![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75669865/photo-75669865.jpg)
Sunday, May 10, 2020
दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पा रहे गोल्फ कोर्स के कैडीज May 10, 2020 at 08:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75669865/photo-75669865.jpg)
हरभजन सिंह से डरती थी ऑस्ट्रेलियाई टीम: सुरेश रैना May 10, 2020 at 08:01PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75669397/photo-75669397.jpg)
लॉकडाउन: ऐथलीट के परिवार में नहीं बची रोटी, NGO पर निर्भर May 10, 2020 at 07:25PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75668811/photo-75668811.jpg)
जब होटल रूम में साथी खिलाड़ियों के साथ गांजा फूंक रहे थे हर्शल गिब्स May 10, 2020 at 06:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75668407/photo-75668407.jpg)
रैना ने कहा- सिलेक्टर्स का हम पर ध्यान नहीं, ऐसे में मेरे जैसे खिलाड़ी जिनका बोर्ड से करार नहीं उन्हें विदेशी लीग में खेलने की मंजूरी मिले May 10, 2020 at 05:46PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/raina-final_1589172519.png)
2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने कहा कि उन भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी टी-20 लीग में खेलने की मंजूरी मिले, जिनका बीसीसीआई से करार नहीं। उन्होंने साथी खिलाड़ी इरफान पठान से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट पर यह बात कही।
रैना ने कहा कि विदेशी टी-20 लीग में खेलना उन उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई फ्रेंचाइजी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ मिलकर यह तय कर सकता है कि जिन भारतीय खिलाड़ियों का बोर्ड से अनुबंध नहीं है,वे बिग बैश जैसी टी-20 लीग में खेल सकें।
कई खिलाड़ी आईपीएल में भी नहीं खेल रहे: रैना
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरे अलावायुसूफ पठान, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी हैं, जो विदेशी टी-20 लीग में खेलकर काफी सीख सकते हैं। हमें कम से कम दो विदेशी टी-20 लीग में खेलने की मंजूरी दी जाए। क्योंकि हम बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं है। कई के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ भी करार नहीं है।
'घरेलू क्रिकेट में अतंरराष्ट्रीय स्तर जैसी प्रतिस्पर्धा नहीं'
रैना ने कहा किघरेलू क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर जैसी प्रतिस्पर्धा नहीं है। अगर साल में हमें तीन महीने की क्वालिटी क्रिकेट खेलने का मौका मिले। फिर फिर चाहें कैरिबियन प्रीमियर लीग(सीपीएल) या ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग ही क्यों न नो। इससे हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
'दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने टी-20 लीग के दम पर वापसी की'
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के मुताबिक, दूसरे देशों के कई खिलाड़ी इस तरह की टी-20 लीग में खेल रहे हैं। यहां अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्होंनेअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी भी की है। भारत में सिलेक्टर्स 40-50 खिलाड़ियों के पूल से बाहर किसी को नहीं देखते।
उन्हें लगता है कि इससे बाहर के खिलाड़ी अच्छे नहीं है या ऐसा मानते हैं किउनका करियर खत्म हो गया है। ऐसे में अगर हम विदेशी लीग में खेलते और अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इससे हमारा क्रिकेट ही सुधरेगा।
भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं
आईपीएल को छोड़ दें, तो बीसीसीआई ने किसी भी एक्टिव भारतीय खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी लीग में खेलने की मंजूरी नहीं दी है। हालांकि, संन्यास के बाद कुछ खिलाड़ी जरूर विदेशी क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं। इसमें वीरेंद्र सहवाग टी-10, युवराज सिंह ग्लोबल टी-20 लीग कनाडा के लिए खेले हैं।
पिछले साल हरभजन सिंह ने भी इंग्लैंड की 'द हंड्रेड'( 100 बॉल का मैच) के लिए करार किया था। लेकिन आईपीएल में खेलने के लिए इससे हट गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/raina-final_1589172519.png)
'भीख' मांग पाक का कर्जा उतारेंगे जावेद मियांदाद May 10, 2020 at 06:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75668040/photo-75668040.jpg)
दर्शक हों या न हों, फिर से शुरू हो क्रिकेट: केविन पीटरसन May 10, 2020 at 04:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75666991/photo-75666991.jpg)
भज्जी के वीडियो पर फैन्स बोले- टीम इंडिया करे ऐसी ट्रेनिंग May 10, 2020 at 04:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75666964/photo-75666964.jpg)
स्पेन की फुटबॉल लीग के 5 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित; ईपीएल की बैठक से पहले ब्राइटन के एक और प्लेयर की रिपोर्ट पॉजिटिव May 10, 2020 at 03:03PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/mask-final_1589167748.png)
स्पेन की शीर्ष दो फुटबॉल लीग के पांच खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ला लिगा ने रविवार को इसकी पुष्टि की। इधर, इंग्लिश प्रीमियर लीग की आज होने वाली बैठक से पहले ब्राइटन क्लब के एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिनों पहले क्लब के दो खिलाड़ी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
स्पेनिश फुटबॉल लीग के जो पांच खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से कुछ ला लीगा और कुछ सेकेंड डिवीजन लीग सेकुंडा के खिलाड़ी हैं। इन्हें होम क्वारैंटाइन में रखा जाएगा और कुछ दिन बाद दोबारा इनका टेस्ट होगा। इन्हें तभी अपने क्लब से जुड़ने की इजाजत मिलेगी, जब इनकी कोरोना की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आएगी।
ट्रेनिंग को लेकर ला लिगा ने देश की सुप्रीम स्पोर्ट्स काउंसिल के सुझाव पर प्रोटोकॉल तैयार किया है। इसके आधार पर ही अलग-अलग लीग के खिलाड़ियों के रैंडम कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। ताकि ऐसे खिलाड़ियों का पता लगाया जा सके,जिनमें लक्षण तो नहीं हैं। लेकिन वे संक्रमित होने की वजह से अनजाने में दूसरे खिलाड़ियों के लिए खतरा बन सकते हैं।
सोमवार से रियाल मैड्रिड के खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू करेंगे
लीग ने ट्रेनिंग के लिए एक प्रोटोकॉल तैयार किया है। इसके तहत शुरुआत में खिलाड़ी व्यक्तिगत प्रैक्टिस करेंगे। इसके बाद समूहों में ट्रेनिंग शुरू होगी और 18 मई के बाद टीम ट्रेनिंग पर कोई फैसला होगा। शुक्रवार को बार्सिलोना के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जबकि सोमवार से रियाल मेड्रिड के खिलाड़ी भी अभ्यास शुरू करेंगे।
ला लिगा के 20 जून से शुरू होने का दावा
लीग ने आधिकारिक तौर पर प्रतिस्पर्धी मैचों की बहाली के लिए समय की घोषणा नहीं की है। लेकिन लेगानिस क्लब के कोच जेवियर एग्युरे ने पिछले हफ्ते ही दावा किया था कि 20 जून से खाली स्टेडियम में मैच शुरू हो जाएंगे। अध्यक्ष जेवियर तेबास पहले ही कह चुके हैं कि ला लीगा को कैंसिल करना कोई विकल्प नहीं है। क्योंकि इससे क्लबों को करीब 1.08 बिलियन डॉलर का नुकसान होगा।
ब्राइटन क्लब के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
इधऱ, सोमवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग की अहम बैठक होगी। इसमें लीग के मौजूदा सीजन को न्यूट्रल वेन्यू और खाली स्टेडियम में कराने पर वोटिंग होनी है। इससे पहले ही ब्राइटन क्लब का एक और खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। यह क्लब का तीसरा प्लेयर है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में लीग के दोबारा शुरू होने की तैयारियों को झटका लग सकता है।
संक्रमित खिलाड़ी 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे
क्लब के चीफ एक्जीक्यूटिव पॉल बार्बर ने बताया कि खिलाड़ी का टेस्ट शनिवार को हुआ था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है। वहीं, बाकी खिलाड़ी टीम के होम ग्राउंड में ट्रेनिंग जारी रखेंगे। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/11/mask-final_1589167748.png)
गंभीर ने कहा- हम सभी को कोरोना के साथ ही रहना है, जितनी जल्दी इसकी आदत डाल लें, उतना अच्छा May 10, 2020 at 12:40AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/10/gautam-gambhir_1589107673.jpg)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि हम सभी को अब कोरोनावायरसस के साथ ही रहना होगा। जितनी जल्दी इसकी आदत डाल लें, उतना अच्छा है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि महामारी ने पूरे क्रिकेट कैलेंडर पर ब्रेक लगा दिया है। इसके कारण लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय सीरीज और इवेंट स्थगित कर दिए गए हैं।
कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। जून-जुलाई तक के लगभग सभी टूर्नामेंट और सीरीज टाल दी गईं। इनके अलावा सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडराने लगा है।
क्रिकेट में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे
गंभीर ने कोरोना के बाद क्रिकेट में लार के इस्तेमाल के अलावा अन्य नियमों के बदलाव को नकारा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोरोना के बाद क्रिकेट में ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। हो सकता है कि आपके पास स्लाइवा (लार) का कोई दूसरा विकल्प हो। इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि ज्यादा कुछ बदलेगा।’’गंभीर ने 58 टेस्ट में 4154, 147 वनडे में 5238 और 37 टी-20 में 932 रन बनाए हैं। आईपीएल में गंभीर के नाम 154 मैच में 4218 रन हैं।
‘जितनी जल्दी स्वीकार करेंगे, उतना अच्छा’
भाजपा के सांसद गंभीर ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों समेत अन्य लोगों को भी इस वायरल के साथ रहना होगा। इन लोगों को शायद इसका आदी होना पड़ेगा। हो सकता है खिलाड़ियों को यह अपनी गिरफ्त में ले सकता है, लेकिन आपको इसी के साथ रहना पड़ सकता है। जितनी जल्दी आप इसे मानेंगे उतना अच्छा होगा।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/10/gautam-gambhir_1589107673.jpg)
विराट ने बताया, लॉकडाउन में किससे हुई 'नफरत' May 10, 2020 at 12:39AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75658324/photo-75658324.jpg)
पाकिस्तान की शीर्ष महिला क्रिकेटरों का होगा ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट May 09, 2020 at 11:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75657711/photo-75657711.jpg)
भारतीय कोचों के लिए कोर्स शुरू करेगा हॉकी इंडिया May 09, 2020 at 11:52PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75657789/photo-75657789.jpg)
हैती फेडरेशन के अध्यक्ष पर रेप का आरोप, पीड़ित ने कहा- कई लड़कियों ने यौन शोषण के बाद गर्भपात कराया, दबाव में सामने नहीं आईं May 09, 2020 at 11:18PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/10/haiti-yves-jean-bart-haiti-soccer-sexual-abuse_1589101882.jpg)
कैरेबियन देश हैती में फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष यावेश जीन बार्ट पर एक महिला फुटबॉलर ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि यावेश ने कई खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण किया है। वे सभी पीड़ित गर्भपात भी करा चुकीं, लेकिन दबाव में आवाज नहीं उठा सकीं। हैती पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उधर, यावेश का कहना है कि आरोप गलत हैं। वह सचाई के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
ब्रिटेन के गार्जियन अखबार ने भी पिछले हफ्ते खुलासा किया था। उसके मुताबिक, पोर्ट ए प्रिंस के बाहर फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में रह रही नाबालिग लड़कियों के साथ 5 सालों से रेप हो रहा है। अखबार ने रेप का आरोप लगाने वाली पीड़ित के हवाले से कहा कि हाल ही में दो लड़कियों ने गर्भपात भी करवाया है, लेकिन दबाव के कारण वह सामने नहीं आई।
यावेश का एक वीडियो वायरल हुआ
वहीं, महिला संगठन सोफा और के फैनम ने वायरल हो रहे एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि इसमें यावेश गलत तरीके से एक लड़की को छू रहे हैं। एक न्यूज एजेंसी ने भी वीडियो जारी किया। जिसमें यावेश एक यंग लड़की के बगल में बैठे हैं। यह वीडियो एक इंटरव्यू का है। 7 मिनट तक चले इस इंटरव्यू में जीन बर्ट लड़की के कंधों पर हाथ रखे हुए हैं।
इस पर यावेश ने कहा कि यह वीडियो 3 साल पहले का है। वे लड़की को फेडरेशन की ओर से बधाई दे रहे हैं। उसके कंधे पर पिता समझकर हाथ रखा था। यह कोई नहीं समझ सकता है। यह बात वह खिलाड़ी ही समझ सकती है।
20 साल से फेडरेशन चला रहे यावेश
जीन बार्ट ने कहा कि वह 20 साल से फेडरेशन को संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन पर बहुत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें न तो अभी तक किसी ने शिकायत की है और न ही कोई पीड़ित सामने आई है। न ही कोई गवाह है। उन्होंने कहा कि गुरूवार को जिला कोर्ट के सामने उपस्थित होना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/10/haiti-yves-jean-bart-haiti-soccer-sexual-abuse_1589101882.jpg)
कोरोना: शुरू हुई UFC, देखें- ऐसा हुआ खतरनाक मैच May 09, 2020 at 11:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75657301/photo-75657301.jpg)
अमेरिका के ओलिंपिक खिलाड़ी पावले योवानोविच ने किया सूइसाइड May 09, 2020 at 11:10PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75657167/photo-75657167.jpg)
खिलाड़ी गौरव हैं, जोखिम नहीं उठा सकते: रिजिजू May 09, 2020 at 11:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75657158/photo-75657158.jpg)
सचिन-वॉर्न का उदाहरण दे बोले चैपल, बदलो ये नियम May 09, 2020 at 10:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75656642/photo-75656642.jpg)
खाली स्टेडियम में हो सकता है फ्रेंच ओपन May 09, 2020 at 10:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75656778/photo-75656778.jpg)
क्रिकेटर्स को कोरोना के खतरे के साथ जीना होगा: गौतम गंभीर May 09, 2020 at 09:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75656471/photo-75656471.jpg)
मेरी वापसी पर MSK प्रसाद ने मुझसे बात नहीं की: रैना May 09, 2020 at 09:37PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75656174/photo-75656174.jpg)
उमर अकमल की इस जिद ने तबाह किया करियर May 09, 2020 at 09:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75656138/photo-75656138.jpg)
जावेद मियांदाद बोले- कर्ज नहीं चुकाया तो हमारा एटम बम ले जाएगा आईएमएफ, इसे बचाने के लिए मैं भीख मांग रहा हूं May 09, 2020 at 08:36PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/10/10_1589091964.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के मुताबिक, मुल्क पर बढ़ते कर्ज की वजह से उसके एटमी हथियार खतरे में हैं। जावेद ने कहा- अगर हमने आईएमएफ जैसे संगठनों का कर्ज नहीं चुकाया तो वो हमारा एटम बम ले जाएंगे। इतना ही नहीं, मियांदाद ने इन कर्जों को चुकाने के लिए एक बैंक अकाउंट भी खोल लिया है और उसमें लोगों से पैसा जमा करने की अपील की। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा- मैं लोगों से मुल्क की खातिर भीख मांग रहा हूं।
लूटने वाले अब मुल्क बचाएं
मियांदाद ने शनिवार रात ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया। कहा, “मैंने नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान में एक अकाउंट खुलवाया है। मैं आप लोगों से भीख मांगता हूं कि इसमें पैसा जमा करें ताकि हमारा एटम बम बचाया जा सके। अगर हमने आईएमएफ जैसे संगठनों का कर्ज नहीं लौटाया तो वो इस बम को ले जाएंगे। मैं जानता हूं कि इस देश के लोगों ने अपने ही मुल्क को खूब लूटा है। अब वक्त है जब वो मुझे भीख देकर अपने पापों का प्रायश्चित कर सकते हैं। विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी भी अब फर्ज निभाएं।”
इंटरनेशनल बैंक अकाउंट
मियांदाद भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के समधी हैं। वीडियो में वो आगे कहते हैं, “मेरा नया अकाउंट इंटरनेशनल है और इसका इस्तेमाल सिर्फ मैं करूंगा। हम आईएमएफ का कर्ज चुकाएंगे। लोग हर महीने इसमें पैसा डिपॉजिट करें। हमारे ऊपर पहले ही बहुत कर्ज है। अगर अब हम आईएमएफ से कर्ज लेने जाएंगे तो वो सबसे पहले हमारे एटमी हथियार यानी हमारा बम मांगेंगे। इसे बचाना है तो उनका पैसा वापस करना होगा। इसके लिए मैं आपसे भीख मांग रहा हूं।”
इमरान से करीबी और दूरी
कश्मीर मुद्दे पर मियांदाद ने प्रधानमंत्री इमरान खान का साथ दिया था। सड़कों पर मार्च भी निकाला। हालांकि, मैदान पर दोनों के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे। आरोप है कि इमरान के इशारे पर वकार यूनिस और वसीम अकरम ने जावेद के खिलाफ टीम में गुटबाजी की थी। इसके बाद मियांदाद को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। जावेद 1992 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर भी इमरान पर आरोप लगा चुके हैं। इमरान उस टीम के कप्तान थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/10/10_1589091964.jpg)