कोरोनावायरस के बीच करीब 5 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल की वापसी इंग्लैंड से होने वाली है। इसके लिए 14 सदस्यीय इंग्लिश टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच 28 अगस्त को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की कमान इयोन मोर्गन को सौंपी गई है। वे जुलाई के आखिर में इंग्लैंड ने ऑयरलैंड के साथ वनडे सीरीज में भी टीम के कप्तान रहे थे। सीरीज के सभी मैच 28 और 30 अगस्त के अलावा 1 सितंबर को मैनचेस्टर में होंगे।
कोरोना के बीच इंग्लैंड कोई सीरीज नहीं हारा
पिछले महीने कोरोना के बीच पहली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। इसके बाद आयरलैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी। अभी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। इसमें पहला मैच इंग्लैंड ने जीता, जबकि दूसरा ड्रॉ हो गया। तीसरा मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा।
इंग्लैंड टी-20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, जो डेनली, लुइस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंटरनैशनल क्रिकेट से एमएस धोनी (MS Dhoni) की रिटायरमेंट से उनके फैन्स काफी दुखी हुए हैं। रिटायरमेंट के बाद खिलाड़ियों की कमाई पर भी असर पड़ता है। उन्हें बोर्ड से ऐक्टिव खिलाड़ियों जितना पैसा नहीं मिलता और विज्ञापनों से होने वाली कमाई भी सीमित हो जाती है। लेकिन क्या धोनी के मामले में भी ऐसा होगा?
देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार-राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला पहलवान विनेश फोगाट और पैरा हाई जम्पर मरियप्पन थांगावेलू के नाम की सिफारिश की गई है। अब इस सिफारिश पर खेल मंत्रालय अंतिम मुहर लगाएगा और फिर 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खेल रत्न के अलावा अन्य खेल पुरस्कार प्रदान करेंगें।