![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75286862/photo-75286862.jpg)
Tuesday, April 21, 2020
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच एडिलेड में में कराएं: हेजलवुड April 21, 2020 at 08:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75286862/photo-75286862.jpg)
विश्वनाथन आनंद और गैरी कास्परोव जैसे दिग्गज खेलेंगे ऑनलाइन नेशंस कप, 5 से 10 मई तक होगा टूर्नामेंट April 21, 2020 at 07:15PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/viswanathan-anand1_1587533139.jpg)
कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण खेल जगत में जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं। इस महामारी के बीच सिर्फ शतरंज ही एक ऐसा खेल है, जो घर में और ऑनलाइन खेला जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉम ने ऑनलाइन नेशंस कप कराने जा रहा है। इसमें भारत, रूस, अमेरिका, चीन समेत 6 टीमें शामिल होंगी। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद खेलेंगे।
इसकी इनामी राशि 180,000 डॉलर (करीब 1.38 करोड़ रुपए) है। संन्यास ले चुके दिग्गज गैरी कास्परोव और व्लादिमीर भी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे। जो क्रमशः यूरोप और भारतीय टीम के कप्तान होंगे। कभी इन दोनों के प्रतिद्वंद्वी रहे आनंद भारत की तरफ से पहले बोर्ड पर खेलेंगे।5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन आनंद कोरोना और उड़ान सेवाएं रद्द होने के कारण जर्मनी में फंसे हैं। आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे।
‘महिला खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट खेलने की इच्छा जताई’
इनके अलावा भी टूर्नामेंट में कई दिग्गज शामिल होंगे। पहले चरण में 6 टीमें डबल राउंड रोबिन में एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मुकाबले 9 मई तक खेले जाएंगे। इसके बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 10 मई को सुपर फाइनल खेलेंगीं। हर एक खिलाड़ी को 25 मिनट और एक्स्ट्रा टाइम के तौर पर 10 सेकंड दिए जाएंगे। वहीं, फिडे के जनरल डायरेक्टर इमिल सुतोव्स्की ने कहा है कि टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए दुनिया की कई दिग्गज महिला खिलाड़ियों ने भी अपनी इच्छा जताई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/viswanathan-anand1_1587533139.jpg)
जब सचिन को लगा- 'उड़ जाऊंगा, गिलक्रिस्ट को पकड़ लूं' April 21, 2020 at 06:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75285644/photo-75285644.jpg)
जब सचिन को लगा- 'उड़ जाऊंगा, गिलक्रिस्ट को पकड़ लूं' April 21, 2020 at 06:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75285644/photo-75285644.jpg)
कोरोना: यूएफा ने लीग सत्र पूरा करने की सिफारिश की April 21, 2020 at 06:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75285932/photo-75285932.jpg)
जहीर खान और वसीम अकरम ने मेरे करियर को संवारा: मोहम्मद शमी April 21, 2020 at 06:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75284712/photo-75284712.jpg)
कोहली ने बताई स्ट्रगल की कहानी, कहा- पहली बार स्टेट टीम के लिए रिजेक्ट कर दिया था, रातभर रोया और काफी परेशान रहा April 21, 2020 at 06:06PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/kohli11_1587528033.jpg)
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम आज दिग्गज क्रिकटरों में शुमार है। लेकिन, एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। 'अनअकैडेमी' ऑनलाइन क्लास में कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की। कोहली ने बताया कि एक बार स्टेट टीम में उनका चयन नहीं हुआ था। इसको लेकर वे काफी परेशान थे और रातभर रोते रहे थे। कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जिताया था। उन्होंने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 82 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं।
कोहली ने कहा, ‘‘पहली बार में मुझे स्टेट टीम में सेलेक्शन के दौरान रिजेक्ट कर दिया गया था। मुझे याद, तब मैं रातभर रोता रहा था। मैं काफी निराश और मुझे रोते हुए रात को करीब 3 बज गए थे। मुझे खुद पर यकीन नहीं हो रहा था कि मैं रिजेक्ट हो गया हूं।’’ कोहली ने 2006 में घरेलू टीम दिल्ली से डेब्यू किया था। इसके 2 साल बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। पहला मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था।
‘अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ था’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैंने सभी मैचों में अच्छा स्कोर किया था। सबकुछ अच्छा ही रहा था। लोग मेरे प्रदर्शन से खुश भी थे। मैंने हर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद मैं रिजेक्ट हो गया। मैंने अपने कोच से इस बारे में 2 घंटे बात की थी। मुझे अब तक उस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। मेरा मानना है कि जहां धैर्य और प्रतिबद्धता होती है, वहां प्रेरणा अपने आप आती है और सफलता मिलती है।’’
‘महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं’
भारतीय कप्तान ने कोरोना महामारी को लेकर बात करते हुए इसका एक पॉजिटिव पहलू भी बताया। कोहली ने कहा, ‘‘इस संकट का एक पॉजिटिव हिस्सा यह है कि हम सभी समाज के तौर पर ज्यादा उदार हो गए हैं। जितने भी योद्धा पुलिसकर्मी, डॉक्टर या नर्सें कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं, हम उनके प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं। उम्मीद है कि संकट से उबरने के बाद भी यह जज्बा कायम रहेगा। जीवन के बारे में कुछ नहीं कह सकते। जिससे खुशी मिले, वही करो और हर समय तुलना नहीं करते रहना चाहिए। इस महामारी के बाद जिंदगी में काफी परिवर्तन आने वाला है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/kohli11_1587528033.jpg)
ऑनलाइन नेशन्स कप: भारत की अगुआई करेंगे आनंद April 21, 2020 at 05:44PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75277564/photo-75277564.jpg)
आईलीग का मौजूदा सीजन रद्द, मोहन बागान को चैम्पियन घोषित किया; फंड जुटाने बार्सिलोना कैंप नाउ स्टेडियम का नाम बदलेगा April 21, 2020 at 04:28PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/mohun-bagan_1587522957.jpg)
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने आई लीग के मौजदा सीजन को रद्द कर दिया है। फेडरेशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है। कोरोनावायरस के कारण इसे रद्द किया गया। सीजन के 28 मैच खेले जाने बाकी थे। मोहन बागान 16 मैच के बाद 39 पॉइंट के साथ टॉप पर था। ऐसे में उसे चैंपियन घोषित किया गया। उसे 1 करोड़ की प्राइज मनी मिली। अन्य 10 टीमों को 12.5-12.5 लाख रुपए की राशि मिली।
स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कैंप नाउ स्टेडियम का नाम बदलेगा। क्लब ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। 1957 से बने स्टेडियम का नाम अब तक नहीं बदला गया था। क्लब ने बयान में कहा कि नेमिंग राइट्स से मिलने वाले फंड का उपयोग कोरोनावायरस के लिए रिसर्च और उसकी रोकथाम पर किया जाएगा।
स्पेन में कोरोना से 20 हजार से ज्यादा की मौत
स्पेन में वायरस के कारण अब तक 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच यूएफा ने अपने 55 सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की। इसके बाद यूएफा ने बयान में कहा कि सभी ने घरेलू लीग, चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के मौजूदा सीजन को पूरा किए जाने पर जोर दिया। हालांकि इस पर कोई अंतिम फैसला गुरुवार को होने वाली एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में होगा। इसके पहले यूरोपा लीग को पहले ही 2021 तक के लिए टाल दिया गया है। 2021 में वाली महिला यूरोपियन चैंपियनशिप को 2022 में कराया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/mohun-bagan_1587522957.jpg)
चेतेश्वर पुजारा 9 घंटे सोते हैं, पत्नी के साथ घर के काम में हाथ बंटा रहे; लॉकडाउन नहीं होता तो काउंटी खेल रहे होते April 21, 2020 at 04:12PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/pujara_1587521938.jpg)
कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण पूरी दुनिया की करीब एक तिहाई से ज्यादा आबादी लॉकडाउन के कारण घरों में रहने को मजबूर है। खेल जगत में भी जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट्स को रद्द या फिर टाल दिया गया है। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं, या फिर डाउनटाइम डायरी लिख रहे हैं। ऐसी ही एक डायरी भारतीय क्रिकेटर चेतेश्ववर पुजारा ने भी लिखी है। उन्होंने बताया कि वे 9 घंटे की नींद ले रहे हैं। इसके बाद पत्नी के साथ घर के काम में हाथ भी बंटाते हैं। अगर लॉकडाउन नहीं होता तो इस समय चेतेश्वर पुजारा काउंटी खेल रहे होते।
पुजारा ने कहा, ‘‘फिलहाल मैं नौ घंटे से ज्यादा नहीं सो पाता क्योंकि मेरी बेटी अदिति 7.30 बजे उठ जाती है। उसे दिनभर खेलना पसंद है। मेरे घर के पीछे गार्डन है, जहां हम उसके साथ खेलते हैं। मैं घर के कामों में पत्नी पूजा की मदद भी करता हूं। कुकिंग मैं बहुत अच्छा नहीं हूं। मेरा मानना है कि सभी को घर के काम में मदद करनी चाहिए। बतौर खिलाड़ी पहले हमारे पास परिवार और दोस्तों के लिए ज्यादा वक्त नहीं होता था। अब मौका मिला है।’’
क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन को भी मिस कर रहा: पुजारा
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं फिलहाल क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन को भी मिस कर रहा हूं। आमतौर पर जब मैं राजकोट में घर पर होता था तो वीकेंड्स पर जयदेव उनादकट के साथ बैडमिंटन खेलने जाता था। मुझे बैडमिंटन बहुत पसंद है। मैं उसमें काफी प्रतिस्पर्धी हूं। पूजा मुझसे बैडमिंटन सीखती है, लेकिन मैं उसे जीतने नहीं देता। मेरे हारने पर उसे खुशी होगी, इसलिए मैं हार जाऊं, ऐसा नहीं होता। मैं उससे कहता हूं कि अगर मुझे हराना है तो मुझसे बेहतर खेलना होगा। हालांकि मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त नहीं बिताता। मैं दिन में अधिकतम एक घंटे फोन का इस्तेमाल करता हूं। आजकल हम नेटफ्लिक्स पर होमलैंड और हॉटस्टार पर स्पेशल ऑप्स देख रहे हैं।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/pujara_1587521938.jpg)
फंड जुटाने को कैंप नोउ के ‘टाइटल अधिकार’ बेचेगा बार्सिलोना April 21, 2020 at 04:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75284190/photo-75284190.jpg)
फेडरर-नडाल के बीच 5 मिनट की चैटिंग में 50 हजार फैन्स जुड़े; रोजर ने पूछा- बाएं हाथ से क्यों खेलते हो, परेशानी होती है April 21, 2020 at 03:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/nadal-federer_1587520770.jpg)
कोरोनावायरस के कारण जहां एक ओर पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां बंद हैं। दूसरी ओर, खिलाड़ी फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। टेनिस के सुपर स्टार रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने इंस्टाग्राम लाइव किया। नडाल तो पहली बार इंस्टाग्राम लाइव कर रहे थे। उन्हें कई बार तकनीकी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। कॉल कनेक्ट होने पर फेडरर बोले- हमने कर दिखाया। नडाल का जवाब था- फाइनली... फिर दोनों देर तक हंसते रहे।
फेडरर ने कहा कि पता नहीं कितनी बार कोशिश की, तब ऐसा हो पाया है। रोजर फेडरर और नडाल ने एक-दूसरे की फिटनेस और प्रैक्टिस पर भी सवाल किए। इस बीच फेडरर ने नडाल से पूछा कि आप बाएं हाथ से टेनिस क्यों खेलते हैं। इससे मुझे बहुत परेशानी होती है। इस पर नडाल ने कहा, ‘क्योंकि मैं दाएं हाथ से टेनिस नहीं खेल सकता। मैं दाएं हाथ से लिख सकता हूं, बास्केटबॉल खेलते हुए दाएं हाथ का ज्यादा इस्तेमाल करता हूं। लेकिन टेनिस दाएं हाथ से नहीं खेल सकता। मैं टेनिस और फुटबॉल में लेफ्टी हूं।’
फेडरर-नडाल के बीच 5 मिनट तक चैटिंग हुई
चैट के दौरान नडाल ने कहा कि उन्होंने मार्च से टेनिस रैकेट नहीं छुआ है। आखिरी टूर्नामेंट इंडियन वेल्स था। फेडरर ने मजाक में कहा- परफेक्ट, वापस आने पर आप टेनिस खेलना भूल जाएंगे। नडाल ने हंसते हुए जवाब दिया- मुझे कुछ-कुछ याद रहेगा। नडाल ने फेडरर की घुटने की सर्जरी के बारे में पूछा तो फेडरर ने कहा- ये ठीक है और खुशी है कि वापसी करने के लिए उन्हें फिलहाल जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। फेडरर और नडाल की शुरुआती 5 मिनट की चर्चा में ही 50 हजार से ज्यादा व्यूअर्स जुड़ गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/nadal-federer_1587520770.jpg)
खेल सुधारने में जुटी हैं मिडफील्डर सुशीला चानू April 21, 2020 at 12:14AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75270296/photo-75270296.jpg)
अंपायर अब मैच में खिलाड़ियों का सामान रखने से मना कर सकेंगे, दर्शकों में गेंद जाने के बाद हर बार जांच की जाएगी April 20, 2020 at 11:43PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/umpires_1587463428.jpg)
कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण खेल जगत के जून तक होने वाले लगभग सभी टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं। इंग्लैंड मेंइस बीच कोरोना के बीच अधिकारियों ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अंपायर मैनेजर क्रिस कैली के साथ बैठक की। इस दौरान एक नियम बनाया गया, जिसके तहत अंपायर्स को अधिकार दिया गया है कि वे मैच के दौरान गेंदबाज समेत किसी भी खिलाड़ी का कोई भी सामान रखने से मना कर सकते हैं। साथ ही जब भी मैच (खासकर टी-20) में गेंद दर्शकों में जाएगी, उसे हर बार जांचा जाएगा। यह सब लगातार फैल रही महामारी को ध्यान में रखकर फैसले किए गए हैं।
कोरोनावायरस खत्म होने और जल्द क्रिकेट के पटरी पर लौटने की उम्मीद बेहद कम है। इंग्लैंड में पहला 100 बॉल टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ 17 जुलाई से 15 अगस्त तक होना है। अंपायरों के लिए यह नए फैसला इसी टूर्नामेंट से लागू करने की योजना है। हालांकि, महामारी के कारण ‘द हंड्रेड’के टलने की पूरी संभावना है।
गेंदबाज फेंककर अपना सामान मैदान से बाहर रख सकेंगे
मैच में अब अंपायर खिलाड़ियों खासकर गेंदबाजों के स्वैटर, कैप और अन्य सामान रखने से मना कर सकते हैं। गेंदबाजों को बाउंड्री के पास से ही कपड़े समेत अन्य सामान को फेंककर बाहर रखना होगा। बैठक में एक और फैसला लिया गया। इसके मुताबिक, जब भी मैच के दौरान कोई बॉल सिक्स के जरिए या अन्य कारणों से दर्शकों के बीच जाएगी, तो हर बार गेंद की जांच करना अनिवार्य होगा। यह नियम खासकर टी-20 में कोरोनावायरस का संकट पूरी तरह खत्म नहीं होने तक लागू रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/umpires_1587463428.jpg)
एयर एम्बुलेंस से दिल्ली आएंगे डिंको सिंह April 20, 2020 at 11:36PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75269568/photo-75269568.jpg)
भारतीय खेलों के लिए बेहतर हो सकती है कोविड-19 के बाद की स्थिति: बिंद्रा April 20, 2020 at 11:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75269892/photo-75269892.jpg)
शोएब अख्तर ने कहा- वसीम अकरम को जान से मार देता, यदि वे मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहते April 20, 2020 at 10:46PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/shoaib-akhtar1_1587458555.png)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। अख्तर ने कहा कि अकरम यदि मुझसे मैच फिक्सिंग को लेकर एक बार भी बात करते तो उन्हें जान से मार देता। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट जगत में स्पॉट और मैच फिक्सिंग को लेकर काफी बदनाम है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फिक्सिंग को लेकर सरकार से आपराधिक कानून बनाने की मांग भी की थी। इससे पहले जावेद मियांदाद कह चुके हैं कि मैच फिक्सिंग हत्या के समान है। फिक्सर को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।
अख्तर ने एक टीवी शोमें कहा, ‘‘मैंने 1990 के दशक में कुछ ऐसे मैच भी देखे हैं, जिनमें असंभव परिस्थितियों में भी अकरम ने शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को जिताया है। मेरा साफ कहना है कि यदि वसीम अकरम मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहता, तो मैं उसे बर्बाद कर देता या उसे जान से भी मार देता। लेकिन, उसने ऐसी कोई भी बात मुझसे नहीं कही।’’
‘अकरम ने कई मौकों पर मुझे बचाया है’
करियर के शुरुआती दिनों में सपोर्ट करने के लिए अख्तर ने अकरम को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसके साथ 7 से 8 साल तक क्रिकेट खेला हूं। मैं ऐसे कई मौके गिना सकता हूं, जहां मुझे अकरम ने बचाया है। एक तरह से उन्होंने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के विकेट लेने की जिम्मेदारी ली थी, जबकि टेलेंडर्स (निचले क्रम के बल्लेबाज) को मेरे लिए छोड़ देते थे। वे मुझे अपनी पसंद से गेंदबाजी करने का मौका देते थे।’’
अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में 178, 163 वनडे मे 247 और 15 टी-20 में 19 विकेट लिए हैं। वहीं, अकरम ने 104 टेस्ट में 414 और 356 वनडे में 502 विकेट झटके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/shoaib-akhtar1_1587458555.png)
क्रिकेट छोड़ बास्केटबॉल खेलते नजर आए राहुल April 20, 2020 at 10:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75267901/photo-75267901.jpg)
'विराट-रोहित की तुलना सचिन-द्रविड़ की क्लास से नहीं' April 20, 2020 at 09:38PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75267037/photo-75267037.jpg)
ओलिंपिक में बरसाए मुक्के, अब कोरोना से जंग April 20, 2020 at 08:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75266075/photo-75266075.jpg)
धोनी ने बेटी जीवा को बाइक पर घुमाया; वीडियो बना रही पत्नी साक्षी ने कहा- दो बच्चे खेल रहे, एक बड़ा और दूसरा छोटा April 20, 2020 at 08:53PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/dhonijeeva_1587451719.png)
कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण विश्व की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन के कारण घर में कैद है। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर समेत खेल जगत के दिग्गज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं या फिर कुछ नई गतिविधियां करने में व्यस्त हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें धोनी अपने बेटी जीवा को बाइक पर पीछे बैठाकर घुमाते नजर आ रहे हैं। धोनी ने अपने फार्म हाउस के बगीचे में ही जीवा को घुमाया था।
साक्षी के इंस्टाग्राम वीडियो को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से भी शेयर किया। साक्षी इस वीडियो को शूट करते समय कह रहीं हैं, ‘‘यहां दो बच्चे यहां खेल रहे हैं...... एक बड़ा बच्चा और एक छोटा बच्चा।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/dhonijeeva_1587451719.png)