![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87885112/photo-87885112.jpg)
कानपुर भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को साफ किया कि श्रेयस अय्यर गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए अय्यर ने कहा, 'श्रेयस अय्यर डेब्यू करने जा रहे हैं।' भारतीय टीम ने इससे पहले टी20 इंटरनैशनल सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं और पहले टेस्ट में विराट कोहली आराम कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी पहले ही मुश्किल में थी। और मैच से पहले केएल राहुल के चोट के चलते बाहर होने पर टीम को एक और कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। टीम की बल्लेबाजी की बागडोर अब कप्तान रहाणे और उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर आ गई है। भारत ने इस सीरीज में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया है। टीम को सबसे पहले सही संतुलन साधना होगा। कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में यह पहली टेस्ट सीरीज है। भारतीय स्पिन बोलिंग आक्रमण की बात करें तो अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम के साथ हैं। पेस बोलिंग में ईशांत शर्मा और उमेश यादव को अनुभव के आधार पर टीम में चुना जा सकता है। कानपुर की विकेट पर रिवर्स स्विंग होने की गुंजाइश है और ऐसे में इन दोनों को वहां पर काफी मदद मिल सकती है। पारी की शुरुआत की बात करें तो मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल इस भूमिका को निभाते नजर आ सकते हैं। रहाणे और पुजारा के लिए यह सीरीज बहुत अहम हो सकती है। ये दोनों बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनकी कोशिश होगी कि घरेलू धरती पर खेली जा रही इस सीरीज से वे रंग में लौटें।