ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। भारतीय टीम के एक सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें रविवार को दुबई के लिए रवाना होना था। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद वह 14 दिन क्वारेंटाइन पर रहेंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही यूएई के लिए रवाना होंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरूण, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, फिल्डिंग कोच आर श्रीधर और मैनेजर गिरिश डोंगरे दुबई पहुंच गए। शास्त्री के साथ चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी भी दुबई पहुंचे। जहां उन्हें एक अलग बायो बबल में रखा गया है। 10 नवंबर को आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया चार्टर्ड प्लेन से सीधे यूएई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। इसके बाद उन्हें वहां 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन रहना होगा।
इंडिया को चार टेस्ट और तीन वनडे और टी-20 खेलने हैं
इंडिया पहले तीन वन-डे मैच की सीरीज 25 से 30 नवंबर के बीच खेलेगी। उसके बाद एडिलेड में 4 से 8 दिसंबर के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज होगी। वहीं टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होगा। यह भारत का विदेश में पहला डे नाइट मैच है। वहीं मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी के बीच होगा।
खिलाड़ियों ने फैमिली को ऑस्ट्रेलिया ले जाने की मांग
भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से ऑस्ट्रेलिया टूर पर फैमिली ले जाने की मांग की है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने परिवार को यूएई में ही बुला लिया है। उन्हें यूएई में 6 दिन तक क्वारेंटाइन रहना पड़ेगा। उसके बाद ही उन्हें बायो बबल में प्रवेश दिया जाएगा।
नई दिल्ली सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों प्रारूपों की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। सीमित ओवरों के प्रारूप में रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं था। रोहित को चोट की वजह से बाहर रखे जाने की बात कही गई। हालांकि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें रोहित बड़े-बड़े शॉट खेल रहे हैं। सोमवार को जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में रोहित का नाम नहीं था तब लोगों को हैरानी हुई। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को सीमित ओवरों में उपकप्तान बनाया गया है। शर्मा को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। यह मैच दूसरे सुपर ओवर में गया था। शर्मा ने पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी की थी लेकिन मोहम्मद शमी के खिलाफ ओवर में वह और क्विंटन डि कॉक 6 रन नहीं बना पाए थे। पांचवीं गेंद पर एक तेज रन लेने के प्रयास हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वह दूसरे सुपर ओवर में मैदान पर नहीं उतरे और कायरन पोलार्ड ने मोर्चा संभाला और तब से वही मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। फैंस रोहित को शामिल नहीं करने पर बीसीसीआई से काफी नाराज हैं। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि रोहित और इशांत की चोट पर नजर रखी जा रही है। इशांत, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं, चोट के कारण आईपीएल बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए थे। इशांत उसके बाद से ही बैंगलोर में नैशनल क्रिकेट अकादमी का हिस्सा हैं। सिलेक्टर्स ने भारतीय टीम के साथ दौरे पर चार अतिरिक्त तेज गेंदबाजों- कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन- को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा है। T20I टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती वनडे टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर टेस्ट टीम: विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज
एक साल के लिए स्थगित हुए टोक्यो ओलिंपिक खेल अगले साल 23 जुलाई से शुरू होने हैं। मतलब यह कि अब नौ महीने से भी कम का समय बचा है। आम तौर पर ओलिंपिक खेलों से नौ महीने पहले तक टीम और खिलाड़ी सही शेप लेने लगते हैं लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देश में कुछ समय पहले ही खेल गतिविधियां शुरू हुई हैं। कुछ खेलों के ओलिंपिक तैयारी कैंप शुरू हुए हैं और कुछ खेलों के शिविर शुरू होने वाले हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि हमारे खिलाड़ियों और टीमों की तैयारियां शुरुआती चरण में हैं और इनको पूरी रंगत में आने में समय लगने वाला है।
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। वन-डे और टी-20 में चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं जिस समय बीसीसीआई की ओर से टीम का ऐलान किया जा रहा था, उस समय रोहित शर्मा नेट्स पर बैटिंग कर रहे थे। जिसका वीडियो और फोटो मुंबई इंडियंस की ओर से अधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किया गया।
इंडिया टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित के टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल उठाया कि अगर रोहित की चोट गंभीर होती तो वे नेट्स पर प्रैक्टिस नहीं करते। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा - फैन्स को यह जानने का हक है कि शर्मा को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया है। बीसीसीआई को यह स्पष्ट करना चाहिए था कि रोहित को किस कारण से टीम में शामिल नहीं किया गया। उनके चोट के बारे में भी पूरी जानकारी दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा”मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी किसी भी हालत में खिलाड़ी को छोड़ना नहीं चाहते हैं। वे इस खेल को जीतना चाहते हैं। वे नहीं चाहते हैं कि विपक्षी टीम किसी भी प्रकार से मानसिक रूप से फायदा उठा सके। लेकिन हम इंडिया टीम की बात कर रहे हैं।”
बीसीसीआई या मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित के चोट पर स्पष्ट बयान नहीं आया है
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में रोहित के चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। बयान में कहा गया था कि मेडिकल टीम रोहित के चोट पर निगरानी कर रहे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से भी रोहित के चोट के बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।
पंजाब किंग्स इलेवन के साथ मैच में हो गए थे चोटिल
वह 18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेले मैच के बाद आईपीएल में नहीं खेले हैं। इस मैच में पंजाब ने मुंबई को हराया था।
चेन्नई और राजस्थान के साथ हुए मैच में नहीं खेले थे रोहित
वहीं 23 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए मैच में भी वह नहीं खेले थे। मुंबई की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि वह पंजाब किंग्स इलेवन के साथ मैच के दौरान उनके बायें पैर में खिंचाव आ गया था। वह रविवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मैच में भी नहीं खेले थे। शर्मा इससे पहले भी बायें पैर में मांसपेशी में खिंचाव के कारण फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे को छोड़कर वापस चले आए थे।
शारजाह आईपीएल-13 में लगातार पांचवीं जीत हासिल करने के बाद (Kings XI Punjab) के कप्तान (KL Rahul) ने कहा है कि उनकी टीम ने मैदान पर सकारात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश की है और टीम की जीत से वह काफी खुश हैं। पंजाब ने सोमवार को कोलकाता को आठ विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 149 रन बनाए। पंजाब ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। | मैच के बाद राहुल ने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं। पूरी टीम भी होगी। हमने मिलकर फैसला किया था कि हम वहां जाकर सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे। चीजें बदल सकती हैं। सारी चीजें अच्छी हो रही हैं इस बात से खुश हूं। उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में भी जीत हासिल करेंगे।’ पंजाब की इस जीत में मनदीप सिंह ने नाबाद 60 रन बनाए। मनदीप ने कुछ दिन पहले ही अपने पिता को खोया है। राहुल ने मनदीप के बारे में कहा, मनदीप ने जो मजबूती दिखाई है वो बेहतरीन है। हर कोई भावुक था। हम उनका साथ देना चाहते थे, उनके साथ रहना चाहते थे। उनका मैच खत्म करना हमारे लिए गर्व की बात है।
नई दिल्ली IPL Purple Cap: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टॉप पर बने हुए हैं। रबाडा के नाम अभी 21 विकेट हैं और वह अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे हैं।
जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एक हफ्ते के भीतर दूसरा टाइटल जीत लिया। टॉप सीड ज्वेरेव ने कोलोन चैंपियनशिप में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-2, 6-1 से हराया। वर्ल्ड नंबर-7 ज्वेरेव ने सिर्फ एक घंटे 11 मिनट में खिताबी मुकाबला जीत लिया। यह उनके करिअर का 13वां एटीपी टाइटल है। ज्वेरेव ने पिछले हफ्ते कोलोन ओपन का खिताब भी जीता था। वहीं, एंटवर्प में यूरोपियन ओपन में फ्रांस के यूगो हंबर्ट चैंपियन बने। हंबर्ट ने एलेक्स डि मिनॉर को 6-1, 7-6 से मात दी।
ओस्त्रावा में सबालेंका ने डबल टाइटल जीता
बेलारूस की आर्यना सबालेंका ओस्त्रावा ओपन में सिंगल्स और डबल्स दोनों में चैंपियन बनीं। तीसरी सीड सबालेंका ने अपने ही देश की विक्टोरिया अजारेंका को 6-2, 6-2 से हराया। वहीं, डबल्स में जर्मनी की एलाइज मर्टेंस के साथ कनाडा की गेब्रिएला डाब्रोस्की और ब्राजील की लुइसा स्टीफानी को हराया।
(चंद्रेश नारायणन) भारतीय टीम को काफी समय से हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी की तलाश थी। कई चैंपियन बल्लेबाज, स्पिनर और तेज गेंदबाज हुए। लेकिन हार्दिक जैसा खिलाड़ी 1996 के बाद नहीं मिला। मनोज प्रभाकर ने तभी अपना अंतिम मैच खेला था। उनके बाद अजीत आगरकर और इरफान पठान तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में आए।
आगरकर ने वनडे में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उनकी बल्लेबाजी धीरे-धीरे खराब होती गई। दूसरी तरफ, पठान ने अच्छी शुरुआत की लेकिन जब से उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट किया जाने लगा, करिअर नीचे आना शुरू हो गया। पठान के बाद से कोई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं मिला। भारतीय टीम के लिए ऐसा खिलाड़ी काफी जरूरी था, जिससे टीम का बैलेंस बना रहता है।
हार्दिक वह बैलेंस देते हैं, क्योंकि अभी उपलब्ध सभी विकल्प में वे बेहतर हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले से कुछ बहुत बड़ा नहीं किया है। लेकिन टीम को संतुलन देते हैं। भारत के पास अभी कई स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। टेस्ट में जडेजा और अश्विन, सीमित ओवरों की क्रिकेट में सुंदर, अक्षर और क्रुणाल। हार्दिक ने कई बार वनडे में नई गेंद से शुरुआत की है। उनके स्पेल ने 2018 इंग्लैंड दौरे पर भारत को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट जिताने में मदद की थी।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2018 द. अफ्रीका दौरे पर उनकी शानदार पारियों से टीम भले ही नहीं जीती लेकिन आज भी उनकी बात होती है। हालांकि, वे लगातार ऐसा नहीं कर पाए हैं। भारतीय टीम से ज्यादा मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में गेंद और बल्ले से प्रभाव छोड़ते हैं। उन्हें इसपर काम करने की जरूरत है। भारतीय टीम उनकी फिटनेस को लेकर भी परेशान है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात है कि भारत जैसे देश में हार्दिक की जगह लेने वाला खिलाड़ी नहीं है।
पिछले कुछ साल पहले स्टुअर्ट बिन्नी और ऋषि धवन को मौका मिला। विजय शंकर 2019 वर्ल्ड कप में थ्री डायमेंशनल खिलाड़ी की छवि लेकर गए। पिछले ही साल शिवम दुबे का भी डेब्यू हुआ। दुबे और विजय बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं। लेकिन हार्दिक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में हरियाणा के हर्षल पटेल दावेदार बनकर उभरे हैं। लेकिन हार्दिक के स्तर से काफी पीछे हैं।
भारतीय टीम टेस्ट मैचों में विपक्षी टीम के निचले क्रम को आउट करने में जूझती है। वहीं टीम का निचला क्रम लड़ाई के बिना ही हथियार डाल देता है। हार्दिक जैसा खिलाड़ी गेंदबाजों पर से दबाव कम करने के साथ ही निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बड़े शॉट खेल सकता है। उम्मीद है कि वे जल्द ही वापसी करेंगे, खासकर टेस्ट में।
टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए आने वाला साल मुश्किल होने वाला है। जहां हार्दिक जैसा ऑलराउंडर टीम के लिए बेहतर साबित हो सकता है। और इससे पहले कि हम उत्तेजित हों, हम हार्दिक की किसी से तुलना न करें। वह भारत के स्टोक्स नहीं हैं या वे अगले कपिल देव भी नहीं हैं। उनका अपना वर्जन है, उनपर टाइटल का दबाव न डालें। उन्हें काफी लंबा जाना है, लेकिन उन्हें एक बार फिर से शुरुआत करने दें।
IPL के 13वें सीजन का 47वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। हैदराबाद को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। वहीं, कैपिटल्स इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
लगातार 2 मैच हार चुकी दिल्ली
दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक 11 में से 7 मैच जीते और 4 हारे हैं। पॉइंट्स टेबल में वह दूसरे स्थान पर है। ऐसे में उसे प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 मैचों में एक जीत की दरकार है। लेकिन, पिछले दो मुकाबलों में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ के इंतजार को खत्म करना चाहेंगे।
हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला
हैदराबाद के लिए यह मुकाबला करो या मरो का मुकाबला है। टीम ने सीजन में अब तक 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 8 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। ऐसे में उसे प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे तीनों मैच जीतने होंगे। इसके बाद भी उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को हराया था
सीजन के 11वें मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रन से हराया था। अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 163 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली 7 विकेट पर 147 रन ही बना पाई थी।
शिखर के नाम सीजन में 2 शतक
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने अब तक कुल 471 रन बनाए हैं। शिखर IPL में सबसे ज्यादा 39 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय भी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी लीग में 39 फिफ्टी लगा चुके हैं। सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (46) के नाम है। धवन के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 382 रन बनाए हैं।
वॉर्नर-बेयरस्टो हैदराबाद के टॉप स्कोरर
हैदराबाद के लिए वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने सीजन में अब तक 370 और बेयरस्टो ने 345 रन बनाए हैं। इसके अलावा मनीष पांडे 310 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
रबाडा के पास पर्पल कैप
दिल्ली के कगिसो रबाडा ने सीजन में अब तक 23 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया हुआ है। उन्हीं की टीम के एनरिच नोर्तजे 14 विकेट लेकर दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
राशिद और नटराजन से उम्मीदें
हैदराबाद को गेंदबाजी में राशिद खान और टी नटराजन से काफी उम्मीदें होंगी। राशिद ने सीजन में अब तक कुल 14 विकेट लिए हैं। वहीं, नटराजन के नाम 11 विकेट हैं। इसके बाद खलील अहमद का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक कुल 8 विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
मौसम और पिच रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है। तापमान 20 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से यहां पहले हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2016, 2018) खेला है। जिसमें उसे 2 बार (2009, 2016) जीत मिली और एक बार (2018) हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
IPL में हैदराबाद का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 52.52% है। हैदराबाद ने अब तक कुल 119 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 62 मैच जीते और 57 हारे हैं। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 44.89% है। दिल्ली ने अब तक कुल 188 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 83 जीते और 103 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल अक्सर टीम के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। चहल सोशल मीडिया पर भी काफी फनी पोस्ट करते हैं। लेकिन इस बार चहल ने कुछ गंभीर बात लिखी है। युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान की एक तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर में उन्होंने धोनी के लिए खास बात लिखी है। महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम को हर बड़ा खिताब जितवाया। वो भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान हैं। दुनियाभर के तमाम खिलाड़ी हमेशा उनकी प्रशंसा करते हैं। कितने भी बड़े से बड़ा मैच हो और उस मैच में भले ही कैसी भी परिस्थिति हो मगर धोनी हमेशा कूल रहते हैं। भारतीय टीम के स्पिनर चहल ने धोनी की तारीफ की है। युजवेंद्र चहल ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें धोनी चहल को कुछ समझाते हुए दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे चहल धोनी से कुछ सलाह ले रहे हैं और धोनी बाकायदा उनको समझा रहे हैं। चहल ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि कोई एक जो हमेशा मुझे एक सही राह दिखाता है...माही भाई। चहल के इस ट्वीट पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट को जो दिया है वो कोई और नहीं दे सकता।
नई दिल्ली दो साल के लिए आईपीएल में शरीक हुई टीम राइजिंग पुणे के ओनर हर्ष गोयनका ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का एक फनी वीडियो पोस्ट किया है। कोहली इस वीडियो में डांसिंग स्टाइल में स्ट्रेचिंग कर करते हुए नजर आ रहे हैं। गोयनका ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फनी कैप्शन भी लिखा है। दरअसल, इस वीडियो में कोहली डांस भी कर रहे हैं और साथ ही साथ स्ट्रेचिंग भी कर रहे हैं। कोहली हर तरह की स्ट्रेचिंग करते वक्त डांस कर रहे हैं। इस वक्त कोहली बेहद मजाकिया मूड में नजर आ रहे हैं। कोहली का ये वीडियो सोशल वीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। हर्ष गोयनका ने एक कैप्शन में लिखा है कि जब आपकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस हो जाती है तो फील्ड में वार्मअप एक्सरसाइज देखने में मजा आता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र के 44वें मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया था। मैच में विराट कोहली की हाफ सेंचुरी की बदौलत बैंगलोर ने 6 विकेट पर 145 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नै ने 18.4 ओवरों में दो विकेट पर 150 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। चेन्नै के लिए विजयी सिक्स युवा बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने लगाया। वह 51 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 21 गेंदों में 3 चौके की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली।
अबु धाबीइंग्लैंड के ऑलराउंडर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दूसरी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। स्टोक्स ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में के खिलाफ मात्र 60 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को आठ विकेट से मैच जिता दिया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए। इससे पहले उन्होंने 2017 में पुणे राइजिंग सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए 103 रनों की पारी खेली थी। स्टोक्स का आईपीएल में वह पदार्पण सीजन था और पुणे ने उन्हें रेकॉर्ड 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने उस सीजन में 12 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे और 312 रन भी बनाए थे। स्टोक्स को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो टीम के लिए ऐसी पारी खेलने में समय लगा। मैं दो या तीन मैच पहले इस तरह का फॉर्म चाहता था, जब हम क्वॉलिफाइ करने के लिए किसी अन्य के परिणाम पर निर्भर थे।' उन्होंने कहा, 'वापस अपने फॉर्म में आना हमेशा अच्छा होता है। हमें आज इस परिणाम की जरूरत थी। यह एक अच्छी जीत है।' स्टोक्स की इस मैच जिताऊ पारी की बदौलत की टीम अंकतालिका में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हो गई हैं। टीम को अब बाकी बचे दोनों मुकाबले भी अच्छे रन रेट से जीतने होंगे। राजस्थान को अपना अगला मैच शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब से और रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है।
भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। चार टेस्ट में से एक टेस्ट मैच मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे पर शुरु होना है। इस मैच में फैन्स को इंट्री मिलने की उम्मीद है। वहीं मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया दूसरा शहर है, जहां सबसे ज्यादा दिन लॉकडाउन रहा। कोरोना से मौत के नए मामले नहीं आने के बाद सोमवार को अधिकारियों ने यहां पर लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की है। विटोरिया स्टेट के प्रमुख डैनियल एंड्रयूज ने बताया कि बॉक्सिंग डे टेस्ट का अलग महत्व है। मुझे पूरा विश्वास हे कि बॉक्सिंग टेस्ट मैच में फैन्स को इंट्री मिलेगी। मुझे नहीं पता कि कितने फैन्स को इंट्री मिल सकती है। लेकिन इस दिशा में काम किया जा रहा है।
पिछले साल बॉक्सिंग डे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 80 हजार से ज्यादा लोग मैच देखने के लिए आए थे।
अगले साल है ऑस्ट्रेलिया ओपन
वहीं अगले साल मेलबोर्न में 18 से 31 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया ओपन है। ऐसे में वहां पर लॉकडाउन में ढील मिलने से ऑस्ट्रेलिया ओपन के आयोजकों को भी राहत मिली है।
कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स कैंसिल कर दिया गया था
वहीं अलबर्ट पार्क में इस साल मार्च में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स को कोरोना की वजह से कैंसिल कर दिया गया था।
तीन वनडे और टी-20सीरीज के साथ चार टेस्ट मैच खेलना है
इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही वनडे और चार मैचों की टेस्ट सीरीज है। पहले दो वनडे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल वनडे मैच कैनबरा के मनुका ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं पहला टी-20 भी कैनबरा में ही होगी। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। जहां बचे हुए दो टी-20 मैच खेलने हैं।
पहला टेस्ट मैच17से21दिसंबर तक
वहीं उसके बाद टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए एडिलेड जाएगी। वहां पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक डे नाइट होगी। मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच है। तीसरा टेस्ट सिडनी में अगले साल 7 से 11 जनवरी तक और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से हो सकता है।
दुबईदिल्ली कैपिटल्स (DC) पिछले दो मैचों की हार को भुलाकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मंगलवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के महत्वपूर्ण मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश करेगा। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और (KXIP) के खिलाफ हार के बाद दिल्ली को अब अपने अंकों की संख्या 16 पर पहुंचाने के लिए दो अंक की दरकार है। इससे वह अंकतालिका में भी शीर्ष पर पहुंच जाएगा। दूसरी तरफ से सनराइजर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अगर मगर पर टिकी हैं। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम के 11 मैचों में आठ अंक हैं और वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे न सिर्फ अपने सभी मैच जीतने होंगे बल्कि बाकी मैचों में भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी। दिल्ली के पास आक्रामक बल्लेबाजी ओर मजबूत गेंदबाजी है। वे किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं, क्योंकि अलग अलग समय पर उसके किसी खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है। लेकिन पिछले तीन मैचों में शिखर धवन को छोड़कर दिल्ली के बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। चेन्नै के खिलाफ शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले धवन ने किंग्स इलेवन के खिलाफ भी सैकड़ा जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाजों की नाकामी से टीम को हार झेलनी पड़ी। कोलकाता के खिलाफ दिल्ली के बल्लेबाज 194 रन के लक्ष्य के सामने दबाव में आ गए और 139 रन ही बना पाए। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनकी जगह अंजिक्य रहाणे को लिया गया लेकिन यह सीनियर बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाया। ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर भी अंतिम एकादश में वापसी करने के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा (23 विकेट) ओर एनरिक नॉर्त्जे (14 विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तुषार देशपांडे और रविचंद्रन अश्विन ने हाल के मैचों में गलतियां की लेकिन अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी की है। सनराइजर्स इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मनोबल तोड़ने वाली हार के साथ उतरेगा। उसकी टीम पिछले मैच में 127 रन के छोटे लक्ष्य को हासिल करने में भी नाकाम रही थी। सलामी बल्लेबाज वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद मैच का पासा पलट गया था। इस पूर्व चैंपियन ने आखिरी दो ओवरों में पांच विकेट गंवाए और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम बल्लेबाजी में बेयरस्टो, वॉर्नर और मनीष पांडे पर बहुत अधिक निर्भर है। विजय शंकर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन पंजाब के खिलाफ वह इसे नहीं दोहरा पाए थे। जैसन होल्डर को शामिल करने से उसकी गेंदबाजी मजबूत हुई है। उनके गेंदबाजों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और वॉर्नर आगे भी उनसे ऐसे खेल की उम्मीद कर रहे होंगे। सनराइजर्स इससे पहले टूर्नमेंट में दिल्ली को हरा चुका है। टीमें इस प्रकार हैं...दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी साव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्त्जे, डैनियल सैम्स। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी। नोट- मैच शाम भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से शुरू होगा।
अबू धाबी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंटर में से एक इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stocks Century) से जिस पारी की उम्मीद थी वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिखी। स्टोक्स ने नाबाद 107 रन बनाए, जिससे राजस्थान रॉयल्स (IPL 2020 ) 8 विकेट से मुकाबला जीत गई। स्टोक्स ने पारी के बाद कहा कि वो बाहरी शोर से ज्यादा प्रभावित नहीं होते। दरअसल, कोरोना को देखते हुए इस बार क्रिकेट प्रशंसकों को स्टेडियम में मैच देखना नहीं हो पा रहा है। कई खिलाड़ियों की ये आदत होती है कि जब तक स्टेडियम भरा नहीं होता और वहां पर शोरगुल नहीं होता तो उनका मन कुछ कम लगता है। स्टोक्स की धांसू पारी स्टोक्स ने जोर देकर कहा है कि ‘बाहरी शोर’ से वह ज्यादा प्रभावित नहीं होते हैं और अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करते हैं। बेन स्टोक्स से राजस्थान रॉयल्स को जिस तरह की पारी की जरूरत थी, वह उन्होंने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली और 107 रनों की नाबाद शकतीय पारी खेलकर अपनी टीम को आठ विकेट से मैच जिता दिया। बाहरी शोर मायने नहीं रखतास्टोक्स ने नाबाद 107 रन बनाए। उन्होंने 60 गेंदें खेलीं और 14 चौके तथा तीन छक्के लगाए। स्टोक्स को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। स्टोक्स ने मैच के बाद संजू सैमसन के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘बाहरी शोर, लोगों को अलग-अलग तरीके से प्रभावित कर सकता है। जब मैं युवा था तो ये मुझे प्रभावित करता था। इसे समझने में मुझे समय लगा कि बाहरी शोर मेरे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता है।’ लंबे अरसे बाद गरजा स्टोक्स का बल्लाउन्होंने कहा, ‘यह सबकुछ टीम में रहने को लेकर है। आपके करियर पर लोगों का कुछ निश्चित प्रभाव होता है।’ रविवार को मैच से पहले स्टोक्स ने 30, 19, 15, 41 और 5 रन बनाए थे। लेकिन रविवार को उन्होंने एक धमाकेदार और मैच जिताऊ पारी खेली। स्टोक्स ने सैमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की। स्टोक्स ने कहा, ‘पिछले तीन साल से टीम में हर कोई मेरा समर्थन करता आ रहा है। मैं जानता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पा रहा था। लेकिन टीम में लोगों का समर्थन मिलना बहुत बड़ी बात है, इसलिए उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरना अच्छा रहा।’ छठे स्थान पर पहुंची गई राजस्थानस्टोक्स की इस मैच जिताऊ पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हो गई हैं। टीम को अब बाकी बचे दोनों मुकाबले भी अच्छे रन रेट से जीतने होंगे। राजस्थान को अपना अगला मैच शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब से और रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है।
रियो डि जनेरियोब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डिन्हो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं और अब वह बेलो होरिजोंटे में आइसोलेट हो गए हैं। रोनाल्डिन्हो ने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर दी है। रोनाल्डिन्हो ने कहा, ‘मैं कल से बीएच में हूं। मैं यहां पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आया था। मैंने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।' उन्होंने कहा- मैं ठीक हूं। फिलहाल मैं इवेंट में भाग नहीं ले रहा हूं। जल्द ही हम साथ होंगे। 40 वर्षीय रोनाल्डिन्हो फर्जी पासपोर्ट मामले में पराग्वे में करीब छह महीने तक हिरासत में रहने के बाद अगस्त में ब्राजील लौटे थे। उन्होंने 2018 में फुटबाल से संन्यास ले लिया था।
दुबई अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर ने के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले कुछ मैचों में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय और मुख्य कोच के जज्बे को दिया। पंजाब लगातार पांच मैचों में हार से सबसे निचले स्थान पर था लेकिन इसके बाद उसने लगातार चार मैच जीते और अब 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। अभी उसे तीन और मैच खेलने हैं और उसके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है। गावसकर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव में कहा, ‘उन्होंने जीत का तरीका ढूंढ लिया है। टूर्नामेंट के शुरू में लगता है कि वे इसे हासिल नहीं कर पाए थे। हर बार वे जीत के करीब पहुंचकर आखिरी ओवरों में हार रहे थे। इसके बाद उन्होंने वह कुंजी ढूंढ ली जिससे वे मैच जीतने लगे।’ पंजाब ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 126 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया। गावसकर ने कहा, ‘पिछले मैच में 126 रन का बचाव करने के लिये बहुत कुछ करने की जरूरत थी। आत्मविश्वास दिखाने की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा किया। केएल राहुल ने उनकी बहुत अच्छी तरह से अगुवाई की।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल कप्तानी की भूमिका में परिपक्व हुआ है। अनिल कुंबले की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं करेंगे। कुंबले अपने करियर में फाइटर रहा है। आपको याद होगा कि वह जबड़ा टूटने के बावजूद गेंदबाजी करने (वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 टेस्ट मैच में) के लिये उतरा था और यह जज्बा किंग्स इलेवन की टीम में दिख रहा है।’ गावसकर ने कहा, ‘यही वजह है कि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में वापसी की और अब वे प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं।’
अबू धाबी आईपीएल की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लीग के मौजूदा 13वें सीजन में घुटने के बल बैठकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ बीएलएम (अश्वेतों की जिंदगी मायने रखती है) का समर्थन करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पंड्या ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद एक घुटने पर बैठकर अपना दायां हाथ उठाया और नस्लवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के प्रति अपना समर्थन जताया। पंड्या ने मैच में 21 गेंदों पर 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी टीम को राजस्थान के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपने दाएं हाथ की मुट्ठी भींचकर उनका समर्थन किया। पंड्या ने मैच के बाद अपनी तस्वीर भी ट्वीट की और उसका कैप्शन दिया ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने हाल ही में कहा था कि वह आईपीएल और अन्य सीरीजों में भी में ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) नाम के आंदोलन को नजरअंदाज होते हुए देख रहे हैं। उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने हाल में कहा कि खिलाड़ियों को बराबरी का संदेश दुनियाभर तक पहुंचाना चाहिए। रबाडा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘यह जरूरी है कि लोग अपने आप को कमतर नहीं समझें। मानसिक स्वतंत्रता सबसे बड़ी चीज है। मुझे लगता है कि यह संदेश सभी को पहुंचाना चाहिए खासकर तब जब आप खिलाड़ी हों और आपके पास अपनी बात कहने का मंच है। आप जो करते उसे काफी लोग फॉलो करते हैं, क्योंकि यह खिलाड़ी का स्वाभाव है। अगर मैं अपनी तुलना किसी और इंसान से करता हूं जिसने क्रिकेट नहीं खेलता है तो यह अलग नहीं है- लेकिन मैं उस जगह हूं जहां लोग मुझे सुन सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह आपकी जिम्मेदारी है कि यह आप याद दिलाते रहें कि सही चीजों के लिए लड़ना जरूरी है।’ सिडनी थंडर्स की खिलाड़ी ने भी रविवार से शुरू हुई महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में नस्लवाद के खिलाफ वैश्विक विरोध के समर्थन में एक घुटने पर बैठने का फैसला किया।
ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो कोराेना से संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को उन्होंने घोषणा की वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दो बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर रहे रोनाल्डिन्हो के लिए पिछले कुछ महीने से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पैराग्वे में 5 महीने हिरासत में रहने के बाद कुछ महीने पहले ही रिहा हुए थे। उन्हें पिछले साल पैराग्वे में फर्जी पासपोर्ट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह पांच महीने तक पैराग्वे के एक होटल में भाई के साथ नजरबंद थे। रोनाल्डिन्हो ने जारी बयान में कहा है कि फिलहाल उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। लेकिन वे बेलो होरिजोंटे (बीएच)में सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं।
रोनाल्डिन्हो ने इंस्टग्राम में डाले पोस्ट में कहा “ मैं कल से बीएच में हूं। मैं यहां पर इवेंट में भाग लेने के लिए आया। मैने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक हूं। फिलहाल मैं इवेंट में भाग नहीं ले रहा हूं। जल्द ही हम साथ होंगे।
दो महीने पहले ही पैराग्वे कोर्ट ने जुर्माने पर रिहा किया था
पैराग्वे कोट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में दो महीने पहले ही रोनाल्डिन्हो को पांच महीने हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया था। उन्हें चार महीने तक पैराग्वे की राजधानी असुनसियान के पालमारोगा होटल में हाउस अरेस्ट थे। दोनों भाइयों को जुर्माने के तौर पर दो लाख यूएस डॉलर यानी करीब डेढ़ करोड़ रुपए भरने पड़े थे।
नई दिल्ली रविवार को चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली की टीम अपनी परंपरागत लाल जर्सी के बजाय ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी। हर साल बैंगलोर की टीम अपने 'गो ग्रीन' अभियान के चलते एक मुकाबला हरी जर्सी में खेलती है। साल 2011 से हर साल टीम कार्बन न्यूट्रेलिटी के प्रति अपना समर्पण दिखाती है और साथ पौधे लगाने के लिए डोनेट भी करती है। अच्छा प्रयोग, पर नतीजे नहीं खास हरी जर्सी का कदम और उसके पीछे की मंशा बहुत अच्छी है लेकिन नतीजों की बात की जाए तो यह बैंगलोर के पक्ष में नहीं रहा है। बैंगलोर ने 2011 से अब तक कुल 10 मैच हरी जर्सी में खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ दो में जीत मिली है। एक बार उसने कोच्चि टस्कर्स को हराया था और दूसरी बार गुजरात लायंस को। संयोग की बात है कि ये दोनों टीमें अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं।
साल
बनाम व नतीजा
2011
कोच्चि टस्कर्स से जीते
2012
मुंबई इंडियंस से हारे
2013
किंग्स इलेवन पंजाब से हारे
2014
चेन्नै सुपर किंग्स से हारे
2015
दिल्ली कैपिटल्स से कोई परिणाम नहीं
2016
गुजरात लायंस से जीते
2017
कोलकाता नाइट राइडर्स से हारे
2018
राजस्थान रॉयल्स से हारे
2019
दिल्ली कैपिटल्स से हारे
2020
चेन्नै सुपर किंग्स से हारे
साल 2016 में कोहली और डि विलियर्स दोनों के शतक की मदद से उसने गुजरात लायंस को 144 रन के बड़े अंतर से हराया था। वहीं 2011 में उसने कोच्चि टस्कर्स को हराया था। 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। रविवार को उसे चेन्नै सुपर किंग्स ने 8 विकेट से हराया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 145 का स्कोर बनाया। चेन्नै ने रुतुराज गायकवाड़ की हाफ सेंचुरी की मदद से 19वे ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।
आईपीएल-13 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा। राजस्थान की इस जीत के हीरो बेन स्टोक्स रहे। उन्होंने 60 बॉल में107 रन बनाए। इसके साथ ही चेज करते हुए दो बार शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मैच में पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने196 रन का टारगेट दिया। जिसे राजस्थान ने 18.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर जीत लिया। स्टोक्स ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 152 रनों की नाबाद साझेदारी की। सैमसन ने 31 गेंद पर 54 रन बनाए।
इससे पहले स्टोक्स ने साल 2017 में राइजिंग पूणे जॉइंट के लिए 162 रनों को चेज करते हुए नाबाद 103 रन बनाए थे। स्टोक्स का आईपीएल में पहला सीजन था। उन्हें राइजिंग पूणे जॉइंट ने 14.5 करोड़ रुपए पर खरीदा था। उन्होंने उस सीजन में 12 मैचों में 312 रन बनाए थे ओर 12 विकेट भी लिए थे।
5 मैचों के बाद 6 सिक्स का खाता खोला
स्टोक्स ने मुंबई के खिलाफ 3 सिक्स लगाकर इस सीजन में सिक्सर का खाता खोला। उन्होंने सिक्स लगाने से पहले इस सीजन में 7 मैचों के 123 गेंद का सामना कर चुके थे। अब तक खेले 6 मैचों में 218 रन बनाए हैं।
मुंबई को आठ विकेट से हराने से भरोसा पैदा होता है- स्टोक्स
स्टोक्स ने कहा”जब आप मुंबई इंडियंस जैसे टीम को आठ विकेट से हराते हैं तो यह जीत आपके अंदर भरोसा पैदा करती है। अगर मैं पहले के दो मैच देखता हूं तो मुझे लगता है कि वास्तव में हमने दो जीत हासिल की है। मैच में जीतना खुशी देने वाला रहा। लेकिन अधिक चाहने की इच्छा हमेशा रहती है।
अगर मैं दो- तीन मैच पहले ही फॉर्म पा लेता तो शायद हमारी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन की ओर नहीं देखना पड़ता।”
शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में आज टेबल में चौथे और पांचवें स्थान की टीमों का मुकाबला है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के सामने शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की चुनौती होगी। प्लेऑफ के लिए चौथे स्थान की सीट के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी है। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) कुछ दिन पहले तक टेबल में सबसे निचले पायदान पर थी लेकिन लगातार चार जीत के बाद टीम अब पांचवें स्थान पर है। टीम अच्छा खेल रही है और उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे पूर्व क्रिकेटर तो किंग्स इलेवन (KXIP) को फाइनल का दावेदार बता चुके हैं। टीम अगर आज कोलकाता (KKR( को हरा देती है तो प्लेऑफ की दौड़ रोचक हो जाएगी। किंग्स इलेवन पंजाब (Punjab) ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। टीम वह मैच लगभग हार चुकी थी लेकिन डेथ ओवर्स में उसके गेंदबाजों के प्रदर्शन ने उसे जीत दिलाई आखिरी 14 गेंद पर टीम को छह विकेट मिले और उसने सिर्फ चार रन दिए। टीम की जीत में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अहम भूमिका निभाई। दबाव में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट लिए। उन्होंने क्रिस जॉर्डन का अच्छा साथ दिया। इसके अलावा रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और मुर्गन अश्विन (Murgan Ashwin) की फिरकी ने भी सनराइजर्स (SRH) के लिए काफी चुनौतियां पेश कीं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जीत हासिल की। सुनील नरेन (Sunil Narine) और नीतीश राणा (Nitish Rana) ने बल्ले से आक्रामक प्रहार कर दिल्ली के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने पारी में पांच विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। पिछली भिड़ंत में प्रदर्शनकिंग्स इलेवन की टीम पिछला मुकाबला जीतने के बेहद करीब पहुंच गई थी। उसे 17 गेंद पर 21 रन की जरूरत थी। उसके हाथ में नौ विकेट थे। इसके बाद मैच उसके हाथ से निकल गया। नतीजा यह हुआ कि आखिरी ओवर में उसे 14 रन चाहिए थे। सुनील नरेन के इस ओवर में 11 रन ही बने। आखिरी गेंद पर उसे सात रन की जरूरत थी ग्लेन मैक्सवेल का शॉट बाउंड्री के बेहद करीब गिरा और उसे दो रन से हार मिली। संभावित एकादश शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्युसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन, मुर्गन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट बॉल को बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने थर्ड मैन बाउंड्री के ऊपर से मारने की कोशिश की। आर्चर वहां खड़े थे, वह शुरुआत में कुछ कदम आगे आए लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि गेंद उनके सिर के ऊपर से जा रही है। उन्होंने ऊंची छलांग लगाई और एक लाजवाब कैच लपका।
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। रविवार को हुए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को 8 विकेट से हराया। सचिन तेंडुलकर भी खुद को इस कैच की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।
तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट बॉल को बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने थर्ड मैन बाउंड्री के ऊपर से मारने की कोशिश की। आर्चर वहां खड़े थे, वह शुरुआत में कुछ कदम आगे आए लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि गेंद उनके सिर के ऊपर से जा रही है। उन्होंने ऊंची छलांग लगाई और एक लाजवाब कैच लपका।
Expressions galore as @JofraArcher takes a blinder 😯😯 #Dream11IPL https://t.co/j0Xb9TSJ0g
आर्चर का यह कैच देखकर सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी भी उनके प्रदर्शन को देखकर हैरान रह गए। गेंदबाज कार्तिक त्यागी खुद, रियान पराग और कोच ऐंड्रू मैकडॉनल्ड भी इस कैच को देखकर हैरान रह गए।
महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भी टि्वटर पर इस कैच की तारीफ की। सचिन ने लिखा, 'वह कैच देखकर ऐसा लगा कि आर्चर अपने घर का बल्ब बदल रहा है।' इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोगों ने यह भी कहा कि ऐसा क्या काम है जो आर्चर नहीं कर सकते। कुछ ने इसे सीजन का बेस्ट कैच तक कहा।
Woh catch dekh kar aisa laga ki @JofraArcher apne ghar ka bulb 💡 badal raha hai. 🤯 #RRvMI