Thursday, October 14, 2021
IPL Final: फाइनल के लिए क्यों धोनी हैं फेवरिट? यह रेकॉर्ड है कोलकाता के खिलाफ October 14, 2021 at 05:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87034942/photo-87034942.jpg)
- 24 रन और रुतुराज गायकवाड़ फाइनल में बना लेते हैं तो ऑरेंज कैप उनकी हो जाएगी, जो अभी केएल राहुल (626 रन) के नाम है
- 18 विकेट चटकाए हैं सुनील नारायण ने चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ अब तक। इन दोनों टीमों की भिड़ंत में नारायण सबसे सफल बोलर रहे हैं
- कुल मैच – 25
- सीएसके जीती – 16
- केकेआर जीती – 8
- नो रिजल्ट – 1
धोनी vs मोर्गन: आज तय होगा IPL का खलीफा कौन? विश्व विजेता कप्तानों में फाइनल 'जंग' October 14, 2021 at 04:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87034488/photo-87034488.jpg)
- सीएसके: चेन्नै के पास दो ऐसे ओपनर हैं जो लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। रुतुराज गायकवाड़ की निरंतरता कमाल की रही है। इस युवा खिलाड़ी ने एक शतक की मदद से अभी तक 603 रन बनाए हैं और इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। दूसरे ओपनर फाफ डुप्लेसिस कुल 547 रन के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। अनुभवी फाफ का तजुर्बा इस अहम मुकाबले में टीम के काम आ सकता है।
- केकेआर: कोलकाता के पास युवा ओपनिंग जोड़ी है, जो जोश और होश दोनों से काम लेना जानती है। शुभमन गिल ने इस सीजन के दूसरे लेग में कमाल की निरंतरता दिखाई है। बिना जोखिम लिए भी रन कैसे बनते हैं, गिल इसका उदाहरण पेश कर रहे हैं। वहीं उनके साथी बाएं हाथ के बैटर वेंकटेश अय्यर ने अपने अटैकिंग खेल से बोलर्स की नींद उड़ा रखी है। वह इस मुकाबले में टीम की सफलता के अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
- सीएसके: चेन्नै के मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बैटर्स की भरमार है। इसमें रोबिन उथप्पा हैं जिन्होंने क्वॉलिफायर वन में टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। फिर मोईन अली और अंबाति रायुडू हैं। हालांकि ये दोनों अभी तक कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल सके हैं, लेकिन अपनी छोटी पारी से ही टीम को मजबूती दी है। आखिर में एमएस धोनी आते हैं जिन्होंने पिछले मैच में बता दिया कि फिनिशर के मामले में आज भी वह अव्वल हैं।
- केकेआर: इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी मिडल ऑर्डर ही रही है, जिसका एक नमूना दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में देखने को मिला। दो सबसे सीनियर बैटर इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा ने इस कमी को अपने प्रदर्शन के बूते ढक दिया है। लेकिन फाइनल में टीम की यह कमी उसे नुकसान पहुंचा सकती है। कैप्टन मॉर्गन और कार्तिक को बेहतर करना होगा।
- सीएसके: इस टीम में तीन बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर किसी भी समय खेल का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं। जाडेजा मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। ब्रावो डेथ ओवर्स के एक चालाक बोलर हैं। पिछले कुछ मैचों में बैट से ज्यादा कुछ करने का उन्हें मौका नहीं मिला है।
- केकेआर: शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल के रूप में इस टीम के पास दो वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं, लेकिन इन दोनों में से कोई एक ही इलेवन में जगह पा सकता है। रसेल चोटिल हैं और शाकिब ने बॉल से अच्छा खेल दिखाया है। वह बैट से भी कमाल दिखाने का माद्दा रखते हैं। वह चले तो केकेआर का काम आसान हो जाएगा।
- सीएसके: शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड और दीपक चाहर की पेस तिकड़ी अपनी लाइन-लेंथ पर ज्यादा विश्वास करती है और इनके खिलाफ रन बनाना भी आसान नहीं रहता। इनके अलावा ब्रावो अपने स्लोअर वन से बैटर्स को परेशान करते हैं। ये चारों मिलकर अभी तक 53 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं स्पिन विभाग में यह टीम जाडेजा के रूप में एक स्पेशलिस्ट स्पिनर और मोईन अली के रूप में एक पार्टटाइम स्पिनर लेकर मैदान पर उतरती है। जाडेजा अपने चार ओवर्स में रनों की रफ्तार पर लगाम कस देते हैं। उनकी इकॉनमी 6.86 की रही है।
- केकेआर: बोलिंग में इस टीम का दारोमदार स्पिन डिपार्टमेंट पर होता है। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और शाकिब अल हसन की स्पिन तिकड़ी विपक्षी बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी हो जाती है। पिछले दो मैचों में इन्होंने काफी किफायती बोलिंग भी की है और विकेट भी चटकाए हैं। स्पिनर्स की मजबूती का फायदा पेसर्स को भी मिलता है जो दबाव में चल रहे बैटर्स का विकेट निकालने में सफल रहते हैं। लॉकी फर्ग्युसन और खासकर शिवम मावी ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम चेन्नै के मुकाबले स्पिन के मोर्चे पर बेहतर दिखाई पड़ती है।
- कुल मैच – 25
- सीएसके जीती – 16
- केकेआर जीती – 8
- नो रिजल्ट – 1
- 24 रन और रुतुराज गायकवाड़ फाइनल में बना लेते हैं तो ऑरेंज कैप उनकी हो जाएगी, जो अभी केएल राहुल (626 रन) के नाम है
- 18 विकेट चटकाए हैं सुनील नारायण ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक। इन दोनों टीमों की भिड़ंत में नारायण सबसे सफल बोलर रहे हैं
विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच जंग में नया तड़का लग गया है October 14, 2021 at 01:52AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87020663/photo-87020663.jpg)
सावधान CSK! चौथा IPL खिताब जीतने में रोड़ा हैं KKR के ये चार खिलाड़ी October 14, 2021 at 07:17AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2087026983/photo-87026983.jpg)
कोलकाता ने 2012 में सीएसके को हराकर अपना पहला खिताब जीता था और शुक्रवार को एक बार फिर दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
![सावधान CSK! चौथा IPL खिताब जीतने में रोड़ा हैं KKR के ये चार खिलाड़ी सावधान CSK! चौथा IPL खिताब जीतने में रोड़ा हैं KKR के ये चार खिलाड़ी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87026983,width-255,resizemode-4/87026983.jpg)
दुबई
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) शुक्रवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने चौथे खिताब के लिए उतरेगी जबकि कोलकाता की नजरें भी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होगी। सीएसके का 12 सीजन में यह नौंवां फाइनल है, उन्होंने 2010, 2011 और 2018 में ट्रॉफी जीती थी। अगर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम को अपना चौथा खिताब जीतना है तो कोलकाता के इन पांच नाइट्स से बचकर रहना होगा।
शुभमन गिल
![शुभमन गिल शुभमन गिल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87027064,width-255,resizemode-4/87027064.jpg)
दूसरे लेग में सात में से पांच मैच जीतकर प्लेऑफ तक पहुंचने वाली केकेआर की सफलता का राज बेखौफ क्रिकेट है। खासतौर पर ओपनिंग में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जबरदस्त लय में हैं। इस सीजन 16 मैच में गिल के बल्ले से 427 रन निकले। ये रेकॉर्ड भले ही उतने प्रभावी न लगे, लेकिन वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर शुभमन टीम को जो शुरुआत दिलाते हैं, जीत की असल नींव वहीं पड़ती है।
राहुल त्रिपाठी
![राहुल त्रिपाठी राहुल त्रिपाठी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87027076,width-255,resizemode-4/87027076.jpg)
तीसरे नंबर पर आकर राहुल त्रिपाठी जो कमाल करते हैं, वो किसी से छिपा नहीं है। निडर बल्लेबाजी के लिए मशहूर राहुल केकेआर के दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर हैं। 16 मैच में 141.07 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाने वाले राहुल अगर नहीं होते तो शायद केकेआर फाइनल तक नहीं पहुंच पाता। अश्विन को छक्का मारने वाले इस बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में नाबाद 74 रन भी ठोके हैं।
वरुण चक्रवर्ती
![वरुण चक्रवर्ती वरुण चक्रवर्ती](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87027131,width-255,resizemode-4/87027131.jpg)
आर्किटेक्ट से क्रिकेटर बने वरुण चक्रवर्ती कोलकाता की जीत के भी शिल्पकार हैं। मिडिल ओवर्स में आकर वह अपनी स्पिन का ऐसा जाल बुनते हैं कि बल्लेबाज का फंसना तय है। इस सीजन 16 मैच में 18 रन बनाने वाले इस मिस्ट्री स्पिनर ने सिर्फ 6.40 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। चेन्नई यानी अपनी घरेलू टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा निखरकर सामने आता है।
सुनील नारायण
![सुनील नारायण सुनील नारायण](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87027155,width-255,resizemode-4/87027155.jpg)
अगर कोलकाता की सबसे बड़ी ताकत स्पिन गेंदबाजी है तो सुनील नारायण फिरकी डिपार्टमेंट के अगुवा। बीते कुछ सीजन में उनकी धार कुंद पड़ती जा रही थी, लेकिन मौजूदा सत्र में वह एकबार फिर विरोधियों के लिए काल साबित हो रहे हैं। 13 मुकाबलों में 14 विकेट लेकर यह कैरेबियाई मिस्ट्री स्पिनर दोबारा अपना खोया तमगा हासिल कर चुका है। गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी वह कमाल दिखाना जानते हैं, यह बात भी किसी से छिपी नहीं।
स्टार ओलिंपियन की चाकूओं से गोदकर हत्या, पुलिस को फरार पति पर शक October 14, 2021 at 08:10AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87027246/photo-87027246.jpg)
KKR vs CSK: कैसी है IPL FINAL की पिच, ऐसा होगा मौसम का मिजाज October 14, 2021 at 06:29AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87024637/photo-87024637.jpg)
कुल मैच | 25 |
सीएसके जीती | 16 |
केकेआर जीती | 8 |
नो रिजल्ट | 1 |
मौत से जंग लड़ रहा इंटरनेशनल क्रिकेटर, ब्रेन ट्यूमर के चलते आईसीयू में भर्ती October 14, 2021 at 05:06AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87023072/photo-87023072.jpg)
KKR के तीसरे IPL FINAL के बीच जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ते शाहरुख खान October 14, 2021 at 03:34AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87021409/photo-87021409.jpg)
IPL FINAL: दूसरी बार ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी चेन्नई और कोलकाता, दो चैंपियन कप्तानों की टक्कर October 13, 2021 at 08:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87014756/photo-87014756.jpg)
बाबर आजम को टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर जीत का यकीन October 14, 2021 at 02:53AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87021498/photo-87021498.jpg)
ताकि बना रहे आईपीएल का रोमांच, आकाश चोपड़ा ने दिए 5 सुझाव October 14, 2021 at 01:49AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2087020605/photo-87020605.jpg)
IPL के मुकाबले दिलों की धड़कनें बढ़ा देते हैं। रोमांच चरम पर होता है और देखने वाले स्क्रीन से अपनी नजरें हटा नहीं पाते हैं। अगले साल से इसमें दो नई टीमें जुड़ रही हैं। और आकाश चोपड़ा ने इस लीग के रोमांच को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।
![ताकि बना रहे आईपीएल का रोमांच, आकाश चोपड़ा ने दिए 5 सुझाव ताकि बना रहे आईपीएल का रोमांच, आकाश चोपड़ा ने दिए 5 सुझाव](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87020605,width-255,resizemode-4/87020605.jpg)
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अगले साल से इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बदलाव सुझाए हैं। चोपड़ा का कहना है कि इससे आईपीएल को अधिक रोचक बनाया जा सकता है।
टीमों को मिले बोनस पॉइंट
![टीमों को मिले बोनस पॉइंट टीमों को मिले बोनस पॉइंट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87020629,width-255,resizemode-4/87020629.jpg)
अपने सुझावों में आकाश चोपड़ा ने टीम की बड़ी जीत (जैसे 10 ओवर से पहले या 50 रन से अधिक) के लिए लिए बोनस पॉइंट देने का सुझाव दिया है।
चोपड़ा ने कहा कि इसे रनरेट से ज्यादा तरजीह दी जानी चाहिए। चोपड़ा की नजर में रनरेट काफी जटिल है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टीमों का स्थान तय करने के लिए अंक के बाद रनरेट को तवज्जो दी जाती है।
अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में चोपड़ा ने कहा, 'अगर आप मैच 10 ओवर से पहले जीत जाते हो तो आपको एक अतिरिक्त बोनस अंक दिया जाएगा। नेट रनरेट जो काफी जटिल है और हमारी समझ के बाहर है, हर मैच के बाद ऊपर-नीचे होती रहती है। कई बार यह टीम के जीतने के बाद भी नीचे चली जाती है। क्रिकेट पहले से ही काफी जटिल खेल है लेकिन आप अगर इसमें बोनस अंक जोड़ दें, तो जिस टीम के पास अधिक बोनस अंक हों वह आगे जानी चाहिए।'
प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी
![प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87020630,width-255,resizemode-4/87020630.jpg)
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल 2022 से बीसीसीआई आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल कर रहा है। इसके बाद फ्रैंचाइजी को प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की इजाजत मिलनी चाहिए। उनका कहना है कि इससे टूर्नमेंट का स्तर कायम रहेगा।
चोपड़ा ने कहा, 'आपको पांच विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की इजाजत मिलनी चाहिए। आपको 70 क्वॉलिटी भारतीय खिलाड़ी नहीं मिलेंगे और इससे टूर्नमेंट का स्टैंडर्ड नीचे जाएगा... सिर्फ अगले दो या तीन साल के लिए टीम में पांच विदेशी खिलाड़ियों की इजाजत दी जानी चाहिए। इस बीच अगर भारतीय खिलाड़ी इम्प्रूव करते हैं तो आप इस नियम को बदल सकते हैं।'
फ्रैंचाइजी हों पारदर्शी
![फ्रैंचाइजी हों पारदर्शी फ्रैंचाइजी हों पारदर्शी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87020628,width-255,resizemode-4/87020628.jpg)
आकाश चोपड़ा ने आगे बीसीसीआई से अनुरोध किया कि वह सभी फ्रैंचाइजी के लिए खिलाड़ियों की ट्रांजिट अपडेट और अनुपलब्धता की जानकारी में पारदर्शिता बरते।
चोपड़ा ने कहा, 'मैं हाथ जोड़कर सभी फ्रैंचाइजी से अनुरोध करता हूं कि कृपया खिलाड़ियों की चोट के बारे में अपडेट देना शुरू करें। आप कहते हैं कि फैंस आपके दिल की धड़कन हैं और सबसे बड़ी संपदा हैं लेकिन आप कभी उन्हें यह नहीं बताते कि आपने किसी खिलाड़ी को कब क्यों नहीं खिलाया। बाकी लीग्स ऐसा नहीं करती हैं। आप दुनियाभर में देखें तो आप पाएंगे कि पूरी सूचना देना कितना अहम है। बीसीसीआई को फ्रैंचाइजी के लिए इसे अनिवार्य कर देना चाहिए।'
अंपायरिंग का स्तर खराब
![अंपायरिंग का स्तर खराब अंपायरिंग का स्तर खराब](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87020625,width-255,resizemode-4/87020625.jpg)
आकाश चोपड़ा ने इसके बाद बीसीसीआई से कहा कि अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिए बोर्ड को कड़े नियम बनाने चाहिए। चोपड़ा के इस बायान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले से जोड़कर देखा जा रहा है जहां कई अंपायरिंग फैसले गलत साबित हुए।
चोपड़ा ने कहा, 'थर्ड अंपायर भी गलती कर रहे हैं, मैदानी अंपायर गलती कर रहे हैं, कई बार तीनों गलती कर रहे हैं। अंपायर जब किसी बैटर को आउट दे तो डीआरएस उसे बचा सकता है, ऐसे में उस गेंद को डेड घोषित किया जाता है और उस पर बने रन भी अमान्य हो जाते है... यह ट्रोफी जीतने और हारने का अंतर पैदा कर सकता है।' उन्होंने कहा, 'सबसे पहले अंपायरिंग का स्तर सुधारिए... इसके बाद गलतियों के लिए उनकी जिम्मेदारियां तय कीजिए और इसके बाद भी अगर वे अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे हैं तो उन्हें 'गुडबाय' कहिए।'
स्लो ओवर रेट पर मिले यह सजा
![स्लो ओवर रेट पर मिले यह सजा स्लो ओवर रेट पर मिले यह सजा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87020626,width-255,resizemode-4/87020626.jpg)
आकाश चोपड़ा ने ओवर रेट के नियम को तोड़ने से बचाने के लिए एक रोचक सुझाव दिया है। 90 मिनट के बाद टीम जो भी ओवर फेंके उसमें उसे 30 गज के घेरे के भीतर एक अतिरिक्त फील्डर रखने को कहा जाए।
44 वर्षीय इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'आपको टीम को दंड देने की आवश्यकता है। और यह पैसे से नहीं होगा, किसी को इसकी परवाह नहीं। इस फाइन को फ्रैंचाइजी भरते हैं, खिलाड़ी नहीं। मैं कहता हूं कि हर पारी के लिए 85 मिनट लगते हैं लेकिन फिर भी मैं 90 मिनट देता हूं।'
उन्होंने कहा, 'आपकी पारी 90 मिनट से ऊपर नहीं जानी चाहिए और उसके बाद आप जो भी ओवर फेंके उसमें एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज के घेरे के भीतर होना चाहिए। आप खिलाड़ियों को चोट लगने या गेंद खोने में लगे वक्त को इसमें छूट दे सकते हैं लेकिन आप हर पारी को 30 मिनट अतिरिक्त नहीं जाने दे सकते। यह कोई मजाक नहीं है।'
आईपीएल 2021 अपने फाइनल तक पहुंच गया है। शुक्रवार को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा
जब-जब आंखों के आगे अंधेरा छा जाता है, आप हौसला देते हो.. एक क्रिकेटर का गौतम गंभीर के नाम भावुक संदेश October 14, 2021 at 01:25AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87019743/photo-87019743.jpg)
केएल राहुल को बल्लेबाजी की धुरी बनाने से कोहली पर से दबाव कम होगा : ब्रेट ली October 13, 2021 at 09:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87015238/photo-87015238.jpg)
राहुल द्रविड़ की निगहबानी में होगी टीम इंडिया, बनेंगे न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अंतरिम कोच! October 13, 2021 at 11:35PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87017621/photo-87017621.jpg)
कोच रिकी पॉन्टिंग ने खोला राज, क्यों केकेआर के खिलाफ दिल्ली को मिली हार October 13, 2021 at 11:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87018066/photo-87018066.jpg)
IPL: दिल्ली का दिल तोड़ने के बाद वेंकटेश अय्यर ने बताया, किस प्लान को दिया अंजाम October 14, 2021 at 12:06AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87018281/photo-87018281.jpg)