![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73725845/photo-73725845.jpg)
Tuesday, January 28, 2020
साइना बीजेपी में शामिल, बोलीं- पीएम मोदी से मिलती है प्रेरणा January 28, 2020 at 09:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73725845/photo-73725845.jpg)
दिग्गज शटलर साइना बीजेपी में शामिल होंगी January 28, 2020 at 08:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73724651/photo-73724651.jpg)
सानिया नेहवाल कुछ देर में भाजपा की सदस्यता ले सकती हैं January 28, 2020 at 08:50PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/9_1580279946.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय शटलर साइना नेहवाल राजनीति के कोर्ट में कदम रखने जा रही हैं। वे आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकती हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में साइना को सदस्यता दिलाई जा सकती है। पार्टी कार्यालय में इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गईं। साइना से पहले भारतीय पहलवान बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/9_1580279946.jpg)
भारत vs न्यू जीलैंड, तीसरा टी20: LIVE अपडेट्स January 28, 2020 at 08:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73723565/photo-73723565.jpg)
शॉट कॉपी करते हो: चहल ने किया विराट-राहुल को ट्रोल January 28, 2020 at 08:10PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73723596/photo-73723596.jpg)
भारत का तीसरा मैच थोड़ी देर में, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने का मौका January 28, 2020 at 08:12PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/8_1580278086.jpg)
खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में थोड़ी देर में शुरू होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर एक और रिकॉर्ड बनाने पर होगी। अगर वे मैच में 25 रन बना लेते हैं तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। कोहली ने35 मैच में 45.33 की औसत से 1088 रन बनाए। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैच में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए।
भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। उसने पहला मैच 6 और दूसरा 7 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया अगर आज मैच जीत जाती है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने में सफल रहेगी। उसे 2009 में 2-0 और 2019 में 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
हेड-टू-हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 13 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 5 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 7 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 3 में ही मिली।
हैमिल्टन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रन औसत ज्यादा
इस मैदान पर अब तक 11 अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 और रन चेज करने वाली टीम 5 बार जीती। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत 172 रन है। वहीं, रन चेज करने वाली टीम का औसत 160 रन है। न्यूजीलैंड ने पिछली बार भारत के खिलाफ यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए थे। यह इस मैदान का उच्चतम स्कोर भी है।
दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/8_1580278086.jpg)
साक्षी बोलीं 'स्वीटी-स्वीटी' तो धोनी हुए शर्म से लाल! January 28, 2020 at 07:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73722145/photo-73722145.jpg)
LIVE स्कोर: भारत vs न्यू जीलैंड तीसरा T20, हैमिल्टन January 28, 2020 at 07:33PM
कोहनी की चोट से उबरे नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइ किया, 87.86 मीटर तक भाला फेंका January 28, 2020 at 07:03PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/6_1580273648.jpg)
खेल डेस्क. इंटरनेशनल जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइ कर लिया है। वे एक साल से कोहनी की चोट से जूझ रहे थे। वापसी के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग टूर्नामेंट खेला। इसमें नीरज ने 87.86 मीटर तक भाला फेंका।
नीरज ने पिछला टूर्नामेंट अगस्त 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स खेला था। तब उन्होंने 88.06 मीटर नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता था।नीरज ने टूर्नामेंट से पहले कहा था, ‘‘मैंने चोट के दौरान काफी कुछ सीखा, जो भविष्य में काम आएगा। सभी कमजोर बिंदुओं पर काम कर चुका हूं।’’
नीरज नेअप्रैल 2019 में सर्जरी कराई
नीरज ने 2018 में कॉमनवेल्थ और एशियाड में मेडल जीते थे। सितंबर में उसी हाथ की कोहनी में चोट लग गई, जिससे थ्रो करते हैं। अप्रैल 2019 में सर्जरी कराई। सितंबर में अभ्यास शुरू किया। नीरज ने प्रैक्टिस में लगातार 90 मीटर प्लस जेवलिन फेंका। सिर्फ जर्मनी के खिलाड़ी उनसे आगे हैं। ओलिंपिक रिकॉर्ड 90.57 मीटर है। एशियन गेम्स में नीरज ने 88.06 मीटर जेवलिन फेंका था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/6_1580273648.jpg)
एलए लेकर्स और एलए क्लिपर्स का मैच स्थगित, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर पर्पल-गोल्ड लाइट्स जलाईं January 28, 2020 at 06:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/5_1580271610.jpg)
खेल डेस्क. नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) में मंगलवार को लॉस एंजिलिस लेकर्स और लॉस एंजिलिस क्लिपर्स का मुकाबला कोबे ब्रायंट के निधन के बाद स्थगित कर दिया गया। ब्रायंट करियर में 20 साल लेकर्स की ओर से ही खेले। लेकर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया। लॉस एंजिलिस लेकर्स ने कहा, ‘यह हम लोगों के लिए बेहद मुश्किल समय है। हम ब्रायंट के परिवार का समर्थन जारी रखेंगे।’श्रद्धांजलि देने के लिए न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट ऑफ बिल्डिंग पर पर्पल और गोल्ड लाइट्स जलाई गईं। जांच अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर से सभी 9 शव बरामद कर लिए हैं। साथ ही ब्रायंट की पहचान कर ली गई।
ब्रायंट और उनकी 13 साल की बेटी गियाना की रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। वे हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे। इसमें सपोर्ट स्टाफ के 7 अन्य लोग भी सवार थे। इस बीच, लॉस एंजिलिस लेकर्स के स्टार खिलाड़ी लेब्रन जेम्स ने कहा, ‘ब्रायंट का अचानक निधन हम लोगों की लिए सदमे की तरह है। मैं इससे बाहर नहीं निकल पा रहा हूं। मैं वादा करता हूं कि उनकी बास्केटबॉल की विरासत को आगे बढ़ाऊंगा।’
जेम्स अमेरिकी टीम मेंब्रायंट के साथ खेल चुके
जेम्स 2008 और 2012 ओलिंपिक में ब्रायंट के साथ अमेरिकी टीम में थे। तब टीम ने गोल्ड जीते थे। जेम्स ने कहा, ‘मैं ब्रायंट पर कुछ लिखने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन उनके बारे में सोचने पर मेरी आंखें आंसुओं से भर जा रही हैं। मैंने उनसे रविवार को बात की थी, तब मुझे नहीं पता था कि वह हमारे बीच आखिरी बात होगी।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/5_1580271610.jpg)
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/4_1580271258.jpg)
सर्जरी से कमबैक, नीरज Oly के लिए क्वॉलिफाइ January 28, 2020 at 06:26PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73721142/photo-73721142.jpg)
पिता मजदूर, बेटे ने U19 विश्व कप में किया करिश्मा January 28, 2020 at 05:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73719311/photo-73719311.jpg)
नेत्रा ने लेजर रेडियल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता, ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला January 28, 2020 at 05:53PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/3_1580270282.jpg)
खेल डेस्क. भारत की सेलर नेत्रा कुमानन ने अमेरिका में इतिहास रच दिया। वे सेलिंग वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। चेन्नई की 22 साल की नेत्रा ने मियामी में हेंपेल वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया और राउंड टू में ब्रॉन्ज जीता। वे लेजर रेडियल इवेंट में तीसरे नंबर पर रहीं। अब नेत्रा का लक्ष्य टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना है। अगर वे एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में टॉप-2 में रहती हैं तो टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लेंगी।
एशियन सेलिंग 15 से 22 मार्च तक अबु धाबी में होगी। नेत्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में शामिल रोमानिया की एबरू बोलाट के साथ स्पेन के केनेरी आइलैंड में ट्रेनिंग की थी। नेत्रा 2014 और 2018 एशियन गेम्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं। वे पिछले गेम्स में चौथे नंबर पर रहीं थीं।
नेत्रा ने 2013 में समर कैंप से सेलिंग की शुरुआत की थी
नेत्रा चेन्नई के एसआरएम कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही हैं। उनके पिता की आईटी कंपनी है। तमिलनाडु सेलिंग एसोसिएशन ने 2013 में समर कैंप लगाया था। नेत्रा ने सेलिंग की शुरुआत उसी समर कैंप से की थी। इसी साल वे प्रोफेशनली इसकी ट्रेनिंग लेने लगीं। अगले ही साल उन्होंने एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/3_1580270282.jpg)
सिमोना हालेप दूसरी बार सेमीफाइनल में, कोंतावेत को 53 मिनट में हराया; मुगुरुजा पहली बार अंतिम-4 में January 28, 2020 at 05:46PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/2_1580269017.jpg)
खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के 10वें दिन बुधवार को रोमानिया की सिमोना हालेप और स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा सेमीफाइनल में पहुंच गईं। चौथी सीड हालेप ने 28वीं सीड इस्टोनिया की एनेट कोंतावेत को 6-1, 6-1 से हराया। यह मुकाबला 53 मिनट तक चला। हालेप का यह दूसरा सेमीफाइनल है। इससे पहले वे 2018 में डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी से फाइनल हार गई थीं।
वहीं, वर्ल्ड नंबर-32 मुगुरुजा पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचीं। उन्होंने रूस की अनास्तासिया पावलियुचेंकोवा को 7-5, 6-3 से हराया। यह मुकाबला 1 घंटा 33 मिनट चला। मुगुरुजा पिछली बार 2017 में इसी राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं। वहीं, अनास्तासिया का यह तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला था।
क्वार्टर फाइनल खेलने वाली देश की पहली खिलाड़ी थीं कोंतावेत
दुनिया की नंबर-3 खिलाड़ी हालेप ने चौथे दौर में 16वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स को 6-4, 6-4 से हराया था। वहीं, कोंतावेत ने पोलैंड की इगा स्वीतेक को 6-7(4) 7-5 7-5 से शिकस्त दी थी। उन्होंने यह मुकाबला 2 घंटे और 42 मिनट में अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/2_1580269017.jpg)
T20: हैमिल्टन में हैटट्रिक... भारत रचेगा इतिहास! January 28, 2020 at 04:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73718537/photo-73718537.jpg)
तीसरा T20 आज, जानें मौसम, पिच और रेकॉर्ड January 28, 2020 at 04:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73718941/photo-73718941.jpg)
- भारत 5
- न्यू जीलैंड 6
- कुल मैच 13
- भारत जीता 5
- न्यू जीलैंड जीता 8
कब और कहां देखें भारत vs न्यू जीलैंड तीसरा T20 मैच January 28, 2020 at 05:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73719303/photo-73719303.jpg)
भारत-न्यूजीलैंड मैच आज; कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं, धोनी से 24 रन पीछे January 28, 2020 at 04:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/preview_1580265998.jpg)
खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर एक और रिकॉर्ड बनाने पर होगी। अगर वे मैच में 25 रन बना लेते हैं तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। उनके 35 मैच में 45.33 की औसत से 1088 रन बनाए। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैच में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए।
भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। उसने पहला मैच 6 और दूसरा 7 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया अगर आज मैच जीत जाती है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने में सफल रहेगी। उसे 2009 में 2-0 और 2019 में 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
हैमिल्टन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रन औसत ज्यादा
इस मैदान पर अब तक 11 अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 और रन चेज करने वाली टीम 5 बार जीती। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत 172 रन है। वहीं, रन चेज करने वाली टीम का औसत 160 रन है। न्यूजीलैंड ने पिछली बार भारत के खिलाफ यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए थे। यह इस मैदान का उच्चतम स्कोर भी है।
शार्दुल की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है
कोहली तीसरे मैच में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले मैच में 3 ओवर में 44 रन और दूसरे मैच में 2 ओवर में 21 देने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे विकल्प रहेंगे। उन्होंने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं, दूसरे मैच में 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था।
पिच और मौसम रिपोर्ट:बुधवार को वहां का तापमान 17 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बारिश हो सकती है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।
हेड-टू-हेड:भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 13 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 5 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 7 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 3 में ही मिली।
दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/preview_1580265998.jpg)
भारत-न्यूजीलैंड मैच आज; कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं, धोनी से 25 रन पीछे January 28, 2020 at 04:45PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/29/_1580223121.jpg)
खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर एक और रिकॉर्ड बनाने पर होगी। अगर वे मैच में 25 रन बना लेते हैं तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। उनके 35 मैच में 45.33 की औसत से 1088 रन बनाए। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैच में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए।
भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। उसने पहला मैच 6 और दूसरा 7 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया अगर आज मैच जीत जाती है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने में सफल रहेगी। उसे 2009 में 2-0 और 2019 में 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
हैमिल्टन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रन औसत ज्यादा
इस मैदान पर अब तक 11 अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 और रन चेज करने वाली टीम 5 बार जीती। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत 172 रन है। वहीं, रन चेज करने वाली टीम का औसत 160 रन है। न्यूजीलैंड ने पिछली बार भारत के खिलाफ यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए थे। यह इस मैदान का उच्चतम स्कोर भी है।
शार्दुल की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है
कोहली तीसरे मैच में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले मैच में 3 ओवर में 44 रन और दूसरे मैच में 2 ओवर में 21 देने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे विकल्प रहेंगे। उन्होंने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं, दूसरे मैच में 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था।
पिच और मौसम रिपोर्ट:बुधवार को वहां का तापमान 17 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बारिश हो सकती है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।
हेड-टू-हेड:भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 13 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 5 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 7 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 3 में ही मिली।
दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/_1580223121.jpg)
बीसीसीआई ने कहा- पाकिस्तान मेजबानी के लिए स्वतंत्र, लेकिन भारत वहां खेलने नहीं जाएगा January 28, 2020 at 03:41AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/rohit4_1580218374.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उन्हें इस बात में कोई परेशानी नहीं है किपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया कप टी-20 की मेजबानी करे। बीसीसीआई ने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पीसीबी स्वतंत्र है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम वहां खेलने नहीं जाएगी। पीसीबी केसीईओ वसीम खान ने शनिवार को कहा था, ‘‘अगर भारत एशिया कप खेलने हमारे यहां नहीं आता है तो हम भी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने उनके यहां नहीं जाएंगे।’’ 2021 में भारत टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। वहीं, एशिया कप इस साल सितंबर में होना है।
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘मेजबानी का अधिकार कोई मुद्दा नहीं है। यह सिर्फ तटस्थ स्थान चुनने का मामला है, क्योंकि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।’’ टीम इंडिया 2008 से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2012 के बाद भारत नहीं आई।
हमें तटस्थ मैदान चाहिए- बीसीसीआई
उन्होंने आगे कहा, ‘"सवाल यह नहीं है कि पीसीबी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, बल्कि सवाल तो मैदान के बारे में है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमें तटस्थ मैदान की आवश्यकता होगी। एशिया कप जैसे मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की कोई संभावना नहीं है। अगर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) भारत के बिना एशिया कप के लिए तैयार हो जाती है तो यह अलग बात है।’’
भारत ने 2018 एशिया कप की मेजबानी यूएई में की थी
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत का वीजा दिलानें में भी मुश्किलें होंगी। इन्हीं कारणों से 2018 एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन उसने सारे मैच यूएई में करवाए थे। बीसीसीआई के पदाधिकारी ने आगे कहा ‘‘पीसीबी भी ऐसा कर सकती है और टूर्नामेंट तटस्थ मैदान पर करवा सकती है।’’ पाकिस्तान में 10 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों की वापसी हुई है। पिछले साल जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम खेलने गई थी। इस महीने बांग्लादेश की 3 टी-20 खेलने पाकिस्तान गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/rohit4_1580218374.jpg)
अंडर-19 विश्व कप : निचले क्रम ने भारत को दिया लड़ने लायक स्कोर January 28, 2020 at 02:31AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73699573/photo-73699573.jpg)
आपको भावुक कर देगी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की यह तस्वीर January 28, 2020 at 02:04AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73698670/photo-73698670.jpg)
50 ओवर के सेकंड डिवीजन मैच में 48 छक्के और 70 चौके लगे, मुकाबले में 818 रन बने January 28, 2020 at 12:47AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/bangladesh_1580209889.jpg)
खेल डेस्क. बांग्लादेश में 50 ओवर के एक सेकंड डिवीजन मैच में दो टीमों ने मिलकर 48 छक्के और 70 चौके लगाए। मुकाबले में कुल 818 रन बने। ढाका में सोमवार को सिटी क्लब ग्राउंड पर नॉर्थ बंगाल क्रिकेट एकेडमी और टेलैंट हंट क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। इस मैच में नॉर्थ बंगाल ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 432 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैलेंट हंट की टीम 7 विकेट पर 386 रन ही बना सकी।
नॉर्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने 27 छक्के लगाए। वहीं, टेलैंट हंट के बल्लेबाजों 21 छक्के मारे। क्लब क्रिकेट के आयोजक सैयद अली आसफ ने कहा, "‘यह बहुत असामान्य है। मैं ढाका के घरेलू क्रिकेट को कई सालों से जानता हूं, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं देखा।’’
3 साल बाद बांग्लादेश के एक मैच में 4 गेंद पर 92 रन बने थे
बांग्लादेश में घरेलू मैच कई बार आसामन्य परिणाम देते हैं। वहां मैच फिक्सिंग के आरोप आम बात हैं। 2017 में एक मामले एक गेंदबाज पर मैच में पहले ही ओवर में 92 रन देने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। आरोप था कि गेंदबाज ने जानबूझकर एक मैच हारने के लिए ऐसा किया। उसी की टीम ने बाद में अंपायर पर पक्षपात का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन भी किया।
उस लीग मैच में लालमटिया के गेंदबाज ने 13 वाइड और तीन नो-बॉल पहले ही ओवर में दिए थे। इससे शिओम की टीम ने चार गेंद पर ही 92 रन बनाकर मैच जीत लिए थे। इससे पहले लालमटिया की टीम ने 14 ओवर में 88 रन बनाए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/bangladesh_1580209889.jpg)
न्यू जीलैंड में पहली टी20 सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत January 27, 2020 at 09:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73690371/photo-73690371.jpg)
T20: कोहली के निशाने पर धोनी का यह रेकॉर्ड January 27, 2020 at 11:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73695314/photo-73695314.jpg)
...तो क्या यह थी ब्रायंट के हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह January 27, 2020 at 11:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73694060/photo-73694060.jpg)
48 चौके-70 छक्के, एक मैच में बन गए 818 रन January 27, 2020 at 11:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73694491/photo-73694491.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई ओपन: रोजर फेडरर 15वीं बार सेमी में January 27, 2020 at 10:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73693742/photo-73693742.jpg)
T20 विश्व कप के लिए टीम लभगभ पूरी: राठौड़ January 27, 2020 at 07:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73688355/photo-73688355.jpg)
फेडरर 15वीं बार सेमीफाइनल में, 100वीं रैंकिंग वाले सैंडग्रीन को साढ़ें 3 घंटे में 5 सेटों में हराया January 27, 2020 at 09:48PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/roger_1580197781.jpg)
खेल डेस्क. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रीन को 5 सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 2-6, 2-6, 7-6(8), 6-3 से हराया। फेडरर इस टूर्नामेंट में 15वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। पिछली बार वे 2018 में अंतिम-4 तक पहुंचे थे। 100वीं रैंक के सैंडग्रीन ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर को तीन घंटे से ज्यादा समय तक खेलने पर मजबूर किया।
दिन का दूसरा क्वार्टरफाइनल वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच और कनाडा के मिलोस राओनिक के बीच होगा। इस मुकाबले में जीतने वाला खिलाड़ी सेमीफाइनल में फेडरर केखिलाफ खेलेगा। माना जा रहा है कि जोकोविच आसानी से राओनिक के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे। ऐसे में सेमीफाइनल मैच फेडरर और जोकोविच के बीच हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/28/roger_1580197781.jpg)