![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75993737/photo-75993737.jpg)
Monday, May 25, 2020
कौन लगाएगा टी20 में पहली डबल सेंचुरी, ब्रावो ने बताया May 25, 2020 at 07:36PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75993737/photo-75993737.jpg)
देखें: ईद पर शमी की वाइफ का डांस, लोग बोले- शर्म करो May 25, 2020 at 07:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2075993310/photo-75993310.jpg)
कुछ लोगों ने उन्हें मुजरा करने वाली तक कह डाला। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं और उन्होंने हसीन से पूछा है कि चेहरे को क्यों हाइड कर दिया। कुछ ने उन्हें ईद की मुबारकबाद भी दी है।
यह पहला मौका नहीं है, जब डांस वीडियो को लेकर हसीन को बुराभला कहा गया है। इससे पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की थी, जो कुछ लोगों को नागवार गुजरी थी। हालांकि, वह पीछे नहीं हटी थीं और आलोचकों को वीडियो शेयरकर जवाब दिया था।
View this post on InstagramA post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
उल्लेखनीय है कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी में टकराव चल रहा है। उन्होंने अपने पति पर चीट करने सहित कई संगीन आरोप लगाए थे। उसके बाद से यह कपल अलग रह रहा है। इन्हें एक बेटी भी है।
इरफान समेत कई दिग्गजों ने कहा- कोरोना टेस्ट और क्वारैंटाइन के बाद आईसीसी के बाकी नियम खिलाड़ियों पर बोझ, इनकी समीक्षा जरूरी May 25, 2020 at 07:21PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/26/cricket-fielding-irfan_1590470449.jpg)
कोरोनावायरस के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जल्द ही पटरी पर लौट रहा है। खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर 14 दिन के क्वारैंटाइन समेत आईसीसी ने कई सारे नए नियम बनाए हैं। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा, इरफान पठान समेत कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्वारैंटाइन के बाद आईसीसी के बाकी नियम खिलाड़ियों पर बोझ बन सकते हैं। इनकी समीक्षा जरूरी है।
इन दिग्गजों का मानना है कि अब मैच से पहले खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। सभी का कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा। इसके बाद ही खिलाड़ी मैदान में उतर सकेंगे। इसका मतलब है कि खिलाड़ी ठीक हैं। ऐसे में आईसीसी के कई सारे नियम खिलाड़ियों के लिए खेल को मुश्किल कर सकते हैं। क्रिकेट उलझनों भरा हो जाएगा।
क्रिकेट-फुटबॉल जैसे खेल में सोशल डिस्टेंसी मुश्किल
इरफान ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत खेल में सोशल डिस्टेंसी नियम का पालन आसानी से किया जा सकता है, लेकिन क्रिकेट और फुटबॉल जैसे टीम वाले खेल में यह काफी मुश्किल होगा। यदि आपको मैच में फील्डिंग के दौरान स्लिप की जरूरत होगी, तब आप लगा पाएंगे क्या?’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि टीम 14 दिन के क्वारैंटाइन से गुजरती है और उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाता है, तो इस प्रक्रिया से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अब इसके बाद मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए कई और भी गाइडलाइन्स बनाई जाती हैं, तो मुझे लगता है कि यह आप और ज्यादा मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। फिर क्वारैंटाइन का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है।’’
ओवर में 6 बार हाथ सेनिटाइज करना मुश्किल
पठान ने कहा, ‘‘सुरक्षा बहुत जरूरी है, लेकिन हमें इसके कारण खेल को उलझनों से भरा नहीं बनाना चाहिए। यदि गेंदबाज और फील्डर हर समय हाथ सेनिटाइज नहीं करते, तब उनके गेंद को छूने से दिक्कत हो सकती थी। इसमें भी एक दिक्कत यह है कि फील्डर और विकेटकीपर के अलावा गेंदबाज के लिए भी हर गेंद के बाद या ओवर में 6 बार हाथ सेनिटाइज करना बेहद मुश्किल है।’’
अतिरिक्त नियमों की जरूरत नहीं: आकाश
आकाश ने कहा कि क्रिकेट के लिए पहले से ही इतने सारे नियम बनाना ठीक नहीं है, क्योंकि महामारी को लेकर परिस्थिति हर दिन बदल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (बॉल को हाथ लगाने से पहले हर बार हाथ सेनिटाइस करना) बिल्कुल ही प्रैक्टिल नहीं है। मेरा बड़ा सवाल यह कि जब मैच सुरक्षित वातावरण में कराया जाएगा। हर एक खिलाड़ी क्वारैंटाइन और कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया से गुजर चुका होगा, तब ऐसी स्थिति में इन अतिरिक्त नियमों की जरूरत ही क्या है? यह नियम आप मैदान पर लागू कर सकते हैं, लेकिन तब क्या होगा जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जाएंगे।’’
जुलाई से शुरू हो सकता है क्रिकेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के जुलाई से शुरू होने की पूरी उम्मीद है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जर्मनी में बुंदेसलिगा फुटबॉल लीग इसी महीने से शुरू हो चुकी है। यह मैच बगैर दर्शकों के खेले जा रहे हैं। अब क्रिकेट और फिर अन्य खेल के शुरू होने का समय आ गया है। यह सभी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे हैं। वेस्टइंडीज में कैरेबियन क्रिकेट विंसी टी-10 लीग भी 22 मई से शुरू हो गई है। आकाश ने कहा, ‘‘इन शुरू हो चुकी फुटबॉल लीग से क्रिकेट को बहुत कुछ सीखकर और उनका अध्ययन कर पटरी पर लौट आना चाहिए।’’
क्रिकेट के लिए क्वारैंटाइन नियम जरूरी: पनेसर
पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा, ‘‘क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों का 14 दिन क्वारैंटाइन बहुत जरूरी है। आईसीसी ने इसे नियम में शामिल कर बहुत अच्छा काम किया है। मेरा मानना है कि अब हम जुलाई से इंग्लैंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू होते देखेंगे। क्रिकेट के लिए हमारे पास काफी सारे प्रैक्टिकल आइडिया हो सकते हैं, लेकिन मैच में लगातार हाथ सेनिटाइज करना व्यवहारिक नहीं है। हो सकता है कि आप हर घंटे हाथ सेनिटाइज कर सकें, लेकिन मैच में यह लागू करना प्रैक्टिकल तौर पर ठीक नहीं है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/26/cricket-fielding-irfan_1590470449.jpg)
डोप: मुश्किल में पाक के 3 ऐथलीट, एक है चैंपियन May 25, 2020 at 06:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75991919/photo-75991919.jpg)
यूरो कप टला तो आयोजकों ने ई-यूरो कप कराया, चैम्पियन इटली को मिले 33 लाख रुपए May 25, 2020 at 05:06PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/26/e-euro-cup_1590463046.png)
यूरो कप फुटबॉल इस साल जून-जुलाई में होनी थी। लेकिन महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया है। इसके बाद आयोजक यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) ने ई-यूरो कप आयोजित कराया। पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप ई-स्पोर्ट्स के फॉर्मेट में हुई।
इटली ने सर्बिया को बेस्ट ऑफ फाइव फाइनल में 3-1 से हराकर टाइटल जीता। इटली को 33 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। कुल प्राइज मनी 83 लाख रुपए थी। चैंपियनशिप में यूईएफए के सभी 55 एसोसिएशन ने हिस्सा लिया।
फॉर्मेट पूरा यूरो कप की तरह ही था
इसका फॉर्मेट बिल्कुल यूरो कप के फॉर्मेट की तरह ही था। पहले क्वालिफिकेशन मुकाबले हुए, फिर ग्रुप मुकाबले और अंत में नॉकआउट। क्वार्टर फाइनल में इटली, सर्बिया के अलावा नीदरलैंड, रोमानिया, स्पेन, इजराइल, फ्रांस और क्रोएशिया ने जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले बेस्ट ऑफ थ्री गेम्स के थे। सर्बिया ने रोमानिया को 2-1 और इटली ने फ्रांस को 2-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/26/e-euro-cup_1590463046.png)
बुमराह को चुनौती देना चाहता है यह पाक बैट्समैन May 25, 2020 at 05:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75991097/photo-75991097.jpg)
कैरीमिनाती के सपॉर्ट में चहल, यूजर्स भड़के May 25, 2020 at 04:42PM
टाइगर वुड्स ने गोल्फ खेलकर एक दिन में 152 करोड़ जुटाए, वुड्स-मैनिंग ने मिकेलसन-ब्रैडी को हराया May 25, 2020 at 04:54PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/26/tiger-woods_1590461844.jpg)
कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए एक चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट किया गया। इसमें अमेरिका के टाइगर वुड्स, पेटन मैनिंग की जोड़ी भी शामिल हुई। उन्होंने फिल मिकेलसन, टॉम ब्रैडी की जोड़ी को हराकर 20 मिलियन डॉलर (करीब 152 करोड़ रुपए) चैरिटी टूर्नामेंट जीता। यह राशि वुड्स और मैनिंग कोरोना रिलीफ फंड में देंगे।
कोरोना के कारण दुनियाभर के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स 2 महीने से रुके हुए हैं। टेनिस ग्रैंड स्लैम विंबलडन को रद्द कर दिया गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनिश्चितकाल और टोक्यो ओलिंपिक एक साल के लिए टल चुका है।
वुड्स एक शॉट के अंतर से जीते
चैरिटी टूर्नामेंट में नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) खिलाड़ी मैनिंग ने शॉट ऑफ द डे जमाया। इस टूर्नामेंट में गोल्फर वुड्स और मैनिंग एक शॉट के अंतर से जीते। अमेरिका में पीजीए टूर 11 जून से शुरू हो सकता है। वुड्स ने आखिरी टूर्नामेंट फरवरी में खेला था। इसके बाद उन्होंने पीठ में इंजरी के कारण कई टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/26/tiger-woods_1590461844.jpg)
पाक क्रिकेटर की वाइफ का ऐसा फैशन, हुईं ट्रोल May 25, 2020 at 04:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2075989967/photo-75989967.jpg)
हसन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ईद मुबारक हो। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। फैमिली के साथ ईद मनाएं। इस पर कुछ ने तो उन्हें मुबारकबाद दी, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी शक्ल और सामिया के कपड़ों पर कॉमेंट करते हुए ट्रोल कर दिया। एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि आपने फैशन का जनाजा निकाल दिया है।
हसन की वाइफ उन कपड़ो में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मेकअप भी बहुत सलीके से किया था, लेकिन फैन्स को उनका भारी भरकम जेवर पहनना पसंद नहीं आया।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब हसन की भारतीय मूल की वाइफ के पीछे ट्रोलर्स पड़े। इससे पहले जब उनका बर्थडे था तब भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था।
पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली और सामिया ने पिछले वर्ष अगस्त में दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में शादी की थी। सामिया का भारत से गहरा नाता है। उनकी फैमिली हरियाणा के नूंह की रहने वाली है। वह दुबई में एयर अमीरात में काम रही थी, वहीं उनकी हसन से मुलाकात हुई थी।
View this post on InstagramEid Mubarak to everyone. Allah keep us all happy Ameen.
A post shared by Samiya Hassan Ali (@samyahkhan1604) on
View this post on InstagramEid Mubarik. Stay home stay safe, celebrate with ur loved ones ur family 💜
A post shared by Hassan Ali (@ha55an_ali) on
न्यूजीलैंड में 3 जून से प्रो टेनिस टूर्नामेंट, महामारी के बाद यह पहला इवेंट; इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए जून में शुरू होगी May 25, 2020 at 03:31PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/26/karate_1590459211.png)
न्यूजीलैंड में 3 जून से टेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है। कोरोनावायरस ब्रेक के बाद यह पहला प्रोफेशनल टेनिस टूर्नामेंट होगा। ऑकलैंड में होने वाले प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में 24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी। इसमें सिर्फ पुरुष खिलाड़ी उतरेंगे।
इससे पहले कोरोना के कारण 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन को टाल दिया गया। यह अब 20 सितंबर से होगा। जबकि यूएस ओपन को 24 अगस्त से न्यूयॉर्क की जगह इंडियन वेल्स या ऑरलैंडो में कराया जा सकता है।
फुटबॉलर्स ने ट्रेनिंग शुरू की
वहीं, 11 जून को रियल बेटिस और सेविला के मैच के साथ स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा फिर से शुरू हो सकती है। 18 मई से खिलाड़ी ग्रुप ट्रेनिंग कर रहे हैं। इटली के खेल मंत्री विन्केंजों स्पैदाफोरा ने कहा है कि 13 या 20 जून से घरेलू लीग सीरी ए फिर से शुरू हो सकती है। मई की शुरूआत से खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। जापान में 19 जून से बिना फैंस के बेसबॉल लीग खेली जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/26/karate_1590459211.png)
11 जून से शुरू हो सकती है लीग, अध्यक्ष जेवियर बोले- पहले दिन एक मैच होगा, यह कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए श्रद्धांजलि होगी May 25, 2020 at 12:48AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/25/la-liga-final_1590404304.png)
कोरोना की वजह से दो महीने से बंद स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा 11 जून से शुरू हो सकती है। अध्यक्ष जेवियर टेबस ने यहउम्मीद जताई है।
उन्होंने स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा- यह काफी हद तक मुमकिन है कि हम 11 जून को लीग शुरू कर दें। पहला चाहेंगे कि पहला मैच रियाल बैटिस और सेविला के बीच हो।
कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी: टेबस
टेबस ने कहाकि पहले दिन सिर्फ एक ही मुकाबला होगा। यह कोरोना से जान गंवाने वालों के लिएश्रद्धांजलि होगी। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।
प्रधानमंत्री भी लीग शुरू करने की घोषणा कर चुके
इससे पहले शनिवार को स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज़ ने घोषणा की कि ला लीगा 8 जून के बाद आने वाले सप्ताह में शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि मैच बिना दर्शकों का होगा।
टीमें मिडवीक और वीकेंड दोनों में मैच खेलेंगी
ला लिगा अध्यक्ष ने कहा कि हमें अभी भी महामारी से उत्पन्न खतरों से सावधान रहना चाहिए। फिलहाल कलेंडर को सीमित किया गया है। अब टीमें मिडवीक और वीकेंड दोनों में मैच खेलेंगी।
खिलाड़ियों का होगा कोरोना टेस्ट
मैच से एक दिन पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा। वहीं, स्टेडियम में एंटी से पहले तापमान भी चेक होगा। खिलाड़ी 4 मई से व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। इस हफ्तेसे 10 खिलाड़ियों के समूह में अभ्यास की मंजूरी होगी।
बार्सिलोना पहले स्थान पर
लीग में बार्सिलोना पहले स्थान पर है। वह रियाल मैड्रिड से दो अंक आगे है। क्लब के पास सीजन खत्म करने के लिए 11 गेम बचे हैं, जिसमें प्रस्तावित फाइनल राउंड जुलाई के अंत तक पूरा होना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/25/la-liga-final_1590404304.png)
लॉकडाउन से पहले एथलेटिको-लिवरपूल का मैच कराना पड़ा भारी, इसकी वजह से ब्रिटेन में 41 अतिरिक्त मौतें हुईं May 25, 2020 at 12:04AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/25/athletico-final_1590402071.png)
ब्रिटेन में लॉकडाउन से पहले चैम्पियंस लीग में एथलेटिको मैड्रिड और लिवरपूल के बीच आखिरी मैच कराने का फैसला भारी पड़ गया। इसकी वजह से देश में 41 अतिरिक्त मौतें हुईं। 'द संडे टाइम्स' ने हेल्थ रिसर्च एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया है।
अखबार के मुताबिक, एज हेल्थ रिसर्च, जो ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए डेटा का विश्लेषण करती है। उसने यह अनुमान लगाया है कि इस मैच के 25 से 35 दिन बाद स्टेडियम के नजदीकीअस्पतालों में 41 लोगों की कोरोना से मौत हुई,जो बाकी अस्पतालों की तुलना में ज्यादा है।
मैच के वक्त स्पेन में ब्रिटेन से 6 गुना कोरोना मरीज थे
लंदन के इंपीरियल कॉलेज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भी अनुमान लगाया है कि जिस समय यह मैच हुआ था, तब स्पेन में ब्रिटेन के 1 लाख के मुकाबले 6 लाख 40 हजार कोरोना संक्रमित थे। ऐसे में स्पेन से जो फैन्स इस मुकाबले के लिए ब्रिटेन पहुंचे थे। उनके संक्रमित होने की आशंका है।
लिवरपूल के एक मेयर ने भी जांच की मांग की
पिछले महीने लिवरपूल के एक मेयर स्टीव रोथेरम ने भी इस मैच के मामले में जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर इस मैच को देखने पहुंचे लोग कोरोना से संक्रमित हुए, तो ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह वाकई शर्मनाक है और इसकी जरूर जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाना चाहिए कि क्या स्पेन से मैच देखने आए एथलेटिको के फैन्स की वजह से ब्रिटेन के लोग सीधे तौर पर संक्रमित हुए। उस वक्त कई शहर कोरोना के हॉटस्पॉट थे। स्पेन भी उसमें से एक था।
लॉकडाउन से पहले आखिरी बड़ा मुकाबला था
ब्रिटेन में लॉकडाउन लागू होने से पहले क्लब फुटबॉल का यह आखिरी बड़ा मुकाबला था। 11 मार्च को एनफील्ड स्टेडियम में हुए इस मैच में 52 हजार दर्शक मौजूद थे। इसमें स्पेन से आए तीन हजार फैन्स भी शामिल हैं। मैच में एथलेटिको ने मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल को एक्स्ट्रा टाइम में 3-2 से हराकरक्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
चैम्पियंस लीग के इस मैच के अलावा साउथ वेस्ट इंग्लैंड में हुए चेल्टेनहैम फेस्टिवल के कारण भी कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ा। यहां 4 दिनों तक हॉर्स रेसिंग हुई। कोरोना के बावजूद आयोजकों ने रेसिंग को सुरक्षित बताया था। लेकिन ऐज हेल्थ रिसर्च एजेंसी के मुताबिक, इस रेस की वजह से 37 अतिरिक्त मौतें हुईं।
ब्रिटिश हॉर्स रेसिंग अथॉरिटी की आलोचना हुई थी
एक अनुमान के मुताबिक 4 दिन के इस इवेंट में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। आयोजकों ने दावा किया था कि कोरोना से निपटने के लिए खास इंतजाम किए गए थे। दर्शकों के लिए हैंड वॉश के अलावा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, यह इंतजाम नाकाफी साबित हुए।
आयोजन की मंजूरी देने के लिए ब्रिटिश हॉर्स रेसिंग अथॉरिटी की चौतरफा आलोचना भी हुई थी। इसके बाद 17 मार्च को रेस को सस्पेंड कर दिया गया था।
अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें ब्रिटेन में
यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें ब्रिटेन में ही हुईं हैं। यहां अब तक इस वायरस से 36 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं। पहले स्थान पर अमेरिका है, जहां 99 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/25/athletico-final_1590402071.png)
साउथ अफ्रीका का टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं एल्गर! May 25, 2020 at 12:52AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75972406/photo-75972406.jpg)
हॉकी ने अपना सबसे चमकता सितारा को दिया : हॉकी इंडिया May 25, 2020 at 12:13AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75971715/photo-75971715.jpg)
यादों में खोए युवराज, बोले- जब मोबाइल नहीं थे तब... May 24, 2020 at 11:38PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75970949/photo-75970949.jpg)
जावेद मियांदाद को भारी पड़ा था ह्यूज से पंगा May 24, 2020 at 11:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75970180/photo-75970180.jpg)
टीम इंडिया में बेस्ट फील्डर? रैना की पसंद रहाणे May 24, 2020 at 10:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75969733/photo-75969733.jpg)
विराट और स्मिथ जैसा बनने के करीब हैं बाबर: मिसबाह May 24, 2020 at 10:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75968851/photo-75968851.jpg)
पू्र्व कप्तान अजीतपाल बोले- बलबीर सिंह कभी गुस्सा नहीं होते थे, उनके मैनेजर रहते ही पाकिस्तान को हराकर हम वर्ल्ड चैम्पियन बने थे May 24, 2020 at 10:12PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/25/1975-final-world-cup_1590393381.png)
आजादी के बाद भारतीय हॉकी के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार रहे बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को चंडीगढ़ में निधन हो गया। वे लगातार तीन ओलिंपिक लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे थे।
हॉकी के पूर्व खिलाड़ियों को उनके जान का दुख है। इसमें इकलौता हॉकी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान अजीतपाल सिंह भी हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने बलबीर सिंह के व्यक्तित्व, उनके खेल से जुड़ी कई खास बातें बताईं...
अजीतपाल सिंह ने बताया किमैं कभी बलबीर सिंह सीनियर के साथ तो नहीं खेला। लेकिन तीन बड़े टूर्नामेंट में उनके साथ जाने का मौका मिला। वे 1971, 1975 वर्ल्ड कप और 1970 एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर थे। मैं 1971 और 1975 में हॉकी वर्ल्ड कप में टीम का कप्तान था। ऐसे में मुझे उन्हें करीब से जानने का मौका मिला। वे काफी मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। मैंने उन्हें कभी गुस्से में किसी से बात करते नहीं देखा था।
बलबीर की हौसलाअफजाई के दम पर हम पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बने
अजीत बताते हैं किमुझे 1975 का वर्ल्ड कप याद आता है कि कैसे उन्होंने टीम को एकजुट किया और यह विश्वास दिलाया कि हम वर्ल्ड चैम्पियन बन सकते हैं। तब उनकी हौसलाअफजाई के दम परहम पहली बार फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकरवर्ल्ड चैम्पियन बने थे। इसके बाद हम आज तक विश्व कप नहीं जीत सके।
'उनके मैनेजर रहते हमने 1970 केएशियन गेम्स में भीसिल्वर मेडल जीता था। हालांकि, तब फाइनल में पाकिस्तान से हम हार गए थे। इससे न सिर्फ टीम मायूस हुई थी, बल्कि उन्हें भी फाइनल में मिली यह हार कचोटती थी।'
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/25/hockey-india-final_1590394328.png)
'बलबीर सिंह सीनियर को खेल के बारे में काफी नॉलेज था'
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान बताते हैं किउन्हें (बलबीर)खेल के बारे में कॉफी नॉलेज था। वे हर अहम मैच से पहले और बाद में खिलाड़ियों को उनकी कमियों के बारे में बताते थे।
'ध्यानचंद और बलबीर सिंह भारतीय हॉकी के स्टार
अजीत कहते हैं कि मेरी नजरों में भारतीय हॉकी के दो स्टार रहे हैं। एक मेजर ध्यानचंद और दूसरे बलबीर सिंह। येदोनों ही फादर ऑफ हॉकी हैं। बलबीर जी, तो ध्यानचंद के20 साल बाद भारतीय टीम में शामिल हुए थे। लेकिन दोनों का खेल शानदार था। उनका स्टिक वर्क गजब का था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/25/hockey-dhyanchand_1590394273.png)
'वे बताते हैं कि मैंने कभी बलबीर सिंह के साथ नहीं खेला है। लेकिन उनके साथ खेल चुके लोगों की मानें तोअगर तीस यार्ड सर्किल के करीब उनके पास गेंद आ जाती थी, तो ज्यादातर मौकों पर वे गोल करने में कामयाब रहते थे।'
बलबीर सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए: अजीतपाल
अजीत कहते हैं कि जब सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिल सकता है, तो मेजर ध्यानचंद और बलबीर सिंह को भी देश का सबसे बड़ा सम्मान मिलना चाहिए। अगर दोनों को जिंदा रहते यह सम्मान दिया जाता तो अच्छा रहता।
'यह दोनों ऐसे समय में खेले, जब स्पोर्ट्स में बहुत ज्यादा पैसा नहीं था। इन्हें शाबासी के अलावा कुछ नहीं मिला। बलबीर सिंह को मरणोपरांत ही सही, अगर यह सम्मान मिलता है तो देश की ओर से उन्हें इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/25/1975-final-world-cup_1590393381.png)
बलबीर सिंह ने देश को गर्व के कई पल दिए: पीएम May 24, 2020 at 09:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75967977/photo-75967977.jpg)
भारत की लिए टी-20 खेलने को तैयार हूं : हरभजन सिंह May 24, 2020 at 09:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75968447/photo-75968447.jpg)
बलबीर सिंह निधन: खेल जगत की आंखें हुई नम May 24, 2020 at 09:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2075967885/photo-75967885.jpg)
Saddened to hear about the passing of the legend, Balbir Singh Sr. My thoughts and prayers go out to his family in… https://t.co/lMjDolMDQ5
— Virat Kohli (@imVkohli) 1590383200000
A former Indian Captain, Padma Shri Awardee, Guinness World Record Holder for most goals scored by an individual in… https://t.co/aWUBHwCubZ
— Hockey India (@TheHockeyIndia) 1590387407000
End of an era in Hockey as our very dear and respected @BalbirSenior passed way. He was a legend. Condolences to th… https://t.co/UCa2n6W5ax
— Dutee Chand (@DuteeChand) 1590382020000
Deeply pained to hear the news about passing of legendary Balbir Singh Senior ji (Three time Olympic Gold Medalist)… https://t.co/YvPqNfHKf0
— Vijender Singh (@boxervijender) 1590382450000
My heartfelt condolences to his family and friends. #Legend #BalbirSinghSenior
— Anil Kumble (@anilkumble1074) 1590382495000
महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के निधन कि ख़बर सुनकर काफ़ी दुखी हूँ। गोल मशिन के नाम से प्रसिद्ध बलबीर जी एक म… https://t.co/6vCm7NJEtX
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) 1590384937000
सचिन से बजरंग... खेल जगत ने यूं कहा ईद मुबारक May 24, 2020 at 08:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2075966751/photo-75966751.jpg)
#EidMubarak to everyone celebrating! Stay blessed and stay safe. https://t.co/OmuKaERox4
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 1590380451000
Eid Mubarak to all my countrymen! May this joyous occasion bring back a sense of happiness in these tough times! #EidMubarak
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) 1590380353000
Eid Mubarak to everyone. May this auspicious occasion bring peace, well-being, harmony & good health around the wor… https://t.co/JstD8kfNz3
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) 1590342244000
On this joyous day of Eid, I wish you and your family a very happy Eid. May god accept all your prayers and spread… https://t.co/Ei8uFLlrBJ
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) 1590308935000
देश और प्रदेशवासियों को ईद के त्योहार की ढेरों मुबारकबाद।🌙 इबादत के पवित्र महीने रमजान के बाद ख़ुशियों का यह त्योहा… https://t.co/axn8Su0FLu
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) 1590376477000
Eid Mubarak everyone... This is what I always look forward to every Eid 😇 before you came I had it all in my pocket… https://t.co/iJtQtBEJRz
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) 1590378469000
Eid Mubarak! May Allah fulfill your all dreams and hopes. https://t.co/KHHfgNjTr1
— Mohammad Shami (@MdShami11) 1590379830000
May the pious occasion of Eid-ul-Fitr bring peace, prosperity and harmony in every part of the world.… https://t.co/vrnWWaaesI
— Saina Nehwal (@NSaina) 1590383530000