Wednesday, April 21, 2021
लोकेश राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रेकॉर्ड, टी20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय बने April 21, 2021 at 01:45AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82180671/photo-82180671.jpg)
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के अपने चौथे मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। बुधवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह सिर्फ चार रन बनाकर पविलियन लौट गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। राहुल पारी के चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए। उनके नाम अब 156 मैचों में 5003 रन हैं। उन्होंने करीब 42 के औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम 41 हाफ सेंचुरी बनाई हैं। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले 12वें भारतीय हं। अब वह विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। राहुल हालांकि इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले भारतीय हैं। क्रिस गेल के बाद वह यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। गेल सिर्फ 132 पारियों में यहां पहुंचे थे। राहुल ने 143वीं पारी में 5000 रन पूरे किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श (144) को पीछे छोड़ा। वहीं विराट कोहली ने 167 पारियों में यह रेकॉर्ड बनाया था। राहुल ने आईपीएल में 44.57 के औसत से 2808 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम दो सेंचुरी और 23 हाफ सेंचुरी बनाई हैं। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है। भारतीय टीम के लिए 49 मैचों में 39.92 के औसत से उन्होने 1557 रन बनाए हैं। बाकी 638 रन उन्होंने घरेलू टूर्नमेंट खेलते हुए कर्नाटक की ओर से बनाए हैं।
IPL: बेखौफ बैंगलोर से राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत, क्यों सैमसन की टीम पड़ रही कमजोर April 21, 2021 at 12:59AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82179853/photo-82179853.jpg)
मुंबईतीन मैचों में तीन दिन के साथ आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जीत की लय को बरकार रखने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों ने अपने अभियान की शुरुआत विपरीत अंदाज में की है। आरसीबी ने मनोबल बढ़ाने वाली लगातार तीन जीत दर्ज की हैं। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स को शिकस्त दी और अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है। दूसरी तरफ रॉयल्स की टीम अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज करन पाई है। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद संजू सैमसन की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है और उसे अपनी दूसरी जीत का इंतजार है। रॉयल्स एक टीम के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतक से टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और क्रिस मौरिस की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। सुपर किंग्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर खतरनाक दिख रहे थे लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का समर्थन नहीं मिला। रॉयल्स को अगर जीत दर्ज करनी है तो टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। रॉयल्स के गेंदबाजों ने निराश किया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर रॉयल्स के गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए हैं। दिल्ली के खिलाफ जयदेव उनादकत ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि युवा चेतन सकारिया ने प्रभावित किया है। जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में क्रिस मौरिस और बांग्लोदश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। आरसीबी के लिए अनुभवी एबी डिविलियर्स और मौजूदा सत्र में टीम के साथ जुड़े ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया है। डिविलियर्स ने सत्र दर सत्र अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है जबकि मैक्सवेल के जुड़ने से मध्यक्रम मजबूत हुआ है। कोहली ने कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत की है लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पिछले सत्र में प्रभावित करने वाले युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल अब तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दो विफलताओं के बाद रजत पाटीदार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। आरसीबी का गेंदबाजी विभाग मजबूत नजर आ रहा है। तेज गेंदबाजों हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज ने क्रमश: 5.75 और 5.81 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। पटेल ने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट चटकाए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स के खिलाफ सात रन पर तीन विकेट चटकाकर एक ओवर में मैच का रुख बदल दिया। आरसीबी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चार की जगह तीन ही विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया था। यह देखना रोचक होगा कि वह इसी तरह की अंतिम एकादश के साथ उतरते हैं या लेग स्पिनर एडम जंपा, तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और अनुभवी ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन में से किसी को मौका देते हैं। टीमें इस प्रकार हैं...रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, जोशुआ फिलिप, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, काइल जेमीसन, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डेन क्रिस्टियन, केएस भरत, सुयश प्रभुदेसाई, डेनियल सैम्स और हर्षल पटेल। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर , यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडेय, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकत, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह। समय: मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
LIVE स्कोर- नहीं चला गेल का भी बल्ला, हैदराबाद को मिली चौथी कामयाबी April 20, 2021 at 11:19PM
LIVE स्कोर- PBKS बनाम SRH, राहुल और वॉर्नर की जंग
SL vs BAN: श्रीलंका vs बांग्लादेश पहला टेस्ट, यहां देखें स्कोरकार्ड April 21, 2021 at 12:12AM
श्रीलंका vs बांग्लादेश पहला टेस्ट, देखें स्कोरकार्ड
LIVE- PBKS बनाम SRH: पंजाब ने चुनी बैटिंग, हैदराबाद में विलियमसन की वापसी April 20, 2021 at 11:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82178100/photo-82178100.jpg)
LIVE स्कोर- PBKS बनाम SRH, राहुल और वॉर्नर की जंग
PBKS vs SRH IPL Live Score: पंजाब किंग्स ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला April 20, 2021 at 11:01PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82177634/photo-82177634.jpg)
चेन्नई सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह इस पिच पर पहले बल्लेबाजी कर उस स्कोर को डिफेंड करना चाहते हैं। टीम में जाय रिचर्डसन और जलज सक्सेना को टीम में जगह नहीं मिली है। उनके स्थान पर फैबियन एलन और मोजिज हेनरीकेस को जगह मिली है। पंजाब किंग्स की टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी है लेकिन स्ट्राइक रेट को लेकर केएल राहुल एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीनों मैच जीतने के करीब पहुंची लेकिन आखिरी ओवरों में रनगति न बढ़ा पाने की उसकी कमजोरी ने उसे जीत से महरूम रखा। तो आईपीेल में आज दो ऐसी टीमों का मुकाबला है जो अभी तक रंग हासिल नहीं कर पाई हैं। टीमें मजबूत हैं लेकिन परिणाम उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं मिले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, केदार जाधव, विजय शंकर, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद पंजाब किंग्स केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोजिज हेनरीकेस, फैबियन एलन, मोहम्मद शमी, मुर्गन अश्विन, अर्शदीप सिंह चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर होने की उम्मीद है। वॉर्नर के वीरों के सामने लोकेश राहुल के पंजाब किंग्स की चुनौती होगी। कौन किस पर भारी पड़ेगा यह देखना होगा दिलचस्प।
LIVE स्कोर: जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, पहला टी20 इंटरनैशनल April 20, 2021 at 11:26PM
जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, पहला टी20 इंटरनैशनल
ऑरेंज कैप शिखर धवन और पर्पल कैप हर्षल पटेल के पास April 20, 2021 at 10:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82177256/photo-82177256.jpg)
नई दिल्ली आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने फिर से ऑरैंज कैप हासिल कर ली है। धवन के टूर्नामेंट में चार मैचों में अब तक 231 रन हो चुके हैं। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को यह कैप दी जाती है। दिल्ली कैपिटल्स ने मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (45) की एक और बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल के 14वें सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप बरकरार है। हर्षल के नाम इस सीजन में अब तक नौ विकेट हैं जबकि आवेश और चाहर के नाम आठ-आठ विकेट हैं। चाहर के टीम साथी ट्रेंट बोल्ट छह विकेट के साथ टॉप चार में हैं। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 13वें मैच में दो विकेट जबकि मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर को एक विकेट मिली है। हर्षल के पास पर्पल कैप कायम है।
IPL 2021: धीमी ओवर गति को लेकर रोहित पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना April 20, 2021 at 10:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82177064/photo-82177064.jpg)
चेन्नई आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली छह विकेट की हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की टीम पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराध से संबंधित उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध है। इसे देखते हुए बतौर कप्तान रोहित पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। अमित मिश्रा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (45) की एक और बेहतरीन पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई को चार मैचों में दूसरी हार मिली है और टीम चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
IPL: जब अमित मिश्रा ने सहवाग से कहा- वीरू भाई! मेरी सैलरी बढ़वा दो April 20, 2021 at 09:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82175750/photo-82175750.jpg)
नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी से मंगलवार रात मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को नचा डाला। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके और पिछले साल की चैंपियन MI की कमर तोड़ दी। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक किस्सा सुनाया है कि अमित मिश्रा ने 2008 में उनसे सैलरी बढ़ाने को कहा था। क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा, "वह (अमित मिश्रा) बहुत शांत हैं, सबसे बड़े प्यार से बात करते हैं। हर किसी से बहुत जल्दी घुल-मिल जाते हैं तो इसी वजह से अपने टीममेट्स के फेवरिट बन जाते हैं। जब उन्हें मार पड़ती है तो बाकी खिलाड़ियों को बुरा लगता है और जब वो विकेट लेते हैं तो सब उनके लिए खुश होते हैं।" IPL के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं मिश्रा: सहवागसहवाग ने कहा, "मिश्रा पावरप्ले के दौरान नर्वस लग रहे थे लेकिन तब पावरप्ले खत्म हुआ तो मिश्रा जी ने भी कमाल की वापसी की। जब फील्ड फैली हुई होती है तो वह नॉर्मल पेस पर गेंदबाजी कर सकते हैं जिसमें बल्लेबाजों को जोखिम लेना पड़ता है। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। इसीलिए तो वह इस टूनमेंट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।" 14 साल से यही कर रहा हूं : मिश्राअमित मिश्रा ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने वही किया, जो वह पिछले 14 साल से करते आ रहे हैं। मिश्रा ने कहा, "मैं बस अच्छे एरिया में गेंद डालकर विकेट लेने का प्रयास कर रहा था। मेरा स्टाइल गेंद को धीमी गति से डीप करवाने का होता है। मैं 14 वर्षों से यह करता आ रहा हूं और ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोचता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं रोहित और पोलार्ड जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करता रहता हूं। सभी बोलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस जीत से बेहद खुश हैं।"
Subscribe to:
Posts (Atom)