस जैसी महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, उन्हें भारतीयों से कुछ सीखना चाहिए। जहां लोगों ने जनता कर्फ्यू लगा दिया। लेकिन, पाकिस्तान में हम अभी भी खुले में घूम रहे हैं। 90 फीसदी मामले लोगों के संपर्क में आने से सामने आते हैं, लेकिन हम घर में रहने को तैयार नहीं। यह बहुत खतरनाक स्थिति है।
इटली वाली गलती पाकिस्तान में न दोहराएं : शोएब अख्तर
अख्तर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूरे देश में लॉकडाउन की मांग की है। उन्होंने कहा किइटली ने शुरुआत में ही लॉकडाउन न करके बहुत बड़ी गलती की। वहां हर रोज लोग मर रहे हैं। मैं पाकिस्तान सरकार से अपील करता हूं कि लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए समय दें और फिर लॉकडाउन कर दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/shoaib-final_1585046266.png)
अमेरिका भी ओलिंपिक स्थगित करने के पक्ष में March 24, 2020 at 12:02AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74791496/photo-74791496.jpg)
कोरोना: ब्राजील का स्टेडियम बना ओपन एयर हॉस्पिटल March 23, 2020 at 11:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74790768/photo-74790768.jpg)
कोरोना के खिलाफ फीफा का अभियान- मेसी संग दिखेंगे सुनील छेत्री March 23, 2020 at 11:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74790992/photo-74790992.jpg)
किताबें, इंग्लिश क्लास और फिल्में- यूं मन बहला रहे हॉकी खिलाड़ी March 23, 2020 at 10:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74790344/photo-74790344.jpg)
ओलिंपिक मशाल रिले में न मशाल होगी न दर्शक March 23, 2020 at 09:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74789249/photo-74789249.jpg)
क्रुणाल का बर्थडे, हार्दिक ने खिलाया फीलिंग केक March 23, 2020 at 09:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74788734/photo-74788734.jpg)
साउथ अफ्रीका के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से डेल स्टेन बाहर March 23, 2020 at 09:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74789014/photo-74789014.jpg)