Monday, December 20, 2021
प्लेयर्स की सैलरी कटेगी, अगर नहीं किया ये काम... श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का नया फरमान December 20, 2021 at 07:29AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88397835/photo-88397835.jpg)
नई दिल्ली बीते कुछ समय से लगातार गलत कारणों से खबरों में बना हुआ है। अभी अपने खिलाड़ियों से कॉन्ट्रेक्ट का विवाद पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि एक और मामला मीडिया की सुर्खियां बन चुका है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के मुताबिक अब न सिर्फ टीम में सिलेक्शन कठिन हो जाएगा बल्कि खिलाड़ियों पर फाइन भी लगाया जाएगा। 8 मिनट 10 सेकेंड में दौड़ना होगा 2 किमी 1996 में वर्ल्ड कप जीत चुकी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की फिटनेस को लेकर अब बोर्ड सख्त हो चुका है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी दो किलोमीटर दौड़ने के लिए 8.55 मिनट से अधिक समय लेता है, तो उसका टीम में सेलेक्शन नहीं होगा। पास होने का पैमाना 8.10 मिनट है। वैसे अगर प्लेयर 8.35 मिनट में यह दौड़ पूरी करते है तो उसका सिलेक्शन तो होगा, लेकिन बोर्ड खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट फीस में कटौती कर देगा। मेहनत के लिए मोटिवेट करना टारगेट याद हो कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में यो-यो टेस्ट को हटाकर 2 किमी दौड़ का टेस्ट शुरू किया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन प्रमोदया विक्रमसिंघे की माने तो, 'हमारा मकसद खिलाड़ियों को फिटनेस के प्रति आगाह करना है। उन्हें कड़ी मेहनत के लिए मोटिवेट करना है। अब हम इस मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। 7 जनवरी को खिलाड़ियों का पहला फिटनेस टेस्टहाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के नए कंसल्टिंग कोच बने महेला जयवर्धने के आने के बाद टीम में कई बदलाव होने की उम्मीद है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच जयवर्धन नई टेक्नोलॉजी को बखूबी समझते हैं। मॉर्डन कोचिंग जानते हैं। उनकी देखरेख में श्रीलंकन प्लेयर्स का पहला फिटनेस टेस्ट सात जनवरी को होगा।
ओमीक्रोन का खौफ: बिना फैंस के होगी साउथ अफ्रीका-भारत सीरीज, बंद दरवाजे के पीछे मैच December 20, 2021 at 06:32AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88396408/photo-88396408.jpg)
नई दिल्ली भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है। मगर उससे पहले एक बड़ी खबर आई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खौफ में अब पूरी सीरीज बंद दरवाजे यानी खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के बीच खेली जाएगी। बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच सहमति के बाद यह फैसला लिया गया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'बड़े अफसोस के साथ, सभी खेल प्रेमियों को सूचित करना चाहते है कि देश भर में कोरोना की चौथी लहर और दुनिया भर में बढ़ते मामलों के कारण, दोनों क्रिकेट बोर्डों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर आने वाली सीरीज के टिकट उपलब्ध नहीं कराने का एक संयुक्त निर्णय लिया है।' वैसे यह लगातार दूसरा साल होगा जब साउथ अफ्रीका में इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान फैंस को मैदान पर आने की अनुमति नहीं होगी। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवरों के मैचों की सीरीज भी बिना फैंस के खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका से दुनियाभर में फैले ओमीक्रोन वेरिएंट के रोजाना 20 हजार केस आ रहे हैं।
पाक क्रिकेटर यासिर शाह ने की नाबालिग से रेप के आरोपी दोस्त की मदद? पीड़िता को लालच देने का आरोप December 20, 2021 at 04:31AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88395479/photo-88395479.jpg)
इस्लामाबादपाकिस्तान के लेग स्पिनर एक बड़े गंभीर मामले में फंस गए हैं। इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में उन पर एक 14 साल की लड़की के बलात्कार और यौन शोषण का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। लड़की ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया है कि यासिर के दोस्त फरहान ने गन पॉइंट पर उसके साथ बलात्कार किया, उसका वीडियो भी बनाया। साथ ही उसका शोषण भी किया। पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, 'जब मैंने यासिर से वॉट्सऐप पर इस बारे में बात की और उन्हें इस बारे में बताया तो उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया और कहा उसे कम उम्र की लड़कियां पसंद हैं।' लड़की आगे आरोप लगाया कि यासिर ने उन्हें चुप रहने की धमकी भी दी। लड़की ने कहा कि यासिर ने मुझे कहा कि अगर मैंने अधिकारियों से इस बारे में बात की मुझे अंजाम भुगतना पड़ेगा। लड़की ने कहा, 'यासिर शाह ने कहा कि वह एक आला अधिकारी को जानते हैं। यासिर शाह और फरहान कम उम्र की लड़कियों के वीडियो बनाते हैं और उनके साथ बलात्कार करते हैं।' आरोपी ने कहा कि जब वह पुलिस के पास गई तो यासिर शाह ने उन्हें एक फ्लैट खरीद कर देने और अगले 18 साल तक मेरा खर्च उठाने का ऑफर दिया।
वही गलियां, वही लोग, वही प्यार... प्रयागराज पहुंचे क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को याद आए पुराने दिन December 20, 2021 at 04:43AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88395272/photo-88395272.jpg)
नई दिल्ली एक वक्त था जब भारतीय टीम में सिर्फ मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों के खिलाड़ी ही जगह पाते थे। नए दशक में नया दौरा आया। भारतीय क्रिकेट ने टैलेंट हंट प्रोग्राम चलाया। खेल के दमपर देश के छोटे-छोटे शहरों से खिलाड़ियों को चुना जाता। इस प्रयोग के शुरुआती क्रिकेटर्स में मोहम्मद कैफ का नाम आता है। मगर भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलने वाले कैफ आज भी अपने शहर और वहां के लोगों को नहीं भूले। अपनी अगुवाई में भारत को साल 2000 का अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले मोहम्मद कैफ ने 2018 में संन्यास लिया। अपनी दूसरी पारी में वह क्रिकेट कमेंट्री करते देखे जा सकते हैं। स्टार ब्रॉडकास्टर्स के साथ जुड़े कैफ प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) के रहने वाले हैं। पुराने दिन याद करने के लिए कैफ अपने लोगों के बीच जा पहुंचे और दो फोटो भी शेयर की। 'वही गलियां, वही लोग, वही प्यार'कैफ ने फोटो के साथ लिखा, 'वही गलियां, वही लोग, वही प्यार। इलाहाबाद के कीडगंज में मेरे पुराने घर की ओर का सफर। इस मोहल्ले ने मुझे क्रिकेट, जिंदगी और रिश्तों के बारे में समझदार बना दिया।' कैफ ने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। अपनी कप्तानी में यूपी को पहली बार रणजी चैंपियन बनाने वाले कैफ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला था। नेटवेस्ट ट्रॉफी के लिए याद आते हैं कैफ मोहम्मद कैफ को लोग इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल की जीत के लिए याद रखते हैं। खिताबी मुकाबले में मोहम्मद कैफ (87) ने युवराज सिंह के मिलकर 121 रन की पार्टनरशिप की थी। जब सारे दिग्गज आउट हो चुके थे, तब छठे विकेट के लिए उन्होंने युवी के साथ मोर्चा संभाला और तीन गेंद पहले आठ विकेट खोकर 326 रन का टारगेट हासिल किया।
कप्तानी के बाद यहां फंसेंगे विराट कोहली, शार्दुल-सिराज-रहाणे बढ़ाएंगे सिरदर्द December 20, 2021 at 01:09AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88391574/photo-88391574.jpg)
नई दिल्लीभारतीय टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में है। जहां 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है। कप्तान विराट कोहली हरफनमौला शार्दुल ठाकुर सहित पांच तेज गेंदबाजों पर दांव लगाएंगे। या फिर उछाल भरी पिचों को देखते हुए अजिंक्य रहाणे के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दिया जाएगा। कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत बल्लेबाजी के विकल्प के लिए हनुमा विहारी भी मजबूत दावेदार होंगे, जो भारत की ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का हाल ही में दौरा कर चुके हैं। भारतीय टीम पिछले तीन दिनों से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में अभ्यास कर रही है और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मेहमानों को मैदान के मुख्य स्टेडियम पर अभ्यास करने का मौका दिया है। हरी पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में टेस्ट मैच से पहले मुख्य विकेट पर अभ्यास का मौका मुश्किल से ही मिलता है। बीसीसीआई डॉट टीवी द्वारा पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त वीडियो में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मुख्य पिच पर अभ्यास से होने वाले फायदे का जिक्र किया था जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने घसियाली पिच पर अभ्यास के बारे में बात की थी। किन चार पेसर्स को मिलेगा मौका? चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी तो शार्दुल सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि वह सातवें क्रम पर बल्लेबाजी का विकल्प भी देते हैं और हमारे पास रविचंद्रन अश्विन भी हैं। टीम में चार गेंदबाजों की जगह लगभग तय है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अश्विन और मोहम्मद सिराज का नाम आता है। मुझे नहीं लगता कि मौजूदा लय को देखते हुए में इशांत को सिराज की जगह तरजीह मिलेगी।’ यहां जल्दी थक सकते हैं पेसर्ससेंचुरियन एक ऐसी जगह है जो समुद्र तल से 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां गेंदबाज जल्दी थक सकते हैं और चार गेंदबाजों के मामले में उनके थकने की संभावना अधिक होगी। एक अतिरिक्त बल्लेबाज के मामले में विहारी के मुकाबले अनुभवी रहाणे की दावेदारी अधिक मजबूत होगी। क्या हनुमा भरोसा जताया जाएगा विहारी भारत में खेली गई न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे। वह ए टीम के साथ ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन अर्धशतकीय पारियां खेली जिसमें क्रमश: 54, 72 नाबाद और 63 का स्कोर शामिल है। रहाणे को हालांकि अपनी योग्यता साबित करने के लिए एक और मौका मिल सकता है।
चाचा के नक्शेकदम पर हुराइरा, शोएब मलिक का भतीजा बना तिहरा शतक ठोकने वाला दूसरा पाकिस्तानी युवा क्रिकेटर December 20, 2021 at 12:34AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88390662/photo-88390662.jpg)
कराचीपाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के भतीजे मोहम्मद हुराइरा ने सोमवार को इतिहास रच दिया जो कायदे आजम ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। हुराइरा पहली बार प्रथम श्रेणी सत्र खेल रहे हैं जिन्होंने 19 साल 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक जड़ा। वह पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी इतिहास में 300 के पार पहुंचने वाले दूसरे और कुल आठवें क्रिकेटर बन गए। पाकिस्तानी सरजमीं पर 300 के पार स्कोर बनाने वाले हुराइरा 22वें खिलाड़ी बन गए। विदेशी खिलाड़ियों में माइक बीयरली, मार्क टेलर और वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं। बलोचिस्तान के खिलाफ नार्दर्न के लिए खेल रहे हुराइरा ने 341 गेंद में नाबाद 311 रन बनाए, जिसमें 40 चौके और चार छक्के शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पिंक बॉल का संग्राम, डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर एशेज सीरीज कब्जाने के करीब December 20, 2021 at 01:21AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88391198/photo-88391198.jpg)
एडिलेड ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे डे-नाइट एशेज क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रन के बड़े अंतर से मात दी। इस तरह चार मैच की सीरीज में उसके पास 2-0 की अजेय बढ़त आ चुकी है। सिर्फ एक ड्रॉ भी उसे ऐतिहासिक एशेज सीरीज का चैंपियन बना सकता है। मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 468 रन का रेकॉर्ड लक्ष्य था। जवाब में अंग्रेज सिर्फ 192 रन पर ही सिमट गए। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, जिन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरे में अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड का जितना चमत्कार होतावैसे तो क्रिकेट में सबकुछ असंभव है, लेकिन अगर इंग्लैंड यह मैच जीत जाती तो रेकॉर्ड बुक तहस-नहस हो जाता। क्योंकि वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाकर चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर टेस्ट जीतने का कारनामा किया था। एडिलेड में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली सफल टीम ऑस्ट्रेलिया रही है, जिसने 1901-02 में छह विकेट पर 315 रन बनाकर इंग्लैंड को हराया था। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया मैच में कब-क्या हुआ
- ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी): 473/9 घोषित
- इंग्लैंड (पहली पारी): 236 रन
- ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी): 230/9 पारी घोषित (लाबुशेन 51, हेड 51, रूट 2/27)
- इंग्लैंड (दूसरी पारी): 192/4 (वोक्स 44, बर्न्स 34, रिचर्ड्सन 5/42)
PM ने श्रीकांत को सिल्वर मेडल जीतने पर दी बधाई, कहा- आपकी जीत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी December 20, 2021 at 12:15AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88389339/photo-88389339.jpg)
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) को वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championship) में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है। पीएम का कहना है कि श्रीकांत की जीत से खिलाड़ी प्रेरित होंगे। पीएम ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' किदांबी श्रीकांत को ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई। यह जीत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और बैडमिंटन के प्रति उनमें लगाव बढ़ाएंगी।' श्रीकांत ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में रजत (K ) पदक अपने नाम किया। उन्हें खिताबी मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यूऊ से 15-21 20-22 से हार मिली।यह मुकाबला 43 मिनट तक चला। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत पहले भारतीय हैं। उनसे पहले प्रकाश पादुकोण, बी साइ प्रणीत (B Sai Praneeth) कांस्य पदक जीत चुके हैं जबकि लक्ष्य सेन ने इस बार कांस्य पदक अपने नाम किया। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे लेकिन सिंगापुर के उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी वापसी की। श्रीकांत ने पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में गंवा दिया। श्रीकांत ने दूसरे गेम में बेहतर संघर्ष किया लेकिन लोह कीन यू ने दमदार प्रदर्शन किया और विजेता बनकर उभरे। सिंगापुर के इस 24 साल के खिलाड़ी ने पुरुष एकल स्पर्धा में इससे पहले दुनिया के नंबर एक और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को हराकर चौंका दिया था। श्रीकांत ने शनिवार को हमवतन लक्ष्य सेन पर जीत के बाद चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था।
आईपीएल 2022- फरवरी के पहले सप्ताह में होगी खिलाड़ियों की नीलामी: रिपोर्ट्स December 19, 2021 at 11:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88389508/photo-88389508.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की नीलामी को लेकर काफी गहमागहमी है। फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक खबर आ रही है कि आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने फैसला किया है कि के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी के पहले सप्ताह में होगी। दो नई टीमों के लिए ड्राफ्ट चुनने की समय-सीमा भी दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। क्रिकेटडॉटकॉम के मुताबिक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने सभी टीमों को इसकी डिटेल पहले ही दे दी है। हालांकि कुछ मामलों को लेकर चल रहीं दुविधाओं के चलते आईपीएल ने नीलामी की प्रक्रिया कुछ सप्ताह के लिए टालने का ही फैसला किया। सीवीसी ने यह भी साफ कर दिया है कि पहले की बड़ी नीलामी की तरह इस बार की नीलामी भी दो दिन ही चलेगी। दरअसल, इस बार आईपीएल में दो नई टीमें भी शामिल हुई हैं। इसका अर्थ है कि यह ऑक्शन 2018 की नीलामी से बडा होगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह नीलानी बैंगलोर या हैदराबाद में हो सकती है। उम्मीद है कि फरवरी 2022 के पहले हफ्ते में यह ऑक्शन हो सकता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)