Tuesday, January 4, 2022
'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर के मैजिकल स्पेल से वांडरर्स में भारत का डंका, अफ्रीकी गैंग में मचा कोहराम January 04, 2022 at 12:33AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88688472/photo-88688472.jpg)
जोहानिसबर्गभारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे दिन जबर्दस्त वापसी की है। लंच से ठीक पहले 4 विकेट चटका लिए हैं और इस तरह भारतीय टीम के पास अब भी 100 रनों की बढ़त है। टीम इंडिया के धांसू कमबैक का श्रेयस 'लॉर्ड' को जाता है। उन्होंने न केवल कप्तान डीन एल्गर (28) को आउट करते हुए एक अहम साझेदारी तोड़ी, बल्कि इसके बाद दो और विकेट झटककर साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 102 रन कर दिए। पहले दिन इंडिया की पहली पारी को 202 रन पर समेटने के बाद साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 35 रन बना लिए थे। स्टंप के समय कीगन पीटरसन और कप्तान डीन एल्गर दोनों जीवनदान का फायदा उठाकर क्रमश: 14 और 11 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम को विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा। कोई भी प्लान काम करते नहीं दिख रहा था तभी गोल्ड आर्म कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर को कप्तान केएल राहुल ने गेंद थमाई। इसके बाद जो हुआ उसने टीम इंडिया के हौसले बुलंद कर दिए। उन्होंने 4.5 ओवरों में 8 रन देकर ये 3 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। शार्दुल ठाकुर ने डीन एल्गर को ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। वह 28 रन बनाकर चलते बने। लॉर्ड ने फिर तेजी से रन बना रहे पीटरसन (62), रासी वॉन डर डुसां (1) को आउट कर टीम इंडिया को संजीवनी दे दी।
टीम इंडिया के लिए दिखाया दम, ममता बनर्जी ने बनाया मंत्री, अब कोविड से लड़ रहा जंग January 03, 2022 at 10:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88685966/photo-88685966.jpg)
कोलकातापूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि उनका कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है। पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री शुक्ला ने कहा कि वह घर पर ही पृथकवास पर हैं। र्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी कहा है कि उनका, उनकी पत्नी, पिता और स्टाफ के कई सदस्यों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है। बंगाल रणजी टीम के पूर्व कप्तान और वह अंडर-23 टीम के कोच शुक्ला ने कहा, ‘मुझे कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और मैं घर पर ही पृथकवास पर हूं। मुझे तेज बुखार है और चिकित्सकों की सलाह का अनुसरण कर रहा हूं। मेरे परिवार के अन्य सदस्य स्वस्थ हैं।’ बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष भी पॉजिटिवअविषेक डालमिया को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डालमिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनमें बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सौरव गांगुली भी हुए थे संक्रमितपिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका चार दिन तक उपचार चला था। अधिकारी ने कहा, ‘उसे तेज बुखार है और उनकी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसे घर में पृथकवास पर रहने की सलाह दी गई है।’ बंगाल में लगातार बढ़ रहे मामले सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोविड के 6,078 नए मामले आए, जिससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,55,228 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 19,794 हो गई है। कुल सक्रिय मामले 20,186 हैं।
पीटरसन ने खिलाड़ियों के लिए बायो बबल खत्म करने की अपील की January 03, 2022 at 11:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88686433/photo-88686433.jpg)
लंदन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के लिए कड़े जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) को खत्म करने का अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए बनाई गई व्यवस्था ‘इस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ काम को बर्बाद कर रही है।’ पीटरसन का बयान भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के विचार से अलग है जिन्होंने कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए संतुलित नजरिया अपनाने की वकालत की थी। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘जितनी जल्दी हो सके खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए सख्त बायो बबल खत्म करने की आवश्यकता है। अभी जो दुनिया का सबसे अच्छा काम है वह उसे बर्बाद कर रहा है।’ मौजूदा एशेज सीरीज से पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि इंग्लैंड के टॉप खिलाड़ी पांच मैचों की सीरीज का बहिष्कार कर सकते हैं क्योंकि वे क्वॉरनटीन के कड़े नियमों के कारण करीब चार महीने तक होटल के कमरों तक सीमित नहीं रहना चाहते हैं। खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच बातचीत के बाद यह मामला सुलझा लिया गया था।
Ashes 2021: कल से चौथा टेस्ट, इंग्लैंड के लिए सम्मान की लड़ाई, ऑस्ट्रेलिया में फिर दिखेगा 'बोलैंड पावर' January 03, 2022 at 07:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88681708/photo-88681708.jpg)
सिडनी ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में जीत के नायक रहे स्कॉट बोलैंड को बुधवार से यहां शुरू होने वाले चौथे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए टीम में बनाए रखा है, जिसमें इंग्लैंड हार का क्रम तोड़कर प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश करेगा। बोलैंड ने मेलबर्न में खेले गए तीसरे मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और दूसरी पारी में सात रन देकर छह विकेट लिए जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच शेष रहते ही एशेज अपने नाम कर दी। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण लगातार तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे, जिससे बोलैंड की अंतिम एकादश में जगह को लेकर चल रही चर्चा भी समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को लिया गया है। ख्वाजा ने 2019 के बाद टीम में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार को कहा कि हेजलवुड और झाय रिचर्डसन ने गेंदबाजी अभ्यास किया, लेकिन वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। कमिंस ने कहा, ‘वे शत प्रतिशत फिट नहीं हैं। हमने हेजलवुड को पूरा मौका दिया। हमें लगता है कि वह कल पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पाएगा। इसमें कोई रहस्य नहीं है। यदि जोश हेजलवुड उपलब्ध होते तो वही खेलते लेकिन स्कॉटी (बोलैंड) को पिछले सप्ताह के शानदार प्रदर्शन के बाद बाहर रखना भी अच्छा नहीं होता। मुझे वास्तव में खुशी है कि स्कॉटी इस मैच में खेलेगा।’ ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की जिम्मेदारी मुख्य रूप से कमिंस, मिचेल स्टार्क, बोलैंड और स्पिनर नॉथन लियोन पर रहेगी जबकि उनकी मदद के लिए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी टीम में हैं। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड कोविड-19 के कारण पृथकवास पर हैं और उन्होंने अभी अपनी अंतिम एकादश तय नहीं की है। तेज गेंदबाजी विभाग में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों को टीम में जगह मिल सकती है। ब्रॉड ने श्रृंखला में अब तक केवल एक मैच में खेला है, जिस पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी हैरानी जताई है। ब्रॉड के वापसी करने पर ओली रॉबिन्सन को बाहर बैठना होगा। इंग्लैंड के लिए मुख्य चिंता उसकी बल्लेबाजी है क्योंकि कप्तान जो रूट को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, लेकिन उसके शीर्ष क्रम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। टीमें इस प्रकार हैं: ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। इंग्लैंड (संभावित): हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डाविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
Subscribe to:
Posts (Atom)