![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74756777/photo-74756777.jpg)
Saturday, March 21, 2020
विराट से जिम में मुकाबला चाहते हैं हर्शल गिब्स March 21, 2020 at 08:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74756777/photo-74756777.jpg)
वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष बोले- जल्द गेम्स पर फैसला होगा; अमेरिका समेत 3 देशों के खेल संघों ने टालने की मांग की March 21, 2020 at 06:57PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/22/tokyo-final_1584853644.png)
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ यानी आईओसी पर टोक्यो गेम्स टालने का दबाव बढ़ गया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने शनिवार को साफ कर दिया कि बहुत जल्द ओलिंपिक पर फैसला होगा। को ने कहा कि मैं पिछले हफ्ते ही यह कह चुका हूं एथलीट्स की सुरक्षा की कीमत पर गेम्स नहीं होंगे। इस बीच, रॉयल स्पेनिश एथलेटिक्स फेडरेशन, ब्राजिलियन ओलिंपिक कमेटी (सीओबी)और यूएस ट्रैक एंड फील्ड फेडरेशन (यूएसएटीएफ)ने गेम्स टालने की मांग की है। शुक्रवार को अध्यक्ष थॉमस बाक ने खेलों को टालने के आईओसी के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि अभी भी 4 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में ओलिंपिकटालना जल्दबाजी होगी।इस बीच, अगले हफ्ते तैयारियों की समीक्षा और मौजूद हालात को लेकर अहम बैठक होगी।
इधर, स्पेनिश एथलेटिक्स फेडरेशन ने कहा- हम ओलिंपिक खेलों के आयोजन के पक्ष में हैं। लेकिन हम यह समझते हैं कि फिलहाल ऐसी परिस्थिति नहीं है, जो इन हालातों में एथलीट्स कोसुरक्षा के साथ खेलों की तैयारी की गारंटी दे सके। ऐसे में हमने एथलीट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गेम्स को टालने की वकालत की है। वहीं, पिछले ओलिंपिक के मेजबान ब्राजील की ओलिंपिक कमेटी (सीओबी) ने भी शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि इस हालात में ओलिंपिक को फौरन रद्द कर देना चाहिए। सीओबी ने इन खेलों को 2021 में कराने का प्रस्ताव रखा है। सीबीओ के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ यानी आईओसी पहले भीइस तरह के हालात का सामना कर चुका है। 1916 और 1940 में विश्व युद्ध के कारण ओलिंपिक रद्द करना पड़ा था, जबकि 1984 में लॉस एंजिल्स गेम्स में सोवियस संघ और ईस्ट जर्मनी समेत 14 देशों ने इन खेलों का बहिष्कार किया था। ऐसे में इस बार भी वह इससे निपट लेगा।
यूएस एथलेटिक्स फेडरेशन ओलिंपिक टालने के पक्ष में
यूएस ट्रैक एंड फील्ड फेडरेशन (यूएसएटीएफ) भी ब्राजील ओलिंपिक फेडरेशन के रुख से सहमत है। यूएसएटीएफ ने भी टोक्यो ओलिंपिक को टालने की मांग उठाई है। अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की गई चिठ्ठी में सीईओ मैक्स सीगल ने यूएस ओलिंपिक और पैरालिंपिक कमेटी से यह गुजारिश कि है वह खेलों को आगे बढ़ाने पर आईओसी से बात करे। सीगल ने कहा- हमारा उद्देश्य एथलेटिक्स ट्रैक पर अपनी काबिलियत दिखाने का है। लेकिन एथलीट्स की सुरक्षा की कीमत पर नहीं। मौजूदा हालात में इन खेलों को तय शेड्यूल पर कराना एथलीट्स को जोखिम में डालने जैसा होगा।ब्रिटिश ओलिंपिक एसोसिएशन के चीफ ने यह कहाकि वे किसी भी सूरत में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डालेंगे।
कई ओलिंपियन खेलों को टालने की मांग कर चुके
इससे पहले, कई खिलाड़ियों ने खेलों को टालने की बात कही थी। इसमें ग्रीस की एथलीट और ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैम्पियन कैटरीना स्टेफानिडी और ब्रिटेन की हैप्टाएथलीट कैटरीना जॉनसन शामिल हैं। दोनों ने 3 दिन पहले ही कहा था कि आईओसी 4 महीने बाद नहीं, बल्कि अभी से ही खिलाड़ियों को खतरे में डाल रही है। हालांकि, विरोध के बावजूद आईओसी तय शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच गेम्स कराने पर अड़ा है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी कई बार इसे दोहरा चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/22/tokyo-final_1584853644.png)
LIVE अपडेट्स: खेलों में कोरोना वायरस का कहर March 21, 2020 at 07:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74756069/photo-74756069.jpg)
वीरेंदर सहवाग ने सिखाया 'कोरोना मुक्त आसन' March 21, 2020 at 06:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74755597/photo-74755597.jpg)
कोरोना: इटली में हजारों मौतें, फुटबॉल क्लब चाहे खेल March 21, 2020 at 05:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74755280/photo-74755280.jpg)
यौन उत्पीड़न के आरोप में बड़ौदा की महिला क्रिकेट टीम के कोच बेडाडे निलंबित, पिछले साल अप्रैल में जिम्मेदारी संभाली थी March 21, 2020 at 04:56PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/22/atul-bedade-final_1584846653.png)
खेल डेस्क. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने महिला टीम के कोच अतुल बेडाडे को शनिवार कोनिलंबित कर दिया। महिला खिलाड़िओं ने उनपर यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने के आरोप लगाए हैं। वाकया पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में हुए एक टूर्नामेंट के दौरान का है। बीसीए सचिव अजित लेले ने कहा कि हां, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जल्द ही कमेटी गठित कर जांच शुरू की जाएगी। इसमें एक सदस्य बीसीए से बाहर का होगा।
बेडाडे ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा- मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं। जल्द ही मैं इस पर अपना पक्ष रखूंगा।
अतुल बेडाडे बड़ौदा की पुरुष टीम के भी कोच रह चुके
बेडाडे ने भारत के लिए 13 वनडे में 22.57 की औसत से 158 रन बनाए हैं। वे बड़ौदा की पुरुष क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। वे पिछले साल अप्रैल में महिला टीम के कोच बने थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/22/atul-bedade-final_1584846653.png)
तोक्यो पर टकराव- ओलिंपिक्स हों या नहीं! March 21, 2020 at 04:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74754992/photo-74754992.jpg)
बेंगलुरु में भारतीय हॉकी टीम की प्रैक्टिस जारी, फॉर्मूला-1 ड्राइवर ई-लीग खेल रहे March 21, 2020 at 03:58PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/22/hockey-final_1584841950.png)
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में लगभग सभी खेल बंद हैं। खेल मंत्रालय ने साई सेंटर बंद कर दिए हैं। लेकिन ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों को कैंप में रहने की इजाजत है। ओलिंपिक के आयोजन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन भारतीय हॉकी टीम की प्रैक्टिस जारी है। पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि रोजाना चेकअप किया जा रहा है। अथॉरिटी की ओर से सभी उपाय किए गए हैं। वहीं, महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि अच्छी सुविधा की वजह से हम यहां ओलिंपिक की तैयारी कर पा रहे हैं। हमारे स्वास्थ्य की रोजाना जांच हो रही है।
कोरोनावायरस के कारण फॉर्मूला-1 की अब तक सात रेस कैंसिल हो चुकी हैं। 7 जून को अजरबेजान में पहली रेस हो सकती है। इस बीच रेसर ई-लीग खेलेंगे। मैक्स वर्दास्पन और लेंडो नॉरिस पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री कैंसिल होने के बाद ई स्पोर्ट्स लीग में शामिल हुए।
टेनिस खिलाड़ी जीवन और पूरव फ्री-टाइम में बिजनेस बढ़ा रहे
भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी जीवन नेदुनचेजियान और पूरव राजा फ्री-टाइम में अपना बिजनेस बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। जीवन नेदुनचेजियान तमिलनाडु के जीवन का पुडुचेरी में फैमिली रिजॉर्ट है। उसमें एक टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, मैरिज हॉल और विला हैं। जीवन उसमें 3-4 टेनिस कोर्ट और बनवा रहे हैं। मुंबई के पूरव राजा ने रैकेट कस्टमाइज करने का बिजनेस शुरू किया है। उनकी कंपनी रैकेट बनाएगी भी और कस्टमाइज भी करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/22/hockey-final_1584841950.png)
खेल में लॉकडाउन: फिर भी 6 देशों में 8 टूर्नामेंट हो रहे, दर्शकों की एंट्री बैन March 21, 2020 at 03:19PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/22/western-wanderes-final_1584840718.png)
खेल डेस्क.कोरोनावायरस की वजह से सभी स्पोर्ट्स इवेंट रद्द हो चुके हैं। इसके बावजूद कई देशों में फुटबॉल मैच खेले जा रहे हैं। दुनिया के 6 देश में 8 टूर्नामेंट हो रहे हैं। हालांकि, इन सभी में फैंस की एंट्री बैन हैं। ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग के मैच जारी हैं। शनिवार को वेस्टर्न सिडनी वांडरर्स और सिडनी एफसी का मुकाबला खेला गया।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या एक हजार को पार कर चुकी है। फिर भी ऑस्ट्रेलियन रुल्स फुटबॉल (एएफएल) के मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 मार्च को हुई थी। बेलारूस में बेलारुसियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। सिंगापुर में प्रीमियर लीग भी खेली जा रही है। फिलिस्तीन में गाजा स्ट्रिप कप भी हो रहा है। अंगोला की फुटबॉल लीग गिराबोला के मैचों का भी आयोजन किया जा रहा है। तुर्कमेनिस्तान की योकारी लीग भी हो रही है।
मेलबर्न सिटी ने 1-0 से जीता महिला लीग ग्रैंड फाइनल
ऑस्ट्रेलिया में महिला लीग ग्रैंड का फाइनल मैच खेला गया। मेलबर्न सिटी ने सिडनी सिटी को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट जीता। मैच खाली स्टेडियम में आयोजित हुआ, लेकिन खिलाड़ियों के परिवार और दोस्त मौजूद थे। ये चौथा मौका है, जब मेलबर्न सिटी ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। मेलबर्न सिटी टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है।
ऑस्ट्रेलिया में नेशनल रग्बी लीग भी जारी
ऑस्ट्रेलिया में नेशनल रग्बी लीग खेली जा रही है। लीग में शनिवार को भी तीन मैच खेले गए। इस लीग में न्यूजीलैंड की ऑकलैंड स्थित टीम न्यूजीलैंड वॉरियर्स भी हिस्सा ले रही है।
सिंगापुर फुटबॉल लीग के सबसे ज्यादा 95 मैच बाकी हैं
देश | लीग | मैच बाकी |
ऑस्ट्रेलिया | ए-लीग | 28 |
सिंगापुर | प्रीमियर लीग | 95 |
अंगोला | गिराबोला | 39 |
बेलारुस | बेलारुसियन लीग | 74 |
फिलिस्तीन | गाजा स्ट्रिप कप | 7 |
तुर्कमेनिस्तान | योकारी लीग | 45 |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/22/western-wanderes-final_1584840718.png)
कोरोना का असर नहीं, ओलिंपिक की मेहनत जारी: मनप्रीत March 21, 2020 at 03:36AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74749773/photo-74749773.jpg)
बॉक्सर मेरी कॉम ने क्वारेंटाइन प्रोटोकॉल तोड़ा, 14 दिन के आइसोलेशन से पहले ही राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में शामिल हुईं March 21, 2020 at 02:55AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/21/mari-kom-in-rahstrapati-bhawan_1584795459.jpg)
नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने विदेश से लौटने वाले हर यात्री के लिए निश्चित समय तक क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन गायिका कनिका कपूर के बाद अब बॉक्सर एमसी मेरी कॉम के द्वारा नियम तोड़ने की जानकारी मिली है। राज्यसभा सदस्य मेरी कॉम विदेश से लौटने के 14 दिन पूरे होने से पहले ही राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।
मेरी कॉम एशिया-ओशेनिया ओलंपिक क्वालिफायर के लिए जॉर्डन के अम्मान गई थीं। वे वहां से 13 मार्च को वापस लौटीं थीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निर्देशों के मुताबिक, उन्हें 14 दिन की अवधि पूरी करने के लिए 27 मार्च तक सेल्फ-आइसोलेशन का पालन करना था। लेकिन, इससे पहले 18 मार्च को ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित ब्रेकफास्ट मीटिंग में शिरकत की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सांसदों के लिए नाश्ते का कार्यक्रम आयोजित किया था।
मेरी कॉम के साथ दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे
राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 18 मार्च को पोस्ट की गई चार तस्वीरों में से एक में मेरीकॉम दूसरे सांसदों के साथ देखी जा सकती हैं। फोटो के शीर्षक के तौर पर लिखा था- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में नाश्ते का कार्यक्रम आयोजित किया। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूरी के संपर्क में आने वाले भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी उसी दिन राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। उन्होंने अब सेल्फ आइसोलेशन में रहने की घोषणा की है।
कोच ने टीम के क्वारेंटाइन की जानकारी दी
बॉक्सिंग कोच सेंटियागो नीवा ने शुक्रवार को जॉर्डन में बॉक्सिंग मुकाबलों में भाग लेने वाले भारतीय दल के 14 दिन के अनिवार्य क्वारेंटाइन में होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था- हमने 10 दिन के क्वारेंटाइन के हिसाब से योजना बनाई थी, लेकिन अब यह 14 दिन के लिए है। इसलिए मैं एक ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करके भेज रहा हूं, ताकि वे इस पर काम कर सकें। यदि संक्रमण दो हफ्ते में खत्म नहीं हुआ, तो हमें अपना काम इसी तरह जारी रखना होगा।
राष्ट्रपति भी कोरोना परीक्षण करा सकते हैं
मेरी कॉम ने भी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने की बात मानी थी। एक बयान में उन्होंने कहा था- जॉर्डन से लौटने के बाद मैं घर में ही हूं। मैं राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में गई थी, लेकिन दुष्यंत से नहीं मिली। मैंने उनसे हाथ भी नहीं मिलाया। जॉर्डन से लौटने के बाद मेरा क्वारेंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है, लेकिन मैं अगले 3-4 दिनों तक घर में ही रहूंगी। इस घटना के बाद राष्ट्रपति कोविंद भी कोरोनावायरस का परीक्षण करा सकते हैं। राष्ट्रपति दुष्यंत सिंह से उस समय मिले थे, जब वह कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/21/mari-kom-in-rahstrapati-bhawan_1584795459.jpg)
T20 वर्ल्ड कप में धोनी? गावसकर बोले- मुश्किल है March 21, 2020 at 01:58AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74747900/photo-74747900.jpg)
वर्क फ्रॉम होम पर पीटरसन, 'बढ़े पति-पत्नी के झगड़े' March 21, 2020 at 01:11AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74747203/photo-74747203.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद बोले- कोहली मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर, उन्हें गेंदबाजों से डर नहीं लगता March 21, 2020 at 12:34AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/21/virat-kohli-final_1584787621.png)
खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर यह बात कही। मियांदाद के मुताबिक, कोहली ने क्रिकेट खेलने वाले हर मुल्क में अच्छा प्रदर्शन किया है। आंकड़े इसकी हकीकत बयां करते हैं। मुझे बहुत ज्यादा कुछ नहीं कहना है।
मियांदाद ने आगे कहा कि विराट ने दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। खासतौर पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल विकट पर भी उन्होंने शतक जमाया। आप यह नहीं कह सकते हैं कि उन्हें तेज गेंदबाजों से डर लगता है या वे उछाल भरी पिचों पर नहीं खेल सकते हैं। उनके शॉट्स देखने लायक होते हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा लगता है। वे वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। हाल के न्यूजीलैंड दौरे पर उनका बल्ला खामोश ही रहा। उन्होंने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) की 11 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए।
2014 में भी विराट 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए थे। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट में केवल 134 रन ही बना पाए थे।
कोहली के तीनों फॉर्मेट में अब तक 70 शतक
इससे पहले, भारतीय विराटका खराब फॉर्म फरवरी 2011 सेसितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने 86 टेस्ट में 7240 रन, 248 वनडे में 11867 रन जबकि 82 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं। वे तीनों फॉर्मेट में कुल 70 शतक जमा चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/21/virat-kohli-final_1584787621.png)
कैफ, युवी को टैग कर बोले मोदी, 'एक पार्टनरशिप और' March 21, 2020 at 12:42AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74746750/photo-74746750.jpg)
T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रस्ताव! March 21, 2020 at 12:15AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74744757/photo-74744757.jpg)
आइसोलेशन तोड़कर राष्ट्रपति भवन में दिखीं मैरी कॉम March 21, 2020 at 12:05AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74746270/photo-74746270.jpg)
कोरोना इफेक्ट: वाडा ने जारी की नई गाइडलाइंस March 20, 2020 at 11:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74745893/photo-74745893.jpg)
प्लीज-प्लीज घर में ही रुकिए, कोरोना पर सहवाग March 20, 2020 at 10:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74745240/photo-74745240.jpg)
जनता कर्फ्यू के सपॉर्ट में सानिया, बोलीं- सब दे साथ March 20, 2020 at 10:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74744884/photo-74744884.jpg)
जादूगर बने अय्यर, BCCI ने पोस्ट किया विडियो March 20, 2020 at 09:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74744271/photo-74744271.jpg)
पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर मोदी की तारीफ की, प्रधानमंत्री का जवाब- विस्फोटक बल्लेबाज के साथ मिलकर वायरस से लड़ें March 20, 2020 at 08:30PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/21/peterson-final_1584775627.png)
खेल डेस्क. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोनावायरस फैलने से रोकने की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने लिखा- नमस्ते इंडिया हम सब कोरोनावायरस को हराने में एक साथ हैं। हम सब अपनी-अपनी सरकार के निर्देशों का पालन करें और कुछ दिनों के लिए घर पर रहें। यह समय होशियारी से रहने का है। आप सभी को ढेर सारा प्यार।
प्रधानमंत्री ने भीपीटरसन के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया-विस्फोटक बल्लेबाज, जिसने टीमों को संकटों में देखा है वे हमसे कुछ कह रहे हैं। कोविड-19 के खिलाफ हम मिलकर लड़ेंगें। इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ने विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के ट्वीट्स भी शामिल किए। इसके बाद, पीटरसन ने भी उनकी तारीफ करने में देरी नहीं लगाई और दोबारा ट्वीट किया- शुक्रिया मोदी जी, आपकी लीडरशिप भी काफी विस्फोटक है।
प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में 14 घंटे जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की
प्रधानमंत्री ने 2 दिन पहले देश को संबोधित किया था। तब उन्होंने लोगों से इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इस 14 घंटे के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में से ही ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर एकदूसरे का आभार जताएं और इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/21/peterson-final_1584775627.png)
अमेरिकी तैराकी की मांग- स्थगित हो तोक्यो ओलिंपिक March 20, 2020 at 08:47PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74743724/photo-74743724.jpg)