Saturday, December 14, 2019
LIVE स्कोर: भारत vs वेस्ट इंडीज, पहला वनडे December 14, 2019 at 09:50PM
भारत vs वेस्ट इंडीज: चेन्नै वनडे, LIVE अपडेट्स December 14, 2019 at 09:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72666116/photo-72666116.jpg)
पहला वनडे आज; पिछले 13 साल में भारत-विंडीज के बीच 9 सीरीज, टीम इंडिया ने सभी जीतीं December 14, 2019 at 09:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/5_1576394720.jpg)
खेल डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच थोड़ी देर में शुरू होगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जा रहा है। भारत-विंडीज के बीच पिछले 13 साल में 9 सीरीज हुईं। सभी टीम इंडिया ने जीतीं। 2006 के बाद से दोनों देशों के बीच 39 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 23 जीते, 10 में हार मिली। जबकि 6 मैच बेनतीजा रहे। इसी साल अगस्त में भारत ने विंडीज को उसी के घर में 2-0 से शिकस्त दी थी। हाल ही में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी है।
सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। धवन की जगह मयंक अग्रवाल और भुवनेश्वर के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया। इस मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे अपना डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 6 टी-20 में 64 रन बनाए और 3 विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी
मेहमान टीम टी-20 सीरीज 2-1 से गंवाने के बावजूद अपने प्रदर्शन से संतुष्ट है। विंडीज के सहायक कोच रोड्डी एस्टविक ने कहा कि उनकी टीम टी-20 के प्रदर्शन से खुश है। अब यही लय वनडे सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेंगे। रोड्डी के मुताबिक, उनके बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उनकी यह रणनीति अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में काफी सफल रही थी।
भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 130 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 62 मैच जीते, जबकि इतने ही मैच में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। भारत ने इसी साल अगस्त में विंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वनडे में 6 विकेट से हराया था। वहीं, 2019 में अब तक भारत ने कुल 25 वनडे में से 17 जीते हैं, जबकि 7 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 25 मुकाबलों में से 9 में जीत हासिल की, जबकि 13 हारे हैं।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
वेस्टइंडीज टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंब्रिस, शाई होप, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हैडन वॉल्श जूनियर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/5_1576394720.jpg)
कैसे पाएं फॉर्म? किरमानी की ऋषभ पंत को अहम सलाह December 14, 2019 at 08:50PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72665083/photo-72665083.jpg)
पाक अंपायर ने दौड़कर लपका हैट, विडियो वायरल December 14, 2019 at 08:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72664136/photo-72664136.jpg)
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में भारत के अलावा कोई नहीं हरा सकता: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान December 14, 2019 at 08:20PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/4_1576389754.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच जीतने की ओर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसेदेखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया में सिर्फ एक ही टीम है, जो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हरा सकती है। वह भारतीय टीम है और कोई नहीं।’’
ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 2019 में अब तक 5 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 4 जीते हैं। एक मैच ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया को पिछली बार भारतीय टीम ने ही दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट में 137 रन से हराया था। दिसंबर 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था।
वॉन के ट्वीट पर न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंटबोल्ट वापसी करेंगे, यह टीम के लिएफायदेमंद होगा। सीरीज का पहला मैच जरूर ऑस्ट्रेलिया जीत जाएगा, लेकिन न्यूजीलैंड अगले मैचों में वापसी करेगा।’’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क वॉ ने कहा कि अच्छे स्पिनर्स की कमी न्यूजीलैंड के लिए बड़ा मुद्दा है। इस सीरीज के अगले दो टेस्ट में उसे इनकी कमी खलेगी। वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 120 रेटिंग के साथ शीर्ष और ऑस्ट्रेलिया 102 अंक के साथ 5वें नंबर पर है।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/wagh_1576389616.jpg)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/4_1576389754.jpg)
पोलार्ड बोले, धोनी हैं सबसे स्मार्ट 'क्रिकेट ब्रेन' December 14, 2019 at 07:23PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72659894/photo-72659894.jpg)
ऑलराउंडर्स तैयार करने पर टीम इंडिया का जोर, जडेजा के साथ शिवम भी फॉर्म में December 14, 2019 at 06:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/3_1576384590.jpg)
खेल डेस्क. भारत ने टी-20 के वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज को 3 मैच की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। टीम इंडिया ने सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया। वर्ल्ड टी-20 नजदीक आ रहा है और इस लिहाज से ये जीत अहम रही। वेस्टइंडीज 2016 में वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी और इसके बाद 3 साल में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। फिलहाल उनकी टी-20 रैंकिंग नंबर-10 है, लेकिन नए कप्तान कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में टीम ने इस सीरीज में जूझने का जज्बा दिखाया।
पोलार्ड टीम की कप्तानी के लिए अच्छी पसंद हैं। उन्हें भारतीय पिचों की अच्छी जानकारी भी है, जिसका फायदा टीम को भारत दौरे पर मिल रहा है। कप्तानी संभालने के बाद एक खिलाड़ी के तौर पर भी वे बेहतर नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले तक ये हालात थे कि प्रबंधन के साथ नोक-झोंक के चलते पोलार्ड का करियर ही खत्म होता नजर आ रहा था। लेकिन ये दूसरी पारी उनके लिए लाइफलाइन जैसी है। साथ ही इस बार चुनौतियां भी ज्यादा हैं।
टॉप-3 बल्लेबाजों ने दिखाई ताकत
अब बात भारत के खेल की। सबसे बड़ी बात ये रही कि टीम इंडिया ने तीनों मैच में बेखौफ बल्लेबाजी की। ये बड़ा बदलाव दिखा। टॉप-3 बल्लेबाजों के नाम देखें तो आप भारत की बल्लेबाजी की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। लेकिन समस्या इनके बाद शुरू होती है। श्रेयस अय्यर ने अपने खेल से काफी उम्मीदें जगाई हैं, लेकिन अभी भी उनकी मैच-जिताऊ पारी नहीं आई है। ऋषभ पंत का खेल तो अब चिंताएं बढ़ाने लगा है। विकेट के आगे और पीछे वे लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। पंत अभी युवा हैं और काफी दबाव के दौर से गुजर रहे हैं। उनकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है, लेकिन जब खिलाड़ी इस तरह के दौर से गुजर रहा हो तो कप्तान और कोच की भूमिका काफी अहम हो जाती है। यकीनन विराट और रवि शास्त्री ने उनसे बात की होगी। टीम मैनेजमेंट लगातार पंत पर भरोसा जता रहा है।
भारत के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय नहीं
हालांकि गेंदबाजी में भारत के लिए ज्यादा चिंताएं नहीं हैं। अच्छी बात ये है कि भारत लगातार नए-नए ऑलराउंडर्स को तैयार कर रहा है, जो टी-20 में बेहद अहम साबित होते रहे हैं। रवींद्र जडेजा तो बेहतरीन खेल दिखा ही रहे हैं। साथ ही इस सीरीज में शिवम दुबे ने भी अपने खेल से उम्मीदें जगाई हैं। टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड टी-20 जैसे अहम टूर्नामेंट से पहले इस तरह के हरफनमौला खिलाड़ियों का एक पूल तैयार करने की कोशिश करता दिख रहा है, जो अच्छी बात है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/3_1576384590.jpg)
'पंत से बेहतर विकेटकीपर साबित होंगे राहुल' December 14, 2019 at 06:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72656096/photo-72656096.jpg)
कब और कहां देखें भारत vs वेस्ट इंडीज LIVE ODI मैच December 14, 2019 at 05:52PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72655628/photo-72655628.jpg)
ऑस्ट्रेलियन ओपन: टॉप-50 खिलाड़ी खेलेंगे, पुष्टि की December 14, 2019 at 04:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72652787/photo-72652787.jpg)
बॉक्सिंग डे टेस्ट: चोट के कारण नहीं खेलेंगे पेसर हेजलवुड December 14, 2019 at 05:15PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72653545/photo-72653545.jpg)
युवा खिलाड़ियों को तरजीह, लेकिन 2 करोड़ बेस प्राइज वाले क्रिकेटरों की औसत आयु 30 साल December 14, 2019 at 05:03PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/1_1576378748.jpg)
खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। 332 खिलाड़ियों की लिस्ट में कोई भी भारतीय क्रिकेटर सबसे ज्यादा दो करोड़ के बेस प्राइस की लिस्ट में नहीं है। इसमें शामिल 7 विदेशी खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन (36 साल) सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर पैट कमिंस (26 साल) सबसे युवा हैं। इस लिस्ट के खिलाड़ियों की औसत आयु 30 साल है।
2 करोड़ की बेस प्राइस में 7 में से 4 खिलाड़ी ऑलराउंडर
2 करोड़ की बेस प्राइस वाले 7 क्रिकेटर्स में से 4 ऑलराउंडर हैं। इसमें पैट कमिंस के अलावा, ग्लेन मैक्सेवल, मिचेल मार्श, एंजेलो मैथ्यूज शामिल हैं। बाकी दो तेज गेंदबाज हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और जोश हेजलवुड हैं। इस सूची में इकलौते बल्लेबाज क्रिस लिन हैं।
नीलामी के लिए 997 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन किया था
नीलामी के लिए रजिस्टर्ड 997 में से 332 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। 13 दिसंबर को बोर्ड ने इस लिस्ट को जारी किया था।
1.5 करोड़ के बेस प्राइस में 4 इंग्लैंड के खिलाड़ी
डेढ़ करोड़ की बेस प्राइस में दस खिलाड़ी हैं। लिस्ट में इकलौते भारतीय रॉबिन उथप्पा हैं। बाकी 9 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें इंग्लैंड के चार, ऑस्ट्रेलिया के तीन और दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी हैं। लिस्ट में इयॉन मॉर्गन (इंग्लैंड), जेसन रॉय (इंग्लैंड), क्रिस वोक्स (इंग्लैंड), डेविड विली (इंग्लैंड), एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया), शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया), केन रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया), काइली एबॉट (द.अफ्रीका) और क्रिस मॉरिस (द.अफ्रीका) हैं।
1 करोड़ की बेस प्राइस में 3 भारतीय
एक करोड़ की बेस प्राइस में 23 खिलाड़ी हैं। इनमें पीयूष चावला, यूसुफ पठान और जयदेव उनादकट शामिल हैं। उनादकट पिछले सीजन में 8.4 करोड़ में बिके थे, तब उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था। बाकी 20 विदेशी खिलाड़ी हैं। 75 लाख की लिस्ट में 16 खिलाड़ी हैं। लेकिन इस बेस प्राइस में एक भी भारतीय नीलामी में नहीं रहेगा। 50 लाख की सूची में 78 खिलाड़ियों में से 69 विदेशी तो 9 भारतीय हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/1_1576378748.jpg)
पहला वनडे आज; पिछले 13 साल में भारत-विंडीज के बीच 9 सीरीज, टीम इंडिया ने सभी जीतीं December 14, 2019 at 04:51PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/indianwi_1576379129.jpg)
खेल डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ 9 वनडे सीरीज से अजेय है। उसे मई 2016 में विंडीज के खिलाफ उसी के घर में 4-1 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि इसी साल अगस्त में भारत ने विंडीज को उसी के घर में 2-0 से शिकस्त दी थी। हाल ही में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी है।
वहीं, सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। धवन की जगह मयंक अग्रवाल और भुवी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया। इस मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे अपना डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 6 टी-20 में 64 रन बनाए और 3 विकेट लिए हैं।
कोहली तीन स्पिनर्स खिला सकते हैं
चिंदरबम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को खिला सकते हैं। वहीं, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर नई गेंद से शुरुआत कर सकते हैं। वहीं विंडीज टीम की तेज गेंदबाजी शेल्डन कॉट्रेल और पूर्व कप्तान जैसन होल्डर संभालेंगे, जबकि स्पिन विभाग हेडन वाल्श, खैरी पिएरे और रोस्टन चेज संभालेंगे।
वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी
मेहमान टीम टी-20 सीरीज 2-1 से गंवाने के बावजूद अपने प्रदर्शन से संतुष्ट है। विंडीज के सहायक कोच रोड्डी एस्टविक ने कहा कि उनकी टीम टी-20 के प्रदर्शन से खुश है। अब यही लय वनडे सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेंगे। रोड्डी के मुताबिक, उनके बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उनकी यह रणनीति अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में काफी सफल रही थी।
पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज
चेन्नई में आसमान में बादल रहने का अनुमान है। तापमान 24° सेल्सियस के आसपास रहेगा। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी। यहां बल्लेबाजी करना भी आसान होगा। दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। भारत ने वेस्टइंडीज को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 4 में से 3 मुकाबलों में हराया है। इस मैदान पर 50 ओवर के कुल 21 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 13 बार जीती है। जबकि रन चेज करने वाली टीम को 7 बार सफलता मिली।
भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 130 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 62 मैच जीते, जबकि इतने ही मैच में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। भारत ने इसी साल अगस्त में विंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वनडे में 6 विकेट से हराया था। वहीं, 2019 में अब तक भारत ने कुल 25 वनडे में से 17 जीते हैं, जबकि 7 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 25 मुकाबलों में से 9 में जीत हासिल की, जबकि 13 हारे हैं।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
वेस्टइंडीज टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एंब्रिस, शाई होप, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडन वॉल्श जूनियर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/indianwi_1576379129.jpg)
चेन्नै वनडे: पिच, मौसम, प्लेइंग-XI.. जानें सब December 14, 2019 at 04:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72650864/photo-72650864.jpg)
ब्रावो को भरोसा धोनी अगले साल टी20 विश्व कप भी खेलेंगे, बोले- अभी उन्होंने संन्यास नहीं लिया December 14, 2019 at 02:32AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/14/dhoni-with-bravo_1576326196.jpg)
खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भरोसा जताते हुए कहा है कि एमएस धोनी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलेंगे। ये दोनों क्रिकेटर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एकसाथ खेलते हैं। धोनी की तारीफ करते हुए ब्रावो ने कहा कि उनका ध्यान हमेशा क्रिकेट पर रहता है और वे बाहरी बातों का दबाव नहीं लेते।
ब्रावो ने कहा, 'धोनी ने अभी संन्यास नहीं लिया है, इसलिए मुझे लगता है कि वे वर्ल्ड टी20 में मौजूद रहेंगे। एमएस कभी भी क्रिकेट से बाहर की चीजों का असर खुद पर नहीं होने देते और यही बात उन्होंने हमें भी सिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने हमें कभी नहीं घबराने और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखने के लिए भी कहा है।' ब्रावो ने ये बात उन्होंने एक प्रमुख समाचार वेबसाइट से बातचीत के दौरान कही। क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर हैं।
ब्रावो ने संन्यास से यू-टर्न लिया
36 साल के ब्रावो ने पिछले साल अक्टूबर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन हाल ही में अपना फैसला बदलते हुए खुद को टी20 टीम के लिए उपलब्ध बताया। अपनी वापसी को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल शारीरिक रूप से स्वस्थ हूं और मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है। मैंने मैदान के बाहर हो रही राजनीति की वजह से संन्यास लिया था। लेकिन अब मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह नेतृत्व परिवर्तन हो चुका है। इसलिए मुझे लगा कि वापसी के लिए ये अच्छा समय है।'
टीम कीयुवा प्रतिभाओं की तारीफ की
टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे पास काफी प्रतिभाशाली, जीवंत और युवा पक्ष है। अगर इन युवाओं की प्रतिभा को सही ढंग से मैनेज किया जाए साथ ही आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और मेरे जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी टीम में लौट आएं तो हम फिर से दुनिया को हरा सकते हैं।' ब्रावो ने विंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में खेला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/14/dhoni-with-bravo_1576326196.jpg)
India vs West Indies- रन बनाते ही पंत बड़े खिलाड़ी बन जाएंगे: राठौर December 14, 2019 at 02:50AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72609011/photo-72609011.jpg)
रणजी ट्रोफी: नमन ओझा को मध्यप्रदेश टीम की कमान December 14, 2019 at 02:27AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72603905/photo-72603905.jpg)
पीसीबी को साउथ अफ्रीका के पाक दौरे की उम्मीद December 14, 2019 at 01:49AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72602763/photo-72602763.jpg)
नीलामी में यह14 साल का स्पिनर बिखेरेगा 'नूर' December 14, 2019 at 01:42AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72605790/photo-72605790.jpg)
IPL नीलामी से पहले पॉन्टिंग दिल्ली के प्रबंधकों से मिले December 14, 2019 at 01:42AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72602255/photo-72602255.jpg)
न्यू जीलैंड के पूर्व ओलिंपिक चैंपियन धावक स्नेल का निधन December 14, 2019 at 12:40AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72602757/photo-72602757.jpg)
भुवी की चोट से खुली पोल, फिर सवालों में NCA December 14, 2019 at 12:58AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72602336/photo-72602336.jpg)
मुझे पता है कि अलग फॉर्मेट में खुद को कैसे ढालते हैं: मयंक December 14, 2019 at 12:30AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72601784/photo-72601784.jpg)
डेविड वॉर्नर के 7000 टेस्ट रन, ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे December 13, 2019 at 11:44PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72599463/photo-72599463.jpg)
अफरीदी ने शून्य पर आउट होने का शतक पूरा किया, इंटरनेशनल मैचों में 44 बार खाता नहीं खोल सके December 13, 2019 at 11:35PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/14/shahid-afridi_1576314485.jpg)
खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अफरीदी अब तक अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट में कुल मिलाकर 100 बार शून्य पर आउट हुए हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो उन्हों जीरो पर आउट होने का शतक पूरा कर लिया है। फिलहाल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) खेल रहा यह पूर्व ऑलराउंडर शुक्रवार को राजशाही रॉयल्स के खिलाफ खाता नहीं खोल सका और इस तरह एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 44 बार 0 पर आउट
पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में अफरीदी के इस रिकॉर्ड पर रिपोर्ट प्रकाशित हुई। इसके मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट में अफरीदी कुल 44 बार बिना खाता खोले आउट हुए। लाला के नाम से मशहूर शाहिद वनडे क्रिकेट में 30, टेस्ट क्रिकेट में 6 और टी20 में 8 बार स्कोरर को परेशान किए बिना पवैलियन लौटे। बाकी जो 56 बार वो शून्य पर आउट हुए वो मैच फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 लीग मैच थे। वनडे क्रिकेट में शून्य पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं। वो 34 बार इस फजीहत का शिकार हुए। अफरीदी और जयसूर्या दोनों ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
चर्चा में रहते हैं शाहिद
44 साल के शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए कुल 27 टेस्ट, 398 वनडे इंटरनेशनल और 99 टी20 मैच खेले। वो देश के सबसे कामयाब ऑलराउंडर में से एक हैं। मैदान के बाहर भी वो कई वजहों से चर्चा में रहे। कश्मीर मुद्दे पर हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कई रैलियां कीं। भड़काउ बयानबाजी की। अपनी किताब में मैच फिक्सिंग पर नए तथ्य उजागर किए। इसी में यह भी बताया कि उनकी वास्तविक आयु क्या है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/14/shahid-afridi_1576314485.jpg)
सचिन की सोशल मीडिया यूजर्स से अपील, बोले- मुझे उस वेटर से मिलाएं, जिसकी वजह से मैंने आर्म गार्ड बदला December 13, 2019 at 10:06PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/14/sachin-tendulkar_1576314535.jpg)
खेल डेस्क. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कुछ साल पहले चेन्नई में एक होटल कर्मचारी के साथ हुई यादगार मुलाकात के बारे में बताया और उसे ढूंढने के लिए लोगों से मदद मांगी। सचिन के मुताबिक उस वेटर की सलाह पर ही वे अपने आर्मगार्ड को रीडिजाइन करने के लिए तैयार हो गए थे। वेटर ने उनसे कहा था कि जब आप आर्मगार्ड लगाकर बल्लेबाजी करते हैं तो आपके बल्ले का स्विंग थोड़ा बदल जाता है।
अपने ट्विटर हैंडल पर उस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, 'एक टेस्ट सीरीज के दौरान मैं चेन्नई के ताज कोरोमंडल होटल के एक कर्मचारी से मिला था। जिसके साथ कोहनी गार्ड को लेकर हुई मेरी चर्चा के बाद मैंने उसे फिर से डिजाइन किया था। मुझे पता नहीं अब वो कहां है लेकिन मैं उससे मिलना चाहता हूं। सोशल मीडिया यूजर्स क्या उसे ढूंढने में आप मेरी मदद कर सकते हैं?'
सचिन ने वीडियो में पूरी घटना बताई
वीडियो में उस घटना के बारे में बताते हुए सचिन ने कहा, कुछ साल पहले एक श्रृंखला के दौरान मैं चेन्नई की एक होटल में रूका हुआ था। तब वहां एक वेटर मेरे लिए कॉफी लेकर कमरे में आया। उसने मुझसे कहा कि अगर आप अनुमति दें तो मैं आपसे क्रिकेट के विषय में कुछ बात करना चाहता हूं। मैंने उससे कहा हां क्यों नहीं। तब वो बोला कि मैं जब भी आपको आर्मगार्ड (एल्बो गार्ड) पहनकर खेलते देखता हूं तो मुझे लगता है कि आपके बैट के स्विंग होने का तरीका बदल जाता है। सचिन के मुताबिक वेटर जो कह रहा था वो बात मुझे पहले से पता थी और इस बात का जिक्र मैंने कभी किसी से नहीं किया था।
वेटर के कहने के बाद सचिन ने गार्ड को रिडिजाइन किया
आगे वेटर ने सचिन से कहा, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। मैं आपकी बल्लेबाजी को बेहद ध्यान से देखता हूं, मैं हर गेंद को 5-7 बार रिवाइंड करके देखता हूं। इसलिए मुझे लगा कि जब कभी आप एल्बो गार्ड पहनते हैं तो आपका बैट थोड़ी अलग तरह से स्विंग होने लगता है। उसकी बात सुनकर सचिन ने उससे कहा कि हां, तुम दुनिया के इकलौते ऐसे इंसान हो जिसने इतनी बारीक बात को नोटिस किया है। सचिन के मुताबिक, 'उस घटना के बाद जब मैं मैदान से वापस कमरे में लौटा तो अपना एल्बो गार्ड साथ लेकर आया। इसके बाद मैंने उसे सही साइज और पेडिंग की सही मात्रा के साथ दोबारा डिजाइन किया।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/14/sachin-tendulkar_1576314535.jpg)
सुप्रीम कोर्ट की जनवरी की सुनवाई से पहले क्रिकेट सलाहकार समिति और चयन कमेटी के गठन की संभावना नहीं December 13, 2019 at 09:42PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/14/ganguly-final_1576315691.png)
खेल डेस्क. बीसीसीआई अपनी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) और राष्ट्रीय चयन समिति पर फैसला सुप्रीम कोर्ट में जनवरी में होने वाली सुनवाई के बाद करेगी। पिछलेरविवार को बोर्ड ने वार्षिक साधारण सभा में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में संशोधन कर अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ाने को स्वीकृति दी थी। लेकिन इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी की जरूरत होगी। इसी मामले पर ही अगले महीने बीसीसीआई की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।
ऐसी सूरत मेंएमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम चुन सकती है।
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद सीएसी पर फैसला होगा
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष पदाअधिकारी जनवरी की सुनवाई तक इंतजार करना चाहते हैं। क्योंकि इसके बाद ही क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) और नई चयन समिति को लेकर स्थिति साफ होगी। ऐसे में अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि जनवरी-फरवरी में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का चयन नई या मौजूदा सिलेक्शन कमेटी करेगी।
बीसीसीआई ने अपनी याचिका में 'कूलिंग ऑफ' अवधि में छूट मांगी है, जिससे अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह 10 महीने के बजाय अपना कार्यकाल पूरा कर सकें। बोर्ड उस धारा को भी बदलना चाहता है, जिसमें संविधान में किसी भी संशोधन के लिए कोर्ट की मंजूरी की आवश्यकता होती है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंजूर संविधान में 3 साल का अनिवार्य ब्रेक जरूरी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत संविधान के अनुसार अगर कोई पदाधिकारी बीसीसीआई या राज्य संघ में तीन साल के दो कार्यकाल पूरा कर लेता है, तो उसे तीन साल का अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) लेना होगा। गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड (सीएबी) के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रह चुके हैं। अक्टूबर में उन्हें बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया। इस लिहाज से उनके पास 9 महीने का कार्यकाल ही बचा था। प्रस्ताव को मंजूरी के बाद उनका कार्यकाल 2024 तक बढ़ाया जा सकता है।
बोर्डसुप्रीम कोर्ट में हितों के टकराव के मुद्दे पर भी स्पष्टीकरण मांगेगा
एक दिसंबर को हुई एजीएम के बाद सौरव गांगुली ने क्रिकेट सलाहकार समिति और हितों के टकराव को लेकर कहा था, ‘‘सीएसी के पास ज्यादा काम नहीं है। वह केवल कोच और सिलेक्टर्स का चयन करती है। एक बार चुने जाने पर चयन समिति 4 साल तो कोच 3 साल तक पद पर बना रहता है। ऐसे में फुल टाइम क्रिकेट सलाहकार समिति की जरूरत ही नहीं है।’’अब तक यह (सीएसी) मानद है, इसलिए अगर आप इसके सदस्यों को भुगतान करते हैं, तो उसका आधार क्या है?। जनवरी में सर्वोच्च अदालत में होने वाली सुनवाई में बीसीसीआई इस मुद्दे पर पर भी स्पष्टीकरण मांगेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/14/ganguly-final_1576315691.png)
T20 खत्म 50-50 कल से, जानें भारत क्यों है भारी December 13, 2019 at 10:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72593977/photo-72593977.jpg)