![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79717118/photo-79717118.jpg)
Sunday, December 13, 2020
India vs Australia: प्रैक्टिस मैच से टीम इंडिया के लिए ये रहे 5 प्लस पॉइंट December 13, 2020 at 08:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79717118/photo-79717118.jpg)
स्टार्क के बाद अब ऑलराउंडर हेनरिक्स की टीम में वापसी; 17 दिसंबर को एडिलेड में खेलेंगे December 13, 2020 at 07:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/14/henricks_1607924095.jpg)
ऑस्ट्रेलिया टीम में मेहमान टीम इंडिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच के लिए मिशेल स्टार्क के बाद ऑलराउंडर मोइस हेनरिक्स की टीम में वापसी हुई है। चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाना है। यह मैच डे नाइट है। हेनरिक्स हैम स्ट्रिंग के कारण इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ए से बाहर हो गए थे। वे मिशेल स्टार्क के साथ ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ एडिलेड पहुंचेंगे।
ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल पर बेहतर रिकॉर्ड है। अब तक खेले सभी मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।
हेनरिक्स वनडे और टी-20 सीरीज में भी थे शामिल
न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर मोइस हेनरिक्स को तीन साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच की सीरीज में शामिल किया गयाथा। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से जीता था। जबकि तीन वनडे मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था।
सीन एबट सिडनी में रुके रहेंगे, दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी पुष्टि की है कि फार्स्ट बॉलर सीन एबट सिडनी में ही रुके रहेंगे। उन्हें इंडिया ए के खिलाफ खेलते समय चोट लग गई थी। उम्मीद है कि वे 26 दिसंबर से मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल होंगे।
वॉर्नर और पुकोव्स्की भी पहले टेस्ट बाहर
वहीं डेविड वाॅर्नर के बाद विल पुकोव्स्की भी चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। पुकोव्स्की को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी। टीम ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी। वहीं टीम में मार्कस हैरिस को शामिल किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/14/henricks_1607924095.jpg)
मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया; पहली बार ICC वर्ल्ड रैंकिंग नंबर वन December 13, 2020 at 06:22PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/14/newzeland_1607919564.jpg)
न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 12 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड पहली बार ICC वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच से पहले नंबर 2 पर काबिज थी। ऑस्ट्रेलिया नंबर वन और टीम इंडिया नंबर-3 पर कायम थी।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 131 रन पर समेट दिया, जिससे वह 329 रन से आगे थी और उसने फालोऑन देने का फैसला किया। चौथे दिन का खेल शुरु होने से पहले तक वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 6 विकेट पर 244 रन था।क्रीज पर जेसन होल्डर और जोशुआ डी सिल्वा क्रीज पर थे। डी सिल्वा 8 रन ही जोड़े थे, कि टीम साउथी ने होल्डर(61) को बोल्ड कर दिया। उसके बाद अल्जारी जोसेफ बैटिंग के लिए करने के लिए आए। डी सिल्वा और अल्जारी के बीच आठवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हुई। अल्जारी को साउथी ने 24 रन पर आउट कर दिया। वेस्ट इंडीज दूसरी पारी में 317 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में नील वेगनर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन- तीन विकेट लिए। जबकि साउथी ने दो विकेट लिए। पहली पारी में 174 रन बनाने वाले हेनरी निकोलस को मैन ऑफ मैच और काइल जेमीसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज दी गई। जेमीसन ने दो मैचों की सीरीज में 11 विकेट लिए और 71 रन बनाए।
पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 134 रन से हराया था
न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 134 रन से हराया था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में सात विकेट पर 519 रन बनाने के पारी घोषित कर दी थी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 247 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं दूसरी पारी में 138 रन ही बना सकी थी।
मेहमान टीम वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में मिली थी हार
मेजबान न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। तीसरा टी-20 मैच बारिश के कारण नहीं हो सका।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/14/newzeland_1607919564.jpg)
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में दी करारी मात, टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान के करीब पहुंची December 13, 2020 at 06:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79714622/photo-79714622.jpg)
केरला ब्लास्टर्स पर 4-2 से जीत के साथ टॉप-4 में पहुंची छेत्री की टीम December 13, 2020 at 04:41PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/14/albino-gomes_1607913647.jpg)
इंडियन सुपर लीग (ISL) के रविवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु FC ने केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से हरा दिया। इस सीजन में बेंगलुरू की यह दूसरी जीत है, जबकि ब्लास्टर्स को तीसरी हार मिली है।
पांच मैचों में दो जीत और तीन ड्रॉ से 9 अंक लेकर बेंगलुरू एफसी 11 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरू FC इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली टीमों में से एक है। दूसरी ओर, ब्लास्टर्स तीन हार और दो ड्रॉ के साथ दो अंक लेकर नौवें स्थान पर है। ब्लास्टर्स के अलावा ओडिशा और ईस्ट बंगाल भी इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
पहला हाफ में दोनों की टीमें बराबरी पर
मैच का पहला हाफ में दोनों टीमें एक- एक गोल कर बराबरी पर रहीं। मैच के 17 वें मिनट में केरला ब्लास्टर्स की ओर से राहुल भेके ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। वहीं 29 वें मिनट में बेंगलुरु की क्लीटन सिल्वा ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।
पहले हाफ में बेंगलुरु के दो खिलाड़ियों को मिला येलो कार्ड
इस हाफ में दो पीले कार्ड दिखाए गए। पहला पीला कार्ड बेंगलुरू के जुआनन को 38वें मिनट में मिला जबकि दूसरा पीला कार्ड बेंगलुरू के ही आशिक कुरूनियन को 45वें मिनट में दिखाया गया।
पेनाल्टी में गोल करने से चुके बेंगुलरु के कप्तान सुनील छेत्री
दूसरा हाफ बेंगलुरू के लिहाज से बेहद अहम रहा। बेंगलुरू ने 47वें मिनट में पेनाल्टी हासिल की, लेकिन उसके कप्तान सुनील छेत्री गोल करने से चूक गए।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने दो गोल कर जीत हासिल की
बेंगलुरू के लिए 51वें मिनट में क्रिस्टीयन ओपसेट ने गोल किया, जबकि 53वें मिनट में दिमा डेल्गाडो ने गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/14/albino-gomes_1607913647.jpg)
Australia vs India: भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स का प्लान ए नहीं है बाउंसर्स December 13, 2020 at 04:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79713161/photo-79713161.jpg)
किरेन रिजिजू ने कहा- ओलिंपिक में चीन और अमेरिका का मुकाबला अभी नहीं कर सकते December 13, 2020 at 03:50PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/14/mount-52_1607883529.jpg)
खेल मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि भारत ओलिंपिक में चीन और अमेरिका का मुकाबला अभी नहीं कर सकता। इन दोनों देशों का बेस बहुत बड़ा है। उनका लेवल अलग है। हम उस लेवल तक पहुंचने के लिए फाउंडेशन तैयार कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2028 तक भारत को टॉप-10 देशों में शामिल कराना है। तैयारी भी शुरू कर दी है। खेल मंत्री से इंटरव्यू के मुख्य अंश...
सवालः टोक्यो ओलिंपिक में खिलाड़ियों से कितने पदक की उम्मीद है?
जवाबः खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं। इसलिए उम्मीद भी ज्यादा है। हालांकि मेडल का अनुमान किसी को नहीं करना चाहिए क्योंकि यह खिलाड़ी की उस दिन की फॉर्म पर निर्भर करता है। मेंटल स्टेटस, फिजिकल फिटनेस भी प्रदर्शन पर असर डालती है। उम्मीद है कि टोक्यो में खिलाड़ी पहले से ज्यादा मेडल जीतेंगे।
सवालः कोरोना के कारण कई खिलाड़ी एक साल पिछड़ गए। क्या खेलो इंडिया में उम्र को लेकर बदलाव हो सकते हैं?
जवाबः कोविड के कारण जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई तो हम नहीं कर सकते। इस साल होने वाले महिला अंडर-17 वर्ल्ड कप के 2022 तक स्थगित होने से कई खिलाड़ियों के सपने टूट गए। क्योंकि इस साल कुछ खिलाड़ी थीं जो 15 साल से ज्यादा उम्र की थीं। 2022 में उनकी उम्र 17 से ज्यादा हो जाएगी। वे वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगी। लेकिन उनके पास अंडर-20 में खेलने का मौका रहेगा।
सवालः खेलो इंडिया के 1000 सेंटर से क्या निचले स्तर से प्रतिभा आगे ला सकेंगे?
जवाबः कम उम्र में खिलाड़ियों की प्रतिभा पहचानना जरूरी है। राज्य सरकार इन सेंटर से खिलाड़ियों की पहचान करेगी। फिर बेहतर खिलाड़ी चुनकर प्रोफेशनल एकेडमी में जाएंगे। यहां से खिलाड़ी नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग लेंगे।
सवालः क्या साई यह नहीं कर पा रहा था?
जवाबः साई का काम ट्रेनिंग देना है। उसके पास इतने संसाधन नहीं कि गांव-गांव जाकर प्रतिभा खोज करे। साई की ताकत बढ़ा रहे हैं। प्राइवेट एकेडमी की मदद भी ले रहे हैं।
सवालः क्या फिट इंडिया मूवमेंट सफल रहा?
जवाबः फिट इंडिया मूवमेंट की अभी तो शुरुआत है। हमें लोगों की जीने की शैली में बदलाव लाना और उन्हें जागरुक करना है। हालांकि डेढ़ साल में बदलाव देखने को मिला है। फिटनेस रेटिंग 50% बढ़ी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/13/mount-52_1607883529.jpg)
6 राज्य में 10 से 31 जनवरी के बीच होगा घरेलू टूर्नामेंट, बायो-सिक्योर माहौल बनाया जाएगा December 13, 2020 at 01:53AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/13/karnataka_1607860179.jpg)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोरोना के कारण टलते आ रहे घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी के बीच 6 राज्यों में खेला जाएगा।
BCCI सचिन जय शाह ने पूरे शेड्यूल की जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने अब तक रणजी और विजय हजारे टूर्नामेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।
सभी टीमों को 2 जनवरी तक रिपोर्ट करना होगा
बोर्ड के मुताबिक, कोरोना के कारण टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। यह बायो-बबल जल्द ही बनाया जाएगा। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों को 2 जनवरी तक बायो-हब में रिपोर्ट करना होगा।
BCCI की IPL को लेकर मेगा तैयारी
मुश्ताक अली टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है। न्यूज एजेंसी की मानें तो BCCI फरवरी के शुरुआत में IPL की मेगा ऑक्शन कराना चाहता है। इस बार IPL में 10 टीमें भी हो सकती हैं। इस कारण इसमें कई भारतीय प्लेयर्स को भी शामिल होना है। ऐसे में यह टूर्नामेंट इस नीलामी के लिए परफेक्ट है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/13/karnataka_1607860179.jpg)
AUS vs IND: डे-नाइट प्रैक्टिस मैच में चमके बल्लेबाज, मुकाबला ड्रॉ December 13, 2020 at 01:49AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79706677/photo-79706677.jpg)
वॉन बोले, भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में मिल सकती है 0-4 से हार December 13, 2020 at 01:17AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79706203/photo-79706203.jpg)
क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बिहार को BCCI के पास जाने की मंजूरी December 13, 2020 at 12:32AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79706040/photo-79706040.jpg)
NZ vs WI : फॉलोऑन करते हुए वेस्टइंडीज की हालत खराब, न्यूजीलैंड जीत के करीब December 12, 2020 at 11:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79705642/photo-79705642.jpg)
वनडे सीरीज में विराट को 3 बार किया आउट, टेस्ट में भी करेंगे कमाल? जानें क्या बोले हेजलवुड December 12, 2020 at 11:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79705423/photo-79705423.jpg)
कप्तान आजम का अंगूठा फ्रैक्चर; न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे December 12, 2020 at 10:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/13/baber-ajam-1_1607848680.jpg)
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम मेजबान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें रविवार को प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग करते हुए दाहिने हाथ के अंगूठा में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां एक्सरे के दौरान अंगूठा में फैक्चर का पता चला। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी बयान जारी कर आजम के अंगूठा में फ्रैक्चर की जानकारी दी है।
नहीं कर सकेंगे 12 दिन प्रैक्टिस
आजम 12 दिन तक प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। ऐसे में इसका अर्थ है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच की सीरीज में नहीं पाएंगे। पहला टी-20 मैच 18 दिसंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टी-20 मैच 20 दिसंबर को हेमिल्टन में खेला जाना है। वहीं तीसरा टी-20 मैच 22 दिसंबर को नेपियर में है।
पहला टेस्ट 26 दिसंबर से
वहीं पाकिस्तान को मेजबान न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज के अलावा दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से माउंट मॉउंगनुई और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
कोच मिस्बाह उल हक बोले- बाबर का न खेलना निराशाजनक
पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, "चोटें खेल का हिस्सा हैं। टी-20 सीरीज में बाबर जैसे काबिलियत का खिलाड़ी का न खेलना निराशाजनक है, वहीं युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए मौका है कि वह पाकिस्तान टीम में अपने आप को साबित करें।"
उन्होंने कहा, "मैंने बाबर से बात की है और वह टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाने से निराश हैं। हमारे पास क्रिकेट का लंबा सीजन है और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी फिटनेस हासिल कर लेंगे।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/13/baber-ajam-1_1607848680.jpg)
प्रैक्टिस सेशन में टूटा बाबर का अंगूठा, NZ टी20 सीरीज से बाहर December 12, 2020 at 10:05PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79704759/photo-79704759.jpg)
अंकिता रैना बनीं ITF डबल्स चैंपियन, सीजन में तीसरा खिताब December 12, 2020 at 09:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79704517/photo-79704517.jpg)