![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79561334/photo-79561334.jpg)
Thursday, December 3, 2020
मेरे फर्जी हस्ताक्षर करने वाले के खिलाफ कराऊंगा FIR: सुशील कुमार December 03, 2020 at 08:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79561334/photo-79561334.jpg)
Sachin vs Virat: 12000 ODI रन पूरे करने के बाद क्या कहते हैं सचिन और विराट के आंकड़े December 03, 2020 at 07:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79559943/photo-79559943.jpg)
- 12015 रन पूरे करते समय सचिन ने 135 छक्के लगाए थे।
- विराट कोहली ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर में (12040) रन बनाए हैं और कुल 124 छक्के लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को ट्रेनिंग की मंजूरी देने से किया इंकार December 03, 2020 at 06:43PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/04/pakistan-1_1607056673.jpg)
पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। इसके 10 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। न्यूजीलैंड हेल्थ मिनिस्ट्री ने संक्रमित खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। सभी क्राइस्टचर्च के होटल में ही आइसोलेट हैं। पाकिस्तान की टीम 23 नवंबर को न्यूजीलैंड पहुंची थी।
न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ ने आइसोलेट खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की मंजूरी नहीं देने का फैसला किया है। वे 14 दिन की आईसोलेट पीरियड पूरा करने के बाद ही टीम के साथ ट्रेनिंग कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ एशले ब्लूमफील्ड ने कहा,” टीम में संक्रमण बढ़ने की संभावना को देखते हुए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने मंजूरी नहीं देने का फैसला किया गया है। हम किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।”
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल
पाकिस्तान की टीम 3 टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलना है। पहला टी-20 18 दिसंबर, दूसरा 20 दिसंबर और तीसरा टी-20 22 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं, पहला टेस्ट 26 दिसंबर से माउंट मॉउंगनुई और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/04/pakistan-1_1607056673.jpg)
India vs Australia: टी20 सीरीज का होगा आगाज, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें December 03, 2020 at 06:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079558917/photo-79558917.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। हालांकि आखिरी वनडे मैच इंटरनैशनल जीतकर भारत ने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए।
![India vs Australia: टी20 सीरीज का होगा आगाज, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें India vs Australia: टी20 सीरीज का होगा आगाज, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79558917,width-255,resizemode-4/79558917.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के हौसले वनडे सीरीज जीतकर बुलंद होंगे तो दूसरी ओर सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कोहली ऐंड कंपनी ने भी लय हासिल करने के संकेत दिए। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रैंकिंग की दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज टीमों के बीच मुकाबला रोचक होने की उम्मीद होगी।
जसप्रीत बुमराह
![जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79558953,width-255,resizemode-4/79558953.jpg)
आधुनिक दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में भारतीय गेंदबाजी का भार अपने कंधे पर उठाया है। हालांकि दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में बुमराह बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन 26 वर्षीय यह तेज गेंदबाज सबसे छोटे प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा। हाल ही में आईपीएल 2020 में बुमराह ने लसिथ मलिंगा की गैर-मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को संभाला था। उन्होंने 15 मैचों में 27 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। टूर्नमेंट में वह कागिसो रबाडा के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
ग्लेन मैक्सवेल
![ग्लेन मैक्सवेल ग्लेन मैक्सवेल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79558955,width-255,resizemode-4/79558955.jpg)
ग्लेन मैक्सवेल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग बहुत खराब रहा। किंग्स इलेवन पंजाब ने 13 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए थे। उनका बल्लेबाज औसत सिर्फ 15 का रहा था। वीरेंदर सहवाग ने तो मैक्सवेल को 10 करोड़ की चीयरलीडर तक कहा था। पंजाब को मैक्सवेल की खराब फॉर्म का खमियाजा भुगतना पड़ा था। हालांकि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका दिलाई। तीन वनडे मैचों सीरीज में उन्होंने 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए। ऐसे में वह इस सीरीज में काफी अहम बल्लेबाज रह सकते हैं।
हार्दिक पंड्या
![हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79558954,width-255,resizemode-4/79558954.jpg)
हार्दिक पंड्या हाल में खत्म हुई वनडे सीरीज में शुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेले। कई लोगों ने टीम में उनकी भूमिका पर सवाल भी उठाए। उनका कहना था कि जब वह गेंदबाजी नहीं कर रहे तो फिर टीम प्रबंधन को पंड्या के स्थान पर किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज को ही खेलना चाहिए। लेकिन पंड्या ने साबित किया कि बल्लेबाज के रूप में भी उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पंड्या ने पहले वनडे में 90 रन बनाए। तीसरे मैच में जब टीम काफी मुश्किल में थी उस दौरान उन्होंने 92 रन की पारी खेली थी। भारत ने वह मैच 13 रन से जीता था। पंड्या की यह फॉर्म टी20 सीरीज में भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
लोकेश राहुल
![लोकेश राहुल लोकेश राहुल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79558952,width-255,resizemode-4/79558952.jpg)
लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी टी20 फॉर्म को यहां जारी रखना चाहेंगे। राहुल आईपीएल में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 28 वर्षीय इस बल्लेबाज को पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा और उनकी कोशिश इस फॉर्म को जारी रखने की होगी। वनडे सीरीज में उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई थी।
स्टीव स्मिथ
![स्टीव स्मिथ स्टीव स्मिथ](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79558951,width-255,resizemode-4/79558951.jpg)
स्टीव स्मिथ ने वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर अपनी फॉर्म का परिचय दिया था। उन्होंने महज 62 गेंद पर शतक लगाकर दिखाया था कि तेजी से रन बनाने का हुनर वह जानते हैं। स्मिथ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। हालांकि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 25.91 के औसत से 311 रन बनाए थे। उनकी टीम भी टूर्नमेंट में सबसे निचले पायदान पर रही थी लेकिन उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि पूर्व कप्तान को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगा।
इंजरी टाइम में रॉय कृष्णा ने गोल कर ATK मोहन बगान को उड़ीसा एफसी से 1-0 से जीत दिलाई December 03, 2020 at 05:31PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/04/roy-krishna_1607052432.png)
इंजरी टाइम में रॉय कृष्णा ने गोल कर ATK मोहन बगान (एटके एमबी) को उड़ीसा एफसी से 1-0 से जीत दिलाई। उड़ीसा की इस सीजन में अब तक खेले तीन मैचों में दूसरी हार है। वह एक अंक के साथ 10वें स्थान पर है।
हाफ टाइम तक दोनाें टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो पाया। मैच में ATK एमबी को 24वें मिनट में बढ़त हासिल करने का शानदार मौका मिला था, लेकिन रॉय कृष्णा गेंद को काबू में नहीं रख सके और इस तरह यह मौका हाथ से निकल गया। उड़ीसा ने 35वें मिनट में एक शानदार मौका बनाया। कॉर्नर किक पर जैकब के पास गोल करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन बॉल को बाहर मार दिया। वहीं उड़ीसा के स्टार मार्सेलो लीते परेरा ने बेहतर खेल दिखाते हुए गोल करने का प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
दूसरे हाफ में उड़ीसा हावी
दूसरे हाफ में उड़ीसा को कई मौके मिले, पर गोल करने में सफलता नहीं मिली। 48वें मिनट में ही गौरव बोरा ने उड़ीसा के लिए एक अच्छा स्लाइडिंग टैकल किया। 50 वें मिनट में खराब टैकलिंग के कारण ओडिशा के हेंड्रे एंटोनी को पीला कार्ड मिला। वहीं 54 वें मिनट में भी उड़ीसा को गोल करने का मौका मिला,परंतु फॉरवर्ड खिलाड़ियों के आपसी तालमेल के अभाव के कारण वह सफल नहीं हो पाए।
राइट फ्लैंक से डिएगो मौरिसियो को अच्छा पास मिला थ। लेकिन मौरिसियो ने शॉट लगाने में काफी देरी कर दी। शॉट सीधे गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य के हाथों में चला गया। वहीं 59 वे मिनट में भी नंदकुमार को मौका मिला। लेकिन वह भी गोल करने में सफल नहीं हो पाए।
ATKएमबी ने भी गवांए कई मौके
64 वें मिनट में ATKएमबी के रॉय कृष्णा ने बॉक्स के किनारे जयेश राणे को पास दिया। लेकिन राणे का किक सीधे गोलकीपर कमलजीत के हाथों में चला गया। वहीं 81 वें मिनट में कृष्णा ने गेंद को लेकर उड़ीसा के बॉक्स में घुसे लेकिन स्टीवन टेलर ने उन्हें शॉट मारने से रोक दिया। इसके ठीक दो मिनट भी मौके मिले, लेकिन गोलकीपर कमलजीत ने गेंद को पकड़ लिया। वहीं इंजरी टाइम में कृष्णा ने गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/04/roy-krishna_1607052432.png)
पैरा एथलेटिक्स कोच नवल सिंह कोरोना पाॅजिटिव; कैंप में ट्रेनिंग ले रहे सभी खिलाड़ी हॉस्टल में क्वारैंटाइन December 03, 2020 at 04:28PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/04/jawahar-lal-nehru-stadium-1_1607048777.jpg)
पैरा एथलेटिक्स कोच नवल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पैरा एथलीटों के चल रहे नेशनल कैंप में बतौर कोच नियुक्त थे। स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया(साई) के अनुसार नेशनल कोच के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनसे प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को हॉस्टल में क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वहीं कोच भी होम आइसोलेट हो गए हैं।
उससे पहले आर्चर कपिल भी काेराेना पॉजिटिव पाए गए थे। वे आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पूणे में चल रही नेशनल कैंप में शामिल थे।
खेलमंत्री ने कहा- पैरा एथलीटों को हर प्रकार की मिलेगी सुविधा
खेलमंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे पर पैरा एथलीटों और पैरालिंपिक समिति की पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पैरालिंपिक समिति ऑफ इंडिया (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक, पैरा एथलीट देवेंद्र झझरिया, पारुल परमार और शताब्दी अवस्थी शामिल थीं। रिजिजू ने पैरा एथलीटों को आश्वासन दिया कि उन्हें हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पैरा एथलीट और दिव्यांग वॉरियर्स हमारी ताकत हैं। खेल मंत्रालय की ओर से एबल और डिफरेंटलीएबल्ड खिलाड़ियों के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेद-भाव नहीं किया जाता है। उन्हें भी वे सभी सम्मान और राशि मिलती है, जो सामान्य खिलाड़ियों को मिलती है। सरकार और पीसीआई मिलकर पैरा एथलीटों के हित में मिलकर काम कर रहे हैं। उन्हें हर प्रकार की सुविधा ट्रेनिंग के दौरान उपलब्ध कराई जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/04/jawahar-lal-nehru-stadium-1_1607048777.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टीम इंडिया भारी, अब तक 9 में से 5 टी-20 जीते; पिछली बार 6 विकेट से हराया था December 03, 2020 at 02:23PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/04/sports_1607007302.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज कैनबरा में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों के बीच यहां खेले गए 9 में से 5 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं, पिछली बार जब सिडनी में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तब भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी।
दूसरी ओर, दोनों देशों के बीच हुए कुल 21 मैच हुए हैं। जिसमें भारत ने 11 और ऑस्ट्रेलिया ने 8 मुकाबले जीते हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/03/sports2_1607007361.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में 12 साल से सीरीज नहीं हारा भारत
पिछले 12 साल से भारत, ऑस्ट्रेलिया में कोई टी-20 सीरीज नहीं हारा है। पिछली बार 2018 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं, 4 साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/03/sports3_1607007321.jpg)
बल्लेबाजी का दारोमदार कोहली पर
टीम इंडिया की बल्लेबाजी का दारोमदार एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली पर होगा। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 से ज्यादा के औसत से 584 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। इसके बाद उप-कप्तान लोकेश राहुल का नंबर आता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 मैच में 318 रन बनाए हैं।
ओपनर शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे पर भी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा होगा। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या से भी टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/03/sports4_1607007334.jpg)
बुमराह-जडेजा पर बॉलिंग का जिम्मा
भारत वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रही गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगा। आखिरी वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर टी-20 टीम में भारत का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में एक बार फिर बॉलिंग का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर होगा। टी नटराजन और नवदीप सैनी में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
स्पिन बॉलिंग अटैक की बात करें, तो कुलदीप यादव भी टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा फिरकी गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। वहीं, टीम वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका दे सकती है।
मौसम और पिच रिपोर्ट
कैनबरा में आसमान साफ रहेगा। अधिक तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है। मानुका ओवल की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां हुए पिछले मुकाबलों पर नजर डाले, तो बल्ले और बॉल के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह चेज करने वाली टीम का सक्सेस रेट 50% है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/03/sports5_1607007346.jpg)
भारतीय टीम
- बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
- बॉलर: जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, नवदीप सैनी।
- ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
- बैट्समैन: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, डी'आर्की शॉर्ट।
- बॉलर: पैट कमिंस, शीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एंड्रयू टाई।
- ऑलराउंडर: कैमरून ग्रीन, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनिल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/03/ind-vs-aus-t20-series-pre-1-dec4_1607007387.jpg)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/03/sports_1607007302.jpg)
अफरीदी की बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, LPL छोड़ लौटे पाकिस्तान December 03, 2020 at 05:18AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79550717/photo-79550717.jpg)
माराडोना को श्रद्धांजलि देने को उतारी जर्सी, मेसी पर लगा 50 हजार का जुर्माना December 03, 2020 at 04:07AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79549974/photo-79549974.jpg)
विराट का बड़ा फैन है वॉन का बेटा, खेलते देखने को टीवी से चिपका रहा December 03, 2020 at 04:36AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79550392/photo-79550392.jpg)
विलियम्सन, लाथम की पारी से कीवी टीम मजबूत, दोनों टीमें ब्लैक लाइव्स मैटर के सपोर्ट में घुटनों पर बैठीं December 03, 2020 at 03:29AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/03/blm_1606998095.jpg)
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से हैमिल्टन में शुरू हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच शुरू होने में बारिश के कारण देरी हुई। इसलिए पहले सत्र का खेल नहीं हो सका। पहले दिन सिर्फ 78 ओवरों का खेल ही हो सका। मैच से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों ने घुटनों पर बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का समर्थन किया।
कप्तान विलियम्सन शतक के करीब
दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन 97 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान के साथ टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले शेनन ग्रैब्रिएल ने विल यंग (5) को 14 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया।
लाथम ने खेली 86 रन की पारी
टॉम लाथम (86) ने कप्तान के साथ मिलकर फिर दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। चायकाल के बाद लाथम पवेलियन लौट गए। वह केमार रोच की बॉल पर बोल्ड हुए। लाथम ने 184 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक छक्का लगाया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/03/kane_1606998221.jpg)
विलियम्सन-टेलर ने पारी संभाली
कप्तान ने फिर टेलर के साथ टीम की पारी को आगे बढ़ाया और स्टम्प तक न्यूजीलैंड को तीसरा झटका नहीं लगने दिया। विलियम्सन और टेलर के बीच 75 रनों की साझेदारी हो चुकी है। विलियम्सन ने अभी तक 219 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके लगाए हैं। टेलर ने 61 गेंदें खेली हैं और पांच चौके मारे हैं।
टी-20 सीरीज से पहले भी किया था सपोर्ट
दोनों देशों के बीच ऑकलैंड में पहले टी-20 मैच से पहले भी दोनों देशों के खिलाड़ियों ने ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन किया था। ऑकलैंड में खेले गए मैच में खिलाड़ियों ने घुटनों पर बैठकर रंगभेद के खिलाफ मूवमेंट का समर्थन किया। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी शेयर की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/03/blm_1606998095.jpg)
तेज गेंदबाज ने कहा- भारत के लिए खेलना सपना पूरा होने जैसा; तीसरे वनडे की जीत में निभाई थी अहम भूमिका December 03, 2020 at 03:27AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/03/natrajan_1607001929.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज टीम नटराजन के लिए यह मैच इंटरनेशनल क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू की तरह रहा। मैच 2 विकेट लेने वाले नटराजन ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना सपना पूरा होने जैसा था।
नवदीप सैनी की जगह टीम में शामिल किए गए नटराजन सोशल मीडिया पर लिखा कि अपने देश के लिए खेलना सपना पूरा होने जैसा अनुभव है। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं।
IPL में शानदार प्रदर्शन की वजह से हुआ चयन
नटराजन ने यूएई में हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने 16 मैच में 16 विकेट लिए थे। अपनी यॉर्कर स्किल की वजह से उन्हें 'यॉर्कर किंग' भी बुलाया जाने लगा था।
डेब्यू मैच में लिए 2 विकेट
नटराजन को उनके डेब्यू से पहले कप्तान विराट कोहली ने वनडे कैप दी। मैच उन्होंने 70 रन देकर 2 विकेट लिए। शुरुआती 2 मैचों में पावरप्ले में विकेट की समस्या से जूझ रही टीम इंडिया के लिए नटराजन समाधान बनकर आए। उन्होंने टीम इंडिया को पावरप्ले में विकेट दिलाया। मैच में उन्होंने मार्नस लाबुशाने और एश्टन एगर को आउट किया।
टीम इंडिया 2-1 से वनडे सीरीज हारी
टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में 66 और दूसरे वनडे में 51 रन करारी हार का सामना करना पड़ा था। दोनों मैचों में ऑस्टेलिया ने टॉस जीतकर भारत को 375+ रन का टारगेट दिया था।
इसके बाद तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोहली, पंड्या और जडेजा की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्टेलिया को 303 रन का टारगेट दिया। जवाब में कप्तान एरॉन फिंच की टीम 289 रन ही बना सकी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/03/natrajan_1607001929.jpg)
रेसलिंग वर्ल्ड कप में उतरेंगे भारत के 24 पहलवान , सर्बिया में 12 दिसंबर से आगाज December 03, 2020 at 02:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79548209/photo-79548209.jpg)
साक्षी मलिक, दीपक पुनिया समेत 24 पहलवान पेश करेंगे भारतीय चुनौती, सर्बिया में होना है टूर्नामेंट December 03, 2020 at 02:00AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/03/sakshi-deepak_1606996496.jpg)
कोरोना के बीच सर्बिया के बेलग्रेड में 12 से 18 दिसंबर के बीच इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसमें दीपक पुनिया, साक्षी मलिक समेत 24 भारतीय पहलवान हिस्सा लेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 42 सदस्यीय भारतीय दल में 24 पहलवान, 9 कोच, 3 सपोर्ट स्टाफ और 3 रेफरी शामिल होंगे।
कोरोना के बीच पहला इंटरनेशनल टूर
मार्च में कोरोनावायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के बाद से यह पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा, जिसमें भारतीय पहलवान हिस्सा लेंगे। साई ने एक बयान में कहा कि सरकार ने इस टूर्नामेंट में भारतीय पहलवानों के भाग लेने को मंजूरी दे दी है और इसमें करीब 90 लाख रुपए का खर्चा आएगा, जिसमें उनके एयर टिकट, बोर्डिंग, लॉजिंग, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) की लाइसेंस फीस, वीजा फीस और खिलाड़ियों, कोच और रेफरी का खर्च शामिल है।
UWW ने इस साल कोविड-19 की वजह से वर्ल्ड चैम्पियनशिप न होने की स्थिति में इंडिविजुअल विश्व कप आयोजित कराने का फैसला किया था।
टूर्नामेंट में भाग लेने भारतीय पहलवान
- पुरुषों के फ्रीस्टाइल : रवि कुमार (57 किग्रा), राहुल अवारे (61 किग्रा), नवीन (70 किग्रा), गौरव बलियान (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा)।
- पुरुषों के ग्रीको-रोमन : अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), सचिन राणा (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा), आदित्य कुंडू (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा) , हरदीप (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा)।
- महिला वर्ग : निर्मला देवी (50 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा), अंशु (57 किग्रा), सरिता (59 किग्रा), सोनम (62 किग्रा), साक्षी मलिक (65 किग्रा), गुरशरण प्रीत कौर (72 किग्रा), किरण ( 76 किग्रा)।
ओलिंपिक के लिए कुश्ती में भारत के पास अब तक चार कोटा
भारत ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए कुश्ती में अब तक 4 कोटा हासिल किया है, जिसमें बजरंग पुनिया (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा), विनेश फोगाट (महिला 53 किग्रा), रवि कुमार और दीपक पुनिया शामिल हैं। भारत के पास अब अगले साल मार्च में होने वाले एशियन क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट और 29 अप्रैल से दो मई तक होने वाले विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में दो और कोटा हासिल करने का मौका होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/03/sakshi-deepak_1606996496.jpg)
AUS vs IND: जो बर्न्स बोले, भारतीय गेंदबाज टेस्ट में खतरनाक साबित होंगे December 03, 2020 at 01:44AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79548082/photo-79548082.jpg)
हैमिल्टन टेस्ट: विलियमसन और लाथम ने न्यूजीलैंड को किया मजबूत December 03, 2020 at 01:33AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79547609/photo-79547609.jpg)
Aus vs Ind: संतुलित टीम इंडिया टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दे सकती है कड़ी चुनौती December 03, 2020 at 12:03AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79546025/photo-79546025.jpg)
टूर्नामेंट में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने चेल्सी के जिराउड; रोनाल्डो ने करियर का 750वां गोल दागा December 02, 2020 at 11:50PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/03/ron-gir-final_1606988423.jpg)
UEFA चैम्पियंस लीग में बुधवार को युवेंटस ने डायनामो कीव को 3-0 से हरा दिया। मैच में युवेंटस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 1 गोल दागा। यह रोनाल्डो के करियर का 750वां गोल था। वहीं, दूसरे मैच में इंग्लिश क्लब चेल्सी ने सेविला को 4-0 से हराया। मैच के चारों गोल ओलिवर जिराउड ने किए। वे चैम्पियंस लीग में हैट्रिक दागने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए।
रोनाल्डो और मोराटा ने दागे गोल
एलियांज स्टेडियम में बुधवार रात को खेले गए मैच में युवेंटस के लिए पहला गोल फेडेरिको चिएसा ने 21वें मिनट में किया। इसके बाद रोनाल्डो ने 57वें और अल्वेरो मोराटा ने 66वें मिनट में गोल दागे।
रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
मैच के बाद रोनाल्डो ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, '750 गोल, 750 खुशी के पल, प्रशंसकों के चेहरे पर 750 मुस्कुराहटें। मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद करने के लिए सभी प्लेयर्स और ट्रेनर्स का शुक्रिया। मेरे सभी विपक्षी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अगली मंजिल 800 गोल।'
##रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के लिए 400 से ज्यादा गोल दागे
टीम | गोल किए |
रियल मैड्रिड | 450 |
मैनचेस्टर यूनाइटेड | 118 |
पुर्तगाल | 102 |
युवेंटस | 75 |
स्पोर्टिंग सीपी | 5 |
कुल | 750 |
UEFA चैम्पियंस लीग ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी
इस मैच में स्टेफनी फ्रेपर्ट ने ऑफिशिएट किया। वे UEFA चैम्पियंस लीग में ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी बन गई हैं। स्टेफनी UEFA के किसी भी मेन्स कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी भी हैं। वे 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी रह चुकीं हैं।
चेल्सी ने सेविला को 4-0 से हराया
वहीं, चेल्सी ने बुधवार को खेले गए एक और मैच में सेविला को 4-0 से हरा दिया। मैच के चारों गोल ओलिवर जिराउड ने दागे। इस जीत के साथ चेल्सी ग्रुप-E में टॉप पर पहुंच गया है। ये चेल्सी की चैम्पियंस लीग में लगातार चौथी जीत है। 2011-12 के बाद पहली बार टीम ने लगातार चार मैच में जीत हासिल की है। 2011-12 में चेल्सी ने चैम्पियंस लीग खिताब भी अपने नाम किया था।
##चैम्पियंस लीग में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने जिराउड
जिराउड ने 34 साल, 63 दिन की उम्र में हैट्रिक दागा। इससे पहले यह रिकॉर्ड रियल मैड्रिड के फेरेंस पुस्कस के नाम था। उन्होंने 1965 में 38 साल 173 दिन की उम्र में हैट्रिक किया था। मैच के बाद UEFA से बातचीत करते हुए जिराउड ने कहा कि जब मैं मैदान पर होता हूं, तो मैं टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता हूं। मुझे खुद पर विश्वास है। यह उपलब्धि पाकर खुश हूं।
##लैम्पार्ड के बाद 4 गोल करने वाले जिराउड चेल्सी के दूसरे प्लेयर
जिराउड ने 8वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद बाकी गोल्स उन्होंने हाफ टाइम के बाद किया। उन्होंने 54वें, 74वें और 83वें मिनट में गोल किए। जिराउड पिछले 10 साल में एक मैच में 4 गोल करने वाले चेल्सी के पहले प्लेयर हैं। इससे पहले 2010 में फ्रैंक लैम्पार्ड ने एस्टन विला के खिलाफ 4 गोल दागे थे। वहीं, चैम्पियंस लीग के एक मैच में 4 गोल करने वाले वे चेल्सी के पहले प्लेयर हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/03/ron-gir-final_1606988423.jpg)
दो नई आईपीएल टीमें शामिल करने का बीसीसीआई एजीएम में होगा अजेंडा December 02, 2020 at 10:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79544932/photo-79544932.jpg)
वनडे में पंड्या की बैटिंग को लेकर मांजरेकर ने कही बड़ी बात December 02, 2020 at 10:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79544378/photo-79544378.jpg)