![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87148930/photo-87148930.jpg)
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों को खूब छकाया। कई मैचों में वॉर्न ने अपनी अंगुलियों की जादू से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश में असादुजमान सदिद नाम का 6 साल का बच्चा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा अपने घर के बाहर सड़क पर गेंदबाजी कर रहा है। जिसमें वह शेन वॉर्न की तरह गेंदबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है। बच्चा जब एक गेंद डालता है तो गेंद हवा में ऐसी घूमती है कि टप्पा खाकर सीधी लेग स्टंप ले उड़ती है। बल्लेबाजी कर रहे बच्चा भी अचंभित हो जाता कि बॉल कैसे लेग स्टंप से टकरा जाती है। सोशल मीडिया पर इस बच्चे के एक्शन और हुनर की जमकर तारीफ हो रही है। खुद शेन वॉर्न भी इस बच्चे का एक्शन देख हैरान रह गए। वॉर्न ने ट्वीट कर इस बच्चे की तारीफों के पूल बांधे हैं। वॉर्न ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' वाह !!! यह अभी मुझे भेजा गया है। यह कितना अच्छा है। यह कौन है ? कमाल। ऐसे ही शानदार काम करते रहो। बोलिंग...।' चहल ने कुछ यूं किया रिएक्ट भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी इस वीडियो पर कॉमेंट किया है। चहल ने रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है। एक फैन ने लिखा, ' यह बच्चा बांग्लादेश के बारिशाल का है। आप और राशिद खान इसके आइडल क्रिकेटर्स हैं। तीन साल की उम्र से इसने गेंद को थामा है।' दूसरे फैन ने लिखा, ' इसे राहुल चाहर की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए।' एक अन्य फैन ने लिखा, ' इसे 2022 आईपीएल ऑक्शन में होना चाहिए।' तीसरे फैन ने इसे बांग्लादेश का शेन वॉर्न तक कह डाला। वॉर्न ने टेस्ट में 708 विकेट चटकाए हैं 52 वर्षीय शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए हैं वहीं 194 वनडे में वॉर्न के नाम 293 विकेट दर्ज हैं। वॉर्न ने 301 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1319 विकेट अपने नाम किए।