![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74810521/photo-74810521.jpg)
Wednesday, March 25, 2020
ICC से हुई 'चूक', बेशक पुल शॉट के बादशाह हैं रोहित शर्मा March 25, 2020 at 12:40AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74810521/photo-74810521.jpg)
कोविड-19 की जानकारी लेने में ही अधिकतर समय बीत रहा है : हरभजन March 25, 2020 at 07:38PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74823177/photo-74823177.jpg)
यूपी पुलिस ने धोनी का फोटो शेयर कर बताया कोरोना से बचने का तरीका March 25, 2020 at 06:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74822347/photo-74822347.jpg)
ओलिंपिक, फ्रेंच ओपन और आईपीएल के बाद अब विंबलडन पर भी खतरा, अगले हफ्ते बैठक के बाद इसे टालने या रद्द करने पर विचार होगा March 25, 2020 at 06:07PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/26/wimbledon_1585196570.jpg)
खेल डेस्क. दुनियाभर में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण ओलिंपिक, फ्रेंच ओपन, आईपीएल और फुटबॉल के कई अंतरराष्ट्रीय मैचों को टाल या रद्द कर दिया गया है। अब साल के तीसरे और सबसे पुराने ग्रैंडस्लैम विंबलडन पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऑल इंग्लैंड क्लब इस टेनिस टूर्नामेंट को टालने या रद्द करने पर फैसला करने के लिए अगले हफ्ते बैठक करेगा। फिलहाल, यह टूर्नामेंट 29 जून से होना है। कोरोना ने दुनिया के 195 देश को चपेट में ले लिया है। इसके कारण अब तक 21,200 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 68 हजार 905 संक्रमित हैं। जबकि दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है।
इससे पहले कोरोना के कारण साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन भी टल चुका है। लाल बजरी का यह टूर्नामेंट अब 24 मई के जगह 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगा। वहीं, साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जनवरी-फरवरी में हो चुका है। इस बार सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर खिताब जीता था। जबकि साल का आखिरी और चौथा टूर्नामेंट यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच होगा।
खाली स्टेडियम में नहीं होगा टूर्नामेंट
ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘इस साल टूर्नामेंट कराने को लेकर सभी सीनियर अधिकारियों से बात की जा रही है। ग्रैंड स्लैम को टालना या रद्द करना है, इस पर चर्चा के लिए अगले हफ्ते एक आपातकाल बैठक बुलाई गई है। हम कोरोनावायरस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। टूर्नामेंट को खाली स्टेडियम में कराने के प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर दिया गया।’’
अन्य बड़े टूर्नामेंट टले या रद्द
- टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया, यह पहले जुलाई-अगस्त में होना था
- क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए टला, इस पर अब भी संकट बना हुआ है
- यूईएफए फुटबॉल चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया
- भारत-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 2-2 वनडे मैच रद्द कर दिए गए
- पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) क्रिकेट टूर्नामेंट को टाल दिया गया
- टेनिस टूर्नामेंट मियामी ओपन और मोंटे कार्लो मास्टर्स को रद्द कर दिया गया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/26/wimbledon_1585196570.jpg)
अगले साल गर्मी के पहले भी हो सकते हैं टोक्यो गेम्स, इसका असर पेरिस-2024 ओलिंपिक पर नहीं: आईओसी March 25, 2020 at 04:56PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/26/olympic_1585191881.jpg)
खेल डेस्क. इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के चीफ थॉमस बाक ने कहा है कि टोक्यो ओलिंपिक की नई तारीख के लिए सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने बुधवार को कहा, ‘ये गेम्स सिर्फ गर्मी के महीनों तक सीमित नहीं हैं। 2021 में ये गर्मी के पहले भी हो सकते हैं।’ आईओसी ने मंगलवार को गेम्स अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिए थे। इस बीच, एथलेटिक्स और स्वीमिंग की वर्ल्ड बॉडी टोक्यो ओलिंपिक के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप शिफ्ट करने को तैयार हैं।
एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप अगले साल 6 से 15 अगस्त जबकि स्वीमिंग की 16 जुलाई से 1 अगस्त तक होनी हैं। वहीं, पेरिस ओलिंपिक-2024 के आयोजकों ने कहा कि टोक्यो गेम्स के टलने का असर पेरिस गेम्स पर नहीं पड़ेगा। ये तय समय पर ही होंगे।
काउंटडाउन क्लॉक बंद, टॉर्च रिले भी पोस्टपोन
जापान ने गेम्स रि-आर्गनाइज करना शुरू कर दिया है। आयोजकों ने ओलिंपिक की काउंटडाउन क्लॉक बंद कर दी है। पहले क्लॉक यह दिखाती थी कि ओलिंपिक शुरू होने में कितने दिन बाकी हैं। टॉर्च रिले भी पोस्टपोन कर दी गई है। यह फुकुशिमा से गुरुवार को शुरू होनी थी। फ्लेम फुकुशिमा में ही रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/26/olympic_1585191881.jpg)
ओलिंपिक टला, अब आईपीएल हो सकता है रद्द March 25, 2020 at 04:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74820467/photo-74820467.jpg)
अश्विन ने मांकडिंग की फोटो के जरिए लोगों को घर में रहने को कहा, ट्वीट किया- अंदर रहिए, सुरक्षित रहिए March 25, 2020 at 04:30PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/26/ashwin_1585189465.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में जोस बटलर को मांकडिंग आउट करने वाली फोटो शेयर कर घर में रहने की हिदायत दी है। अश्विन ने ट्वीट किया- यह याद दिलाने के लिए अच्छी चीज है कि बाहर मत निकलिए, अंदर रहिए। सुरक्षित रहिए।’ इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील भी की। भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी है। बुधवार को देश में 95 नए मामले सामने आए। राज्य सरकारों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बुधवार को 631 हो गई, वहीं अब तक 13 लोगों की जान चली गई है।
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अश्विन ने 25 मार्च 2019 को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को ऐसे ही आउट किया था। हालांकि, इस पर उनकी आलोचना हुई थी। रन अप के बाद और बॉल फेंके जाने से पहले नॉन स्ट्राइक एंड की क्रीज छोड़ने पर बल्लेबाज को रन आउट करना मांकड़िंग कहलाता है।
यह समय कोरोना का समाधान ढूंढने का है: अश्विन
अश्विन ने बुधवार को क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में भी कोरोनावायरस से बचाव का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि यह समय कोरोनावायरस के प्रकोप का समाधान ढूंढने का है, किसी देश को जिम्मेदार ठहराने का नहीं। कोरोना की महामारी से सभी को कुछ सबक मिलेगा और लोग भविष्य को लेकर सतर्क रहेंगे। अश्विन ने अब तक 71 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 खेले हैं। फिलहाल, अश्विन चेन्नई स्थित अपने घर में हैं और घर में खुद को फिट बनाये रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कोरोना का खतरा समाप्त होने के बाद वह मैदान में पूरी फिटनेस के साथ उतर सकें।
‘उम्मीद है कोरोना का समाधान जल्द मिलेगा’
अश्विन ने इंटरव्यू में कहा था, ‘‘यह समय समाधान का पता लगाने का है न कि किसी देश को इस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराने का। फिलहाल सबसे बेहतर समाधान यही है कि सब एक दूसरे से दूरी बनाये रखे। उम्मीद है कि वैज्ञानिक जल्द इसका समाधान निकाल लेंगे। यह सभी के लिए एक सबक है। हम खेल को बहुत गंभीरता से लेते है लेकिन खेल से बहुत बड़ी चीजें हैं जो इसे बाधित कर सकती हैं।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/26/ashwin_1585189465.jpg)
आईपीएल होना मुश्किल, विदेशी खिलाड़ियों को वीजा मिलने की तारीख भी बढ़ सकती है March 25, 2020 at 03:05PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/26/ganguly_1585187295.jpg)
खेल डेस्क. आईपीएल-13 का होना मुश्किल है। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के कारण पूरी तरह बंदी है। 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ियों का वीसा कैंसिल है, इसमें और बढ़ोतरी होगी। ऐसे में लीग को रद्द किया जा सकता है। बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईपीएल को कोरोनावायरस के कारण 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था। लेकिन स्थिति और गंभीर हो गई है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा, ‘मैं अभी आयोजन पर कुछ नहीं कह सकता। हम उसी स्थान पर हैं, जहां हम इसे स्थगित करने वाला फैसला लेते समय थे। पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है।’ किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा, ‘बीसीसीआई को आईपीएल को स्थगित करने पर सोचना चाहिए। मई तक स्थिति में अगर सुधार होता है तो भी हमारे पास कितना समय रहेगा। क्या तब विदेशी खिलाड़ियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति होगी।’
इससे पहले मंगलवार को बीसीसीआई ने अधिकारियों और टीम मालिकों के साथ बैठक को स्थगित कर दिया था। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर ओलिंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया जा सकता है, तो उस लिहाज से तो आईपीएल बहुत छोटा टूर्नामेंट है। इसे भी स्थगित या कैंसल किया जा सकता है। हमें इस बात को भी सोचना चाहिए कि अभी सरकार विदेशी वीसा की अनुमति देने के बारे में भी विचार नहीं कर रही।’ बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘21 दिन के लॉकडाउन के बाद यह लगभग असंभव सा होगा की चीजें सामान्य हों। लॉकडाउन हट गया तो भी बहुत सारे प्रतिबंध जारी रहेंगे। ऐसे में लीग को रद्द करना ही सही फैसला होगा।’
आईसीसी की बैठककल
आईसीसी सदस्य देशों से शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत करेगा। इसमें कोरोनावायरस के कारण बनी स्थिति पर चर्चा होगी। टी20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में खेला जाना है, जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होनी है। अगर अगले दो महीने तक कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन बना रहता है तो फिर कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने हालांकि कहा कि कॉन्फ्रेंस के दौरान कोई फैसला नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह बैठक इस समय आकस्मिक योजनाओं पर अपडेट को लेकर है। अगर स्थिति मुश्किल होती है तो प्लान बी और प्लान सी तैयार रहना चाहिए।’
एक टेस्ट सीरीज रद्द हो चुकी है: टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही एक सीरीज कोरोनावायरस के कारण स्थगित हो चुकी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 5 अप्रैल से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा मैच पोस्टपोन किया जा चुका है। 19 मार्च से श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की सीरीज रद्द हो चुकी है। अगली सीरीज 4 जून से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होनी है। इंग्लैंड में होने वाली यह सीरीज भी रद्द हो सकती है।
बीसीसीआई को 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
लीग के रद्द होने से बीसीसीआई को लगभग 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा। 3300 करोड़ रुपए तो सिर्फ ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से मिलते। वहीं, आईपीएल फ्रेंचाइजी को 100-100 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/26/ganguly_1585187295.jpg)
भोगले ने चुने 3 बेस्ट फील्डर, रॉबिन सिंह का नाम नहीं March 25, 2020 at 03:35AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74814259/photo-74814259.jpg)
कोविड-19 से मदद के लिए ₹25 लाख देगा CAB March 25, 2020 at 03:01AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74813578/photo-74813578.jpg)
अफरीदी जरूरतमंदों को खाना और मास्क बांट रहे, हरभजन ने तारीफ में कहा- मानवता के लिए अच्छा काम कर रहे March 25, 2020 at 02:39AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/shahdi-final_1585139548.png)
खेल डेस्क. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिएपाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी कीकोशिशों की तारीफ की। हरभजन ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मानवता के लिए बहुत अच्छा काम कर रहें ईश्वर हम सब पर कृपा करे। आपको और ताकत मिले, दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
इस पर अफरीदी ने कहा- इंसानियत सबसे बड़ी है। आपकी अच्छी बातों के लिए शुक्रिया भज्जी। संकट की इस घड़ी में दुनिया को एक होना होगा। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि इस वक्त हम गरीबों और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।
अफरीदी लोगों को कोरोनावायरस के खतरे के प्रति जागरूक कर रहे
अफरीदी ने मंगलवार को अपने टि्वटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें वे लोगों को साबुन, खाने का सामान और कोरोनावायरस रोकने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने लिखा- जरूरतमंदों को कोविड-19 से रोकथाम के लिए जरूरी सामान देने का तीसरा दिन था। इस मुश्किल घड़ी में सब साथ मिलकर काम करें और एकदूसरे की मदद भी करें। अफरीदी अपने फाउंडेशन के जरिए उन गरीबों तक भी राशन और जरूरी सामान पहुंचाने में जुटे हैं, जिनकी जिंदगी कोविड-19की वजह से प्रभावित हुई है।
##पाकिस्तान का सिंध प्रांत कोविड-19 से ज्यादा प्रभावित
पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है और अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। देश का सिंध प्रांत इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/shahdi-final_1585139548.png)
तोक्यो-2020 का स्थगन- इंसानियत की जीत का कदम: बाक March 25, 2020 at 02:40AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74812842/photo-74812842.jpg)
लॉकडाउन तोड़ने वालों से सचिन गुस्सा, बोले- हवा न बनो March 25, 2020 at 01:32AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74811581/photo-74811581.jpg)
लॉकडाउन में अनिल कुंबले यूं बिता रहे हैं दिन March 25, 2020 at 01:06AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74810993/photo-74810993.jpg)
लॉकडाउन में भी फिटनेस पर ध्यान देगी विराट ऐंड कंपनी March 25, 2020 at 12:32AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74810056/photo-74810056.jpg)
अकरम की जादुई गेंद और पाक बना वर्ल्ड चैंपियन March 24, 2020 at 11:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74809187/photo-74809187.jpg)
शाहिद कपूर ने धोनी-कोहली में से एक को चुनने पर उनकी तुलना मम्मी-पापा से की, यूजर्स ने जवाब की तारीफ की March 24, 2020 at 11:08PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/dhoni-virat-992950518_1585128895.jpg)
खेल डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान फैन्स के एक सवाल पर जवाब देते हुए प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इस दौरान एक यूजर ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में से किसी एक को चुनने के लिए कहा था। इसके जवाब में शाहिद ने सवालिया लहजे में जवाब देते हुए पूछा- मम्मी या पापा? दरअसल शाहिद ने धोनी और कोहली की तुलना मम्मी और पापा से करते हुए दोनों को टीम के लिए अहम बताया। इसके बाद फैन्स ने उनके जवाब की जमकर तारीफ की।
38 साल के धोनी 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। यह मैच उन्होंने 9 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, कोहली तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) के कप्तान हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 70 शतक लगाए हैं। कोहली ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर (100) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (71) के बाद तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
शाहिद क्रिकेट पर आधारित अगली फिल्म जर्सी में नजर आएंगे
वहीं, शाहिद इन दिनों कोरोनावायरस के कारण बाकी बॉलीवुड कलाकारों की तरह घर में में ही समय बीता रहे हैं। वे हाल ही में फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। शाहिद अब अगली फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिकेट पर ही आधारित है।
धोनी बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर
इसी साल जनवरी में बीसीसीआई ने धोनी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया था। पिछली बार वे ए-ग्रेड में शामिल थे। इसके बाद से ही उनकी संन्यास की अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि, चेन्नई फ्रेंचाइजी के मालिक एन. श्रीनिवासन ने साफ कर दिया था कि भले ही वे (धोनी) भारत के लिए नहीं खेलें, लेकिन वे 2021 के सीजन के लिए भी चेन्नई का हिस्सा रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/dhoni-virat-992950518_1585128895.jpg)
तोक्यो ओलिंपिक स्थगित होने का पैरिस ओलिंपिक 2024 पर असर नहीं: आयोजक March 24, 2020 at 10:21PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74807605/photo-74807605.jpg)
नीरज चोपड़ा, विकास कृष्णन ने ओलिंपिक स्थगित करने को सही ठहराया, कहा कोविड 19 पर रहे फोकस March 24, 2020 at 10:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74807121/photo-74807121.jpg)
बाहर न निकलें, अश्विन की देश को माकंडिंग चेतावनी March 24, 2020 at 09:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74806088/photo-74806088.jpg)
मेसी और मैनचेस्टर सिटी के कोच गार्डियोला ने 8-8 करोड़ रुपए दिए, रोनाल्डो ने 3 इंटेनसिव केयर यूनिट अस्पताल को डोनेट की March 24, 2020 at 08:50PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/ronaldomessi_1585118545.jpg)
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे लड़ने के लिए खेल जगत के कई लोगों ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और मैनचेस्टर सिटी क्लब के कोच पेप गार्डियोला ने करीब 8-8 करोड़ रुपए दान दिए हैं। इनके अलावा पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके एजेंट ने अस्पताल के लिए 3 इंटेनसिव केयर यूनिट डोनेट किए हैं। इनकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है।
विश्व के 197 देश में बुधवार सुबह तक 18,887 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 22 हजार 566 संक्रमित पाए गए हैं। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों ने लॉकडाउन घोषित किया है। इस वजह से करीब 230 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद हो गए हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने मेसी का धन्यवाद किया
मेसी की दी हुई राशि को बार्सिलोना में अस्पताल, क्लीनिक और अन्य घरेलू स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने ट्वीट किया, ‘‘लियो मेसी ने क्लीनिक को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मदद की है। आपकी प्रतिबद्धता और मदद के लिए बहुत शुक्रिया, लियो।’’ वहीं, गॉर्डिओला ने एंजेल सोलर डेनियल फाउंडेशन और बार्सिलोना मेडिकल कॉलेज द्वारा लॉन्च किए गए कैम्पेन के लिए दान दिया है। गार्डियोला बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी और मैनेजर हैं।
पुर्तगाल में अब तक 33 की मौत
रोनाल्डो और उनके एजेंट के दिए हुए 1 केयर यूनिट को पोर्तो के सांतो एंटोनियो अस्पताल और अन्य 2 यूनिट लिस्बन के सांता मारिया हॉस्पिटल में लगाए जाएंगे। पुर्तगाल में अब तक 2300 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में 11 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है
स्पेन इटली के बाद यूरोप में दूसरा महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां एक दिन में 514 लोग मारे गए, जबकि 6600 लोग संक्रमित हुए हैं। स्पेन में लॉकडाउन 11 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। 14 मार्च को देश में 15 दिन तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी। यहां अब तक 42,058 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,991 लोगों की जान गई है।
रोनाल्डो ने अपने 2 होटल को अस्पताल में बदला
रोनाल्डो ने पुर्तगाल के अपने दो होटल को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया है। उन्होंने लिस्बन और फुंचाल के अपने दोनों सीआर7 होटल को अस्पताल में बदला है। यहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। साथ ही डॉक्टरों और नर्स को सैलरी भी उनका फाउंडेशन ही देगा। मरीज और मेडिकल स्टाफ के रहने, आने-जाने, खाने-पीने और दवाइयों का पूरा खर्च फाउंडेशन ही उठाएगा। रोनाल्डो के ये दोनों होटल फोर-स्टार हैं। लिस्बन के होटल में एक रात का किराया 18 हजार और फुंचाल के होटल में एक रात का किराया 15 हजार रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/ronaldomessi_1585118545.jpg)