![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78472976/photo-78472976.jpg)
Saturday, October 3, 2020
IPL: कब -कहां LIVE देखें मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला October 03, 2020 at 07:56PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78472976/photo-78472976.jpg)
IPL: कब- कहां LIVE देखें पंजाब और चेन्नै के बीच मुकाबला October 03, 2020 at 07:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78472698/photo-78472698.jpg)
तेवतिया की बल्लेबाजी पर सहवाग बोले- इलाका बदलने से इरादा नहीं बदलते; श्रेयस अय्यर ने कहा- मैं गॉड गीफ्टेड बल्लेबाज नहीं, बल्कि मेरी बल्लेबाजी कड़ी मेहनत का नतीजा है October 03, 2020 at 06:10PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/04/iyer_1601783990.jpg)
आईपीएल- 13 के 15 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन का टारगेट बेंगलुरु को दिया। बेंगलुरु ने 19.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अबुधाबी में राहुल तेवतिया ने तीन छक्के लगाए
राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने 12 बॉल में 24 रन बनाए। इसमें लगातार तीन छक्के भी लगाए थे। तेवतिया ने इससे पहले पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ शारजाह में तेवतिया ने एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे। राहुल ने इस मैच में 53 रन बनाए थे।
तेवतिया कहीं भी शॉट मार सकते हैं
विरेंद्र सहवाग ने तेवतिया की तारीफ करते हुए कहा- तेवतिया ने केवल शारजाह में छक्के लगाए, बल्कि अबुधाबी में उन्होंने तीन छक्का लगाया। वह कहीं भी शॉट खेल सकते हैं। उन्होंने कहा -जगह बदलने से इरादे नहीं बदलते।
वहीं शनिवार की रात को आईपीएल-13 के खेले गए दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हरा दिया। शारजाह में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का सबसे बड़ा 229 रन का टारगेट केकेआर को दिया। केकेआर ने 8 विकेट पर 210 रन ही बना सकी। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 38 बॉल पर 88 रन बनाए। जिसमें 6 छक्के और 7 चौक्के शामिल हैं।
अय्यर ने कहा- केकेआर के खिलाफ जीत हमारी करीबी जीतों में से एक
कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा- मैं गॉड गिफ्टेड प्लेयर नहीं हूं। बल्कि मेरी बल्लेबाजी कड़ी मेहनत का नतीजा है। मेरे लिए जरूरी था कि शुरुआत में मैं ज्यादा समय निकालूं और उसके बाद मैं स्ट्राइक रोटेट करता रहूं। मैने ऐसा ही किया। कोलकाता के खिलाफ जीत हमारी करीबी जीतों में से एक है।
दिनेश कार्तिक ने कहा-10-13 ओवर के बीच बाउंड्री नहीं बना सके
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने हार के बाद कहा -10 से 13 ओवर के बीच हमारी विकेट गिरी और हम बाउंड्री नहीं बना सके। ईमानदारी से कहूं तो अगर ज्यादा छक्के लगते तो हम टारगेट का पीछा कर सकते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/04/iyer_1601783990.jpg)
DC vs KKR: श्रेयस की तूफानी पारी, बोले- बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करता हूं October 03, 2020 at 04:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78471645/photo-78471645.jpg)
KKR की हार के बाद बोले कार्तिक, नारायण को लेकर करेंगे बात October 03, 2020 at 04:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78471512/photo-78471512.jpg)
आईपीएल में बड़े स्कोर के बाद भी गेंदबाजों की अहमियत कम नहीं हुई October 03, 2020 at 04:11PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/04/ayaz-memon-1-1_1601777468.jpg)
ईपीएल के दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा चर्चा अंतिम ओवरों में बल्लेबाजों द्वारा बड़ी हिटिंग की रही। बतौर टाॅप ऑर्डर रोहित, राहुल और सैमसन ने जबकि फिनिशर के तौर पर हार्दिक और पोलार्ड ने मैदान के चारों ओर छक्के लगाए। वहीं, तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर ना केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि 224 रन का विशाल लक्ष्य भी हासिल किया। सपाट पिच, तेज आउटफील्ड और छोटे मैदान के कारण मैच में 200 से अधिक का स्कोर देखने को मिला। दो सुपर ओवर भी हुए। इसके बाद भी गेंदबाज असंगत साबित नहीं हुए हैं। तेज गेंदबाज शमी, रबाडा, कमिंस और स्पिनर राशिद-चहल ने शानदार गेंदबाजी की है। हमारे बड़े खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात की जाए तो अभी यह मिश्रित रहा है। पहला मैच हारने के बाद रोहित ने अच्छा फाॅर्म दिखाया और टीम को टाॅप पर पहुंचाया। धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ पारी से दिखाया है कि वे अभी भी बल्ले से जीत दिला सकते हैं। हालांकि टीम आखिरी नंबर पर है।
पिछले हफ्ते का सबसे बड़ा आकर्षण युवा खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा। चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ वाॅर्नर और राशिद ने बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन 19 साल के प्रियम गर्ग और 20 साल के अभिषेक शर्मा ने बड़ी साझेदारी करके चीजों को बदल दिया। इसके अलावा युवा गेंदबाज नटराजन, खलील और समद ने भी अच्छी भूमिका निभाई। कोलकाता ने मावी, नागरकोटी, शुभमन और वरुण चक्रवर्ती पर विश्वास दिखाया था। ये सभी 20 की उम्र के आस-पास हैं और इन्होंने रिटर्न देना शुरू कर दिया है। राहुल चाहर और बिश्नोई को भले ही अधिक विकेट नहीं मिले हों लेकिन उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। हालांकि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती है। लेकिन फिर भी यह खुद को साबित करने का अच्छा मंच है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/04/ayaz-memon-1-1_1601777468.jpg)
किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच में वापसी को बेताब होगी चेन्नै सुपर किंग्स October 03, 2020 at 01:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78462419/photo-78462419.jpg)
IPL: छोटा मैदान और धाकड़ बल्लेबाज, मुंबई से आखिर कैसे निपटेगी 'घायल' हैदराबाद? October 03, 2020 at 01:04AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78462387/photo-78462387.jpg)
सेंट्रल कोचिंग प्रोग्राम खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अहम: रूपिंदर पाल सिंह October 03, 2020 at 01:35AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78462808/photo-78462808.jpg)
IPL: बैंगलोर vs राजस्थान @ अबु धाबी, LIVE स्कोर-अपडेट्स October 03, 2020 at 12:29AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78461099/photo-78461099.jpg)
RCB vs RR: राजस्थान की बैंगलोर से रॉयल भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन October 03, 2020 at 12:27AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78461872/photo-78461872.jpg)
हैमिल्टन 2026 कॉमनवेल्थ खेलों की प्रस्तावित सूची में शूटिंग को जगह नहीं October 03, 2020 at 12:25AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78461821/photo-78461821.jpg)
IPL: बैंगलोर vs राजस्थान @ अबु धाबी, LIVE स्कोर-अपडेट्स October 02, 2020 at 11:31PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78461099/photo-78461099.jpg)
LIVE स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स October 02, 2020 at 11:47PM
पॉइंट टेबल में टॉप पोजिशन के लिए आमने-सामने होंगी दोनों टीमें, अबु धाबी में राजस्थान के खिलाफ 2014 में 70 पर सिमट गई थी बेंगलुरु October 02, 2020 at 11:01PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/03/rr_1601706173.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/03/gfx-2-long-vertical-1_1601705105.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में 2-2 मैच जीत चुकी हैं। राजस्थान को पिछला मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। वहीं, बेंगलुरु ने पिछला मैच मुंबई के खिलाफ सुपर ओवर में जीता था। ऐसे में दोनों टीमों के पास सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा। अभी राजस्थान 5वें और बेंगलुरु 6वें स्थान पर है। दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट हैं।
2014 में अबु धाबी में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने बेंगलुरु को 70 रन पर समेट दिया था। वहीं, पिछले 2 सीजन की बात करें, तो राजस्थान का पलड़ा ही भारी रहा है। बेंगलुरु की टीम एक बार भी राजस्थान को हरा नहीं पाई है। 2018 में राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ दोनों मैच जीते थे। वहीं, 2019 में एक मैच बेनतीजा रहा था और एक में राजस्थान को जीत मिली थी।
दोनों टीमों के सबसे महंगे प्लेयर्स
आरसीबी में कप्तान विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
बेंगलुरु की टीम डिविलियर्स पर निर्भर
कोहली की खराब फॉर्म की वजह से आरसीबी की टीम एबी डिविलियर्स पर निर्भर है। बेंगलुरु की पिछली 10 जीत की बात करें, तो 10 में से 8 में डिविलियर्स ने फिफ्टी लगाई है। ओपनर एरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल अच्छी फॉर्म में हैं। फिंच इस सीजन के एक मात्र ओपनर हैं, जो अब तक पावरप्ले में आउट नहीं हुए हैं।
राजस्थान के अब तक दोनों मैच शारजाह में जीते
राजस्थान ने सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं। जिन 2 मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की है, वे शारजाह में खेले गए थे। दोनों में राजस्थान ने 200+ का स्कोर बनाया था। वहीं, पंजाब के खिलाफ तो राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। लेकिन, दुबई में कोलकाता के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।
यूएई में ही श्रेयस गोपाल ने ली थी हैट्रिक
2014 में जब बेंगलुरु और राजस्थान अबु धाबी में भिड़ंत हुई थी, तो राजस्थान ने बेंगलुरु को 70 रन पर ऑलआउट कर दिया था। मैच में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक भी लगाई थी, जिसमें कोहली और डिविलियर्स का विकेट भी शामिल था। राजस्थान ने 6 विकेट से मैच जीता था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/03/gfx-1-1_1601705067.jpg)
पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 20 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
बेंगलुरु अब तक खिताब नहीं जीत सकी
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
लीग में राजस्थान रॉयल्स का सक्सेस रेट 51.68% है। राजस्थान ने कुल 150 मैच खेले हैं, जिसमें 77 में उसे जीत मिली और 71 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.50% है। बेंगलुरु ने कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें 86 में उसे जीत मिली और 94 में हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/03/rr_1601706173.jpg)
IPL 2020: इरफान पठान का ट्वीट, 'कुछ लोगों के उम्र महज आंकड़ा है, कुछ लोगों को टीम से बाहर करने का कारण...' किस पर है निशाना? October 02, 2020 at 10:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78460462/photo-78460462.jpg)
UAE पहुंचेगा यह खिलाड़ी, राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा और भी दम October 02, 2020 at 09:47PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78459846/photo-78459846.jpg)
IPL 2020 RCB vs RR: इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें October 02, 2020 at 08:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078458903/photo-78458903.jpg)
दुनिया के दो बेहतरीन बल्लेबाज। एक से बढ़कर रेकॉर्ड। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ और कोहली के बीच आंकड़े भी टक्कर के हैं। आईपीएल में आज इन दोनों टीमों का मुकाबला होगा। एक ओर राजस्थान रॉयल्स तो उनके सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।
![IPL 2020 RCB vs RR: इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें IPL 2020 RCB vs RR: इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78458903,width-255,resizemode-4/78458903.jpg)
एक से बढ़कर बल्लेबाज। कप्तानी भी दमदार। आईपीएल में आज के दिन की पहली भिड़ंत है रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच। देखते हैं कि इस मुकाबले में किन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी खास नजरें।
आरोन फिंच
![आरोन फिंच आरोन फिंच](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78459037,width-255,resizemode-4/78459037.jpg)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में फिंच ने ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दी थी। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान फिंच से टीम को एक बार फिर बड़े स्कोर की उम्मीदें होंगी। अगर वह टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बनाते हैं तो विराट कोहली और एबी डि विलियर्स के लिए मजबूत आधार मिल सकता है। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
एबी डि विलियर्स
![एबी डि विलियर्स एबी डि विलियर्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78459036,width-255,resizemode-4/78459036.jpg)
एबी डि विलियर्स अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह एक अच्छा संकेत है। बैंगलोर की टीम ने अभी तक दो हाफ सेंचुरी बनाई हैं। किंग्स इलेवन के खिलाफ अपनी 28 रन की पारी में भी उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने नाबाद 54 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी ने ही बैंगलोर की टीम को 200 रन के स्कोर के पार पहुंचाने में मदद की थी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
विराट कोहली
![विराट कोहली विराट कोहली](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78459033,width-255,resizemode-4/78459033.jpg)
विराट कोहली के लिए यह आईपीएल अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। बैंगलोर के कप्तान का बल्ला तीन मैचों में शांत ही नजर आया है। हालांकि उनकी टीम ठीक-ठाक स्थिति में है लेकिन टीम के लिए कोहली का अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। कोहली ने हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
जोफ्रा आर्चर
![जोफ्रा आर्चर जोफ्रा आर्चर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78459035,width-255,resizemode-4/78459035.jpg)
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के पास रफ्तार है और साथ ही सटीकता भी। पिछले मैच में जब राजस्थान को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तब भी आर्चर टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे। इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने बल्ले से भी अपना जौहर दिखाया है। आर्चर ने किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ भी बल्ले से दमदार प्रहार किया था। रॉयल चैलेंजर्स के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, आरोन फिंच और एबी डि विलयर्स के सामने आर्चर मुश्किल चुनौती पेश कर सकते हैं। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
संजू सैमसन
![संजू सैमसन संजू सैमसन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78459034,width-255,resizemode-4/78459034.jpg)
इस युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है। उनके प्रदर्शन की वजह से उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया का दावेदार माना जाने लगा है। सैमसन ने चेन्नै और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी लगाईं। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में वह सिर्फ 8 रन ही बना सके। सैमसन चाहेंगे कि वह केकेआर के खिलाफ असफलता को भुलाकर इस मैच में दमदार खेल दिखाएं। राजस्थान की टीम अपनी बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर पर काफी निर्भर है और सैमसन इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
SRH vs CSK: नहीं चला धोनी का जादू, ऐसे हैटट्रिक हार को मजबूर हुई CSK October 02, 2020 at 08:26AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078450180/photo-78450180.jpg)
SRH Beat CSK In IPL: आईपीएल के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को 7 रनों से हरा दिया। टूर्नमेंट में यह उसकी दूसरी जीत है, जबकि चेन्नै सुपर किंग्स की 4 मैचों में तीसरी हार है।
![SRH vs CSK: नहीं चला धोनी का जादू, ऐसे हैटट्रिक हार को मजबूर हुई CSK SRH vs CSK: नहीं चला धोनी का जादू, ऐसे हैटट्रिक हार को मजबूर हुई CSK](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450180,width-255,resizemode-4/78450180.jpg)
IPL 2020 में ऐसा दूसरी बार (राजस्थान और हैदराबाद) हुआ है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान से नाबाद लौटे और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जब वह मैदान पर उतरे तो उनके पास टीम को जीत दिलाने के लिए काफी वक्त था, लेकिन शुरुआत में धीमी बैटिंग की और स्लॉग ओवर्स में बड़ी हिट नहीं लगा सके। शुक्रवार को ब्लॉक बस्टर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को 7 रन से हरा दिया। यह CSK की 4 मैचों में हैटट्रिक हार है, जबकि हैदराबाद की दूसरी जीत है। मैच में हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में CSK निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 157 रन तक ही पहुंच सकी।
भुवी ने दी हैदराबाद को धांसू शुरुआत, वॉटसन बोल्ड
![भुवी ने दी हैदराबाद को धांसू शुरुआत, वॉटसन बोल्ड भुवी ने दी हैदराबाद को धांसू शुरुआत, वॉटसन बोल्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450844,width-255,resizemode-4/78450844.jpg)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नै सुपर किंग्स पर भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दबाव बनाया। उन्होंने सिर्फ एक रन दिए। इसके बाद तीसर ओवर करने आए तो तीसरी गेंद पर शेन वॉटसन बोल्ड को बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। 4 रन के कुल स्कोर पर सुपर किंग्स ने पहला विकेट गंवाया। वह सिर्फ एक रन बना सके।
50 के अंदर निपटे रायुडू, प्लेसिस और केदार
![50 के अंदर निपटे रायुडू, प्लेसिस और केदार 50 के अंदर निपटे रायुडू, प्लेसिस और केदार](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450854,width-255,resizemode-4/78450854.jpg)
वॉटसन के आउट होने के बाद CSK को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन 42 रन के स्कोर तक उसके 3 अन्य बड़े बल्लेबाज आउट हो गए। अंबाती रायुडू (8) को टी नटराजन ने बोल्ड किया तो फाफ डु प्लेसिस (22) प्रियम गर्ग की सटीक थ्रो पर जॉनी बेयरस्टो ने रन आउट करते हुए चलता किया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के युवा क्रिकेटर अब्दुल समद ने केदार जाधव (3) को वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराते हुए आईपीएल में अपने विकेटों का खाता खोला। CSK का स्कोर हो गया 4 विकेट पर 42 रन।
आखिरी 5 ओवर में चाहिए थे 86 रन
![आखिरी 5 ओवर में चाहिए थे 86 रन आखिरी 5 ओवर में चाहिए थे 86 रन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78451372,width-255,resizemode-4/78451372.jpg)
4 बड़े खिलाड़ियों के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान धोनी और जडेजा ने मोर्चा संभाला, लेकिन रनों की रफ्तार बेहद धीमी थी। परिणाम यह निकला कि आखिरी के 5 ओवर में टीम को जीत के लिए चाहिए था 86 रन। 16वें ओवर में राशिद खान ने सिर्फ 8 रन खर्च किए तो दबाव और बढ़ गया। 17वें ओवर में भुवी को जडेजा ने 3 चौके लगाकर टीम को 100 रनों तक पहुंचा दिया।
धोनी-जडेजा नहीं कर सके करिश्मा
![धोनी-जडेजा नहीं कर सके करिश्मा धोनी-जडेजा नहीं कर सके करिश्मा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78452231,width-255,resizemode-4/78452231.jpg)
आखिरी 18 गेंदों में CSK को जीत के लिए चाहिए थे 63 रन। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने नटराजन को छक्का लगाकर 34 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की, लेकिन अगली ही गेंद पर अब्दुल समद के हाथों में खेल बैठे। जड्डू ने 35 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। उनके और धोनी के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई।
भुवी की चोट ने दिया मौका, पर धोनी नहीं उठा सके फायदा
![भुवी की चोट ने दिया मौका, पर धोनी नहीं उठा सके फायदा भुवी की चोट ने दिया मौका, पर धोनी नहीं उठा सके फायदा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78452323,width-255,resizemode-4/78452323.jpg)
19वां ओवर कर रहे भुवनेश्वर कुमार पहली गेंद करने के बाद संघर्ष करते दिखे। उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव था और वह ओवर पूरा नहीं कर पाए। उनकी जगह खलील अहमद ने ओवर पूरा किया और इस ओवर में कुल 16 रन बने। आखिरी ओवर में CSK को जीत के लिए चाहिए थे 28 रन और गेंद युवा अब्दुल समद के पास थी। धोनी (36 गेंद, 4 चौके और एक छक्का, नाबाद 47 रन) और सैम करन (5 गेंद, दो छक्के, नाबाद 15 रन) इस ओवर में 20 रन ही बना सके और इस तरह चेन्नै जीत से 7 रन दूर रह गई।
हैदराबाद की पारी का रोमांच
![हैदराबाद की पारी का रोमांच हैदराबाद की पारी का रोमांच](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450198,width-255,resizemode-4/78450198.jpg)
युवा प्रियम गर्ग (नाबाद 51) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने चेन्नै सुपर किंग्स के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। एक रन के कुल योग पर ही सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) पविलियन लौट गए।
मनीष अच्छी शुरुआत के बाद हुए आउट
![मनीष अच्छी शुरुआत के बाद हुए आउट मनीष अच्छी शुरुआत के बाद हुए आउट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450294,width-255,resizemode-4/78450294.jpg)
इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (28) ने मनीष पांडे (29) के साथ मिलकर स्कोर को सम्भालने का क्रम शुरू किया। दोनों सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 47 तक ले गए लेकिन इसी योग पर पांडे शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सैम करन के हाथों लपके गए। पांडे ने 21 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए।
एक ही ओवर में लौटे वॉर्नर और केन
![एक ही ओवर में लौटे वॉर्नर और केन एक ही ओवर में लौटे वॉर्नर और केन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450305,width-255,resizemode-4/78450305.jpg)
इसके बाद केन विलियम्सन (9) अपने कप्तान का साथ देने आए लेकिन खुद कप्तान उनका अधिक देर साथ नहीं दे सके और 69 के कुल योग पर पीयूष चावला की गेंद पर फाफ दू प्लेसिस के हाथों कैच आउट हो गए। वॉर्नर ने 29 गेंदों पर तीन चौके लगाए। विलियम्सन भी इसी योग पर आउट हुए। विलियमसन (9) रन आउट हुए।
प्रियम गर्ग की 23 गेंदों में फिफ्टी
![प्रियम गर्ग की 23 गेंदों में फिफ्टी प्रियम गर्ग की 23 गेंदों में फिफ्टी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450325,width-255,resizemode-4/78450325.jpg)
इसके बाद गर्ग और अभिषेक ने टीम को 147 रनों तक पहुंचाया। इसी योग पर अभिषेक आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। चाहर की गेंद पर धोनी के हाथों लपके जाने वाले अभिषेक और गर्ग के बीच पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने अहम मौके पर अच्छी बैटिंग की और इंडियन प्रीमियर लीग करियर की पहली फिफ्टी महज 23 गेंदों में पूरी की। इस दौरान उन्होंने सैम के एक ओवर में 3 चौके और एक छक्का समेत 21 रन ठोके।
18वें ओवर में छूटे दो कैच
![18वें ओवर में छूटे दो कैच 18वें ओवर में छूटे दो कैच](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450380,width-255,resizemode-4/78450380.jpg)
पारी का 18वां ओवर करने आए दीपक चाहर के ओवर की पहली गेंद पर स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर रविंद्र जडेजा ने न सिर्फ अभिशेष शर्मा का कैच छोड़ा, बल्कि 4 रन दिए। फिर दूसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने कवर बाउंड्री पर छोड़ दिया। इस तरह जहां विकेट गिरना चाहिए था वहां दोनों ने हैदराबाद को रन दे दिए। हालांकि, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपके गए। उन्होंने 24 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।