![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76210418/photo-76210418.jpg)
पैरिसलियोन फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष ने फ्रेंच लीग सत्र के बाकी मैच रद्द करने के अदालत के फैसले को बदलने की अपील करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा इतनी जल्दी बंद करना अजीब होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में रोके गए फुटबाल सीजन के 10 मैच बाकी हैं। फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष जीन माइकल ने काउंसिल ऑफ स्टेट के सामने तीन घंटे की सुनवाई के दौरान कहा, ‘30 अप्रैल को ही लीग खत्म करने का फैसला अजीब था। बाकी देशों में लीग बहाल हो गई है। जर्मनी खेल रहा है और स्पेन में अगले सप्ताह से मैच शुरू हो जाएंगे।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘हम तीन चार सप्ताह अभ्यास के बाद लीग फिर शुरू करके अगस्त में खत्म कर सकते हैं।’ इस मामले पर फैसला सोमवार या मंगलवार को आएगा।
No comments:
Post a Comment