![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78674548/photo-78674548.jpg)
Wednesday, October 14, 2020
केएल राहुल चाहते हैं आईपीएल से 'बैन' हो जाएं विराट कोहली और एबी डि विलियर्स October 14, 2020 at 07:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78674548/photo-78674548.jpg)
साल 2008 में बॉल बॉय थे तुषार देशपांडे, 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया डेब्यू October 14, 2020 at 06:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78673935/photo-78673935.jpg)
आंद्रे नॉर्त्जे ने रचा इतिहास, फेंकी आईपीएल की सबसे तेज गेंद October 14, 2020 at 05:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78673046/photo-78673046.jpg)
स्मिथ ने बोले- धीमी पिच पर तेज शुरुआत के बाद बेहतर साझेदारी की थी जरूरत; दिल्ली के स्टैंड इन कप्तान धवन ने कहा- टीम के साझा प्रयास से मैच में हुई वापसी October 14, 2020 at 04:48PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/15/shikhar_1602730007.jpg)
आईपीएल-13 में बुधवार रात को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का टारगेट दिया था। जवाब में राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी।
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि हार का मुख्य कारण धीमी पिच रही। तेज शुरुआत के बाद, हमें एक बेहतर पार्टनरशिप की जरूरत थी। जोस और स्टोक्स ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन उसके बाद हमने विकेट गंवा दिए। हमें एक और पार्टनरशिप की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि धीमी पिच पर चेज करके ज्यादा रन बनाना मुश्किल होता है। हमने सोचा की बेहतर गेंदबाजी करके उन्हें 160 रन पर रोक दिया।
यह पिच के हिसाब से चेज करने के लिए ठीक था। लेकिन हमने शुरुआती पार्टनशिप की और उसके बाद बड़ी पार्टनशिप नहीं हुई। हमारे बल्लेबाजों के बीच 50 से 60 रन की पार्टनशिप नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि हम अभी बेहतर स्थिति में नहीं है। हमें आगे बेहतर करने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि तीन दिन बाद हम जोरदार वापसी करेंगे।
स्टोक्स और बटलर ने 4 ओवर में 37 रन बनाए
बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने शुरुआती 4 ओवर में 37 रन बनाए। उसके बाद तीसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और स्टोक्स के बीच 46 रन की पार्टनशिप हुई। उसके बाद राजस्थान की ओर से छठे विकेट लिए राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा के बीच ही सिर्फ 25 रन की पार्टनशिप हुई।
धवन- हम सकारात्मक रहे
दिल्ली के जीत के बाद स्टैंड इन कप्तान शिखर धवन ने कहा कि एक पल ऐसा भी था जहां हम मुश्किल में थे। वहां से टीम के सामूहिक प्रयास से मैच में फिर से वापसी कर सके।यह हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा कि हम सकारात्मक रहे। मुझे पता था कि उनकी लंबी बल्लेबाजी क्रम नहीं है। ऐसे में हमें टॉप ऑर्डर के विकेट चाहिए थे। हमने ऐसा ही किया।
फास्ट बॉलरों ने बेहतर गेंदबाजी की
धवन ने अपने फास्ट बॉलर कागिसो राबाडा और एनरिक नॉर्टजे की तारीफ की। राबाडा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 और नॉर्टजे ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए। धवन ने कहा” हमेशा हमें उनसे (राबाडा और नॉर्टजे) बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद रहती है और वे ऐसा करते हैं।” उन्होंने डेब्यू मैच खेलने वाले गेंदबाज तुषार देशपांडे की भी तारीफ की। तुषार ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए। धवन ने कहा कि उसने (तुषार) साहस दिखाई। उसका लाइन लेंथ काफी अदभुत था। यह एक लंबा टूर्नामेंट है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/15/shikhar_1602730007.jpg)
अय्यर के कंधे में हरकत है, चोट के बारे में बाद में पता चलेगा: शिखर धवन October 14, 2020 at 04:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78672291/photo-78672291.jpg)
टी20 क्रिकेट में कामरान अकमल के नाम बड़ी उपलब्धि, 100 स्टंप करने वाले पहले विकेटकीपर बने October 14, 2020 at 04:52PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78672626/photo-78672626.jpg)
सलामी बल्लेबाज विकेट बचा रहे, जिससे डेथ ओवर का रनरेट सभी सीजन से बेहतर ;ओपनर बाउंड्री से ज्यादा सिंगल-डबल में रन बना रहे October 14, 2020 at 03:27PM
आईपीएल में ओपनर धीमी शुरुआत कर रहे हैं। अंत के ओवरों में पिछले सभी सीजन के मुकाबले सबसे तेज रन बन रहे हैं। सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की जगह विकेट बचाने को देख रहे हैं, जिसकी वजह से अंतिम के ओवरों में तेजी से रन बनाए जा सके। पहले 28 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 181 रन रहा है, जो सभी सीजन से ज्यादा है। पहले खेलने वाली टीम प्रति विकेट 36.59 रन बना रही है। अन्य किसी सीजन में यह 30 से ज्यादा नहीं था। पारी के पहले 16 ओवर में भी बल्लेबाजी औसत 39.5 का है, जो सभी सीजन से ज्यादा है।
इस सीजन में सलामी बल्लेबाज औसतन सबसे ज्यादा गेंदें खेल रहे
इस सीजन में सलामी बल्लेबाज औसतन 48 गेंदें खेल रहे हैं, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। वे औसतन 5.9 गेंदों पर बाउंड्री लगा रहे हैं। 2009 सीजन को छोड़ दें तो ओपनर्स बाउंड्री लगाने के लिए सबसे ज्यादा गेंद ले रहे। लेकिन बाकी सीजन के मुकाबले डॉट गेंद सबसे कम खेली हैं।
डेथ ओवरों में रनरेट बेस्ट: टीमों की सूझबूझ भरी शुरुआत का फायदा अंतिम ओवरों में देखने को मिल रहा है। डेथ ओवरों में बल्लेबाज अन्य सीजन के मुकाबले सबसे तेजी से रन बना रहे हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/15/ipl23_1602725093.jpg)
सीजन- 2020 2018 2019 2015 2016 2008 2014 2010 2013 2017 2012 2009 2011
रनरेट- 11.53 10.53 10.47 10.43 10.38 10.30 10.24 9.92 9.89 9.84 9.79 9.39 9.26
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लगातार 5 मैच हारने के बाद किंग्स इलेवन का मुकाबला आरसीबी से; पंजाब ने पिछले मैच में इसी टीम के खिलाफ सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी October 14, 2020 at 02:56PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/15/gfx-1_1602686386.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/14/gfx-2-long-vertical_1602686366.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 31वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच शारजाह में साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। लगातार 5 मैच हारने के बाद पंजाब इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा। सीजन में पिछली बार जब इन दोनों टीमों में भिड़ंत हुई थी, तब पंजाब ने बेंगलुरु को 97 रन से हराया था। यह इस सीजन में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो 3 बार बेंगलुरु और 2 बार पंजाब ने जीत दर्ज की है।
टूर्नामेंट में सिर्फ बेंगलुरु से ही जीती है पंजाब
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने कुल 6 मैच हारे हैं और सिर्फ एक मैच बेंगलुरु के खिलाफ ही जीता है। ऐसे में पंजाब दोबारा बेंगलुरु के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी हार की चेन को तोड़ना चाहेगी।
क्रिस गेल सीजन का पहला मैच खेल सकते हैं
यूनिवर्स बॉस के नाम से फेमस क्रिस गेल पूरी तरह फिट हो गए हैं। पेट में इंफेक्शन की वजह से वे पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे। टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर वीडियो में उन्होंने कहा कि इंतजार खत्म हुआ। उन्होंने कहा कि आईपीएल में अभी टीम का सफर खत्म नहीं हुआ है। अभी लीग में 7 मुकाबले बचे हुए हैं। हम सातों मैच जीत सकते हैं।
ऑरेंज कैप की दावेदारी में राहुल-मयंक सबसे आगे
लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (387) और मयंक अग्रवाल (337) सबसे आगे हैं। दोनों ने सीजन में एक-एक शतक भी जड़ा है। राहुल ने तो बेंगलुरु के खिलाफ की शानदार शतक जड़ा था।
बेंगलुरु में कोहली-डिविलियर्स फॉर्म में लौटे
कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का लय में लौटना बेंगलुरु के लिए अच्छे संकेत हैं। डिविलियर्स ने पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 33 बॉल पर 73 रन की पारी खेली थी। वहीं, कोहली भी सीजन में अब तक 2 फिफ्टी लगा चुके हैं।
मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 48.09%, यह पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 48.09% है। उसने लीग में अब तक 188 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 89 मैचों में जीत हासिल हुई और 95 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे। दूसरी ओर पंजाब का पंजाब का सक्सेस रेट 45.08% है। पंजाब ने अब तक कुल 183 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 83 में जीत और 100 में हार मिली।
बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही खिताब नहीं जीत सके
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं पंजाब ने 2014 में फाइनल खेला था। उसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/gfx-1_1602686386.jpg)
फैन का अनोखा प्यार धोनी और CSK के रंग में रंगा अपना घर October 13, 2020 at 10:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078656937/photo-78656937.jpg)
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। धोनी अभी तक एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा सके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोग उनके बारे में तमाम तरह की बातें कर रहे हैं। पर कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए धोनी अब भी थाला हैं। वे धोनी से उतना ही प्यार करते हैं और उतना ही सम्मान करते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं गोपी कृष्ण
![फैन का अनोखा प्यार धोनी और CSK के रंग में रंगा अपना घर फैन का अनोखा प्यार धोनी और CSK के रंग में रंगा अपना घर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78656937,width-255,resizemode-4/78656937.jpg)
भले ही महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में ज्यादा नहीं चल रहा हो लेकिन उनके फैंस के मन में उनका पूरा सम्मान है। तमिलनाडु के एक गांव के इस शख्स ने पूरा घर ही पीले रंग में रंग दिया है।
धोनी का फैन
![धोनी का फैन धोनी का फैन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78656969,width-255,resizemode-4/78656969.jpg)
तमिलनाडु के अरंगपुर गांव का यह शख्स महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा फैन है। धोनी और चेन्नै के समर्थन में उन्होंने अपना पूरा घर पीले रंग में रंग लिया है।
धोनी के फैन हैं गोपी कृष्ण
![धोनी के फैन हैं गोपी कृष्ण धोनी के फैन हैं गोपी कृष्ण](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78656965,width-255,resizemode-4/78656965.jpg)
गोपी कृष्ण नाम के इस शख्स का कहना है, 'मैं धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं। उनके बारे में अब नेगेटिव बातें कही जा रही हैं। लोग भूल गए हैं कि वह दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में शामिल हैं।'
छठे नंबर पर है चेन्नै
![छठे नंबर पर है चेन्नै छठे नंबर पर है चेन्नै](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78656967,width-255,resizemode-4/78656967.jpg)
आईपीएल 2020 में चेन्नै की टीम अभी छठे पायदान पर है। टीम ने 8 में से तीन मैच जीते हैं जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है
सनराइजर्स को हराया, दिल्ली से अगला मुकाबला
![सनराइजर्स को हराया, दिल्ली से अगला मुकाबला सनराइजर्स को हराया, दिल्ली से अगला मुकाबला](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78656966,width-255,resizemode-4/78656966.jpg)
मंगलवार को टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को कायम रखा है। टीम का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है।
Tamil Nadu: A man in Arangur village, Cuddalore paints his house in yellow, in support of MS Dhoni & Chennai Super… https://t.co/pYEVNpmMRp
— ANI (@ANI) 1602660967000
हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी से टिप्स लेते नजर आए प्रियम, नदीम और अभिषेक; कुछ दिन पहले यशस्वी जायसवाल ने माही से गुर सीखे थे October 13, 2020 at 08:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/dhoni-sir-ki-class_1602657880.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन में युवा भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। मैच के दौरान या मैच के बाद जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे अपने सीनियर खिलाड़ियों से कुछ नया सीखने का मौका नहीं छोड़ते। ऐसा ही कुछ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के बाद देखने को मिला।
मैच के बाद हैदराबाद टीम के प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, अब्दुल समद और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से टिप्स लेते नजर आए। धोनी ने काफी देर तक इन युवा खिलाड़ियों से बात की।
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने भी लिए थे टिप्स
शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के बीच मैच से पहले टॉस के बाद यशस्वी जायसवाल ने दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते किया था। माही ने भी उनसे कुछ देर बातचीत की। यशस्वी के सीनियर के प्रति इस सम्मान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फैन्स ने यशस्वी के इस व्यवहार की खुले दिल से तारीफ की थी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/14/dhoni-yash_1602657831.jpg)
धोनी को फॉलो करते हैं प्रियम
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग ने कहा था कि वे धोनी को फॉलो करते हैं। धोनी के ही नक्शेकदम पर चलते हैं। प्रियम ने कहा कि मैच में संयम रखना धोनी से ही सीखा है। पूर्व भारतीय कप्तान किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी की थी
प्रियम ने 2018 में गोवा के खिलाफ रणजी मैच से डेब्यू किया था। इस मुकाबले में उन्होंने शतक लगाया था। प्रियम की कप्तानी में इसी साल भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, टीम को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/dhoni-sir-ki-class_1602657880.jpg)
CSK के कोच बोले हमे रणनीति में बदलाव की जरूरत थी! October 13, 2020 at 09:47PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78656322/photo-78656322.jpg)
शार्दूल की गेंद को वाइड देने जा रहे अंपायर ने धोनी का रिएक्शन देखकर फैसला बदला; डगआउट में बैठे वॉर्नर अंपायर की इस हरकत से खफा October 13, 2020 at 08:04PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/dd_1602655070.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में वाइड बॉल को लेकर विवाद हो गया। चेन्नई के बॉलर शार्दूल ठाकुर की एक बॉल ऑफ स्टम्प के काफी बाहर पिच हुई। अंपायर पॉल रेफल ने इसे वाइड करार देने के लिए हाथ उठाया, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की रिएक्शन देखकर उन्होंने तुरंत अपने हाथ वापस खींच लिए। इस पर डग आउट में बैठे हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी नाखुश नजर आए।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/14/ms-dhoni-51602619951_1602655087.jpg)
हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में हुआ विवाद
हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में शार्दूल ठाकुर वाइड यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी बॉल को अंपायर ने वाइड करार दिया। इसके बाद अगली बॉल भी शार्दुल ने उसी लाइन पर डाली। इस बार भी अंपायर ने इसे वाइड करार देने के लिए अपने हाथ उठाए, लेकिन शार्दुल और विकेट के पीछे खड़े धोनी के रिएक्शन को देखकर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।
सोशल मीडिया पर नाराज यूजर्स ने मामले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि चेन्नई को इस बार का फेयर प्ले अवॉर्ड मिलता है।
आईपीएल के नियम 2.12 के मुताबिक, अंपायर अपने फैसले को बदल सकता है, बशर्ते इसे तुरंत किया जाए। इसके अलावा अंपायर की ओर से किया गया फैसला ही अंतिम माना जाएगा।
पहले भी हो चुका है अंपायरिंग पर विवाद
इससे पहले 2018 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान नो बॉल को लेकर धोनी और अंपायर्स में विवाद हो गया था। राजस्थान के बेन स्टोक्स की बॉल को अंपायर उल्हास गांधे ने शुरुआत में नो-बॉल का इशारा करने के लिए हाथ उठाया था, लेकिन लेग अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड की तरफ से गेंद के कमर से ऊपर रहने का कोई संकेत ने मिलने की वजह से गांधे ने नो-बॉल नहीं दी थी। इससे नाराज धोनी मैदान पर उतर आए थे।
कोहली भी हो चुके हैं नाराज
2018 में ही मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में भी अंपायरिंग को लेकर विवाद हो चुका है। उस मैच में आरसीबी को आखिरी गेंद पर 7 रन चाहिए थे। लेकिन मलिंगा का पैर लाइन से बाहर होने के बावजूद अंपायर एस रवि यह नहीं देख पाए और बेंगलुरु 6 रन से हार गई। अगर अंपायर रवि इस बॉल को नो बॉल करार देते तो आरसीबी को एक गेंद पर और एक रन अतिरिक्त मिलता और साथ ही फ्री हिट भी। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इससे खासे नाराज दिखे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/14/dd_1602655070.jpg)
IPL-13: आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी भिड़ंत October 13, 2020 at 08:01PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78654247/photo-78654247.jpg)
हैपी बर्थडे गौतम गंभीर- युवराज ने पूछा, 'भाई केक कहां है' October 13, 2020 at 08:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078655320/photo-78655320.jpg)
साल 2007 के वर्ल्ड टी20 फाइनल में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 2011 के वर्ल्ड कप में आपको धोनी का सिक्स याद होगा लेकिन यह कम लोगों को याद होगा कि गंभीर ने उस मैच में 97 रन बनाए थे। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर का आज 39वां जन्मदिन है।
![हैपी बर्थडे गौतम गंभीर- युवराज ने पूछा, 'भाई केक कहां है' हैपी बर्थडे गौतम गंभीर- युवराज ने पूछा, 'भाई केक कहां है'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78655320,width-255,resizemode-4/78655320.jpg)
आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का 39वां जन्मदिन है। गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं। इस मौके पर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह, सुरेश रैना और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बधाई दी है।
भाई केक कहां है
![भाई केक कहां है भाई केक कहां है](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78655338,width-255,resizemode-4/78655338.jpg)
युवराज ने ट्वीट कर लिखा- मिस्टर जीजी @GautamGambhir इस खास दिन पर आपको बहुत प्यार और शुभकामनाएं। प्रार्थना है कि आप यूं ही समाज के लिए नेक और निस्वार्थ काम की बड़ी पारी खेलते रहें। वैसे केक कहां है भाई?
Mr. GG @GautamGambhir sending you loads of love and best wishes for your special day 🎂 May you always continue to s… https://t.co/cdpW12H5Qg
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) 1602649138000
Warm Birthday wishes to Sh @GautamGambhir Ji May you be blessed with a long and healthy life!!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) 1602652197000
रैना ने कहा, यूं ही हमें प्रेरित करते रहें![रैना ने कहा, यूं ही हमें प्रेरित करते रहें रैना ने कहा, यूं ही हमें प्रेरित करते रहें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78655339,width-255,resizemode-4/78655339.jpg)
सुरेश रैना ने गंभीर को बधाई देते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे गौती भाई @GautamGambhir, प्रार्थना है कि आप अपने शानदार काम से सभी को प्रेरित और हमें गौरवांवित करते रहें। आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें।
Happy birthday Gauti bhai @GautamGambhir. May you keep inspiring everyone with you amazing work & continue to mak… https://t.co/EEIBnKzzo3
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) 1602641853000
शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर![शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78655343,width-255,resizemode-4/78655343.jpg)
भारत के लिए गंभीर ने 242 अंतरराष्ट्रीय मैचो में 10324 रन बनाए। वह 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी थे। साल 2009 में वह आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे थे। इसके साथ ही उसी साल उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।
2007 World T20-winner 🏆 2011 World Cup-winner 🏆 242 international matches, 10,324 runs 👌 👌 Wishing @GautamGambhir… https://t.co/70ds9aqsQT
— BCCI (@BCCI) 1602649800000
दो बार बना केकेआर चैंपियन![दो बार बना केकेआर चैंपियन दो बार बना केकेआर चैंपियन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78655342,width-255,resizemode-4/78655342.jpg)
कोलकाता नाइट राइडर्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी गंभीर की तारीफ की है।गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता। साल 2012 और 2014 में केकेआर की टीम आईपीएल की चैंपियन बनी थी।
A very happy birthday @GautamGambhir " the master of final matches " Loads of love and wishes.. https://t.co/rRDdKLcMAQ
— Aman Bhardwaj (@amanshbhardwaj) 1602649223000
Join us in wishing former skipper @GautamGambhir a very happy birthday! 🎉 #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL https://t.co/tcmqM7VSV0
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) 1602646200000