![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78289643/photo-78289643.jpg)
Wednesday, September 23, 2020
कौन हैं 'हिंदुस्तानी जलपरी' आरती साहा? जिन पर गूगल ने बनाया डूडल September 23, 2020 at 07:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78289643/photo-78289643.jpg)
IPL 2020: कब- कहां LIVE देखें पंजाब vs बैंगलोर का मैच September 23, 2020 at 07:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78289401/photo-78289401.jpg)
मैच के बाद रोहित बोले- मैं पुल मारने की प्रैक्टिस कर के आया था, कार्तिक बोले- हमारे दो प्लेयर तो सीधा क्वारैंटाइन से खेलने आ गए थे September 23, 2020 at 07:19PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/24/aditya_1600923962.jpg)
बुधवार को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल-13 के पांचवें मैच में, मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया। यह यूएई में मुंबई की पहली जीत थी। कोलकाता का इस सीजन का यह पहला मैच था। कोलकाता, सीजन की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने कई पुल शॉट मारे। पोस्ट मैच सेरेमनी में रोहित ने अपने 80 रनों के पारी को लेकर कहा कि वह पुल शॉट मारने की तैयारी कर के आये थे। कोलकाता की हार पर उसके कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनके दो खिलाड़ी क्वारैंटाइन खत्म करने के बाद सीधा मैदान में खेलने आ गए। उन्हें प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल पाया।
रोहित ने कहा- पहले मैच में बॉल बैट से कनेक्ट नहीं हो रही थी, जो अब होने लगी
रोहित ने कहा, “आज खेले गए मैच में 2014 के स्कवाड के सिर्फ दो खिलाड़ी थे। हमने मैच में अच्छा किया क्योंकि हमने अपने प्लान को एक्जीक्यूट किया। हम पुरे मैच में अच्छी पोजीशन में थे और यही प्रयास था कि जितना ज्यादा संभव हो उतना रन बनाया जाए। क्योंकि हमें पता था कि विकेट अच्छा है और ओश गिरेगी।”
कोलकाता के बॉलर्स ने लाइन लेंथ छोड़कर, रोहित को शॉर्ट बॉल डालना शुरू कर दिया था। जिसका जवाब रोहित ने अपने पुल शॉट से दिया।
रोहित ने कहा, “मैं पुल शॉट पर वापस आया, जिसे खेलना मैं बहुत पसंद करता हूं और मैंने इसके लिए प्रैक्टिस भी की थी, मुझे खुशी हुई की मैं अपना शॉट खेल पा रहा था।” रोहित ने हंसते हुए कहा, “जितने पुल मारे सारे अच्छे थे, किसी एक को बेस्ट नहीं कह सकता। पिछले छह महीने से मैंने क्रिकेट नहीं खेला, इसलिए चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में बॉल बैट पर नहीं आ रही थी, लेकिन अब मैं बेहद खुश हूं कि बॉल कनेक्ट हो रही है।”
कार्तिक ने कहा- हमें यह पता है कि हम अच्छा कर सकते हैं
सीजन के पहले मैच में कोलकाता की हार के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, “ हमें बॉलिंग और बैटिंग में काम करना होगा, मैं ज्यादा एनालिसिस नहीं करना चाहता, लेकिन हमें यह पता चला कि हम और क्या अच्छा कर सकते थे।”
कार्तिक के मुताबिक, यूएई का मौसम गर्म है, यहां मैच गर्म कंडीशन में खेला जा रहा है। कोलकाता के जरूरी विदेशी खिलाड़ी जो अभी विदेश से आये हैं, उनके लिए यहां अचानक बदले हुए मौसम में एडजेस्ट करने में दिक्कत हो रही है, जिसका असर मैच में दिखा। कार्तिक का इशारा आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और इयोन मोर्गन की तरफ था।
कार्तिक ने कहा, “हमारे कुछ फॉरेन प्लेयर्स ने मैच से ठीक पहले अपना क्वारैंटाइन पीरियड पूरा किया है। उन्हें ज्यादा प्रैक्टिस का मौका नहीं मिला, गर्मी में एडजस्ट करना थोड़ा मुश्किल होता है।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/24/aditya_1600923962.jpg)
आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में रोहित अब सबसे ऊपर; केकेआर के खिलाफ 904 रन बनाए September 23, 2020 at 06:48PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/24/rohit-sharma_1600920547.jpg)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। रोहित ने बुधवार को अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 गेंद पर 80 रन बनाए। रोहित केकेआर के खिलाफ 26 मैच में 904 रन बना चुके हैं। यह किसी भी बल्लेबाज का एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।
डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइर्ड्स के खिलाफ ही 21 मैच में 829 रन बनाए हैं। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 825 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर भी डेविड वाॅर्नर ही हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 819 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 818 रन बनाए हैं।
आईपीएल में रोहित के 200 छक्के
रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे और ओवरऑल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस गेल 326 सिक्स के साथ टॉप पर हैं। एबी डिविलियर्स 314 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 212 छक्के लगाए हैं।
रोहित आईपीएल में 5000 के आंकड़े से 10 रन दूर
रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने से 10 रन दूर हैं। वे 190 मैचों में 31.78 की औसत से 4990 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/24/rohit-sharma_1600920547.jpg)
IPL: ‘शॉर्ट रन’ विवाद को भुलाकर RCB के खिलाफ उतरेंगे पंजाब के धुरंधर September 23, 2020 at 06:47PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78288910/photo-78288910.jpg)
इंग्लैंड में मार्च तक फैंस के आने पर लग सकती है रोक;इंग्लैंड फुटबॉल को 1900 करोड़ के नुकसान का अनुमान September 23, 2020 at 05:40PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/24/8218716567_1600918563.jpg)
इंग्लैंड में सभी स्पोर्ट्स इवेंट में मार्च तक फैंस के आने पर रोक लग सकती है। फुटबॉल, रग्बी, क्रिकेट, फाॅर्मूला-1 और हाॅर्स रेसिंग फेडरेशन को एक बैठक के बाद इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए 1000 फैंस को बुलाने के पायलट प्रोजेक्ट प्रोग्राम को भी रोक दिया गया है। अगस्त में चेल्सी और ब्राइटन के बीच हुए फुटबॉल के मुकाबले में 2500 फैंस को बुलाया गया था। इसके अलावा कई मैच में 1000 फैंस को आने की अनुमति दी गई थी। इंग्लिश फुटबॉल लीग ने कहा है कि यदि मौजूदा सीजन में फैंस को आने की अनुमति नहीं मिलती है तो उसे टिकट रेवेन्यू से लगभग 1900 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।
वेस्ट हैम ने हल सिटी को 5-1 से हराया
इंग्लैंड के फुटबॉल टूर्नामेंट कारबाओ कप के तीसरे राउंड में वेस्ट हैम ने हल सिटी को 5-1 से हराया। वेस्ट हैम के लिए रॉबर्ट स्नोडग्रास ने 18वें, सेबेस्टियन हॉलर ने 45 और 90+1 जबकि एंड्री यरमोलेंको ने 56 और 90+2 मिनट में गोल किए। मैच से ठीक पहले वेस्ट हैम के मैनेजर डेविड मोइस, डिफेंडर डियोप और मिडफील्डर जोश कलन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी मैच के लिए स्टेडियम पहुंच चुके थे।
प्लेइंग-11 में दोनों खिलाड़ियों का नाम भी शामिल था। इसके बाद भी मैच का आयोजन हुआ। इन्हें स्टेडियम से आइसोलेशन में भेज दिया गया। तीनों में वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। सुरक्षा के लिहाज से इन तीनों से संपर्क में आए खिलाड़ियों का फिर से टेस्ट किया जाएगा। वहीं एक अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लुटन टाउन को 3-0 से हराया। जुआन माटा ने 44वें मिनट में पेनल्टी से टीम के लिए पहला गोल किया। मार्कस रैशफोर्ड ने 88वें और ग्रीनवुड ने 90+2 मिनट में गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/24/8218716567_1600918563.jpg)
IPL: रोहित के इन 6 छक्कों से बेदम हुआ कोलकाता, मुंबई की बड़ी जीत September 23, 2020 at 04:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078287425/photo-78287425.jpg)
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। चार बार की चैंपियन मुंबई ने सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया। इस मुकाबले में रोहित पूरी तरह छाए रहे, जो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।
![IPL 2020: रोहित शर्मा के इन 6 छक्कों से बेदम हुआ कोलकाता, मुंबई ने दर्ज की जीत IPL 2020: रोहित शर्मा के इन 6 छक्कों से बेदम हुआ कोलकाता, मुंबई ने दर्ज की जीत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78287425,width-255,resizemode-4/78287425.jpg)
धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने अबु धाबी में ताबड़तोड़ 6 छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित की टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत भी दर्ज की।
मुंबई ने केकेआर को 49 रन से दी शिकस्त
![मुंबई ने केकेआर को 49 रन से दी शिकस्त मुंबई ने केकेआर को 49 रन से दी शिकस्त](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78287485,width-255,resizemode-4/78287485.jpg)
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 के 5वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया। मुंबई ने रोहित शर्मा (80) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए, जिसके बाद केकेआर टीम 9 विकेट पर 146 रन बना सकी। मुंबई की इस सीजन में 2 मैचों में यह पहली जीत है जबकि कोलकाता का यह सीजन का पहला ही मैच था।
रोहित ने मैच में लगाए 6 छक्के
![रोहित ने मैच में लगाए 6 छक्के रोहित ने मैच में लगाए 6 छक्के](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78287474,width-255,resizemode-4/78287474.jpg)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने रूप में नजर आए और उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मैच में कुल 6 छक्के जड़े। उन्होंने 54 गेंदों पर 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। वह ओपनिंग करने उतरे और चौथे विकेट के रूप में टीम के 177 के स्कोर पर आउट हुए, जिन्हें युवा पेसर शिवम मावी ने पैट कमिंस के हाथों कैच कराया।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Hitman is adjudged the Man of the Match for his match-winning knock of 80 off 54 deliveries.<a href="https://twitter.com/hashtag/Dream11IPL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Dream11IPL</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/KKRvMI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KKRvMI</a> <a href="https://t.co/nwReQGCc9o">pic.twitter.com/nwReQGCc9o</a></p>— IndianPremierLeague (@IPL) <a href="https://twitter.com/IPL/status/1308837272935161859?ref_src=twsrc%5Etfw">September 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
IPL में 200 छक्के पूरे![IPL में 200 छक्के पूरे IPL में 200 छक्के पूरे](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78287473,width-255,resizemode-4/78287473.jpg)
रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली और वह इस टी20 टूर्नमेंट में 200 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए। रोहित ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होने अपने 190वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया।
धोनी के बाद दूसरे भारतीय बने रोहित
![धोनी के बाद दूसरे भारतीय बने रोहित धोनी के बाद दूसरे भारतीय बने रोहित](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78287472,width-255,resizemode-4/78287472.jpg)
रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने इस लीग में 200 छक्के पूरे किए थे। धोनी ने 192 मुकाबलों में 212 छक्के लगाए हैं।
IPL में सबसे ज्यादा सिक्स: रोहित चौथे नंबर पर, टॉप पर गेल
![IPL में सबसे ज्यादा सिक्स: रोहित चौथे नंबर पर, टॉप पर गेल IPL में सबसे ज्यादा सिक्स: रोहित चौथे नंबर पर, टॉप पर गेल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78287470,width-255,resizemode-4/78287470.jpg)
आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो क्रिस गेल सबसे आगे हैं जिन्होंने 12 मैचों में 326 छक्के लगाए हैं। इसके बाद एबी डि विलियर्स ने 155 मैचों में 214 छक्के लगाए हैं। रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले ओवरऑल चौथे बल्लेबाज हैं।
पिछले 4 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स से जीत नहीं सकी किंग्स इलेवन पंजाब, लेकिन दुबई में भारी; क्रिस गेल की हो सकती है वापसी September 23, 2020 at 02:38PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/24/gfx-1-1_1600889948.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/24/gfx-2-long-vertical_1600889828.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का छठवां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। पिछले 4 मुकाबलों में बेंगलुरु ने पंजाब को शिकस्त दी है। वहीं, दुबई में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें पंजाब को जीत मिली थी। इस सीजन में पंजाब ने पहला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ खेला, जिसे सुपर ओवर में दिल्ली ने जीता था। वहीं बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया।
पंजाब में गेल, राहुल और मैक्सवेल पर अहम जिम्मेदारी
पंजाब टीम में कप्तान लोकेश राहुल के साथ सबसे अनुभवी दिग्गज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी। गेल ने लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 326 छक्के और सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम के लिए मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल अहम भूमिका में रहेंगे।
कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
आरसीबी में विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में टीम के पास क्रिस मॉरिस, मोइन अली और वाशिंगटन सुंदर हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में आरसीबी को युजवेंद्र चहल के अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी मजबूती देते नजर आएंगे। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं।
युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल और रवि बिश्नोई पर रहेगी नजर
पिछले मैच में आरसीबी ने एरॉन फिंच के साथ युवा प्लेयर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया था। पडिक्कल ने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई। वहीं पंजाब में फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई पर भी नजरें होंगी, जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ अपने पहले मैच में 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट लिया था।
इन दो रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर
- पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल इस मैच में 2 रन बनाते ही आईपीएल में 2 हजार रन पूरे कर लेंगे।
- आरसीबी के डेल स्टेन 3 विकेट लेते ही आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज होंगे।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
हेड-टु-हेड
पंजाब और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए। दोनों ने 12-12 मैच जीते हैं। पिछले दो सीजन में बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब जीत नहीं दर्ज कर पाई है।
पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है। हालांकि इस बार पंजाब और दिल्ली का मैच इसी मैदान पर खेला गया था। जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सुपर ओवर में जीत हासिल की थी।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 47.75%, यह पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 47.75% है। उसने लीग में अब तक 182 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 87 मैचों में जीत हासिल हुई और 95 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे। दूसरी ओर पंजाब का पंजाब का सक्सेस रेट 46.04% है। पंजाब ने अब तक कुल 177 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 82 में जीत और 95 में हार मिली।
बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही खिताब नहीं जीत सके
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं पंजाब ने 2014 में फाइनल खेला था। उसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/24/gfx-1-1_1600889948.jpg)
देखें, हार्दिक पंड्या हिट विकेट हुए आउट, आंद्रे रसेल को गिफ्ट किया विकेट September 23, 2020 at 07:00AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78281961/photo-78281961.jpg)
IPL 2020: 'हिटमैन' रोहित शर्मा का एक और धमाल, आईपीएल में पूरे किए 200 छ्क्के September 23, 2020 at 05:28AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78280450/photo-78280450.jpg)
IPL 2020: कायरन पोलार्ड IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी September 23, 2020 at 06:11AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78280927/photo-78280927.jpg)
IPL 2020: LIVE स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस September 23, 2020 at 03:58AM
कोलकाता vs मुंबई: यहां देखें मैच का LIVE स्कोर और सभी अपडेट्स September 23, 2020 at 03:23AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78278169/photo-78278169.jpg)
IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स का यह रेकॉर्ड है मुंबई इंडियंस के लिए खतरा September 23, 2020 at 03:53AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78278822/photo-78278822.jpg)
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की इजाजत मिली September 23, 2020 at 03:09AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78277929/photo-78277929.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद के मिशेल मार्श एंकल इंज्युरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर, जेसन होल्डर लेगें उनकी जगह; अश्विन भी चोटिल हो चुके September 23, 2020 at 03:03AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/marsh-srh_1600866084.jpg)
कोरोना के कारण यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में लगातार खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर मिशेल मार्श एंकल इंज्युरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में चोट लगी थी। उनकी जगह वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर लेंगे।
सनराइजर्स ने ट्वीट किया, ‘‘मिशेल मार्श चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। उनकी जगह जेसन होल्डर को आईपीएल 2020 के लिए टीम में शामिल किया गया है।’’
अपने पहले ओवर में ही चोटिल हो गए थे मार्श
मार्श बेंगलुरु के खिलाफ अपने पहले ओवर की चौथी बॉल पर चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि, उन्होंने बल्लेबाजी की थी, लेकिन वे बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हैदराबाद को मैच में बेंगलुरु ने 10 रन से हराया था। सनराइजर्स का दूसरा मैच शनिवार को अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।
अश्विन भी चोटिल हो चुके
दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन भी रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, उनका कंधा डिसलोकेट हो गया है। वे कुछ मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं, लेकिन अश्विन खुद यह बात बता चुके हैं कि ठीक हो चुके हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/marsh-srh_1600866084.jpg)
मुंबई ने केकेआर के खिलाफ पिछले 10 में से 9 मैच जीते; यूएई में अब तक सभी 6 मैच हारी, इस सीजन में चेन्नई ने भी शिकस्त दी September 23, 2020 at 03:02AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/mi-vs-kkr-final_1600862354.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/23/gfx-2-long-vertical1600808561_1600862282.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 5वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। पिछले 10 मुकाबलों की बात करें, तो केकेआर सिर्फ एक ही बार मुंबई को हरा सकी है। मुंबई की टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो एक टीम के खिलाफ 20+ मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
मुंबई और केकेआर के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 19 मैच जीते, जबकि 6 में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं दुबई में मुंबई अब तक दो मैच खेल चुकी और दोनों में उसे हार ही मिली है। यहां टीम ने इस सीजन का ओपनिंग मैच खेला था, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इससे पहले 2014 में केकेआर ने ही 41 रन से हराया था।
यूएई में मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण 2014 में आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब मुंबई ने यहां 5 मैच खेले और सभी में उसे हार मिली थी। वहीं, यूएई में केकेआर ने 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे हैं। अबु धाबी में केकेआर ने 3 मुकाबले खेले, जिनमें 2 में जीत और 1 में हार मिली।
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है।
आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 57.44%, यह केकेआर से ज्यादा
लीग में मुंबई इंडियंस 188 में से 109 मैच जीत के साथ टॉप पर काबिज है। टीम का सक्सेस रेट 57.44% है। मुंबई ने अब तक 79 मैच ही हारे हैं। वहीं, केकेआर ने अब तक 178 में से 92 मैच जीते और 86 मुकाबले हारे हैं। टीम का सक्सेस रेट 52.52% रहा है।
पिच रिपोर्ट
अबु धाबी की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.8% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 45
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
केकेआर के लिए कार्तिक, रसेल और नरेन की-प्लेयर्स
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। हालांकि पिछले दिनों सीपीएल में रसेल ज्यादा गेंदबाजी करते नहीं दिखे। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।
आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस से केकेआर को उम्मीदें
केकेआर दिनेश कार्तिक की कप्तानी में इस सीजन का पहला मैच जीतना चाहेगी। टीम में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर पैट कमिंस भी हैं। केकेआर ने इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 15.50 करोड़ में खरीदा है। इस कारण फ्रेंचाइजी को इनसे भी पूरी उम्मीदें होंगी। मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहेंगे।
मुंबई को इस सीजन की पहली जीत दिलाने का दारोमदार रोहित, हार्दिक और पोलार्ड पर
मुंबई को सीजन की पहली जीत दिलाने का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड पर रहेगा। सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी मिडिल ऑर्डर में फिर नजर आ सकते हैं। वहीं, बॉलिंग डिपार्टमेंट जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ड और जेम्स पैटिंसन पर निर्भर रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/mi-vs-kkr-final_1600862354.jpg)
लॉकडाउन में अपनी पावर हिटिंग पर काम कर रहा था: संजू सैमसन September 23, 2020 at 02:12AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78276579/photo-78276579.jpg)
IPL 2020 से बाहर हुए मिशेल मार्श, सनराइजर्स ने जेसन होल्डर को किया शामिल September 23, 2020 at 01:50AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78275865/photo-78275865.jpg)
फिट इंडिया डायलोग में प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगी जम्मू-कश्मीर की फुटबॉलर अफशां September 23, 2020 at 01:16AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78275510/photo-78275510.jpg)
IPL: गौतम गंभीर ने क्यों साधा महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना! September 23, 2020 at 12:52AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78274537/photo-78274537.jpg)
IPL में नायक से खलनायक बनने में देर नहीं लगती: मार्कस स्टोइनिस September 23, 2020 at 12:41AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78274755/photo-78274755.jpg)
धोनी का स्टेडियम पार सिक्स, गेंद ही 'चुराकर' ले गया शख्स September 22, 2020 at 11:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78273759/photo-78273759.jpg)
IPL में संजू सैमसन की पारी देख क्या बोले 'गॉड ऑफ क्रिकेट' September 22, 2020 at 11:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78273171/photo-78273171.jpg)
भदोही से आईपीएल: संघर्षों से भरी है यशस्वी की कहानी, कभी बेचे गोलगप्पे, अब IPL डेब्यू September 22, 2020 at 10:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78272295/photo-78272295.jpg)
गौतम गंभीर बोले- धोनी का सातवें नंबर पर बैटिंग करना गलत, उन्हें तो टॉप ऑर्डर में आकर लीडरशिप दिखानी चाहिए थी; धोनी बोले- जो किया, वो सही September 22, 2020 at 08:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/dhoni-ipl-2020-iplt20_1600841408.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के मुताबिक, मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एमएस धोनी को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 16 रनों से हरा दिया था। धोनी ने सातवें नंबर पर बैटिंग की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 216 रन बनाए। धोनी की टीम 16 रन से मैच हार गई। धोनी ने आखिरी ओवर में हिटिंग की कोशिश की। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी।
गंभीर ने कहा, “साफ कहूं तो मुझे धोनी का सातवें नंबर पर बैटिंग करना हजम नहीं हुआ। उन्होंने रितुराज गायकवाड़ और सैम करेन को पहले भेजा। खुद सातवें नंबर पर आए। धोनी को लीडरशिप दिखानी चाहिए थी। 217 का टारगेट और धोनी नंबर सात पर! मुझे इसकी कोई वजह नजर नहीं आती।”
2010 के बाद पहले बैटिंग करते हुए, राजस्थान ने चेन्नई को पहली बार हराया
धोनी ने आखिरी ओवरों में बॉलर्स को टारगेट करने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। 2010 के बाद यह पहली बार हुआ कि राजस्थान ने चेन्नई को पहले बैटिंग करते हुआ हरा दिया। गंभीर ने कहा, “आप लास्ट ओवर की बात कर सकते हैं। धोनी ने तीन छक्के लगाए। लेकिन ये किसी काम के साबित नहीं हुए। अगर किसी दूसरे कप्तान ने ऐसा किया होता तो उसे बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ता।”
धोनी बोले- जो किया, वही सही
धोनी ने खुद के सात नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले का बचाव किया। कहा, “मैंने बहुत समय से बैटिंग नहीं की है। कुछ अलग चीजें ट्राई करना चाहता था सैम करन को ऊपर बैटिंग कराना उसी का हिस्सा था। हमारे पास विकल्प है कि हम पुरानी स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल करें।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/23/dhoni-ipl-2020-iplt20_1600841408.jpg)