टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों दुबई में हैं। हाल ही में इन दोनों की शादी हुई है। मंगलवार को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने इन दोनों को डिनर पर इनवाइट किया। डिनर के बाद चहल-धनश्री ने धोनी और साक्षी के साथ फोटो भी खिंचवाई। चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया।
चहल और धनश्री ने तस्वीरें शेयर कीं
चहल ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''मैं बेहद खुश और ब्लेस्ड (धन्य) हूं।'' धनश्री ने भी फोटो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में धोनी और साक्षी को डिनर पर आमंत्रण देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि धोनी और साक्षी से मिलकर घर जैसे महसूस हुआ। धनश्री ने खाने की भी तस्वीर शेयर की।
22 दिसंबर को हुई थी चहल-धनश्री की शादी
चहल और धनश्री की 22 दिसंबर को शादी हुई थी। इसके बाद से दोनों दुबई में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वहीं, IPL के बाद से धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में ही रह रहे हैं। धोनी ने इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं चहल ऑस्ट्रेलिया में लिमिटेड ओवर सीरीज का हिस्सा थे। टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होने के कारण वे वापस भारत लौट आए थे।
चहल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 151 विकेट लिए
चहल ने 54 वनडे मैच में 5.21 की इकोनॉमी और 27.29 के एवरेज से 92 विकेट लिए हैं। वहीं, 45 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 8.3 की इकोनॉमी और 24.68 की औसत से 59 विकेट लिए हैं। चहल ने 99 IPL मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 7.67 की इकोनॉमी और 22.5 की औसत से 121 विकेट लिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ने मेलबर्न में जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऐडिलेड में टीम जिस तरह हारी उसके बाद वापसी मुश्किल लग रही थी। लेकिन मेलबर्न में टीम ने दमदार जीत हासिल कर सीरीज को रोचक बना दिया है।





ऐडिलेड में हार के बाद किसी ने टीम इंडिया को भाव नहीं दिया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी तो 0-4 से भारतीय टीम के सफाये की भविष्यवाणी करने लगे थे। महज 36 के स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय टीम के मनोबल पर भी असर पड़ा था। लेकिन बड़ी टीमें हार कर उठती हैं। यह नया इंडिया है इतनी आसानी से हार नहीं मानता। भारतीय टीम उठी और उसने मेलबर्न में कंगारुओं को करारी पटखनी दी। चलिए जानते हैं टीम इंडिया की जीत के चार अहम नायक कौन से रहे...




मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी। ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी। तीसरे दिन स्टम्प्स तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। ग्रीन शानदार पारी खेलने के बाद 45 के निजी योग पर आउट हुए जबकि कमिंस ने 22 रन बनाए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। मिशेल स्टार्क 14 रनों पर नाबाद लौटे जबकि नेथन लायन ने तीन रन बनाए।
