Sunday, January 24, 2021
LIVE SCORE: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे इंटरनैशनल January 24, 2021 at 08:38PM
क्रिकेटर्स के 5 सेक्स स्कैंडल्स, जानिए क्रिकेट पर कब लगा दाग January 24, 2021 at 08:05PM
वसीम अकरम- गली से शुरुआत, डायबीटिज को दी मात और दुनिया के देखी उनके स्विंग की करामात January 24, 2021 at 07:20PM
धोनी को IPL के बाद नए लुक में देख फैंस हैरान January 24, 2021 at 06:29PM
Rahul Dravid: यंग टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन और जीत का श्रेय दिए जाने पर राहुल द्रविड़ का दिल जीतने वाला जवाब January 24, 2021 at 06:18PM
चहल ने ऋषभ पंत को किया ट्रोल, राशिद खान ने भी लिए मजे January 24, 2021 at 05:27PM
BBL: ऐडिलेड स्ट्राइकर के जैक वेदरहल्ड के साथ अजीब वाकया, सिडनी थंडर के खिलाफ दोनों छोर पर हुए 'रन-आउट' January 24, 2021 at 05:17PM
33 साल के हुए पुजारा, ब्रिसबेन में खड़ी की थी टीम इंडिया की 'नई दीवार' January 24, 2021 at 04:37PM
मैं ऐसा प्रदर्शन किया है कि खुद को बेस्ट स्पिनर कह सकूं: रविचंद्रन अश्विन January 24, 2021 at 04:46PM
'बर्थडे बॉय' पुजारा की वो 5 धांसू पारियां, जिसने विपक्षी टीम को कर दिया पस्त January 24, 2021 at 08:01AM
Happy Birthday Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया की 'द वॉल 2' चेतेश्वर पुजारा आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम इंडिया में नंबर 3 की पोजिशन पर खेलने वाले पुजारा ने दुनिया भर में रन बनाए हैं।
Happy Birthday Cheteshwar Pujara: जब-जब भी टीम इंडिया संकट में होती है, तो बर्थडे बॉय चेतेश्वर पुजारा संकट मोचक अवतार में आते हैं। इसका ताजा उदाहरण गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिला। इससे पहले भी उन्होंने कई मौके पर साबित किया है कि वह भारत के दूसरे राहुल द्रविड़ हैं।
आइए
उनके बर्थडे पर देखें उनके करियर 5 बेहतरीन पारियां...
145* vs श्री लंका, कोलंबो, 2015
कोलंबो टेस्ट में टीम इंडिया एक छोर से लगातार मुश्किल में थी। पहले ओवर से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह 180 रन तक पहुंचते-पहुंचते 7 विकेट तक चला गया। पुजारा यहां ओपनिंग कर रहे थे और उन्होंने पारी के अंत तक अपने छोर से लंकाई टीम को विकेट नहीं दिया। पुजारा को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों में कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। अंत में पुजारा का साहस देख अमित मिश्रा ने उनका साथ निभाया। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 104 रन जोड़े और टीम का स्कोर 312 पहुंचा दिया। अंत में टीम इंडिया ने यह मैच 117 रन से अपने नाम किया। पुजारा मैन ऑफ द मैच बने और सभी ने उनके जुझारूपन की तारीफ की।
202 vs ऑस्ट्रेलिया, रांची, 2017
बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी का यह तीसरा टेस्ट मैच था। ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले खेलते हुए कप्तान स्मिथ और मैक्सवेल के शतक की बदौलत 451 रन ठोक दिए। जवाब में पुजारा ने भी अपना जौहर दिखाया और 525 गेंदों की पारी खेल दोहरा शतक (202) जड़ दिया। इस पारी में उन्होंने 21 चौके जड़े और ऋद्धिमाना साहा के साथ (117) 199 रन की साझेदारी निभाई। भारत ने पहली पारी में 603 रन बनाकर पहली पारी में 152 रन की लीड ली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 204/6 पर पारी घोषित की। मैच ड्रॉ रहा और पुजारा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
132* vs इंग्लैंड, साउथहैम्पटन, 2018
टीम इंडिया इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर थी। इस चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 पर ऑल आउट हुई। लेकिन इस मैच में विराट कोहली (46 & 58) और पुजारा (132 & 5) के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पा रहा था। पहली पारी में टीम इंडिया 195 रन जोड़ने तक 8 विकेट गंवा चुकी थी। अंत में पुजारा ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम का स्कोर 273 तक पहुंचाया और टीम इंडिया को 27 रन की बढ़त दिलाई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भारत के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन दूसरी पारी में पुजारा फेल हुए तो फिर टीम इंडिया यह मैच बचा नहीं पाई। भारत ने 60 रन से यह मैच गंवा दिया। इस सीरीज में टीम को 4-1 से हार मिली।
123 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, 2018
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की चढ़ाई पर निकल गई। यहां भारतीय टीम ने कभी भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी। पहले टेस्ट में ही शतक जड़कर पुजारा ने अपने इरादे साफ कर दिए। इस बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से खाली हाथ लौटना नहीं चाहती थी। एडिलेड में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप हुई, तो पुजारा ने सहारा देकर संभाल लिया। 9वें विकेट के रूप में रन आउट होने से पहले पुजारा ने 123 रन बनाए और टीम इंडिया का स्कोर 250 तक पहुंचाने में मदद की। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 322 रन का लक्ष्य दिया। भारत की दूसरी पारी में पुजारा ने एक बार फिर 71 रन ठोके। आखिरकार टीम इंडिया 31 रन से यह टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। पुजारा मैन ऑफ द मैच बने।
193 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2019
यह भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी टेस्ट था और टीम इंडिया सिडनी में 2-1 की बढ़त के साथ पहुंची थी। इस टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और स्कोरबोर्ड 622/7d रन टांगकर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया। इस मैच में पुजारा ने 22 चौकों की मदद से 193 रन ठोके। जवाब में कंगारूओं की पहली पारी 300 रन पर सिमट गई। भारत ने उसे फॉलोऑल खिलाया। कंगारू टीम यहां बारिश के बूते इस टेस्ट को ड्रॉ कराकर भी भारत को इतिहास रचने से रोक नहीं पाई। टीम इंडिया ने पहली बार कंगारूलैंड में (2-1) से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। पुजारा इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने। सीरीज में 3 शतक ठोकने वाले पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। इसके बाद अब 2020-21 में भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वह कारनामा फिर दोहराया है।