न्यूजीलैंड कोरोना फ्री हो चुका है, ऐसे में करीब तीन महीन तक स्थगित रहने के बाद इस देश में पेशेवर रग्बी की वापसी का स्वागत यहां के फोर्सिथ बर्र स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ ने किया।
जहां पूरी दुनिया मास्क लगाकर घूम रही है। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है। भीड़ से बच रही है। वहीं इसके उलट इस मैच में दर्शकों के हुजूम में किसी तरह का भय नहीं दिखा। 22 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाने के लिए 20 हजार के करीब दर्शाक आए।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">First all nude streak in the post covid-19 world!!!!! <a href="https://twitter.com/hashtag/HIGvCHI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HIGvCHI</a> <a href="https://t.co/AP41HtOkUo">pic.twitter.com/AP41HtOkUo</a></p>— hamish mcneilly (@southernscoop) <a href="https://twitter.com/southernscoop/status/1271725980332077056?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
न्यूजीलैंड पहला देश बन गया है जहां दर्शकों को बिना कोई शर्त पूर्व की तरह एंट्री दी गई। कुछ और देशों में भी खेल की वापसी हुई है, लेकिन वहां दर्शकों की स्टेडियम में या तो एंट्री नहीं है और अगर है भी तो कई तरह की पाबंदियां हैं।
मैच स्थानीय टीम हाईलैंडर्स और हैमिल्टन के चीफ्स के बीच खेला गया। हाईलैंडर्स टीम ने मुकाबला 28-27 से जीता। सुपर रग्बी में न्यूजीलैंड की पांच टीमें शामिल हैं।
खेल के मैदान में खिलाड़ी जीतने के लिए पूरी जोर लगाता है। हर खिलाड़ी चाहता है कि मैच का हीरो वही रहे। इसके लिए कई बार विपक्षी खिलाड़ी को स्लेज (Sledging In Cricket) भी करता है। ऐसा अक्सर क्रिकेट में देखने को मिलता है। गेंदबाज और फील्डर विपक्षी बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिए उकसाते हैं, जिससे कि उसका ध्यान भटक जाए। कुछ ऐसा ही अंडर-19 स्टार शुभमन गिल (Shubman Gill ) के साथ भी हुआ।
जरूरी बात यह है कि उनके साथ यह स्लेजिंग का वाकया घरेलू क्रिकेट में हुआ था और ऐसा करने वाले विपक्षी टीम के खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या थे। इसका खुलासा खुद शुभमन ने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान किया। उन्होंने कहा- मुझे याद है। मैं पंजाब के लिए बड़ोदा के खिलाफ एक वनडे मैच खेल रहा था। मैच में हार्दिक बोलिंग करने आए और उन्हें मैं ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो रहे गिल ने आगे बताया- मैंने एक शॉट खेला, जो सीधे फील्डर के पास गया। इसपर वह मुझे स्लेज करने लगे। उन्होंने मुझसे कहा- ये मार ना, चल ना, अंडर-19 नहीं है ये। चल मार ना।
उल्लेखनीय है कि शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग खान यानी शाहरुख खान की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलते हैं। केकेआर ने ही इस वीडियो को ट्वीट किया है। फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल-2020 अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित किया गया है। इसके आयोजन को लेकर बीसीसीआई प्रयासरत है।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/ShubmanGill?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ShubmanGill</a>'s <a href="https://twitter.com/hashtag/KKRFleets?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KKRFleets</a> on <a href="https://twitter.com/hashtag/Twitter?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Twitter</a>:<br /><br />🔹 Hilarious Sledging 😂<br />🔹 Favourite <a href="https://twitter.com/iamsrk?ref_src=twsrc%5Etfw">@iamsrk</a> movie 😎<br />🔹 <a href="https://twitter.com/hashtag/CricketRecord?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CricketRecord</a> he wants to break... and much more 🔥<br /><br />Next up: We have <a href="https://twitter.com/imkuldeep18?ref_src=twsrc%5Etfw">@imkuldeep18</a>!<a href="https://twitter.com/RealShubmanGill?ref_src=twsrc%5Etfw">@RealShubmanGill</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/HardikPandya?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HardikPandya</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Cricket?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Cricket</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Fleets?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Fleets</a> <a href="https://t.co/cvKZ6531aO">pic.twitter.com/cvKZ6531aO</a></p>— KolkataKnightRiders (@KKRiders) <a href="https://twitter.com/KKRiders/status/1271821052268560385?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
मैड्रिडबार्सिलोना ने कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने बाद फिर से शुरू हुई स्पेनिश फुटबॉल लीग में मालोर्का को 4-0 से करारी शिकस्त दी। दिग्गज ने एक गोल दागा और दो गोल करने में मदद की जिससे टीम ने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। मेसी ने भले ही मार्च के शुरू से कोई मैच नहीं खेला था लेकिन उन्हें अपने चिर परिचित अंदाज में शुरू से ही दबदबा बना दिया। मेसी पर दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव का असर भी नहीं दिखा। पिछले सप्ताह इस दर्द के कारण उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा था। मेसी और अन्य खिलाड़ियों ने मैदान पर सामान्य व्यवहार किया। उन्होंने आटुरो विडाल (दूसरे मिनट) और मार्टिन ब्रेथवेट (37वें) के पहले हाफ में किए गए गोल का एक दूसरे के गले मिलकर जश्न मनाया और सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखी जिसकी सिफारिश की गई थी। स्वास्थ्य कारणों से यह मैच दर्शकों के बिना खेला गया था लेकिन इसके बावजूद दूसरे हाफ में कुछ समय के लिए एक व्यक्ति मैदान पर पहुंच गया था। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए लेकिन वह बार्सिलोना के जोर्डी अल्बा के साथ कुछ मीटर की दूरी से सेल्फी लेने में सफल रहा। मेसी ने ब्रेथवेट को गोल करने में मदद की और इसके बाद इस स्टार स्ट्राइकर के सहयोग से अल्बा ने 79वें मिनट में बार्सिलोना का स्कोर 3-0 किया। मेसी आखिर में दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में अपने नाम पर भी गोल लिखवाने में सफल रहे।इस बीच अंतिम स्थान पर चल रहे एस्पनयोल ने अलावेस पर 2-0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की तरफ से बर्नाडो इस्पिनोसा और वु लेई ने गोल किए। दूसरी तरफ वलाडोलिड ने लेगानेस की रक्षापंक्ति की गलतियों का फायदा उठाकर 2-1 से जीत हासिल की जबकि विल्लारीयल ने मैनुअल ट्रिगरोस के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में गोल की बदौलत सेल्टा विगो को 1-0 से हराया।
बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी ला लिगा के लगातार 12 सीजन में 20 से ज्यादा गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हो गएहैं। उन्होंने शनिवार को मैलोर्का के खिलाफ मैच में गोल करके यह उपलब्धि हासिल की।
मेसी ने मैच में बार्सिलोना की तरफ से हुआ दूसरा गोल असिस्ट भी किया। इस सीजन में वे अब तक 14 गोल असिस्ट कर चुके हैं। वे मौजूदा सीजन में टॉप स्कोरर होने के साथ सबसे ज्यादा गोल असिस्ट करने वाले खिलाड़ी भी हैं।
मेसी ने एक्स्ट्रा टाइम में आखिरी गोल दागा
कोरोना की वजह से करीब तीन महीने बाद ला लिगा दोबारा शुरू हुई है। लेकिन इतने लंबे ब्रेक का असरबार्सिलोना पर नजर नहीं आया।बार्सिलोना मैच की शुरुआत से ही मैलोर्का पर हावी रही।मैच के दूसरे मिनट में ही आर्टुरोविडाल ने टीम को बढ़त दिला दी। इसके 35 मिनट बादमार्टिन ब्रैथवेट नेदूसरा गोल किया।
ये उनका बार्सिलोना के लिए ला लिगा में पहला गोल है।जॉर्डी एल्बा ने 79वें मिनट और फिर एक्स्ट्रा टाइम में लियोनल मेसी ने गोल करके टीम को 4-0 से जीत दिला दी।
रियाल मैड्रिड रविवार को आइबर से भिड़ेगी
इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने ला लिगा के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद रियाल मैड्रिड पर 5 अंक की बढ़त हासिल कर ली। उसके 28 मैच से 61 अंक हैं, जबकि रियाल मैड्रिड के 27 मैच से 56 पॉइंट हैं। रियाल मै़ड्रिड ला लिगा की दोबारा वापसी के बाद आज आइबर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगीजबकि बार्सिलोना मंगलवार कोलेगानेस से भिड़ेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं। उन्होंने इसकी जानकारी शनिवार को दी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम के साथी खिलाड़ी शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, कामरान अकमल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की। बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘जल्द स्वस्थ हो जाइए। आपकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना।’ आइए जानें, किसने क्या लिखकर अफरीदी की सेहत के लिए दुआ की है...
76364102
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Lala <a href="https://twitter.com/SAfridiOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw">@SAfridiOfficial</a>, you'll get through this as well like you always have with flying colors. Get well soon. Prayers. <a href="https://twitter.com/hashtag/shahidafridi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#shahidafridi</a> <a href="https://t.co/jzrCxVgf1O">pic.twitter.com/jzrCxVgf1O</a></p>— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) <a href="https://twitter.com/shoaib100mph/status/1271785711444856832?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">In shaa Allah you will be fine soon Ameen.prayers are for your long healthy life.Get well soon</p>— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) <a href="https://twitter.com/KamiAkmal23/status/1271723613918498816?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">- <a href="https://twitter.com/SAfridiOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw">@SAfridiOfficial</a> brother your services to our homeland especially in the last few months are forever etched in our hearts. We all know the fighter that you are, sending all the prayers possible, wish you a speedy recovery and good health.</p>— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) <a href="https://twitter.com/realshoaibmalik/status/1271768143619334144?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Get well soon. Praying for your swift recovery! <a href="https://t.co/NbxbfUi2DG">https://t.co/NbxbfUi2DG</a></p>— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) <a href="https://twitter.com/TheRealPCB/status/1271731933882564608?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Lala tested Positive for COVID 19 let's pray for Lala. ❤<br />The man who helped peoples in Rural areas instead of sitting at home. May he get well soon inshallah.<a href="https://twitter.com/hashtag/shahidafridi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#shahidafridi</a> <a href="https://t.co/lGqNFcsbvq">pic.twitter.com/lGqNFcsbvq</a></p>— Taha Khan😎 (Eman Ka Janam Din🎂) (@_Taha_khan1_) <a href="https://twitter.com/_Taha_khan1_/status/1271733821956935680?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह कोरोना जांच में पॉजिटिव आए हैं। अफरीदी ने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘मैं गुरुवार से स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहा था। मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था। मैंने जांच कराई और दुर्भाग्य से मैं कोविड19 पॉजिटिव हूं। जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह।’ दूसरी ओर, फैन्स ने निशाने पर उमर अकमल आ गए।
76364102
फैन्स उनके नाम से मीम्स बनाकर शाहिद अफरीदी से जोड़ रहे हैं। अधिकतर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- कोरोना को शाहिद अफरीदी से बचाने की जरूरत है। बता दें कि उमर का एक ट्वीट वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने गलती की थी। दरअसल, 'Brother From Another Mother' की जगह 'Mother From Another Brother' लिखा हुआ था। उसी तर्ज पर लोग इस मीम्स को बना रहे हैं।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="in" dir="ltr">Finally Sir Umar akmal! 😆 <a href="https://t.co/11j4q2g5Ij">pic.twitter.com/11j4q2g5Ij</a></p>— BokFol (@maisar_yousuf) <a href="https://twitter.com/maisar_yousuf/status/1271994870991695872?ref_src=twsrc%5Etfw">June 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
नई दिल्लीदिग्गज , और लोकेश राहुल सहित पांच केंद्रीय अनुंधित भारतीय क्रिकेटरों को रहने के स्थान की जानकारी देने में असफल होने के कारण राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने नोटिस जारी किया है। इस मामले पर बीसीसीआई ने देरी के लिए ‘पासवर्ड गड़बड़ी’ का हवाला दिया। जिन खिलाड़ियों को नोटिस मिला है, उसमें महिला स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं। दोनों महिला क्रिकेटर राष्ट्रीय पंजीकृत परीक्षण पूल (एनआरटीपी) में शामिल 110 में से पांच क्रिकेटर हैं। पढ़ें, नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने अपने पांच एनआरटीपी खिलाड़ियों के स्थान की जानकारी देने में असफल रहने के लिए आधिकारिक स्पष्टीकरण भेजा है। अग्रवाल ने कहा, ‘एडीएएमएस (डोपिंग रोधी प्रशासनिक एवं प्रबंधन प्रणाली) सॉफ्टवेयर में ‘व्हेयरअबाउट्स फॉर्म’ भरने के दो तरीके हैं। या तो खिलाड़ी खुद ही इसे भरे या फिर संघ उसकी तरफ से यह फॉर्म भरे।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ खेलों में ऐथलीट इतने शिक्षित नहीं होते या फिर उनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होती तो वे खुद एडीएएमस के इस ‘व्हेयरअबाउट्स’ को ढूंढ नहीं पाते या फिर फॉर्म भरकर इसे अपलोड नहीं कर पाते। उन्हें संबंधित महासंघ की मदद लेनी पड़ती है। इसलिए महासंघ उनके रहने की जगह की जानकारी के फॉर्म को अपलोड करने की जिम्मेदारी लेते हैं।’ अग्रवाल ने कहा कि क्रिकेटरों को भी कभी कभार इस प्रक्रिया को खुद करने में मुश्किल आती है। अग्रवाल ने कहा, ‘क्रिकेट में भी इसी तरह है, हालांकि ये लोग काफी शिक्षित होते हैं और वे ऐसा कर सकते हैं, शायद उनक पास समय नहीं हो, या फिर और कोई कारण हो तो संबंधित महासंघ, बीसीसीआई ने उनके स्थान की जानकारी अपलोड करने की जिम्मेदारी ले ली है।’ तो बीसीसीआई ने इस बार तीन महीने की जानकारी क्यों नहीं दी? इस पर उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इसका स्पष्टीकरण दिया है जो तर्कसंगत लगता है लेकिन फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि एडीएएमएस में पासवर्ड के संबंध में गड़बड़ी हुई है। अब उन्होंने कहा कि यह मुद्दा निपट गया है। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई के स्पष्टीकरण पर चर्चा होगी कि इसे जानकारी देने में असफल होने के तीन में से एक के तौर पर गिना जाए या नहीं। यह दिए गए स्पष्टीकरण से देखा जाएगा कि बीसीसीआई यहां से आगे कैसे करता है।’ पढ़ें, कोविड-19 महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लगा था लेकिन खिलाड़ी के अपने स्थान की जानकारी देने का नियम अनिवार्य है। ऐसा तीन बार करने से दो साल का निलंबन भी लग सकता है। बीसीसीआई ने मीडिया से बातचीत के लिए अपने अधिकारियों को लगाया हुआ है लेकिन यह पता नहीं लगाया जा सका कि मामूली से पासवर्ड की गड़बड़ी को दूर करने में इतने दिन कैसे लग गए। बीसीसीआई के क्रिकेट परिचालन की जानकारी रखने वाले एक अनुभवी अधिकारी ने कहा, ‘यह लॉकडाउन का समय था और वे घर से बाहर नहीं रह रहे थे। इनमें से कुछ तो इंस्टाग्राम चैट और पोडकास्ट पर भी थे जो उनके एजेंट संभाल रहे थे। अगर क्रिकेट परिचालन टीम को पासवर्ड ठीक करने में मुश्किल आ रही थी तो पांचों क्रिकेटरों से ऐसा करने को कहा जा सकता था और वे किसी की मदद से व्यक्तिगत रूप से इसे भर लेते। शायद इस बार नाडा नरमी बरतेगा लेकिन अगर यह अधिकारिक चेतावनी बन गया तो कौन जिम्मेदार होगा।’
16 मई को जर्मन फुटबॉल लीग ‘बुंदसलीगा’ के एक साथ 6 मुकाबले खेले गए। बिना दर्शकों के खेले गए इन मुकाबलों में खिलाड़ियों और ग्राउंड स्टॉफ समेत कुल 213 लोगों को ही स्टेडियम में आने की इजाजत थी। फुटबॉल जगत की चुनिंदा बड़ी लीगों में से यही एकमात्र लीग थी जो कोरोना के इस दौर में सबसे पहले शुरू हुई। हाल ही में स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ का भी नाम इस लिस्ट में जुड़ा है और अगले हफ्ते से ही इटैलियन और इंग्लिश फुटबॉल लीग भी शुरू होने जा रही हैं।
यह सभी लीग बिना दर्शकों के ही खेली जानी हैं। एक सवाल ये उठता है कि जब मैच में दर्शक ही न हो तो खेलने का क्या फायदा? तो इसका सीधा सा जवाब यह है कि स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा स्टेडियम के दर्शकों से नहीं बल्कि ब्रॉडकास्टिंग और खेलों से जुड़े कई तरह के कारोबार से आता है।
यही कारण भी है कि दुनियाभर के देश अब बिना दर्शकों के ही खेलों की इस दुनिया को रफ्तार देना चाहते हैं। कोरोना के कारण डगमगाती अर्थव्यवस्था और लोगों की नौकरियों को ये स्पोर्ट्स कुछ हद तक सहारा दे सकते हैं। इसके बावजूद इस साल स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
स्पोर्ट्स वैल्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खेल जगत को इस साल कोविड-19 के कारण 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना होगा। ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले अमेरिका में ही 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होगा। भारत में स्पोर्ट्स और उससे जुड़े इंडस्ट्री का कारोबार 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है। इस पर अब संकंट के बादल मंडरा रहे हैं।
ओलंपिक गेम्स टला, जापान को56 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
साल 2013 से 2016 के बीच ओलंपिक का कुल मार्केटिंग रेवेन्यू 7.7 अरब अमेरिकी डॉलर था। इस साल इसकी ब्रांड वैल्यू करीब 12.6 अरब अमेरिकी डॉलर थी। लेकिन, कोरोना के कारण अब ये टल चुका है और अब अगले साल आयोजित होना है। इसके टलने से जापान को अकेले 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा।
जापान की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ओलंपिक गेम्स टलने की वजह से आयोजकों को 20 करोड़ रुपएअतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है। इस नुकसान की भरपाई के लिए अगले साल होने वाले ओलंपिक के खर्च में कटौती का प्लान भी बनना शुरू हो गया है। खुद ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष, योशीरो मोरी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं।
अगर इस बार आईपीएलनहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।
आईपीएल नहीं हुआ तो बीसीसीआई को 5 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले गुरुवार को ही कहा कि आईपीएल के लिए सभी संभावित विकल्पों पर चर्चा की जा रही है। टूर्नामेंट को बगैर दर्शकों के भी कराया जा सकता है। यह इसलिए क्योंकि बीसीसीआई को सालाना रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा आईपीएल से आता है। इस टूर्नामेंट की ब्रांड मूल्य 47,500 करोड़ रुपए है। अगर इस बार आईपीएलनहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 5,000 करोड़ रुपएका नुकसान हो सकता है।
आईपीएल के पूर्व सीओओ सुंदर रमन के मुताबिक, भारतीय स्पोर्ट्स इकोनॉमी में क्रिकेट का हिस्सा लगभग 85% है। इसके बाद फुटबॉल और कबड्डी की हिस्सेदारी आती है। रमन के मुताबिक, 2019 में क्रिकेट के कुल रेवेन्यू में लगभग 72% प्रसारण से, 20%प्रायोजकों से और बाकी 8%टिकट वितरण के जरिए आया था। ऐसे में बिना दर्शकों के मैच करवाना नुकसान से बचने का एक अच्छा विकल्प है।
आईपीएल को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से 3,065 करोड़ रुपए, VIVO से लगभग 440 करोड़ रुपए और अन्य प्रायोजकों से लगभग 200 करोड़ रुपए का करार हुआ था। आईपीएल न होने की स्थिति में बीसीसीआई को ये सब नुकसान झेलना होगा।
फुटबॉल : इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब्स के रेवेन्यू में 85 अरब रुपए से ज्यादाकी कमी हो सकती है
यूरोपीय फुटबॉल बाजार ने साल 2018-19 में 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया था। इसमें इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लबों का रेवेन्यू ही 505 करोड़ रुपए था।
डेलॉइट के एनालिसिस की मानें तो इस साल कोरोनावायरस की वजह से प्रीमियर लीग क्लबों के रेवेन्यू में लगभग 85 अरब रुपए की कमी हो सकती है। इसी एनालिसिस में यह भी सामने आया था कि इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लबों को 42 अरब से ज्यादा का स्थायी नुकसान हो सकता है।
स्पेनिश फुटबॉल लीग रेवेन्यू के मामले में यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी लीग है। ला लिगा को पिछले सीजन में 4479 मिलियन यूरो (करीब 38363 करोड़ रुपए) का फायदा हुआ था। ला लीगा का सालाना टर्नओवर स्पेन की जीडीपी का 1.37% है। इससे एक लाख 85 हजार रोजगार उपलब्ध होते हैं। स्पेन को फुटबॉल इंडस्ट्री से 4.1 अरब यूरो (करीब 35 हजार 225 करोड़ रु.) का टैक्स मिलता है। यही कारण भी है कि स्पेन में कोरोना से 27 हजार से ज्यादा मौतों के बावजूद ला लीगा को फिर से शुरू कर दिया गया है।
यूएस ओपन 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस बार बिना दर्शकों के मैच कराए जाने की संभावना है।
यूएस ओपन बिना दर्शकों के हुआ तो 760 करोड़ रुपए का नुकसान
यूएस ओपन 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। यहां भी मुकाबले बिना दर्शकों के हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यूएस ओपन के आयोजकों को 760 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।
साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन पहले ही रद्द किया जा चुका है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार था, जब विंबलडन को रद्द करना पड़ा। 2017-18 में इसका रेवेन्यू 336 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन भी इस बार नहीं हो सका है।
हर साल 500 करोड़ की प्रॉफिट वाली प्रो कबड्डी लीग का आयोजन भी खतरे में
प्रो कबड्डी लीग के लिए इस साल अप्रैल में खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी, लेकिन यह अब तक नहीं हो पाई है। इसके सीजन की शुरुआत जुलाई से होनी थी। इसके आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है। आयोजकों को टूर्नामेंट से हर साल लगभग 500 करोड़ रुपए का फायदा होता है।
भारत में खेल से जुड़े सामानों की इंडस्ट्री को 4700 करोड़ रुपए का नुकसान
खेल के व्यापार और बाजार से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो भारत में खेल से जुड़े सामानों की इंडस्ट्री को 4700 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है।
अन्य खेलों के मार्केट को 1500 करोड़ रु. की हानि
फुटबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, हॉकी, टेनिस, एथलेटिक्स, टेटे, वॉलीबॉल, फेंसिंग आदि खेलों का सामान बनाने वाले कारोबारियों के 1500 करोड़ डूबने की आशंका है। निर्यात न होने से इन खेलों का सामान भी गोदामों में भरा है। स्पोर्ट्सवियर बनाने वाली कंपनियों को भी 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
मुंबईभारत के प्रथम श्रेणी के सबसे वयोवृद्ध क्रिकेटर का शनिवार का निधन हो गया। वह 100 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां है। उनके निधन पर और ने शोक व्यक्त किया है। तेंडुलकर ने रायजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए छह महीने पहले उनकी मुलाकात को याद किया। तेंडुलकर ने ट्वीट किया, ‘मैं श्री वसंत रायजी से इस वर्ष की शुरुआत में उनका 100वें जन्मदिन मनाने के लिए मिला था। उनमें क्रिकेट खेलने और देखने के लिए जुनून था। उनके निधन से मेरे दिल को दुख पहुंचा है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है।’ पढ़ें- भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘बीसीसीआई को यह जानकर दुख हुआ कि प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर और इतिहासकार वसंत रायजी का निधन हो गया। उन्होंने इस साल 26 जनवरी को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था।’ उनके दामाद सुदर्शन नानावती ने बताया, ‘दक्षिण-मुंबई के वालकेश्वर के अपने घर में तड़के दो बजकर बीस मिनट पर नींद में ही उनका निधन हो गया।’ दाएं हाथ के बल्लेबाज रायजी ने 1940 के दशक में नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्होंने कुल 277 रन बनाए जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन था। उन्होंने 1939 में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की टीम के लिए पदार्पण किया। वह नागपुर में मध्य प्रांत और बरार के खिलाफ खेलने वाली टीम का हिस्सा थे। मुंबई के लिए उन्होंने 1941 में पदार्पण किया और विजय मर्चेंट की अगुवाई में पश्चिमी भारत के खिलाफ मैदान में उतरे। रायजी क्रिकेट इतिहासकार और चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे। पढ़ें- वह जब 13 साल के थे तब भारतीय टीम ने बॉम्बे जिमखाना में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। जनवरी में जब रायजी 100 वां जन्मदिन मना रहे थे तब दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उनसे शिष्टाचार भेंट की थी। बीसीबीआई ने बताया कि रायजी मुंबई में जॉली क्रिकेट क्लब के संस्थापक सदस्य थे और उन्होंने रणजीतसिंहजी, दलीपसिंहजी, विक्टर ट्रम्पर, सीके नायडू और एलपी जय पर किताबें लिखी हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अफरीदी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस पूर्व ऑलराउंडर ने ट्वीट में कहा- मैं गुरुवार से बीमार महसूस कर रहा हूं। शरीर में काफी दर्द है। मैंने टेस्ट कराया और बदकिस्मती से मैं पॉजिटिव हूं। जल्द सेहतमंद होने के लिए दुआओं की जरूरत है।
अफरीदी ने 27 टेस्ट में 1716 और 398 वनडे में 8064 रन बनाए हैं। उनके नाम 99 टी-20 में 1416 रन हैं। आईपीएल में अफरीदी ने सिर्फ 10 ही मैच खेले हैं, जिसमें 81 रन बनाए थे।
अफरीदी ने मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था
हाल ही में अफरीदी तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने कश्मीर को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके बाद गौतम गंभीर, युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने उन्हें फटकार लगाई थी।
कोरोना से पाकिस्तान में दो पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर की मौत
पाकिस्तान में कोरोना के कारण अब तक दो पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रईज शेख (51) और जफर सरफराज (50) की मौत हो चुकी है। इनके अलावा पाकिस्तानी मूल के स्क्वैश लेजेंड आजम खान (95) भी जान गंवा चुके हैं। आजम की मौत इंग्लैंड में हुई थी।
कोरोना से खेल जगत के ये 7 दिग्गज भी जान गंवा चुके
कोरोना के कारण जापान के सूमो पहलवान शोबुशी (28), इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर नॉर्मन हंटर (76), धावक दोनातो साबिया (56), स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो (79), फ्रांस के फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज (60), इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस (71) और फ्रांस के ओलिंपिक डी मार्शल फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ (68) दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
शोएब अख्तर ने बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बात बिल्कुल गलत है कि गांगुली मेरा सामना करने से डरते थे। वह मेरे दौर के सबसे दिलेर बल्लेबाज थे। अख्तर ने मोबाइल ऐप को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।
अख्तर ने आगे कहा कि गांगुली इकलौते ओपनर थे, जो नई गेंद से मेरा सामना कर पाते थे। पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने माना कि बॉडीलाइन गेंदबाजी के खिलाफ गांगुली को बल्लेबाजी करने में परेशानी होती थी लेकिन इसके बाद भी वह कभी पीछे नहीं हटे।
गांगुली को शॉर्ट गेंद खेलने में दिक्कत होती थी: अख्तर
उन्होंने कहा कि गांगुली को यह पता था कि उनके पास बॉडीलाइन गेंदबाजी खेलने के लिए शॉट्स नहीं हैं। मैं भी लगातार उन्हें शॉर्ट गेंदबाजी करता था। इसके बावजूद उन्होंने मेरे खिलाफ रन बनाए इसलिए मेरी नजर मैं वह बहादुर थे।
'धोनी भारत के सबसे बेहतर कप्तान'
अख्तर ने गांगुली की कप्तानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में उनसे बेहतर कप्तान नहीं हुआ। धोनी बहुत अच्छे और शानदार कप्तान रहे लेकिन जबटीम बनाने की बात हो तो गांगुली सबसे बेहतर थे।
गांगुली के वनडे में 23 शतक
गांगुली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने 113 टेस्ट में 7212 और 311 वनडे में 11363 रन बनाए थे। उन्होंने वनडे में 23 शतक लगाए। इस फॉर्मेट में शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर(49 शतक), विराट कोहली (43 शतक) के बाद वह तीसरे स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में धोनी और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग की बड़ी भूमिका रही है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने 2010, 2011 और 2018 में तीन बार आईपीएल खिताब जीता है। इस दौरान फ्लेमिंग टीम के मुख्य रहे थे, जो अब भी हैं।
सीएसके के फैसलों में बाहरी दखल नहीं होता
ब्रावो ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पोमी मबांग्वा से इंस्टाग्राम पर चैटिंग की। इस दौरान ब्रावो ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सीएसके की सफलता का पूरा क्रेडिट धोनी और फ्लेमिंग को ही दिया जाना चाहिए। टीम मालिक भी दोनों पर पूरा भरोसा करते हैं। इसलिए जब भी टीम में कोई फैसला लिया जाता है, तो कोई भी बाहर का व्यक्ति दखल नहीं देता। धोनी और फ्लेमिंग इस फील्ड के बेहतरीन स्टूडेंट हैं। सभी खिलाड़ी धोनी से प्यार करते हैं, क्योंकि वे हमेशा ही ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बनाए रखते हैं।’’
ब्रावो ने दो बार आईपीएल की पर्पल कैप अपने नाम की
ब्रावो ने 2011 से अब तक सीएसके के लिए 104 मैच में 121 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने आईपीएल में दो बार 2013 और 2015 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी।
धोनी को वीडियो गेम खेलना पसंद है
विंडीज के ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘एमएस धोनी क्रिकेट और हमारी टीम में बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। वे मैदान के बाहर भी लोगों के साथ बहुत ही आसानी से बात करते हैं। उन्हें वीडियो गेम खेलना भी पसंद है। आप जब भी उनसे बात करने जाएंगे, उनके दरवाजे हमेशा खुले मिलेंगे। आप जब भी किसी बड़े सुपरस्टार के बारे में बात करेंगे, तब आपके दिमाग में हमेशा धोनी ही आएंगे। सीएसके बहुत स्पेशल टीम है और हमारे पास बहुत ईमानदार फैन्स हैं।’’
एक साल से धोनी टीम इंडिया से बाहर चल रहे
धोनी करीब एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछला मैच जुलाई में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के अलावा 2007 का टी-20 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताया है। इस साल कोरोना के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
नई दिल्ली पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इसकी ट्वीट करके जानकारी दी है। पूर्व कप्तान अपने फाउंडेशन के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे थे और अब वह खुद कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
लंदनइंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने माना कि पूरे देश में उसके क्रिकेट सिस्टम में नस्लवाद है और इससे यह खेल अछूता नहीं है लेकिन बोर्ड इसमें बदलाव लाने को प्रतिबद्ध है। ईसीबी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हमें मिनिपोलिस में एक श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा अफ्रीकी-अमेरिकी की हत्या के बाद ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन से सीखना चाहिए। ईसीबी ने कहा, ‘हमने हाल के हफ्तों में लोगों से क्रिकेट, खेल और समाज में अश्वेत होने के उनके अनुभवों के बारे में ध्यान से सुना है। इस महत्वपूर्ण विषय पर मुखर होने के लिए हम उनकी प्रशंसा करते हैं।’ पढ़ें, बोर्ड ने कहा, ‘हम जानते हैं कि नस्लवाद देश भर के संस्थानों और क्षेत्रों के प्रणाली में फैला हुआ है और हमें यह भी पता है कि इससे हमारा खेल (क्रिकेट) भी अछूता नहीं है।’ दुनियाभर के खिलाड़ी नस्लवाद के खिलाफ हो रहे विरोध से जुड़ रहे है। इसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी और क्रिस गेल भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का समर्थन करते हुए नस्लवाद के खिलाफ बोला। ईसीबी ने कहा, ‘हम वास्तव में मानते हैं कि क्रिकेट का खेल सभी के लिए है, लेकिन दुख होता है कि इसका लुत्फ उठाने में कई समुदाय के लिए कुछ बाधाएं है। हमने देश भर में इस खेल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और बाधाओं को तोड़ने की कोशिश की है। खेल की हमारी संरचना में सुधार करना हमारा संकल्प है।’
नई दिल्लीक्रिकेट की दुनिया से सोशल मीडिया पर नई सनसनी (David Warner) ने एक नया वीडियो अपलोड किया है। यह वीडियो बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () एक एनिमेटेड वीडियो को मिक्स करके बनाया गया है। इसमें डेविड वॉर्नर शिल्पा को कॉपी करते दिख रहे हैं। वॉर्नर ने इस टिकटॉक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- इसने मुझे खूब हंसाया बड़ा मजा आया... इसके साथ ही उन्होंने शिल्पा शेट्टी को टैग भी किया है। बता दें कि इस वीडियो को पहले शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ बनाया था। हालांकि, वॉर्नर के वीडियो में राज को क्रॉप किया गया है। उल्लखेनीय है कि इससे पहले भी डेविड वॉर्नर ने भारतीय गानों पर डांस वीडियो शेयर किए हैं। वह अपने टिकटॉक वीडियोज में वाइफ केंडिस और बेटियों को भी शामिल करते हैं। उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सत्र कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, इसे क्लोजडोर स्टेडियम में कराने की चर्चा हो रही है।
नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस का असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा है और तमाम इंटरनैशनल क्रिकेट टूर्नमेंट और सीरीज फिलहाल स्थगित हैं। इस बीच दिग्गज ने कहा कि कोरोना के बाद क्रिकेट मैच जब होंगे तो यह हर खिलाड़ी के लिए एक नई दुनिया में जीने जैसा होगा। पूर्व भारतीय कप्तान गावसकर ने शनिवार को एक निजी चैनल से कहा, 'हर खिलाड़ी के लिए यह थोड़ा मुश्किल होगा, जब वह फिर मैदान पर उतरेंगे। मुझे लगता है कि यह एक नई दुनिया में जीने जैसा होगा।' कोरोना के कारण क्रिकेट नियमों में भी अंतरिम बदलाव किए गए हैं और गेंद पर लार लगाने पर भी बैन लगाया गया है। इस पर गावसकर ने कहा कि हर खिलाड़ी के लिए थोड़ी मुश्किल होगी। देखें,दर्शक ना होना खलेगाउन्होंने कहा, 'मैदान में दर्शकों का ना होना भी खिलाड़ियों को खलेगा। जब स्टैंड में दर्शक नजर आते हैं, कोई भी टीम खेलती है तो उसी रंग में स्टेडियम रंगा सा दिखता है। दर्शकों के ना होने से काफी खाली सा लगेगा।' युवाओं को होगी फ्रस्ट्रेशन70 साल के गावसकर ने कहा, 'युवा पीढ़ी के लिए थोड़ा बुरा लगता है। युवाओं में एक एनर्जी होती है लेकिन घर में रहकर उस एनर्जी को रोकना मुश्किल है। घर पर रहने से खिलाड़ियों को कुछ फ्रस्ट्रेशन होती है, उसका सामना करना और ऐसी स्थिति को संभालना बेहद मुश्किल है। जब मैदान पर किसी खिलाड़ी को पसीना आता है, तो उसे काफी अच्छा लगता है लेकिन वहां खेलने का मौका ना मिलना हर किसी को खलेगा।' क्यों डोनेट किए 59 लाख?कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में गावसकर ने भी हाथ बढ़ाए थे और 59 लाख रुपये डोनेट किए। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के लिए 35 शतक लगाए हैं और इसलिए पीएम केयर्स फंड में 35 लाख रुपये डोनेट किए। उन्होंने कहा, 'मैं आज जो भी हूं, भारतीय क्रिकेट की वजह से हूं। इसलिए 35 शतक को देखते हुए पीएम केयर्स फंड में 35 लाख और मुंबई सीएम रिलीफ फंड में 24 लाख रुपये डोनेट किए लेकिन मेरा मानना है कि यह समुद्र में एक बूंद की तरह है।' बाएं हाथ से काम, स्पैनिश सीखने की कोशिशगावसकर ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में दो नई चीजें सीखने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'मैं दाएं हाथ से खेलता था, लेकिन लॉकडाउन में मैंने बाएं हाथ से काम करने की कोशिश की। इसके अलावा मैंने स्पैनिश भाषा सीखने की भी कोशिश की क्योंकि कहीं भी जाते हैं तो इससे मदद मिलती है।'
13 जून, यह वह दिन है, जिसे महिला क्रिकेट वर्ल्ड में बड़े ही इज्जत और गर्व के साथ लिया जाता है। इसी वजह हैं न्यू जीलैंड की एमेलिया केर। इस बल्लेबाज ने महज 17 वर्ष की उम्र में आज ही के दिन 2018 में नाबाद 232 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाते हुए इतिहास रचा था। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर (पुरुष या महिला) हैं, जबकि दोहरा शतक लगाने वाली बेलिंडा क्लार्क के बाद दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क का 21 साल पहले बनाया गया नाबाद 229 रनों का वर्ल्ड रेकॉर्ड (महिला क्रिकेट) भी तोड़ डाला। 16 दिसंबर, 1997 को क्लार्क ने डेनमार्क के खिलाफ 155 गेंदों में नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर (महिला-पुरुष) थीं।
ओपनर एमेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 145 गेंदों में नाबाद 232 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइकरेट 160 का रहा। उनके और कास्परेक (113) की सेंचुरी की बदौलत न्यू जीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट पर 440 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस टीम ने लगातार तीसरे मुकाबले में 400 से ज्यादा रन बटोरने का कारनामा किया था।
डबलिन में न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। करियर का सिर्फ 20वां वनडे खेल रही केर ने मैच में शुरुआत काफी धीमी की। उन्हें अर्धशतक तक पहुंचने में 45 गेंद लगे, लेकिन चौके से पचासा पूरा करने के बाद तो जैसे केर के अंदाज ही बदल गए। उन्होंने अगले 50 रन सिर्फ 32 गेंदें खेलीं। 77 गेंद में चौके से उन्होंने शतक पूरा किया तो 102 गेंद में स्कोर 150 रनों के पार पहुंचा दिया। 134वीं गेंद पर चौका लगाकर 200 रनों का आंकड़ा छुआ। इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले। केर के वनडे करियर का यह पहला शतक है। इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 81 रन था।
महिला क्रिकेट में बेलिंडा क्लार्क और केर ने वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है, जबकि पुरुष क्रिकेट की बात करें तो 6 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया है। इसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, क्रिस गेल और फखर जमां के नाम शामिल हैं। रोहित शर्मा ने सबसे अधिक तीन बार वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। वनडे का हाइएस्ट स्कोर 264 रन रोहित शर्मा के ही नाम है, जो उन्होंने 13 नवंबर, 2014 को कोलकाता में श्री लंका के खिलाफ बनाया था।
बीजिंगकोविड-19 महामारी का असर खेल जगत पर भी पड़ा है और करीब 2 महीने तक किसी भी तरह की सीरीज, टूर्नमेंट आयोजित नहीं किए गए। कुछ लोगों का मानना है कि यह खतरनाक वायरस चीन से शुरू हुआ और अभी बीजिंग में खेल शुरू नहीं किए जाएंगे। बीजिंग के नगर खेल प्रतियोगिता प्रशासन केंद्र ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में खेलों के आयोजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को बीजिंग में कोरोना के दो नए मामलों के सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया। पढ़ें, इस नोटिस में कहा गया है, 'बीजिंग में कोविड-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए अगली सूचना तक सभी प्रकार के खेल कार्यक्रमों को अब निलंबित कर दिया गया है। नोटिस के मुताबिक अगली सूचना तक खेल आयोजनों को निलंबित कर दिया गया है।' कोरोना के कारण ओलिंपिक गेम्स को भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। चाहे क्रिकेट हो, फुटबॉल, टेनिस, ऐथलेटिक्स या कोई और खेल, फिलहाल सभी पर विराम लगा हुआ है। कुछ देशों में बिना दर्शकों के फुटबॉल टूर्नमेंट हाल में फिर शुरू किए गए हैं। (एजेंसी से इनपुट)