Saturday, October 23, 2021
आज सड़कों पर पसर जाएगा सन्नाटा, अरे भई! टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान का मैच जो है October 23, 2021 at 02:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87232533/photo-87232533.jpg)
नई दिल्ली अमूमन रविवार की शाम सड़कों व बाजार में पर बहुत चहल-पहल रहती है, लेकिन आज नहीं होगी। आज सड़कों का सन्नाटा पसर जाएगा, क्योंकि आज खेला जाएगा क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होता है क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्तों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उनमें बहुत कम खेल गतिविधियां होती हैं। ऐसे में जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होती हैं तो दर्शकों का उत्साह भी बुलंदियों पर होता है। आईसीसी से लेकर प्रसारक तक इस मैच से मोटी कमाई करने पर ध्यान देते हैं। खिलाड़ी भले ही कहते रहे हैं कि यह उनके लिए एक अन्य मैच की तरह है लेकिन इस बात को वे भी अच्छी तरह से जानते हैं कि इस एक मुकाबले में लचर प्रदर्शन वर्षों तक उन्हें सालता रह सकता है। धोनी की मौजूदगी ही काफी: टी20 वर्ल्ड कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में पराजित किया है और विराट कोहली की टीम यह विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में सभी मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीते जो मेंटर (मार्गदर्शक) के तौर पर कोहली का साथ देने के लिए यहां हैं। धोनी की उपस्थिति ही बाबर आजम और उनके साथियों की सिरदर्द बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। मिथक तोड़ने की जिम्मेदारी: भारत की तुलना में पाकिस्तान पर अधिक दबाव होगा। शाहीन अफरीदी, रिजवान, हारिस रऊफ और बाबर जैसे खिलाड़ियों पर न सिर्फ एक विश्वस्तरीय टीम के खिलाफ विश्व कप से जुड़ा मिथक तोड़ने की जिम्मेदारी है। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट पर अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है और ऐसे में भारत के खिलाफ मैच उसमें कुछ जीवन भर सकता है लेकिन यह आसान नहीं होगा। बाबर का सबसे बड़ा मैच: पाकिस्तान के मुख्य खिलाड़ी कप्तान बाबर हैं जो तीनों प्रारूपों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम की कमान संभालने का बाद बाबर के करियर का यह सबसे बड़ा मुकाबला होगा। ऐसा दबाव उन्होंने इससे पहले कभी महसूस नहीं किया होगा। बाबर अच्छी तरह जानते हैं कि भारत की यह टीम बहुत मजबूत है और विश्व कप में भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल है। वह यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मुकाबले में बुरी हार उन्हें हीरो से जीरो बना सकती है। भारत के लिए ये तीन होंगे ट्रंप कार्ड केएल राहुल: टॉप फॉर्म में चल रहे इस भारतीय ओपनर पर टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इनका बल्ला चला तो दूसरे छोर पर खड़े रोहित को लंबी पारी खेलने का मौका मिल जाएगा। यानी एक विशाल स्कोर की मजबूत नींव पक्की हो जाएगी। जसप्रीत बुमराह: मौजूदा दौर में इनसे खतरनाक बोलर कोई दूसरा नहीं। इनके चार ओवर के लिए पाकिस्तान जरूर कोई रणनीति के साथ उतरेगा। वे नहीं चाहेंगे कि बुमराह को शुरुआती विकेट मिले। यदि ऐसा हुआ तो फिर बुमरा को हावी होने से कोई नहीं रोक सकेगा। ऋषभ पंत: बाएं हाथ के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज का पाकिस्तान के खिलाफ यह पहला मुकाबला होगा। बड़े मैच और बड़ी टीमों के खिलाफ जोरदार खेल दिखाने का जज्बा रखने वाले पंत गेंद का नक्शा बिगाड़ने को बेताबो होंगे। पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों से रहना होगा बचकर मोहम्मद रिजवान: यह पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले एक साल में टी20 इंटरनैशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज है। रिजवान का विकेट अहम होगा। अगर इन्हें जल्दी पविलियन नहीं भेजा तो मुश्किल बढ़ सकती है। बाबर आजम: इसमें कोई शक नहीं इस मुकाबले में बाबर पाकिस्तानी बल्लेबाजी के रीढ़ साबित हो सकते हैं। अगर यह क्रीज पर ठहर गए तो फिर इनके ईर्द-गिर्द अन्य बल्लेबाज के बड़ा स्कोर आसानी से टांग देंगे। इन्हें आउट करने के लिए विशेष रणनीति के साथ उतरना होगा। मोहम्मद हफीज: भारत के खिलाफ खेलने का लंबा अनुभव है और उस अनुभव के बूते हफीज टीम इंडिया को एक बार फिर परेशान कर सकते हैं। इनकी ऑफ ब्रेक बोलिंग भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है।
VIDEO: हवा में लगाई छलांग और एक हाथ से लपका कैच, देखें अकील हुसैन का कमाल October 23, 2021 at 08:23AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87230287/photo-87230287.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC Men's ) सुपर 12 के दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। विंडीज की ओर से दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रखे गए 56 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 8. 2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। इंग्लैंड () की ओर से स्पिनर आदिल रशीद ने सिर्फ 2 रन देकर 4 कैरेबियाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा वहीं विंडीज की ओर से स्पिनर अकीज ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। विंडीज टीम हारी जरूर लेकिन अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने अपनी कमाल की फील्डिंग से दिल जीत लिया। दरअसल, हुआ यूं कि जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस समय मोईन अली के आउट होने के बाद क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingtone) उतरे थे। इंग्लैंड की पारी का 7वां ओवर अकील लेकर आए। स्ट्राइक पर थे लिविंगस्टोन। अकील की इस ओवर की पहली गेंद को लिविंगस्टोन ने मिडऑफ की तरफ खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद जमीन से थोड़ा हवा में थी। अकील ने अपनी बायीं ओर फुल लैंथ डाइव लगाकर जमीन से कुछ ऊपर गेंद को लपक लिया। अंपायर को लगा कि गेंद जमीन को छू गई है इसलिए उन्होंने तीसरे अंपायर की मदद ली, लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन से नहीं लगी है और लिविंगस्टोन को पवेलियन भारी मन से पवेलियन लौटना पड़ा। अकील के इस बेहतरीन कैच का वीडियो आईसीसी (ICC) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है जिसे फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैंस ने सीजन का बेस्ट कैच करार दिया। यह मुकाबला विंडीज बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच था यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच बताया जा रहा था लेकिन दुनिया भर में टी20 लीगों में धूम मचाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया। पूरी टीम 15 ओवर के भीतर 55 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाते चले गए। वे क्रिकेट का यह मूलभूत सिद्धांत भूल गए कि जब चौके छक्के लगाने मुश्किल हों तो स्ट्राइक रोटेट करना जरूरी है। विंडीज की टीम अपने दूसरे सबसे कम स्कोर पर आउट हुई इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया । वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरे न्यूनतम टी20 स्कोर पर आउट हो गई। उसका न्यूनतम टी20 स्कोर 45 रन है जो 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बना था। टी20 विश्व कप में यह 39 और 44 (दोनों नीदरलैंड) के बाद तीसरा न्यूनतम स्कोर है।
World T20 में ऑस्ट्रेलिया का जीत से आगाज, दो गेंद रहते हारा दक्षिण अफ्रीका October 23, 2021 at 03:56AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87227443/photo-87227443.jpg)
अबुधाबीऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों के बाद शनिवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप एक के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो गेंद रहते पांच विकेट से हराकर दो अंक अपने खाते में डाले। दक्षिण अफ्रीका की टीम शीर्ष क्रम चरमराने से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नौ विकेट पर 118 रन ही बना सकी थी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। पर मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 24) और मैथ्यू वेड ने (नाबाद 15) ने छठे विकेट के लिए नाबाद 40 रन जोड़कर 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। उसने चार रन के स्कोर पर दूसरे ही ओवर में कप्तान आरोन फिंच का विकेट गंवा दिया जो खाता भी नहीं खोल सके। डेविड वार्नर की फॉर्म पर टूर्नामेंट से पहले उठाए गए सवाल जारी रहे, वह 15 गेंद में तीन चौके जमाकर 14 रन ही बना सके थे कि कागिसो रबाडा की शार्ट लेंथ गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में प्वांइट पर कैच देकर पवेलियन पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 20 रन पर गंवाया। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका मिशेल मार्श (11) के रूप में लगा जो केशव महाराज की गेंद पर आसान कैच देकर आउट हुए। स्मिथ (35) और ग्लेन मैक्सवेल (18) जिस सहजता से खेल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि फॉर्म में चल रहे ये दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचा देंगे। ऑस्ट्रेलिया ने 80 रन पर स्मिथ के बाद 81 रन पर मैक्सवेल का विकेट गंवा दिया। स्मिथ (34 गेंद में तीन चौके) 14वें ओवर में नोर्किया की गेंद का शिकार बने जबकि मैक्सवेल (21 गेंद में एक चौका) को 15वें ओवर में तबरेज शम्सी ने बोल्ड किया। इसके बाद मैथ्यू वेड (10 गेंद में दो चौके) और मार्कस स्टोइनिस (16 गेंद में तीन चौके) ने 19वें ओवर में 10 रन जोड़े। अंतिम छह गेंद में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये आठ रन चाहिए थे। स्टोइनिस ने अंतिम ओवर में दो रन लेने के बाद दो चौके लगाकर दो गेंद रहते जीत दिलाई। इससे पहले कप्तान फिंच के टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही साबित करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को पस्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने चार ओवर में एक मेडन से 19 रन देकर दो विकेट झटके। एडम जम्पा ने 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मिशेल स्टार्क हालांकि 32 रन देकर थोड़े महंगे रहे, लेकिन दो विकेट चटकाने में सफल रहे। पैट कमिंस और मैक्सवेल ने एक एक विकेट प्राप्त किया।
फटाफट क्रिकेट का महामुकाबला- पाकिस्तान को पस्त करने उतरेगी विराट की सेना October 22, 2021 at 10:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87222362/photo-87222362.jpg)
दुबई क्रिकेट जगत की वर्तमान पीढ़ी के कुछ दिग्गज सितारों से सजी भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार को यहां होने वाले महा मुकाबले में कुछ अनजान चेहरों वाली पाकिस्तानी टीम को फिर चारों खाने चित करने के लिए तैयार है। उत्साह है चरम पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के किसी भी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होता है क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्तों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उनमें बहुत कम खेल गतिविधियां होती हैं। ऐसे में जब किसी आईसीसी टूर्नमेंट में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होती हैं तो दर्शकों का उत्साह भी बुलंदियों पर होता है। भारत-12, पाकिस्तान-0 अगर आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है। टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में पराजित किया है और विराट कोहली की टीम यह विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मेंटॉर धोनी दिखाएंगे राह भारत ने टी20 विश्व कप में सभी मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीते जो मेंटोर के तौर पर कोहली का साथ देने के लिए यहां हैं। धोनी की उपस्थिति ही और उनके साथियों की सिरदर्द बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। फिर भी यह एक ऐसा मैच है जिसका सभी को इंतजार रहता है। छोटा फॉर्मेट, बड़ा रोमांच आईसीसी से लेकर प्रसारक तक इस मैच से मोटी कमाई करने पर ध्यान देते हैं तो प्रशंसकों की भावनाएं इससे जुड़ी होती हैं। लेकिन टी20 ऐसा प्रारूप है जिसमें किसी भी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं मानी जा सकती है। एक खिलाड़ी पलट सकता है मैच का रुख सुनील गावस्कर हो या सौरभ गांगुली, इस खेल की समझ रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति यह अच्छी तरह से समझता है कि इस प्रारूप में दो टीमों के बीच अंतर बहुत कम होता है और कोई भी एक खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिला सकता है। यह खिलाड़ी कोहली भी हो सकता है जो कि इस मैच से फॉर्म में वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। यह खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी भी हो सकता है जो भारतीय शीर्ष क्रम पर हावी होने की कोशिश करेगा। यह मोहम्मद रिजवान या मोहम्मद शमी या फिर सूर्यकुमार यादव कोई भी हो सकता है। जरा सी चूक पड़ सकती है भारीखिलाड़ी भले ही कहते रहे हैं कि यह उनके लिए एक अन्य मैच की तरह है लेकिन इस बात को वे भी अच्छी तरह से जानते हैं कि तकनीक के इस जमाने में उनका लचर प्रदर्शन वर्षों तक उन्हें सालता रहेगा। चयनसमिति के वर्तमान अध्यक्ष चेतन शर्मा से बेहतर भला इसे कौन जानता होगा जिनकी आखिरी गेंद पर 35 साल पहले जावेद मियादाद ने विजयी छक्का लगाया था। लेकिन तब से क्रिकेट काफी बदल चुका है और अब भारत क्रिकेट की सबसे मजबूत ताकत बन गया है जिसके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान पर दबाव अधिक विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटर पिछले मैचों के सहारे आगे बढ़ने या किसी तरह के दबाव में आने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं। भारत की तुलना में पाकिस्तान पर अधिक दबाव होगा। क्या करेगा पाकिस्तान शाहीन अफरीदी, रिजवान, हारिस रऊफ और बाबर जैसे खिलाड़ियों पर न सिर्फ एक विश्वस्तरीय टीम के खिलाफ विश्व कप से जुड़ा मिथक तोड़ने की जिम्मेदारी है बल्कि उन्हें पाकिस्तान को लेकर क्रिकेट जगत की धारणा भी बदलनी होगी जिसके कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने हाल में अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट पर अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है और ऐसे में भारत के खिलाफ मैच उसमें कुछ जीवन भर सकता है लेकिन यह आसान नहीं होगा। भारतीय खिलाड़ियों ने खेला आईपीएल भारतीय खिलाड़ी यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं जबकि पाकिस्तान अपनी घरेलू श्रृंखलाएं यहां खेलता रहा है। भारतीय बल्लेबाजी का मजबूत पक्ष उसके शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाज रोहित, केएल राहुल, कोहली, सूर्यकुमार और ऋषभ पंत हैं। यह ऐसा बल्लेबाजी क्रम है जो अफरीदी, रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, शादाब खान के धुर्रे उड़ा सकता है। क्या पंड्या करेंगे बोलिंग यदि हार्दिक पंड्या केवल बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं तो भारत की परेशानी छठे गेंदबाज को लेकर होगी। गेंदबाजी विभाग में बुमराह, शमी, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती का चुना जाना तय है। भुवनेश्वर कुमार के अनुभव से उन्हें शार्दुल ठाकुर पर प्राथमिकता मिल सकती है। यदि अतिरिक्त स्पिनर रखना हो तो रविचंद्रन अश्विन को राहुल चाहर पर प्राथमिकता मिलेगी। भारतीय टीम प्रबंधन हालांकि कुछ चौंकाने वाले चयन भी कर सकता है। पाकिस्तान के बोलर्स पर दारोमदार जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसका मुख्य खिलाड़ी कप्तान बाबर हैं जो तीनों प्रारूपों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी से उचित सहयोग की दरकार रहेगी। बाएं हाथ के स्पिनर इमाद का यूएई में शानदार रिकार्ड रहा है और ऐसे में वह भारतीय मध्यक्रम के लिये परेशानी खड़ी कर सकते हैं। अनुभवी शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज भी भारत से बदला लेने के लिए बेताब होंगे। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर पाकिस्तान (अंतिम 12 खिलाड़ी): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैदर अली।
आदिल रशीद की फिरकी में फंसे कैरेबियाई धुरंधर, चैंपियन विंडीज को पहले मैच में ही मिली हार October 23, 2021 at 06:46AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87229382/photo-87229382.jpg)
दुबई स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद के बुने फिरकी के जाल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फंस गए। इंग्लैंड ने मौजूदा चैंपियन विंडीज टीम को टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के पहले मैच में छह विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच बताया जा रहा था लेकिन दुनिया भर में टी20 लीगों में धूम मचाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया। पूरी टीम 15 ओवर के भीतर 55 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाते चले गए। वे क्रिकेट का यह मूलभूत सिद्धांत भूल गए कि जब चौके छक्के लगाने मुश्किल हों तो स्ट्राइक रोटेट करना जरूरी है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरे न्यूनतम टी20 स्कोर पर आउट हो गई। उसका न्यूनतम टी20 स्कोर 45 रन है जो 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बना था। टी20 विश्व कप में यह तीसरा न्यूनतम स्कोर है टी20 विश्व कप में यह 39 और 44 (दोनों नीदरलैंड) के बाद तीसरा न्यूनतम स्कोर है। जवाब में इंग्लैंड ने 8 . 2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन चार विकेट गंवा दिए। जैसन रॉय (11), जॉनी बेयरस्टॉ (9) , मोईन अली (तीन) और लियाम लिविंगस्टोन (एक) सस्ते में आउट हो गए। जोस बटलर 24 रन पर नाबाद लौटे वेस्टइंडीज के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। जोस बटलर (नाबाद 24) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद सात) ने इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाया। टूर्नामेंट के आखिरी चरण में नेट रनरेट पर बात जाने पर इस तरह की जीत काफी मायने रखती है। आदिल रशीद ने 2 दर देकर 4 विकेट चटकाए इससे पहले रशीद ने 14 गेंद में सिर्फ दो रन देकर मध्यक्रम और निचले क्रम के विकेट लिये । इससे पहले मोईन ने टाॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान मोर्गन के फैसले को सही साबित कर दिखाया । उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिये । सिर्फ गेल दहाई का आंकड़ा छू सके वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ क्रिस गेल (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। लेंडल सिमंस और शिमरोन हेटमायेर ने हाथ खोलने की कोशिश की लेकिन मोईन ने दोनों को पवेलियन भेजा। दूसरे छोर से क्रिस वोक्स ने किफायती स्पैल डालकर एविन लुईस (छह) को आउट किया। टाइमल मिल्स ने गेल को पवेलियन लौटाया।
आदिल बहुत है मुश्किल: सिर्फ 2 रन देकर चार विकेट चटकाए, World T20 का नया रेकॉर्ड October 23, 2021 at 06:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87228752/photo-87228752.jpg)
दुबईविस्फोटक बल्लेबाजों से सजी वेस्टइंडीज टीम जब टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची तो लगा था कि दुबई में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला होगा, लेकिन इंग्लिश स्पिनर आदिल रशीद ने वर्ल्ड टी-20 के पहले ही मैच में बता दिया कि 50 ओवर्स की चैंपियन टीम इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी किसी से कम नहीं है। आदिल रशीद ने रचा इतिहास 2.2 ओवर यानी 14 गेंदों में महज दो रन खर्चकर चार विकेट। यह किसी भी गेंदबाज के लिए ड्रीम स्पैल ही होगा। मगर पाकिस्तानी मूल के 33 वर्षीय इंग्लिश स्पिनर आदिल रशीद ने इस सपने को खुली आंखों से मुकम्मल किया। यह प्रदर्शन रेकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है। वर्ल्ड टी-20 में आज से पहले इतने कम रन देकर किसी बोलर ने चार विकेट नहीं चटकाया था। आदिल ने कप्तान कायरोन पोलार्ड (6), आंद्रे रसेल (0) जैसे बड़े शिकार किए तो मैकॉय-रामपाल को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी समेट दी। न्यूनतम रन खर्च कर चार विकेट लेने वाले बोलर (Men's T20 WC)
- 4/2- आदिल रशीद (आज)
- 5/3- रंगना हेराथ (2014)
- 5/6- उमर गुल (2009)
- 4/7- मार्क गिलेस्पी (2007)
- 6/8- अंजता मेंडिस (2012)
- 0.00 - नुवान कुलसेकरा vs नीदरलैंड, 2014
- 0.85 - रंगना हेराथ vs न्यूजीलैंड, 2014
- 0.85* - आदिल रशीद vs वेस्टइंडीज, 2021
- 1.00 - भुवनेश्वर कुमार vs वेस्टइंडीज, 2014
- 1.00 - सचित्र सेनानायके vs वेस्टइंडीज, 2014
ENG v WI Live : इंग्लैंड बनाम विंडीज, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड October 23, 2021 at 04:12AM
T20I World Cup: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैड, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड
ENG vs WI Live : इंग्लैंड vs विंडीज , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 23, 2021 at 04:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87227272/photo-87227272.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के दूसरे मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। यह मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। विंडीज की आधी टीम 37 रन पर पवेलियन लौटी शिमरोन हेटमायेर और क्रिस गेल भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। हेटमायेर पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली की गेंद पर मोर्गन को कैच थमाकर चलते बने। उन्होंने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। इसके बाद क्रिस गेल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गेल ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। उन्हें टाइमल मिल्स की गेंद पर मलान ने कैच किया। विंडीज ने 31 गेंद पर 4 विकेट गंवा दिए। ड्वेन ब्रावो विंडीज के 5वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें जॉर्डन ने 5 रन के निजी स्कोर पर बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। विंडीज की आधी टीम 37 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है। विंडीज के दोनों ओपनर्स 9 रन पर लौटे पवेलियन इविन लुईस को आउट कर क्रिस वोक्स ने विंडीज को पहला झटका दिया। पारी की दूसरी ओवर के तीसरी गेंद पर वोक्स ने लुईस को मोईन अली के हाथों लपकवाया। लुईस 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सिमंस को मोईन अली की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। सिमंस 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। विंडीज की पारी शुरू, लुईस और सिमंस ने की शुरुआत वेस्टइंडीज की ओर से पारी की शुरुआत इविन लुईस और लेंड्स सिमंस की जोड़ी ने की है। लुईस आईपीएल 2021 में खेले थे। विंडीज इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है। उसने दो बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज (Playing XI): इविन लुईस, लेंड्ल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कायरन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसल, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, ओबेद मैक्के, रवि रामपॉल। इंग्लैंड (Playing XI): जोस बटलर (विकेटकीकीप), जेसन रॉय, डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन , आदिल राशिद और टाइमल मिल्स। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड आमना-सामना मैच 18 इंग्लैंड जीता 7 वेस्टइंडीज जीता 11 पिच और मौसम दुबई में बल्लेबाजों के मददगार पिच पर हाई स्कोरिंग मैच की पूरी संभावना है। जैसा कि आईपीएल में दिखा, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम यहां फायदे में रह सकती है। तापमान थोड़ा अधिक, 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
टूटेगा बाबर आजम का घमंड... पाकिस्तान के दिग्गजों को ही अपने कप्तान पर नहीं है भरोसा October 23, 2021 at 04:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87226848/photo-87226848.jpg)
नई दिल्ली भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के हाई टेंशन मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अतीत में क्या हुआ वह मायने नहीं रखता है। इस बार पाकिस्तान जीतेगा। मगर पाकिस्तान के दिग्ग्जों को अपने ही कप्तान पर भरोसा नहीं है। शायह यही वजह है कि वह इस मुकाबले में टीम इंडिया को फेवरेट बता रहे हैं। दरअसल, बाबर आजम ने कहा है कि, 'हमारी टीम जीत के इरादे से उतरेगी। रणनीति सिर्फ माइंडसेट को लेकर होगी। हमारी कोशिश खुद को शांत रखते हुए जीत दर्ज करने की होगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा हाई प्रेशर वाला होता है, लेकिन खिलाड़ियों और टीमों के रूप में हम क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं। जीत के लिए हमें मैच में अच्छा खेलना होगा। उन्होंने आगे कहा- इतिहास में क्या हुआ, रेकॉर्ड क्या है यह मायने नहीं रखता है। इस बार हम जीतेंगे। दूसरी ओर अगर पाकिस्तान के दिग्गजों की बात करें तो कई इस बात को स्वीकार करते हैं भारत कहीं अधिक मजबूत है। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की मानें तो टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है। इंजमाम ने कहा कि भारत के पास UAE और ओमान की परिस्थितियों के कारण ट्रोफी उठाने का 'अधिक मौका' है। उन्होंने कहा, 'किसी भी टूर्नामेंट में यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि एक विशेष टीम जीतेगी। यह सब इस बारे में है कि उनके पास इसे जीतने का कितना मौका है। मेरी राय में भारत के पास इस टूर्नामेंट को जीतने का किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक मौका है, खासकर इस तरह की परिस्थितियों में।' भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में इंजमाम ने कहा- यह तो फाइनल से पहले फाइनल है। उन्होंने कहा- सुपर 12 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच फाइनल से पहले फाइनल है। किसी भी मैच को इतना प्रचारित नहीं किया जाएगा। साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने भी भारत को इस मुकाबले में फेवरेट बताया है। 2017 चैंपियंस ट्रोफी में भी भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे का सामना करके टूर्नामेंट शुरू किया और समाप्त किया और दोनों मैच फाइनल की तरह लग रहे थे। इस मैच को जीतने वाली टीम का मनोबल बढ़ेगा और 50 प्रतिशत दबाव भी उनसे मुक्त होगा।
विश्व कप के लिए आईपीएल से बेहतर पिचों की उम्मीद, ओस की भूमिका अहम : कोहली October 23, 2021 at 03:06AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87226753/photo-87226753.jpg)
दुबई भारत के कप्तान विराट कोहली () को उम्मीद है कि टी 20 विश्व कप में इस्तेमाल होने वाली पिचें हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल (IPL) के दौरान इस्तेमाल की गई पिचों की तुलना में बेहतर होंगी, जहां बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना मुश्किल हो गया था। आईपीएल में आखिरी बार आरसीबी (RCB) का नेतृत्व करने वाले भारतीय कप्तान को हर तरह की पिचों पर खेलने का अनुभव है। आईपीएल (IPL) के दौरान विश्व कप के लिए पिचों पर काम चल रहा था और कोहली (Virat Kohli) ने उम्मीद जताई कि आईसीसी (ICC) बेहतर पिचें मुहैया करायेगा। कोहली (Kohli) से जब पूछा गया कि क्या पिचों का मिजाज बदल रहा है तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरा ऐसा (पिचों का मिजाज बदलेगा) मानना है। आईपीएल फाइनल (IPL Final) को देखते हुए, मैं समझता हूं कि इस टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पिचों की गुणवत्ता निश्चित रूप से कहीं बेहतर होने वाली है।’ आईसीसी (ICC) आयोजनों के सामान्य नियम भी बेहतर खेल परिस्थितियों को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाएगा। भारत ग्रुप चरण के अपने चार मैच दुबई जबकि अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ अबुधाबी में खेलेगा। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट होने के नाते, हम जानते हैं कि पिचों के मानक को एक निश्चित स्तर तक बनाए रखा जाएगा जो सभी स्थानों के लिए लागू होगा।’ कोहली (Kohli) ने इस बात पर भी सहमति जताई कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा ओस की भूमिका अधिक होगी। उन्होंने कहा, ‘दुबई (Dubai) में साल के इस समय में ओस की अहम भूमिका होगी। इससे भी पिचों को बेहतर रखने में मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अबु धाबी (Abu Dhabi) और दुबई की पिचें ज्यादा बेहतर होंगी। शारजाह (Sharjah) में स्थितियां लगभग वैसी ही रहेगी, जैसा आम तौर पर होता है। गेंद थोड़ी धीमी आएगी और नीचे रहेगी। मैं खुद बहुत अधिक बड़े स्कोर वाले ज्यादा मैच नहीं देख रहा हूं।’
हार्दिक की छठे नंबर पर अहमियत जानते हैं, रातों रात नहीं ढूंढ सकते विकल्प : कोहली October 23, 2021 at 01:11AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87224738/photo-87224738.jpg)
दुबई भारतीय कप्तान विराट कोहली () ने शनिवार को कहा कि का छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में कौशल इतना अहम है कि रातों रात उनका विकल्प नहीं खोजा जा सकता है और अगर वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में गेंदबाजी नहीं भी करते हैं तब भी अंतिम एकादश में उनकी जगह पक्की है। पंड्या (Pandya) ने 2019 में अपनी पीठ के निचले हिस्से का आपरेशन करवाया था और उसके बाद वह कभी-कभार ही गेंदबाजी कर पाए जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या वह इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में केवल बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। कोहली (Kohli) ने हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर इस चर्चा को यहीं पर समाप्त करने की कोशिश की। कोहली (Kohli) से संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में क्या पंड्या का चयन किया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हार्दिक की फिटनेस ( Fitness) लगातार बेहतर होती जा रही है और उसे देखते हुए वह टूर्नामेंट के किसी चरण में हमारे लिए दो ओवर कर सकते हैं।’ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में स्वयं गेंदबाजी की और उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके पास विकल्प हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि जब तक वह गेंदबाजी शुरू नहीं करता तब तक हम अपने पास मौजूद विकल्पों का पूरा उपयोग कर सकते हैं। हमने एक या दो ओवर करने के लिए कुछ अन्य विकल्पों पर विचार किया है। इसलिए हम बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं। उस स्थान पर उसकी जो अहमियत है उसे कोई अन्य रातों रात तैयार नहीं कर सकता।’ पंड्या ने 2020 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में हिस्सा लिया था और अच्छा प्रदर्शन किया था। कोहली ने कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया में उसे केवल एक बल्लेबाज के रूप में खिलाने का समर्थन किया और हमने देखा कि उसने क्या किया और जब वह पूरे प्रवाह में खेलता है तो कैसे अकेले दम पर मैच विपक्षी टीम की जद से दूर ले जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘बातचीत या चर्चा के नजरिए से ये चीजें दिलचस्प लगती हैं कि अगर वह गेंदबाजी नहीं करता तो क्या उसे टीम से बाहर किया जाएगा? लेकिन हम छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में उसकी (पंड्या) अहमियत जानते हैं और विश्व क्रिकेट में अगर आप गौर करो तो अन्य टीमों में भी विशेषज्ञ यह भूमिका निभा रहे हैं।’ कोहली ने हालांकि अंतिम एकादश के बारे में कुछ खास नहीं बताया और कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी अपनी भूमिका अच्छी तरह से समझता है। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने संयोजनों पर बात की लेकिन मैं अभी इसका खुलासा नहीं करने जा रहा हूं। हमने बेहद संतुलित टीम तैयार की है जो हमें लगता है कि सभी विभागों में अच्छा योगदान देगी।’ भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बारे में कोहली ने हमेशा की तरह रवैया अपनाते हुए कहा कि बाहर क्या बातें हो रही हैं इससे टीम पर प्रभाव नहीं पड़ता। कोहली ने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है। हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं और इसके लिये जितना संभव हो सके स्वयं को संतुलित अवस्था में रखना जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा पेशेवर क्रिकेटर के रूप में आप उस स्थिति के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं जहां हमें बल्लेबाज या गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभानी होती है।’ कोहली ने कहा, ‘इस तरह के मैचों में बाहर कुछ अनावश्यक चीजें होती हैं। यह तब तक ठीक है जब तक यह हमारे नियंत्रित माहौल से बाहर रहता है। हम केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि क्रिकेटरों के रूप में हमें क्या करने की आवश्यकता है और इसलिए यह हमारे लिए क्रिकेट के अन्य मैचों से भिन्न नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हां, स्टेडियम के अंदर का माहौल भिन्न है लेकिन हमारी मानसिकता नहीं बदली है और हमारी तैयारियां भी अलग नहीं हैं।’
भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर, जानें कब और कहां देखें Live Streaming और टेलीकास्ट October 23, 2021 at 02:23AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87224987/photo-87224987.jpg)
नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 ( ICC Men's T20 World Cup 2021) में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ( Match) के खिलाफ करेगी। दोनों टीमें टी20 विश्व कप में छठी बार भिड़ेंगी। भारत ने अपने दोनों वॉर्मअप मैच जीते। टीम इंडिया ने पहले अभ्यास मुकाबले में इंग्लैंड को जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया वहीं पाकिस्तान की टीम को एक मुकाबले में जीत जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पाक ने पहला वॉर्मअप मैच विंडीज के खिलाफ जीता वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने उसे पराजित किया। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में कभी नहीं हारी है। कोहली एंड कंपनी भी विपक्षी टीम पर अपना अजेय अभियान जारी रखने के इरादे से उतरेगी। हालांकि पाक के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का कहना है कि उनकी टीम इस बार भारत को हराएगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप 2021 (IND vs PAK Live Stream) में कब होंगी आमने समाने ? भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर (रविवार) को आमने सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 वर्ल्ड कप का मैच कहां खेला जाएगा? भारत और पाकिस्तान बीच मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। कब शुरू होगा भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच? भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच में टॉस कितने बजे होगा? भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा। भारत बनाम पाकिस्तानके बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट () कहां देख सकते हैं? भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Live Streaming) मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स के लिए nbt.in लॉगिन कर सकते हैं।
अगर लोग बेतुकी बातें करेंगे तो मैं उन्हें जवाब नहीं दूंगा, कप्तानी छोड़ने पर कोहली October 23, 2021 at 01:26AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87224990/photo-87224990.jpg)
दुबई भारतीय कप्तान () ने मौजूदा टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर किसी बहस में पड़ने से इनकार करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर विवाद चाहने वालों को कोई ‘मसाला’ नहीं देंगे। कोहली (Kohli) ने पिछले महीने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह यूएई (UAE) में होने वाले इस टूर्नामेंट के बाद कप्तानी छोड़ देंगे तो इसकी खूब चर्चा हुई। कोहली (Kohli) के इस फैसले पर कई तरह के विवाद हुए लेकिन कप्तान ने कहा कि वह बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहते है। कोहली ने टी20 विश्व कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैंने पहले ही काफी कुछ बोल दिया है और मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर कुछ और बोलने की जरूरत है।’ इस सवाल पर चिढ़ते हुए कोहली (Kohli) ने कहा, ‘हमारा ध्यान इस विश्व कप में अच्छा खेलने पर है और एक टीम के रूप में हमें जो करने की जरूरत है वह करना है। बाकी लोग उन चीजों को ‘खोदने’ की कोशिश कर रहे हैं जो मौजूद नहीं हैं और मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो ऐसे किसी को ‘मसाला’ दूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत ईमानदारी से और खुले तौर पर चीजों को समझा दिया है। अगर लोगों को लग रहा है कि इसके अलावा और भी कुछ है जो मैंने पहले नहीं बताया है तो मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगता है। निश्चित रूप से ऐसा नहीं है।’ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने आजतक से बातचीत में कहा कि कोहली पर कप्तानी छोड़ने का कोई दबाव नहीं था और यह उनका अपना फैसला था। गांगुली (Ganguly) ने कहा, ‘मैं हैरान था (कि विराट कोहली ने टी20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया)। यह फैसला इंग्लैंड दौरे के बाद ही लिया गया होगा और यह उनका फैसला है। हमारी तरफ से कोई दबाव नहीं था। हमने उनसे कुछ नहीं कहा था।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस तरह की चीजें नहीं करते क्योंकि मैं खुद एक खिलाड़ी रहा हूं इसलिए मैं समझता हूं। इतने लंबे समय तक सभी प्रारूपों में कप्तान बने रहना बहुत मुश्किल है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं छह साल तक कप्तान रहा, यह बाहर से अच्छा दिखता है, सम्मान की तरह है। लेकिन आप अंदर से परेशान रहते हैं और यह किसी भी कप्तान के साथ होता है। यह सिर्फ तेंडुलकर या गांगुली या धोनी या कोहली के साथ नहीं हुआ है बल्कि जो भी कप्तान होगा उसके साथ ऐसा ही होगा। यह एक कठिन काम है।’
इमरान खान ने हमारे साथ 1992 विश्व कप जीत का अनुभव साझा किया: बाबर October 23, 2021 at 12:21AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87223945/photo-87223945.jpg)
दुबई पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम () ने शनिवार को बताया कि आईसीसी टी20 विश्व (ICC T20 World Cup) के शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान और देश के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने टीम से बातचीत की थी। इमरान ने 1992 में अपनी पहली विश्व कप जीत के दौरान पाकिस्तान का नेतृत्व करने के अपने अनुभव टीम के साथ साझा किए। बाबर (Babar Azam) ने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यहां आने से पहले, हमारी मुलाकात हुई थी और उसमें उन्होंने (इमरान) अपने अनुभव साझा किए थे। उन्होंने 1992 के विश्व कप में अपनी मानसिकता के बारे में बताने के साथ खुद और टीम की बॉडी लैंग्वेज (भाव भंगिमा) के बारे में बताया।’ पाकिस्तान के कप्तान (Pakistan Captain) से पूछा गया कि क्या भारत के खिलाफ सुपर 12 मैच से पहले प्रधानमंत्री ने कोई संदेश दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन बैठक की और उन्हें टूर्नमेंट में अपना शत प्रतिशत देने की सलाह दी। टी20 प्रारूप में 61 अतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बाबर ने कहा, ‘देखिए, अध्यक्ष ने हमसे कहा, ‘आप खुद को जितना शांत रखेंगे और चीजों को जितना सरल रखेंगे, उतना अच्छा होगा। बाहर की चीजें बाहर ही रहने दें। खुद पर विश्वास रखें और दिन में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें’।’
फटाफट क्रिकेट का महामुकाबला- पाकिस्तान को पस्त करने उतरेगी विराट की सेना October 22, 2021 at 10:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87222362/photo-87222362.jpg)
दुबई क्रिकेट जगत की वर्तमान पीढ़ी के कुछ दिग्गज सितारों से सजी भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार को यहां होने वाले महा मुकाबले में कुछ अनजान चेहरों वाली पाकिस्तानी टीम को फिर चारों खाने चित करने के लिए तैयार है। उत्साह है चरम पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के किसी भी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होता है क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्तों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उनमें बहुत कम खेल गतिविधियां होती हैं। ऐसे में जब किसी आईसीसी टूर्नमेंट में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होती हैं तो दर्शकों का उत्साह भी बुलंदियों पर होता है। भारत-12, पाकिस्तान-0 अगर आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है। टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में पराजित किया है और विराट कोहली की टीम यह विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मेंटॉर धोनी दिखाएंगे राह भारत ने टी20 विश्व कप में सभी मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीते जो मेंटोर के तौर पर कोहली का साथ देने के लिए यहां हैं। धोनी की उपस्थिति ही और उनके साथियों की सिरदर्द बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। फिर भी यह एक ऐसा मैच है जिसका सभी को इंतजार रहता है। छोटा फॉर्मेट, बड़ा रोमांच आईसीसी से लेकर प्रसारक तक इस मैच से मोटी कमाई करने पर ध्यान देते हैं तो प्रशंसकों की भावनाएं इससे जुड़ी होती हैं। लेकिन टी20 ऐसा प्रारूप है जिसमें किसी भी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं मानी जा सकती है। एक खिलाड़ी पलट सकता है मैच का रुख सुनील गावस्कर हो या सौरभ गांगुली, इस खेल की समझ रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति यह अच्छी तरह से समझता है कि इस प्रारूप में दो टीमों के बीच अंतर बहुत कम होता है और कोई भी एक खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिला सकता है। यह खिलाड़ी कोहली भी हो सकता है जो कि इस मैच से फॉर्म में वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। यह खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी भी हो सकता है जो भारतीय शीर्ष क्रम पर हावी होने की कोशिश करेगा। यह मोहम्मद रिजवान या मोहम्मद शमी या फिर सूर्यकुमार यादव कोई भी हो सकता है। जरा सी चूक पड़ सकती है भारीखिलाड़ी भले ही कहते रहे हैं कि यह उनके लिए एक अन्य मैच की तरह है लेकिन इस बात को वे भी अच्छी तरह से जानते हैं कि तकनीक के इस जमाने में उनका लचर प्रदर्शन वर्षों तक उन्हें सालता रहेगा। चयनसमिति के वर्तमान अध्यक्ष चेतन शर्मा से बेहतर भला इसे कौन जानता होगा जिनकी आखिरी गेंद पर 35 साल पहले जावेद मियादाद ने विजयी छक्का लगाया था। लेकिन तब से क्रिकेट काफी बदल चुका है और अब भारत क्रिकेट की सबसे मजबूत ताकत बन गया है जिसके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान पर दबाव अधिक विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटर पिछले मैचों के सहारे आगे बढ़ने या किसी तरह के दबाव में आने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं। भारत की तुलना में पाकिस्तान पर अधिक दबाव होगा। क्या करेगा पाकिस्तान शाहीन अफरीदी, रिजवान, हारिस रऊफ और बाबर जैसे खिलाड़ियों पर न सिर्फ एक विश्वस्तरीय टीम के खिलाफ विश्व कप से जुड़ा मिथक तोड़ने की जिम्मेदारी है बल्कि उन्हें पाकिस्तान को लेकर क्रिकेट जगत की धारणा भी बदलनी होगी जिसके कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने हाल में अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट पर अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है और ऐसे में भारत के खिलाफ मैच उसमें कुछ जीवन भर सकता है लेकिन यह आसान नहीं होगा। भारतीय खिलाड़ियों ने खेला आईपीएल भारतीय खिलाड़ी यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं जबकि पाकिस्तान अपनी घरेलू श्रृंखलाएं यहां खेलता रहा है। भारतीय बल्लेबाजी का मजबूत पक्ष उसके शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाज रोहित, केएल राहुल, कोहली, सूर्यकुमार और ऋषभ पंत हैं। यह ऐसा बल्लेबाजी क्रम है जो अफरीदी, रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, शादाब खान के धुर्रे उड़ा सकता है। क्या पंड्या करेंगे बोलिंग यदि हार्दिक पंड्या केवल बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं तो भारत की परेशानी छठे गेंदबाज को लेकर होगी। गेंदबाजी विभाग में बुमराह, शमी, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती का चुना जाना तय है। भुवनेश्वर कुमार के अनुभव से उन्हें शार्दुल ठाकुर पर प्राथमिकता मिल सकती है। यदि अतिरिक्त स्पिनर रखना हो तो रविचंद्रन अश्विन को राहुल चाहर पर प्राथमिकता मिलेगी। भारतीय टीम प्रबंधन हालांकि कुछ चौंकाने वाले चयन भी कर सकता है। पाकिस्तान के बोलर्स पर दारोमदार जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसका मुख्य खिलाड़ी कप्तान बाबर हैं जो तीनों प्रारूपों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी से उचित सहयोग की दरकार रहेगी। बाएं हाथ के स्पिनर इमाद का यूएई में शानदार रिकार्ड रहा है और ऐसे में वह भारतीय मध्यक्रम के लिये परेशानी खड़ी कर सकते हैं। अनुभवी शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज भी भारत से बदला लेने के लिए बेताब होंगे। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर पाकिस्तान (अंतिम 12 खिलाड़ी): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैदर अली।
SA v AUS Live : साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 23, 2021 at 12:45AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87223777/photo-87223777.jpg)
अबुधाबी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 के पहले मुकाबले में आमने सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने 46 रन पर 4 विकेट गंवाए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान टेंबा बावूमा का विकेट सस्ते में गंवा दिया। बावूमा को 12 रन के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल ने बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। इसके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जोश हेजलवुड ने डि कॉक को 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाया। डी कॉक 7 रन बनाकर आउट हुए। क्लासेन के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने अपना चौथा विकेट गंवाया। क्लासेन को कमिंस ने 13 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड। साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावूमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वान डेर डुसन, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, तबरेज शम्सी। साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों वॉर्मअप मैच जीते साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों वॉर्मअप मैच जीते हैं। टेंबा बावूमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को हराया वहीं ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पराजित किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 8 विकेट से रौंदा था।
Subscribe to:
Posts (Atom)