![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73689798/photo-73689798.jpg)
Monday, January 27, 2020
ब्रॉड और बटलर से भिड़ंत, जानें क्या बोले फाफ डु प्लेसिस January 27, 2020 at 08:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73689798/photo-73689798.jpg)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टरफाइनल थोड़ी देर में, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक नहीं हारी January 27, 2020 at 08:42PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/under_1580193857.jpg)
खेल डेस्क. डिफेंडिंग चैंपियन भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को डरबन में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। 2018 वर्ल्ड कप के लीग और फाइनल दोनों मुकाबले में भारतीय टीम ने |ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम ने तीनों लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते जबकि उसे विंडीज से हार मिली।
मैच में दोनों टीमों के लेग स्पिनर्स के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। भारत के रवि बिश्नाेई और ऑस्ट्रेलिया के तनवीर संगा दोनों ने 3-3 मैच में 10-10 विकेट लिए हैं। बिश्नोई ने दो मैच में 4-4 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 5 विकेट झटके हैं।
भारत के 4 और ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए
बल्लेबाजी की बात की जाए तो भारत की ओर से 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक लगा सके हैं। यशस्वी जायसवाल ने दो अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 145 रन बनाए हैं। इसके अलावा दिव्यांश सक्सेना, प्रियम गर्ग और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल भी अर्धशतक लगा चुके हैं। भारत ने चार जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
दोनों टीमें
भारत अंडर-19: यशस्वी जयसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, विद्याधर पाटिल, शुभांग हेगड़े, शाश्वत रावत, कुमार कुशग्र।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: सैम फेनिंग, जैक फ्रेजर-मैकगुर्क, मैकेंजी हार्वे (कप्तान), लचलान हीअर्ने, ओलिवर डेविस, लियम स्कॉट, पैट्रिक रोव (विकेटकीपर), तनवीर सांगा, कॉनर सुली, टॉड मर्फी, ब्रैडली सिम्पसन, लियम मार्शल, कोरे केली, मैथ्यू विलियन्स, कूपर कोनोली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/under_1580193857.jpg)
अमेरिका की केनिन पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचीं, बार्टी पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में January 27, 2020 at 08:16PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/sofia_1580192116.jpg)
खेल डेस्क. अमेरिका की सोफिया केनिन और दुनिया की नंबर-1 महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। केनिन पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। मंगलवार को उन्होंने ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर को 6-4, 6-4 से हराया। केनिन ने ही 15 साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ को पिछले मुकाबले में हराया था। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला बार्टी से होगा। बार्टी ने क्वार्टरफाइनल में पेत्रा क्वितोवा को हराया।
23 साल की बार्टी इस जीत के साथ ही पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। बार्टी ने चेक गणराज्य की क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराया। उन्होंने इस जीत के साथ ही क्वितोवा से पिछली बार क्वार्टरफाइनल में ही मिली हार का बदला ले लिया। बार्टी पिछले साल फ्रेंच ओपन जीती थीं।
बार्टी ने कहा- यह पूरी तरह अविश्वसनीय है
बार्टी ने जीत के बाद कहा, ‘‘यह पूरी तरह अविश्वसनीय है। मुझे पता था कि पेत्रा के खिलाफ आज अपना सर्वश्रेष्ठ देना। पहला सेट निर्णायक था।’’ बार्टी 1978 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली महिला बनना चाहेंगी। पिछली बार क्रिस ओनील चैम्पियन बनी थीं।
बुधवार को हालेप और मुगुरुजा अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मैच में उतरेंगी
महिला सिंगल्स में बुधवार को तीसरे क्वार्टरफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप का मुकाबला एस्टोनिया की एनेट कोंतावेत से होगा। वहीं, चौथे क्वार्टरफाइनल में दो बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं स्पेन की गारबिन मुगुरुजा का मुकाबला रूस की अनस्तासिया पावलिउचेंकोवा से होगा। इससे पहले पिछले साल की चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका और 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/sofia_1580192116.jpg)
ऑस्ट्रेलिया ओपन: बार्टी का बदला पूरा, क्वितोवा को हराया January 27, 2020 at 06:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73686506/photo-73686506.jpg)
कोबी ब्रायन को श्रद्धांजलि, एनबीए में टीम लॉस एंजेलिस लेकर्स और एलए क्लिपर्स के बीच मैच टला January 27, 2020 at 07:22PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/kobi_1580189065.jpg)
कैलिफोर्निया. नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) में मंगलवार को लांस एंजेलिस लेकर्स और एलए लेकर्स के बीच होने वाला मुकाबला कोबी ब्रायन के निधन के बाद टाल दिया गया है। यह फैसला लेकर्स के लिए 20 साल खेलने वाले कोबी को श्रद्धांजलि दोने के लिए किया गया। एनबीए ने अपने आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी। लांस एंजेलिस लेकर्स ने कहा कि यह हमलोगों के लिए बेहद मुश्किल समय है। हम ब्रायन के परिवार का समर्थन जारी रखेंगे और अधिक जानकारी लोगों से शेयर करेंगे।
रविवार को दिग्गज खिलाड़ी कोबी और उनकी बेटी गियाना की कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। वे अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे। उनके साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना और सपोर्ट स्टाफ के 7 अन्य लोग भी हेलिकॉप्टर में सवार थे।
ब्रायन ने लॉस एंजेलिस लेकर्स को 5 बार चैम्पियन बनाया
ब्रायन ने बास्केटबॉल खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर के 20 साल लॉस एंजेलिस लेकर्स टीम के साथ बिताए। इस दौरान उन्होंने टीम को 5 बार चैम्पियन बनाया। वे खुद 2008 में एनबीए के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एमवीपी) रहे। इसके अलावा दो बार फाइनल्स में एमवीपी चुने गए। ब्रायन ने अमेरिकी टीम को ओलिंपिक में दो बार चैम्पियन बनाया। ब्रायन का सबसे यादगार मैच 2006 में टोरंटो रैप्टर्स के खिलाफ था, जब उन्होंने लॉस एंजेलिस लेकर्स की तरफ से 81 पॉइंट्स स्कोर किए थे। उन्होंने अप्रैल 2016 में प्रोफेशनल करियर से रिटायरमेंट ले लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/kobi_1580189065.jpg)
कैफ की कप्तानी में भारत ने आज ही रचा था इतिहास January 27, 2020 at 07:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73686573/photo-73686573.jpg)
पहली बार कन्कशन और थर्ड अंपायर नोबॉल नियम लागू होगा; 29 मार्च को पहला मैच होगा, 24 मई को मुंबई में फाइनल January 27, 2020 at 06:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/ganguly_1580186137.jpg)
मुंबई. आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी। फाइनल 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा। पहले खबरें थी कि फाइनल अहमदाबाद में होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। पहले रात के मैच के 7.30 बजे से शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी। पहली बार लीग में कन्कशन और थर्ड अंपायर नोबॉल का रूल लाया जा रहा है। अब मैच में गेंदबाज के पैर की नोबॉल फील्ड अंपायर की जगह थर्ड अंपायर देखेगा। भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में भी इसका ट्रायल हुआ था।
बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रात के मैच 8 बजे से ही होंगे। इस बार सिर्फ पांच दिन दो-दो मैच होंगे।’ पिछले साल इंटरनेशनल में सिर पर चोट लगने के बाद दूसरे खिलाड़ी को मौका देने के लिए कन्कशन नियम बनाया गया।
आईपीएल से पहले एक चैरिटी ऑल स्टार्स मैच होगा
बीसीसीआई आईपीएल से पहले एक चैरिटी ऑल स्टार्स मैच कराएगा। इसमें इंटरनेशनल क्रिकेटर उतरेंगे। हालांकि अभी तक इस मैच का वेन्यू तय नहीं हुआ है। गांगुली ने कहा कि यह मैच भी अहमदाबाद में नहीं होगा क्योंकि अभी स्टेडियम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। इस बीच गांगुली ने कहा कि मार्च में द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई सिलेक्शन कमेटी टीम चुनेगी। अजीत आगरकर और वेंकटेश प्रसाद इसकी रेस में सबसे आगे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/ganguly_1580186137.jpg)
विडियो- सुपरफिट विराट कोहली का स्टंट देखा आपने? January 27, 2020 at 06:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73685642/photo-73685642.jpg)
U-19: कैफ वाले करिश्मे की तरफ बढ़ेगा इंडिया? January 27, 2020 at 05:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73684424/photo-73684424.jpg)
चहल ने बताया- टीम इंडिया की बस में धोनी की सीट पर कोई नहीं बैठता, छह महीने से खाली January 27, 2020 at 05:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/dhoni-chahal_1580182491.jpg)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही पिछले छह महीने से टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टीम की बस में उनकी सीट खाली ही रहती है। भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, जिसमें इस स्पिनर ने दिखाया कि उस सीट पर कोई नहीं बैठता, जिस पर धोनी सफर करते थे।
बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें टीम इंडिया बस में बैठकर ऑकलैंड से हैमिल्टन जा रही है। चहल इस वीडियो के अंत में उस सीट पर जाते हैं, जहां धोनी बैठते थे। चहल सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ‘ये जहां लेजंड बैठते थे, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी), अब भी यहां कोई नहीं बैठता है। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/dhoni-chahal_1580182491.jpg)
2 पारी, 527 रन: सरफराज बोले- फिर जड़ूंगा 300 January 27, 2020 at 04:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73683581/photo-73683581.jpg)
- कौन हैं सरफराज खान?सरफराज खान मुंबई के क्रिकेटर हैं।
- सरफराज खान ने किस टीम के खिलाफ रणजी ट्रोफी में तिहरा शतक लगाया?सरफराज खान ने यूपी टीम के खिलाफ रणजी ट्रोफी में तिहरा शतक लगाया।
- सरफराज खान आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?सरफराज खान आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम से खेलते हैं। इससे पहले वह आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं।
5 साल से वनडे-टी20 खेल रहे राहुल ने 13 महीने में करियर के 54% रन बनाए; चैट शो विवाद के बाद प्रदर्शन में सुधार January 27, 2020 at 04:02PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/_1580130655.jpg)
खेल डेस्क. लोकेश राहुल इन दिनों भारतीय क्रिकेट में ‘मिस्टर रिस्पॉन्सिबल’ के तौर पर सामने आए हैं। ओपनिंग, वन डाउन और मिडिल ऑर्डरमें बैटिंग से लेकर विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। राहुल न्यूजीलैंड में जारी पांच टी-20 की सीरीज में टॉप स्कोरर हैं। अब तक हुए दो मुकाबलों में उन्होंने 56 और नाबाद 57 रन की पारी खेली। दोनों मैच में टीम इंडिया को बढ़त मिली। राहुल ने अब तक 39 टी-20 और 29 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें दो शतकों की मदद से 1350 रन बनाए। उनका औसत 46.55 है। वहीं, वनडे में 43.12 की औसत से 1035 रन बनाए। इनमें तीन शतक शामिल हैं।
राहुल ने करियर के 54 फीसदी रन तो पिछले 13 महीने में बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 वनडे में 718 रन निकले। वहीं, 14 टी-20 में 568 रन बनाए। राहुल ने लगातार बेहतर खेलकर टीम में अपनी जगह भी पक्की कर ली। पिछले साल की शुरुआत उनके लिए बेहतर नहीं थी। करण जौहर के चैट शो विवाद के बाद माना जा रहा था कि उनका करियर समाप्त हो जाएगा, लेकिन राहुल और ज्यादा मानसिक रूप से मजबूत होकर सामने आए। वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार दिखे। उन्हें टीम में ‘मिस्टर रिस्पॉन्सिबल’ कहा जाने लगा।
राहुल करियर की शुरुआत में टेस्ट और आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए थे
राहुल के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2014 में हुई थी। उस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टेस्ट खेलने का मौका मिला। उन्हें टेस्ट का स्पेशलिस्ट माना जा रहा था। आईपीएल 2013 से 2015 तक वे ज्यादा कामयाब नहीं हुए थे। 2013 में 5 मैच में 10, 2014 में 20.75 और 2015 में 28.40 की औसत से रन बनाए। 2015 तक उन्होंने सिर्फ पांच टेस्ट खेले थे। इस दौरान 256 रन बनाए।
आईपीएल 2016 में राहुल के करियर का टर्निंग पॉइंट कैसे हुआ?
राहुल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे थे। इस सीजन में उन्हें क्रिस गेल के साथ ऊपर बल्लेबाजी का मौका मिला। उन्होंने कप्तान कोहली के भरोसे को सही साबित किया। राहुल ने इस सीजन में 14 मैच में 44.11 की औसत 397 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 44.11 और स्ट्राइक रेट 146.49 रहा। राहुल के खेल में बदलाव के बारे में उनके कोच सैमुएल जयराज ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा था, ‘‘आईपीएल की शुरुआत में वह आसानी से विकेट दे देता था। फिर उसने विकेट को संभालना सीखा। उसने पिच पर ज्यादा समय देना शुरू किया।’’ राहुल के बदलाव के पीछे कोहली, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स का भी हाथ है। तीनों ने उन्हें बेहतर तरीके से स्ट्रोक खेलने के बारे में जानकारी दी।
धवन के चोटिल होने का फायदा राहुल को मिला
आईपीएल खत्म होने के बाद राहुल को वनडे और टी-20 टीम में भी जगह मिल गई। हालांकि, वे लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। तीसरे ओपनर के तौर पर उन्हें कई मैचों में बेंच पर ही बैठना पड़ा। उस समय रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी सीमित ओवरों में बेस्ट मानी जाती थी। पिछले साल 2019 में धवन लगातार चोटिल हुए। इसका फायदा राहुल को मिला। उन्होंने मौकों को भुनाना शुरू किया। राहुल ने पिछले 13 महीनों में वनडे में दो शतक लगा चुके हैं। इस दौरान 4 बार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, टी-20 में 7 अर्धशतक लगा दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत के चोटिल होने के कारण उन्हें विकेटकीपिंग करनी पड़ी और वे इस रूप में भी कप्तान की पसंद बन गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/_1580130655.jpg)
अख्तर बोले, भारतीय टीम बेरहम बनती जा रही है January 27, 2020 at 01:53AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73665181/photo-73665181.jpg)
ASSIST द्वारा दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए बास्केटबॉल टूर्नामेंट का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन January 27, 2020 at 01:34AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/271_1580124861.jpg)
ASSIST ने ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा कार्निवल 2020 में शनिवार 25 जनवरी 2020 को 3X3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। खेलों के माध्यम से समावेशीता को बढ़ावा देने के लिए, इनक्लूसिव जोन बास्केटबॉल के कुछ प्रदर्शनी मैच ASSIST टीम द्वारा भी खेले गए।
इस बार ASSIST ने स्कूल के छात्रों के लिए 3 X 3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए GNIDA के साथ सहयोग किया, जहां 22 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट की अपार सफलता के बाद ASSIST आने वाले अप्रैल 2020 के महीने में भारत की पहली समावेशी बास्केटबॉल लीग की मेजबानी करने की भी योजना बना रहा है।
लड़कों के वर्ग में टूर्नामेंट का अंतिम मैच डीपीएस एनटीपीसी और सेंट जोसेफ स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें डीपीएस एनटीपीसी 14-12 की अंतिम स्कोर लाइन के साथ विजेता के रूप में उभरा। वहीं लड़कियों के वर्ग में, जेपी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस एनटीपीसी को 6-1 के अंतिम स्कोर के साथ हराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेवर के विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने की, जो मुख्य अतिथि भी थे।
टूर्नामेंट को इंक्लूसिव जोन बास्केटबॉल मैचों के साथ इंटरप्रेट किया गया था, जिसमें अलग-अलग शारीरिक और मानसिक क्षमता वाले छात्र शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक साथ खेले थे।
इस तरह खेलों के माध्यम से विविधता में एकता फैलाने की अनूठी पहल के लिए, GNIDA ने ASSIST के संस्थापक और सह-संस्थापक कार्तिकेय गोयल और पार्थ सारथी को सम्मानित किया।
इस पूरे टूर्नामेंट की सफलता पर ASSIST के संस्थापक, कार्तिकेय गोयल ने कहा-
"शून्य भेदभाव की आवश्यकता पर आम जनता को संवेदनशील बनाना", ASSIST ने भी व्हीलचेयर के लिए बाध्य छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सेरेब्रल पाल्सी, आत्मकेंद्रित और बहरेपन से पीड़ित छात्रों को लगभग अलग कर दिया गया था, जो सामान्य छात्रों के साथ खेल रहे थे। खेल एक ऐसी गतिविधि है जो भारत को एकजुट करती है और यह बास्केटबॉल के माध्यम से सभी प्रतिभागियों द्वारा दिखाया गया एक विशेष इशारा है, हम भारतीय समाज के सभी वर्गों को एकजुट करना चाहते हैं।ASSIST हाशिए के छात्रों के लिए नेतृत्व, जेंडर इक्विटी, चरित्र, टीमवर्क, और शैक्षिक सफलता के साथ संचार और उनके कक्षाओं, समुदायों और परिवारों में आशा पैदा करने के लिए एक वातावरण विकसित करना चाहता हौ जहां मुफ्त बास्केटबॉल प्रशिक्षण प्रदान की जाती है।
ASSIST - एक स्कूली छात्र, कार्तिकेय द्वारा स्थापित एक पहल और एक अन्य छात्र पार्थ सारथी द्वारा सहायता प्राप्त, एक समावेशी समाज बनाने के लिए एक माध्यम के रूप में खेल को बढ़ावा देता है जो लोगों को एकजुट करता है, बजाय कृत्रिम रूप से परिभाषित समूहों में विभाजित करने के।
जानिए ASSIST के सफल यात्रा के बारे में :
ASSIST ने लगभग 3 साल पहले संस्थापक - कार्तिकेय गोयल के घर से अपनी यात्रा शुरू की, जब उन्होंने अपने पड़ोस के कठोर कोने में बड़े हो रहे पांच कम विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का फैसला किया। कई महीनों के दौरान, कार्तिकेय यह देखकर चकित रह गए कि नियमित रूप से बास्केटबॉल खेलने से इन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार हुआ। वे अपने आंदोलनों और खेल के पढ़ने में तेज हो गए। बच्चों पर बास्केटबॉल खेलने के सकारात्मक प्रभाव से प्रेरित होकर, उन्होंने तब अपने दोस्त पार्थ को उससे जुड़ने के लिए मना लिया। ASSIST, बास्केटबॉल प्रशिक्षण के साथ वंचित और विशेष बच्चों को एक मंच प्रदान करता है, जबकि उन्हें जीवन कौशल में वृद्धि होती है जो खेल को सीखता है। अंतत: इसका उद्देश्य इन बच्चों को अनुशासन, टीम वर्क, नेतृत्व और दृढ़ता जैसे जीवन कौशल सीखने में सक्षम बनाना है। वर्तमान में, ASSIST ने तीन स्कूल अध्याय - स्कूल ऑफ़ होप: तमन्ना फाउंडेशन, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल - ईस्ट ऑफ़ कैलाश (ईओके), और कॉर्नरस्टोन फाउंडेशन - ग्रेटर नोएडा में चलाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/271_1580124861.jpg)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/269_1580124864.jpg)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/270_1580124867.jpg)
समलैंगिकों के खिलाफ बयान देने पर मार्गरेट की आलोचना January 27, 2020 at 01:35AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73664654/photo-73664654.jpg)
फटॉग्रफर बनकर ईडन गार्डन्स पहुंचे स्टीव वॉ January 27, 2020 at 01:18AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73664033/photo-73664033.jpg)
NZ के बल्लेबाज बोले, बुमराह को खेलना मुश्किल January 26, 2020 at 10:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73660121/photo-73660121.jpg)
एफए कप में थर्ड डिवीजन की टीम शिउसबरी ने लिवरपूल को ड्रॉ पर रोका, रोनाल्डो के गोल के बावजूद युवेंटस हारा January 27, 2020 at 12:31AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/cummings_1580121231.jpg)
खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग की टॉप टीम लिवरपूल को एफए कप में थर्ड डिवीजन की टीम शिउसबरी ने 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। वहीं, मैनचेस्टर यूनाईटेड ने ट्रेनमेरे क्लब को 6-0 से हरा दिया। मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को 4-0 से शिकस्त दी। दूसरी ओर, इटैलियन लीग सीरी-ए में युवेंटस को हार का सामना करना पड़ा। उसे नेपोली ने 2-1 से शिकस्त दी। युवेंटस के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इकलौता गोल किया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। नेपोली के लिए जेलिंस्की और लोरेंजो इनसिनी ने गोल दागे।
लिवरपूल की टीम के कोच जॉर्गन क्लोप की नजर इस बार प्रीमियर लीग जीतने पर है। उनकी टीम 30 साल से चैम्पियन नहीं बनी है। उन्होंने पिछले मैच में वूल्व्स के खिलाफ खेलने वाले 11 मुख्य खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। क्लोप ने दो सप्ताह पहले ही अपने खिलाड़ियों को बता दिया था कि सर्दियों की छुट्टी होने वाली है।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/ronaldo_1580121197.jpg)
2-0 की बढ़त के बावजूद लिवरपूल नहीं जीता
मैच में लिवरपूल के कर्टिस जोनस ने 15वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद 46वें मिनट में शिउसबरी के डोनाल्ड लव ने आत्मघाती गोल कर दिया। इससे लिवरपूल की टीम 2-0 से आगे हो गई। 65वें मिनट में पेनल्टी पर जेसन कमिंग्स ने शिउसबरी के लिए पहला गोल किया। उन्होंने 75वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
मैनचेस्टर यूनाईटेड ने हाफटाइम से पहले 5 गोल दागे
दूसरी ओर, मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए ट्रेनमेरे क्लब के खिलाफ छह खिलाड़ियों ने गोल दागे। मैच का पहला गोल कप्तान हैरी मैगुआएर ने 10वें मिनट में किया। इसके बाद डिओगो डालोट ने 13वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया। जेसी लिंगार्ड ने 16वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। हाफटाइम होने से पहले 41वें मिनट में फिल जोन्स और 45वें मिनट में एंथोनी मार्सियल ने गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया। दूसरे हाफ में मेसन ग्रीनवुड ने 56वें मिनट में गोल कर स्कोर 6-0 से कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/cummings_1580121231.jpg)
मौजूदा दौर में बुमराह और विराट सर्वश्रेष्ठ: मैकग्रा January 26, 2020 at 11:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73660755/photo-73660755.jpg)
LIVE स्कोर: जिम्बाब्वे vs श्रीलंका दूसरा टेस्ट, हरारे January 26, 2020 at 11:56PM
महिला हॉकी: भारतीय टीम पर भारी न्यू जीलैंड, 2-1 से हराया January 26, 2020 at 08:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73656098/photo-73656098.jpg)
ऑस्ट्रेलियन ओपन: सिमोना हालेप और थीम QF में January 26, 2020 at 06:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73653016/photo-73653016.jpg)
पहला मैच 4-0 से जीतने वाली भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में हारी, न्यूजीलैंंड 2-1 से जीता January 26, 2020 at 09:56PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/hockey_1580117285.jpg)
ऑकलैंड. भारतीय महिला हॉकी टीम न्यूजीलैंड दौरे पर अपना दूसरा मुकाबला हार गई। उसे मेजबान न्यूजीलैंड ने सोमवार को 2-1 से हराया। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया था। महिला टीम को इस दौरे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चार और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ एक मैच में खेलने हैं। न्यूजीलैंड के लिए मैच में मेगन हल ने दो गोल किए। वहीं, भारत के लिए एकमात्र गोल सलिमा टेटे ने किया।
मैच के शुरुआत से ही न्यूजीलैंड की टीम आक्रामक थी। उसने पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। उसके लिए पहला गोल मेगन हल ने किया। वहीं, पहले क्वार्टर के आखिरी समय में समिमा टेटे ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच 1-1 से बराबर कर दिया। मेगन हल ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में गोल कर न्यूजीलैंड को 2-1 से जीत दिला दी।
‘हमने गोल करने के बहुत मौके बनाए, लेकिन उसे सही से नहीं भुनाया’
भारतीय टीम के मुख्य कोच सोर्ड मरिने ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने गोल करने के बहुत मौके बनाए, लेकिन उसे सही से नहीं भुनाया। न्यूजीलैंड की टीम छोटे-छोटे मौकों पर सफल रही। हमने गोल करने के लिए आठ शॉट लगाए। चार पेनल्टी कॉर्नर भी मिले। टीम आगे बेहतर प्रदर्शन करेगी।’’ भारत बुधवार को दौरे के तीसरे मैच में फिर से न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/hockey_1580117285.jpg)
वाइफ पक्का मार डालेगी... जानें क्यों डरे इशांत शर्मा January 26, 2020 at 10:56PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73660052/photo-73660052.jpg)
पद्म अवॉर्ड नहीं मिलने पर भड़की विनेश फोगाट January 26, 2020 at 10:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73658972/photo-73658972.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा- पंत जल्द ही टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में होंगे January 26, 2020 at 09:25PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/pant_1580110282.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को विश्वास है कि ऋषभ पंत जल्द ही टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल हो जाएंगे। पंत फिलहाल भारतीय दल में तो शामिल हैं, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो टी-20 में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हो गए। उनके सिर में चोट लगी थी। इसके बाद से वे टीम में नहीं हैं। उनकी जगह लोकेश राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
पोंटिंग ने कहा, ‘‘ऋषभ पंत एक बड़ी प्रतिभा वाले युवा हैं। मैं आईपीएल के दौरान उनके साथ फिर से काम करने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि वह बाद में नहीं बल्कि जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे।’’ पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं। उन्होंने पिछले साल टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था। पंत ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी-20 खेले।
कपिलदेव ने कहा था- पंत को खुद ही अपने आलोचकों को गलत साबित करना होगा
इससे पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने शनिवार को कहा था कि पंत को खुद ही अपने आलोचकों को गलत साबित करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘पंत प्रतिभाशाली हैं। वे किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। उन्हें खुद ही अपना करियर संवारना होगा। उसका एक ही रास्ता है कि वे रन बनाएं। वे ऐसा करके ही लोगों को गलत साबित कर सकते हैं। मुझे इस बारे में नहीं पता। इस पर फैसला करना टीम मैनेजमेंट का काम है। खिलाड़ियों को खुद का आकलन करना होगा। उन्हें चयनकर्ताओं को टीम से बाहर करने या आराम देने का विकल्प कभी नहीं देना चाहिए।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/27/pant_1580110282.jpg)